- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
अर्जुन बिजलानी
Home » अर्जुन बिजलानी

हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान अचानक सेट पर दीपिका पादुकोण की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामजी राव फिल्मसिटी में फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका को घबराहट महसूस हुई और उनके दिल की धड़कनें तेज़ हो गईं, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरी जांच के बाद खबर आ रही है कि वो फिर से सेट पर लौट आई हैं. इस फिल्म में दीपिका के साथ साउथ के सुपरस्टार प्रभास काम कर रहे है. वैसे दीपिका पादुकोण इकलौती ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जिनकी सेट पर तबीयत बिगड़ गई. इससे पहले भी कई सेलेब्स की तबीयत वर्क प्रेशर के चलते सेट पर बिगड़ चुकी है और उनमें से कईयों को अस्पताल ले जाने तक की नौबत आ गई थी. आइए विस्तार से जानते हैं.
प्रियंका चोपड़ा
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा जब फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग कर रही थीं तो वर्क प्रेशर के चलते वो सेट पर ही बेहोश हो गई थीं. प्रियंका की तबीयत बिगड़ते ही आनन-फानन में शूटिंग रोक दी गई और एक्ट्रेस के इलाज के लिए फौरन डॉक्टरों की टीम को सेट पर बुलाया गया. डॉक्टरी जांच के करीब 6 घंटे बाद फिर से शूटिंग शुरु हुई थी. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ संग रिलेशनशिप में रहते हुए भी जब सलमान खान ने किया था शादी से इनकार, बताई थी यह वजह (When Salman Khan Refused to Marry Katrina Kaif, This Was The Reason)
आलिया भट्ट
सेट पर वर्क प्रेशर के चलते बेहोश होने वाली एक्ट्रेसेस में आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. बताया जाता है कि आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गई थीं. आलिया की तबीयत इस कदर बिगड़ गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. उल्टी और हाइपरएसिडिटी के चलते आलिया की तबीयत एकाएक बिगड़ गई थी.
श्वेता तिवारी
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी वैसे तो फिटनेस के मामले में छोटे पर्दे की यंग एक्ट्रेसेस को मात देती हैं, लेकिन उनकी भी सेट पर तबीयत बिगड़ चुकी है. बताया जाता है कि सेट पर शूटिंग के दौरान श्वेता को लो ब्लड प्रेशर और कमज़ोरी के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. कथित तौर पर लगातार काम में बिज़ी होने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी.
कपिल शर्मा
कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा वैसे तो लोगों को हंसाते-गुदगुदाते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है. बताया जाता है कि कॉमेडी शो के एक एपिसोड में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा गेस्ट बनकर आने वाले थे, जिसकी तैयारी में कपिल शर्मा जुटे थे. इसी दौरान सेट पर उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए. हालांकि कपिल ने इसके लिए वर्क प्रेशर और बिज़ी शेड्यूल को ज़िम्मेदार ठहराया था.
शोएब इब्राहिम
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम भी सेट पर तबीयत बिगड़ने वाली घटना से जूझ चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान वो सेट पर अचानक से बीमार पड़ गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई थी.
अर्जुल बिजलानी
टीवी के जाने माने एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी के साथ भी ऐसा हादसा हो चुका है. यह घटना उस दौरान की है, जब वो सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ कर रहे थे. इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान वो सेट पर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर ने बताया था कि वर्क प्रेशर और थकान के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी थी. यह भी पढ़ें: आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं टीवी की ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलैक, ऐसे बनीं एक्ट्रेस (Rubina Dilaik Wanted to Be an IAS Officer, This is How She Became an Actress)
स्नेहा वाघ
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ का नाम भी उन सितारों में शुमार है जिनकी सेट पर तबीयत बिगड़ चुकी है. बताया जाता है कि सीरियल ‘शेर-ए-पंजाब महाराणा रणजीत सिंह’ के सेट पर स्नेहा वाघ अचानक से बेहोश हो गई थीं. कहा जाता है कि सेट पर बहुत ज्यादा गर्मी थी और स्नेहा ने भारी-भरकम कॉस्ट्यूम पहना था. उसी दौरान वो फूड पॉइजनिंग की शिकार भी हो गई थीं.

