- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
अरमान कोहली
Home » अरमान कोहली

‘बिग बॉस 15’ के धमाकेदार आगाज़ के बाद शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े और तू-तू-मैं-मैं हो रही है. हाल ही में जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली. लड़ाई के दौरान जय भानुशाली ने प्रतीक सहजपाल की मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. इस लड़ाई के बाद टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने जय भानुशाली का समर्थन किया है, जिसे लेकर प्रतीक सहजपाल के फैन्स एक्ट्रेस को निशाने पर ले रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने काम्या पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘बिग बॉस 7’ में जब अरमान कोहली ने उन्हें तलाशुदा कहा था, तो उस दौरान कैसे उन्होंने पूरे घर को अपने सिर पर उठा लिया था. इसके साथ ही यूजर ने उन्हें प्रतीक के बारे में सोचने के लिए कहा, जिसे एक सिंगल मदर ने पाला है. इस पर काम्या ने ‘बिग बॉस 7’ के उस विवादित किस्से को याद करते हुए अपना दर्द बयां किया.
बता दें कि अरमान कोहली को हाल ही में एनसीबी की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद एक्टर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए. अरमान कोहली ‘बिग बॉस 7’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए थे, शो में उनका काम्या पंजाबी के साथ एक कड़वा रिश्ता था. हाल ही में जय भानुशाली को सपोर्ट करने पर एक ट्विटर यूजर ने काम्या पंजाबी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अरमान के ‘तलाकशुदा’ कहने पर आपने पूरा घर सर पे चढ़ा लिया था. उस समय भी मैं अरमान कोहली के खिलाफ था, लेकिन समझने की कोशिश करें… मां की गाली उस शख्स को देना सही है, जिसे सिंगल मदर ने पाला है… क्रिकेट की बिग बॉस से तुलना क्यों? यह भी पढ़ें: काम्या पंजाबी ने प्रत्यूषा बनर्जी को किया याद, दिवंगत एक्ट्रेस के बर्थडे पर शेयर किया इमोशनल वीडियो (Kamya Punjabi Remembers Pratyusha Banerjee, Shares Emotional Video on Late Actress’s Birthday)
Armaan ke “Divorcee” bolne pei aapne poora ghar sar pei chadha liya tha… Even at that time I was against Armaan…
— Anubhav 😈🇮🇳 (@Anubhav_Memerz) October 11, 2021
But try to understand, this is Maa ki gaali, to a guy who is raised by single Mother..
Cricket ko Bigg boss se compare kyu 🤣#BiggBoss15 #BB15 #PratikSehajpal
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए काम्या पंजाबी ने अरमान कोहली पर उन्हें तलाकशुदा कहने के साथ ही गालियां देने का भी आरोप लगाया. काम्या ने ट्विटर पर लिखा- अरमान ने सिर्फ मुझे तलाकशुदा नहीं कहा था, बल्कि बहुत सारी मां-बहन की गालियां भी दी थी. मैं उस पर हंसती रही और फिर अकेले में रोई. मैंने कोई एग्रेशन नहीं दिखाया और न ही बिग बॉस की संपत्ति के साथ तोड़फोड़ की. वरना दोनों में क्या फर्क रह जाता है. और गाली तो गाली है ना क्रिकेट हो या बिग बॉस…
Armaan ne sirf divorcee nahi kaha tha balki bahot sari maa behen ki gaaliyan bhi di thi, I kept laughing at him n then cried akele meh, Maine koi aggression nahi dikhaya naa koi bb ki property todi, warna dono meh fark kya reh jaata! Aur gaali toh gaali hai na cricket ho ya bb 🙃 https://t.co/P4owMtW7mN
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 12, 2021
इससे पहले काम्या पंजाबी ने क्रिकेट के मैदान पर एग्रेशन और अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा- क्रिकेट के मैदान में गाली, गुस्सा होने पर गाली, खुशी में गाली… हर जगह गाली मुद्दा क्यों नहीं बन रहा भाई… ओह यस किसी ने कुछ तोड़ा नहीं ना, लेकिन हां मैं सहमत हूं गाली देना गलत है.
Opps abhi #Tripathi ki wicket jaane par #Kohli ne gaali di 🙊
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 11, 2021
Gaali Gaali Gaali 😉 cricket ke maidaan meh gaali,gussa hone par gaali khushi meh gaali harr jagah gaali…mudda kyu nahi bann raha bhai 😜 oh yess kisine kuch todha nahi na 😂😂😂 but yes I agree GAALI DENA GALAT HAI.
दरअसल, हाल ही में ‘बिग बॉस 15’ के घर में जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच लड़ाई हुई थी, जिसके बाद जय ने गुस्से में आकर प्रतीक की मां को गाली दे दी थी. अपनी मां के लिए गाली सुनकर प्रतीक सहजपाल अपना आपा खो बैठे थे और उन्होंने बिग बॉस के घर में तोड़-फोड़ मचा दी. दोनों की इस लड़ाई का मुद्दा सोशल मीडिया पर भी काफी गर्माया, लेकिन काम्या पंजाबी का जय भानुशाली को गाली देने के बाद भी सपोर्ट करना लोगों को रास नहीं आ रहा है.
