- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
कल्कि कोचलिन
Home » कल्कि कोचलिन

हिंदी सिनेमा में एक ऐसा भी दौर था जब अभिनेत्रियां अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पर्दे से गायब हो जाती थीं या फिर सुर्खियों में आने से बचती थीं, ताकि उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में लोगों को पता न चल सके. हालांकि बदलते ज़माने के साथ-साथ अब बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस प्रेग्नेंसी के दौरान छुपने से बचती हैं और खुलकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं. बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो प्रेग्नेंसी पीरियड को न सिर्फ एन्जॉय करती दिखीं, बल्कि उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन किया. चलिए देखते हैं करीना कपूर खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की फोटोज़, जिन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
करीना कपूर खान
तैमूर अली खान के जन्म के बाद करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और वो इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. करीना अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट करीना कपूर ने बेस्ट फ्रेंड मलाइका और अमृता अरोड़ा के साथ की पार्टी, बहन करिश्मा कपूर को मिस किया, कहा ये… (Kareena Kapoor Khan Reunites With Her Girl Gang Malaika And Amrita Arora, Misses Sister Karisma Kapoor)
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. अनुष्का पहली बार मां बनने वाली हैं और इसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. अनुष्का न सिर्फ अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने मैटर्निटी स्विमसूट में अपना बेबी बंप फोटोशूट कराया था.
सोहा अली खान
साल 2017 में सोहा अली खान ने बेटी इनाया को जन्म दिया था, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपनी भाभी करीना कपूर को फॉलो किया. जी हां, अपनी भाभी करीना की तरह ही सोहा ने भी कई मौकों पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. प्रेग्नेंसी के दिनों में वो अक्सर बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज़ शेयर करती थीं.
कल्कि कोचलिन
फरवरी 2020 में कल्कि कोचलिन ने अपनी बेटी को जन्म दिया था. हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कल्कि ने जमकर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. कल्कि ने पानी में अपने बेबी बंप के साथ फोटो शूट करवाया था, जिसे लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
लीजा हेडन
दो बेटों की मां लीजा हेडन को मोस्क कूल मॉम कहा जाता है. अपने बेटों को जन्म देने से पहले लीजा कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करने को लेकर सुर्खियों में रहीं. उन्होंने कई बार बेबी बंप के साथ फोटोज़ भी शेयर की, जिसके चलते वो चर्चा में बनी रहीं.
ऐमी जैक्सन
एक्ट्रेस ऐमी जैक्सन भी मां बन चुकी हैं और उन्होंने पिछले साल ही बेटे को जन्म दिया था. ऐमी ने अपने गर्भावस्था को खूब एन्जॉय किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ कई फोटोज़ शेयर की थीं. यहां तक कि कई बार ऐमी ने बिकिनी में बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था.
अमृता राव
एक्ट्रेस अमृता राव के घर कुछ समय पहले ही एक प्यारे से बच्चे का जन्म हुआ है. हालांकि मां बनने से पहले अमृता ने भी अपना बेबी बंप फोटोशूट कराया था, जिसकी एक तस्वीर अमृता ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनके पति भी नज़र आ रहे थे. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)
सलिना जेटली
बॉलीवुड एक्ट्रेस सलिना जेटली ने साल 2017 में उस वक्त लोगों को चौंका दिया था, जब उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों को जन्म देने से पहले प्रेग्नेंसी के दौरान बिकिनी में बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया था. स्विमसूट में समंदर किनारे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती सलिना की तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
समीरा रेड्डी
एक्ट्रेस समीरा ने रेड्डी ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अंडरवाटर बेबी बंप फोटोशूट से हर किसी को हैरान कर दिया था. पानी के भीतर बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं समीरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

साल 2020 का जब आगाज़ हुआ तब वह खुशी और उदासी एक साथ लेकर आया. इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण जहां हमने लॉकडाउन, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नए शब्दों का इस्तेमाल करना सीखा और इस महामारी ने न जाने कितनी ही ज़िंदगियों को प्रभावित भी किया, तो वहीं मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों के लिए यह साल खुशियां भी लेकर आया. बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे शादी के बंधनमें बंधे और कई सेलिब्रिटीज़ के घर नए मेहमान का आगमन भी हुआ. चलिए जानते हैं किन सितारों के घर साल 2020 में गूंजी किलकारी?