टीवी की कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं. टीवी की उन रोमांटिंक जोड़ियों में अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी का नाम भी शामिल है. हाल ही में अर्जुन बिजलानी के एक सोशल मीडिया पोस्ट से कयास लगाए जाने लगे थे कि उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन यह महज़ अफवाह ही साबित हुई, क्योंकि दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में कोई प्रॉब्लम नहीं है और वो अपनी लाइफ को अच्छे से एन्जॉय कर रहे हैं. आपको बता दें कि इन दिनों अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा स्वामी के साथ स्टार प्लस के शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नज़र आ रहे हैं, जहां उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा बताया है.
दरअसल, लंबे समय तक डेट करने के बाद अर्जुन बिजलानी ने साल 2013 में नेहा स्वामी से शादी कर ली थी और शादी के इतने साल बाद भी दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री और प्यार देखने को मिलता है. शादी के कई साल बाद भी कपल की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का दिल जीत रही है. हाल ही में एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपनी शादी से जुड़ा मज़ेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वो मंगलसूत्र घर पर ही भूलकर नेहा स्वामी से शादी करने के लिए पहुंच गए थे. यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी फिल्म में काम कर चुकी हैं श्वेता तिवारी, क्या आपको पता है (Shweta Tiwari Has Worked In Pakistani Film, Do You Know)
हाल ही में ‘स्मार्ट जोड़ी’ के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी से जुड़े इस किस्से को शेयर किया है. इस वीडियो में अर्जुन अपनी शादी के दिन का किस्सा बता रहे हैं. अर्जुन ने कहा कि उनकी शादी इस्कॉन मंदिर में हुई थी. जब वो बारात लेकर पहुंचे तो खूब ढोल-नगाड़े बज रहे थे, तभी कुछ महिलाओं ने आकर म्यूज़िक रुकवा दिया और शोर न मचाने के लिए कहने लगीं.
अर्जुन बिजलानी ने आगे बताया कि शादी की रस्मों के दौरान जब दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने की बारी आई तो हर कोई मंगलसूत्र ढूंढने लगा. हर कोई एक-दूसरे से पूछने लगा कि मंगलसूत्र कहा हैं, तब याद आया कि मंगलसूत्र तो घर पर ही भूल गए हैं. अर्जुन जब यह किस्सा बताते हैं तो उनकी पत्नी नेहा के साथ-साथ शो में मौजूद अन्य जोड़ियां ठहाके लगाकर हंसने लगती है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अर्जुन बिजलानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने टूटे दिल की इमोजी बनाई थी और कैप्शन लिखा था- हमेशा के लिए एक झूठ. इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैन्स और करीबी यही कयास लगाने लगे कि शायद उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में कोई परेशानी आ गई है. हालांकि एक्टर ने अपनी तस्वीर शेयर करके इस बात का खंडन किया और बताया कि उनकी शादीशुदा ज़िंदगी बहुत खुशहाली के साथ बीत रही है. कपल का एक प्यारा सा बेटा भी है, जिसका नाम अयान बिजलानी है. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे को महिला दिवस पर पति से मिला नायाब तोहफा (Ankita Lokhande Got A Unique Gift From Her Husband On Women’s Day)
गौरतलब है कि ‘नागिन’ के अलावा कई सीरियल्स में अर्जुन बिजलानी को देखा जा चुका है. इसके साथ ही वो कई रियलिटी शोज़ को भी होस्ट कर चुके हैं, लेकिन इन दिनों वो अपनी पत्नी नेहा स्वामी के साथ ‘स्मोर्ट जोड़ी’ में नज़र आ रहे हैं. इस शो में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन से लेकर भाग्यश्री- हिमालय दसानी जैसे कई स्टार कपल्स भी नज़र आ रहे हैं, जो अपने प्यार और शादी से जुड़ी दिलचस्प बातें अपने फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं.

