- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा
Home » कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

कपिल शर्मा का नया शो टीवी पर वापसी कर रहा है. इस नए सीजन में कपिल का लुक पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस बार जितनी चर्चा शो की है उससे कहीं ज्यादा चर्चा कपिल के नए लुक की हो रही है, जिसमें वो काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं. शो के प्रोमो और फोटोज में कपिल अपने लुक से धामल मचा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन का क्रेडिट किसे जाता है? नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर किसने कॉमेडी किंग को इतना शानदार लुक दिया है.
किसने किया कपिल का ट्रांसफॉर्मेशन – ये कहावत काफी पुरानी है कि हर शख्स की सफलता के पीछे किसी न किसी औरत का हाथ जरूर होता है. कुछ ऐसा ही है कपिल के साथ भी. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे भी एक औरत का ही हाथ है. वहीं कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने एक BTS वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कपिल के साथ वो मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
शो के शूटिंग की बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने लिखा है कि, हमने फर्स्ट डे सेट पर ये मजेदार शूट किया. ये एक #behindthescenes शूट है. जब हम स्टिल्स शूट कर रहे खे. अर्चना पूरन सिंह ने ये भी बता दिया है कि इस बारे में कपिल शर्मा को कुछ पता नहीं था. तो वहीं कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करते हुए वो लिखती हैं, हम दोनों बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि ये सीजन सभी को पसंद आएगा. बताएं कि हमारा नया लुक कैसा है. कपिल का सार्टोरियल ट्रांसफॉर्मेशन वाइफ @ginnichatrath ने किया है. धीरे धीरे करके उनका टैलेंट बाहर आ रहा है.
कैसा है स्टार का नया लुक – नए सीजन के लिए कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह दोनों का ही लुक कमाल का है. प्रोमो और फोटोज में अर्चना पूरन सिंह काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. तो वहीं हमेशा की तरह अपने अनोखे अंदाज से कपिल लोगों का दिल जीत रहे हैं.
शो का प्रोमो भी काफी मजेदार है. कपिल शर्मा ने नए स्टारकास्ट के साथ एक बड़ा दाव खेला है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि स्टार्स को लेकर कपिल का नया एक्पेरिमेंट ऑडिंयस का कितना दिल जीत पाता हैं.

कॉमेडी के किंग ‘कपिल शर्मा’ अपने हंसाने-गुदगुदाने वाले शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीज़न के साथ एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में कपिल के ट्रांसफॉर्मेंशन की झलकियां सामने आई थीं, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने नए सीज़न के लिए अपने लुक को काफी हद तक चेंज किया है. बेशक कपिल आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. ये उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि अपने 15 साल के करियर में वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं. आज की तारीख में कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा आलीशन घर, लग्जरी कारों के मालिक हैं. उनकी प्रॉपर्टी और नेटवर्थ के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कपिल शर्मा करीब 276 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. उनके पास मुंबई में एक बेहद ही आलीशान घर और कई लग्ज़री कारें हैं. मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री में इतनी शोहरत हासिल की है कि वो अब एक लग्ज़री लाइफ जीना पसंद करते हैं. यह भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक ने छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो’, नहीं बनना चाहते हैं शो के नए सीजन का हिस्सा- कॉमेडियन खुद बताई ये वजह (Krushna Abhishek Quits ‘The Kapil Sharma Show’, Won’t Be Part Of Upcoming New Season)
पंजाब में जन्में कपिल शर्मा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करीब 15 साल हो चुके हैं और आज कपिल देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में पॉपुलर हैं. उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना किसी सपने के साकार होने से बिल्कुल भी कम नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई बार रिजेक्शन झेले और उन्हें आर्थिक तंगी से भी गुज़रना पड़ा था.
