- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
कार्तिक आर्यन
Home » कार्तिक आर्यन

हमारे देश में अधिकांश लोगों के सुबह की शुरुआत गरमा-गरम चाय के साथ होती है. ज्यादातर लोग चाय के इस कदर दीवाने होते हैं कि वो बस चाय पीने के बहाने ढूंढते रहते हैं. क्या आम, क्या खास? चाय एक ऐसी चीज़ है, जिसका हर कोई दीवाना है, यहां तक कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे भी चाय पीने के शौकीन हैं और गरमा-गरम चाय की चुस्कियां बड़े ही मज़े से लेते हैं. चाय के शौकीन सितारों में कार्तिक आर्यन से लेकर तारा सुतारिया जैसे यंग एक्टर्स के नाम भी शुमार हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से सितारे चाय पीने के शौकीन हैं?
कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड के यंग एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्तिक चाय पीने के काफी शौकीन हैं. कार्तिक आर्यन कई बार चाय के लिए अपना प्यार ज़ाहिर कर चुके हैं और कुछ समय पहले चाय की कप हाथों में लेकर उन्होंने अपनी हॉट फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी. यह भी पढ़ें: आखिर क्यों ऐश्वर्या राय से जलती हैं ये अभिनेत्रियां, सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर तक के नाम हैं शामिल (Why are These Actresses Jealous of Aishwarya Rai, Names from Sonam Kapoor to Kareena Kapoor are included in This List)
तारा सुतारिया
इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेसेस में शुमार तारा सुतारिया भी चाय पीने की शौकीन है और इसकी झलक उन्होंने अपनी एक तस्वीर के ज़रिए फैन्स को दी थी. तारा ने कुछ समय पहले एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो चाय के प्याले के साथ नेचर की खूबसूरती का लुत्फ उठाती नज़र आ रही थीं.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की मशहूर और कामयाब एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण भी चाय की दीवानी हैं. हालांकि अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वो दूध वाली चाय के बजाय ग्रीन टी पीना ज्यादा पसंद करती हैं. ग्रीन टी के लिए उनका प्यार देखते ही बनता है.
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ वैसे तो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं, लेकिन जब बात आ जाए चाय की तो वो खुद को कंट्रोल नहीं कर पाती हैं. हालांकि कैट दूध वाली चाय की जगह लेमन टी पीना ज्यादा पसंद करती हैं.
करीना कपूर खान
अगर आपको लगता है कि ज्यादा चाय पीने से त्वचा का रंग काला हो जाता है तो एक बार करीना कपूर को देख लीजिए. जी हां, बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाने वाली करीना कपूर खान चाय की दीवानी हैं और चाय पीना उन्हें काफी पसंद है.
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की चाय के लिए दीवानगी देखते ही बनती है. वो काफी मज़े से चाय की चुस्कियां लेती हैं और इसकी झलक उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करके दी थी. इसके साथ ही उन्होंने यह बताया था कि वो अपनी चाय बेहद खास तरीके से बनाती हैं. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने भी शादी के तुरंत बाद दी थी अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़, खबर सुनकर हैरान हुए थे फैन्स (Not Only Alia Bhatt, These Actresses also Gave News of Their Pregnancy Soon After Marriage, Fans Were Surprised)
मलाइका अरोड़ा
बेहतरीन अदाकारा, डांसर और जानी-मानी मॉडल मलाइका अरोड़ा खान वैसे को खुद की फिटनेस पर काफी गौर करती हैं. खुद को फिट रखने के लिए वो एक्सरसाइज़ और डायट की मदद लेती हैं, लेकिन चाय उनकी कमज़ोरी है. जी हां, मलाइका चाय की दीवानी हैं और चाय पीना उन्हें काफी पसंद है.

कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) ने अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है. फिल्म के बढ़ते कलेक्शन के साथ कार्तिक की फैन फॉलोइंग भी हर दिन बढ़ रही है, जिससे कार्तिक आर्यन खूब खुश हैं. आए दिन वो अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वाकई ये फिल्म उनके करियर के लिए माइलस्टोन साबित हुई है. कार्तिक के लिए ये फिल्म इतनी स्पेशल है कि वो फिल्म के सेट से एक खास चीज अपने साथ घर लेकर चले गए, जो उनके लिए काफी मायने रखती है.
रूह बाबा का कॉस्ट्यूम उड़ा ले गए – फिल्म में कार्तिक आर्यन का रूह बाबा वाला अवतार लोगों को बेहद रास आया है. दरअसल काले कपड़ो में रूह बाबा के अंदाज ने ही फैंस को खूब हंसाया है. ऐसे में कार्तिक इस कॉस्ट्यूम को अपने लिए बेहद खास मानते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इस फिल्म के सेट से इस कॉस्ट्यूम को अपने पास हमेशा के लिए रख लिया है. क्योंकि ये किरदार ही है जिसने उन्हें आज का सुपरस्टार बना दिया है.