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का प्रीमियर 17 जुलाई को किया गया था और अब इस सप्ताह के आखिर में इस शो का ग्रैंड फिनाले प्रसारित होने वाला है. इस रियलिटी शो की शूटिंग महीनों पहले साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हुई थी, जबकि टॉप 5 फाइनलिस्टों के साथ ग्रैंड फिनाले एपिसोड मंगलवार (21 सितंबर) को शूट किया गया. ऐसे में टीवी पर फिनाले एपिसोड के टेलीकास्ट होने से पहले ही विनर के नाम का सोशल मीडिया पर ऐलान हो गया है. सोशल मीडिया पर अर्जुन बिजलानी को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जीतने के लिए बधाइयां मिलने लगी है. अर्जुन बिजलानी के विजेता होने की अटकलों के बीच उनकी पत्नी नेहा स्वामी बिजलानी ने ‘केकेके 11’ की ट्रॉफी की तस्वीर शेयर करके इस बात की पुष्टि कर दी है.
अपने पति अर्जुन बिजलानी की जीत की ट्रॉफी की फोटो शेयर करने के साथ ही नेहा ने उनके लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है और कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है. दरअसल, अर्जुन बिजलानी के ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जीतने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए नेहा स्वामी बिजलानी ने अपने पति द्वारा प्राप्त विनर ट्रॉफी की एक तस्वीर शेयर की है, जो शेर के आकार की है. ट्रॉफी के पीछे एक झंडा है, जिस पर लिखा है- डर बनाम डेयर और इसके साथ ही ट्रॉफी पर सीज़न 11 लिखा है. यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 11: ग्रैंड फिनाले से पहले विवेक दहिया ने पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी का बढ़ाया हौसला, कहा- तुम जीत से ऊपर हो (Khatron Ke Khiladi 11: Vivek Dahiya Cheers For Wife Divyanka Tripathi Before Grand Finale, Said- You Are Above Victory)
नेहा बिजलानी ने एक अन्य पोस्ट में अर्जुन बिजलानी के साथ एक फोटो शेयर की है और कैप्शन लिखा है- मुझे आप पर बहुत गर्व है मेरी जान… मुझे पता है कि आपने वास्तव में क्या किया है. आप दुनिया में सभी खुशियों को डिजर्व करते हैं…@arjunbijlani… फोटो में कपल ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में एक-दूसरे को कंप्लीट करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों कैमरे के लिए पोज़ देते हुए मुस्कुरा रहे हैं.
बता दें कि अर्जुन बिजलानी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के विनर बने हैं, जबकि धाकड़ गर्ल दिव्यांका त्रिपाठी फर्स्ट रनर अप बनी हैं. दरअसल, टॉप 2 में दिव्यांका त्रिपाठी और अर्जुन बिजलानी थे, ग्रैंड फिनाले में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और आखिर में दिव्यांका को मात देकर अर्जुन ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि तो तभी होगी जब वीकेंड में फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट होगा, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर फैन्स ने अर्जुन बिजलानी को जीत के लिए बधाई देना शुरू कर दिया है.
