Close

जब कैंसर होने का पता चला तो ऐसी हो गई थी संजय दत्त की हालत, एक्टर ने बयां किया अपना दर्द (Sanjay Dutt’s Condition had Become Like This When he Was Diagnosed With Cancer)

बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानी संजय दत्त इन दिनों हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में अधीरा के किरदार के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और फिल्म में संजय दत्त के रोल की काफी सराहना की जा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि संजय दत्त ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और अपने फिल्मी करियर में खूब नाम कमाया है, लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. उनकी पर्सनल लाइफ में वैसे तो कई मुश्किल दौर आए, जिनका उन्होंने सामना भी किया, लेकिन उनका सबसे मुश्किल दौर वो था जब उन्हें कैंसर से पीड़ित होने का पता चला. कैंसर से पीड़ित होने के बारे में जब उन्हें पता चला था तो उनकी हालत काफी खराब हो गई थी और अब पहली बार उन्होंने खुलकर अपना दर्द बयां किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में अधीरा के रोल के लिए दर्शकों की तारीफें बटोर रहे संजय दत्त ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने कैंसर फेज़ के बारे में भी बात की और बताया कि उन्हें जब कैंसर के बारे में पता चला तो उनकी हालत कैसी हो गई थी? उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला तो वह घंटों तक फूट-फूटकर रोए थे. अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में सोच-सोचकर उनका बुरा हाल हो गया था. यह भी पढ़ें: UnseenPhotos: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के फोटोज़ सोशल मीडिया पर ख़ूब छाए हुए हैं, देखें अनसिन पिक्चर्स.. (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding’s Unseen Photos)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर की मानें तो लॉकडाउन का समय था और उन्हें सीढ़ियां चढ़ते वक्त सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी. नहाने के बाद भी जब सांस की दिक्कत से राहत नहीं मिली तो उन्होंने अपने डॉक्टर को कॉल किया. इसके बाद उनका एक्स-रे किया गया तो पता चला कि उनके आधे से ज्यादा फेफड़ों में पानी भर गया है. डॉक्टरों का मानना था कि यह टीबी हो सकता है, जिसकी वजह से फेफड़ों में पानी भर गया है, लेकिन वह कैंसर निकला.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

संजू बाबा ने आगे बताया कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला तो उन्होंने सोचा कि अब इस बात को कैसे परिवार वालों से बताया जाए. उस दौरान उनकी बहन आई थी तब उन्होंने उनसे कहा कि मुझे कैंसर हो गया है, अब क्या किया जाए? कैंसर के बारे में पता चलने के बाद सबने बात की कि अब क्या किया जा सकता है, लेकिन एक्टर अपने बच्चों, पत्नी और अपनी ज़िंदगी के बारे में सोच कर दो-तीन घंटे तक खूब रोए. फिर उन्हें लगा कि वो कमज़ोर नहीं पड़ सकते और उन्हें इससे लड़ना होगा. लिहाजा सबसे पहले परिवार ने इलाज के लिए यूएस जाने के बारे में सोचा, लेकिन वीज़ा नहीं मिला, जिसके बाद एक्टर ने तय किया कि वो यहीं अपना इलाज कराएंगे. यह भी पढ़ें:
ये हैं साउथ फिल्मों के सबसे महंगे स्टार्स, जिनकी फीस जानकर हैरान हो जाएंगे आप (These are The Most Expensive Stars of South Films, You Will be Surprised to Know Their Fees)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वो दुबई में कीमोथेरेपी के लिए जाते थे और फिर वहां से लौटकर बैडमिंटन कोर्ट जाकर दो-तीन घंटे तक खेला करते थे. संजू बाबा की मानें तो यह पागलपन था, बावजूद इसके वो ऐसा किया करते थे. यह उनके मज़बूत इरादे और हौसले का ही कमाल है कि वो अब पूरी तरह से ठीक हैं और अपने रूटीन में ढल रहे हैं. कैंसर का पता लगने पर कुछ समय के लिए फैमिली के बारे में सोचकर उनकी हालत ज़रूर खराब हुई थी और वो खूब रोए भी थे, लेकिन फिर उन्होंने डटकर इसका सामना करने की ठानी और अब वो बिल्कुल स्वस्थ हैं.

