- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
एक्ट्रेस शहनाज गिल
Home » एक्ट्रेस शहनाज गिल

पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं है. खासकर, पॉपुलैरिटी के मामले में शहनाज गिल इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं. ‘बिग बॉस 13’ में शहनाज ने अपने नटखट और चुलबुले अंदाज़ से हर किसी का दिल जीत लिया था, इस रियलिटी शो के बाद से ही शहनाज इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. बेशक आज शहनाज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और अपने माता-पिता के गुस्से का भी सामना करना पड़ा. एक बार तो शहनाज गिल अपना घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो गई थीं, एक्ट्रेस ने हाल ही में उसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.
दरअसल, हाल ही में शहनाज गिल सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ के एक एपिसोड़ में गेस्ट बनकर पहुंची थीं. जहां उन्हें शो की कंटेस्टेंट देबोस्मिता का गाना काफी पसंद आया और वो काफी प्रभावित नज़र आईं. शो में शहनाज गिल ने न सिर्फ अपनी जर्नी के बारे में बात की, बल्कि उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आखिर किस वजह से उन्हें घर से भागना पड़ा था. यह भी पढ़ें: भारती सिंह के बेटे गोला पर शहनाज़ गिल ने लुटाई पप्पियां झप्पियां, देखें एडोरेबल तस्वीरें और वीडियोज़ (Shehnaaz Gill showers Bharti Singh’s son Gola with ‘pappiyan jhappiyan’ and love; See adorable pic and videos)
शो में शहनाज ने बताया कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से भागना पड़ा था, क्योंकि वो इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन उनके माता-पिता सपोर्टिव नहीं थे. एक्ट्रेस ने कहा कि हमारे देश में कुछ परिवार काम करने वाली महिलाओं को सपोर्ट करते हैं, लेकिन अधिकांश परिवार महिलाओं के काम करने के खिलाफ होते हैं. ऐसे में जब माता-पिता ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया तो वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से भाग निकलीं.
शहनाज गिल ने शो की कंटेस्टेंट देबोस्मिता को लकी बताते हुए कहा कि आप किस्मत वाली हैं, क्योंकि आपको इतने सपोर्टिव पैरेंट्स मिले हैं. आप भी हमेशा उनके साथ खड़ी रहना और उन्हें प्राउड फील करवाना. इस दौरान शहनाज ने बताया कि वो पहली बार अपनी मां को इंटरनेशनल ट्रिप पर दुबई ले गई थीं और यह एहसास उनके लिए बेहद खास था.
आपको बता दें कि शहनाज गिल एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि मॉडल और बेहतरीन सिंगर भी हैं. शहनाज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में म्यूज़िक वीडियो ‘शिव दी किताब’ से की थी, फिर साल 2017 में उन्हें पंजाबी फिल्म ‘सत श्री अकाल इंग्लैंड’ में देखा गया था. साल 2019 में उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया था, जहां से उन्हें पूरे देश में पॉपुलैरिटी मिली. यह भी पढ़ें:
टीवी की ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी से जुड़े हैं ये विवाद, जिनके चलते खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं एक्ट्रेस (Gopi Bahu of TV Devoleena Bhattacharjee Came into Headlines Due to These Controversies Related to Her)
बहरहाल, शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म शहनाज अहम किरदार निभाती दिखेंगी, जिसे लेकर वो काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं.

जब किसी शख्स का स्टारडम बढ़ता है, उसकी फैन फॉलोइंग बढ़ती है तो लोग उसके लिए क्रेजी होने लग जाते हैं. खासकर अगर बात हो किसी फिल्म स्टार की तो उनके लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. लेकिन कई बार फैंस की दीवानगी सिलेब्स के लिए सर दर्द भी बन जाता है. दरअसल कई बार ये फैन अपने चहीते स्टार को देखकर अपना आपा खो बैठते हैं और कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, तो सिलेब्स को बिल्कुल भी रास नहीं आता. ऐसा कुछ हुआ शहनाज गिल के साथ, जब उनके एक उतावले फैन ने उन्हें छूने की कोशिश की. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
फैन ने की शहनाज को पकड़ने की कोशिश – सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज अपने कुछ फैंस केे साथ सेल्फी मोमेंट एंजॉय करती दिख रही हैं. लेकिन अचानक ही वो हैरान होकर चौंक उठती है. दरअसल उनका एक फैन उनके करीब आने की कोशिश करता है और अपनी बांहे फैलाकर शहनाज को पकड़ने की कोशिश करता है. लेकिन शहनाज एकदम से सतर्क हो जाती हैं और जल्दी से थोड़ा पीछे हट जाती हैं. हालांकि बाद में वो फैन अपने इस तरह के व्यवहार के लिए शहनाज को सॉरी भी कहता है.
