Close

OMG: तो इसलिए आलिया भट्ट ने नहीं निभाई ‘चूड़ा’ पहनने की रस्म (OMG: That’s Why Alia Bhatt Didn’t Perform The ‘Chooda’ Ritual)

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. दोनों ने दो दिन में ही सारी रस्मों के साथ शादी कर ली, इसलिए ये बात भी ट्रेंड हो रही है कि उन्होंने चट मंगनी पट ब्याह वाली बात को साबित कर दिया. अब दोनों के हनीमुन को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो रहा है. वैसे हम आपको यहां ये बताने जा रहे हैं कि आलिया भट्ट ने अपनी शादी में चूड़ा पहनने की रस्म नही निभाई. ऐसा उन्होंने क्यों किया इसके बारे में कम लोगों को ही पता है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं उसके पीछे की असली वजह.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक बात तो है कि आलिया और रणबीर ने शादी की हर रस्म को काफी सोच-समझकर निभाया है. जैसे उन्होंने कुछ कारणों से 7 फेरे नहीं लिए. तो अब खबर ये है कि आलिया ने चूड़ा पहनने की रस्म नहीं निभाई. दरअसल भारतीय परंपरा के अनुसार दुल्हन को शादी के बाद कम से कम 40 दिनों से लेकर एक साल तक के लिए चूड़ा पहनना आवश्यक होता है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही आलिया अपने फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगी. उनकी वो फिल्म हॉलीवुड फिल्म है. हॉलीवुड में वो Gal Gadot के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में वो चूड़ा पहनकर फिल्म की शूटिंग तो नहीं कर सकती. यही वजह है कि आलिया ने इस रस्म को निभाया ही नहीं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सास से मिला रणबीर को खास तोहफा - आलिया भट्ट की मां कहें या रणबीर कपूर की सासू मां सोनी राजदान ने अपने नए-नवेले दामाद रणबीर को काफी स्पेशल गिफ्ट दिया है. बताया जा रहा है कि सोनी राजदान ने रणबीर को 2.5 करोड़ रुपए की घड़ी तोहफे में दी है. उनके अलावा आलिया ने भी अपने मेहमानों को गिफ्ट में कश्मीरी शॉल दिए हैं, जिसे पाकर सब खुश हो गए. इसके अलावा अगर जूता चुराई के रस्म की बात करें तो वो काफी मजेदार रहा था. जुते के बदले में आलिया की सहेलियों ने 11.5 करोड़ रुपये की मांग की थी. हालांकि उन्हें सिर्फ 1 लाख रुपए का लिफाफा मिला.

ये भी पढ़ें: जब आलिया के प्यार में दीवाने रणबीर कपूर ने कह डाली थी इतनी बड़ी बात, जानकर मुस्कुरा देंगे आप (When Ranbir Kapoor Was Crazy In Love With Alia, Said Such A Big Thing That You Will Smile)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक राणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिसेप्शन की बात है तो उसके बारे में पहले तो नीतू कपूर ने कहा था कि रिसेप्शन नहीं होगी, लेकिन अब खबर है कि उनके अपने ही घर 'वास्तु' में एक पार्टी होस्ट किया जाएगा, जिसमें सिर्फ रणबीर और आलिया के नजदीकी लोग ही शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने इन फिल्मों को कर दिया था रिजेक्ट, उनमें आलिया भट्ट की फिल्म भी है शामिल (Ranbir Kapoor Had Rejected These Films, Alia Bhatt’s Film Is Also Included In Them)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं इन सबके अलावा अगर हनिमून की बात करें तो खबर है कि रणबीर और आलिया हनिमून पर नहीं जाने वाले हैं, क्योंकि उन्हें जल्द ही अपने काम पर वापस लौटना है. हां लेकिन मई के महीने में वो दुबई में एक मिनी हॉलिडे पर जरूर जाएंगे.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए रणबीर कपूर को कंडोम गिफ्ट करना चाहती थीं दीपिका पादुकोण (So That’s Why Deepika Padukone Wanted To Gift A Condom To Ranbir Kapoor)

