Close

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से दिलों को जीतने वाले ये मशहूर सितारे अब हॉलीवुड में किस्मत आज़माने को हैं तैयार (These Bollywood Stars Are Ready to Try Their Luck in Hollywood)

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से न सिर्फ दर्शकों के दिलों को जीता है, बल्कि उनके दिलों पर राज भी करते हैं. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. इनके बाद बॉलीवुड के कई और सितारे हॉलीवुड की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और वहां अपना सिक्का जमाने की कोशिश में जुटे हैं. चलिए जानते हैं उन सितारों के नाम जो बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में अपना हुनर दिखाने की तैयारी में हैं.

आलिया भट्ट

Alia Bhatt
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. लोग उनकी एक्टिंग की नहीं, बल्कि खूबसूरती के भी कायल हैं. आलिया ने हाल ही में विलियम मॉरिस एंडेवॉर के साथ हाथ मिलाया है. यह एक ऐसी एजेंसी जो गैल गैडोट और चार्लीज थेरॉन जैसे कलाकारों का प्रतिनिधित्व करती है. जल्द ही आलिया अपनी प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगी. हालांकि आलिया के फैन्स यह जानने के लिए बेताब है कि वो हॉलीवुड में कौन का कैरेक्टर प्ले करने वाली है. यह भी पढ़ें: वायरल हुई आलिया भट्ट की नई तस्वीर, हॉटनेस ने जीता फैंस का दिल (Alia Bhatt’s New Picture Goes Viral, Hotness Won The Hearts Of Fans)

ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ग्रीक गॉड के तौर पर मशहूर बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी जल्द ही हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले हैं. ऋतिक जल्द ही एक अमेरिकी जासूसी थ्रिलर से हॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने वाले हैं. अपनी एक्टिंग और डांसिंग से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले ऋतिक को हालीवुड में देखने के लिए उनके चाहने वाले काफी बेकरार हैं.

अली फजल

Ali Fazal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर अली फजल की खूब फैन फॉलोइंग है. अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' के पहले और दूसरे सीज़न में गुड्डू पंडित का किरदार निभाकर अली फजल ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. जानकारी के अनुसार, अली फजल जल्द ही हॉलीवुड की फिल्म 'डेथ ऑफ द नील' में नज़र आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म 11 फरवरी 2022 को रिलीज़ होगी.

सिकंदर खेर

Sikandar Kher
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सिकंदर खेर अपने व्यक्तित्व से परे असामान्य किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब वो जल्द ही हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरते नज़र आएंगे. कहा जा रहा है कि सिकंदर खेर, देव पटेल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'मंकी मैन' में दमदार किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे. एक्टर भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी को वो सिंगल मदर्स, जिन्होंने अपने बच्चों को पिता के बजाय दिया अपना सरनेम (Single Mothers of Bollywood and TV, Who Gave Their Surname to Children Instead of Fathers)

धनुष

Dhanush
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुके साउथ के सुपरस्टार धनुष, जल्द ही हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते नज़र आएंगे. खबर है कि धनुष जल्द ही 'द ग्रे मैन' में नज़र आएंगे. एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित यह फिल्म मार्क ग्रेनी के पहले उपन्यास पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर है.

Share this article

भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ जानें क्या होती है एरियल एक्शन (Hritik Roshan And Deepika Padukone’s ‘Fighter’ Will Be India’s First Aerial Action Film. Know What Is Aerial Action)

लंबे टाइम से हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को एक साथ देखने का फैंस को इंतजार था. लेकिन अब बहुत जल्द ये इंतजार खत्म होनेवाला है. क्योंकि बॉलीवुड के ये दोनों दिग्गज कलाकार फिल्म 'फाइटर' में जल्द नज़र आने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/CRGwYB-n6Ou/
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल लंबे टाइम से चल रहे सस्पेंस को रिवील करते हुए निर्माताओं ने ऐलान कर दिया कि ये अपकमिंग फिल्म भारत की पहली 'एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी' होने जा रही है. ऐसे में अब फैंस ऋतिक और दीपिका की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद की है. ये भी पढें : हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं आलिया भट्ट? टैलेंट कंपनी WME के साथ मिलाया हाथ (Aalia Bhatt Going To Debut In Hollywood? Join Hands With Talent Company WME)