किसी भी विषय पर अपनी राय बेबाकी से रखने वाली एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ‘बिग बॉस 7’ का हिस्सा रह चुकी हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो बिग बॉस 7 में आने से पहले ही उन्होंने अपने पहले पति को तलाक दे दिया था, जिसके बाद अरमान कोहली ने लड़ाई के दौरान तलाकशुदा कहकर काम्या पंजाबी पर तंज कसा था. अरमान के बयान पर एक्ट्रेस ने घर में काफी तमाशा किया था.
गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में काम्या ने शलभ डांग से शादी की थी. दोनों की यह दूसरी शादी है. दिल्ली के रहने वाले शलभ डांग की पहली शादी से एक बेटा है, जबकि काम्या पंजाबी की पहली शादी से एक बेटी है. यह भी पढ़ें: ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ ने किए पांच साल पूरे, रूबीना दिलैक और काम्या पंजाबी ने इस अंदाज़ में ज़ाहिर की खुशी (Shakti- Astitva ke Ehsaas ki Completes 5 years, Rubina Dilaik and Kamya Punjabi Express Their Happiness in This Way)
बहरहाल, काम्या पंजाबी के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल उन्हें ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में प्रीतो का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. इसके अलावा काम्या को ‘तू आशिकी’, ‘डोली अरमानों की’, ‘बिग बॉस’ और ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ जैसे शोज़ में भी देखा जा चुका है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने दिवंगत फिल्मकार राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) के बेटे अरमान कोहली (Arman kOhli) का फिल्मी करियर अच्छा नहीं रहा, उनके पिता तो चाहते थे कि वो फिल्मों में काम कर नाम और शोहरत कमाए, लेकिन अरमान को शायद ये मंजूर नहीं था या यूं कहें कि उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. हां लेकिन आज इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए वो काफी लकी साबित हुए. शाहरुख खान खुद इस बात को एक्सेप्ट कर चुके हैं कि उनके सक्सेसफुल करियर में अरमान कोहली का बहुत बड़ा हाथ रहा है. तो चलिये जानते हैं कि आखिर कैसे अरमान ने की शाहरुख की मदद.
विवादों से गहरा रिश्ता रखने वाले एक्टर अरमान कोहली (Arman Kohli) आए दिन किसी न किसी विवाद में उलझते ही रहते हैं. कभी ड्रग्स मामले को लेकर तो कभी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट को लेकर विवादों में घिरे. हालांकि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के करियर के लिए वो वरदान साबित हुए. उनकी वजह से ही शाहरुख खान को उनकी पहली सूपरहिट फिल्म ‘दीवाना’ मिली थी.
अरमान कोहली (Arman Kohli) ने 1992 में फिल्म ‘विरोधी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘दीवाना’ ऑफर हुई थी. ये वही फिल्म है जिससे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्मों में डेब्यू किया था. हुआ यूं कि शाहरुख खान से पहले इस फिल्म का ऑफर अरमान कोहली को ही मिला था, उसी किरदार के लिए जिसे शाहरुख ने निभाया. लेकिन किसी कारण वश अरमान ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था.
एक इंटरव्यू के दौरान अरमान कोहली (Arman Kohli) ने बताया था कि, “अगर हम पिछली बातों के बारे में सोचने बैठें और मैं क्या-क्या कर सकता था तो हमारी जिंदगी नर्क बन जाएगी. इसलिए मैं पुरानी बातों पर अफसोस नहीं करता हूं. मुझे पुरानी बातों का कोई अफसोस नहीं है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को ‘दीवाना’ मिल गई और वो देश के सुपरस्टार हैं. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.”
बता दें कि अरमान कोहली (Arman Kohli) ने केवल ‘दीवाना’ फिल्म के ऑफर को ही नहीं ठुकराया, बल्कि कई और फिल्मों के ऑफर को भी उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, “मैंने जो भी फिल्में छोड़ीं उनमें से 80 पर्सेंट सुपरहिट थीं और उनके कारण ही फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार बन सके.” उन्होंने कहा कि इस बारे में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से कभी कोई बत नहीं की. अरमान का मनना है कि अगर फिल्म में वो शाहरुख खान की जगह होते तो फिल्म हिट नहीं होती.
वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, “उन्होंने ‘दीवाना’ में बुरी तरह ओवर-एक्टिंग की थी. मुझे खुशी है कि फिल्म हिट हुई मगर मुझे नहीं लगता कि इसकी सफलता में मेरा हाथ था. मेरी परफॉर्मेंस बहुत लाउड थी. मैंने बुरी तरह ओवर-एक्टिंग की थी और इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं. मैं ऐसी परफॉर्मेंस न तो याद करना चाहता हूं और न ही कभी दोहराना चाहता हूं.”
एक दूसरे इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा था कि, “अरमान कोहली (Arman Kohli) मुझे स्टार बनाने के लिए जिम्मेदार हैं. ‘दीवाना’ के पहले पोस्टर में वह दिव्या भारती के साथ नजर आए थे. मेरे पास अभी भी वो पोस्टर है. शुक्रिया मुझे एक स्टार बनाने के लिए.”
अरमान कोहली (Arman Kohli) के फिल्मी करियर की बात करें तो वो फिल्म ‘दुश्मन’, ‘वीर’, ‘कोहरा’, ‘जानी दुश्मन’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. फिल्मों के अलावा वो ‘बिग बॉस 7’ का भी हिस्सा रह चुके हैं.