- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
एक्ट्रेस हिना खान
Home » एक्ट्रेस हिना खान

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान एक मॉडल भी हैं. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर उन्होंने घर घर में अपनी खास पहचान बना ली. फिर इसके बाद साल 2018 में आनेवाले सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में हिना खान ने कोमोलिका का किरदार निभाया. आज के समय में वो टीवी की जानी मानी हस्ती हैं. सीरियल के अलावा हिना खान ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
यही नहीं हिना खान के नाम कई रियालिटी शोज भी हैं. उन्होंने ‘बिग बॉस सीजन 11’ में पार्टिसिपेट किया था और रनर अप रही थीं. इसके बाद रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिना खान ने पार्टिसिपेट किया और इसमें भी वो रनर अप ही रही थीं. इतना ही नहीं, हिना खान तो कान फिल्म फेस्टिवल में भी शिकरकत कर चुकी हैं.
अपनी जिंदगी के काफी कम समय में ही हिना खान ने काफी कुछ हासिल कर लिया है. लेकिन एक ऐसा काम है जो वो कभी नहीं करना चाहती हैं और वो काम है माता-पिता का दिल दुखाना. एक्ट्रेस का कहना है कि जिंदगी में चाहे कुछ भी हो जाए वो अपने माता-पिता का दिल कभी नहीं दुखाएंगी.
जब हिना खान ‘बिग बॉस’ के घर में थीं तो उन्होंने कहा था कि वो कुछ ऐसा करना चाहती हैं कि उनकी शादी होने से पहले तक उनके माता पिता के पास उनका खुद का घर हो और वो खुद का खर्चा भी चला सकें. बहुत दुख की बात है कि कोरोना काल में हिना खान ने अपने पिता को खो दिया था. फिलहाल वो अपनी मां के साथ रहती हैं.

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हर घर में अपनी खास पहचान बना चुकी हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हिना खान जितनी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, उतनी ही ज्यादा खूबसूरत भी हैं. लेकिन उनपर चोरी का एक ऐसा आरोप लग चुका है, जिसे जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. क्योंकि हिना खान जैसी अभिनेत्री को लेकर इस तरह की बातों पर यकीन करना नामुमकिन सा लगता है.
हिना खान टीवी की सबसे फेसम एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया है और कई रियालियी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना ने अक्षरा का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इस सीरियल ने हिना खान की पॉपुलैरिटी को काफी ज्यादा बढ़ाने का काम किया था.
टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शोज में से एक ‘बिग बॉस’ में जब हिना ने एंट्री की तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था, हालांकि ‘बिग बॉस’ के घर में हिना का अलग की अवतार लोगों को देखने को मिला था, जिसे किसी ने पसंद किया तो किसी ने ना पसंद. उनके बेबाक अंदाज की वजह से बहुत सारे फैंस उन्हें शेर खान भी कहकर बुलाते हैं. बिग बॉस के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी वो नजर आ चुकी हैं.
यही नहीं हिना खान ने रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में भी हिस्सा लिया था. एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए हिना खान ने करीब 12 लाख रुपए की जूलरी ली था, लेकिन बाद में उन्होंने वो जूलरी लौटाई ही नहीं. है न कमाल की बात? क्या हिना खान जैसी मशहूर एक्ट्रेस से आप इस बात की उम्मीद कर सकते हैं? खबरों की मानें को ज्वेलरी डिजाइनर ने हिना खान को नोटिस भी भेजा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया गया था. हालांकि हिना ने इसे महज एक अफवाह बताया था.
हिना खान ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए ट्वीट किया था कि, “मुझे इस बात की हैरानी है कि जो कानूनी नोटिस मुझे भेजा गया वो मेरे घर तक क्यों नहीं आया? लेकिन सभी मीडिया हाउस पहुंच गया. सॉरी हेटर्स ये तरीका काम नहीं करेगा, कुछ नया ट्राई करो.”
गौरतलब है कि श्रीनगर में जन्मी हिना खान ने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई की है. पिछले करीब 8 साल से हिना खान रॉकी जयसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं. ये वही रॉकी जयसवाल हैं, जो सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे.