सिर नहीं चढ़ा स्टारडम – जब भी किसी स्टार की फिल्म बड़ी हिट होती है तो स्टारडम उसके सर चढ़कर बोलता है और उसकी फीस में भी इजाफा हो जाता है. पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म को मिलती अपार सफलता के बाद कार्तिक ने अपनी फीस में भी कई गुना की बढ़ोत्तरी कर दी है, लेकिन कार्तिक के एक पोस्ट ने इन सबकी बोलती बंद कर दी थी. कार्तिक आर्यन ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि उन्होंने अपनी फीस नहीं बढ़ाई है. एक्टर ने ट्वीट में लिखा- प्रमोशन हुआ है लाइफ में, इंक्रीमेंट नहीं.
आपको बता दें फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 92.05 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था. वहीं अब भी फिल्म की कमाई जारी है और अब 19 जून को फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है और वहां भी फिल्म खूब ट्रेंड कर रही है.
फिल्म की बात करें तो इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. तो वहीं फिल्म में तब्बू और राजपाल यादव ने भी शानदार काम किया है. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. अब देखते हैं इस फिल्म की सक्सेस कार्तिक के करियर में किस तरह चार्म लाती है.

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी है. 200 करोड़ी क्लब में शामिल होनेवाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया है. इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन को टॉप पर पहुंचा दिया है. लगभग डेढ़ महीने से सिनेमाघर में इस फिल्म ने लोगों का खूब प्यार बटोरा है और अब भी फिल्म बड़े पर्दे पर बरकरार है. इसके अलावा इस फिल्म ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी है लेकिन यहां फिल्म को लेकर फैंस के बेहद चौंकाने वाले रिएक्शन आ रहे हैं, जो शायद कार्तिक आर्यन के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
ओटीटी पर भूल भुलैया 2 ने फैंस को किया निराश – जहां कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफ़िस पर पैसों की बौछार कर रही है. वहीं हाल ही में जब फिल्म ने ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आगाज़ किया तो काफी लोगों को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई है. फिल्म को लेकर लोग हैरत में हैं कि इस फिल्म में ना कॉमेडी है और न ही डरने जैसी कोई बात, तो फिल्म इतनी बड़ी हिट कैसे बन गई? तो वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जो अबतक इस फिल्म के ओटीटी पर आने के इंतजार में थे और परिवार के साथ वो इसे देखकर खुश भी हैं.
‘भूल भुलैया 2’ ने कंगना की फिल्म धाकड़ को पीछे छोड़ा – कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर काफी चर्चा थी. वहीं कंगना भी अपनी फिल्म को लेकर बेहद आश्वस्त थीं की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए आयाम छुएगी, लेकिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने इसे बुरी तरह धो डाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंगना की सुपर फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है.
अक्षय की फिल्म को दी मात – आपको बता दें ‘भूल भुलैया 2’ साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है. पहले पार्ट में लीड रोल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा से लेकर राजपाल यादव जैसे एक्टर थे तो इस बार अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 2’ में कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन राजपाल यादव ने फिल्म में चार चांद लगाए हैं. जहां अक्षय की फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वहीं कार्तिक की फिल्म ने फिल्म के पहले पार्ट को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है.
कार्तिक आर्यन ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से साबित कर दिया है कि वो किसी भी ए-लिस्टर स्टार से पीछे नहीं हैं. अपने चार्म और एक्टिंग स्किल्स से वो भी दर्शकों को अपना बना सकते हैं. कृतिक को उनके फैंस आज के समय में बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार मान रहे हैं.

बॉलीवुड के यंग स्टार्स में शुमार कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री में 10 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है और अपने दस साल के इस फिल्मी करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उनकी ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला है. वैसे डॉक्टर फैमिली में जन्म लेने वाले कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उनकी किस्मत में तो बॉलीवुड का एक्टर बनना लिखा था, लिहाजा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद भी वो एक्टर बन गए. शुरूआत में उन्होंने अपने माता-पिता से एक बात सीक्रेट रखी थी, जिसका खुलासा उन्होंने कई साल बाद किया था. आखिर क्या था कार्तिक आर्यन का वो राज़? आइए जानते हैं.
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से की थी. कार्तिक की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और पहली ही फिल्म से कार्तिक को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिल गई. इस फिल्म के बाद कार्तिक के एक्टिंग की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगी और उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन जब पैसों के लिए करने लगे थे यह काम, जानकर हैरान हो जाएंगे आप (When Kartik Aaryan started Doing This Work for Money, You will be Surprised to Know)
हाल ही में कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज़ हुई थी, जिसका जादू दर्शकों पर चल गया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई. वहीं कार्तिक ने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छिपी’, ‘पति-पत्नी और वो’, ‘लव आज कल 2’ जैसी कई फिल्में की हैं.
फिल्मी दुनिया में अपना सिक्का जमाने वाले कार्तिक आर्यन फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते हैं. उनका जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक डॉक्टर फैमिली में हुआ था. कार्तिक के पिता मनीष तिवारी एक पीडियाट्रिशियन हैं, जबकि मां माला तिवारी एक गाइनेकोलॉजिस्ट हैं. कार्तिक ने अपने माता-पिता की तरह डॉक्टर की पढ़ाई करने के बजाय इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. एक्टर ने नवी मुंबई के डी.वाई. पाटील कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.
हालांकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कार्तिक पर एक्टिंग में करियर बनाने का भूत सवार था, लिहाजा वो ऑडिशन देने के लिए अपनी क्लासेस तक मिस कर दिया करते थे और ऑडिशन के चक्कर में घंटों तक ट्रैवल करते रहते थे. उनका दिल एक्टिंग में लगा था, इसलिए वो पढ़ाई से ज्यादा अपनी एक्टिंग स्किल पर फोकस करने लगे. इस बात की भनक उनके माता-पिता को भी नहीं लगी.
अपने माता-पिता को बताए बगैर कार्तिक पढ़ाई के दौरान मॉडलिंग करने लगे और करीब 3 सालों तक वो ऑडिशन देते रहे. यहां तक कि उन्होंने क्रिएटिंग कैरेक्टर्स इंस्टिट्यूट से फिल्म का कोर्स भी कर लिया. इतना सब कुछ कार्तिक ने अपने माता-पिता को बताए बगैर ही किया. उन्होंने इसे तब तक सीक्रेट रखा जब तक कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म साइन नहीं कर ली. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन से लेकर श्रद्धा कपूर तक, जब फिल्म के बीच से इन सितारों को किया गया बाहर (From Kartik Aaryan to Shraddha Kapoor, When These Stars were Thrown Out of The Middle of Film)
बहरहाल, काफी स्ट्रगल के बाद जब कार्तिक को अपनी पहली फिल्म मिली, तब जाकर उन्होंने माता-पिता के सामने यह राज़ खोला कि वो फिल्मों में करियर बनाना चाहते थे और इसके लिए कई साल से जी-तोड़ मेहनत कर रहे थे. आज कार्तिक के माता-पिता अपने बेटे पर गर्व महसूस करते हैं.

बॉलीवुड के कई सितारे अपनी फिल्में में दमदार भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रहे हैं. फिल्मों के ज़रिए पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने कुछ अच्छी फिल्मों के ऑफर्स ठुकराए हैं और जब वो फिल्म किसी और सेलेब्रिटी के साथ बनने के बाद सुपरहिट हुई है तो ऑफर ठुकराए जाने को लेकर सितारों को पछतावा भी हुआ है. खुद से फिल्म ठुकराने की बात तो कॉमन है, लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्मों के बीच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उनकी जगह किसी दूसरे स्टार को साइन कर लिया गया. आइए जानते हैं कार्तिक आर्यन से लेकर श्रद्धा कपूर तक, फिल्मों के बीच से बाहर निकाले जाने वाले सितारों के बारे में…
कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है. कार्तिक को फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के लिए साइन कर लिया गया था, लेकिन कुछ समय बात उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि एक्टर को फिल्म से बाहर क्यों निकाला गया, इसका पता किसी को नहीं चल सका और न ही कार्तिक आर्यन ने पब्लिकली इस बारे में कुछ कहा. यह भी पढ़ें: जब बॉलीवुड के इन बड़े सितारों ने किया मुफ्त में काम, फिल्म के लिए नहीं ली कोई फीस (When These Big Stars of Bollywood Worked for Free, They Did not Charge Any Fees for Film)
श्रद्धा कपूर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं. बताया जाता है कि शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल की बायोपिक में काम करने का ऑफर मिला था. श्रद्धा के साथ इस फिल्म की आधी शूटिंग भी हो गई थी, लेकिन फिर अचानक से श्रद्धा को फिल्म से निकाल दिया गया और बाद में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने उन्हें रिप्लेस कर दिया.
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. बताया जाता है कि उन्हें फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन फिर किन्ही वजहों से उन्हें फिल्म से हटा दिया गया. इस फिल्म में सुशांत की जगह अर्जुन कपूर को ले लिया गया था.
करीना कपूर खान
नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिबा करीना कपूर खान को ऋतिक रोशन के अपोज़िट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए साइन किया गया था. कहा जाता है कि करीना ने ऋतिक के साथ फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि चलती फिल्म से करीना आउट हो गईं और उनकी जगह अमीषा पटेल को कास्ट किया गया. यह भी पढ़ें: जब वर्क प्रेशर के चलते सेट पर बिगड़ी इन मशहूर सेलेब्स की तबीयत, अस्पताल जाने की आई नौबत (When Health of These Famous Celebs Deteriorated on The Set Due to Work Pressure)
ऐश्वर्या राय बच्चन
वैसे तो ऐश्वर्या राय बच्चन कई फिल्मों के ऑफर्स को खुद ठुकरा चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘चलते-चलते’ से उन्हें हटा दिया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या को साइन किया गया था, लेकिन फिर बाद में मेकर्स ने ऐश की जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया था.

बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) इन दिनों फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस को लेकर हर और छाए हुए हैं. ऐसे में उनके पास और भी कई बड़े ऑफर आने शुरू हो गए हैं. और तो और उनके लिए फैंस की दीवानगी अब और भी ज्यादा सर चढ़कर बोलने लगी है. लेकिन कार्तिक आर्यन इन दिनों बने हुए हैं उस एक्ट्रेस के दीवाने जिनका बॉक्स ऑफिस पर चलता है सिक्का. आईए जानते हैं कि कौन है वो अदाकारा जिसने कार्तिक को बना लिया है अपना दीवाना.
