- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
एक्ट्रेस शहनाज़ गिल
Home » एक्ट्रेस शहनाज़ गिल

पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल ने पूरे देश के लोगों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी है. दिन ब दिन उनके चाहने वालों की संख्या में बढ़ोतरी ही होती जा रही है. पंजाब के सिख जाट परिवार से ताल्लुख रखने वाली शहनाज गिल का जन्म 27 जनवरी 1993 को चंजीगढ़ में हुआ था. बहुत ही कम समय में शहनाज ने अपनी खास पहचान बना ली. मॉडलिंग से करियर की शुरुआत कर एक्टिंग और सिंगिग में भी महारथ हासिल कर लिया. लेकिन इतनी टैलेंटेड शहनाज गिल के बारे में शायद आप जानते होंगे कि उनकी अंग्रेजी थोड़ी कमजोर है. इस बात का जिक्र खुद शहनाज ने भी कई बार किया है. ऐसे में एक बार स्कूल के दिनों में जब शहनाज ने किसी के लिए अंग्रेजी में लव लेटर लिखा था तो क्या हुआ था. आइए जानते हैं ये दिलचस्प किस्सा.
शहनाज गिल ने ‘बिग बॉस 13’ से लेकर अब तक कई बार इस बात का जिक्र किया है कि उनकी इंग्लिश वीक है. हालांकि कुछ समय की पहले की बात है जब एक्ट्रेस ने एक अंग्रेजी गाना गाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. शहनाज का वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. ऐसे में कहा जा सकता है कि अब उन्होंने अपनी अंग्रेजी सुधार ली है. लेकिन हम जो किस्सा आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वो उन दिनों की है, जब शहनाज स्कूल में पढ़ती थी और उनकी अंग्रेजी कमजोर थी.
कहते हैं कि शहनजा गिल को लव लेटर लिखते हुए उनकी टीचर ने उन्हें पकड़ लिया था. अपने स्कूल के इस मजेदार किस्से का जिक्र शहनाज ने वरुण शर्मा के शो ‘बिंगो! कॉमेडी अड्डा सीजन 2’ के दौरान किया था. शहनाज ने बताया था कि, “क्योंकि मुझे इंग्लिश नहीं आती थी तो मैंने लिखा था- यू आर माय फर्स्ट एंड लास्ट हसबैंड.”
शहनाज गिल का मानना है कि बचपन के दिनों में इस तरह की गलतियां उन्होंने खूब की हैं, लेकिन वो दिन काफी अच्छे थे. बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट करने के बाद से फैंस के दिलों में उन्होंने अपने लिए काफी खास जगह बना ली है. उनके फैंस उन्हें भरपूर प्यार देते हैं.
बिग बॉस सीजन 13 में शहनाज के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. आज भले ही सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़ गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी इनकी जोड़ी चर्चा में रहती है. अब जल्द ही शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म ‘किसी की भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: इतने दिनों का मेटरनिटी ब्रेक लेंगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt Will Take Maternity Break For So Many Days)

फेमस एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने खुद को और ज्यादा निखारने में काफी मेहनत भी किया है. वो अपने चुलबुलेपन के कारण भी काफी ज्यादा फेमस हैं. खासकर बिग बॉस में आने के बाद से उन्होंने लोगों के दिलों पर अपने लिए और खास जगह बना ली है. अब तो जल्द ही शहनाज हिंदी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उन्होंने खुद को फिट बनाए रखने के लिए क्या कुछ किया है.
हर सिलेब्स की तरह शहनाज गिल भी खुद को फिट और खूबसूरत बनाए रखने के लिए दिन रात मेहनत करती हैं. वो घंटों जिम में पसीना बहाने के अलावा अपने खान पान पर भी काफी ज्यादा ध्यान देती हैं. बिग बॉस से बाहर आने के बाद शहनाज ने अपना वजन काफी कम किया है और वजन कम करने के बाद से उन्होंने कुछ खाने की चीजों से पूरी तरह से तौबा कर लिया है.
वजन कम करने के लिए शहनाज ने काफी मेहनत की है, जिसकी तारीफ सलमान खान से लेकर कई सेलेब्स तक कर चुके हैं. महज 6 महीने में शहनाज गिल ने करीब 12 किलो वजन कम कर लिया था. हाल ही में एक टीवी शो में शहनाज गिल नजर आईं, जहां उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि जब से उन्होंने वजन कम किया है तब से उन्होंने किन खाने की चीजों से पूरी तरह से परहेज कर लिया है.