कई बार रिजेक्शन झेलने के बाद आखिरकार शमशेर सिंह यानी कपिल शर्मा ने जब ‘लाफ्टर चैलेंज 3’ जीता तो अचानक से वो सुर्खियों में आ गए. ‘लाफ्टर चैलेंज 3’ का विनर बनने के बाद कपिल शर्मा को 10 लाख रुपए की प्राइज़ मनी मिली थी, जिससे उन्होंने अपनी बहन की शादी की थी. आपको बता दें कि कपिल तकरीबन 9 बार लाफ्टर चैलेंज के अलग-अलग सीज़न के विनर रह चुके हैं.
कपिल शर्मा की इनकम और नेट वर्थ की बात करें तो वे 276 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा हर महीने 3 करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेते हैं, जबकि उनकी सालाना इनकम करीब 32 करोड़ रुपए बताई जाती है. ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रति एपिसोड की बात करें तो कॉमेडियन इसके लिए 70-80 लाख रुपए फीस के तौर पर चार्ज करते हैं, जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट से भी वो करोड़ों रुपए कमाते हैं.
कपिल के पास मुंबई के बेहद पॉश इलाके में आलीशान अपार्टमेंट मौजूद है, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में भी उनके पास प्रॉपर्टीज़ हैं. कपिल शर्मा के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कई लग्ज़री गाड़ियां हैं. कपिल के कार कलेक्शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज़ बेन्ज़, Evoque SD4, Volvo XC 90 जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास एक लग्ज़री वैनिटी वैन भी है. यह भी पढ़ें: रैंप वॉक में दिखा कपिल शर्मा का फनी स्वैग, जबर्दस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बाद मॉडल्स की तरह पोज़ देते हुए कॉमेडियन ने दिखाए अपने जलवे, देखें तस्वीरें और वीडियो (Kapil Sharma Ramp Walk Hilarious Photos After Body Transformation, See Photos And Video)
गौरतलब है कि अपनी दमदार कॉमेडी और मज़ाकिया अंदाज़ से दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से शादी की है. कपिल और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ ने साल 2018 में शादी की थी. कपल दो बच्चों के प्राउड पैरेंट्स भी बन चुके हैं.

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma 3) का तीसरा सीजन हाल ही में बंद हुआ है. शो ने पहले की तरह ही जमकर तारीफ बटोरी. अब जबकि कपिल का ये शो बंद हो गया है तो उनके प्रशंसक काफी निराश और दुखी हैं. तो वहीं शो के बंद होते ही कपिल अपनी पूरी टीम के साथ वीकेंड पर मस्ती करने के लिए निकल पड़े हैं. कपिल के शो को ऑडियंस का कितना प्यार मिलता है, इससे तो हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आपको पता है, कि शो के तीसरे सीजन के लिए कपिल शर्मा को फीस के तौर पर पैसे कितने मिले? नहीं ना, आइए हम आपको बताते हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन के 80 एपिसोड के लिए कपिल को कितनी मोटी रकम मिली है.
कपिल शर्मा की कॉमेडी लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाती है. वो शो की होस्टिंग इस तरह से करते हैं जो कई बड़े सेलेब्स तक को कपिल का दीवाना बना जाती है. उनकी मेहनत उनके काम में बखूबी नजर आती है, लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि इसके लिए उनका मेहनताना बेहद भारी भरकम होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने लास्ट सीजन के लिए 40 करोड़ रुपये फीस ली है. कपिल जहां प्रति एपिसोड 30 लाख लेते थे वहीं शो के तीसरे सीजन के लिए उन्होंने अपनी फीस 20 लाख रुपये बढ़ा दी थी. यानी की हर एपिसोड के लिए 50 लाख रुपये फीस ली. इस सीजन में कुल 80 एपिसोड हुए थे. बताया जा रहा है कि टीवी इंडस्ट्री में कपिल ने फीस के मामले बड़े बड़े सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया है.
