- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
एक्ट्रेस आलिया भट्ट
Home » एक्ट्रेस आलिया भट्ट

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज इस इंडस्ट्री की एक कामयाब एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. आलिया जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही टैलेंटेड भी हैं. आलिया ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी के दम पर आलिया लाखों-करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं. बहुत कम समय में फिल्मी इंडस्ट्री में कामयाबी की ऊंचाइयों को छूने वाली आलिया की रीयल लाइफ की बात करें तो वो काफी आलिशान ज़िंदगी जीती हैं.
दरअसल, आलिया भट्ट का नाम इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. आलिया ने अपनी मेहनत की कमाई से अपने लिए कई आलिशान चीजें खरीदी हैं और वो कई महंगी चीजों की मालकिन भी हैं. चलिए जानते हैं वो पांच चीज़े, जिन्हें खरीदने के लिए आलिया ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं.
1- बांद्रा में आलिशान अपार्टमेंट
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रिलेशनशिप में है. इतना ही नहीं उनकी शादी को लेकर भी आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने नवंबर 2020 में अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के ही कॉम्प्लेक्स में एक आलिशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और उनकी प्रेमिकाएं: बहुत लंबी है रणबीर कपूर की प्रेमिकाओं की लिस्ट (Ranbir Kapoor And His Love Affairs: Ranbir Kapoor Dated These 7 Bollywood Actresses)
2- लंदन के पॉश इलाके में घर
मुंबई के बांद्रा इलाके में अपार्टमेंट खरीदने से पहले आलिया ने साल 2018 में लंदन के एक पॉश इलाके में घर खरीदा था. आलिया के लंदन वाले घर की कीमत 10 से 31 करोड़ के बीच बताई जा रही है. आलिया मुंबई वाले अपार्टमेंट के साथ-साथ लंदन के पॉश इलाके में स्थित घर की भी मालकिन हैं.
3- बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़
आलिशान घर के अलावा आलिया भट्ट लग्ज़री कार की भी मालकिन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ की लग्ज़री कार है, जिसकी कीमत 1.37 करोड़ से शुरू होती है.
4- आलिया का वैनिटी वैन
बॉलीवुड स्टार्स अपने घर से ज्यादा समय अपने वैनिटी वैन में बिताते हैं, इसलिए उनके वैनिटी वैन को उनका दूसरा घर माना जाता है. आलिया भट्ट के पास भी अपना एक खास वैनिटी वैन है, जिसे उन्होंने अपने हिसाब से डिज़ाइन करवाया है. आपको बता दें कि आलिया के वैनिटी वैन को बॉलीवुड की फेमस इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी खान ने डिज़ाइन किया है.
5- लैंड रोवर रेंज रोवर वोग
वैनिटी वैन, लग्ज़री बीएमडब्ल्यू कार के अलावा आलिया भट्ट लैंड रोवर रेंज रोवर वोग की मालकिन भी हैं. बताया जाता है कि आलिया भट्ट के पास दमदार एसयूवी, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग भी है, जिसकी कीमत 1.74 करोड़ रुपए बताई जाती है. यह भी पढ़ें: जब इन सितारों ने गलती से खोल दी चोरी-छिपे डेट कर रहे बॉलीवुड कपल्स के लव लाइफ की पोल (When These Celebrities Accidentally Revealed The Love Life Details of Bollywood Couples Who Secretly Dating)
बहरहाल, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट ने ‘राज़ी’, ‘कलंक’, ‘बदरीनाथ की दुल्हनियां’, ‘गल्ली बॉय’, ‘डियर ज़िंदगी’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘टू स्टेट्स’, ‘हाइवे’, ‘उड़ता पंजाब’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा आलिया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आएंगी और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी आलिया का एक अलग अंदाज़ दर्शकों को देखने को मिलेगा.