Share this article

जब आलिया के प्यार में दीवाने रणबीर कपूर ने कह डाली थी इतनी बड़ी बात, जानकर मुस्कुरा देंगे आप (When Ranbir Kapoor Was Crazy In Love With Alia, Said Such A Big Thing That You Will Smile)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन दिनों सबसे चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म है. वैसे यहां हम आपको रणआलिया के शादी की बात नहीं बताने जा रहे हैं, बल्कि हम आपको रणबीर से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. अगर आप भी कभी प्यार में पड़े होंगे तो आपको वो दिन जरूर याद आ जाएंगे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे को पिछले करीब पांच साल से डेट कर रहे हैं. आलिया ने तो मात्र 12 साल की उम्र में ही रणबीर को अपना दिल दे दिया था. वो तभी से रणबीर को ही अपना दूल्हा बनाना चाहती थीं और ऐसा ही हुआ भी. अब आलिया सात जन्मों के लिए रणबीर की हो गई हैं. वैसे आलिया के बारे में जो ज्यादातर लोग जानते हैं कि वो शुरुआत से ही रणबीर की दीवानी रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि जब रणबीर आलिया के प्यार में दीवाने हुए थे तो वो कैसा महसूस करते थे? एक बार खुद रणबीर ने इस बात का खुलासा किया था कि प्यार में क्या महसूस करते हैं.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने इन फिल्मों को कर दिया था रिजेक्ट, उनमें आलिया भट्ट की फिल्म भी है शामिल (Ranbir Kapoor Had Rejected These Films, Alia Bhatt’s Film Is Also Included In Them)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अब रणबीर और आलिया की शादी की खबरों के बीच रणबीर का एक इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्यार को लेकर अपनी फीलिंग्स जाहिर की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो आलिया से कितना प्यार करते हैं. उन्होंने कहा था कि, "प्यार करना दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज होती है. सबसे बड़ी चीज होती है. जब आप प्यार में होते हैं, तो सबकुछ अच्छा लगता है. प्यार भी शरबत जैसा लगता है. आप अच्छा महसूस करते हैं. मेरे साथ तो ये हुआ है. मैं ऐसा ही हूं. अगर मैं किसी दिन उठकर अच्छा महसूस करता हूं. काम पर जाता हूं तो इसका मतलब लाइफ अच्छी है, प्यार आपको अच्छा महसूस कराता है."

ये भी पढ़ें: तो इसलिए रणबीर कपूर को कंडोम गिफ्ट करना चाहती थीं दीपिका पादुकोण (So That’s Why Deepika Padukone Wanted To Gift A Condom To Ranbir Kapoor)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे अब दोनों शादी करके हमेशा के लिए एक हो चुके हैं. दोनों की शादी की फोटोज भी सामने आ चुकी हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस इनपर जमकर अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने अपनी शादी में सब्यसाची के डिजाइन की गई साड़ी पहनी थीं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. तो वहीं रणबीर कपूर भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे.

ये भी पढ़ें: तो ये डाइट फॉलो करते हैं रणबीर कपूर, इसलिए दिखते हैं इतने फिट (So Ranbir Kapoor Follows This Diet, That’s Why He Looks So Fit)

Share this article

रणबीर कपूर ने इन फिल्मों को कर दिया था रिजेक्ट, उनमें आलिया भट्ट की फिल्म भी है शामिल (Ranbir Kapoor Had Rejected These Films, Alia Bhatt’s Film Is Also Included In Them)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर ने साल 2007 में फिल्म 'सांवरिया' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उनकी ये पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन रणबीर के करियर की गाड़ी चल पड़ी थी. लोगों को उनका एक्टिंग टैलेंट काफी पसंद आया था. इसके बाद उन्हें एक-से-बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर ने अपने करियर में हर तरह के रोल प्ले किए हैं. यहां तक कि उन्होंने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में संजय दत्त का रोल प्ले करके ये साबित कर दिया था कि वो कोई साधारण एक्टर नहीं हैं. वो जिस भी किरदार को निभाते हैं उसमें जान डाल देते हैं. फिल्म 'संजू' में उनकी आदाकारी को देखकर खुद संजय दत्त भी हैरान रह गए थे. ऐसा शायद ही कोई शख्स हो, जिसने रणबीर की तारीफ ना की हो.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अपने अब तक के 15 साल के करियर में रणबीर कपूर ने कई हिट फिल्मों के साथ-साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को करने से मना भी कर दिया था. उन्हीं में से एक थी 'बैंड बाजा और बारात'. इस फिल्म में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा ने काम किया है, लेकिन शायद ही आपको इस बात की जानकारी हो कि इस फिल्म का ऑफर रणवीर सिंह से पहले रणबीर कपूर को मिला था. लेकिन उन्हें फिल्म की स्टोरी अच्छी नहीं लगी थी, जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके अलावा फिल्म 'देली बेली' का ऑफर भी इमरान खान से पहले रणबीर कपूर को मिला था, लेकिन उन्हें इस फिल्म की स्टोरी भी पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे भी करने से साफतौर पर मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए रणबीर कपूर को कंडोम गिफ्ट करना चाहती थीं दीपिका पादुकोण (So That’s Why Deepika Padukone Wanted To Gift A Condom To Ranbir Kapoor)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' का ऑफर भी रणबीर कपूर को मिला था, लेकिन किसी वजह से इस फिल्म को करने से भी रणबीर ने इनकार कर दिया. रणबीर के साथ प्रियंका चोपड़ा की जगह पर इस फिल्म का ऑफर पहले करीना कपूर को मिला था, लेकिन बेबो ने भी इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं उन्हे आलिया भट्ट के साथ फिल्म '2 स्टेट्स' का भी ऑफर मिला था. उस फिल्म में उन्हें अर्जुन कपूर का रोल करना था, लेकिन जब मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. उनके मना करने के बाद ये फिल्म अर्जुन कपूर को मिल गई.

