- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
अभिनेत्री कैटरीना कैफ
Home » अभिनेत्री कैटरीना कैफ

बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में शुमार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif0 ने 9 दिसंबर 2021 को शादी कर ली है. कपल को अब तक उनके चाहने वालों की ओर से बधाइयां देने का सिलसिला जारी है. ये दोनों अब वापस अपने काम पर भी लौट चुके हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने धूमधाम से राजस्थान में शादी की. लेकिन इस कपल ने मीडिया को अपनी शादी से काफी दूर रखा. यहां तक कि इन्होंने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों को भी वीडियो और तस्वीरें लीक करने से साफ तौर पर मना किया था. दरअसल पिछले कुछ सालों से ये ट्रेंड चल पड़ा है के सिलेब्स अपनी शादी के वीडियोज और फोटोज को किसी मैग्जीन, अखबार या फिर किसी और प्लेटफॉर्म को बेच देते हैं, जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है. चलिये जानते हैं बॉलीबुड के उन सितारों के बारे में जिन्होंने अपनी शादी के वीडियोज और तस्वीरों के जरिये करोडों की कमाई की.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ – विक्की और कैटरीना की शादी 7 दिसंबर को शुरु हुई और 9 दिसंबर को खत्म हुई. स्टार कपल की इस शाही शादी में हल्दी, मेंहदी और संगीत की सारी रस्में निभाई गई. खबरों की मानें तो विक्की और कैट ने अपनी शादी के वीडियोज और तस्वीरों को ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ एक इंटरनेशनल मैग्जीन को बेच दिया. कहा जा रहा है कि इन्होंने इसके लिए करीब 100 करोड़ रुपए में डील किया है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह – आज के समय में इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं रणवीर और दीपिका. इन्होंने साल 2018 में देश से बाहर इटली को अपना वेडिंग वेन्यू बनाया. इस स्टार कपल ने भी मीडिया को अपनी शादी से दूर रखा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर ने भी अपनी शादी के वीडियो और तस्वीरों को करोड़ों में बेचा था.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली – साल 2017 में विरुष्का ने बहुत ही गुपचुप तरीके से इटली में जाकर शादी की थी. इस कपल ने अपनी शादी में काफी कम लोगों को इनवाइट किया था. खबरों की मानें तो अनुष्का और विराट ने अपनी शादी की तस्वीरों को एक मैग्जीन को बेचा था. इसके बदले जो उन्हें पैसे मिले थे उसे उन्होंने दान कर दिया.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस – साल 2018 को राजस्थान में निक्यांका ने बहुत ही आलिशान तरीके से शादी की थी, लेकिन इन्होंने भी अपनी शादी को काफी ज्यादा प्राइवेट रखा था. प्रियंका और निक की शादी में भी विक्की और कैट की शादी की तरह ही पूरी तरह से मोबाइल बैन था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी शादी की तस्वीरों को पूरे 18 करोड़ रुपए में बेचा था.
प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ – साल 2016 में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने जीन गुडइनफ से शादी की थी. प्रीति ने भी अपनी शादी की तस्वीरों को किसी मैग्जीन को बेच दिया था. हालांकि अनुष्का और विराट की तरह ही प्रीति और गुडइनफ ने भी तस्वीरों के बदले मिले पैसे को एक फाउंडेशन को दान में दे दिया था.

पिछले काफी टाइम से रिलेशनशिप में रहने वाले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में जहां विक्की दूल्हे के रूप में काफी हैंडसम नज़र आ रहे हैं तो दुल्हन बनी कैटरीना की खूबसूरती भी बेमिसाल लग रही है. हर किसी की नज़रें कैटरीना के गहनों और लहंगे पर टिकी हैं. जैसे ही शादी की तस्वीरें वायरल हुई, खासकर कैटरीना के मंगलसूत्र और इंगेजमेंट रिंग सुर्खियां बटोरने लगी.