टीवी शो के दैरान शहनाज गिल ने बताया था कि पूरे सप्ताह कंट्रोल करने के बाद अगर वो उन तीनों चीजों को थोड़ा सा भी खा लेती हैं तो उनका पेट निकल जाता है. उन्होंने बताया कि वजन कम करने के बाद से वो मक्खन, देसी घी और आलू के पराठे नहीं खाती हैं. दरअसल वेट लॉस जर्नी के दौरान शहनाज गिल ने काफी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी, जिसका उन्हें शानदार रिजल्ट मिला भी था. अब किसी भी सूरत में वो फिर से अपना वजन नहीं बढ़ाना चाहती हैं.
वहीं अगर शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल अब पूरे देशभर में फेमस हो चुकी हैं. उनके चाहने वालों का काफिला बहुत बड़ा है. उनकी मासूमियत लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है. खासकर जब से शहनाज बिग बॉस के घर में गईं, उसके बाद से लगातार उनकी शख्सियत में निखार आता जा रहा है. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया था. लेकिन शायद किस्मत को इनका साथ रहना मंजूर नहीं था, इसलिए जिंदगी के बीच रास्ते में ही शहनाज से सिद्धार्थ हमेशा के लिए दूर हो गए.
सिद्धार्थ के जाने से दुखी शहनाज को कई महीने लग गए वापस से नॉर्मल लाइफ में आने को. हालांकि अब शहनाज ने खुद को संभाल लिया है. उन्होंने काम को लेकर खुद को पूरी तरह से बिजी कर लिया है. आज के समय में उनके पास काम की कमी नहीं है. तो वहीं शहनाज को खुश देख कर उनके फैंस भी काफी खुश हैं. अब तो खबरों का बाजार इस बात को लेकर भी गर्म हो रहा है कि शहनाज की लाइफ में दुबारा से प्यार की एंट्री हो रही है.
इंडस्ट्री के एक जाने माने कोरियोग्राफर के साथ शहनाज को देख ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, कहीं न कहीं इन दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है. बता दें कि वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि फेमस कोरियोग्राफर राघव जुयाल हैं, जिनकी नैचुरल कॉमेडी हर किसी के दिल को जीत लेती है. शहनाज के साथ राघव को कई मौकों पर देखा जाता है, जिसकी वजह से फैंस को लगने लगा है कि, कहीं न कहीं ये दोनों एक-दूसरे को पसंद जरूर करते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ राघव की काफी अच्छी दोस्ती थी. एक बार जब राघव अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ‘बिग बॉस 13’ के घर में गए थे, तब भी सिद्धार्थ के साथ उन्होंने खूब मस्ती की थी.
ऐसे में हो सकता है कि सिद्धार्थ के साथ दोस्ती की वजह से भी राघव शहनाज से दोस्ती रखते हों. इसलिए इनके रिश्ते की सच्चाई क्या है, इस बारे में हम कुछ कह नहीं सकते. वैसे शहनाज की लाइफ में राघव को देख उनके फैंस काफी खुश हैं. आपका इसपर क्या कहना है हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
जहां तक बात है शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर ये खबर भी आई थी कि, फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से बदलकर ‘भाईजान’ कर दिया गया है. ये फिल्म इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शहनाज के अलावा राघव जुयाल भी नजर आने वाले हैं.

हर दिल अजीज और लाखों करोड़ों फैंस की चहेती शहनाज गिल खूब सुर्खियों में रहती हैं. बिग बॉस से लाइम लाइट में आईं शहनाज खूब लोकप्रिय हो चुकी हैं. वैसे ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी रियलिटी शो से बाहर निकलने के बाद धीरे धीरे सेलेब का चार्म कम हो जाता है, लेकिन शहनाज का क्यूट अंदाज ऐसा है कि हर दिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ रही है और आज कई बड़े प्रोजेक्ट में शहनाज अपनी जगह बना रही हैं. आइए जानते हैं कि शहनाज की नेट वर्थ कितनी है.
इतने करोड़ की मालकिन हैं शहनाज गिल – कई म्यूजिक विडियोज और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शहनाज की सालाना कमाई सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां शहनाज आज टीवी की मोस्ट हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी 2022 की नेट वर्थ लगभग 29 करोड़ है, जो कि काफी लंबे समय से ग्लैमर इंडस्ट्री में सक्रिय कई सेलेब्स की नेट वर्थ से काफी अधिक है. शहनाज साल में 3 करोड़ रुपए कमाती हैं.
इंस्टाग्राम से वसूलती हैं मोटी कमाई – बात करें शहनाज के प्रति महीना कमाई कि तो एक्ट्रेस एक महीने में लगभग 25 लाख कमा लेती हैं और उनकी कमाई का मुख्य सोर्स है इंस्टाग्राम और म्यूजिक वीडियोज. बताया जाता है कि शहनाज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए अच्छी खासी फीस लेती हैं.
