करण मेहरा

टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में शुमार निशा रावल और करण मेहरा कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे, लेकिन अब दोनों के रिश्ते में मोहब्बत की जगह नफरत ने ले ली है. जी हां, दोनों की राहें आज एक-दूसरे से भले ही जुदा हो गई हैं, लेकिन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाकर हर किसी के दिलों को जीतने वाले करण मेहरा ने जब पहली बार निशा रावल को देखा था, तभी अपना दिल हार बैठे थे. निशा रावल से पहली नज़र में प्यार, फिर फिल्मी अंदाज़ में उन्हें प्रपोज़ करने और शादी के बंधन में बंधन के बाद कई सालों तक दोनों के रिश्ते में प्यार बरकरार रहा, लेकिन फिर दोनों का हंसता-खेलता परिवार बिखर गया. आइए एक नज़र डालते हैं दोनों की लव स्टोरी पर…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2008 में करण मेहरा और निशा रावल की पहली बार मुलाकात तब हुई थी, जब निशा अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘हंसते-हंसते’ की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में करण मेहरा स्टाइलिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे और इसी फिल्म के सेट पर पहली बार उन्होंने निशा को देखा था. निशा को देखते ही करण पहली नज़र में अपना दिल हार बैठे थे. उन्हें निशा से पहली नज़र का प्यार हो गया था, लेकिन उस समय निशा की तरफ से करण के लिए ऐसी कोई फीलिंग्स नहीं थी. यह भी पढ़ें:
‘अनुपमा’ के लिए मेकर्स ने किया था इन एक्ट्रेसेस को अप्रोच, रुपाली गांगुली नहीं थीं पहली पसंद (Makers had Approached These Actresses for ‘Anupama’, Rupali Ganguly Was Not the First Choice)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि करण ने निशा से दोस्ती की पहल की, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और उनके बीच बातचीत का सिलसिला शुरु हो गया, फिर यह दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गई. बताया जाता है कि करण और निशा ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. उन्होंने अपने डेटिंग फेज़ को काफी एन्जॉय किया.

Nisha Rawal and Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पांच सालों तक एक-दूसरे के डेट करने के बाद करण मेहरा ने निशा रावल को बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज़ किया. दरअसल, निशा के बर्थडे पर एक शानदार पार्ट रखी गई थी, जिसमें एक्ट्रेस के फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स और मीडिया वाले मौजूद थे. इस खास मौके पर करण ने घुटने के बल बैठकर पूरी दुनिया के सामने निशा को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. करण के दिल में अपने लिए बेइंतेहा मोहब्बत देखकर निशा ने तुरंत हां बोल दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके बाद करण और निशा ने 24 नवंबर 2012 को शादी कर ली. शादी के बाद दोनों ने अपनी मैरिड लाइफ को अच्छे से एन्जॉय किया और फिर शादी के करीब पांच साल बाद निशा ने बेटे कविश को जन्म दिया. आपको बता दें कि जिस समय निशा को प्रेग्नेंसी का पता चला था, उस समय करण सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में थे. यह भी पढ़ें: कभी दर्शकों के दिलों पर चलता था टीवी के इन सितारों का जादू, जानें आजकल क्या कर रहे हैं ये सेलेब्स (Once Upon a Time Magic of These TV Stars Used to Work on the Audience, Know What These Celebs Are Doing Nowadays)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि बेटे के जन्म के बाद भी निशा और करण की शादीशुदा ज़िंदगी काफी खुशहाल थी, लेकिन फिर साल 2021 में दोनों के रिश्ते में कड़वाहट की खबरें सामने आने लगीं, फिर 31 मई 2021 को निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. थाने में शिकायत कराने के बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया था और फिर उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. एक्ट्रेस ने करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था. करीब दस साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए.