सोशल मीडिया पर जब स्टार कपल की शादी की तस्वीरें सामने आईं तो कैटरीना के हाथ में हीरे से जरी हुई नीले सफायर की अंगूठी स्पष्ट रूप से नज़र आई. ये सफायर यानी नीलम काफी खास है, इसके खास होने की वजह ये भी है कि इसे कई बड़ी हस्तियों ने अपने हाथ में धारण किया है. जानकारी हो कि प्रिंस चार्ल्स ने राजकुमारी डायना को सगाई पर सफायर की अंगूठी ही पहनाई थी. खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ की इंगेजमेंट रिंग की कीमत 7 लाख 40 हजडार रुपये है.
वहीं कैटरीना कैफ के मंगलसूत्र की बात करें तो विक्की कौशल ने अपनी दुल्हन को सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ मंगलसूत्र पहनाया है. यकीनन ये सब्यसाची के ज्वैलरी कलेक्शन में से ही एक होगा. एक्ट्रेस के मंगलसूत्र के बारे में कहें तो उसमें दो छोटे ड्रॉप-डाउन हीरे के साथ गोल्डन मोतियों की चेन नज़र आ रही हैं.
वहीं सब्यसाची ने कैटरीना और विक्की की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके ज्वैलरी के बारे में उन्होंने जानकारी दी है. हालांकि उन्होंने इसमें मंगलसूत्र की बारीकियों के बारे में नहीं बताया है. सब्यसाची ने पोस्ट करते हुए लिखा है, “लहंगे को 22 कैरेट सोने के साथ बिना कटे हीरों आभूषणों के साथ तैयार किया गया है, जिसे सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी के हाथ से बने मोतियों के साथ कंप्लीट किया गया है.”
गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा होटल में एक निजी समारोह में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिती में विवाह के बंधन में बंधे. हर ओर से इस खूबसूरत नए कपल के लिए भर भर के प्यार और आशीर्वाद दिए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की की शादी पिछले कई दिनों से ट्रेंड कर रही है.

इन दिनों हर ओर बॉलीवुड के दो जाने माने सितारे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के शादी की धूम मची हुई है, जिसने मडिया के गलियारों में खबरों के बाज़ार को जमकर गर्म किया हुआ है. मीडिया तो मीडिया आम पब्लिक की निगाहें भी दोनों के शादी पर ही टिकी हैं. वैसे तो लोगों को इंतज़ार है विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को दूल्ला और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को दुल्हन के रूप में देखने का, लेकिन इनके दूल्हा और दुल्हन बनने से पहले दोनों के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं, जिसपर लोग जमकर अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं.
जानकारी हो कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी शादी को लेकर माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में हैं, जहां उनके रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद हैं. शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं. अब इसी बीच दोनों के बचपन की तस्वीरें इंटरनेट पर लोगों के दिलों को जीतने में लगी हैं. विक्की और कैटरीना के बचपन की तस्वीर का कोलाज खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में कैटरीना और विक्की की मासूमियत और क्यूटनेस पर लोगों का दिल फिदा हो रहा है.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी मां के साथ वाली एक तस्वीर अपने इंस्ग्राम पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में विक्की समुद्र किनारे अपनी मां के साथ मस्ती करने नज़र आ रहे हैं. तस्वीर को देखने से ऐसा लगता है जैसे उनकी मां उन्हें डांट लगा रही हैं और वो पूरे मस्ती के मूड में हैं. विक्की ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “Dodging them till date. Keep them coming Maa. Love you! ❤️ “
वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी अपनी मां के साथ वाली एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो अपनी मां के गोद में बेठी हैं. कैटरीना ने अपने मुंह में अपना एक फिंगर ले रखा है, जिसमें उनकी मां तो बेहद खूबसूरत लग ही रही हैं, लेकिन कैटरीना की क्यूटनेस भी काफी प्यारी लग रही है. कैटरीना ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मैंने अक्सर सोचा कि मेरी मां हमेशा कैसे मुस्कुराती हैं (टचवुड), अब मैं इसे समझती हूं क्योंकि उन्होंने अपने आप को सेवा के जीवन के लिए समर्पित कर दिया है और यही सबसे बड़ी खुशी हो सकती है. जैसा कि दलाई लामा कहते हैं, यदि आप आंतरिक शांति की तलाश में हैं, तो दूसरों की मदद के लिए कुछ करें. हैप्पी मदर्स डे मॉम.”