बॉलीवुड में एंट्री को रेडी – ऐसा नहीं है कि शहनाज सिर्फ सोशल मीडिया और म्यूजिक वीडियोज तक सीमित हैं, बल्कि एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में भी कदम रखने को तैयार हैं. खबरों के अनुसार वो सलमान खान के साथ अपना डेब्यू कर करेंगी. तो वहीं अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ भी वो एक फिल्म करने के लिए पेपर साइन कर चुकी हैं.
फैशन दीवा बनकर युवाओं की बनी प्रेरणा – शहनाज अपनी पर्सनालिटी के साथ आज फैशन स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं. वो अपने फैशन सेंस की वजह से भी सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. फिर चाहे वो इंडियन हो या वेस्टर्न, हर लुक में फैंस उनपर प्यार लुटाते हैं. उनका हर लुक वायरल हो जाता है.
ऐसे बनीं पंजाब की कटरीना कैफ – ‘बिग बॉस 13’ से अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज कौर गिल का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था. जब शहनाज 16-17 साल की थीं, तब उन्हें हर कोई कटरीना कहकर बुलाया करता था और इसके बाद से ही शहनाज ने खुद को पंजाब की कटरीना कहना शुरू कर दिया था. इसके बाद से वो इसी नाम से मशहूर हो गईं. शहनाज सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं हैं, बल्कि एक कमाल की गायिका भी हैं. उन्होंने ‘सरपंच’, ‘बर्बरी’, ‘वहम’ जैसे कई गानों में अपनी आवाज दी है. हालांकि शहनाज को असली पहचान बिग बॉस से मिली थी.

आज के समय में घर घर में अपनी पहचान बना चुकी शहनाज गिल के बारे में ये तो आप जानते ही होंगे, कि उन्होंने पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि असली पहचान उन्हें ‘बिग बॉस 13’ से मिली. बिग बॉस के घर में शहनाज गिल सबसे ज्यादा इंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रही थीं. लेकिन क्या पंजाब की इस कैटरीना कैफ के बारे में आप जानते हैं कि उन्होंने सबसे पहली बार मॉडलिंग कहां और किस परिस्थिती में की थी?
इस बाक्ये का जिक्र शहनाज गिल ने बिग बॉस के घर में किया था. एक्ट्रेस और सिंगर ने बताया था कि, एक बार उनके कॉलेज में कोई यूथ कॉन्टेस्ट होने वाला था. लेकिन शहनाज को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि ये है क्या. ऐसे में शहनाज के किसी फ्रेंड ने उन्हें सजेस्ट किया कि तू पार्टिसिपेट कर ले, जबकि वहां पर सारी प्रैक्टिस हो चुकी थी. अब शहनाज के पास प्रैक्टिस के लिए एक ही दिन बच रहे थे. फिर भी शहनाज उस प्रैक्टिस वाले जगह पर गईं. वहां पर जो लड़के मौजूद थे वो भांगड़ा क्लास वाले थे. वो सबके सब सीनियर स्टूडेंट्स थे.
उन दिनों शहनाज फर्स्ट इयर की ही स्टूडेंट थीं. उन लड़कों से शहनाज ने बात की और बोलीं कि मुझे भी बताओ कि ये क्या है. शहनाज ने कहा कि, “मुझे फॉर्म भरना नहीं आता, लेकिन मुझे इसमें हिस्सा लेना है.” तब उन लड़कों ने शहनाज से कहा, “ठीक है आप कर लो, लेकिन प्रैक्टिस हो चुकी है तो आप कर पाओगे?” तब शहनाज ने कहा कि, “बस मुझे करना है.” इसके बाद शहनाज गिल ने अपना नाम रजिस्टर करवा दिया. उसी के अगले दिन फर्स्ट राउंड होने वाला था.
जब शहनाज बिग बॉस के घर में थी, तब उन्होंने अपने कॉलेज के दिन का ये किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि, “पहला राउंड मेरा बकवास गया, सुंदर सबसे ज्यादा मैं ही लग रही थी, लेकिन मेरा जवाब अच्छा नहीं था.” हालांकि इस राउंड के बाद कपल थीम पर मॉडलिंग होनी थी, जिसमें शहनाज सेकेंड नंबर पर आ गईं. इसी के बाद से शहनाज के पास म्यूज़िक वीडियोज के ढेर सारे ऑफर आने लग गए. शहनाज को म्यूज़िक इंजस्ट्री में एंट्री मिल चुकी थी. इसके बाद तो खुद रास्ते बनते चले गए.
