- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
उर्वशी ढोलकिया
Home » उर्वशी ढोलकिया

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री एक-दूसरे से एकदम जुदा है. जहां फिल्मों में कोई भी किरदार किसी भी एक्टर पर हावी नहीं होता, वहीं टीवी स्टार्स पर उनके किरदार बुरी तरह से हावी हो जाते हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि लोग एक ही टीवी शोज को लगातार सालों साल तक देखते रहते हैं, जिसकी वजह से शो का हर किरदार उन्हें अपना करीबी लगने लगता है. ऐसे में जब वही कलाकार दूसरे सीरियलों में दूसरे तरह के किरदार को निभाते हैं, तो ऑडियंस उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर पाती. ये ठीक वैसा ही होता है, कि रियल लाइफ में अगर आपकी बुआ आपकी मामी बन जाए, तो आपके लिए उन्हें मामी के तौर पर अपनाना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टीवी स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें दर्शकों ने पहले तो जी भर के प्यार दिया, लेकिन जब वो दूसरे शोज में नज़र आए तो उन्हें एक्सेप्ट ही नहीं कर पाए. जिसकी वजह से किसी कलाकार का करियर खराब हो गया, तो किसी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी.
जब अरुण गोविल बने भगवान राम – टीवी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पॉप्युर सीरियलों में से एक ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाकर हर किसी के दिलों में अपने लिए काफी खास जगह बना ली. लोगों के मन में उनके लिए ऐसी भावना जाग उठी कि, सामने आने पर लोग उनके पैर तक छू लेते थे. लोग उन्हें भगवान श्री राम का ही दर्जा देने लगे. लेकिन जिस राम के किरदार की वजह से अरुण गोविल को स्टारडम मिला, उसी किरदार की वजह से उनका करियर खराब भी हो गया. उन्होंने ‘रामायण’ के बाद कई शोज में काम किया, लेकिन लोगों ने उन्हें वो प्यार नहीं दिया, जो उन्हें मिलना चाहिए था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि, भगवान श्री राम का किरदार निभाने के बाद उनके करियर पर ब्रेक सा लग गया. इंडस्ट्री का कोई भी प्रोड्यूसर उन्हें किसी दूसरे किरदार के लिए साइन ही नहीं करना चाहते थे.
दीपिका चिखलिया पर हावी हुआ माता सीता का किरदार – ‘रामायण’ में जहां श्री राम के किरदार में अरुण गोविल को प्रसिद्धि मिली, वहीं दीपिका चिखलिया को माता सीता के किरदार से फेम मिला. लोग उनका भी माता सीता की तरह ही सम्मान करने लगे. आज तक कई ‘रामायण’ बने, लेकिन लोगों के दिलों में दीपिका चिखलिया के द्वारा निभाए गए सीता का किरदार ही घर किया हुआ है. उन्हें सीता के रोल में लोगों का जितना प्यार मिला उतना किसी और को नहीं मिला. लेकिन इसका परिणाम ये हुआ कि दीपिका को दुबारा दर्शकों ने दूसरे किरदारों में वो प्यार नहीं दिया. उन्होंने कई शोज किए लेकिन दर्शक उन्हें दूसरे रोल में स्वीकार ही नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें: संभावना सेठ की पहली कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप (You Will Be Surprised To Know Sambhavna Seth’s First Earning)
शिल्पा शिंदे को भारी पड़ी अंगूरी भाभी – टीवी का फेमस शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था. इस किरदार में लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया और जमकर प्यार भी दिया. अब कुछ साल पहले की बात है जब शिल्पा शिंदे ने शो को छोड़ दिया. लेकिन लोग आज भी शिल्पा शिंदे को ही अंगूरी भाभी के रूप में देखते हैं और उन्हें ज्यादातर लोग अंगूरी भाभी ही बुलाते हैं. शिल्पा ने कई अन्य शोज और फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उन्हें लोगों का प्यार नहीं मिला. उन्हें ज्यादा काम भी नहीं मिलता. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि साल 2020 में वो सिर्फ एक ही वेब सीरीज ‘पौरुषपुर’ में नज़र आईं. उसके बाद से उन्हें कोई दूसरा ऑफर नहीं मिला. जबकि वो एक मंझी हुई कलाकार हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी जब बनीं गोपी बहु – कुछ यही हाल हो रखा है देवोलीना भट्टाचार्जी का. एक्ट्रेस ने टीवी के फेमस शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहु का किरदार निभाया, जिसमें लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया. वो घर-घर में गोपी बहु के नाम से फेमस हो गईं. इस सीरियल के बाद देवोलिना ने अपनी इमेज बदलने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रही. वो कुछ म्यूजिक वीडियोज और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: जब 50 रुपये के लिए राखी सावंत को करना पड़ा था ये काम (When Rakhi Sawant Had To Do This Work For 50 Rupees)
उर्वशी ढोलकिया बनीं कोमोलिका – सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार उर्वशी ढोलकिया पर इस कदर हावी हुआ कि लोगों ने उन्हें उसके बाद दूसरे किरदार में एक्सेप्ट ही नहीं किया. यहां तक कि रियल लाइफ में भी लोग उन्हें कोमोलिका के नाम से ही जानने लगे. हालांकि इन दिनों वे सीरियल ‘नागिन 6’ में नजर आ रही हैं, लेकिन लोग अब भी उनमें कोमोलिका की ही तलाश करते हैं.