बॉलीवुड में इन दिनों कई हसीनाएं अपने काम से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं, लेकिन बॉलीवुड हार्ट थ्रोब कार्तिक को कपूर खानदान की नई नवेली बहु आलिया भट्ट का काम काफी इंप्रेस कर रहा है. क इंटरव्यू में उनसे जब पूछा गया कि प्रेजेंट में उन्हें सबसे बेहतरीन फीमेल एक्ट्रेस कौन लगती हैं? तो इस पर कार्तिक ने कहा कि “ऐसे तो मेरे दिमाग में कई नाम हैं, जिन्होंने हाल ही में फिल्मों में जबरदस्त काम किये हैं, लेकिन ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ देखने के बाद मैं आलिया भट्ट का फैन हो चुका हूं और मैं अक्सर आलिया की एक्टिंग सीखता हूं. जिस तरह से आलिया भट्ट ने दमदार परफॉर्मेंस दी है, वो शानदार है’.
अब तक आलिया कई बड़े एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं, तो वहीं कार्तिक ने भी जिस तरह बॉलीवुड में धमाकेरदार परफॉर्मेंस से अपनी खास जगह बनाई है. उसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि आलिया के साथ कार्तिक की जोड़ी कब और किस फिल्म में नजर आती है.
गंगुबाई में साथ काम करने की चर्चा थी जोरों पर, लेकिन नहीं बन पाई थी बात – गंगुबाई में आलिया भट्ट का अहम किरदार रहा है. उनके अपोजिट इस फिल्म में शांतनु ने काम किया है. शायद ये बात कम लोग जानते हैं कि इससे पहले ये रोल कार्तिक को ऑफर किया गया था. इस दौरान कार्तिक को भंसाली ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था. लेकिन कार्तिक या भंसाली की ओर से इस ऑफर को लेकर चुप्पी बनाई गई थी. हालांकि कहा जाता है कि कार्तिक को अपना रोल आलिया से कम लगा इसलिए उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.
कार्तिक 11 साल के कैरियर में बनें सबके चहेते – साल 2011 में कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. इस वक्त कार्तिक आर्यन के पास कई बड़ी फिल्में हैं, जिसमें’ ‘फ्रेडी’ और ‘शहजादा’ का फैंस को काफी इंतजार है.

हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ रिलीज़ हुई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है और उनके 10 साल बेमिसाल रहे हैं. इस दौरान ‘प्यार का पंचनामा’ से लेकर ‘लव आज कल 2’ तक, हर फिल्म ने पॉपुलैरिटी बढ़ाने में काफी मदद की है. हालांकि कार्तिक के लिए सफलता के इस आयाम को छूने तक का सफर इतना आसान भी नहीं था, क्योंकि ग्वालियर के कार्तिक तिवारी को कार्तिक आर्यन बनने के लिए काफी संघर्ष करने पड़े हैं. यहां तक कि पैसों के लिए उन्हें वो काम भी करना पड़ा है, जिसे शायद वो नहीं करना चाहते थे. आखिर पैसों के लिए कार्तिक आर्यन कौन सा काम करने लगे थे, आइए जानते हैं.
बताया जाता है कि कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए ग्वालियर से मुंबई आए थे, लेकिन उनकी मंज़िल तो कुछ और ही थी, इसलिए वो इंजीनियर के बजाय एक्टर बन गए. कार्तिक जब कॉलेज में थर्ड ईयर में थे, तभी साल 2011 में उनकी डेब्यू फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ रिलीज़ हुई थी. हालांकि इस फिल्म के लिए कार्तिक की कास्टिंग किसी कास्टिंग एजेंसी में जाकर नहीं, बल्कि फेसबुक के ज़रिए हुई थी. यह भी पढ़ें: जब वेजिटेरियन कार्तिक आर्यन को रोज खाने पड़े 25 अंडे, कारण जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vegetarian Karthik Aryan Had To Eat 25 Eggs Daily, You Will Be Stunned To Know The Reason)
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए मुंबई पहुंचे कार्तिक आर्यन की एक्टर बनने के स्ट्रगल की कहानी एक अपार्टमेंट से शुरु हुई थी. उस अपार्टमेंट में कार्तिक के अलावा और 12 लोग रहते थे. स्ट्रगल के दिनों में कार्तिक पैसों की तंगी से जूझ रहे थे, ऐसे में पैसों की तंगी को दूर करने के लिए उन्होंने अपने साथ रहने वाले सभी फ्लैटमेट्स के लिए खाना पकाने का काम किया. खाना पकाने के काम से जो पैसे कार्तिक को मिलते थे, उससे वो अपने सपनों को पूरा करने लिए किए जाने वाले स्ट्रगल में खर्च करते थे.