#KhatronKeKhiladi11: #ArjunBijlani lifts the trophy!! Congratulations!! #KKK11finale#KKK11 #ColorsTV @Divyanka_T @Thearjunbijlani pic.twitter.com/bEb7Ph1YPq
— salil arunkumar sand (@isalilsand) September 21, 2021
Congratulations to #ArjunBijlani on winning the 11th season of Khatron Ke Khiladi. Unlucky Dhakad Girl #DivyankaTripathi ended up as the Runner-up of the show for not being the channel face? #KhatronKeKhiladi11 #BiggBoss_Tak pic.twitter.com/HRoMGxO1KD
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) September 21, 2021
Congratulations @Thearjunbijlani so so happy for u n us, u really made us proud in each n every stunt .. can’t wait to see finale stunt , can’t tell in words how happy I m #ArjunBijlani #kkk11finale #KKK11 pic.twitter.com/jifepDLOIf
— ArjunBijlaniFC (@ArjunBijlaniFC) September 21, 2021
दिलचस्प बात यह है कि खतरों के खिलाड़ी 11 के प्रीमियर से पहले ही राखी सावंत ने खुलासा किया था कि अर्जुन बिजलानी ने शो जीता है. इस साल जून में अभिनेत्री को मुंबई में पैपराज़ी के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था. केकेके 11 के प्रतियोगियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि इस सीज़न में अर्जुन बिजलानी ने जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका के केप टाउन में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो की शूटिंग के बाद प्रतियोगी मुंबई लौट आए थे. कंटेस्टेंट्स के मुंबई लौटने के बाद राखी ने विनर के नाम का खुलासा किया था.
राखी सावंत को कहते हुए सुना गया था कि सब लोग आ गए? स्वागत है. सभी का स्वागत है. राहुल वैद्य स्वागत है, श्वेता तिवारी स्वागत है और कौन था… जब पैपराज़ी ने उन्हें और नाम बताए तो अभिनेत्री ने कहा कि अर्जुन बिजलानी, अर्जुन बिजलानी तो जीत गया ना… हां, वही जीत गया… यह भी पढ़ें: टीवी के इन फेमस सितारों ने बताई अपनी वो एक आदत, जिससे उन्होंने कोरोना काल में खुद को किया आज़ाद (These Famous TV Stars Talk About Their One Habit, From Which They Freed Themselves During The Corona Pandemic)
गौरतलब है कि इस सीज़न में टीवी की 13 हस्तियों ने हिस्सा लिया था. खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स में श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, आस्था गिल, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, सौरभ राज जैन, विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन, महेक चहल और सना मकबुल के नाम शामिल थे. निक्की शो से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट थी, लेकिन बाद में फिर से उनकी शो में एंट्री हुई थी.

टीवी के फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी भले ही अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी नेहा स्वामी से दूर थे, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को ऐसा तोहफा दिया है, जिसके बारे में जानकर आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, अर्जुन बिजलानी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नेहा स्वामी से 20 मई 2013 को शादी की थी, लेकिन इस साल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्टर अपनी पत्नी से दूर केप टाउन में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग में बिज़ी थे. ऐसे में वो अपनी पत्नी के साथ इस खास दिन को भले ही सेलिब्रेट नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने पत्नी को एक शानदार तोहफा दिया है. जी हां, अर्जुन बिजलानी ने शादी की सालगिरह पर पत्नी नेहा को तोहफे में एक आलिशान घर दिया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है.
वैसे तो आमतौर पर लोग अपनी पत्नियों को एनिवर्सरी पर ज्वेलरी, कपड़े, सरप्राइज़ इत्यादि देते हैं, लेकिन अर्जुन बिजलानी ने इन सबसे अलग सोचा और अपनी पत्नी को एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर घर देने का फैसला किया. इस साल कपल ने अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मनाई, लेकिन ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में व्यस्त होने की वजह से एक्टर ने गिफ्ट के तौर पर घर देकर अपने मौजूद न होने की भरपाई की है. यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: नेहा मर्दा से लेकर अर्जुन बिजलानी तक, देखें शो में शामिल होने वाले संभावित प्रतियोगियों की लिस्ट (Bigg Boss OTT: From Neha Marda to Arjun Bijlani, See The List of Contestants Expected to Join The Show)
अर्जुन की मानें तो उन्होंने अभी एक नया घर खरीदा है. इंटीरियर का काम जल्द शुरु होगा और 6 से 8 महीने में इंटीरियर का काम पूरा हो जाएगा. एक्टर का कहना है कि घर का काम पूरा होते ही इस साल के आखिर में दोनों अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. एक्टर ने कहा मैं इसे नेहा के लिए तोहफे के तौर पर अपनी सालगिरह पर खरीदना चाहता था. हालांकि मैं ऐसा नहीं कर सका, क्योंकि मैं केप टाउन में केकेके की शूटिंग कर रहा था, इसलिए मैंने इसे अभी खरीदा है. एक्टर ने यह भी बताया कि वो इस बात से बेहद खुश हैं कि यह गिफ्ट उनकी पत्नी को पसंद आया.