ये भी पढ़ें: काम्या पंजाबी से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप (You Would Not Know These Things Related To Kamya Punjabi)

फिल्मों में आमतौर पर मेल एक्टर्स को आपने विलेन के किरदार को बखूबी निभाते हुए देखा होगा, लेकिन टीवी की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने पर्दे पर विलेन का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है. जी हां, चाहे वो जेनिफर विंगेट हों या फिर अनीता हसनंदानी, इन अभिनेत्रियों ने अपने नेगेटिव रोल से खूब शोहरत हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी खूबसूरती से खलनायिका के कॉन्सेप्ट को ही पूरी तरह से बदल दिया है. आज हम आपको टीवी की खूबसूरत खलनायिकाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर निगेटिव किरदार को निभाकर दर्शकों के दिलों को जीता है.
जेनिफर विंगेट
इसमें कोई दो राय नहीं है कि जेनिफर विंगेट का नाम टीवी की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में शुमार है, लेकिन उन्होंने टीवी सीरियल ‘बेहद’ में खलनायिका का किरदार अदा किया था. जेनिफर ने इस किरदार को निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और लोग उन्हें इस किरदार के लिए जानते हैं. यह भी पढ़ें: ‘नागिन’ फेम मौनी रॉय ने कंफर्म की बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग अपनी शादी की खबर, पैपराजी ने दी बधाई तो एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें वायरल वीडियो (Nagin Fame Mouni Roy Confirms Her Upcoming Wedding As She Thanks Paparazzi For Congratulating Her, See Viral Video)
लीना जुमानी
टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ में एक्ट्रेस लीना जुबानी को दर्शकों ने तनु के किरदार में देखा है और उनके इस किरदार को खूब सराहा भी है. लीना ने इस शो में निगेटिव किरदार निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की है, इसके साथ ही वो शो की डिमांडिंग एक्ट्रेस भी बन गई थीं.
काम्या पंजाबी
ज्यादातर टीवी सीरियल्स में काम्या पंजाबी ने निगेटिव किरदार ही अदा किए हैं और खलनायिका बनने के बावजूद उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. काम्या ‘रेत’, ‘अस्तित्व-एक प्रेम कहानी’, ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में खलनायिका के किरदार में नज़र आई थीं और इन्हीं किरदारों से उन्हें टीवी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली है.
उर्वशी ढोलकिया
टीवी सीरियल्स की खलनायिका की बात की जाए और उर्वशी ढोलकिया का ज़िक्र भी न हो ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां, ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में कोमोलिका के किरदार को आज तक कोई नहीं भूला पाया है, जिसे ऊर्वशी ढोलकिया ने बखूबी निभाया था. उर्वशी ने अपनी खूबसूरती के साथ खलनायिका के किरदार को निभाकर शोहरत हासिल की थी. यह भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं इस फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं दिव्यांका, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें (Divyanka Wanted To Make A Career In This Field Not Acting, Know Some Interesting Things Related To The Actress)
अनीता हसनंदानी
टीवी की खूबसूरत नागिन अनीता हसनंदानी भी पर्दे पर निगेटिव किरदार निभाकर शोहरत हासिल कर चुकी हैं. उन्हें टीवी के पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बते’ में निगेटिव किरदार में देखा गया था. शो में अनीता एक ऐसी खूबसूरत खलनायिका बनी थीं, जो शो में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को कड़ी टक्कर दे रही थीं.