शहनाज गिल पहली बार साल 2015 में आई म्यूजिक अलबम ‘शिव दी किताब’ में गुरविंदर बराड़ के साथ नज़र आई थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने अनेकों म्यूजिक वीडियो में काम किया. बता दें कि शहनाम जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी वो सिंगर भी हैं. उन्होंने कई हिट गानों में अपनी आवाज़ दी है. वहीं म्यूजिक अलबम के अलावा शहनाज ने पंजाबी फिल्म ‘काला शाह’ से अपना फिल्मी डेब्यू भी किया, जो सुपरहिट साबित हुई. इन सबके बाद उन्होंने दिलजीत दोझांस के साथ फिल्म ‘होसला रख’ से अपने करियर को नई उड़ान देने का काम किया है.

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के गम से शहनाज़ गिल अब तक ऊबर नहीं पाई हैं और अब भी उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. इस बीच खबर आ रही है कि शहनाज़ गिल अब काम पर लौट सकती हैं. बताया जा रहा है कि पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ के मेकर्स चाहते हैं कि शहनाज़ इस महीने फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दें. दरअसल, ‘हौसला रख’ में शहनाज़ गिल दिलजीत दोसांझ के साथ नज़र आने वाली हैं. निर्देशक अमरजीत सिंह सरोन की कॉमेडी फिल्म के लिए दोनों ने मार्च में कनाडा में शूटिंग की थी. हालांकि फिल्म के कुछ शॉट्स अभी भी अधूरे हैं, इसलिए मेकर्स चाह रहे हैं कि शहनाज़ गिल जल्द ही फिर से काम पर लौट आएं.
फिलहाल शहनाज़ गिल अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के सदमे से गुज़र रही हैं. ‘बिग बॉस 13’ के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का बीते 2 सितंबर को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था, तब से शहनाज़ गिल की हालत बेहद खराब है. बावजूद इसके फिल्म के निर्माता उम्मीद कर रहे हैं कि इस महीने के आखिर तक शहनाज़ शूटिंग पर लौट आएं. यह भी पढ़ें: पवित्रा पुनिया ने बताया शहनाज़ का हाल, कहा अब भी वो सदमे में हैं (Pavitra Punia on Shehnaaz Gill’s health: She is not in a good frame of mind right now)
‘हौसला रख’ की टीम ने अप्रैल महीने में कनाडा में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी, लेकिन एक प्रमोशनल सॉन्ग की शूटिंग 15 सितंबर को होनी थी, जिसे शहनाज़ गिल की हालत को देखते हुए स्थगित कर दिया गया. अब मेकर्स शहनाज़ को वापस सेट पर लाने के लिए उनके कॉन्टैक्ट कर रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान हौसला रख के निर्माता दिलजीत थिंड ने कहा हम शहनाज़ के ठीक होने और इस सदमें से बाहर आने का इंतज़ार कर रहे हैं. हमने मूल रूप से 15 सितंबर को लंदन में गाने की शूटिंग करने की योजना बनाई थी, लेकिन स्पष्ट कारणों से ऐसा नहीं हो सका. हम जल्द ही एक नई तारीख तय करेंगे और चाहते हैं कि शहनाज़ भी इसका हिस्सा बनें, क्योंकि वह फिल्म का एक अभिन्न हिस्सा हैं. मैं उनके मैनेजर के संपर्क में हूं और उम्मीद करता हूं कि वह कुछ दिनों में हमसें संपर्क करेंगी.
दिलजीत दोसांझ और शहनाज़ गिल के अलावा फिल्म ‘हौसला रख’ में गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल और सोनम बाजवा भी नज़र आएंगे. अमरजीत सिंह सरोन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हौसला रख’ बतौर निर्माता दिलजीत दोसांझ की पहली फिल्म है. वो अपने बैनर स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस के तहत फिल्म का समर्थन कर रहे हैं. फिल्म को राकेश धवन ने लिखा है और इस साल 15 अक्टूबर को फिल्म रिलीज़ होने वाली है. यह भी पढ़ें: शहनाज के भाई शहबाज़ ने हाथ में बनवाया सिद्धार्थ का टैटू, कहा- ‘तुम हमेशा यादों में रहोगे जिंदा’ (Shehnaaz Gill’s brother Shehbaz inks Sidharth’s face on his arm, writes- you will always be alive in our memories)
बात करें सिद्धार्थ शुक्ला की तो 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद एक्टर की बॉडी को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया था. दिवंगत अभिनेता का 3 सितंबर को ओशिवरा में अंतिम संस्कार किया गया था. सिद्धार्थ शुक्ला की आखिरी झलक पाने के लिए उनके सेलिब्रिटी दोस्त और फैन्स पहुंचे थे. एक्टर का अंतिम संस्कार ब्रह्मा कुमार रीति-रिवाज के अनुसार किया गया था.