Hritik Roshan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

ट्रेड एनालिस्ट और भारतीय फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये इस अपडेट को शेयर किया है. उन्होंने ये जानकारी दी कि देशभक्ति, बलिदान और सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करने वाली फिल्म 'फाइटर' देश की पहली 'एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी' होने वाली है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा - "बड़ी खबर, ऋतिक - दीपिका, सिद्धार्थ आनंद की अगली 'फाइटर' में साथ दिखेंगे. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फाइटर में एक्ट करेंगे. यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म को प्रोड्यूस वायाकॉम 18 स्टूडियो, ममता आनंद, रेमन चिब्ब और अंकू पांडे ने किया है. 'फाइटर' हमारे सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को सलाम करेगी. फिल्म कई जगह पर शूट की जाएगी और यह 2022 में रिलीज होगी.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1413054534419574785?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1413054534419574785%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbharat.republicworld.com%2Fentertainment-news%2Fbollywood-news%2Fhrithik-roshan-deepika-padukone-fighter-set-to-be-indias-first-aerial-action-franchise
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1413054862892306432

जानकारी हो कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के 47वें बर्थडे पर फिल्म 'फाइटर' की घोषणा की गई थी. इससे पहले फिल्म का पहला टीजर भी ऋतिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. ये भी पढ़ें : सुपर हिट फिल्मों से डेब्यू करने वाली इन 6 एक्ट्रेस को नहीं मिलता अब किसी भी फिल्म का ऑफर (These 6 Actress Who Made Their Debut With Super Hit Films Do Not Get Any Film Offer Now)

https://www.instagram.com/p/CJ24V3rHHIU/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d1319ce8-292a-4ed5-8472-dd56102f285e

फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एयर फोर्स ऑफिसर का रोल प्ले करते नज़र आएंगे. वो इसमें हाइ वोल्टेज एक्शन के साथ एरियल स्टंट के जरिये अपने फिल्मी करियर को उंची उड़ान देंगे. वहीं बात करें दीपिका के रोल की तो उनके बारे में कुछ जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. 

Deepika Padukone
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

क्या होती है एरियल एक्शन फिल्म 

गौरतलब है कि इस तरह के टेक्नीक का प्रयोग भारत में पहले कभी नहीं किया गया है. एरियल एक्शन फिल्म के जरिये काफी युनीक सा सिनेमैटिक अनुभव मिलता है. वाइकॉम 18 के सीओओ अजीत आंध्रे का कहना है कि "एरियल एक्शन फिल्म एक अलग अनुभव प्रदान करती है. ऐसा भारत में पहले कभी नहीं हुआ. मैं खुद एक्शन का बहुत बड़ा फैन हूं और कई सालों से ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में था, जो भारत पर आधारित हो और उसमें जमकर एक्शन हो. फाइटर मेरे सभी सवालों का जवाब है. सिद्धार्थ को इस विद्या की समझ है और वो अपनी फिल्मों में कुछ नयापन लेकर आते हैं. मैं उनके साथ ये फ्रेंचाइजी बनाकर खुश हूं."

https://twitter.com/Viacom18Studios/status/1413048034485694465?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1413048034485694465%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.filmibeat.com%2Fnews%2Fhrithik-roshan-deepika-padukone-film-fighter-became-india-first-aerial-action-movie-098948.html

जहां तक फिल्म के बजट की बात है, तो इसका बजट लगभग 250 करोड़ माना जा रहा है. इसे हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में भी रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है.

Share this article

आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन तक, जब बदला लेने के लिए फ़िल्मों में नायक से खलनायक बनें ये बॉलीवुड एक्टर्स (From Aamir Khan to Hrithik Roshan, These Bollywood Actors Turned From Hero to Villain in Films for Revenge)

बॉलीवुड की अधिकांश फ़िल्मों में जहां हीरो होता है तो वहीं एक विलन भी ज़रूर होता है. बदले की कहानी अधिकांश हिंदी फ़िल्मों की हमेशा से ही जान रही है. 'शोले', 'जंज़ीर', 'घायल', 'बाज़ीगर' जैसी कई फ़िल्में हैं, जिनमें ड्रामा, रोमांस, एक्शन का भरपूर डोज़ दर्शकों के मनोरंजन के लिए दिया गया है. इसी तरह से रिवेंज ड्रामा पर आधारित फ़िल्मों को भी दर्शकों ने काफी सराहा है, जिनमें बदला लेने के लिए नायक को खलनायक बनते दिखाया गया है. चलिए जानते हैं आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन तक, बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में जो फ़िल्मों में बदला लेने के लिए नायक से खलनायक बन गए और अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया.