ये भी पढ़ें: तो ये डाइट फॉलो करते हैं रणबीर कपूर, इसलिए दिखते हैं इतने फिट (So Ranbir Kapoor Follows This Diet, That’s Why He Looks So Fit)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का ऑफर भी रितिक रोशन से पहले रणबीर कपूर को ही मिला था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के ऑफर को भी रिजेक्ट कर दिया. बाद में रितिक रोशन और कटरीना कैफ को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आपको ये जानकर भी झटका लग सकता है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' का ऑफर भी रणवीर से पहले रणबीर को मिला था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म के ऑफर को भी ठुकरा दिया था.

ये भी पढ़ें: जब नवाज ने वेट्रेस के साथ किया था वन नाइट स्टैंड, जानें उनके और अफेयर्स के बारे में (When Nawaz Did One Night Stand With Waitress, Know About His Other Affairs)

Share this article

वाणी कपूर ने शेयर किया रणबीर कपूर के साथ काम का अनुभव, कही ऐसी बात कि आप भी हो जाएंगे दीवाने (Vaani Kapoor Shared Her Experience Of Working With Ranbir Kapoor, Said Such A Thing That You Too Will Go Crazy)

अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं. फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में उनके किरदार को हर किसी ने पसंद किया है. वाणी ने अपने एक्टिंग टैलेंट से लोगों को दीवाना बनाने का काम किया है. अब वाणी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट रणबीर कपूर नज़र आने वाले हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने रणबीर के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर की जमकर तारीफ की है.

Vaani Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Vaani Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में वाणी कपूर ने बताया कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. वहीं रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए वाणी ने कहा कि, "मैं सच में रणबीर कपूर का सम्मान करती हूं. वो उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो बिल्कुल अहंकार नहीं करते. कोई स्टार जैसा व्यवहार नहीं. काफी सामान्य व डाउन टू अर्थ और बहुत विनम्र हैं."

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, क्यों इंस्टाग्राम से हटाया था ‘जोनस’ सरनेम (Priyanka Chopra Revealed, Why Was The Surname ‘Jonas’ Removed From Instagram)

Vaani Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Vaani Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इसके अलावा वाणी कपूर ने फिल्म 'शमशेरा' में अपने किरदार के बारे में भी बात की. उन्होनें कहा कि, "फिल्म बहुत अलग तरह की अवधि में है. ये बेल बॉटम पीरियड नहीं है, बल्कि ये पूरी तरह से एक अलग दुनिया है. मैंने पहले कोई ऐसा किरदार नहीं किया और न ही रणबीर ने किया है. इस तरह की परियोजना पर काम करना सच में अविश्वसनीय है."

ये भी पढ़ें: इन 3 एक्ट्रेस के साथ फिल्म करना चाहती हैं हरनाज संधु, कास्टिंग काउच को लेकर भी कही बड़ी बात (Harnaaz Sandhu Wants To Do A Film With These 3 Actresses, Also Said Big Thing About Casting Couch)

Vaani Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Vaani Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि करण मलहोत्रा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की कहानी 1800 की अंत पर आधारित है. इस फिल्म में देख पाएंगे कि डकैत आतंकवादी अपने अधिकारों के लिए अंग्रेजों से लड़ते हैं. फिल्म में रणबीर और वाणी के अलावा संजय दत्त भी दमदार भूमिका में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट के सैंडल का बन रहा है मज़ाक, यूज़र ने कहा- इसकी हील्स में पॉलिथीन फंस गई है क्या (Alia Bhatt’s Sandals Are Being Made Fun Of, The User Said- Is Polythene Stuck In Her Heels)

Vaani Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Vaani Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं वाणी कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'सुद्ध देसी रोमांस' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ परीणिती चोपड़ा और दिवंगत अभिनेता सुषांत सिंह राजपूत नज़र आए थे. इसके बाद उन्होंने 'वॉर', 'बेल बॉटम' और 'बेफिक्रे' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाया था. अब हाल ही में उनकी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है.

