बीते कुछ समय से साउथ की फिल्में बॉलीवुड की फिल्मों पर भारी पड़ रही हैं, जिसका असर बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर देखने को मिल रहा है. साउथ की फिल्मों के लिए हिंदी सिनेमा के दर्शकों में भी काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है, इसलिए अब बॉलीवुड के कई सितारे भी साउथ सिनेमा का रुख करने लगे हैं. जी हां, बॉलीवुड के कई सितारों को पहले ही साउथ की फिल्मों में देखा जा चुका है और अब इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे साउथ फिल्मों में धमाल मचाने को तैयार हैं, जिनके नाम जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं और अब भी दर्शकों के बीच उनका जलवा बरकरार है. बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद अब बिग बी जल्द ही साउथ की फिल्म में एक धमाकेदार रोल में नज़र आने वाले हैं. आपको बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ में अमिताभ बच्चन नज़र आएंगे, जिसकी शूटिंग के दौरान कुछ दिन पहले वे चोटिल हो गए थे. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जब इन अभिनेत्रियों को मिली प्लास्टिक सर्जरी कराने की नसीहत (From Priyanka Chopra to Deepika Padukone, When These Actresses Were Advised not to Undergo Plastic Surgery)
दीपिका पादुकोण

वैसे तो दीपिका पादुकोण का जलवा पहले भी साउथ में देखा जा चुका है, लेकिन वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. साउथ फिल्मों के लिए दर्शकों की बढ़ती दीवानगी को देखते हुए दीपिका भी साउथ का रुख कर चुकी हैं. वो जल्द ही साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में नज़र आएंगी.
कियारा आडवाणी

बॉलीवुड की न्यूली वेड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में देखा जा चुका है. अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल जीतने वाली कियारा आडवाणी जल्द ही साउथ के सुपरस्टार रामचरण के साथ नज़र आने वाली हैं. साउथ की फिल्म ‘गेम चेंजर’ में कियारा अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं.
जान्हवी कपूर

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनका जलवा देखा जा चुका है. अब जान्हवी कपूर जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो ‘एनटीआर 30’ में जूनियर एनटीआर के साथ नज़र आएंगी, लेकिन फिल्म का नाम अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे डिलीवरी मैन को बॉडीगार्ड ने दिया धक्का, यूजर्स को नहीं भाई एक्टर की चुप्पी, हुए ट्रोल (Delivery Man Tries Taking Selfie With Hrithik Roshan But Bodyguard Pushes Him)
दिशा पटानी

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना ग्लैमरस अंदाज़ दिखा चुकीं एक्ट्रेस दिशा पटानी भी साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचाने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि दिशा पटानी ‘प्रोजेक्ट के’ के अलावा सूर्या के साथ फिल्म ‘कंगुवा’ में नज़र आएंगी. इन फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए उन्हें तगड़ी फीस भी ऑफर हुई है.