चारू असोपा टीवी की एक ऐसी जानीमानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. बीते कई दिनों से चारू असोपा अपने पति राजीव सेन के साथ तलाक की खबरों के लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों के रिश्ते में तनातनी इस कदर बढ़ चुकी है कि नौबत तलाक तक जा पहुंची है. इसके साथ ही दोनों के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कभी चारू अपने पति राजीव पर आरोप लगाती हैं तो पलटवार करते हुए राजीव भी चारू पर आरोप लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. अब राजीव सेन ने चारू असोपा पर टीवी के एक जाने माने एक्टर संग अफेयर का आरोप लगाया है, उस एक्टर का नाम जानकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि इसी साल सितंबर महीने में खबर आई थी कि दोनों तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं, लेकिन फिर दोनों ने अपनी बेटी की खातिर अपने रिश्ते को एक और मौका देते हुए तलाक की प्रक्रिया को रोक दिया था. हालांकि पैचअप के कुछ ही दिनों बाद फिर से दोनों के रिश्ते में तल्खी बढ़ गई और अब खबर है कि दोनों जल्द ही आधिकारिक तौर पर तलाक लेकर अलग हो सकते हैं, लेकिन तलाक की खबरों के बीच दोनों के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. यह भी पढ़ें: इस वजह से अपने भाई-भाभी के तलाक पर सुष्मिता सेन ने साध रखी है चुप्पी, जानकर हो जाएंगे हैरान (Because of This, Sushmita Sen has kept Silence on Divorce of Rajeev Sen and Charu Asopa, You Will be Surprised to Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने खुलासा किया था कि उनके पति राजीव सेन शकी मिजाज़ के हैं और हर वक्त उन पर शक करते हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान पति राजीव पर धोखा देने का आरोप भी लगाया था. अब चारू के आरोपों पर पलटवार करते हुए राजीव सेन ने अपना पक्ष सामने रखा है. एक इंटरव्यू में राजीव ने बताया कि चारू सिर्फ विक्टिम कार्ड खेल रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में कुछ वॉयर नोट शेयर करते हुए राजीव सेन ने बताया कि चारू असोपा का टीवी एक्टर करण मेहरा के साथ अफेयर था. उन्होंने बताया कि खुद उनकी पत्नी चारू की मां ने उनसे यह बात कही थी. इतना ही नहीं राजीव ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी ने करण के साथ एक रोमांटिक रील भी बनाई थी. इतना सब करने के बाद भी वो कहती हैं कि मैं उन्हें धोखा दे रहा हूं, उन्हें चीट कर रहा हूं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राजीव ने आगे बताया कि उनकी पूरी फैमिली ने चारू को हर पल सपोर्ट किया, उनसे ज्यादा प्यार चारू को दिया, बावजूद इसके वो इतने शर्मनाक आरोप लगा रही हैं. सुष्मिता सेन के भाई ने कहा कि वो यह डिज़र्व नहीं करते हैं. इस तरह के टॉर्चर और प्रताड़ना के लिए वो कभी चारू को माफ नहीं करेंगे. इससे पहले राजीव यह भी कह चुके हैं कि चारू मानसिक तौर पर बीमार हैं और उनसे उनकी बेटी को खतरा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राजीव सेन द्वारा करण मेहरा संग अफेयर के आरोपों पर पलटवार करते हुए चारू ने कहा कि राजीव का भी किसी के साथ अफेयर था, लेकिन उनके पास इसका सबूत नहीं है. बहरहाल, भले ही राजीव के साथ चारू के रिश्ते काफी हद तक बिगड़ चुके हैं, लेकिन वो सुष्मिता सेन और उनकी फैमिली के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. तलाक की खबरों के बीच वो अपने ससुराल वालों से मिलती रहती हैं और उनके साथ अच्छा समय बिताती हैं. यह भी पढ़ें: अपने पति के जुल्मों के खिलाफ खुलकर आवाज़ बुलंद कर चुकी हैं टीवी की ये अभिनेत्रियां, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (These TV Actresses Have Openly Raised Their Voice Against Their Husbands, You Will be Surprised to Know The Name)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि चारू असोपा और राजीव सेन ने कुछ समय की डेटिंग के बाद साल 2019 में शादी की थी. कपल की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम जियाना है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरे भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

बेशक सेलिब्रिटी होने से नाम और शोहरत बेशुमार मिलती है. जहां सेलिब्रिटी होने के ढेरों फायदे हैं तो वहीं इसके कई नुकसान भी होते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि स्टारडम हासिल कर चुके सितारों की एक झलक पाने के लिए फैन्स बेकरार रहते हैं और उन्हें दीवानगी की हद तक पसंद करते हैं, लेकिन अगर किसी सितारे पर किसी तरह का कोई आरोप लग जाता है तो उन्हें फैन्स की नफरत भी झेलनी पड़ती है और उन्हें फिर से दर्शकों के दिलों में अपना मुकाम बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. यहां तक कि कई सेलेब्स के साथ विवाद इतने गहरा गए कि उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ी है. चलिए नज़र डालते हैं टीवी के उन सेलेब्स पर जो मारपीट से लेकर ड्रग्स लेने के आरोप तक, किसी न किसी वजह से जेल जा चुके हैं.

भारती सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की मशहूर कॉमेडिन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया का नाम ड्रग्स केस में आ चुका है. उन्हें इस केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी ने भारती के अलग-अलग घरों में छापेमारी की थी और उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. यह भी पढ़ें: इस एक गलती की वजह से टीवी की ‘गोपी बहू’ जिया मानेक रातों-रात हो गई थीं शो से बाहर, बाद में पड़ा पछताना (Due to This Mistake, Gia Manek aka ‘Gopi Bahu’ of TV Was Out of The Show Overnight)

करण मेहरा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड एक्टर रह चुके करण मेहरा उस वक्त एकाएक सुर्खियों में आ गए थे, जब उनकी पत्नी निशा रावल ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने करण को इस मामले में हिरासत में लिया था. फिलहाल दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.

पर्ल वी पुरी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी शो ‘नागिन’ फेम पर्ल वी पुरी को उस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब एक शख्स ने उन पर अपनी नाबालिग बेटी से रेप का आरोप लगाया था. रेप के आरोप में एक्टर को कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था, फिर जाकर उनकी जमानत हो पाई थी.

एजाज़ ख़ान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जाने माने एक्टर एजाज़ खान को साल 2018 में ड्रग्स मामले में अरेस्ट किया गया था. एक्टर को टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’, ‘श्शश… कोई है’, ‘कहानी हमारे महाभारत की’, ‘दीया और बाती’ जैसे कई सीरियल्स में देखा जा चुका है.

पायल रोहतगी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस पायल रोहतगी का विवादों से गहरा नाता है, जिसके चलते वो अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं. एक्ट्रेस को सोसायटी के चेयरमैन को गाली देने और जान से मारने की धमकी देने के चलते गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतालाल नेहरू पर टिप्पणी करने के आरोप में भी वो जेल जा चुकी हैं. यह भी पढ़ें: 19 की उम्र में किया डेब्यू और 44 की उम्र में मिली पहचान, ऐसी रही है रुपाली गांगुली की जिंदगी (Debut At The Age Of 19 And Got Recognition At The Age Of 44, Such Has Been The Life Of Rupali Ganguly)

अलका कौशल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अलका कौशल को पैसों के मामले में धोखाधड़ी करने के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ी थी. सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में उनकी मां का किरदार निभा चुकीं अल्का कौशल को 50 लाख का चेक बाउंस होने पर 2 साल की सज़ा सुनाई गई थी.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इसे टेलीविज़न पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक माना जाता है. यह सीरियल दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ है कि कई सालों से चार्ट पर यह शो टॉप पर रहा है. इस सीरियल के कलाकारों को भी दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया है, बावजूद इसके कई कलाकारों ने शो को अचानक छोड़ने का फैसला कर लिया और शो को अलविदा कह दिया. चलिए जानते हैं शो को कुछ ऐसे सितारों के बारे में जिन्होंने विभिन्न कारणों से शो को अलविदा कहना ही बेहतर समझा.