सोशल मीडिया सेंसेशन हिना खान आज ना सिर्फ देश भर में, बल्कि दुनिया भर के लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. छोटे पर्दे से अक्षरा बनकर लोगों के दिल पर राज करने वाली हिना के बारे में जब उनके फैंस को ये पता चले कि एक्ट्रेस को ग्लैमर में वर्ल्ड में लाने वाला कोई और नहीं, बल्कि एक मच्छर है, तो होगी ना हैरत? लेकिन सच यही है.
मच्छर ने काटा और बन गईं टीवी की सबसे पॉपुलर बहु – अपनी दिलकश अदाओं और उम्दा स्टाइल से सुर्खियों में रहने वाली हिना खान शुरू से एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, बल्कि वो स्कूल के दिनों में एक पत्रकार बनने का सपना सजाती थी. हालांकि कॉलेज के बाद उन्होंने एयर होस्टेस बनने की तैयारी शुरू की, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वो इस कोर्स के लिए एडमिशन भी लेने वाली थीं, लेकिन एडमिशन के दौरान ही उन्हें मलेरिया हो गया और एक मच्छर ने उनका ये सपना तोड़ दिया और वो एक्टिंग के क्षेत्र में आ गईं.
दरअसल एयर होस्टेस न बन पाने का गम हिना को सता ही रहा था, कि उन्हें उनकी खूबसूरती को देखते हुए टीवी से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ऑफर मिल गया. जिसके बाद हिना को एक्टिंग कोर्स भी करना पड़ा, क्योंकि हिना एक्टिंग फील्ड से नहीं थीं. हालांकि इसके बाद उनके करियर की रफ्तार बढ़ती चली गई. घर-घर में हिना खान, अक्षरा बनकर लोकप्रिय हो गईं. उनका काम लोगों के दिलों को छू गया. जब जब स्क्रीन पर अक्षरा रोयीं, घर बैठे दर्शक भी रोते रहे. इस दौरान उन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम किए.
हिना खान ने ‘नागिन’ और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ जैसे हिट सीरियल में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. एक्ट्रेस ने रियलिटी शोज भी किए हैं. हिना टीवी के सबसे पॉपुलर रियल्टी शो ‘बिग बॉस के सीजन 11’ की विनर भी रह चुकी हैं. ‘फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 8 में भी हिना खान ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया था.
हिना खान टीवी की वो हस्तीं हैं जिन्हें दुनिया के सबसे बड़े फैशन फेस्टिवल कांस में जाने का मौका मिला है. 2022 कांस में भी उनके स्टाइल का जादू पूरी दुनिया भर में चर्चा बटोर रहा है.
बात करें उनकी लव लाइफ की तो करियर की शुरुआत में उनका नाम टीवी एक्टर अली मर्चेंट और सीरियल के डायरेक्टर संजीव बालियान से जुड़ा था. इन दिनों वह रॉकी जैसवाल को डेट कर रही हैं.

टीवी इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में से एक हिना खान खूबसूरती, स्टाइल और एक्टिंग जैसे हर मामले में पफेक्ट हैं, उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता, कि वो किसी भी तरह की बीमारी से जूझ रही हैं. लेकिन ये सच है कि हिना खान को एक ऐसी बीमारी है, जिससे उन्हें आए दिन काफी तकलीफ होती रहती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे हिना खान की लाइफ से जुड़ी उसी परेशानी के बारे में और साथ ही जानेंगे उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ और भी अनसुने किस्से.
2 अक्टूबर 1886 को श्रीनगर में जन्मी हिना खान ने दिल्ली के सी सी ए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया और फिर उसके बाद वो एयर होस्टेस का कोर्स करना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने अप्लाई भी किया था, लेकिन उसी दौरान उन्हें मलेरिया हो गया, जिसकी वजह से वो अपना कोर्स कमप्लीट नहीं कर पाईं और उसी दौरान की बात है जब उन्हें टीवी सीरियल के लिए ऑफर मिला था.
जब हिना खान ने एक्टिंग करियर में अपने करियर की शुरुआत की, तो उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा. लगातार वो सफलता की सीढी चढ़ती चली गईं. हिना ने कई टीवी सीरियल्स में तो काम किया ही है, साथ ही उन्होंने फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है, तो वहीं म्यूजिक वीडियो में भी वो नज़र आ चुकी हैं. इतना ही नहीं, हिना ने वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ से अपना ओटीटी डेब्यू भी कर लिया है. इसके अलावा हिना ने कई टीवी रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट किया है. हालांकि हिना खान को उनकी असली पहचान सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार ने ही दिलाई थी.