किसी भी औरत के लिए मां बनना कोई आसान काम नहीं होता है. ऊपर से बच्चे को जन्म देने के बाद उसका लालन-पालन करना भी उतना ही ज्यादा चुनौतियों भरा होता है. फैमिली के साथ रहते हुए भी मां के लिए बच्चों की परवरिश आसान नहीं होती. उसमें भी अगर मां वर्किंग हो, फिर तो हालात और भी मुश्किल भरे होते हैं. लेकिन इस दुनिया में ऐसी मां की भी कोई कमी नहीं है, जो अकेले ही बच्चों की परवरिश करती हैं और अच्छे से करती हैं. उन्हीं सिंगल मदर की लिस्ट में टीवी इंडस्ट्री की भी कई एक्ट्रेस शामिल हैं, जो अकेले अपने बच्चों की देखरेख करती हैं और दुनिया भर की मांओं के लिए मिसाल पेश करती हैं.
श्वेता तिवारी – हमेशा किसी न किसी वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहने वाली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हर मामले में परफेक्ट हैं. वो एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अच्छी मां भी हैं. एक्ट्रेस ने दो शादी की, लेकिन दोनों ही शादियां सक्सेस नहीं हो पाई. पहली शादी श्वेता ने राजा चौधरी से की थी, जिनसे उनकी बेटी पलक है और दूसरी शादी उन्होंने अभिनव कोहली से की थी, जिनसे उनका बेटा रेयांश है. पहली और दूसरी दोनों ही शादी में श्वेता को पति के हिंसक रवैये का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से उनकी दोनों शादी टूट गई थी. अब अकेले ही श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों की परवरिश करती हैं और अपनी लाइफ में काफी ज्यादा खुश हैं.
जूही परमार – सीरियर ‘कुमकुम’ से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली जूही परमार टीवी इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं. जूही ने टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ से साल 2009 में शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद साल 2013 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था. लेकिन आपसी मतभेद की वजह से साल 2019 में सचिन और जूही अलग हो गए. ऐसे में बेटी के लालन-पालन की सारी जिम्मेदारी जूही परमार के ऊपर ही है. वो अपनी बेटी की परवरिश काफी अच्छे से करती हैं और अपनी लाइफ में काफी खुश हैं.
दलजीत कौर – बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने कई सीरियलों में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने एक्टर शालीन भनोट से साल 2009 में शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा है. लेकिन घरेलू हिंसा की वजह से दलजीत भी पति से अलग हो गईं और अपने बेटे की परवरिश अकेले ही करती हैं.
चाहत खन्ना – कई पॉपुलर सीरियलों में काम करने वाली एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी सिंगल मदर हैं. एक्ट्रेस ने अपने ब्यॉयफ्रेंड फरहान मिर्जा से साल 2013 में शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं. चाहत ने भी घरेलु हिंसा से परेशान होकर साल 2018 में पति से तलाक ले लिया. अब वो अकेले हीं अपनी दोनों बेटियों की परवरिश करती हैं.
उर्वशी ढोलकिया – टीवी की काफी फेमस एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने मात्र 16 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी और महज 17 साल की उम्र में उन्होंने जुड़वा बेटे को जन्म दिया था. उर्वशी ने शादी के महज डेढ साल के अंदर ही पति से तलाक ले लिया. वो अकेले ही अपने दोनों बेटों की परवरिश काफी अच्छे से करती हैं. एक्ट्रेस ने दूसरी शादी नहीं की.
काम्या पंजाबी – टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने बंटी नेगी से शादी की थी, जिसके बाद उन्हें साल 2009 में बेटी हुई. बाद में किसी कारण से काम्या और बंटी का तलाक हो गया, जिसके बाद से काम्या अकेले ही अपनी बेटी आरा की देखभाल करती हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर टेलीविजन इंडस्ट्री, यहां अपनी अलग पहचान बनाना आसान नहीं होता है. किसी को रातों रात शोहरत मिल जाती है, तो कोई दिन रात एक कर मेहनत करता रह जाता है. आज हम आपको टीवी की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीवी में बड़ा ब्रेक मिलने से पहले बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन अभिनेत्रियों के नाम जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी, क्योंकि आज वो इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान और रुतबा रखती हैं.