कार्तिक की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, जबकि फिल्म में कार्तिक का 4 मिनट का मोनोलॉग सुपरहिट हो गया था. पहली फिल्म के बाद कार्तिक की अगली दो फिल्में ‘आकाश वाणी’ और ‘कांची’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी न उतर सकीं और फ्लॉप साबित हुईं. इसके बाद साल 2015 में ‘प्यार का पंचनामा 2’ आई और फिर साल 2018 में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म रिलीज़ हुई. इन दोनों फिल्मों ने कार्तिक के करियर को न सिर्फ एक नया मोड़ दिया, बल्कि वो बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में भी शुमार हो गए.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि कार्तिक ने फिल्मों में अपने किरदार को पर्दे पर जीवंत करने के लिए खूब मेहनत की, इसलिए उनकी फ्लॉप कम और हिट फिल्में ज्यादा हैं. इसी कड़ी में साल 2019 में कार्तिक की दो फिल्में ‘लुका छुपी’, ‘पति-पत्नी और वो’ रिलीज़ हुईं. ये दोनों ही फिल्में हिट रहीं और कार्तिक के करियर को एक नया आयाम मिल गया, क्योंकि कार्तिक ने यह साबित कर दिया कि उनमें सोलो हिट देने का माद्दा भी है. यह भी पढ़ें: एक्टरों पर इस तरह से पैनी नजर रखते हैं कार्तिक आर्यन, खुद किया इस बात का खुलासा (This Is How Karthik Aryan Keeps A Close Eye On Actors, Himself Revealed This)
बहरहाल, कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘भूल भूलैया 2′ रिलीज़ हुई है, जिसमें उनके अपोज़िट कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई है. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही ;फ्रेडी’, ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘शहजादा’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.

बॉलीवुड हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन अपने चार्म से लाखों हसीनाओं को कायल करते हैं. उनकी मेहनत उनके काम में नजर भी आती है . इंडस्ट्री से न होते हुए भी एक्टर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में खास जगह बना ली है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री का चमकता सितारा बनने के लिए कार्तिक को ऐसा कुछ करना पड़ा था जिसे सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे.
इस वजह से खाने पड़ गए अंडे – कार्तिक आर्यन यूं तो अब काफी फिट हैं लेकिन बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले वो काफी दुबले थे. जब उन्हें फिल्म ‘आकाशवाणी’ ऑफर हुई तो फिल्म के डायरेक्टर ने कार्तिक के सामने ऐसी शर्त रख दी, जिसके लिए उन्हें वो करना पड़ा जो उनके लिए काफी ज्यादा मुश्किल था. दरअसल कार्तिक का वजन काफी कम था और डायरेक्टर ने उन्हें वजन बढ़ाने के लिए कहा. उस दौरान कार्तिक वेजिटेरियन थे. उन्हें अंडे खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था.
लेकिन जब उन्हें लगा कि फिल्म उनके हाथ से न निकल जाए तो वजन बढ़ाने के लिए उन्होंने अंडे खाने शुरू कर दिए, जो उनके लिए मुश्किल था. एक वक्त तो ऐसा भी आया की उन्होंने दिन में 25 तक अंडे खाए. और उनका ये खान पान काम भी आया और उनका वजन बढ़ गया. हालांकि फिल्म ‘आकाशवाणी’ फ्लॉप साबित हुई. लेकिन कार्तिक ने ये साबित कर दिया कि, वो काम के प्रति काफी वफादार हैं और सफलता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
फिटनेस फ्रीक हैं कार्तिक आर्यन – कार्तिक आर्यन, एक्टिंग में माहिर और फिटनेस को लेकर काफी फ्रीक हैं. कार्तिक इंस्टाग्राम पर जिम से अपने आपको वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, जिस पर प्रशंसक खूब प्यार लुटाते हैं.
इस चीज से होती है दिन की शुरुआत – कार्तिक ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपने दिन की शुरुआत गरम पानी और नींबू-शहद से करते हैं. ये उनके लिए सबसे जरूरी चीज है. उनका मानना है कि नींबू-पानी फैट को बर्न करने में मदद करता है. शरीर को हाइड्रेट रखता है जो फिट रहने के लिए महत्वपूर्ण होता है. कार्तिक की डाईट में केवल शाकाहारी खाना शामिल होता है. वे प्रोटीन रिच डायट लेना पसंद करते हैं और हर दो घंटे में वे कुछ न कुछ हेल्दी खाते हैं. कम से कम कार्बोहाइड्रेट अपनी डायट में शामिल करते हैं और दूध-मीठे से दूरी बनाकर रखते हैं.
एक्टिंग ही नहीं फिटनेस से भी जीतते हैं दिल – कार्तिक बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक हैं और इस दौर के सबसे काबिल एक्टरों में उनका नाम आता है. कार्तिक की कई सारी फिल्मों में उनका काम बेहद सराहनीय रहा है और उनकी फिटनेस भी लोगों को बहुत पसंद आती है. कार्तिक की एक्टिंग के साथ-साथ लुक्स और फिटनेस के भी काफी फैन बढ़ रहे है.

बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन एक्शन और रोमांस से भूरपूर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो वहीं कई लोगों को हॉरर फिल्में ज्यादा लुभाती हैं. वैसे तो बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों में रोमांस, एक्शन और खौफ का डरावना मंज़र एक साथ देखने को मिल जाता है. इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसमें कियारा आडवाणी भूत बनी हैं. हालांकि कार्तिक आर्यन से पहले भी कई सेलेब्स फिल्मों में भूतों से पंगा लेते हुए नज़र आ चुके हैं. अब जब बात बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की हो रही है तो आइए नज़र डालते हैं कार्तिक आर्यन से लेकर विक्की कौशल तक, फिल्मों में भूतों से पंगा लेने वाले बॉलीवुड के सितारों पर…
कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफस पर दस्तक देने को तैयार है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद दिया है, जिसमें एक तरफ कियारा मंजुलिका बनकर सबको डरा रही हैं तो वहीं वो कार्तिक के साथ रोमांस करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. फिल्म में कार्तिक मंजुलिका से पंगा लेते नज़र आएंगे. यह भी पढ़ें: वाइफ कैटरीना कैफ को अपना गुरु मानते हैं विक्की कौशल, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप (Vicky Kaushal Considers Wife Katrina Kaif as His Mentor, Know The Reason)
अक्षय कुमार
कार्तिक आर्यन से पहले ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार को मंजुलिका से पंगा लेते हुए देखा जा चुका है. फिल्म में अक्षय ने मंजुलिका नाम की भूतनी का सामना किया था. इसके साथ-साथ उनके कॉमेडी भरे अंदाज़ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
विक्की कौशल
विक्की कौशल का भी फिल्म में भूत से सामना हो चुका है. दरअसल, हॉरर फिल्म ‘भूत’ में विक्की कौशल खतरनाक भूत से पंगा लेते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन विक्की कौशल की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
राजकुमार राव
बात करें राजकुमार राव की तो वो एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्मों में भूतों का सामना कर चुके हैं. पहले फिल्म ‘स्त्री’ में वो भूतनी से पंगा लेते नज़र आए थे, फिर फिल्म ‘रूही’ में उनका पाला एक बार फिर भूतनी से पड़ा था. ‘स्त्री’ में जहां श्रद्धा कपूर नज़र आई थीं तो वहीं ‘रूही’ में जान्हवी कपूर भूतनी बनी थीं.
श्रद्धा कपूर
कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म ‘स्त्री’ में नज़र आ चुकी हैं. पहले तो उन्हें फिल्म में भूतों को भगाते देखा गया था, लेकिन बाद में पता चलता है कि वो खुद ही एक भूतनी थीं. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
बिपाशा बसु
बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु को पहले फिल्म ‘राज’ में भूत से लड़ते देखा गया था और उसके बाद ‘अलोन’ में भी उन्हें भूत से पंगा लेते हुए देखा जा चुका है. ‘राज’ में बिपाशा ने जिस तरह से भूतों से पंगा लिया था, उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी. यह भी पढ़ें: साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं श्रद्धा कपूर, लेकिन इस वजह से बीच में ही छोड़ दी अपनी पढ़ाई (Shraddha Kapoor Wanted to be a Psychologist, But Dropped Out Because of This)
आदित्य नारायण
मशहूर सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण साल 2010 में आई फिल्म ‘शापित’ में एक्टिंग करते हुए नज़र आए थे. इस फिल्म में आदित्य का सामना भूतों से होता है. उन्होंने फिल्म में ऐसा किरदार निभाया था, जो अपनी गर्लफ्रेंड और फैमिली को भूतों से बचाता है.

साल 2021 आम लोगों के साथ-साथ ग्लैमर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स के लिए जहां कुछ खास नहीं रहा तो वहीं यह साल कई सेलेब्स के लिए बेहद शानदार भी रहा है. जी हां, कई इंडियन सेलेब्स के लिए यह साल सौगातों से भरा रहा है. एक ओर जहां कई सितारों ने शादी करके अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत इसी साल की है तो वहीं दूसरी तरफ कई सितारों ने अपने शौक को पूरा करने के लिए महंगी चीज़ों पर दिल खोलकर पैसे खर्च किए. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में…
जाह्नवी कपूर
बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी के लिए साल 2021 बेहद खास साबित हुआ है, क्योंकि इसी साल उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 39 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: जब रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड के ये सितारे, लोगों के सामने पेश की नई मिसाल (When These Bollywood Stars Got Married by Breaking the Orthodox Traditions, Sets a New Example in front of The People)
रणवीर सिंह
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के लिए भी साल 2021 काफी लकी साबित हुआ है और उन्होंने इस साल अपने शौक को पूरा करने के लिए काफी पैसे भी खर्च किए. उन्होंने मर्सिडीज की नई कार Maybach GLS 600 SUV खरीदी. इसके लिए उन्होंने 2.43 करोड़ रुपए खर्च किए थे. रणवीर सिंह के बाद बॉलीवुड के कई और सेलेब्स ने भी इस मॉडल की कार खरीदी.