हिना खान के रील और रियल लाइफ के बारे में हो सकता है कि आप भी काफी कुछ जानते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि हिना खान अस्थमा की बीमारी से जूझ रही हैं? जी हां ये बिल्कुल सच है कि एक्ट्रेस हिना खान पिछले काफी टाइम से अस्थमा यानी की दमा से ग्रस्त हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने खुद खतरों के खिलाड़ी के 8वें सीजन में अपने अस्थमा के बारे में बताया था.
ये भी पढ़ें: साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं टीवी की ये 8 फेसम एक्ट्रेस (These 8 Famous TV Actresses Have Worked In South Films)
अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें, तो इन दिनों वो रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. बता दें कि रॉकी जायसवाल सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सुपरवाइजिंग प्रड्यूसर रहे थे.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज़ के चलते लाइम लाइट में रहती हैं. टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद एक्ट्रेस साल 2020 में बॉलीवुड फिल्म ‘हैक्ड’ में नज़र आईं थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी सराहना भी की गई. एक्ट्रेस एक के बाद एक कई म्यूज़िक वीडियो के लिए भी काम कर रही हैं और वो अपने फोटोशूट को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में हिना खान बालों में गुलाब और ग्रीन कलर के ड्रेस मे बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक को देखकर फैन्स एक बार फिर से उन पर फिदा हो गए हैं.
वैसे तो हिना खान अक्सर अपने फोटोशूट्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं, लेकिन शादियों के सीज़न के बीच हिना खान ने ऐसा फोटोशूट करवाया है कि फैन्स उनकी शादी को लेकर सवाल करने लगे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में हिना खान मांग में टीका, बालों में गुलाब, गले में नेकलेस और ग्रीन कलर के सूट में बेहद सुंदर लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप और ग्रीन कलर का आईशैडो यूज किया है.
हिना ने अपने सूट के कलर की मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की है. दरअसल, हिना ने फोटोशूट के लिए जो लुक कैरी किया है, शादियों के मौसम में हिना के इस लुक को लड़कियां कैरी कर सकती हैं. ट्रेडिशन लुक वाली हिना की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
हिना की इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया है. कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा है- ‘हिना आप भी इसी साल निपट जाइए.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘इन तस्वीरों को देखकर मुंह से एक ही चीज़ निकलेगी… गुलाबो…’
हिना के लव लाइफ की बात करें तो वो काफी समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. उनके साथ रिलेशनशिप को लेकर हिना अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और फैन्स दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. हिना ने साल 2009 में गुड़गांव के एक कॉलेज से अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी. टीवी इंडस्ट्री में हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
अपने टीवी करियर में हिना खान ने करीब 20 अवार्ड्स अपने नाम किए हैं, जिनमें ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’, ‘ग्लोबल इंडियन एंड टीवी ऑनर्स’, ‘सोल इंटरनेशनल ड्रामा अवार्ड्स’, ‘बिग स्टार यंग एंटरटेनर्स अवार्ड्स’ और ‘पीपल्स चॉइस इंडिया’ जैसे कई अवार्ड शामिल हैं.
हिना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान साल 2009 से 2017 तक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नज़र आईं थीं, इसके बाद उन्हें ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’, ‘नागिन’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज़ में देखा जा चुका है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में अक्षरा बहू का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने पिता को खोया है, लेकिन अब खुद को संभालते हुए एक्ट्रेस अपने काम पर लौट आई हैं. इसके साथ ही पिता के निधन के बाद कोरोना की चपेट में आने के बाद हिना ने इस संक्रमण को मात दे दी है. जी हां, उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद एक्ट्रेस फिर से अपने काम पर लौट आई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस श्रीनगर में शहीर शेख के साथ एक म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली, जिसके बाद वो मुंबई लौट आई थीं.