उर्वशी ढोलकिया – टीवी का पॉप्युलर सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में वैंप का रोल प्ले कर घर घर में छा जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने टीवी में आने से पहले बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था. उनकी बी-ग्रेड की फिल्म ‘स्वप्नम’ काफी ज्यादा फेमस हुई थी. उस फिल्म में उर्वशी ने कई बोल्ड सीन दिए थे.
रश्मि देसाई – कई टीवी सीरियलों में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई को सबसे ज्यादा पहचान सीरियल ‘उतरन’ से मिली थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में भी पार्टिसिपेट किया था. तो वहीं टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा वो 2 बार रह चुकी हैं. बता दें कि रश्मि को सफलता की इतनी सीढ़ी चढ़ने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी है. सीरियलों में आने से पहले रश्मि ने भोजपूरी की कई फिल्मों में काम किया था और बी-ग्रेड की फिल्म ‘ये लम्हे जुदाई के’ में भी वो नज़र आ चुकी हैं.
अर्चना पूरन सिंह – फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती बन चुकी अर्चना पूरन सिंह ने ‘जाने भी दो यारों’, कॉमेडी शो ‘श्रीमान श्रीमतीजी’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज हर घर में अपनी खास जगह बना ली है. इन सबके अलावा अर्चना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है. बता दें कि फिल्मों में आने से पहले अर्चना पूरन सिंह भी बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
दिशा वकानी – टीवी के सबसे फेमस सीरियलों में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन यानि की दिशा वकानी भी बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं. अपने करियर के शुरुआत में वो बी-ग्रेड की फिल्म ‘कमसिन- द अनटच्ड’ में काम कर चुकी हैं. इसके बाद उन्हें टीवी का हिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम का ऑफर मिला था. सीरियल में उनके काम को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि, आज पिछले काफी टाइम से वो अपने पर्सनल कारणों से शो से बाहर हैं, लेकिन अबतक उनकी जगह किसी दूसरे को नहीं लिया गया है. आज भी मेकर्स से लेकर ऑडियंस तक उनका इंतज़ार कर रहे हैं.

अंधकार पर प्रकाश की जीत के पर्व दीपावली की आज हर तरफ धूम मची हुई है. क्या आम, क्या खास, हर कोई बस दिवाली के जश्न में सराबोर नज़र आ रहा है.वैसे तो हर कोई अपने-अपने अंदाज़ में दीयों के इस पर्व को खास बनाने की कोशिश करता है, लेकिन बॉलीवुड और टेलीविज़न हस्तियों के दिवाली सेलिब्रेशन पर हर किसी की निगाहें टिकी होती हैं. बात करें टेलीविज़न के सितारों के दिवाली सेलिब्रेशन की तो टीवी की क्वीन एकता कपूर ने जहां ग्रैंड पार्टी होस्ट की तो वहीं टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्रियों ने ट्रेडिशनल अवतार में हर किसी का दिल जीत लिया. चलिए देखते हैं अनीता हसनंदानी से लेकर मौनी रॉय तक, टीवी की उन हसीनाओं की एक झलक जो ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आईं.
मौनी रॉय
सबसे पहले अगर हम बात करें टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय की तो दिवाली पर उनका लुक देखते ही बना. एक्ट्रेस ने छोटी दिवाली के खास अवसर पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो ट्रेडिशन ऑउटफिट में बला की खूबसूरत नज़र आईं. यह भी पढ़ें: एकता कपूर की शानदार दिवाली पार्टी 2021: मौनी रॉय, हिना खान, इब्राहिम अली, कार्तिक आर्यन व करिश्मा तन्ना ने जमाया रंग, पर महफ़िल की जान बनें सलमान खान! (Ekta Kapoor’s Diwali Bash 2021: Hina Khan, Mouni Roy, Ibrahim Ali, Kartik Aaryan, Salman Khan & Other Celebs Stun At Party)
अनीता हसनंदानी
दिवाली पर अनीता हसनंदानी जहां लाल रंग के सलवार सूट में नज़र आईं तो वहीं उनके पति रोहित रेड्डी व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखे. अनीता ने अपनी तस्वीरों के साथ एक नोट में लिखा है- नहीं, आप मेरे चौकीदार को अपने फोटोग्राफर के रूप में नहीं हायर कर सकते, वो सिर्फ और सिर्फ मेरा है. मेरे और मेरे उनके तरफ से दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
रिधिमा पंडित
‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम रिधिमा पंडित ने दिवाली पर अपने ट्रेडिशन अवतार से सबके दिलों को जीत लिया. एक्ट्रेस इस खास अवसर पर यलो कलर के लहंगे और दुपट्टे में नज़र आईं. उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फैन्स को दिवाली की बधाई दी है.
