- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
एक्ट्रेस ऊर्वशी रौतेला
Home » एक्ट्रेस ऊर्वशी रौतेला

अपनी खूबसूरती की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को शादी के अनेकों प्रपोजल मिल चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें शायद कोई ऐसा नहीं मिल पाया है, जो उनके लाइफपार्टनर के तौर पर परफेक्ट हो. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक प्रोपजल के बारे में बताया, जो काफी अजीब था. एक्ट्रेस ने उसका नाम तो नहीं बताया, लेकिन गॉसिप के बाजार में उस सिंगर के नाम की भी चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं क्या कुछ बताया है ऊर्वशी रौतेला ने.
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला से सवाल किया गया कि, क्या उन्हें शादी का कोई अजीब प्रपोजल मिला है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने इजिप्ट के एक सिंगर का जिक्र किया. उन्होंने उस सिंगर से मिलने वाले शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. क्योंकि जिस सिंगर ने उर्वशी को शादी के लिए प्रपोज किया था, उसकी पहले से ही दो शादियां हो रखी थी और वो 4 बच्चों के पिता थे.
जानकर आप भी हैरान हो गए हो गए होंगे, लेकिन ये सच है, क्योंकि इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने किया है. शादी के लिए मिल रहे प्रपोजल के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने बताया कि, “मुझे बहुत सारे प्रपोजल मिल रहे हैं. एक प्रपोजल ऐसा भी मिला जिसमें हमारी संस्कृतियों के बीच बहुत अंतर था. हर किसी को अपने परिवार के बारे में भी सोचना होता है. खासतौर पर महिलाओं को इसका ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि उनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं होती है.”
इजिप्ट के उस सिंगर के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनसे उनकी मुलाकात दुबई में हुई थी. उर्वशी ने बताया कि, “हां, ये वही इजिप्ट के सिंगर थे और उनकी पहले से दो बीवियां और बच्चे हैं. मैं कोई ऐसा फैसला नहीं लेना चाहती थी कि मुझे शादी करके इतनी दूर रहना पड़े.” हालांकि एक्ट्रेस ने इजिप्ट के उस सिंगर का नाम तो नहीं बताया, लेकिन कयास यही लाए जा रहे हैं कि वो सिंगर कोई और नहीं, ब्लकि मोहम्मद रमादान हैं. इनके साथ उर्वशी एक म्यूजिक एलबम में नजर आ चुकी हैं, जिसका नाम ‘वर्साचे बेबी’ है. इसी म्यूजिक वीडियो से ऊर्वशी ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी.
सिंगर मोहम्मद रमादान और उर्वशी रौतेला का ये म्यूजिक वीडियो साल 2021 में रिलीज हुआ था. खबरों की मानें तो इस वीडियो को साल 2021 के सबसे महंगे म्यूजिक वीडियो में से एक में गिना जाता है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो में 15 करोड़ रुपए का आउटफिट पहना था.
उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से साल 2013 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमृता राव ने लीड रोल प्ले किया था. अब जल्द ही उर्वशी रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा तमिल की फिल्म ‘थिरुट्टू पायले2’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ऊर्वशी रौतेला की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है. अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली ऊर्वशी कमाई के मामले में अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ देती हैं. फिल्मों में आने से पहले वो मॉडलिंग किया करती थीं. उन्होंने साल 2015 में मिस डीवा यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था और साल 2015 में ही मिस यूनिवर्स पेजेंट में इंडिया को रीप्रजेंट भी किया था.
साल 2012 में ऊर्वशी रौतेला ने मिस इंडिया के खिताब को अपने नाम किया था. उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि कई ब्यूटी पेजेंट में पार्टिसिपेट किया है. बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले वो एक सक्सेसफुल मॉडल रह चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया का क्राउन एक बार नहीं, बल्कि दो बार जीता है. पहली बार साल 2012 में और फिर दूसरी बार साल 2015 में.
अपनी काबीलियत के दम पर आज ऊर्वशी अपनी खास पहचान रखती हैं. पिछले साल 2021 में उन्होंने मिस यूनिवर्स पेजेंट को जज किया था, जिसमें हरनाज कौर संधु ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया था. इस मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत की ओर से जजेस पैनल में बैठने का सुनहरा मौका ऊर्वशी रौतेला को मिला था. इसे जज करने के लिए ऊर्वशी को फीस के तौर पर 1.2 मीलियन डॉलर यानी कि 8 करोड़ रूपए दिए गए थे.
इतनी फीस तो वो एक फिल्म में काम करने के लिए भी नहीं लेती हैं, जितना उन्हें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट को जज करने के लिए मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो ऊर्वशी रौतेला एक फिल्म में काम करने के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. अब जल्द ही वो साउथ की फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार ‘The Legend’ और ‘ब्लैक रोज’ से ऊर्वशी तेलुगू और तमिल सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं.

बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस ऊर्वशी रौतेता (Urvashi Rautela) इन दिनों जमकर सुर्खिया बटोर रही हैं. वैसे सुर्खियों में रहना उनके लिए बनता भी है, क्योंकि वो एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्हें मिस यूनिवर्स 2021 को जज करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ. ये न सिर्फ ऊर्वशी रौतेला के लिए बल्कि पूरे देशवासियों के लिए काफी ज्यादा सम्मान की बात है. वहीं आए दिन ऊर्वशी अपने स्टाइलिश और सिंजलिंग लुक से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. साथ ही अक्सर वो अपने एक्सपेंसिव और वेशकीमती कपडों की वजह से टॉक ऑफ दि टाउन भी बनी रहती हैं.
वैसे तो ऊर्वशी रौतेला जो भी आउटफिट पहनती हैं, वो लाइमलाइट में आ जाता है. लेकिन फिलहाल उनके जिस ड्रेस की चर्चा हो रही है, उसकी कीमत लाखों में है. दरअसल मिस यूनिवर्स 2021 के इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने एक ब्लैक कलर की नेट ड्रेस पहनी थी, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.
बता दें कि ऊर्वशी रौतेला की ये खूबसूरत सी ड्रेस पूरे 40 लाख रुपए की है. एक्ट्रेस की हॉल्टर डीप नेक वाली ब्लैक नेट की ड्रेस पर गोल्डन कलर का खूबसूरत सा वर्क हो रखा है. नेट वाले इस ब्यूटिफुल ड्रेस का हाइलाइटिंग फीचर इस ड्रेस से अटैच मैचिंग नेट की Veil है, जिसे ऊर्वशी ने अपने सिर पर ओढ़कर कलाई पर बांध रखा है.
एक्ट्रेस ने अपने इस ड्रेस के साथ काफी खास तरह का मेकअप किया है. अपने आंखों को उन्होंने स्मोकी ब्लैक लुक दिया है. ग्लॉसी बेस और पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक में ऊर्वशी बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस ड्रेस को कमप्लीट लुक देने के लिए ऊर्वशी ने डायमंड फिंगर रिंग और डायमंज इयररिंग्स कैरी किया है. इस सिजलिंग ड्रेस में एक्ट्रेस को देखने वाला हर इंसान उनकी तारीफ कर रहा है.
इस खूबसूरत ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर की है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऊर्वशी के बोल्ड एंड ब्यूटिफुल लुक से लेकर उनका हर स्टाइल पिक्चर परफेक्ट है. उनके वीडियोज देख आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने इस शानदार ड्रेस को कितने ग्रेस के साथ कैरी किया है.