- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
एक्ट्रेस गौहर खान
Home » एक्ट्रेस गौहर खान

एक्ट्रेस गौहर खान और ज़ैद दरबार का निकाह सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा. गौहर और ज़ैद की चिक्सा, मेहंदी, संगीत, निकाह और रिसेप्शन सेरेमनी की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. गौहर और ज़ैद का निकाह 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन हुआ था, जिसके बाद यह कपल हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे का हो गया. भले ही गौहर और ज़ैद की शादी की सारी रस्में पूरी हो गई हैं, लेकिन अब भी उनके कई खूबसूरत वीडियोज़ और फोटोज़ सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग एल्बम से कुछ लेटेस्ट फोटोज़ शेयर किए हैं. यह तस्वीरें उनकी वलीमा सेरेमनी की है, जिसमें गौहर अपने शौहर ज़ैद को गोद में उठाए हुए नज़र आ रही हैं.
वलीमा सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा है- ‘अच्छे में, बुरे में, कमज़ोरी में, ताकत में, सभी में साथ हैं, ज़ैद दरबार.’ इन तस्वीरों में इस नव विवाहित दंपत्ति का लुक देखते ही बन रहा है और दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. गौहर खान ट्रेडिनशन लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और ज़ैद दरबार ब्लैक शूट में काफी जंच रहे हैं. गौहर-ज़ैद इस सेरेमनी के दौरान एक-दूसरे के साथ बहुत खुश लग रहे हैं और उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.
इससे पहले भी गौहर ने ज़ैद के साथ कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिसमें कपल एक जैसी टी-शर्ट पहने हुए नज़र आ रहा था. ज़ैद की टी-शर्ट पर ‘हबी’ लिखा था, जबकि गौहर की टी-शर्ट पर ‘वाइफी’ लिखा हुआ था. एक जैसी टी-शर्ट में कपल की तस्वीरों ने भी फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. सबसे खास बात तो यह है कि कपल ने अपनी शादी की सभी रस्मों के दौरान एक जैसे आउटफिट कैरी किए. दोनों का निकाह परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुआ है. यह भी पढ़ें: शादी के बाद जब कुशाल टंडन से हुआ गौहर खान का सामना, एक्स बॉयफ्रेंड ने दिया ये रिएक्शन (When Gauhar Khan Met Ex-Boyfriend Kushal Tandon in Flight after Marriage, know-How Actor Reacted)
आपको बता दें कि ज़ैद दरबार की हो चुकीं गौहर खान निकाह के बाद अपने काम के लिए निकलीं और फ्लाइट में ट्रैवल करते समय अचानक उनकी मुलाकात एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से हो गई. हालांकि इस इत्तेफाक की कल्पना न तो गौहर ने की थी और न ही कुशाल टंडन ने… फ्लाइट में अचानक हुई इस मुलाकात को एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और गौहर के साथ वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
वीडियो में कुशाल गौहर को शादी की बधाई देते हुए दिखाई दिए और उन्होंने वीडियो बनाते समय कहा कि वो एक जगह अपने काम से जा रहे थे और फ्लाइट में उनकी मुलाकात पुरानी दोस्त से हो गई, जिसकी हाल ही में शादी हुई है. वो कहते हैं कि शायद मुझे इन्हें असलियत में शादी की मुबारकबाद देनी थी, हाय मेरी किस्मत… इसके साथ ही उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- एक हसीन इत्तेफाक. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ. यह भी पढ़ें: देखें गौहर खान और ज़ैद दरबार के रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें! (Stunning Photos Of Actress Gauahar Khan And Zaid Darbar’s Reception Ceremony, Couple Looks ‘Made For Each Other’)
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 7’ के दौरान कुशाल टंडन और गौहर खान के बीच अफेयर की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनी थीं. शो के दौरान बिग बॉस के घर में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था, दोनों के बीच रिश्ता घर से बाहर आने के बाद भी कुछ समय तक अच्छा रहा, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और कपल का ब्रेकअप हो गया. भले ही ब्रेकअप के बाद गौहर और कुशाल की राहें अलग हो गईं, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता अब भी बरकरार है.