उर्वशी ढोलकिया
‘कसौटी ज़िंदगी की’ से घर-घर में कोमोलिका के तौर पर मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया का भी दिवाली उत्सव के पहले दिन पारंपरिक अंदाज़ देखने को मिला. एक्ट्रेस ने धनतेरस पर यलो कलर के ट्रेडिशन सूट में अपनी कुछ फोटोज़ शेयर कीं और फैन्स को इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं. यह भी पढ़ें: #दिवाली 2021: फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर रखी दिवाली डिनर पार्टी, जाह्नवी-ख़ुशी कपूर, सारा अली खान और रेखा ने बढ़ाई पार्टी की शोभा, देखें तस्वीरें (Janhvi-Khushi Kapoor, Sara Ali Khan And Rekha Graced Manish Malhotra’s Diwali Dinner Party)
क्रिस्टल डिसूजा
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा का दिवाली पार्टी पर ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. टीवी की क्वीन एकता कपूर की दिवाली पार्टी में क्रिस्टल ट्रेडिशनल लहंगे में नज़र आईं. एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और इसके साथ कैप्शन लिखकर सबको दिवाली की बधाई दी है.

बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री में कई कपल्स अपने मजबूत रिश्ते के कारण कपल गोल्स सेट करते हैं, जबकि कई कपल्स ऐसे भी रहे हैं, जिनके रिश्ते में किसी न किसी वजह से खटास आ गई और उनकी राहें एक-दूसरे से अलग हो गईं. ग्लैमर इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं, जिनकी शादी किसी न किसी वजह से टूट गई. इनमें से कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो प्राउड सिंगल मदर हैं और उनके बच्चों को भी अपनी मां पर नाज़ है. आज हम आपको बॉलीवुड और टेलीविज़न की ऐसी ही सिंगल मदर के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने तलाक के बाद अपने बच्चों को पिता के बजाय अपना सरनेम दिया.
नीना गुप्ता
बॉलीवुड की सिंगल मदर का जिक्र जब भी होता है, तब इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नीना गुप्ता का आता है. दरअसल, नीना गुप्ता वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ लिव-इन रिलेशन में थीं और दोनों की एक बेटी हैं मसाबा. विवियन से अलग होने के बाद नीना ने सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी मसाबा की न सिर्फ अच्छी परवरिश की, बल्कि उन्होंने अपनी बेटी को अपना सरनेम भी दिया है. यह भी पढ़ें: साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य और उनकी पत्नी सामंथा की राहें हुईं जुदा, सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए किया तलाक का ऐलान (South’s Superstar Naga Chaitanya and His Wife Samantha Announce Separation in Social Media Post)
महिमा चौधरी
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार महिमा चौधरी भी एक प्राउड सिंगल मदर हैं. महिमा चौधरी ने बॉबी चौधरी से साथ शादी की थी और कपल की एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने आर्यना रखा. पति बॉबी से अलग होने के बाद महिमा ने अपनी बेटी को अपना सरनेम दिया है.
नुजहत खान
बॉलीवुड के एक्टर इमरान खान भी अपने नाम के साथ अपनी मां का सरनेम लगाते हैं. दरअसल, इमरान खान की मां और डायरेक्टर नुजहत खान ने अनिल पाल से शादी की थी. दोनों के अलग होने के बाद नुजहत खान ने बेटे इमरान को अपना सरनेम दिया.
