अयान मुखर्जी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. इस पूरी फिल्म को बनाने में करीब 410 करोड़ की लागत लगी है, जिसमें शानदार वीएफएक्स के साथ दमदार स्टार कास्ट का काम देखने को मिला. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि अच्छाइयों के साथ-साथ फिल्म में कुछ ऐसी खामियां भी मिली जो लोगों को नागवार गुजरी. फिल्म के गाने ‘केसरिया’ को भी लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया ही मिली. वहीं अब ये बात भी सामने आ रही है कि ये गाना करण जौहर भी कुछ खास पसंद नहीं आया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हाल ही में अयान मुखर्जी के साथ करण जौहर भी एक इवेंट में शामिल हुए थे, जिसमें अयान ने बताया कि, “कुछ ऐसी चीजें थीं जो करण को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. उस सीक्वेंस में एक बहुत बड़ी काली पूजा होने वाली थी. लेकिन जब करण ने ये सीक्वेंस देखा, तो वो थोड़े सख्त हो गए थे. उस वक्त अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था. बाद में ये कह दिया था कि मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे ये कहने की छूट है.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अयान के बाद करण जौहर ने कहा कि, “मैंने ऐसा कभी नहीं किया है. मैंने उस समय भी कहा था कि सीन्स काफी भयानक लग रहे हैं. इसी वजह से मैंने फिर से शूट करने की बात रखी थी. आज के समय में हम कह सकते हैं कि केसरिया गाना उस वक्त बिल्कुल अलग तरह से फिल्माया गया था. जब रणबीर इस गाने की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें बुखार था तब वो डांस कर रहे थे. जब मैंने ये गाना देखा तो मैंने अयान से पूछा, ये सब क्या हो रहा है. ये क्या कर रहे हो तुम अयान? गाने की धुन वही थी लेकिन उसे अलग तरह से पेश किया गया था. उसके बाद अयान को भी लगा कि इसे अलग तरह से फिल्माया जाना चाहिए.”

गौरतलब है कि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय नजर आई हैं. तो वहीं शाहरुख खान का कैमियो भी है. फिल्म को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब अयान मुखर्जी ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट पर काम शुरु कर दिया है. अयान मुखर्जी का कहना है कि फिल्म के दूसरे पार्ट को वो साल 2025 में रिलीज करने का लक्ष्य बना रहे हैं.

सावन का पावन महीना चल रहा है और तमाम शिव भक्त भगवान शिव की भक्ति में सराबोर हैं. इस महीने भगवान शिव की कृपा पाने के लिए भक्त जलाभिषेक से लेकर रुद्राभिषेक जैसे अनुष्ठान करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं. यही वजह है कि सावन मास की शुरुआत होते ही आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक, हर कोई महादेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी भक्ति में लीन हो जाता है. ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे भी भगवान शिव में गहरी आस्था रखते हैं और उनकी नियमित तौर पर पूजा करते हैं. जी हां, बॉलीवुड के कई सितारे भगवान शिव के परम भक्त हैं और इस लिस्ट में अजय देवगन से लेकर कंगना रनौत तक के नाम शामिल हैं.

अजय देवगन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भगवान शिव के परम भक्तों में पहला नाम अजय देवगन का आता है. जी हां, अजय देवगन भगवान शिव के बड़े भक्त हैं और उनकी सुबह की शुरुआत भोलेनाथ के नाम से ही होती है. उन्होंने इससे प्रेरित होकर फिल्म ‘शिवाय’ भी बनाई थी, यहां तक कि उनके शरीर पर भी भगवान शिव का मनमोहक टैटू बना हुआ है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये स्टार देते हैं इनकम टैक्स विभाग को इतना टैक्स, नंबर वन पर है ये बॉलीवुड का ये सितारा (These Bollywood Stars Pay So Much Tax To The Income Tax Department, This Bollywood Star Is At Number One)

कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने बेबाक बयानों और बिंदास अंदाज़ के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी भगवान शिव में गहरी आस्था रखती हैं. कंगना अक्सर उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए जाती रहती हैं. इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भगवान शिव की एक तस्वीर शेयर करके उन्हें संसार का पहला योगी बताया था.