पिता के निधन के कुछ दिन बाद ही एक्ट्रेस की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी और एक्ट्रेस ने इस खबर को सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैन्स के साथ शेयर किया था. अब हाल ही में हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ शेयर करते हुए बताया कि वो सेट पर वापस लौट आई हैं, इसके साथ ही अपने पिता को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके पिता उन्हें तैयार होने में मदद करते थे.
अपनी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘आप घर पर मेरे मेकअप चेयर को कैसे सेट करते थे, एयर कंडीशनर ऑन करते थे, बीच में आकर मुझे देखते थे और मुझे तैयार होते हुए देखते थे… वो गर्व से भरी आपकी आंखे… आज सब कुछ याद आ गया. आई लव यू डैडी. आपकी स्ट्रॉन्ट बेटी आपको मिस कर रही है.’ इसके साथ हिना ने टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की है.
एक अन्य पोस्ट में हिना ने लिखा है- ‘पहले शूट के बाद. मिस यू डैड. मुझे पता है कि आप हमेशा मेरा मार्गदर्शन करेंगे, मेरी रक्षा करेंगे. मुझे सही रास्ता दिखाएंगे और मुझे देखेंगे. आई लव यू.
हिना खान ने 12 मई को देर रात इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के ज़रिए अपने फैन्स को अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उन्होंने कोविड-19 के लिए नेगेटिव टेस्ट किया है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि श्रीनगर से वापस मुंबई आने पर सावधानी नहीं बरती. हिना ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा- ‘मैं ठीक हूं, लेकिन मुझे लगता है, श्रीनगर से लौटते समय, मैंने कोई सावधानी नहीं बरती. मैं मन:स्थिति में नहीं थी, इसलिए जो कुछ भी हुआ, वह हुआ, लेकिन थैंक यू गॉड, मेरे परिवार ने नेगेटिव टेस्ट किया. मुझे पता है कि मैंने वापस आते समय सावधानी नहीं बरती और जिसका नतीजा यह हुआ कि मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई.’
हिना खान ने कहा कि मैं ठीक हूं, मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हूं. मैंने नेगेटिव टेस्ट किया है, लेकिन मुझे अभी भी खांसी और सीने में भारीपन की शिकायत है. मैं ठीक होने की राह पर हूं और इसमें कुछ समय लगेगा. हिना ने प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया.
गौरतलब है कि बीते 20 अप्रैल को हिना खान के पिता का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. अपने पिता के निधन के बाद हिना ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस अपने पिता के बेहद करीब थीं और खुद को डैड कि प्रिंसेस बताती थीं. हिना अक्सर अपने पिता के साथ प्यार भरी फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती हैं. पिछले साल हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पिता ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी के सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं, ताकि वो कुछ पैसे बचा सकें.

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का तांडव पूरे देश में जारी है. इस वायरस के चपेट में आने वालों का आंकड़ा तेज़ रफ्तार से बढ़ रहा है, इसके साथ ही इस संक्रमण से मौत की आगोश में समाने वालों की तादात में भी इज़ाफा हो रहा है. कोरोना उन परिवारों पर सबसे ज्यादा कहर बनकर टूटा है, जिन्होंने इस संक्रमण के चलते अपनों को खोया है. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक, कई सितारे जहां कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं तो वहीं कई सितारे ज़िंदगी की जंग हार गए. हाल ही में टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने अपने पिता को खोया है. अपने पिता को खोने के बाद बुरी तरह से टूट चुकीं हिना खान ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी बेबसी ज़ाहिर की है.
अपने पिता को खोने के बाद हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें अपनी बेबसी ज़ाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘मैं एक हेल्पलेस डॉटर हूं. मैं अपनी उस मां के साथ कुछ पल के लिए भी नहीं रह पा रही हूं, जिसे आज मेरी सबसे ज्यादा ज़रूरत है. समय बहुत खराब चल रहा है, सिर्फ हम लोगों के लिए नहीं, बल्कि हमारे आसपास के बाकी लोगों के लिए भी. एक कहावत है कि मुश्किल समय नहीं रूकता है, मगर कठिन शख्स रुकता है. मैं टफ हूं, थी और रहूंगी. मैं अपने डैडी की स्ट्रॉग गर्ल रहूंगी. मुझे अपनी दुआओं में याद रखें, रोशनी को आने दें.’