उर्वशी ढोलकिया
कोमोलिका के नाम से घर-घर में मशहूर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया महज 17 साल की उम्र में जुड़वा बेटों की मां बन गई थीं. उनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और बच्चों के जन्म के डेढ़ साल बाद पति से उनका तलाक हो गया. उर्वशी ने दोबारा शादी नहीं की और सिंगल मदर बनकर उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की. उर्वशी ने अपने बेटों सागर और क्षितिज को अपना सरनेम ढोलकिया दिया. यह भी पढ़ें: गार्ड ने किया सैल्यूट, करीना कपूर ने कर दिया इग्नोर, हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- एटीट्यूड वाली आंटी, इतना हवा में क्यों उड़ती हो? (‘Attitude Wali Aunt’ Kareena Kapoor Trolled For Ignoring Gaurd Salute, Watch Video)
श्वेता तिवारी
टीवी की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां की, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी दोनों शादियां नाकाम रही. पहली शादी उन्होंने राजा चौधरी से की थी, जिनसे बेटी पलक का जन्म हुआ और दूसरे पति अभिनव कोहली से बेटे रेयांश का जन्म हुआ. हालांकि तलाक के बाद श्वेता ने अपने दोनों बच्चों को अपना सरनेम तिवारी दिया.

होस्ट सलमान खान के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का शानदार आगाज़ कल से होने वाला है और इसी के साथ दर्शकों का इंतज़ार भी खत्म होने वाला है. मेकर्स भी लगातार शो से जुड़े दिलचस्प प्रोमो शेयर करके दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ‘बिग बॉस 15’ के विनर को प्राइज़ मनी के तौर पर कितनी रकम दी जाएगी. अब आज नहीं तो कल इसका खुलासा तो हो ही जाएगा, लेकिन ‘बिग बॉस 15’ शुरु होने से पहले चलिए जान लेते हैं दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर श्वेता तिवारी तक, ‘बिग बॉस’ के अब तक के विनर्स को कितनी प्राइज़ मनी मिली है.
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ की विनर बनी थीं और उन्हें प्राइज़ मनी के तौर पर 36 लाख रुपए मिले थे. प्राइज़ मनी जीतने के अलावा रुबीना को बिग बॉस में रहने के लिए एक हफ्ते के करीब 5 लाख रुपए दिए जाते थे. रुबीना 19 हफ्ते तक बिग बॉस के घर में थीं, इस लिहाज से उन्होंने पहले ही 95 लाख रुपए कमा लिए थे और प्राइज़ मनी को मिलाकर रुबीना ने करीब 1.3 करोड़ रुपए कमाए. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15 में नज़र आ सकती हैं रिया चक्रवर्ती, प्रति सप्ताह के लिए एक्ट्रेस को मिला इतने लाख रुपए का ऑफर (Rhea Chakraborty Can be Seen in Bigg Boss 15, Actress Got an Offer of a Huge Amount for Per Week)
सिद्धार्थ शुक्ला
दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ‘बिग बॉस 13’ के विनर बने थे और प्राइज़ मनी के तौर पर 40 लाख रुपए घर ले गए. पिछले महीने यानी 2 सितंबर को कार्डियक अरेस्ट के चलते एक्टर का निधन हो गया. एक्टर को आखिरी बार ऑल्ट बालाजी के ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीज़न 3’ में देखा गया था.
दीपिका कक्कड़
टीवी की फेमस बहू दीपिका कक्कड़ ने ‘बिग बॉस 12’ के विनर का खिताब अपने नाम किया था और उन्हें प्राइज़ मनी के तौर पर 30 लाख रुपए मिले थे. ‘बिग बॉस 12’ के बाद दीपिका को ‘कहां हम कहां तुम’ में देखा गया. इसके बाद उन्हें आखिरी बार ‘ससुराल सिमर का 2’ में देखा गया था, जिसकी शूटिंग आगरा में की गई थी.
शिल्पा शिंदे
‘भाबीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने ‘बिग बॉस 11’ और 50 लाख रुपए की प्राइज़ मनी जीती थी. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस विवादों में भी घिरीं. इसके बाद शिल्पा ने ‘पौरुषपुर’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया था.
मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर ने ‘बिग बॉस 10’ के विनर का खिताब अपने नाम किया था और प्राइज़ मनी के तौर पर उन्हें 50 लाख रुपए मिले थे. मनवीर गुर्जर बिग बॉस जीतने वाले पहले गैर-सेलिब्रिटी थे. नोएडा के रहने वाले मनवीर गुर्जर फिलहाल मुंबई में हैं और अपना फैमिली बिज़नेस चला रहे हैं.