शहनाज के अन्य फैंस हुए क्रोधित – शहनाज का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ उनके बाकी के फैंस काफी गुस्सा हो गए. कई फैंस ने इस तरह के फैंस को लताड़ा है, जो सिलेब्स के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में इस तरह का व्यवहार कर बैठते हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “शहनाज को खुद की हिफाजत करनी आती है.” तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, “ओ भाई जरा तमीज से तेरी दोस्त नहीं है वो” तो किसी ने लिखा है, “oops ये कितना गलत व्यवहार था फिर भी शहनाज उस शख्स के साथ अच्छे से पेश आई, वे बहुत अच्छी हैं.”
हाल ही में करीना कपूर को भी की गई थी छूने की कोशिश – हाल ही में शहनाज गिल से पहले करीना कपूर खान के साथ भी एक फैन ने कुछ इसी तरह का व्यवहार किया था. करीना के साथ फोटो खिचवाने के चक्कर में वो अपना दायरा भूल बैठा और एक्ट्रेस को पकड़ने की कोशिश करने लगा. फैन के इस व्यवहार से करीना काफी घबरा गई थीं. हालांकि सिक्योरिटी ने वक्त रहते करीना को उस सिरफिरे फैन से बचा लिया.
वहीं अगर शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान नजर आने वाले हैं. तो वहीं हाल ही में वो बिग बॉस के घर में गई थीं, लेकिन साजिद खान को सपोर्ट करने के चक्कर में उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था.

पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली चुलबुली एक्ट्रेस शहनाज गिल आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. शहनाज गिल अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. उन्हें लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा ज़ोरों पर है कि वो टीवी होस्ट और डांसर राघव जुयाल को डेट कर रही हैं, लेकिन इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शहनाज ने यह कह दिया कि मीडिया झूठ बोलती है. इससे पहले वो दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट बनकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली शहनाज गिल एक बार अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गई थीं, आखिर एक्ट्रेस को यह कदम क्यों उठाना पड़ा था, आइए जानते हैं.
पंजाब के चंडीगढ़ में जन्मीं शहनाज गिल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, इसलिए उन्होंने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरु कर दिया था. हालांकि इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि शहनाज गिल की फैमिली उनके मॉडलिंग और एक्टिंग के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं था. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 13’ में किया था. यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के बाद राघव जुयाल संग डेटिग की खबरों पर शहनाज गिल ने ऐसे किया रिएक्ट, बोली- अब मैं हाइपर हो जाउंगी… (Shehnaaz Gill Reacts To Rumours Of Her Dating Raghav Juyal, Actress Says- ‘Ab Main Hyper Ho Jaungi…)
पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल ने बताया था कि अगर वो कभी देर रात शूटिंग से वापस लौटती थीं तो घर में खूब झगड़े होते थे. आए दिन उनके देर से आने की वजह से घर में लड़ाई-झगड़े होते थे, जिसके कारण वो अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गई थीं. घर छोड़ने के बाद जब वो एक्टिंग की दुनिया में नाम और शोहरत हासिल करने लगीं तब जाकर उनके लिए फैमिली की राय बदली. एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद परिवार वालों को उन पर गर्व महसूस होने लगा और वो उन्हें वापस घर ले गए.
शहनाज गिल ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. शहनाज साल 2015 में म्यूजिक एल्बम ‘शिव दी किताब’ में नज़र आई थीं, लेकिन इससे उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने ‘मझे दी जट्टी’ और गैरी संधु के फेमस गाने ‘हॉली-हॉली’ में काम किया. इन गानों में नज़र आने के बाद शहनाज गिल को काफी पॉपुलैरिटी मिली.