ये भी पढ़ें: आथिया शेट्टी भी हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग का शिकार, बोलीं – दुबलेपन की वजह से चिढ़ाते थे लोग (Athiya Shetty Has Also Become A Victim Of Body Shaming, Said- People Used To Tease Because Of Thinness)

Share this article

सलमान खान और रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को दिया सबसे महंगा गिफ्ट, यूजर ने कहा – इतने में तो 50 शादी हो जाएगी (Salman Khan And Ranbir Kapoor Gave Katrina Kaif The Most Expensive Gift, The User Said – 50 Marriage Will Happen In This)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kausal) ने 9 दिसंबर 2021 को सात फेरे लिए. इन्होंने पहले से ही अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. हालांकि लाख कोशिशों के बावजूद मीडिया को उनकी शादी से जुड़ी हर खबर मिलती रही और टॉक ऑफ द टाउन बनी रही. हर कोई कैट की शादी से जुड़ी खबरों को जानने की चाहत में थे. लोग ये भी जानना चाहते थे कि कैटरीना के काफी स्पेशल दोस्त रहे सलमान खान और रणबीर कपूर को एक्ट्रेस ने इनविटेशन दिया है या नहीं. वो दोनों अपनी इस दोस्त की शादी में मेहमान बनकर जाएंगे या नहीं? अब खबर आ रही है कि रणबीर और सलमान कैटरीना की शादी में तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन दोनों ने कैट को काफी स्पेशल गिफ्ट जरूर दिया है.

Katrina Kaif
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ की शादी पर उनके खास दोस्त सलमान खान ने पूरे 3 करोड़ रुपये की रेंज रोवर कार तोहफे में दी है. वैसे तो हर कोई भाईजान की दरियादिली से वाकिफ है और उनके इस दरियादिली के कायल भी. सलमान आए दिन किसी न किसी को गिफ्ट देते रहते हैं. लेकिन कैटरीना को जो गिफ्ट उन्होंने दिया है, वो अब तक का उनका सबसे महंगा गिफ्ट बन गया है. वैसे हो भी क्यों न, दोस्त के तौर पर कैटकीना हैं भी तो सलमान की काफी खास. बॉलीवुड में दोनों की दोस्ती चर्चा का विषय रही है.

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, सबके सामने दीपिका को किया किस (Ranveer Singh Got Romantic At The Airport, Kissed Deepika In Front Of Everyone)

Katrina Kaif
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं सलमान खान के बाद कैटरीना को जो सबसे महंगा गिफ्ट मिला है, वो उनके एक्स ब्यॉयफ्रेंड और दोस्त रणबीर कपूर ने दिया है. खबरों की मानें तो रणबीर ने कैट को शादी के तोहफे के तौर पर 2.7 करोड़ रुपये का नेकलेस गिफ्ट किया है. आज भले ही रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन एक दोस्त के रूप में वो अब भी कौटरीना को भूल नहीं पाए हैं. भई ये तो कह ही सकते हैं कि, दोस्त हो तो ऐसा.

ये भी पढ़ें: फाइनल राउंड में पूछे गए इस सवाल पर हरनाज संधू के जवाब ने जीत लिया था हर किसी का दिल, जानें सुष्मिता सेन और लारा दत्ता से पूछे गए थे कौन से सवाल (Harnaaz Sandhu’s Answer To This Question Asked In The Final Round Won Everyone’s Heart, Know Which Questions Were Asked To Sushmita Sen And Lara Dutta)

Katrina Kaif
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

ऐसे में सोशल मीडिया यूजर के भर-भर के कमेंट आ रहे हैं. जहां किसी ने कमेंट करते हुए लिखा है, "एक्स हो तो ऐसा." एक यूजर ने लिखा है, "मुझे भी दे देते मेरी भी अभी-अभी शादी हुई है."तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा है, "इतने में तो कितनी सारी बच्ची की शादी हो जाती, अमीर को देकर क्या होगा वो तो खुद ले लेंगे." तो वहीं एक यूज़र ने लिखा है, "हमारे यहां इतने पैसों में तो 50 शादी और हो जाए."