दरअसल, हिना खान उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हिना अपने फैन्स के साथ हर दिन कुछ नया पोस्ट शेयर करती रहती हैं, लेकिन पिता के निधन में बाद हिना का यह इमोशनल पोस्ट यह बयां करने के लिए काफी है कि वो अपने पिता को कितना मिस कर रही हैं और अपनी मां के साथ इस वक्त न हो पाने का गम उन्हें कितना सता रहा है.
अपने इंस्टाग्राम पर हिना ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो अपना क्वारंटीन समय बिताती हुई नज़र आ रही हैं. अपने पिता के निधन के बाद ही हिना कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं. बता दें कि पिता के निधन के 6 दिन बाद हिना की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को क्वारंटीन कर लिया, जिसकी वजह से इस मुश्किल घड़ी में वो अपनी मां से भी नहीं मिल पा रही हैं. पिता को खोने के बाद अपनी मां से दूर रहने के लिए मजबूर हिना इसे लेकर बेहद दुखी हैं.
बता दें कि जिस समय हिना खान के पिता का निधन हुआ था, उस समय हिना मुंबई में मौजूद नहीं थीं. अपने पिता के आखिरी वक्त में हिना कश्मीर में अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिज़ी थीं, जब उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली तो एक्ट्रेस फौरन मुंबई पहुंची, लेकिन पिता को खोने के कुछ दिन बाद ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गई, जिसके चलते एक्ट्रेस ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया.
गौरतलब है कि हिना खान अपने पिता के साथ बहुत कूल बॉन्डिंग शेयर करती थीं. अपने पिता की लाड़ली हिना खान कई मौकों पर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती थीं. तस्वीरों में हिना की अपने पिता के बॉन्डिंग देखते ही बनती थी. पिता के चले जाने से बेशक हिना खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, लेकिन उनके फैन्स भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के इस गम से गमज़दा हैं. पिता के जाने के बाद एक्ट्रेस उन्हें बहुत मिस कर रही हैं और उन्होंने इससे जुड़े कई पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

लगता है मालदीव वेकेशन एन्जॉय करने के लिए बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स का फेवरेट डेस्टिनेशन बन गया है, तभी तो कई सेलेब्स वेकेशन मनाने के लिए मालदीव का रुख कर रहे हैं. खासकर टीवी की अक्षरा बहू यानी हिना खान को मालदीव से कुछ खास लगाव हो गया है, तभी तो वो दोबारा वेकेशन एन्जॉय करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव पहुंची हैं. वह मालदीव से लगातार अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. हिना खान ने अब मछली की तरह तैरते हुए अपनी फोटोज़ शेयर की हैं. एक्ट्रेस की अंडरवाटर तस्वीरों को देखकर फैन्स ने उन्हें जलपरी कहा है.
हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी अंडरवाटर फोटो शेयर करके अपने फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया था और अब हिना खान ने अपनी लेटेस्ट अंडरवाटर फोटोज़ से फैन्स को चौंका दिया है. तस्वीरों में हिना खान मछली की तरह पानी के भीतर तैरती हुई नज़र आ रही हैं और बिल्कुल जलपरी की तरह अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही हैं. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘मौन संसार, मन को शांत करता है. कुरामाती आइलैंड में खुशी का गोता.’ यह भी पढ़ें: वाइट स्विमसूट में हिना खान ने फ्लॉन्ट की अपनी टोंड फिगर, मालदीव्स से शेयर कीं बोल्ड और हॉट तस्वीरें (Hina Khan Flaunts Her Toned Body In White Swimsuit, Actress Shares Bold And Hot Photos From Maldives)
जलपरी बनकर अंडरवाटर स्विमिंग करतीं हिना खान ने हाल ही में मालदीव से व्हाइट स्विमसूट में अपनी हॉट तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस बेहद हॉट खूबसूरत नज़र आईं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस वेकेशन के दौरान सनबाथ लेते हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में वाइट स्विमसूट पहने हुए हिना खान मालदीव्स वेकेशन के दौरान अलग-अलग पोज़ देती हुए नज़र आ रही हैं.