1- फ़िल्म 'गजनी' में आमिर खान

Aamir Khan
Photo Courtesy: Instagram

सुपरहिट फ़िल्म 'गजनी' में आमिर खान ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उन्होंने एक बिज़नेस टाइकून की भूमिका निभाई थी, जिसकी मेमरी लॉस हो जाती है और वह अपनी प्रेमिका के खून का बदला लेने के लिए नायक से खलनायक बन जाता है. इस फ़िल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)

2- फ़िल्म 'अग्निपथ' में ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan
Photo Courtesy: Instagram

अभिनेता ऋतिक रोशन ने 1990 की हिट फ़िल्म 'अग्निपथ' के रीमेक में अपने दमदार किरदार से हर किसी को चौंका दिया था. फ़िल्म में ऋतिक अपने पिता की मौत का बदला लेते हैं, जो कांचा चीना (संजय दत्त) द्वारा क्रूरता से मारे गए गए थे. 'अग्निपथ' में ऋतिक के अलावा प्रियंका चोपड़ा और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर नज़र आए थे.

3- फ़िल्म 'एक विलन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा

Siddharth Malhotra
Photo Courtesy: Instagram

अपनी पहली ही फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के दिल की धड़कन बन गए. उन्होंने मोहित सूरी की फ़िल्म 'एक विलन' में काम किया था और उनके किरदार ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. उन्होंने इस फ़िल्म में गुरु नाम के एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी, जो अपने प्यार आयशा यानी श्रद्धा कपूर की मौत का बदला लेता है. इसमें रितेश देशमुख भी पहली बार एक खलनायक की भूमिका में नज़र आए थे.

4- फ़िल्म 'बदलापुर' में वरुण धवन

Varun Dhawan
Photo Courtesy: Instagram

बॉलीवुड में चॉकलेटी बॉय के तौर पर अपनी इमेज बनाने वाले एक्टर वरुण धवन ने श्रीराम राघवन की फ़िल्म 'बदलापुर' में नायक से खलनायक की भूमिका निभाई थी. फ़िल्म में वरुण अपनी पत्नी और बेटे की मौत का बदला लेते हुए नज़र आए थे. वरुण के अलावा फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और दिव्या दत्ता ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह भी पढ़ें: एक गलती से सितारों ने गंवाया करियर; गलत फैसलों में खोया स्टारडम (Actors who ruined their Own Careers; from Famous to Forgotten)

5- फ़िल्म 'हैदर' में शाहिद कपूर

Shahid Kapoor
Photo Courtesy: Instagram

विशाल भारद्वाज की फ़िल्म 'हैदर' में शाहिद कपूर का एक अलग ही किरदार दर्शकों को देखने को मिला था. फ़िल्म में हैदर की यात्रा दिखाई गई है, जो अपने चाचा और अपनी मां से अपने पिता की मौत का बदला लेने की कोशिश करता है. शाहिद को आलोचकों और दर्शकों से व्यापक तौर पर सराहना मिली. इस फ़िल्म में शाहिद के अलावा तब्बू, केके मेनन, इरफान खान और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे नज़र आए थे.

Share this article

अपने खाली समय को खास बनाने के लिए जानें क्या करते हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Bollywood Stars Do These Things To Make Their Spare Time Special)

बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपना ज्यादातर समय कैमरे के सामने ही बिताते है, ताकि लोगों को अपनी दमदार एक्टिंग से एंटरटेन कर सकें. शूटिंग में बिज़ी रहने के कारण इन सेलेब्स को अपने लिए समय नहीं मिल पाता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि जब कभी इन सितारों को अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ी फुर्सत मिलती है, तब ये क्या करना पसंद करते हैं? चलिए जानते हैं बॉलीवुड के आपके चहेते सितारे आखिर अपने खाली समय यानी फुर्सत के लम्हों को खास बनाने के लिए क्या करते हैं?

1- सलमान खान

Salman Khan

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भाईजान अपने खाली समय में क्या करते हैं? इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सलमान को कार और बाईकों का शौक है, लेकिन बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि वो खाली समय में पेंटिंग बनाना पसंद करते हैं. सलमान की कई पेंटिंग्स ऊंचे दामों पर बिक भी चुकी हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 10 फ़िल्मों में है बोल्ड सीन्स की भरमार, नहीं देख सकते परिवार के साथ (These 10 Bollywood Films Are Full of Bold Scenes, You Can Not Watch with Family)

2- अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ज्यादातर समय शूटिंग में बिज़ी रहते हैं, लेकिन जब भी उन्हें थोड़ा सा खाली समय मिलता है वो लिखना पसंद करते हैं. अपने फुर्सत के लम्हों को खास बनाने के लिए बिग बी कविताएं लिखते हैं और अपना खुद का ब्लॉग भी लिखते हैं.