बता दें कि कैटरीना और विक्की के शादी की रस्में 7 दिसंबर से ही शुरु हो चुकी हैं. खबरों की मानें तो VVIP गेस्ट की खातिर 8-10 टेंट बुक किए गए हैं. अब हर किसी को उस वक्त का इंतज़ार है जब ये खूबसूरत कपल दुल्हा और दुल्हन के रूप में नज़र आएंगे.

बॉलीवुड सेलेब्स के प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल बातें तक मीडिया की गलियारों में सुर्खियां बटोरती रहती हैं. खासकर उनके रिलेशनशिप की खबरों में तो हर किसी की दिलचस्पी काफी ज्यादा होती है. ऐसे में इन दिनों सबसे ज्यादा लाइम लाइट में है विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बीच चल रहे अफेयर की खबरें. इन दोनों को लेकर आए दिन कोई न कोई खबरें चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो ये है कि इन्हीं के किसी करीबी दोस्त ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि विक्की कौशल ने किस रोमांटिक अंदाज़ में कैटरीना कैफ से अपने प्यार का इकरार करते हुए शादी के लिए प्रपोज़ किया.
अभी कुछ ही दिनों पहले की बात है जब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबरें सुर्रखियों में थी. हालांकि कैटरीना ने तो साफतौर पर इनकार कर दिया कि वो अभी कुछ दिनों तक शादी नहीं करेंगी. जबकि विक्की कोशल का भी इसपर कोई रियक्शन नहीं आया है. हालांकि खबरों की मानें तो दिसंबर के पहले सप्ताह में ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बताया तो यहां तक जाता है कि शादी के लिए जगह भी तय किया जा चुका है. राजस्थान के रणथंबोर नेशनल पार्क से 30 मिनट की दूरी पर स्थित एक किले में इनकी शादी होनी है. लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह विक्की ने कैटरीना को शादी के लिए प्रपोज़ किया था.
उनके एक करीबी दोस्त ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि विक्की ने कैट को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए उनका ही पसंदीदा चीज चुना. रिपोर्ट के अनुसार चुकी कैटरीना को डार्क चॉकलेट ब्राउनी काफी ज्यादा पसंद है. इसलिए विक्की ने स्पेशली अपनी लेडी लव के लिए बेकर से कुछ डार्क चॉकलेट ब्राउनी बनवाई और सीधा जा पहुंचे कैटरीना के घर.
कैटरीना से जुड़े एक करीबी सोर्स ने अपना नाम रिवील नहीं होने के शर्त पर इस बात का खुलासा किया. कहते हैं कि विक्की काफी ज्यादा रोमांटिक इंसान हैं और वो कैटरीना पर जान छिड़कते हैं. तो वहीं कैटरीना भी विक्की कौशल के प्यार में पूरी तरह से दीवानी है. रिपोर्ट्स के अनुसार लॉकडाउन के दौरान इनके प्यार में और भी ज़्यादा मजबूती आ गई. लेकिन अब जबकी शादी करने के लिए प्रपोज करने की बात आई तो विक्की ने काफी रोमांटिक और फिल्मी स्टाइल अपनाया.
सोर्स का कहना था कि विक्की ने ब्राउनी का डिब्बा लिया और कैटरीना के घर जा पहुंचे और वो चॉकलेट का डिब्बा उन्हें थमा दिया. कैट को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उस चॉकलेट के डिब्बे में एक रिंग और एक नोट था. उस नोट में विक्की ने लिखा था, “मुझसे शादी करोगी?” अब भला कैटरीना विक्की के इस प्यारे के प्रपोजल को टाल कैसे सकती थी, सो उन्होंने तुरंत ही हां कह दिया. अब उनके चाहने वालों को उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार है जब ये लव बर्ड शादी के बंधन में बंधेगें.