ये भी पढ़ें: निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात, यूजर ने कहा- प्रियंका खुशकिस्मत हैं (Nick Jonas Said Heart Touching Thing For Priyanka Chopra, User Said- Priyanka Is Lucky)

Katrina Kaif
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही अपने दोस्तों और करीबियों के लिए रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं. शादी में कई पाबंदियों की वजह से कम लोगों को ही इनवाइट किया गया था. लेकिन अब रिसेप्शन में वो अपने हर रिश्तेदार और दोस्तों को इनवाइट करने की प्लानिंग में हैं. वैसे बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से इस कपल ने ये डिसाइड किया है कि रिसेप्शन पार्टी में खास तौर पर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी हाल में कोविड नियमों का उल्लंघन न हो.

Share this article

आलिया भट्ट ने खुलेआम किया प्यार का इकरार, रणबीर कपूर को बताया अपनी लाइफ (Alia Bhatt Opens Up About The Love Of Her Life Ranbir Kapoor)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल में से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं. इनकी जोड़ी को फैंस भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इन दिनों रणआलिया जोधपुर में हैं. ऐसे में खबरों का बाज़ार इस बात को लेकर गर्म था कि ये दोनों अपनी शादी के लिए वेन्यू देखने गए हुए हैं. हालांकि रणबीर और आलिया जोधपुर रणबीर का बर्थडे सेलिब्रेट करने गए हुए थे, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी. वैसे शादी के लिए वैन्यू की बात में कितनी सच्चाई है, ये तो फिलहाल क्लियर नहीं हो पाया है. लेकिन अब जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसे आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में जो लिखा है, वो हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस तस्वीर में रणबीर और आलिया समंदर किनारे कैमरे की ओर पीठ करके बैठे नज़र आ रहे हैं. ये दोनों डूबते सूरज का नज़ारा देख रहे हैं. रणवीर के कंधे का सहारा लेकर आलिया बैठी दिखाई दे रही हैं. इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी बर्थडे माय लाइफ."

ये भी पढ़ें: अपनी एजुकेशन को लेकर रणबीर कपूर ने ऐश्वर्या राय से बोला था इतना बड़ा झूठ, जानकर यकीन नहीं होगा आपको (Ranbir kapoor Lied To Aishwarya Rai About His Education)

https://www.instagram.com/p/CUXaCn9sh1e/

रणआलिया की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लगातार लोग अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. तस्वीर पोस्ट करते हीं एक घंटे के अंदर ही लगभग 10 लाख लोग इसे लाइक कर चुके थे. आम लोगों के अलावा सेलेब्स ने भी आलिया और रणबीर की इस तस्वीर पर प्यार की जमकर बरसात की है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब रणबीर और आलिया की एक साथ की तस्वीर पोस्ट की गई हो, लेकिन इस तस्वीर के कैप्शन में जो आलिया ने लिखा वो पहली बार हुआ.

ये भी पढ़ें: OMG: फिल्म ‘RRR’ के एक गाने को बनाने में लगेंगे इतने करोड़, जानकर दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे आप (OMG: It Will Take So Many Crores To Make A Song Of The Film ‘RRR’, Knowing You Will Press Your Fingers Under Your Teeth)

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अब तक तो अटकलों का बाज़ार इस बात को लेकर गर्म था कि ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं, लेकिन आलिया के इकरार-ए-दिल ने अब सब क्लियर कर दिया है. एक्ट्रेस ने रणबीर को अपनी लाइफ बताकर खुलेआम अपने प्यार का इकरार कर दिया है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान नहीं करेंगे कभी शादी? बोले- एक ही रिश्ता सबसे लंबा टिका (Salman Khan Will Never Marry? Said- Only One Relationship Lasts The Longest)

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'ब्रह्मास्त्र', 'डार्लिंग्स', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'तख्त' और 'आरआरआर' फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. जबकी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 'शमशेरा', 'ब्रह्मास्त्र' और 'एनिमल' फिल्मों में काम करते दिखेंगे. डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर और आलिया पहली बार साथ नज़र आने वाले हैं.