‘बिग बॉस 13’ से हिंदी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल को दर्शकों का काफी प्यार मिला और सलमान खान के रियलिटी शो में शहनाज गिल व दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैन्स ने काफी पसंद किया था. फैन्स उन्हें प्यार से ‘सिडनाज़’ कहकर पुकारने लगे थे, लेकिन सिद्धार्थ के अचानक निधन से दोनों की जोड़ी टूट गई और शहनाज तन्हा हो गईं, पर अब शहनाज अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गई हैं. यह भी पढ़ें: इस फेमस कोरियोग्राफर के साथ जुड़ रहा है शहनाज गिल का नाम, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Shahnaz’s Name Is Being Associated With This Famous Choreographer, You Will Be Stunned To Know)
बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शहनाज गाने में भी माहिर हैं. वो सिंगिंग में भी अपना कमाल दिखा चुकी हैं और उनके कई पंजाबी गाने भी हिट हैं. हालांकि शहनाज गिल का हमेशा से ही हिमांशी खुराना के साथ कोल्ड वॉर रहा है. उनका नाम हमेशा से ही हिमांशी के साथ जुड़ता रहा है और इंडस्ट्री में दोनों के झगड़े काफी मशहूर हैं.
गौरतलब है कि शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री करने वाली हैं और वो सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें: क्या सलमान खान और शहनाज गिल की हो गई है लड़ाई? दोनों की दोस्ती को लेकर आई चौंकाने वाली खबर (Is There a Fight Between Salman Khan and Shahnaz Gill? Shocking News Came Out About Their Friendship)

शहनाज गिल को खुश देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. शहनाज लगातार आगे बढ़ रही हैं और कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. अपने काम को लेकर वो काफी सीरियस हैं, लेकिन उनका क्यूट अंदाज आज भी वैसा का वैसा ही है, जिसपर उनके फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. हाल ही में एक फैन से एक्ट्रेस के सामने शादी का प्रपोजल रखा, तो उन्होंने उस फैन के सामने ऐसी शर्त रखी, जिसे जानकर आप मुस्कुराने को मजबूर हो जाएंगे.
शादी के प्रपोजल पर शहनाज ने रखी ये शर्त – सोशल मीडिया पर मसाबा मसाबा वेब शो की स्टार मसाबा गुप्ता के साथ शहनाज गिल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मसाबा के साथ बात करते हुए शहनाज गिल ने अपने शादी को लेकर प्लान्स का खुलासा किया. शहनाज से फैंस के पूछे गए सवाल को मसाबा ने शहनाज से पूछे. उन्हीं सवालों में से एक सवाल था, क्या शहनाज गिल मुझसे शादी करेंगी?
फैंस के पूछे गए शादी के सवाल का शहनाज ने अपने क्यूट अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, “अगर फैन पूछ रहे हैं तो ठीक है भेजो बायोडाटा. मुझे झेलना बहुत मुश्किल है. मैं अच्छी लिस्नर नहीं हूं. उस शख्स को सिर्फ मुझे ही सुनना पड़ेगा और पूरे दिन मेरी तारीफ करनी पड़ेगी. क्यों मुझसे शादी करनी है, पक जाओगे यार.”
शहनाज ने आगे कहा कि वो उनके साथ शादी के प्लान्स न बनाएं, क्योंकि 24 घंटे उसे सिर्फ शहनाज की तारीफ करनी होगी. अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वो उसे छोड़ देंगी. शहनाज के इस क्यूट अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया. वैसे आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शहनाज ज्यादा बातें नहीं करती हैं.
गौरतलब है कि उनके बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज बुरी तरह से टूट गई थीं, लेकिन फैंस और अपनों के प्यार ने उन्हें फिर से जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाया और आज वो आगे बढ़ रही हैं, जिसे देखकर उनके अपनौं के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी खुश हैं. शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘भाईजान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. यही नहीं संजय दत्त के वर्ल्ड टूर का हिस्सा भी बनी हैं शहनाज गिल.

पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने के बाद से लगातार फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं. फैन्स शहनाज की खूबसूरती, उनकी मासूमियत और नटखट अदाओं पर जान लुटाते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के मौत के गम से उबरने के बाद अब शहनाज गिल अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गई हैं. इन दिनों शहनाज एक से बढ़कर एक बॉलीवुड बैश और इवेंट्स का हिस्सा बन रही हैं. हाल ही में उन्हें अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के बर्थडे बैश में मस्ती करते हुए देखा गया. बेशक शहनाज की हर अदा पर उनके चाहने वाले मरते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार शहनाज गिल के पिता उन पर इस कदर नाराज़ हो गए थे कि उन्होंने अपनी बेटी से कभी बात न करने की कसम तक खा ली थी. आखिर क्या थी उनकी नाराज़गी की वजह? आइए जानते हैं.
पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शहनाज गिल का जन्म पंजाब में हुआ था. उनकी फैमिली में उन्हें लेकर चार लोग हैं. शहनाज के पिता का नाम संतोख सिंह है, जबकि माता का नाम परमिंदर है. शहनाज का एक भाई है, जिसका नाम शहबाज है. शहनाज ने पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शहनाज ने ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा. यह भी पढ़ें: शहनाज गिल को सलमान खान ने दिया इतना बड़ा मौका, इस फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू (Salman Khan Gave Such A Big Opportunity To Shahnaz Gill, Will Debut In Bollywood With This Film)
शहनाज गिल ने साल 2015 में मॉडलिंग से अपना करियर शुरु किया था. बतौर मॉडल अपने करियर का आगाज़ करने वाली शहनाज कई म्यूज़िक वीडियो और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि एक बार ऐसा वाकया हुआ कि शहनाज के पिता उनसे बेहद नाराज़ हो गए. उनकी नाराज़गी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उन्होंने अपनी बेटी से फिर कभी बात न करने की कसम तक खा ली थी.
यह वाकया साल 2020 का है, जब शहनाज के पिता संतोख अपनी बेटी से खासा नाराज़ हो गए थे और उन्होंने शहनाज से कभी बात न करने तक की कसम खा ली थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी नाराज़गी की वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा था कि शहनाज चंडीगढ़ में शूटिंग के लिए आई. उसने यहां शूटिंग की, लेकिन अपने परिवार से मिलने के लिए नहीं आ सकी.
शहनाज के पिता ने इंटरव्यू में बताया कि उसके दादा का हाल ही में घुटने का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन उनका हालचाल लेने के लिए भी वो घर नहीं आई. कम से कम उनसे मिलने के लिए एक बार तो उसे घर आना चाहिए था. चंडीगढ़ में शूटिंग करने के बाद भी घरवालों से मिलने न आने वाली बात उनके पिता को खल गई थी, इसलिए वो अपनी बेटी शहनाज से बेहद खफा हो गए थे.
शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला से मिली थीं और इस शो के दौरान दिवंगत एक्टर के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी. यहां तक कि दोनों के अफेयर की खबरें भी मीडिया में आने लगीं और शो खत्म होने के बाद अक्सर दोनों को एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाने लगा. फैन्स भी दोनों को प्यार से सिडनाज़ कहकर पुकारने लगे थे, लेकिन पिछले साल ही सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई और शहनाज गिल बुरी तरह से टूट गई थीं. यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से शहनाज गिल की कमाई जानकर होश उड़ जाएंगे आपके (Your Senses Will Be Blown Away Knowing Shahnaz Gill’s Earnings From Social Media)
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, लेकिन समय के साथ-साथ उन्होंने खुद को इस गम से बाहर निकाला और अब उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से पटरी पर लौट आई है. हाल ही में ईद के मौके पर शहनाज को सलमान खान की पार्टी में देखा गया था, जहां उन्होंने सलमान के साथ खूब मस्ती की. वहीं शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू के लेकर भी काफी चर्चा में हैं. वो जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नज़र आएंगी.

आज के समय में घर घर में अपनी पहचान बना चुकी शहनाज गिल के बारे में ये तो आप जानते ही होंगे, कि उन्होंने पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि असली पहचान उन्हें ‘बिग बॉस 13’ से मिली. बिग बॉस के घर में शहनाज गिल सबसे ज्यादा इंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रही थीं. लेकिन क्या पंजाब की इस कैटरीना कैफ के बारे में आप जानते हैं कि उन्होंने सबसे पहली बार मॉडलिंग कहां और किस परिस्थिती में की थी?