प्रिंस नरूला
‘रोडीज़ सीज़न 12’ और ‘स्प्लिट्सविला सीज़न 8’ जीतने के बाद प्रिंस नरूला ने ‘बिग बॉस 9’ जीतकर हैट्रिक बनाई. उनकी प्राइज़ मनी 50 लाख रुपए थी. शो में ही उन्हें युविका चौधरी के रूप में अपना प्यार मिला और दोनों साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए.
गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी ने 2015 में ‘बिग बॉस 8’ में आने के बाद बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई. विनर बनने के साथ ही उन्हें 50 लाख रुपए की प्राइज़ मनी मिली. ‘दीया और बाती हम’ के अभिनेता ने शो में अपनी शुरुआत कुछ खास नहीं की, लेकिन आखिर तक वो हर किसी के चहीते बन गए.
गौहर खान
गौहर खान ‘बिग बॉस 7’ की विनर रहीं. उन्होंने 50 लाख रुपए प्राइज़ मनी के तौर पर जीते. 25 दिसंबर 2020 को गौहर ने बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार के साथ शादी कर ली. उन्हें ‘बिग बॉस 14’ में हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक तूफानी सीनियर के रूप में भी देखा गया था.
उर्वशी ढोलकिया
कोमोलिका के तौर पर घर-घर में फेमस उर्वशी ढोलकिया ‘बिग बॉस 6’ की विजेता बनीं और प्राइज़ मनी के तौर पर उन्हें 50 लाख रुपए मिले. उन्हें ‘नच बलिए 9’ में भी देखा गया था जहां उन्होंने एक्स लवर अनुज सचदेवा के साथ हिस्सा लिया था.
जूही परमार
‘कुमकुम’ फेम जूही परमार ने विवादित रियलिटी शो के पांचवें सीज़न में प्राइज़ मनी के तौर पर एक करोड़ रुपए जीते थे. उन्होंने पूजा बेदी, शोनाली नागरानी, पूजा मिश्रा, महक चहल और सनी लियोन जैसी अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देते हुए ‘बिग बॉस 5’ का खिताब अपने नाम किया था. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: इस दिन से शुरू हो रहा है टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो, नए प्रोमो में जंगल में भटकते दिखे ये 4 कंटेस्टेंट्स (Reality Show ‘Bigg Boss 15’ is Starting From This Day, These 4 Contestants Seen Wandering in The Jungle in New Promo)
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ‘बिग बॉस 4’ की ट्रॉफी और रियलिटी शो को जीतने वाली पहली महिला थीं. उन्हें इनामी राशि के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए गए. यह सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया पहला सीजन भी था. श्वेता तिवारी को हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ एक कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया.
विंदू दारा सिंह
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए ‘बिग बॉस 3’ के विजेता विंदू दारा सिंह बने थे और प्राइज़ मनी के तौर पर एक करोड़ रुपए अपने घर ले गए. उन्हें आखिरी बार ‘सावधान इंडिया’ में देखा गया था. 2013 में उन्होंने आईपीएल घोटाले में शामिल होने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं.
आशुतोष कौशिक
साल 2007 में ‘रोडीज़ सीज़न 5’ जीतने के बाद आशुतोष कौशिक ने साल 2008 में ‘बिग बॉस 2’ का खिताब अपने नाम किया. उन्हें प्राइज़ मनी के तौर पर एक करोड़ रुपए मिले. रियलिटी टीवी स्टार को बाद में कुछ फिल्मों में देखा गया.
राहुल रॉय
राहुल रॉय ने साल 2007 में ‘बिग बॉस’ का पहला सीज़न जीता और 1 करोड़ रुपए घर ले गए. बता दें कि कारगिल में खराब मौसम की स्थिति में शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का शिकार होने के बाद एक्टर काफी सुर्खियों में रहे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ से की थी.
गौरतलब है कि इस बार ‘बिग बॉस 15’ की थीम ‘जंगल में दंगल’ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर के सदस्यों को तीन टीमों में बांटा जाएगा, जिसका नेतृत्व तीन पूर्व-बिग बॉस प्रतियोगी करेंगे. शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में विधि पांड्या, विशाल कोटियन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, मीशा अय्यर, ईशान सहगल, डोनल बिष्ट, साहिल श्रॉफ, अकासा सिंह, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, अफसाना खान और जय भानुशाली के नाम शामिल हैं.