Share this article

इलाज में आर्थिक मदद के लिए राखी सावंत की कैंसर पीड़ित मां ने सलमान खान का जताया आभार, देखें वीडियो (Rakhi Sawant’s Mother Expressed Gratitude to Salman Khan for Financial Help in Her Cancer Treatment, Watch Video)

'बिग बॉस 14' में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली राखी सावंत इन दिनों अपनी कैंसर पीड़िता मां का इलाज करवाने के लिए अस्पताल के चक्कर काट रही हैं. राखी की कैंसर पीड़ित मां जया सांवत का इन दिनों मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने राखी की मां के इलाज में आने वाले खर्च का बीड़ा उठाते हुए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की है. इलाज में आर्थिक मदद के लिए राखी की मां ने सलमान खान का आभार जताया है, जिसका वीडियो सामने आया है.

Rakhi Sawant's Mother
Photo Credit: Instagram
Rakhi Sawant's Mother
Photo Credit: Instagram

हाल ही में राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस की मां सलमान खान का आभार जताते हुए उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं. सलमान के साथ-साथ उन्होंने सोहेल को भी धन्यवाद कहा है. वीडियो में राखी की मां जया सावंत कहती हैं- 'सलमान जी धन्यवाद बेटा, सोहेल जी धन्यवाद. अभी मेरा कीमो चल रहा है. मैं अस्पताल में हूं. आज चार कीमो हुए हैं और दो बाकी है, फिर उसके बाद ऑपरेशन होगा.' आगे वो कहती हैं- 'आप लोगों को परमेश्वर खूब आगे बढ़ाए. आप लोग सलामत रहें. परमेश्वर आपके साथ हैं और आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.' यह भी पढ़ें: सबको हंसानेवाली राखी सावंत ने इस बार इमोशनल कर दिया, अपनी मां की दिल को छू लेनेवाली तस्वीरें शेयर कर कहा- प्रार्थना करें, वो कैंसर ट्रीटमेंट से गुज़र रही हैं! (Rakhi Sawant Shares Photos Of Her Mom, Asks For Prayers As She Undergoes Cancer Treatment)

इसके बाद वीडियो में राखी भी हाथ जोड़कर सलमान खान को धन्यवाद करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि राखी सावंत ने अपनी मां के इलाज के लिए सलमान खान से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद सलमान ने इलाज के लिए उनकी आर्थिक मदद की.

Rakhi Sawant and Salman Khan
Photo Credit: Instagram

दरअसल, हाल ही में एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में राखी ने बताया था कि उन्होंने सलमान खान से मदद के लिए गुहार लगाई है. एक्ट्रेस की मानें तो उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब चल रही है और उनके ज्यादातर पैसे मां के इलाज में खर्च हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' के साथ-साथ संजय दत्त व उनकी बहन प्रिया दत्त के 'नरगिस दत्त फाउंडेशन' से भी मदद की गुहार लगाई.

Rakhi Sawant
Photo Credit: Instagram

आपको बता दें कि इससे पहले ही राखी सावंत ने अपनी मां की दो तस्वीरें फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसके साथ उन्होंने अपनी कैंसर पीड़ित मां के लिए प्रशंसकों से दुआ की अपील की थी. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के साथ लिखा था- 'कृपया मेरी मां के लिए प्रार्थना कीजिए, उनका कैंसर का इलाज चल रहा है.' उनके पोस्ट पर टीवी के कई सेलेब्स ने कमेंट करते हुए उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा था- 'आंटी ठीक हो जाएंगी राखी…. तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो.' यह भी पढ़ें: Big Boss 14 Finale: शॉकिंग अपडेट, अली गोनी हुए रेस से बाहर, राखी सावंत 14 लाख लेकर पहले ही घर छोड़ चुकीं हैं, ये हैं 3 फाइनलिस्ट! (BB14 Finale Update: Aly Goni Evicted, Rakhi Sawant Walks Out With 14 Lakh Money Bag)

बात करें 'बिग बॉस 14' की तो राखी सावंत टॉप 5 में पहुंचने में कामयाब रही थीं, लेकिन जब उन्हें 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ने का ऑफर मिला तो उन्होंने इस ऑफर को हाथ से जाने नहीं दिया और पैसे लेकर वो शो से बाहर हो गईं. दरअसल, राखी सावंत ने उस वक्त कहा था कि उन्हें अपनी मां के इलाज के लिए पैसों की सख्त ज़रूरत है और इन पैसों से उनके मां के इलाज में काफी मदद मिल सकती है. एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि उनकी पूरी कमाई उनकी मां के इलाज में लग चुकी है और अब बिग बॉस के पैसों से उनकी मां का इलाज आराम से हो सकता है.

Share this article