मोहसिन खान

Mohsin Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मोहसिन खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक का किरदार निभा रहे हैं और वो पांच साल से भी ज्यादा समय से इस शो का हिस्सा हैं, लेकिन शो में जनरेशन लीप के चलते उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन जनरेशन लीप के चलते उम्रदराज शख्स का किरदार निभाने से बचना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है. एक्टर ने टेलीविज़न के साथ-साथ ओटीटी और फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: निशा रावल को चाहिए अपने बेटे कविश की कस्टडी, पति करण मेहरा से एलिमनी के तौर पर पैसे लेने से किया इनकार (Nisha Rawal Wants Custody of Her Son Kavish, Refuses to Take Money From Husband Karan Mehra as Alimony)

मोहिना कुमारी

Mohena Kumari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने शो को छोड़ने का फैसला करके हर किसी को चौंका दिया था. सीरियल में उन्होंने कार्तिक की बहन कीर्ति की भूमिका निभाई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के चलते शो को छोड़ने का फैसला किया और सुयश रावत के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होंने अपना बेस शिफ्ट कर लिया. साल 2019 में शो छोड़ने और अपने पति के साथ एक नई जगह पर जाने को लेकर उन्होंने कहा था कि वो एक्टिंग और मुंबई को अलविदा कह देंगी.

देबलीना चटर्जी

Deblina Chatterjee
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में गायत्री के कैरेक्टर को कई एक्ट्रेसेस ने प्ले किया, लेकिन सिमरन खन्ना के शो में शामिल होने से पहले देबलीना चटर्जी गायत्री की भूमिका निभा रही थीं. हालांकि शो में 5 साल के लीप के चलते एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया, क्योंकि वो एक मां की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं.

हिना खान

Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का लीड रोल प्ले किया था, लेकिन अचानक से उन्होंने साल 2016 में शो को अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि शो में 8 साल के लीप के कारण एक्ट्रेस ने इस डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. इसके साथ ही उनका रिश्ता शो में नैतिक की भूमिका निभाने वाले लीड एक्टर करण मेहरा के साथ कुछ ठीक नहीं था. शो के निर्माता राजन शाही ने भी कहा था कि अक्षरा के बिना भी शो अच्छा परफॉर्म कर सकता है.

करण मेहरा

Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान के शो छोड़ने के ठीक बाद करण मेहरा ने भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कह दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शो को छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें खुद की देखभाल करने की ज़रूरत थी.

रोहन मेहरा

Rohan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान और करण मेहरा के शो छोड़ने के कुछ समय बाद ही रोहन मेहरा ने भी डेली सोप को अलविदा कह दिया था. सीरियल में उन्हें करीब एक साल तक नक्श के किरदार में देखा गया था. उन्होंने इस शो को छोड़कर अपने लिए और अधिक अवसर तलाशने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: टीवी के इन फेमस सितारों ने बताई अपनी वो एक आदत, जिससे उन्होंने कोरोना काल में खुद को किया आज़ाद (These Famous TV Stars Talk About Their One Habit, From Which They Freed Themselves During The Corona Pandemic)

कांची सिंह

Kanchi Singh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कांची सिंह को असली गायत्री ऊर्फ गायू के रूप में देखा गया था. एक्ट्रेस ने भी अपने बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा के शो छोड़ने के बाद डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं पूरी तरह से समझती हूं कि एक पॉपुलर जोड़ी कार्तिक और नायरा से किसी और कैरेक्टर पर ध्यान केंद्रित करना शो के लिए हानिकारक हो सकता है, लेकिन मेरे कैरेक्टर को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया था.

निशा रावल और करण मेहरा की जोड़ी को टीवी की मोस्ट रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता था. उनके चाहने वालों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि कभी इस जोड़ी के खूबसूरत रिश्ते में भी दरार पड़ सकती है. यही वजह है कि जब दोनों के बीच की लड़ाई जग जाहिर हुई तो हर कोई हैरान रह गया. निशा ने जहां करण पर हाथापाई का आरोप लगाया तो वहीं करण ने सफाई देते हुए कहा था कि निशा ने अपना सिर खुद ही दीवार पर मारा था, जिसके बाद निशा ने करण के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया था. अब दोनों के बीच की अनबन कानूनी लड़ाई में तब्दील हो चुकी है. निशा ने अब इस केस के बारे में बात की है.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

निशा रावल और करण मेहरा अपने आपसी झगड़े को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. करण ने केस के दौरान आरोप लगाया था कि निशा ने उनसे एलिमनी के तौर पर मोटी रकम की डिमांड की है, जिसे वो नहीं दे सकते हैं. करण के इस आरोप का जवाब देते हुए निशा ने कहा कि उन्हें करण ने एलिमनी के तौर पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं चाहिए. इसके साथ ही कहा कि उन्हें सिर्फ अपने बेटे कविश की कस्टडी चाहिए. यह भी पढ़ें: पति करण मेहरा से जारी कानूनी लड़ाई के बीच सामने आई निशा रावल की लेटेस्ट फोटो, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात (Nisha Rawal Shares Latest Photo Amid Legal Battle With Husband Karan Mehra, Actress Write This Note With Her Post)