3- शाहरुख खान

Shahrukh Khan

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के पास वैसे तो किसी भी चीज़ के लिए वक्त काफी मुश्किल से निकल पाता है, लेकिन अपने बिज़ी शेड्यूल से समय निकाल कर वो अपने दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने बताया था कि उन्हें लेटेस्ट वीडियो गेम्स खेलना बेहद पसंद है.

4- आमिर खान

Aamir Khan

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी बेमिसाल एक्टिंग के ज़रिए अपनी फ़िल्मों को नए लेवल पर पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि जब भी आमिर खान को अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त मिलता है, वो अपने शौक को पूरा करना पसंद करते हैं. आमिर अपने खाली समय में ड्रम बजाना पसंद करते हैं.

5- सैफ अली खान

Saif Ali Khan

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान भी खाली समय में अपने शौक को पूरा करते हैं. जब भी उन्हें थोड़ा सा समय मिलता है वो गिटार बजाना पसंद करते हैं. सैफ कई सालों से गिटार बजा रहे हैं. उनका मानना है कि गिटार बजाकर वो खुद को थकान से दूर रखते हैं और उन्हें एक अद्भुत शांति का एहसास होता है.

6- श्रद्धा कपूर

Shraddha Kapoor

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में शुमार श्रद्धा कपूर कई फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. 'आशिकी 2' की एक्ट्रेस श्रद्धा को जब भी समय मिलता है वो गार्डनिंग करना पसंद करती हैं. उन्हें हरियाली से बहुत प्यार है, इसलिए वो अपना खाली समय गार्डनिंग करने में बिताती हैं.

7- सिद्धार्थ मल्होत्रा

Siddharth Malhotra

बॉलीवुड के गुड लुकिंग और टैलेंटेड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फ़िल्मी करियर का आगाज़ करने वाले सिद्धार्थ अपने खाली समय में डूडलिंग या कार्टून बनाना पसंद करते हैं.

8- आलिया भट्ट

Alia Bhatt

बॉलीवुड की क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट लाखों युवाओं के दिलों पर राज करती हैं. आलिया के पास वैसे तो फ़िल्मों की भरमार लगी रहती है, लेकिन जब भी उन्हें खाली समय मिलता है वो पेंटिंग करना पसंद करती हैं. आलिया अपने खाली समय में चारकोल पेंटिंग करती हैं, यहां तक कि उन्होंने एक पेंटिंग अर्जून कपूर को भी गिफ्ट की है. यह भी पढ़ें: बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं ये टॉप 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस (10 Top Bollywood Actresses Without Makeup)

9- ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan

अभिनेता ऋतिक रोशन कैमरे के सामने अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शुमार ऋतिक भी अपने खाली समय में अपना शौक पूरा करते हैं. उन्हें फोटोग्राफी का शौक है और वो खाली समय में फोटोग्राफी करके अपने फुर्सत के लम्हों को स्पेशल बनाते हैं.

10- रणदीप हुड्डा

Randeep Hooda

एक्टर रणदीप हुड्डा फ़िल्मों में अपनी दमदार भूमिका के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वो स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव हैं. यहां तक कि उन्हें स्पोट्स में कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने खाली समय में रणदीप घुड़सवारी करना पसंद करते हैं. दरअसल, रणदीप ने अपना फार्म हाउस भी खोला है, जहां उन्होंने कई घोड़े पाल रखे हैं और अपना खाली समय उनके साथ बिताते हैं.

Share this article

सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, इन सेलेब्स ने कोरोना संकट के दौरान मदद के लिए खुले दिल से दिया दान (From Salman Khan to Akshay Kumar, These Celebs Donated Heartily to Help People During COVID-19 Pandemic)

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने साल 2020 की शुरुआत से ही पूरी दुनिया में अपना प्रकोप फैलाना शुरू कर दिया था और अब नए साल का आगाज़ भी होने वाला है, बावजूद इसके कोविड-19 महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, जब भारत में इस महामारी ने दस्तक दी और अपना प्रकोप फैलाना शुरु किया तो इससे अधिकांश लोग प्रभावित हुए. एक ओर जहां प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों की ओर पलायन करने को मजबूर हो गए तो वहीं लॉकडाउन के चलते अधिकांश लोगों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया. ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने पीएम केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड के जरिए लोगों से मदद करने की अपील की.