अजय देवगन
बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन के लिए साल 2021 काफी अच्छा साबित हुआ है. उन्होंने अपने घर ‘शक्ति’ के पास ही एक और आलीशान आशियाना खरीदा है. उनका यह नया घर उनके पुराने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है, जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
कार्तिक आर्यन
अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए इस साल कार्तिक आर्यन ने भी पानी की तरह पैसे बहाए हैं. एक्टर ने साल 2021 में एक लग्ज़री कार खरीदकर अपने शौक को पूरा किया है. उन्होंने Lamborghini Urus कार खरीदी, जिसकी कीमत 3.10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि आर्यन ने इस कार को खरीदने के लिए 50 लाख रुपए एक्स्ट्रा दिए थे, ताकि उन्हें कार के लिए तीन महीने तक वेटिंग लिस्ट में न रहना पड़े. यह भी पढ़ें: अहान शेट्टी से लेकर इसाबेल कैफ तक, साल 2021 में इन यंग एक्टर्स ने फिल्मों में किया डेब्यू (From Ahan Shetty to Isabelle Kaif, These Young Actors Made Their Debut in Films in The Year 2021)
प्रभास राव
सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के लीड एक्टर और साउथ की फिल्मों के स्टार प्रभास राव के लिए भी साल 2021 खुशियों की सौगात लेकर आया था. इस साल एक्टर ने नारंगी कलर की Lamborghini Aventador S कार खरीदी, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीज़न चल रहा है. राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के बाद अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी करके अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें बीते काफी समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. शादी के बाद विक्की कौशल का नाम बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट से हटने वाला है, लेकिन अब भी बॉलीवुड में कई ऐसे सेलिब्रिटीज़ हैं जो कुंवारे हैं और उनकी शादी का फैन्स काफी समय से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड के उन सितारों पर जो अब तक कुंवारे हैं.
सलमान खान
जब भी बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की बात की जाती है तो उसमें सलमान खान का नाम टॉप पर आता है. जी हां, सलमान खान की शादी का इंतज़ार फैन्स सालों से कर रहे हैं. हालांकि उनके अफेयर्स के कई किस्से तो सुनने को मिले, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ की शादी के बाद फैन्स की निगाहें सलमान पर टिकी हुई हैं कि शायद वो भी जल्दी से शादी कर लें. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की तस्वीरों और वीडियो के बदले मिलेंगे 100 करोड़ रुपए? ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से बड़ी पेशकश (100 Crore for Katrina Kaif-Vicky Kaushal’s Wedding Pictures and Videos? Big Offer From OTT Platform)
रणबीर कपूर
वैसे तो बीलवुड में काफी समय से यह चर्चा ज़ोरों पर है कि रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से शादी करने वाले हैं. उनकी शादी को लेकर आए दिन खबरें सुनने को मिलती हैं, लेकिन ये लवबर्ड शादी के बंधन में कब बंधेगा, फिलहाल इस पर सस्पेंस बरकरार है. उनकी शादी की टलने की खबरें तो आती हैं, लेकिन शादी की कोई डेट अब तक सामने नहीं आई है. ऐसे में रणबीर कपूर भी बॉलीवुड के बैचलर्स की लिस्ट में शुमार हैं.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड के बैचलर्स में कई हीरोइन्स का नाम भी शुमार है, जिनमें से एक हैं आलिया भट्ट. जी हां, फैन्स काफी समय से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों की शादी से जुड़ी कई खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं, लेकिन फैन्स उस घड़ी का इंतज़ार कर रहे हैं जब बॉलीवुड का यह लवबर्ड सात फेरे लेगा.
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन भी बॉलीवुड के इन बैचलर्स में शुमार है, जिनकी शादी का इंतज़ार किया जा रहा है. वैसे तो एक्टर का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी भी रिश्ते पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है. फीमेल फैन्स के बीच पॉपुलर कार्तिक आर्यन की शादी की चर्चा भी अक्सर होती रहती है और फैन्स को उस दिन का इंतज़ार है जब कार्तिक दूल्हा बनेंगे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम कभी आलिया भट्ट से जुड़ा था, लेकिन इन दिनों वो कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं. सिद्धार्थ का नाम भी बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में शुमार है और कियारा के साथ नाम जुड़ने के बाद से फैन्स सिद्धार्थ के दूल्हा बनने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
कियारा आडवाणी
अब जब ज़िक्र सिद्धार्थ मल्होत्रा का हो तो भला कियारा आडवाणी को कैसे इग्नोर किया जा सकता है. कियारा आडवाणी ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप पर मुहर नहीं लगाई है. हालांकि फैन्स को इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार है.
अर्जुन कपूर
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि जब भी बात शादी की आती है तो इस मसले पर दोनों चुप्पी साध लेते हैं. बॉलीवुड के बैचलर्स में शुमार अर्जुन कपूर की शादी का इंतज़ार उनकी फैमिली के साथ-साथ उनके फैन्स भी कर रहे हैं.
अक्षय खन्ना
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर विनोद कुमार के बेटे अक्षय खन्ना 40 की उम्र को पार कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. फिल्मों में उनकी लव स्टोरी और शादी के सीन्स तो कई बार देखे जा चुके हैं, लेकिन वो रियल लाइफ में कब दूल्हा बनेंगे, इसका हर किसी को इंतज़ार है.