Nisha Rawal and Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में निशा ने एलिमनी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके वकील ने करण को एक मेल भेजा है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें एलिमनी के तौर पर कोई पैसे नहीं चाहिए. मुझे सिर्फ अपने बेटे कविश की कस्टडी चाहिए. कविश मेरे साथ रहेगा और करण उससे मिलने आ सकते हैं, लेकिन करण इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में आगे निशा ने कहा कि मुझे एलिमनी नहीं चाहिए. एलिमनी के तौर पर वो मुझे क्या देंगे, जो मैंने उनको नहीं दिया है. हमने सब कुछ मिलकर बनाया है. निशा कहती हैं कि मैंने बहुत कम उम्र से काम करना शुरू कर दिया था और मैंने हमेशा करण का सपोर्ट किया, तब भी जब वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा नहीं बने थे. निशा ने कहा कि जो ज्वैलरी उन्हें शादी में मिली थी, उसे भी करण ने ले ली थी. इसके साथ ही कहा कि मेरी मां की प्रॉपर्टी के पेपर भी उनके पास हैं, जो मुझे वापस चाहिए. निशा का कहना है कि वो एक इंडिपेंडेंट महिला हैं और उन्हें अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए, सिवाय उनके बेटे के.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि कुछ समय पहले निशा ने बेटे कविश का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस बारे में बात करते हुए निशा ने कहा कि करण ने बेटे कविश को बर्थडे के बाद से एक भी फोन नहीं किया है. करण ने कविश के बर्थडे गिफ्ट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन अभी तक वो गिफ्ट मेरे बेटे तक क्यों नहीं पहुंचा. दरअसल, निशा ने अपने बेटे कविश के बर्थडे को बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया था और एक ग्रैंड पार्टी दी थी, लेकिन उस पार्टी में करण मेहरा नज़र नहीं आए थे. यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक की बढ़ी मुश्किलें, निशा रावल की शिकायत पर करण मेहरा के खिलाफ केस दर्ज (Case Filed Against ‘Ye Rishta Kya Kehlata Hai’ Fame Karan Mehra on Wife Nisha Rawal’s Complaint)

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि पहली बार 31 मई को निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी.उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति करण मेहरा ने उनके साथ हिंसा की. उनके आरोप के बाद पुलिस ने करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. हालांकि इसके बाद से निशा और करण के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया, लेकिन दोनों के रिश्ते में आई इस कड़वाहट ने उनके चाहने वालों को ज़रूर निराश कर दिया.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच की तकरार तो जग जाहिर है. कपल अपने बीच चल रही कानूनी लड़ाई को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराने के बाद से ही निशा और करण के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वर्तमान में कपल के बीच तलाक और बेटे कविश की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. पति करण मेहरा से जारी कानूनी लड़ाई के बीच निशा रावल की लेटेस्ट फोटो सामने आई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके महत्वपूर्ण बात कही है.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कानूनी विवाद के बीच निशा रावल ने एक शॉर्ट नोट के साथ अपनी बोल्ड और खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने जो नोट लिखा है उसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे जीवन के कठिन समय ने उन्हें मज़बूत बनाया है और उन्हें अपनी ताकत का एहसास कराया है, जिसके बारे में वो पहले नहीं जानती थीं. यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक की बढ़ी मुश्किलें, निशा रावल की शिकायत पर करण मेहरा के खिलाफ केस दर्ज (Case Filed Against ‘Ye Rishta Kya Kehlata Hai’ Fame Karan Mehra on Wife Nisha Rawal’s Complaint)

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

निशा ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- ‘उस दरवाज़े से बाहर निकली, जिसमें अवरोधों की जंजीरें मेरी हड्डियों से मेरी त्वचा को जकड़ रही थीं. अपने पुराने अस्तित्व को पीछे नहीं छोड़ा, बस इसे अपने नए-नए कंधों पर कैरी किया, जिसकी ताकत का मुझे पहले अंदाज़ा नहीं था. मेरे मन, शरीर और आत्मा को धन्यवाद देने के लिए एक क्षण ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा. मैं जीवन के लिए अपनी खुद की बेस्टी हूं. मेरा विश्वास बरकरार है.’

इससे पहले 1 अगस्त को एक्ट्रेस ने अपने जीवन की नई शुरुआत की पहल करते हुए अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की थी. इसके साथ कैप्शन में लिखा था- ’01-08-2021 … एक और नई शुरुआत…’ हालांकि निशा ने अपने कैप्शन में जिस नई शुरुआत का ज़िक्र किया है, उसके बारे में नहीं बताया है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनके नए प्रोजेक्ट से जुड़ा हो सकता है, जिसे उन्होंने साइन किया है या फिर करने वाली हैं.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा ज़ोरों पर है कि निशा रावल प्रोड्यूसर शशि सुमित के अपकमिंग शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. बहरहाल, पति से जारी कानूनी लड़ाई के बीच निशा की यह बोल्ड और खूबसूरत तस्वीर इस बात का प्रमाण है कि वो हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अपने जीवन की नई शुरुआत करते हुए वो आगे बढ़ रही हैं.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि बीते 25 जून को करण मेहरा के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया था. निशा ने अपनी शिकायत में पति करण के फैमिली मेंबर्स अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा पर हिंसा व शोषण का आरोप लगाया था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि करण ने उनके बैंक अकाउंट से 1 करोड़ रुपए से अधिक राशि निकाली थी. यह भी पढ़ें: निशा रावल ने बेटे कविश के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज़, अपने लाड़ले पर कुछ ऐसे लुटाया प्यार (Nisha Rawal Shares Beautiful Photos With Kavish, Actress Showers Love on Her Son)

Nisha Rawal and Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि उससे भी पहले 31 मई को निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, निशा उस समय पुलिस थाने पहुंची, जब उनके माथे से खून बह रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति करण मेहरा ने उनके साथ हिंसा की. उनके आरोप के बाद पुलिस ने करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. इसके बाद से पति-पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया और उनके बीच की आपसी लड़ाई कानूनी लड़ाई बन गई. टीवी के मोस्ट लविंग और रोमांटिक कपल्स में शुमार निशा और करण की शादीशुदा ज़िंदगी में आए इस भूचाल ने हर किसी को हैरान कर दिया.