करोड़ो में चुकाते हैं टैक्स – आपको बता दें कपिल शर्मा ना सिर्फ मोटी कमाई करते हैं बल्कि देश के सच्चे नागरिक होने के नाते रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 15 करोड़ सालाना टैक्स अदा भी करते हैं .जो काफी ज्यादा होता है. उनके शो में आने वाले बहुत से गेस्ट कई बार उनकी प्रॉपर्टी और बड़ी फीस के चलते उन्हें छेड़ते आए हैं. सभी जानते हैं कि कपिल ने मुंबई में बड़ी संपत्ति बना ली है.
इसके अलावा उनकी पंजाब में भी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है.
सात समंदर पार में लग रहे हैं कॉमेडी का तड़का – कपिल शर्मा इन दिनों अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा और यूएस टूर पर हैं. कपिल के साथ चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुमनो चक्रवर्ती के साथ कई लाइव शो करने वाले हैं. ये टूर काफी समय से चर्चा में था. सोशल मीडिया पर कपिल और उनकी टीम मेंबर्स इस टूर की कई पिक्चर्स अपने फैन्स के लिए शेयर कर प्यार पा रहे हैं. अब बस इंतजार है तो शो के नए सीजन का. जिसकी आधिकारिक घोषणा का सबको इंतजार रहेगा.

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के लिए न सिर्फ आम लोग क्रेजी रहते हैं, बल्कि बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज भी कपिल के कॉमेडी के दीवाने हैं. कॉमेडियन की बातों का असर ऐसा रहता है कि देखते देखते कब वक्त निकल जाता है पता ही नहीं चलता. उनका प्रजेंस ऑफ ह्यूमर इतना कमाल का है कि बस सुनने वालों को मजा आ जाता है. ऐसे में जाने माने क्रिटेकट विराट कोहली के साथ भी कपिल की वजह से कुछ ऐसा वाक्या हो गया, जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे. कपिल का शो देखने के चक्कर में उन्हें वक्त का पता ही नहीं चला. समय तो कट गया लेकिन उसकी भरपाई उनके लिए खुद हैरान कर देने वाला था. विराट ने इस बात का जिक्र कपिल शर्मा के शो में ही किया था, जिसका वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.
शो देखना पड़ा काफी महंगा – विराट कोहली का ये वीडियो पुराना लग रहा है, जिसमें वो अपने उस फनी इंसिडेंट का जिक्र रहे हैं. कपिल के शो में कोहली इस बात का जिक्र करते हुए बताते हैं कि, “एक बार हमलोग एयरपोर्ट पर वेट कर रहे थे. मैं बोर हो रहा था, तो मैंने सोचा कि कुछ देख लेते हैं. मैंने रियलाइज नहीं किया कि मेरा वाई फाई नहीं है तो मैंने इंडिया के 3 जी सेलुलर नेटवर्क पर चला दिया. पूरे एक घंटे तक मैंने इंटरनेशनल रोमिंग पर कपिल शर्मा शो देख लिया. तब मेरे भाई का फोन आया. उसने पूछा क्या कर रहा है तू? मैंने कहा यहीं लाउंज में वेट कर रहा हूं. तब भाई ने कहा ये 3 लाख रुपये का बिल कैसे आ गया?” कोहली की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है और जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. आप भी देखें कोहली का वो वायरल वीडियो- –
विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. फैंस जमकर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. किसी ने लिखा है, “भाई 3 लाख इतना ज्यादा?” तो किसी ने लिखा, “क्यों 3 लाख का बिल पड़ा है” तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “फेंकने की भी हद होती है.” तो इसपर एक यूजर ने लोगों का भ्रम दूर करते हुए लिखा है, “जिन लोगों को लग रहा है कि विराट फेंक रहा है उन्हें पता होना चाहिए कि इंटरनेशनल रोमिंग किस बला का नाम है.”
ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप (You Would Not Know These Things Related To Lata Mangeshkar)
वैसे विराट कोहली का ये वीडियो है तो काफी पुरान लेकिन अब जाकर वायरल हो रहा है. विराट का ये वीडियो लोगों को इस बात के लिए आगाह करने का भी काम कर रहा है कि अगर कभी किसी दूसरे देश में हो, तो गलती से भी रोमिंग पर नेट न चलाएं. नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे. वो तो विराट कोहली के पास इतना पैसा है इसलिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन ज़रा सोचिये के उनकी जगह अगर कोई आम आदमी होता, तो उनकी क्या हालत होती.