कोरोना संकट की घड़ी में ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज सितारे, उद्योगपति और अन्य मशहूर हस्तियां आगे आईं और उन्होंने इस महामारी से जारी लड़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान की. बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज़ ने पीएम केयर्स फंड में दान दिया तो वहीं सोनू सूद मसीहा बनकर लोगों की मदद करने के लिए खुद उनके बीच पहुंचे. चलिए जानते हैं सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, किन सितारों ने कोरोना संकट के दौरान दिल खोलकर दान किया.

1- सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान और भाईजान सलमान बेशक लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, लेकिन लोगों की मदद करने से भी वो कभी पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने कोरोना संकट के दौरान महाराष्ट्र के कई गावों में लोगों को फ्री में राशन मुहैया कराया, साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट एसोसिएशन के हर सदस्य को 3 हज़ार रुपए की मदद मुहैया कराई. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई पुलिस को 1 लाख हैंड सैनिटाइजर भी बंटवाएं और फ़िल्म इंडस्ट्री के 25 हज़ार दिहाड़ी मजदूरों के खाने-पीने का इंतज़ाम कराया.

Salman Khan

2- अक्षय कुमार
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार भी दान देने के मामले में किसी से कम नहीं है. कोरोना के प्रकोप और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए दान किए, ताकि इस महामारी से जारी लड़ाई में सहयोग कर सकें. इसके अलावा अक्षय ने बीएमसी को 3 करोड़ रुपए, मुंबई पुलिस को 2 करोड़ रुपए और कोरोना को डिटेक्ट करने वाली करीब एक हज़ार घड़ियों को दान किया था.

Akshay Kumar

3- शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी कोरोना से जारी लड़ाई में मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए कोरोना रिलीफ फंड, पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में पैसे डोनेट किए. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पच्चीस हज़ार पीपीई किट्स भी डोनेट किए. उन्होंने अपने मुंबई स्थित ऑफिस को क्वारेंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बीएमसी को दिया था और हाल ही में एक्टर ने 500 रेमडेसिवीर इंजेक्शन भी डोनेट किए हैं.

Shahrukh Khan

4- सोनू सूद
सोनू सूद बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो कोरोना काल में आम लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का ज़िम्मा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल, राशन, आर्थिक मदद और अन्य सुविधाएं प्रदान करके सबसे कठिन समय में लोगों की मदद की. लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद को लोग मसीहा मानते है.

Sonu Sood

5- ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के इन दिग्गज अभिनेताओं के अलावा एक्टर ऋतिक रोशन ने भी कोरोना से जारी लड़ाई के लिए 20 लाख रुपए डोनेट किए थे. आर्थिक सहायता देने के अलावा उन्होंने बीएमसी और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दान किए थे. कोरोना संकट की घड़ी में ऋतिक ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर 1,20,000 ज़रूरतमंद कर्मचारियों के लिए खाने का इंतज़ाम किया था.

Hrithik Roshan

6- प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
बॉलीवुड की देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने भी कोरोना से जारी जंग में मदद के तौर पर पीएम केयर्स फंड और यूनिसेफ समेत अन्य संगठनों में पैसे दान किए. कोरोना को मात देने की इस जंग में काम कर रहे कई संगठनों में पैसे दान करने वाली एक्ट्रेस ने कहा था कि इस स्थिति में लोगों की मदद के लिए आगे आएं और दान करें, चाहे वह दान एक डॉलर का ही क्यों न हो.

Priyanka Chopra-Nick Jonas

इन एक्टर्स के अलावा 'उरी' एक्टर विक्की कौशन ने भी पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपए दान किए थे, जबकि दान करने के मामले में कार्तिक आर्यन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए बतौर दान दिए थे.

Top Actors

एक्टर रणदीप हूडा ने अपने दोस्त जय पटेल के साथ मिलकर पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए डोनेट किए थे. उधर, स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी कोरोना संकट के दौरान 25 लाख रुपए महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान किए थे. सिंगर व रैपर गुरु रंधावा ने पीएम केयर्स फंड में 20 लाख रुपए तो वहीं एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने भी 20 लाख रुपए का दान दिया था.

Share this article