चकाचौंध भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की लाइफ जितनी मज़ेदार लगती है, वहां परेशानियों का बोलबाला भी उतना ही अधिक है. चमकते सितारों की लाइफ में नाम और शोहरत की कोई कमी नहीं होती है, लेकिन बदनामी का दाग भी उनके दामन पर उतनी ही जल्दी लग जाता है. फिर चाहे वो सुपरस्टार हो या फिर कोई छोटे सेलेब्स. फिलहाल इसकी जीती-जागती उदाहरण हैं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty). पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी ने मीडिया इंडस्ट्री में खलबली मचाने का काम किया है. ऐसे में हिंदी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के दामन पर भी बदनामी के छींटे पड़े. कई सालों की कमाई शोहरत पर शर्मिंदगी का दाग वो जिंदगी भर चाह कर भी नहीं भुला सकतीं. भले ही गलत तरीकों से पैसे कमाने का बिजनेस उनके पति का था लेकिन बदनामी तो शिल्पा की भी उतनी ही हुई. 

Shilpa Shetty and Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई मामले सामने आए, जिसमें सेलेब्स के ऊपर अलग-अलग तरीके के इल्ज़ाम लगे, लेकिन यहां हम शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के अलावा आपको इंडस्ट्री की 5 और ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने पति की वजह से शर्मिंदगी का बुरी तरीके से शिकार हुई. ये भी पढ़ें : OMG : तो क्या पति राज कुंद्रा की वजह से शिल्पा शेट्टी हो गईं ‘सूपर डांसर 4’ से आउट? अब उनकी जगह लेंगी ये एक्ट्रेस (So Did Shilpa Shetty Get Out Of ‘Super Dancer 4’ Because Of Husband Raj Kundra? Now This Actress Will Take Her Place)

ज़रीना वहाब (Zarina Wahab)

Zarina Wahab
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

56 साल के एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) का विवादों से गहरा रिश्ता है. वैसे तो उन्होंने अनेकों फिल्मों में काम किया है, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनका पर्सनल लाइफ सुर्खियों का बाज़ार गर्म करता रहा. कभी मारपीट के आरोप में वे गिरफ्तार हुए तो कभी अपने को-एक्टर को थप्पड़ मारने के फिराक में चर्चा में आए. कभी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में छाए , तो कभी एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) की मेड, जिसकी उम्र मात्र 15 साल थी उसके साथ रेप के आरोप में बदनाम हुए. ऐसे अनेकों विवाद ने आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) की पत्नी ज़रीना वहाब (Zarina wahab) को शर्मिंदगी का शिकार बनाता रहा. 

निशा रावल (Nisha Rawal)

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

टीवी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल की लिस्ट में शुमार करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की. इनकी लाइफ में खुशियां ही खुशियां थी, लेकिन ना जाने इनके खूबसूरत रिश्ते को किसकी बुरी नज़र लगी कि इनके बीच कड़वाहट ने जगह बना ली. निशा ने पति करण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत कर दी. यहां तक की पुलिस ने करण को गिरफ्तार भी कर लिया. हालांकि कुछ घंटों में ही उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर क्यों उड़ाया जा रहा है नोरा फतेही का मज़ाक? जबकी पिंक साड़ी में दिख रही हैं वो बेहद कमाल (Why Is Nora Fatehi Being Mocked On Social Media? While She Is Seen In Pink Saree, She Is Very Amazing)

दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) 

Divya Khosla Kumar
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अभी कुछ दिनों पहले की ही बात है जब कैसेट किंग और टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के बेटे भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के अगेंस्ट रेप का केस दर्ज हुआ. उनके उपर आरोप लगा है कि उन्होंने काम देने का लालच देकर एक 30 साल की महिला के साथ रेप किया. हालांकि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ये भी पढ़ें : ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले ही रणबीर-आलिया कर लेंगे शादी? घर के रेनोवेशन का काम हो गया स्टार्ट (Will Ranbir-Alia Get Married Even Before The Release Of ‘Brahmastra’? Home Renovation Work Started)

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

Madalsa Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakravarthi) के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) ने अच्छे कामों में तो कुछ खास नाम नहीं कमाया, लेकिन एक लड़की को शादी का झंसा देकर उसके साथ कई साल तक शारीरिक संबंध बनाते रहे. ये मामला तब तूल पकड़ा, जब मदालशा शर्मा (Madalsa Sharma) से महाअक्षय की शादी तय हो चुकी थी. शादी से ठीक 5 दिन पहले उनके उपर एक्ट्रेस ने रेप और फिर जबरदस्ती अबॉर्शन करवाने का एलिगेशन लगाया था. महाअक्षय पर इतने गंभीर आरोप लगे थे तो हर कोई ये कयास लगा रहा था कि अब ये शादी नहीं हो पाएगी, लेकिन कुछ दिनों बाद मदालसा ने महाअक्षय से हिंदू रिती-रिवाज़ के साथ शादी कर ली. ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान समेत ये 5 बॉलीवुड स्टार्स के पास है बड़ी-बड़ी डिग्रियां, जानें किसके पास है कौन सी डिग्री (From Amitabh Bachchan To Shahrukh Khan, These 5 Bollywood Stars Have Big Degrees, Know Who Has Which Degree)

सुजैन खान (Sussanne Khan)

Sussanne Khan
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) और हृतिक रौशन (Hrithik Roshan) के बीच अफेयर की खबरों से तो हर कोई भलि-भांति वाकिफ है. कंगना ने तो बार-बार हृतिक और अपने अफेयर को लेकर मीडिया में खुलेआम बोला. जब हृतिक और कंगना का अफेयर चल रहा था तो सुजैन हृतिक से शादी के बंधन में बंधी हुई थी. लेकिन कंगना की वजह से दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. हालात ऐसे बन गए कि सुजैन ने हृतिक से तलाक ले लिया. हालांकि आज भी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है.