अभिनेता का कहना है कि उनकी निगाहें पहले से ही एक खास कोने पर टिकी हैं. हर परिवार अपने घर को एक खास तरीके से सजाने का सपना देखता है. मैं इसे अपने सपनों का घर नहीं कहूंगा, लेकिन यह उसके काफी करीब है. यह अच्छा और विस्तृत है. मेरा पसंदीदा कोना अभी बना है, जो डेक होगा जहां मैं घंटों आराम कर सकता हूं. इसमें समुद्र का सुंदर दृश्य और अच्छा स्काइलाइन है.
बता दें कि हाल ही में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में रविवार यानी 1 अगस्त को दिखाए गए एपिसोड में सौरभ राज जैन एलिमिनेट हो गए. दरअसल, डायरेक्ट एलिमिनेशन एपिसोड में के-मेडल जीतने वाले अर्जुन बिजलानी ने सौरभ को अपना टास्क देने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल किया, जिसके बाद सौरभ राज जैन को अनुष्का सेन और महक चहल के खिलाफ टास्क में खड़ा किया गया था. एक्टर इस टास्ट को जीतने में नाकाम रहे, जिसके बाद सौरभ राज जैन ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से बाहर हो गए. इस एलिमिनेशन को लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर अर्जुन बिजलानी को जमकर ट्रोल किया. यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 11: अर्जुन बिजलानी ने श्वेता तिवारी को कहा ‘चालाक लोमड़ी’, तो राहुल वैद्य को बताया लकड़बग्घा, देखें वीडियो (Khatron Ke Khiladi 11: Arjun Bijlani Calls Shweta Tiwari A Sly Fox And Rahul Vaidya A Hyena, See Video)
अर्जुन बिजलानी के वर्कफ्रंट का बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘इश्क में मरजावां’ में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने ‘नागिन-3’ में एक विस्तारित कैमियो में देखा गया था. फिलहाल अर्जुन बिजलानी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नज़र आ रहे हैं और उन्हें हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ के लॉन्च में भी देखा गया, जहां उन्होंने करण वाही के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया.

‘बिग बॉस 15’ का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है और दर्शक जल्द ही इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी’ इस बार पहले से ही अपने अनोखे प्रारूप को लेकर चर्चा में है. सबसे पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वासे इस रियलिटी शो को यानी ‘बिग बॉस ओटीटी’ को बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे. इस शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर 8 अगस्त को प्रीमियर किया जाएगा. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं नेहा मर्दा से लेकर अर्जुन बिजलानी तक, ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शामिल होने वाले संभावित प्रतियोगियों की लिस्ट…
नेहा मर्दा
‘बालिका वधू’ फेम नेहा मर्दा ने कुछ सालों में जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. बताया जा रहा है कि नेहा इस रियलिटी शो में शामिल हो सकती हैं. दर्शकों के लिए छोटे पर्दे पर उनके असली व्यक्तित्व को देखना दिलचस्प होगा. यह भी पढ़ें: बकरीद पर रिलीज़ हुआ ‘बिग बॉस ओटीटी प्रोमो’, सलमान खान ने कहा- नया सीज़न होगा इतना क्रेजी कि… (‘Bigg Boss OTT Promo’ Released on Bakrid, Salman Khan said – The New season Will be So Crazy That…)
रिधिमा पंडित
टीवी सीरियल ‘बहू हमारी रजनीकांत’ से फेमस हुईं रिधिमा पंडित रियलिटी शो से जुड़ने जा रही हैं. एक्ट्रेस टेलीविज़न का एक जाना माना चेहरा हैं और दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘खतरा खतरा खतरा’ में देखा गया था.