1- करणवीर बोहरा
टीवी के फेमस एक्टर करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजय के घर 20 दिसंबर को तीसरे बच्चे की किलकारी गूंजी है. करणवीर खुद को चार्ली कहते हैं, क्योंकि अब वो तीन बेटियों के पिता बन चुके हैं. तीसरे बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘मैं बेहद खुश हूं और अपनी खुशी को ज़ाहिर नहीं कर पा रहा हूं. मैं तीन बेटियों का पिता हूं. जीवन में इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. मेरे जीवन में इन सभी एंजल्स को भेजने के लिए भगवान का शुक्रिया. मैं उनका अच्छे से ख्याल रखूंगा.’
2- पूजा बनर्जी
टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने कुणाल वर्मा से शादी की और अक्टूबर 2020 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. बेटे के जन्म के बाद पूजा ने अपने एक पोस्ट में लिखा था कि मैं अपने बच्चे को ठीक से देखने के लिए इंतज़ार करती रही, लेकिन मुझे पता चला कि बच्चे को एनआईसीयू में ले जाया गया था, क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. हालांकि अब पूजा का बेटा बिल्कुल स्वस्थ है. यह भी पढ़ें: इन सेलेब्स को साल 2020 में मिला अपना सच्चा प्यार, रचाई शादी (These Celebs Found Their True Love in The Year 2020 and Got Married)
3- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
साल 2020 बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए भी बेहद खास रहा है, क्योंकि इसी साल फरवरी में उनके घर किलकारी गूंजी है. शिल्पा शेट्टी ने सरोगेसी के ज़रिए अपनी बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा का स्वागत किया. शिल्पा शेट्टी बेटे विहान के बाद नन्ही परी के आने से बेहद खुश हैं.
4- अमृता राव
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के लिए भी साल 2020 तब खुशियों की सौगात लेकर आया, जब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. आरजे अनमोल से शादी करने के बाद अमृता ने 1 नवंबर 2020 को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा है.
5- कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन ने 7 फरवरी 2020 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी से हर किसी को स्तब्ध कर दिया. कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड Guy Hershberg ने अपनी बेटी का नाम Sappho रखा है.
6- नताशा स्टैंकोविक
साल 2020 क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैंकोविक के लिए खुशियों भरा साबित हुआ है. कपल ने 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है.
7- आफताब शिवदासानी
साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर आफताफ शिवदासानी के घर भी नए मेहमान का आगमन हुआ है. एक्टर ने अपनी बेटी के जन्म को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि मैं और मेरी पत्नी पैरेंट्स बन गए हैं और हम दो से तीन हो गए हैं.
8- सुमीत व्यास
एक्टर सुमीत व्यास और एकता कौल ने 4 जून को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी. सुमीत और एकता ने अपने बेटे का नाम वेद व्यास रखा है. यह भी पढ़ें: भविष्यवाणी 2021: शरद मल्होत्रा, एली गोनी, शशांक व्यास, अदा खान… ऐसे बीतेगा इन 6 टीवी एक्टर्स का 2021 का साल (2021 Astro Predictions: Sharad Malhotra, Aly Goni, Shashank Vyas, Adaa Khan… Check What 2021 Holds For These 6 TV Actors)
9- रुसलान मुमताज़
रुसलान मुमताज़ और उनकी पत्नी निराली ने लॉकडाउन के दौरान अपनी पहली संतान का स्वागत किया. रुसलान अपने बेटे को प्यार से छोटा बेबी कहकर पुकारते हैं. उनके बेटे का जन्म 26 मार्च 2020 को हुआ था.
10- गौरव चोपड़ा
टीवी के फेमस एक्टर गौरव चोपड़ा के घर नन्हे राजकुमार का जन्म 14 सितंबर 2020 को हुआ था. गौरव की पत्नी हितिशा ने बेंगलुरु के प्राइवेट हॉस्पिटल में बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था.
गौरतलब है कि साल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है और नए साल का आगाज़ होने में चंद दिन ही रह गए हैं. यह साल किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा रहा है, लेकिन इन सेलेब्स के लिए यह साल खुशियों भरा साबित हुआ है, क्योंकि उनके घर में नए मेंबर की एंट्री हुई है.