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी एक्टर करण मेहरा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशा रावल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने करण मेहरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, निशा ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करण मेहरा की पत्नी निशा रावल ने हाल ही में अभिनेता के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. एक्टर के खिलाफ मामला 25 जून को दर्ज किया गया है. निशा ने अपनी शिकायत में करण के फैमिली मेंबर्स अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा पर हिंसा व शोषण का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि करण ने उनके बैंक अकाउंट से 1 करोड़ रुपए से अधिक राशि निकाली थी. यह भी पढ़ें: निशा रावल ने बेटे कविश के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज़, अपने लाड़ले पर कुछ ऐसे लुटाया प्यार (Nisha Rawal Shares Beautiful Photos With Kavish, Actress Showers Love on Her Son)

Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले 31 मई को निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, अभिनेत्री उस समय पुलिस थाने पहुंची, जब उनके माथे से खून बह रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति करण मेहरा ने उनके साथ हिंसा की. उनके आरोप के बाद पुलिस ने करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. इसके बाद से पति-पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया और उनके बीच की आपसी लड़ाई कानूनी लड़ाई बन गई.

Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने इंडिया टूडे से खास बातचीत के दौरान बताया था कि उन्हें निशा और उनके भाई रोहित सेठिया ने फंसाया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में आई दरार के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह दुखद है कि शादी के इतने सालों बाद ऐसा हुआ. हम इस पर चर्चा भी कर रहे थे, क्योंकि हमारे बीच काफी समय से चीज़ें अजीब हो गई हैं. ऐसे में हम यह सोच रहे थे कि क्या हम अलग हो जाएं या फिर हमें क्या करना चाहिए. साथ ही हम अपने बीच की चीज़ों को ठीक करने की कोशिश भी कर रहे थे. यह भी पढ़ें: निशा रावल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बेटे कविश का बर्थडे, पार्टी में नज़र नहीं आए करण मेहरा (Nisha Rawal Celebrates Son Kavish Birthday, Karan Mehra Not Seen in Grand Party)

Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि बाद में निशा रावल ने मीडिया को संबोधित करते हुए खुलासा किया कि उनके पति करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. निशा ने कहा कि लड़की दिल्ली की है और अफेयर की शुरुआत तब हुई, जब करण अपने परिवार से दूर चंडीगढ़ में अपने टीवी शो की शूटिंग कर रहे थे. गौरतलब है कि दोनों के बीच की लड़ाई जगजाहिर होने से पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि करण और निशा की शादी में कुछ महीनों से परेशानी चल रही है. हालांकि कपल इसे सुलझाने की कोशिश में लगे हुए थे, लेकिन ऐसा हो न सका और कपल के बीच की अनबन कानूनी लड़ाई में तब्दील हो गई.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी करण मेहरा और निशा रावल इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ के सबसे खराब दौर से गुज़र रहे हैं. करण मेहरा और निशा रावल के बीच की आपसी अनबन अब कानूनी लड़ाई में तब्दील हो चुकी है. अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराए जाने के हफ्तों बाद निशा ने हाल ही में अपने बेटे कविश के साथ कुछ मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो अपने लाड़ले पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. हालांकि पति-पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप के सिलसिले के बाद फिलहाल करण अपनी फैमिली से दूर हैं.

Nisha Rawal With Son Kavish
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस निशा रावल बेटे कविश के साथ स्नैक टाइम को एन्जॉय कर रही हैं. कविश कलरफुल स्ट्रीप वाली बनियान में नज़र आ रहे हैं, जबकि निशा ने पीच कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम डूंगरी कैरी की है. तस्वीरों में मां-बेटे की जोड़ी एक साथ खूब मस्ती करती नज़र आ रही है. बेटे कविश के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते और अपने लाड़ले पर प्यार लुटाते हुए निशा ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं. उसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘सामान्य स्थिति एक चुनौती की तरह लगती है…’ यह भी पढ़ें: निशा रावल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बेटे कविश का बर्थडे, पार्टी में नज़र नहीं आए करण मेहरा (Nisha Rawal Celebrates Son Kavish Birthday, Karan Mehra Not Seen in Grand Party)

बेटे कविश के साथ निशा रावल की इन तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही फैन्स कमेंट्स करके मां-बेटे पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक तस्वीर में निशा अपने बेटे कविश को प्यार से निहार रही हैं, जबकि एक तस्वीर में वो प्यार से अपने बेटे को स्नैक्स खिलाती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में मां-बेटे का प्यार साफ झलक रहा है.

Nisha Rawal With Son Kavish
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal With Son Kavish
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले हाल ही में यानी 14 जून को निशा रावल ने अपने बेटे कविश के चौथे बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया था. पति से चल रहे विवाद के बावजूद निशा ने अपने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं आने दी और कविश का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. हालांकि इस पार्टी से कविश के पापा और निशा रावल के पति करण मेहरा नदारद रहे, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने बेटे को बर्थडे विश ज़रूर किया था.