अर्जुन बिजलानी
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के बाद नागिन फेम अर्जुन बिजलानी का नाम ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शामिल होने को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर के इस रियलिटी शो में शामिल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. अगर वो इस शो में शामिल होते हैं तो निश्चित तौर पर वो एक मज़बूत दावेदार बन जाएंगे.
दिव्या अग्रवाल
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘ऐस ऑफ स्पेस सीज़न 1’ में काम कर चुकीं दिव्या अग्रवाल रियलिटी शो के लिए अजनबी नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ सकती हैं.
नेहा भसीन
‘धुनकी लगे’ और ‘जग घूमिया’ सिंगर नेहा भसीन के इस रियलिटी शो में शामिल होने की उम्मीद है. शो से जुड़े सूत्रों के अनुसार, उनका नाम शो के लिए फाइनल कर लिया गया है और प्रोमो की शूटिंग भी कर ली गई है.
अक्षरा सिंह
भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इस रियलिटी शो में शामिल होने की संभावना है. वो पवन सिंह के साथ अपने अलगाव के लिए सुर्खियों में रही हैं. अब वो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शामिल होकर दर्शकों को एंटरटेन कर सकती हैं.
सना मकबुल
अर्जुन बिजलानी की तरह ही सना मकबुल फिलहाल ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नज़र आ रही हैं. ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘आदत से मजबूर’ और ‘विष’ जैसे शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इस रियलिटी शो में हिस्सा ले सकती हैं.
अमित टंडन
अपने अलगाव और बाद में पत्नी रूबी के साथ सुलह को लेकर चर्चा में रहे अमित टंडन के भी शो में शामिल होने की उम्मीद है. बिग बॉस ओटीटी में अमित टंडन एक प्रतियोगी के तौर पर शामिल हो सकते हैं.
आस्था गिल
कथित तौर पर आस्था गिल को ‘बिग बॉस ओटीटी’ के लिए संपर्क किया गया था, जब वो केप टाउन में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग कर रही थीं. रिपोर्ट के अनुसार, गायिका ने पहले तो इससे इनकार कर दिया था, लेकिन फिर इस ऑफर को स्वीकार कर लिया. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सलमान खान के रियलिटी शो का इस महीने किया जाएगा डिजिटल प्रीमियर, टीवी से पहले OTT प्लेटफॉर्म पर होगा रिलीज़ (Bigg Boss 15: Salman Khan’s Reality Show Will be Released on OTT Platform 6 Weeks Before TV)
करण नाथ
ऊपर दिए गए सभी पॉपुलर नामों के विपरित करण नाथ अगर शो में शामिल होते हैं तो वो बिग बॉस ओटीटी पर एक नया चेहरा बनने जा रहे हैं. वो प्रोड्यूसर राकेश नाथ के बेटे हैं और वो फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ में नज़र आ चुके हैं.

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज (7 जुलाई) सुबह 7.30 बजे निधन हो गया. उन्होंने 98 साल की उम्र में हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें कुछ दिन पहले मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनके निधन से बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के साथ-साथ टीवी के सितारों ने भी ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है.
रोनित रॉय
दिलीप कुमार के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए रोनित रॉय ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा- रेस्ट इन पीस यूसुफ साहब/दिलीप साहब.
Rest In Peace Yusuf Sahab/ Dilip Sahab. Will never forget the Hot brun pao and butter. pic.twitter.com/yw6GljMcxY
— Ronit Bose Roy (@RonitBoseRoy) July 7, 2021
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने उनके निधन को एक युग का अंत बताया है. उन्होंने दिग्गज अभिनेता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- एक युग का अंत… ओम् शांति.