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट की क्यूट लव स्टोरी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. लॉकडाउन के दौरान भी बॉलीवुड का यह लव बर्ड सुर्खियों में रहा. दरअसल, देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण जब लॉकडाउन किया गया था, तब इस लव बर्ड के साथ रहने की खबरें सामने आई थीं, इसके बाद दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया. अब गोवा में ‘इंडियन सुपर लीग’ फुटबॉल मैच के दौरान दोनों को एक साथ क्लिक किया गया है. इस फुटबॉल मैच को देखने के लिए कपल गोवा पहुंचा, जहां स्टेडियम में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला. गोवा स्टेडियम से रणबीर और आलिया की खास फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दरअसल, आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की फुटबॉल टीम को चीयर अप करने के लिए उनके साथ गोवा पहुंचीं, जहां दोनों स्टेडियम में मैच देखते नज़र आए. इस दौरान जहां रणबीर कपूर को अपनी टीम की हल्की नीली जर्सी में देखा गया तो वहीं आलिया भट्ट को पीले रंग की जर्सी में रणबीर की फुटबॉल टीम के नाम की ब्रांडिंग के साथ देखा गया. बॉलीवुड के जाने माने फोटोग्राफर ने दोनों की तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
इससे पहले बॉलीवुड के इस हॉट कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ क्लिक किया गया था. बता दें कि रणबीर और आलिया फुटबॉल मैच के लिए गोवा रवाना हो रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुटबॉल मैच देखने के अलावा यह लव बर्ड एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेड करने के लिए गोवा पहुंचा है. दरअसल, कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ये दोनों स्टार पिछले कुछ समय से मुंबई में ही थे. बताया जाता है कि हाल ही में आलिया ने रणबीर के लिए एक नया घर भी खरीदा है. यह भी पढ़ें: जिम में ट्रेनर संग जेठ की दुपहरी गाने पर जमकर नाचीं सारा (Sara Ali Khan Dancing Video On Song Jeth Ki Dupehri Mein Goes Viral)
जिस वक्त दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था, उस वक्त रणबीर और आलिया ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. दोनों ही एक-दूसरे के साथ बेहद कूल नज़र आ रहे थे. मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस जहां ग्रे ट्रैक सूट में दिखीं तो वहीं ब्लू और ब्लैक के कॉम्बिनेशन में रणबीर कपूर का लुक भी खास नज़र आ रहा था. बता दें कि आलिया हाल ही में अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘RRR’ की शूटिंग कर वापस मुंबई लौटी हैं, जबकि रणबीर दुबई में थे. आलिया भट्ट फिल्म ‘RRR’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा संजय लीला भंसाली की मूवी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ भी कर रही हैं.
रणबीर और आलिया की जबरदस्त केमेस्ट्री अयान मुखर्जी की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखने को मिलेगी. इसमें इस कपल के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नज़र आएंगे. यह फ़िल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फ़िल्म की शूटिंग खत्म होने में देरी हो गई, इसलिए अब यह फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी. बात करें रणबीर कपूर की तो वो ‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा ‘शमशेरा’ में दिखाई देंगे. इस बीच यह कपल अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर गोवा पहुंचा है.
वैसे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन कुछ समय पहले आई खबर के अनुसार, बताया जा रहा था कि अयान मुखर्जी की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज़ होने के बाद कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा, लेकिन फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले साल यह कपल शादी के पवित्र बंधन में बंध सकता है. यह भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान करीना कपूर ने इस अंदाज़ में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, लिखा- सेट पर हम दोनों, सेलेब्स बोले, प्रेरणादायक! (Kareena Kapoor Flaunts Her Baby Bump During Ad Shoot)
गौरतलब है कि आलिया भट्ट से पहले रणबीर कपूर का अफेयर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से रह चुका है. आलिया और कैटरीना एक-दूसरे की अच्छी दोस्त हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि रणबीर के साथ आलिया का नाम जुड़ने के बाद उनकी और कैटरीना की दोस्त में दरार पड़ जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
हालांकि रणबीर से पहले आलिया भट्ट का नाम भी सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़ चुका है, लेकिन ब्रेकअप के बाद आलिया का नाम रणबीर कपूर से जुड़ा. बहरहाल, आलिया और रणबीर शुरुआत में अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कुछ भी कहने से हिचकिचाते थे, लेकिन बढ़ती नज़दीकियों के साथ-साथ कपल ने अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया और खुलकर दुनिया के सामने अपने प्यार का इज़हार किया.