सुष्मिता सेन
अभिनेत्री सुष्मिता सेन का नाम वैसे तो कई लोगों के साथ जुड़ चुका है, बावजूद इसके एक्ट्रेस अब तक सिंगल हैं. हालांकि वो रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं, लेकिन शादी को लेकर फिलहाल एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. एक्ट्रेस ने दो बेटियों को एडॉप्ट किया है, जिनके साथ वो बेहद खुश हैं. ऐसे में सुष्मिता शादी करती हैं या नहीं इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं.
अमीषा पटेल
फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल अभी तक सिंगल हैं. हालांकि उनके अफेयर के कई किस्से भी सुनने को मिले, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. अमीषा पटेल के फैन्स उनकी शादी का काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि एक्ट्रेस शादी करती भी हैं या नहीं. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के खिलाफ एक वकील ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, रास्ता बंद करने को लेकर खड़ा हुआ नया विवाद (Lawyer Filed a Complaint Against Katrina Kaif-Vicky Kaushal in Police Station, New controversy Over Closure of The Road)
तबु
बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु के साथ फिल्मों में नज़र आ चुके कई को-स्टार्स शादी करके अपने बच्चों के साथ फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन तबु अभी तक सिंगल ही हैं. आज भी वो फिल्मों में सक्रियता से काम कर रही हैं, लेकिन 40 के पार पहुंचने के बाद भी उनके मन में अब तक शादी का ख्याल नहीं आया है. ऐसे में उनका नाम भी बॉलीवुड के एलिजिबल बैचलर्स में शुमार है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की नई नवेली, खूबसूरत और काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के बीच की कैमिस्ट्री लोगों को काफी ज़्यादा पसंद है. फिल्म ‘लव आज कर 2’ में स्क्रीन पर इनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. इसी दौरान दोनों के बीच अफेयर की ख़बरें भी सुर्खियों का बाज़ार काफी गर्म कर रहा था, लेकिन कुछ ही समय के बाद दोनों के बीच ब्रेकअप की ख़बरों ने फैंस का दिल तोड़ने का काम किया. ऐसे में अब सारा और कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जो सारा आलि खान (Sara Ali Khan) का वीडियो वायरल हो रहा है, वो किसी फंग्शन का लग रहा है, जहां सारा के भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी मौजूद हैं. वीडियो में दिख रहा है, कि सारा खूबसूरत सा व्हाइट कलर का ड्रेस पहनी हैं और सामने बैठे सभी को हाथ जोड़कर नमस्ते करती हैं. ऐसे में वहां बैठे कार्तिक और इब्राहिम, जो कि सारा को चीयर कर रहे होते हैं, उन्हें सारा के नमस्ते करने पर हंसी आती है और वो एक्ट्रेस की नकल करते नज़र आ रहे हैं. आप भी देखें ये मज़ेदार वीडियो. ये भी पढ़ें : OMG! हूबहू दिव्या भारती जैसी दिखती है ये लड़की, जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू (OMG! This Girl Looks Exactly Like Divya Bharti, May Soon Debut In Bollywood)
सारा अली खान (Sara Ali Khan) का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर सारतीकियन्स 12 (Sartikians12) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में इब्राहिम और कार्तिक के बीच का बॉन्ड काफी कमाल का लग रहा है. ऐसा लगता है जैसे दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो. सोशल साइट्स पर ये वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. ये भी पढ़ें : पिंक लहंगा चोली में सारा अली खान ने ढाया कहर, गॉर्जियस लुक ने फैंस को बनाया क्रेजी (Sara Ali Khan Wreaked Havoc In Pink Lehenga Choli, Gorgeous Look Made Fans Crazy)
इस वीडियो पर कार्तिक और सारा के कुछ फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, कि वो इनकी जोड़ी को बहुत मिस कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि साजिद नाडियाजवाला इन दोनों को लेकर फिल्म बनाने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि इस खबर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ये भी पढ़ें : दिलचस्प है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी, सुनें खुद शिल्पा की जुबानी (Interesting Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra, Listen To Shilpa Herself)
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही भूणष कुमार (Bhushan Kumar) द्वारा निर्मित और आनंद एल राय (Aanand L. Rai) द्वारा निर्मित फिल्म ‘अतरंगी’ में धनुष और अक्षय कुमार के साथ नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा खबरों की मानें तो विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में भी नज़र आने वाली हैं. ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर क्यों उड़ाया जा रहा है नोरा फतेही का मज़ाक? जबकी पिंक साड़ी में दिख रही हैं वो बेहद कमाल (Why Is Nora Fatehi Being Mocked On Social Media? While She Is Seen In Pink Saree, She Is Very Amazing)
वहीं कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘धमाका’ को लेकर खबरों में हैं, जिसका निर्देशन राम माधवनी ने किया है. इस फिल्म में आप कार्तिक आर्यन को एक जर्नलिस्ट के रुप में देखेंगे. नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को रिलीज किये जाने की ख़बर है. इसके अलावा ‘भूलभुलैया 2’ जैसी फिल्मों में भी कार्तिक नज़र आने वाले हैं.