End of an era… Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/CrJJvtkMCP
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 7, 2021
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने दिलीप कुमार साहब की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए उनके निधन पर शोक जताया है.
कपिल शर्मा
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी एक मुलाकात से दिलीप कुमार और सायरा बानो के साथ एक फोटो शेयर करके लिखा- ओम् शांति…
राजेश खट्टर
राजेश खट्टर ने दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- सिनेमा के लिए धन्यवाद सर, आपने जो जादू बिखेरा और दर्शकों व लाखों प्रशंसकों के जीवन में जो खुशी लाई, उसके लिए आप अभिनय में एक ऐसी संस्था हैं, जिनका आने वाला समय में पालन किया जाएगा. आपके पदचिह्न भावी पीढ़ी के लिए, भारतीय सिनेमा में सन्निहित है, आप हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहें… अनंत शांति में रहें.
अर्जुन बिजलानी
एक्टर अर्जुन बिजलानी ने दिलीप साहब के निधन पर दुख जताते हुए लिखा है- एक युग का अतं… RIP दिलीप साहब…
मोहसिन खान
ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को अपनी प्रेरणा मानने वाले मोहसिन खान ने भी उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.
भारती सिंह
कॉमेडियन भारती सिंह ने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर उन्हें श्रद्धांजिल अर्पित किया है.
मौनी रॉय
दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है- एक युग का अंत…
करिश्मा तन्ना
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी दिलीप साहब के निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की है.
दिलीप कुमार को हिंदी सिनेमा में अपना योगदान देने के लिए साल 1991 में ‘पद्म भूषण’, साल 1998 में ‘निशान-ए-इम्तियाज’, साल 1994 में ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार’ और साल 2015 में ‘पद्म विभूषण’ जैसे अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. दिलीप कुमार का नाम एक भारतीय अभिनेता द्वारा सबसे अधिक पुरस्कार जीतने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी सूचीबद्ध किया गया है. उन्होंने ‘मुगल-ए-आजम’, ‘नया दौर’, ‘गंगा जमुना’, ‘सौदागर’, ‘आन’, ‘शहीद’, ‘देवदास’, ‘क्रांति’, ‘विधाता’, ‘शक्ति’ जैसी न जाने कितनी ही बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रीमियर किया जाएगा. शो में 13 कंटेस्टेंट्स डेयरडेविल स्टंट में हाथ आज़माते नज़र आएंगे. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में शामिल कंटेस्टेंट्स खतरों से खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें इसके लिए कितना पे किया जा रहा है. बेशक इस शो के कंटेस्टेंट्स को अच्छी खासी फीस दी जा रही है, पर यहां सवाल यह है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कंटेस्टेंट कौन है और शो के सभी कंटेस्टेंट्स की फीस क्या है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर और ‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनर अप रहे राहुल वैद्य को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के लिए अच्छी खासी रकम मिल रही है और वो शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं. बताया जा रहा है कि राहुल वैद्य को शो में प्रति एपिसोड 15 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस 14 में फर्स्ट रनर अप होने के कारण सिंगर को स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के लिए मोटी फीस दी जा रही है. वहीं टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी शो की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें प्रति एपिसोड 10 लाख रुपए मिल रहे हैं. यह भी पढ़ें: क्या राहुल वैद्य ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ शो से बाहर हो गए हैं? आखिर राहुल ने क्यों की शो छोड़ने की बात? (Khatron Ke Khiladi 11: Is Rahul Vaidya Eliminated From Rohit Shetty’s Reality Show)
खतरों के खिलाड़ी 11 कंटेस्टेंट की फीस (प्रति एपिसोड)
राहुल वैद्य- 15 लाख रुपए
दिव्यांका त्रिपाठी- 10 लाख रुपए
अर्जुन बिजलानी- 7 लाख रुपए
अनुष्का सेन- 5 लाख रुपए
श्वेता तिवारी- 4 लाख रुपए
अभिनव शुक्ला- 4.25 लाख रुपए
निक्की तंबोली- 4.43 लाख रुपए
वरुण सूद- 3.83 लाख रुपए
विशाल आदित्य सिंह- 3.34 लाख रुपए
सना मकबुल- 2.45 लाख रुपए
सौरभ राज जैन- 2 लाख रुपए
आस्था गिल- 1.85 लाख रुपए
महक चहल- 1.5 लाख रुपए
वहीं ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के होस्ट रोहित शेट्टी की बात करें तो कथित तौर पर उन्हें प्रति एपिसोड के लिए 49 लाख रुपए मिल रहे हैं. फिल्म मेकर रोहित शेट्टी छठी बार शो को होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीज़न 5,6,8,9 और 10 को होस्ट किया था. बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी कलर्स टीवी पर माधुरी दीक्षित के डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ की जगह लेगा. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो का प्रीमियर जुलाई में वीकेंड स्लॉट के दौरान होगा.