एक्ट्रेस गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं. कपल की शादी की रस्मों से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां भी बटोर रही हैं. इन तस्वीरों के बीच अब सोशल मीडिया पर गौहर खान की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज़ वायरल हो रही है. गौहर ने अपने हाथों में होने वाले साजन यानी ज़ैद दरबार के नाम की मेहंदी लगा ली है. गौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मेहंदी सेरेमनी की फोटोज़ शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पीले रंग के सूट में नज़र आ रही हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ़ झलक रही है. गौहर के निकाह की रस्मों से जुड़ी तस्वीरों पर कमेंट कर फैन्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. गौहर और ज़ैद ने अपनी शादी को GaZa (गाज़ा) नाम दिया है.
गौहर खान ने अपनी मेहंदी की फोटोज़ को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- मेहंदी की रात आई… थैंक्यू मेरी जान, मेरे भाई… इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए जो मैंने पहना है. यह गिफ्ट 4 साल पहले मेरे भाई ने दिया था. आप शादी में तो नहीं आ पाए, लेकिन आपका प्यार निश्चित रूप से पहुंच गया. मेरे खास दिन पर आपने जो आशीर्वाद के तौर पर यह तोहफा भेजा है, उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं… यह तस्वीरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैन्स अपना प्यार बरसा रहे हैं. यह भी पढ़ें: क्रिसमस के दिन होगा गौहर खान और जैद दरबार का निकाह, वेडिंग कार्ड की फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने दी खुशखबरी (Gauhar Khan To Tie a Knot With Beau Zaid Darbar This Christmas, Actress Shares Her Wedding Card Pic)
हाल ही में गौहर खान ने अपनी शादी की रस्मों के पहले दिन यानी चिक्सा सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें ज़ैद और गौहर पीले रंग के आउटफिट में काफी खूबसूरत नज़र आ रहे थे. उससे भी पहले कपल की प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं. 25 दिसंबर को शादी के अटूट बंधन में बंधने वाले कपल ने अपनी लव स्टोरी का एक क्यूट वीडियो भी हाल ही में शेयर किया था.
बताया जा रहा है कि अपने से करीब 12 साल छोटे ज़ैद दरबार से निकाह करने जा रहीं गौहर खान का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था. पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी गौहर खान ने साल 2002 में ‘मिस इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट’ में हिस्सा लिया था, फिर साल 2002 से साल 2006 तक उन्होंने रैंप वॉक किया. दरअसल, एक बार रैंप वॉक के दौरान गौहर की ड्रेस फट गई थी, बावजूद इसके उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ न सिर्फ रैंप वॉक को पूरा किया, बल्कि काफी सुर्खियां भी बटोरी.
बात करें गौहर खान के बॉलीवुड डेब्यू की तो उन्होंने साल 2009 में फ़िल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने फ़िल्म ‘इश्कज़ादे’ में चांद बीबी की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
बात करें छोटे पर्दे की तो साल 2006 में सेलिब्रिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में गौहर पहली रनर अप बनी थीं. उन्हें ‘बिग बॉस 7’ में देखा जा चुका है. ‘बिग बॉस 7’ के दौरान उनका नाम कुशाल टंडन के साथ जुड़ा और उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां भी बटोरी. हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी कपल के बीच कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और कपल का ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: गौहर और ज़ैद के शादी की रस्में शुरू;शेयर की ख़ूबसूरत तस्वीरें (Gauhar and Zaid’s Pre -Marriage Function starts;Shared Beautiful Pics)
बहरहाल, कहते हैं कि वक्त के साथ-साथ सब कुछ बदल जाता है. कुशाल टंडन से ब्रेकअप के बाद गौहर अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ीं और फिर उनकी ज़िंदगी में ज़ैद दरबार आए, जो अब उनके लाइफ पार्टनर बनने जा रहे हैं. आपको बता दें कि गौहर और ज़ैद क्रिसमस के दिन मुंबई के आईटीसी मराठा लग्ज़री होटल में निकाह करने वाले हैं. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते शादी में गौहर-ज़ैद के परिवार वाले, करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल होंगे.