आपको बता दें कि हिना खान पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो मोनोकिनी से लेकर हॉट ड्रेस में नज़र आईं, लेकिन हिना की अंडरवाटर तस्वीरें देखकर फैन्स के होश उड़ गए हैं. फैन्स उनकी तस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट्स के ज़रिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही फैन्स इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग फिर रोमांटिक वैकेशन पर निकलीं हिना खान, मालदीव से शेयर की खूबसूरत झलकियां (Hina Khan jets off again for a romantic vacation with boyfriend Rocky Jaiswal, share beautiful Views from Maldives)
गौतलब है कि हिना खान हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव वेकेशन पर पहुंची हैं. इससे पहले भी पिछले साल दिसंबर में यह कपल अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गया था और अब एक बार फिर हिना अपने प्यार के साथ रोमांटिक छुट्टियों के लिए मालदीव पहुंची हैं. अपने वेकेशन से एक्ट्रेस लगातार अपनी लेटेस्ट फोटोज़ और वीडियो शेयर कर रही हैं. हाल ही में हिना खान ‘बिग बॉस 14’ में तूफानी सीनियर के तौर पर नज़र आई थीं और शो में उनके गेम को काफी पसंद किया गया था.

टीवी की संस्कारी बहू बनकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस और हॉट हैं, इससे हर कोई वाकिफ है. छोटे पर्दे से एक्टिंग करियर की शुरुआत करके बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. वो अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज़ और वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती है. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ हिना खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. अब हिना खान अपनी सगाई को लेकर चर्चा हैं.
हाल ही में हिना खान ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं, जिनमें उनकी उंगली में हीरे की अंगूठी नज़र आ रही है. हिना की इन तस्वीरों को देखकर फैन्स यह कयास लगा रहे हैं कि कहीं हिना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ सगाई तो नहीं कर ली है? सगाई की अफवाहों के साथ-साथ हीरे की अंगूठी में हिना की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: हिना खान ने खास अंदाज़ में किया प्यार के महीने का स्वागत, रेड कलर के आउटफिट में बिखेरा हुस्न का जलवा (Hina Khan Welcomes Month of Love in a Special Way, See Her Beautiful Photos in Red Outfit)
हिना ने अपनी फोटोज़ को शेयर करके कैप्शन लिखा है- ‘यह एक हां है! वैलेंटाइन के लिए इस खूबसूरत रिंग से बेहतर कुछ नहीं मिल सकता है. चेकआउट @ornaz_com और सगाई के लिए सही अंगूठी की आपकी खोज वास्तव में समाप्त हो जाएगी. यह एक विशिष्ट भारतीय ब्रांड है जो असाधारण तौर पर सगाई के लिए खूबसूरत अंगूठी बनाता है और डिज़ाइन को आपके अनुकूल बनाता है.’
हिना ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं, उनमें वो फूलों के गुलदस्ते के साथ अपने हाथों की डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. उनकी उंगली में हीरे की अंगूठी काफी जंच रही है और उनके हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा रही है. वहीं वो अपने हाथों में व्हाइट और पिंक कलर के गुलाब लिए दिख रही हैं.
इन तस्वीरों में हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके फैन्स भी उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही फैन्स उनसे सवाल भी कर रहे हैं कि क्या उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ सगाई कर ली है? डायमंड रिंग के साथ हिना की ये तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं और इंटरनेट पर तलहका मचा रही हैं.
बता दें कि इससे पहले हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के बर्थडे पर उनके साथ अपनी रोमांटिक फोटोज़ शेयर की थीं. अपने बॉयफ्रेंड को हिना ने इन रोमांटिक तस्वीरों के ज़रिए खास अंदाज़ में बर्थडे विश किया था. अपने पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा था- ‘आप और मैं… सब पर प्यार बरसाना है. हैप्पी बर्थडे लव… माय वैलेंटाइन फॉरएवर.’