Share this article

अपनी एजुकेशन को लेकर रणबीर कपूर ने ऐश्वर्या राय से बोला था इतना बड़ा झूठ, जानकर यकीन नहीं होगा आपको (Ranbir kapoor Lied To Aishwarya Rai About His Education)

कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इंडस्ट्री में अपनी जो खास इमेज बनाई है उसे बखान करने के लिए शब्द कम पड़ जाए. शानदार एक्टिंग हुनर के मालिक रणबीर वैसे तो हर मामले में परफेक्ट हैं, लेकिन सिर्फ पढ़ाई के मामले में वो थोड़े पीछे रहे, क्योंकि बचपन से ही पढ़ाई में उनकी दिलचस्पी खुछ खास नहीं रही थी. हालांकि जैसे-तैसे कर उन्होंने एजुकेशन हासिल तो कर ही लिया. आज हम आपको रणबीर से जुड़ा एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने बताया था. दरअसल अपने एजुकेशन से जुड़ा एक बड़ा झूठ रणबीर ने ऐश्वर्या से कहा था, जिसका बाद में पोल खुल गया था.

Ranbir Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने मुंबई के माहिम स्थित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी. रणबीर ने खुद कई बार इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा मन नहीं लगता था. हां खेल-कूद में वो काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखाते थे. जब रणबीर ने 10 वीं क्लास पास की थी तो उनके परिवार वालों की खुशिंयों का कोई ठिकाना नहीं था. खासकर उनकी दादी कृष्णा कपूर (Krishna Kapoor) की.

ये भी पढ़ें : सलमान खान नहीं करेंगे कभी शादी? बोले- एक ही रिश्ता सबसे लंबा टिका (Salman Khan Will Never Marry? Said- Only One Relationship Lasts The Longest)

Ranbir Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रणबीर के दसवीं पास करने पर उनकी दादी कृष्णा कपूर (Krishna kapoor) ने अपने घर पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई फिल्मी हस्तियों को भी इनवाइट किया गया था. इसी पार्टी में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी इनवाइटेड थीं. दरअसल रणबीर को दसवीं में 54.3% नंबर मिले थे, लेकिन जब ऐश्वर्या उनकी पार्टी में पहुंची और रणबीर से बात की तो रणबीर ने ऐश को बताया कि उनके 65% नंबर आए हैं. इस बात का खुलासा ऐश्वर्या ने एक बार कपिल शर्मा के शो में किया था. उन्होंने बताया कि 65% नंबर बताने के बाद रणबीर ने कहा कि बताओ इतने नंबर में ही सब खुश हैं.

ये भी पढ़ें : जब अमिताभ बच्चन संग KBC 13 में कंटेस्टेंट ने किया फ्लर्ट, बिग बी बोले- शो बंद कीजिए (When The Contestant Flirted With Amitabh Bachchan In KBC 13, Big B Said- Stop The Show)

Ranbir Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने साल 2007 में आई फिल्म 'सांवरिया' से फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इससे पहले उन्होंने फिल्म 'ब्लैक' में संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया था. वैसे रणबीर की पहली फिल्म 'सांवरिया' तो फ्लॉप हो गई थी, लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों पर अपना जादू चला दिया था.

ये भी पढ़ें : तो इस मजबूरी में अमिताभ बच्चन ने किया था पान मसाला का विज्ञापन, खुद बताई वजह (So In This Compulsion, Amitabh Bachchan Did The Advertisement Of Pan Masala, The Reason Given Himself)

Ranbir Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

फिल्म सांवरिया के बाद रणबीर ने 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'रॉकस्टार' और 'बर्फी' जैसी फिल्मों में काम करते-करते ये साबित कर दिया कि उनमें एक्टिंग का शानदार हुनर है. फिर साल 2010 में आई प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' में तो रणबीर ने अपने एक्टिंग से हर किसी को हैरान ही कर दिया था.

ये भी पढ़ें: KBC: जैकी श्रॉफ ने बताया कहां से सीखी भीडू भाषा, जवाब सुन चौंक गए बिग बी (KBC: Jackie Shroff Told From Where He Learned The ‘Bhidu’ Language, Big B Was Shoked To Hear The Answer)

Ranbir Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं 'ये जवानी है दीवानी', 'अंजाना-अंजानी', 'तमाशा', 'जग्गा जासूस' और 'ऐ दिल है मुश्किल' से लेकर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' तक में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को क्रेजी कर दिया. ऐशा कोई शख्स नहीं जो उनके अभिनय कौशल का दीवाना न हो.