Nisha Rawal With Son Kavish
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal With Son Kavish
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि निशा रावल ने करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद 31 मई को गोरेगांव पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार किया था, लेकिन उन्हें अगले दिन ही ज़मानत पर रिहा कर दिया. इसके बाद पति-पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा था कि उन्हें निशा और उनके भाई रोहित सेठिया ने फंसाया था. निशा रावल के साथ अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में आई परेशानी को लेकर करण ने कहा था कि यह दुखद है कि शादी के इतने साल बाद ऐसा हुआ. हम पिछले एक महीने से इस पर चर्चा कर रहे थे, क्योंकि हमारे बीच काफी समय से चीज़ें थोड़ी अजीब हैं. हम चीज़ों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. यह भी पढ़ें: एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले फास्ट फूड आउटलेट पर काम कर चुके हैं टीवी के नैतिक, वीडियो शेयर कर किया खुलासा (Karan Mehra Worked At A Fast Food Outlet Before Venturing into The World Of Acting, Actor Revealed By Sharing Video)

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal With Karan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि अपने पति करण मेहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए निशा ने खुलासा किया कि करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था. निशा का कहना था कि लड़की दिल्ली की है और अफेयर की शुरुआत तब हुई जब करण अपने परिवार से दूर रहकर चंडीगढ़ में अपने टीवी शो की शूटिंग कर रहे थे. इसी बीच खबरें आई थीं कि करण और निशा की शादी में कुछ महीनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच की अनबन अब जगजाहिर हो चुकी है. पति-पत्नी की लड़ाई अब घर तक सीमित न रहकर, कानूनी लड़ाई बन गई है. इस बीच टीवी के नैतिक ने खुलासा किया है कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो क्या करते थे? जी हां, टीवी के नैतिक ने खुलासा किया है कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो एक फास्ट फूड आउटलेट पर काम कर चुके हैं. एक्टर ने बकायदा एक वीडियो भी शेयर किया है.

Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी एक फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए करण ने बताया है कि वो एक्टर बनने से पहले एक फास्ट फूड आउटलेट पर काम कर चुके हैं. एक्टर ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें वो पिज्जा बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. एक्टर ने इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद और कॉलेज जाने से पहले मैंने एक फास्टफू़ड आउटलेट पर समर ट्रेनी के तौर पर काम करना शुरु कर दिया था. मेरी पहली नौकरी से मुझे पिज्जा बनाने की कला सीखने को मिली… आज मैं पीछे मुड़कर देखता हूं और महसूस करता हूं कि मैंने जो कुछ भी सीखा है, उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. अब भी सीख रहा हूं… घर में फ्रेंच फ्राइज़ और पिज्जा.’ यह भी पढ़ें:निशा रावल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बेटे कविश का बर्थडे, पार्टी में नज़र नहीं आए करण मेहरा (Nisha Rawal Celebrates Son Kavish Birthday, Karan Mehra Not Seen in Grand Party)

टीवी के नैतिक यानी करण मेहरा के पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं बिग बॉस में नज़र आ चुकीं बानी जे ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘ओह माय गॉड करण बिग बॉस के घर में आपकी यह विशेषता कहां थी, जब हमें वास्तव में इसकी ज़रूरत थी… आपको और आपके परिवार को प्यार.’ इसके अलावा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में करण के को-स्टार रह चुके रोहन मेहरा ने भी कमेंट करते हुए लिखा है- ‘यह बिल्कुल वैसा ही लग रहा है, जैसा हमें डोमिनोज़ में मिलता है.’

Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि 14 जून को निशा रावल ने अपने बेटे कविश के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी आयोजित की थी और अपने बेटे के जन्मदिन को बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया. हालांकि इस दौरान पार्टी से करण मेहरा नदारद नज़र आए. भले ही करण बेटे की बर्थडे पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने बेटे कविश को बर्थडे विश किया.

nisha rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
nisha rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करण ने अपने बेटे इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश करते हुए लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे से बेटे… भगवान हमेशा तुम्हारी रक्षा करें, मुझे याद है कि तुम मुझसे हमेशा कहते हो कि मैं आपको गजेलियन टाइम प्यार करता हूं, पापा भी आपको गजेलियन टाइम प्यार करते हैं. पापा आपके दिल में हमेशा रहेंगे.’ यह भी पढ़ें: ‘निशा के पास अब सेफ नहीं है मेरा बेटा’ बोले करण मेहरा, कहा- बेटे कविश की सुरक्षा को लेकर लग रहा है डर! (‘My Son Is Not Safe With Nisha Anymore’, Says Karan Mehra)

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से करण मेहरा अपनी पत्नी निशा रावल के साथ अपने पारिवारिक विवाद को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. निशा रावल ने बीते 31 मई को गोरेगांव पुलिस थाने में पति करण मेहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अगले दिन ही उन्हें जमानत मिल गई. अब टीवी के इस मोस्ट रोमांटिक कपल के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं और दोनों के बीच की यह पारिवारिक कलह अब कानूनी लड़ाई में तब्दील हो चुकी है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच की अनबन अब लीगल हो चुकी है. दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच 14 जून 2021 को पत्नी निशा रावल ने बेटे कविश का चौथा बर्थडे बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. बेटे के बर्थडे पर निशा रावल ने एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया, लेकिन पार्टी में कविश के पापा और निशा रावल के पति करण मेहरा नज़र नहीं आए.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, पति-पत्नी के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के बावजूद निशा अपने बेटे के बर्थडे में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने देना चाहती थीं, लिहाजा उन्होंने बेटे का बर्थडे बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया, लेकिन करण मेहरा इस पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने बेटे कविश को बर्थडे विश ज़रूर किया है.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि निशा ने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर नहीं किया है, बावजूद इसके किवश के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दरअसल, इन तस्वीरों को निशा के दोस्त रोहित वर्मा ने शेयर किया है, जो बर्थडे में बतौर गेस्ट पहुंचे थे. रोहित ने अपनी इंस्टा स्टोरीज़ पर कई फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें कविश बर्थडे केक काटते नज़र आ रहे हैं. मां और बेटे ने ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन का ड्रेस पहना है.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करण मेहरा ने अपने बेटे को बर्थडे विश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. एक्टर ने बर्थडे विश करते हुए लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे से बेटे… भगवान हमेशा तुम्हारी रक्षा करें, मुझे याद है कि तुम मुझसे हमेशा कहते हो कि मैं आपको गजेलियन टाइम प्यार करता हूं, पापा भी आपको गजेलियन टाइम प्यार करते हैं. पापा आपके दिल में हमेशा रहेंगे.’