बात करें हिना और रॉकी के रिलेशनशिप की तो दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों का प्यार उस वक्त जगज़ाहिर हुआ था, जब रॉकी ‘बिग बॉस’ में हिना खान को सपोर्ट करने पहुंचे थे. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान हिना यह खुलासा कर चुकी हैं कि उनके बॉयफ्रेंड रॉकी को उनके माता-पिता भी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे के परिवार से मिल चुके हैं. रॉकी भी अक्सर हिना के पैरेंट्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आते हैं. यह भी पढ़ें: सलवार सूट में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, देसी लुक की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Hina Khan Looks Stunning in a Salwar Suit, Beautiful Pictures of Her Desi Look Goes Viral)
बहरहाल, भले ही हिना खान ने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से सगाई नहीं की है, लेकिन उनकी उंगली में डायमंड रिंग देखने के बाद अब फैन्स भी यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह लव बर्ड शादी के बंधन में बंध जाए. इसके साथ ही फैन्स उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जब हिना खान दुल्हनियां बनकर हमेशा-हमेशा के लिए रॉकी जायसवाल की हो जाएंगी.

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि छोटे पर्दे की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान रियल लाइफ में कितनी हॉट और ग्लैमरस हैं, इसलिए उनके फैशन सेंस की हर कोई दिल खोलकर तारीफ करता है. हिना की खूबसूरती, फिटनेस और उनके स्टाइल को अधिकांश लोग पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना भी अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज़ को फैन्स के साथ शेयर करती हैं और सुर्खियों में बनी रहती हैं.
इसी कड़ी में हिना ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वो लाल रंग के आउटफिट में कमाल की लग रही हैं. यहां सबसे खास बात तो यह है कि हिना ने रेड कलर के आउटफिट में प्यार के महीने यानी फरवरी का स्वागत किया है.
रेड कलर के साथ खास अंदाज़ में फरवरी (प्यार का महीना) का स्वागत करते हुए हिना ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है. हिना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जिन तस्वीरों को पोस्ट किया है, उनमें वो रेड कलर के पोलो नेक स्वेटर और वेल्वेट जैकेट में नज़र आ रही हैं. यह भी पढ़ें: सलवार सूट में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, देसी लुक की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Hina Khan Looks Stunning in a Salwar Suit, Beautiful Pictures of Her Desi Look Goes Viral)
रेड आउटफिट के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. इसके साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हिना ने डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है. इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ हिना ने कैप्शन लिखा है- ‘तो प्यार का महीना शुरू हो गया है, चलिए इसकी शुरुआत रेड कलर से करें.’ हिना की इन खूबसूरत फोटोज़ को फैन्स जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए हिना के लुक की तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, फरवरी में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, इसलिए इस महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है. ऐसे में हिना के रेड लुक को देखकर तो यही लगता है कि उनके लिए यह वैलेंटाइन बेहद खास होने वाला है और उन्होंने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ प्यार के महीने को यादगार बनाने की कोई स्पेशल प्लानिंग भी कर रखी होगी.
इससे पहले हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोक्रोम फोटोज़ का एक और सेट पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में हिना व्हाइट फॉक्स जैकेट के साथ ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं.
एक्ट्रेस तस्वीरों में घुटने तक की लंबाई वाले शूज पहने हुए दिखाई दे रही हैं. एक्सेसरीज़ के तौर पर हिना ने अपनी उंगलियों में चंकी रिंग पहनी हुई है. खुले हुए बाल और आउटफिट के हिसाब से किया हुआ मेकअप उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है.
इससे भी पहले हिना ने मेटालिक ब्लैक आउटफिट में अपनी कुछ शानदार तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया था. ब्लैक कलर के शिमरी ट्राउज़र और मैचिंग के ब्रालेट टॉप में हिना का स्टनिंग लुक फैन्स को बेहद पसंद आया. हिना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं और फैन्स को बेहद पसंद आईं. यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड हिना खान के लिए रोमांटिक हुए रॉकी जायसवाल, यूरोप वेकेशन की थ्रोबैक फोटोज़ शेयर कर लिखी ये शायरी (Rocky Jaiswal Writes Romantic Shayari for Girlfriend Hina Khan, Shares Throwback Photos From Europe Vacation)
गौरतलब है कि हिना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस सीरियल में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना घर-घर में मशहूर हुईं. उन्होंने ‘हैक्ड’ नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है. इसके अलावा उन्हें हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ में तूफानी सीनियर के तौर पर देखा जा चुका है. हिना खान ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.