संजय दत्त

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानी संजय दत्त भी भगवान शिव के बड़े भक्त माने जाते हैं. वैसे तो संजू बाबा नियमित तौर पर भगवान शिव की पूजा करते हैं, लेकिन शिवरात्रि का पर्व वो बहुत धूमधाम से मनाते हैं. यहां तक कि उन्होंने अपनी बाजू पर महादेव का टैटू भी बनवा रखा है और इस टैटू में संस्कृत भाषा में ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखा हुआ नज़र आता है.

मौनी रॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय भी महादेव में गहरी आस्था रखती हैं. इसी साल जनवरी महीने में शादी करने अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करने वाली मौनी जब शादी के बाद कश्मीर घूमने गई थीं, तब भी वो भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंची थीं. मौनी इतनी बड़ी शिवभक्त हैं कि वो अपनी ज्यादातर पोस्ट में भी महादेव का नाम लिखना नहीं भूलती हैं. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जानिए एक विज्ञापन के लिए कितनी फीस वसूलते हैं ये सेलेब्स (From Salman Khan To Deepika Padukone, Know How Much These Celebs Charge For An Advertisement)

अयान मुखर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर्स में शुमार अयान मुखर्जी भी भगवान शिव के बड़े भक्त हैं. यहां तक कि अयान अपने किसी भी काम की शुरुआत से पहले महादेव का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं. कुछ समय पहले ही अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra)के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के इंतजार की खास वजह है रणबीर और आलिया को पहली बार स्क्रीन पर एक साथ देखना. इस फिल्म को बनाने में काफी लंबा समय लगा है. जिस पर अब फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसका कारण रणबीर कपूर को बताया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर ने ‘संजू’ के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ को टाला – फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर और रणबीर कपूर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म पर उन्होंने 9 साल काम किया है. इस फिल्म को लेकर जब उन्होंने तैयारी शुरू की थी और रणबीर को मना भी लिया फिल्म में काम के लिए. उसी दौरान रणबीर को राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ ऑफर की. ऐसे में रणबीर ने ‘संजू’ पर काम शुरू कर दिया, जबकि वो अयान के साथ काम करने वाले थे. इस बात पर अयान को रणबीर पर काफी गुस्सा आया था, कि मेरे प्रोजेक्ट का क्या? लेकिन रणबीर के लिए वो खुश भी थे कि उन्हें राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर का डिसीजन था सही – हालांकि अयान ने इस बात को माना कि उस वक्त बेशक रणबीर की फिल्म ‘संजू’ को तवज्जो देने वाली बात उन्हें अच्छी ना लगी हो, लेकिन बाद में जिस तरह से ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्री प्रोडक्शन के काम में डिले हुआ तब उन्हें एहसास हुआ की रणबीर का फैसला एक दम सही था. वरना रणबीर को उनकी वजह से बेवजह लंबा इंतजार करना पड़ जाता और ‘संजू’ भी शायद उनके हाथ से निकल जाती. बता दें कि रणबीर और अयान तीसरी फिल्म साथ में कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘वेक अप सिड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ में साथ में काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: इस एक फिल्म ने राजपाल यादव की बदल दी थी किस्मत, झटके में किया था 16 फिल्मों को साइन (This One Film Changed The Fate Of Rajpal Yadav, Signed16 Films In A jiffy)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म के ट्रेलर को मिल रहा है दर्शको का अपार प्यार – फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म पौराणिक कथाओं पर आधारित है. अमिताभ बच्चन की आवाज और रणबीर कपूर की झलक के साथ शुरू हुए इस ट्रेलर में सर्व शक्तिशाली अस्त्र को ढूंढने की कहानी बताई गई है.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने अब तक संभाल रखी हैं अपनी इन पुरानी यादों को (Akshay Kumar Has Kept His Old Memories Till Now)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म की स्टार कास्ट – ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो इसमें रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान के केमियो की भी चर्चा है. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आपको बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ पूरे भारत में तीन भागों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: जब पहली बार शाहरुख खान से मिली थीं सनी लियोनी, डर के मारे हो गई थी ऐसी हालत (When Sunny Leone Met Shahrukh Khan For The First Time, She Was In Bad Condition Due To Fear)

×