बता दें कि निशा और करण की आपसी अनबन ने एक भयंकर रूप ले लिया है. पहले जहां निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर आरोप लगाए, तो वहीं करण ने भी निशा के बायपोलर बिहैवियर की वजह से शादी खत्म करने की बात कही. देखते ही देखते अब दोनों की लड़ाई कानूनी लड़ाई में तब्दील हो चुकी है.

Nisha Rawal and Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, 31 मई को निशा रावल ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में पति करण मेहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अगले दिन ही उन्हें जमानत मिल गई. एक इंटरव्यू में करण ने कहा कि उन्हें उनकी पत्नी निशा और उनके भाई रोहित सेठिया ने फंसाया है. उन्होंने यह भी कहा कि रोहित ने उनके साथ मारपीट की थी.

Nisha Rawal and Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal and Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं निशा ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए करण मेहरा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बताया था. एक्ट्रेस ने कहा कि लड़की दिल्ली की है और अफेयर की शुरुआत तब हुई जब करण अपने परिवार से दूर रहकर चंडीगढ़ में टीवी शो की शूटिंग करने लगे थे. ऐसी खबरें थीं कि करण और निशा कुछ महीनों से अपनी शादी में परेशानी का सामना कर रहे थे, लेकिन दोनों इसे सुलझाने की कोशिश भी कर रहे थे. हालांकि काफी कोशिशों के बाद भी दोनों के बीच चीज़ें सही नहीं हो सकीं, जिसके बाद उनकी अनबन जगजाहिर हो गई और अब यह लीगल लड़ाई बन गई है.

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले एक्टर करण मेहरा की निज़ी ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पहले उनकी पत्नी निशा रावल ने उनके खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया, जिसके आधार पर एक्टर को गिरफ्तार किया गया और फिर उन्हें रिहा किया गया. इसके बाद करण और निशा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया. अब करण मेहरा और निशा रावल के घरेलू हिंसा मामले में नया ट्विस्ट आ गया है, एक्टर ने अपनी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

निशा रावल के आरोपों के बाद अब करण मेहरा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पत्नी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. करण का कहना है कि उनकी पत्नी निशा उनके साथ मारपीट करती हैं. इससे वो इस कदर तंग आ चुके हैं कि कई बार उनके मन में खुदकुशी करने तक के ख्याल आने लगे थे. जी हां, एक्टर की मानें तो निशा की हरकतों से तंग आकर एक्टर को लगता था कि वो आत्महत्या कर लें. यह भी पढ़ें: निशा रावल को देखकर पहली ही नज़र में दिल हार गए थे करण मेहरा, फिल्मी अंदाज़ में एक्टर ने किया था अपने प्यार का इज़हार (Karan Mehra Was Fell in Love with Nisha Rawal at First Sight, Actor Had Proposed Her in Filmy Style)

Karan Mehra And Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ये रिश्ता… के नैतिक यानी करण मेहरा की मानें तो उनकी पत्नी निशा हरदम गुस्से में रहती थीं और उन्हें फिज़िकली एब्यूज़ भी करती थीं. यहां तक कि कई बार गुस्से में आकर निशा उन पर हाथ भी उठा चुकी हैं. वो अक्सर गुस्से में घर की चीज़ों को यहां-वहां फेंकने लगती हैं और तोड़फोड़ करने लगती हैं.

Karan Mehra And Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने यह भी कहा कि उन्हें लगा कि समय के साथ-साथ शायद निशा ठीक हो जाएंगी और कुछ हद तक उनमें सुधार भी देखने को मिला, लेकिन कुछ ही महीने बाद फिर से निशा पहले की तरह हरकतें करने लगीं. एक्टर ने कहा कि हमारी शादीशुदा ज़िंदगी में पिछले कुछ सालों से चीज़ें ठीक नहीं चल रही थीं और हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे थे. नौबत तो यहां तक आ गई थी कि मैं खुदकुशी के बारे में सोचने लगा था.

Karan Mehra And Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा का आरोप लगाए जाने पर करण ने दावा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी निशा रावल को छुआ तक नहीं, बल्कि उन्होंने खुद अपना सिर दीवार से टकराया और उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया. एक्टर ने कहा कि हमारे 4 बीएचके अपार्टमेंट में सात कैमरे लगे हैं. बेडरूम को छोड़कर हर कमरे में एक कैमरा लगा है. हॉल में कैमरा इस तरह से लगाया गया है कि वह हर कोने को कैप्चर करता है, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि घटना वाले दिन निशा ने कैमरे बंद कर दिए थे. वरना हमारे पास उस दिन की फुटेज होती और चीज़ें साफ हो जातीं. एक्टर ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे यह सब पहले से प्लान किया गया था. यह भी पढ़ें: ‘निशा के पास अब सेफ नहीं है मेरा बेटा’ बोले करण मेहरा, कहा- बेटे कविश की सुरक्षा को लेकर लग रहा है डर! (‘My Son Is Not Safe With Nisha Anymore’, Says Karan Mehra)

Karan Mehra And Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि निशा रावल ने 31 मई को मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में पति करण मेहरा के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कुछ घंटे बाद ही उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. 1 जून को निशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आप बीती सुनाई. निशा ने करण पर मारपीट करने का आरोप लगाने के साथ-साथ बताया कि उनके पति करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. निशा की मानें तो उन्होंने कई बार हालात सुधारने की कोशिश की, लेकिन जब करण ने उनके साथ मारपीट की तो उन्हें अपने बेटे कविश की सुरक्षा के लिए मीडिया के सामने आने पर मजबूर होना पड़ा.

×