टीवी के जाने माने एक्टर और ‘नागिन’ फेम अर्जुन बिजलानी की मां अस्पताल में भर्ती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अस्पताल से अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है और उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है. अर्जुन बिजलानी ने वीडियो को पोस्ट कर अपनी मां से कहा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी. इसके अलावा एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘लव यू मां.’
फोटो और वीडियो को देखने के बाद अर्जुन बिजलानी के टीवी इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और फैन्स उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान और मौनी रॉय ने भी अर्जुन की अस्वस्थ मां के जल्द ठीक होने की कामना की है. हिना खान ने लिखा है- ‘वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी… हमारी दुआएं उनके साथ हैं.’
हिना खान के अलावा ‘नागिन’ में अर्जुन की को-स्टार रह चुकीं मौनी रॉय ने भी उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मौनी रॉय ने कमेंट कर लिखा है- ‘ढेर सारी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के साथ अपना प्यार भेज रही हूं.’ टीवी की नागिन मौनी रॉय के अलावा एक्टर विनीत रैना ने भी लिखा है- ‘गेट वेल सून… मैं आपके हाथ का खाना जल्दी खाना चाहता हूं… प्रार्थना, शुभकामनाएं… ढेर साला प्यार…’ इनके अलावा टीवी के कई और सितारों ने अर्जुन बिजलानी की मां के जल्दी ठीक होने की कामना की है. यह भी पढ़ें: NSE ने ट्विटर पर शेयर की ‘नागिन’ मौनी रॉय की हॉट तस्वीरें, फिर डिलीट कर मांगी माफी (NSE Shares ‘Nagin’ Mouni Roy’s Hot Pictures on Twitter, Later Deletes Them And Issues an Apology)
बता दें कि अर्जुन बिजलानी ने 11 जनवरी 2021 को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे अस्पताल में शूट किया गया था. वीडियो में अस्पताल के बेड पर उनकी मां लेटी हुई नज़र आ रही हैं, जिससे पता चलता है कि तबीयत ठीक न होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो में अर्जुन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मम्मा आप जल्दी ही ठीक हो जाओगी. हालांकि एक्टर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनकी मां को आखिर हुआ क्या है? यहां क्लिक कर देखें वीडियो… यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई, अनीता हसनंदानी, निया शर्मा, करणवीर वोहरा… इन 6 मशहूर टीवी कलाकारों ने इसलिए बदला अपना नाम… (Rashmi Desai, Anita Hassanandani, Nia Sharma, Karanvir Bohra… 6 TV Actors Who Have Changed Their Names For Fame)
अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्हें कुछ समय पहले ही एक वेब सीरीज़ में देखा गया था. 38 वर्षीय एक्टर ने एकता कपूर के सीरियल ‘कार्तिक’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में उनके अपोज़िट फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट नज़र आई थीं, लेकिन उन्हें एकता कपूर के हिट शो ‘नागिन’ से बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. इसके अलावा अर्जुन कई फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं और कई टीवी शोज़ को भी होस्ट कर चुके हैं.