इस बाक्ये का जिक्र शहनाज गिल ने बिग बॉस के घर में किया था. एक्ट्रेस और सिंगर ने बताया था कि, एक बार उनके कॉलेज में कोई यूथ कॉन्टेस्ट होने वाला था. लेकिन शहनाज को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि ये है क्या. ऐसे में शहनाज के किसी फ्रेंड ने उन्हें सजेस्ट किया कि तू पार्टिसिपेट कर ले, जबकि वहां पर सारी प्रैक्टिस हो चुकी थी. अब शहनाज के पास प्रैक्टिस के लिए एक ही दिन बच रहे थे. फिर भी शहनाज उस प्रैक्टिस वाले जगह पर गईं. वहां पर जो लड़के मौजूद थे वो भांगड़ा क्लास वाले थे. वो सबके सब सीनियर स्टूडेंट्स थे.
उन दिनों शहनाज फर्स्ट इयर की ही स्टूडेंट थीं. उन लड़कों से शहनाज ने बात की और बोलीं कि मुझे भी बताओ कि ये क्या है. शहनाज ने कहा कि, “मुझे फॉर्म भरना नहीं आता, लेकिन मुझे इसमें हिस्सा लेना है.” तब उन लड़कों ने शहनाज से कहा, “ठीक है आप कर लो, लेकिन प्रैक्टिस हो चुकी है तो आप कर पाओगे?” तब शहनाज ने कहा कि, “बस मुझे करना है.” इसके बाद शहनाज गिल ने अपना नाम रजिस्टर करवा दिया. उसी के अगले दिन फर्स्ट राउंड होने वाला था.
जब शहनाज बिग बॉस के घर में थी, तब उन्होंने अपने कॉलेज के दिन का ये किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि, “पहला राउंड मेरा बकवास गया, सुंदर सबसे ज्यादा मैं ही लग रही थी, लेकिन मेरा जवाब अच्छा नहीं था.” हालांकि इस राउंड के बाद कपल थीम पर मॉडलिंग होनी थी, जिसमें शहनाज सेकेंड नंबर पर आ गईं. इसी के बाद से शहनाज के पास म्यूज़िक वीडियोज के ढेर सारे ऑफर आने लग गए. शहनाज को म्यूज़िक इंजस्ट्री में एंट्री मिल चुकी थी. इसके बाद तो खुद रास्ते बनते चले गए.
शहनाज गिल पहली बार साल 2015 में आई म्यूजिक अलबम ‘शिव दी किताब’ में गुरविंदर बराड़ के साथ नज़र आई थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने अनेकों म्यूजिक वीडियो में काम किया. बता दें कि शहनाम जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी वो सिंगर भी हैं. उन्होंने कई हिट गानों में अपनी आवाज़ दी है. वहीं म्यूजिक अलबम के अलावा शहनाज ने पंजाबी फिल्म ‘काला शाह’ से अपना फिल्मी डेब्यू भी किया, जो सुपरहिट साबित हुई. इन सबके बाद उन्होंने दिलजीत दोझांस के साथ फिल्म ‘होसला रख’ से अपने करियर को नई उड़ान देने का काम किया है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘बिग बॉस 13’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल फैंस के दिलों पर राज करती हैं. बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शो के खत्म होने के बाद उनके चाहने वाले उन्हें सिडनाज कहकर पुकारते थे. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन से शहनाज पूरी तरह से टूट गई थीं, लेकिन अब गुजरते हुए वक्त के साथ-साथ शहनाज अपने कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के बिना जीना सीख रही हैं. सिद्धार्थ के जाने के बाद से शहनाज ने सोशल मीडिया और बाहर दुनिया से दूरी बना ली थी, पर अब एक लंबे समय के बाद उन्हें पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया है और वो भी एक अनाथ आश्रम में. जी हां, हाल ही में शहनाज गिल को पंजाब के एक अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया और एक लंबे समय के बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान भी देखने को मिली है.
बता दें कि शहनाज गिल पंजाब स्थित अमृतसर के पिंगलवाड़ा इलाके में बने एक अनाथ आश्रम गईं, जहां उन्होंने बच्चों और बुजर्गों के साथ समय बिताया. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सिद्धार्थ की मौत के करीब 3 महीने बाद पहली बार शहनाज घर से निकलीं और पंजाब के गोल्डन टेंपल में मत्था टेका. स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद शहनाज पिंगलवाड़ा आश्रम गईं और बच्चों से मुलाकात की. वीडियो और तस्वीरों में शहनाज को मुस्कुराते देख उनके फैन्स बेहद खुश हैं और एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि शुक्र है आप मुस्कुराईं तो… यह भी पढ़ें: निधन के बाद वायरल हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो, फैंस हो रहे भावुक (Siddharth Shukla’s Video Went Viral After His Death, Fans Are Getting Emotional)
शहनाज की मानें तो वह पहले भी पिंगलवाड़ा आना चाहती थीं, लेकिन उन्हें अब यहां आने का मौका मिल पाया है. अपने बीच शहनाज गिल को देख पिंगलवाड़ा में रहने वाले बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों ने उनके साथ न सिर्फ समय बिताया, बल्कि तस्वीरें भी खिंचवाईं. शहनाज यहां सब के लिए फल और खाने की चीज़ें लेकर पहुंची थीं. जब बच्चों को पता चला कि उनसे मिलने शहनाज गिल आईं हैं तो बच्चों में किसी ने उन्हें गले लगा लिया तो किसी ने हाथ मिलाया. इस दौरान सभी बच्चों के चेहरे पर अनमोल मुस्कान थी, जिसे देखकर शहनाज भी मुस्कुराती दिखीं.
🥺❤️ #ShehnaazGill https://t.co/kllvEVClYb
— Shehnaaz Kaur Gill Shukla ❤️ (@SnehanjaliBehe5) December 1, 2021
पिंगलवाड़ा में रहने वाले बच्चों में सोहना-मोहना नाम के बच्चों को बेहद खास माना जाता है, क्योंकि दोनों के जिस्म एक-दूसरे से जुड़े हए हैं. इन बच्चों से मिलकर शहनाज काफी खुश हुईं और उनके साथ काफी समय बिताया. कहा जा रहा है कि शहनाज ने खुद सोहना-मोहना के साथ तस्वीरें लेने की ख्वाहिश ज़ाहिर की.
Pic of the day❤️😍🌟
— ✨✨Pinku✨✨ (@Shehnaaz7991) November 30, 2021
#WeLoveYouShehnaaz#ShehnaazGill pic.twitter.com/xIfPJLaIwj
अनाथ आश्रम से सामने आई कई तस्वीरों में बच्चे उन्हें गले लगाते, उनके साथ बातें करते दिख रहे हैं. किसी तस्वीर में शहनाज बच्चों के साथ ज़मीन पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. यहां शहनाज ने करीब 3 घंटे बिताए और फिर यहां से चली गईं. बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ रिलीज़ हुई थी, जिसे फैन्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद शहनाज लंदन चली गई थीं और वहां से लौटते ही वो अनाथ आश्रम के बच्चों से मिलने पहुंचीं. यह भी पढ़ें: ‘हौसला रख’ के प्रमोशन के दौरान जब सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर फूट-फूट कर रोने लगीं शहनाज गिल, पुराना वीडियो हुआ वायरल (When Shehnaaz Gill Cries Bitterly for Siddharth Shukla During Promotion of ‘Honsla Rakh’, Old Video Goes Viral)
Pure hearted girl 💖💖#WeLoveYouShehnaaz #ShehnaazGill #Shehnaazians #ShehnaazGallery pic.twitter.com/1cwYpVL4km
— ✨☬𝗦𝗵𝗲𝗵𝗻𝗮𝗮𝘇𝗚𝗶𝗹𝗹𝗙𝗖(𝗣𝘂𝗻𝗷𝗮𝗯)☬✨ (@Soni__k2) December 1, 2021
अनाथ आश्रम में बच्चों से मुलाकात के दौरान शहनाज गिल ब्लू जीन्स, हरे स्वैटर और शॉल में दिखीं. उनके सादगी भरे अंदाज़ ने एक बार फिर से हर किसी का दिल जीत लिया है. बता दें कि पिछले महीने शहनाज गिल ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देते हुए एक म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया था, जिसमें तस्वीरों और क्लिप के जरिए सिद्धार्थ और शहनाज के यादगार लम्हों को दिखाया गया है. गौरतलब है कि 2 सितंबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने के चलते सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था, सिद्धार्थ को खोने के बाद शहनाज पूरी तरह से टूट चुकी थीं.