वहीं कपिल शर्मा और विराट कोहली के वर्क फ्रंट की बात करें, तो इन दिनों कपिल शर्मा अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं. कुछ दिनों के बाद आप कपिल को नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप कॉमेडी करते देख पाएंगे. उनके अपकमिंग शो का नाम है Kapil Sharma: I’m Not Done Yet. तो वहीं विराट कोहली इन दिनों साउथ अफ्रिका के टूर पर हैं.

टीवी की दुनिया में अपनी अलग ही मुकाम हासिल करने वाले कॉमेडि किंग कपिल शर्मा को यूं ही शोहरत और दौलत हासिल नहीं हुई. इसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत और किस्मत की जरूरत पड़ी, जिसका साथ हर किसी को नहीं मिल पाता. कपिल के हालात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि, कभी उनके पास बहन की शादी कराने के लिए भी पैसे नहीं थे. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कपिल के स्ट्रगल की कहानी, जो हर किसी के लिए प्रेरणा का काम कर सकता है.
कमाल के सेंस ऑफ ह्ययूमर वाले कपिल शर्मा अपने शानदार स्टैंडअप कॉमेडी की वजह से करोडों अरबों दिलों पर राज करते हैं. किसी और को सुनना लोग पसंद करे या ना करे, लेकिन कपिल को सुनने से लोग थकते नहीं हैं. हर वर्ग के लोगों के लिए मूड फ्रेशनर का काम करने वाले कपिल शर्मा न सिर्फ भारत, बल्कि दूसरे देशों में भी काफी फेमस हैं. आज के समय में ये कॉमेडी किंग करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. वो काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. लेकिन ये सब हासिल करने के लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की है.
आज भले ही कपिल करोड़पति हैं, लेकिन पहले कभी वो भी लोअर मिड्ल क्लास की कैटगरी में आते थे. पैसों की तंगी के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अक्सर वो अपने स्ट्रगल के दिनों का जिक्र करते देखे जाते हैं. एक नॉर्मल कपिल से कॉमेडी किंग बनने तक का उनका सफऱ काफी मुश्किलों भरा रहा है.
पंजाब के अमृतसर में जन्में कपिल शर्मा लोअर मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. उनके पिता पुलिस डिपार्टमेंट में वर्किंग थे और उनकी मां हाउस वाइफ हैं. कपिल के पिता कैंसर से पीड़ित थे, जिसकी वजह से उनकी डेथ हो गई थी. जब कपिल के पिता का देहांत हुआ था, तब कपिल काफी कम उम्र के ही थे. छोटी सी उम्र में ही परिवार की सारी जिम्मेदारी कपिल के ऊपर आ गई. ऐसे में घर की आर्थिक स्थिती और भी ज्यादा खराब हो गई थी. हालात ऐसे बन गए थे कि, उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो अपनी बहन की सगाई के लिए एक अंगूठी खरीद सके. उन दिनों कपिल ने खुद भी नहीं सोचा था कि उनकी किस्मत आगे चलकर इतनी ज्यादा बदल जाएगी.
कपिल शर्मा ने साल 2007 में टीवी शो ‘लाफ्टर चैलेंज’ में पार्टिसिपेट किया था. यहीं से उनकी किस्मत बदलने लगी. कपिल ‘लाफ्टर चैलेंज’ शो के विनर बन गए. विनर के तौर पर उन्हें जो इनाम की राशी मिली थी, उसी पैसों से उन्होंने अपनी बहन की शादी करवाई थी. इसके बाद धीरे-धीरे वो सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए. लाफ्टर चैलेंज शो के बाद कपिल ने कॉमेडी सर्कस में पार्टिसिपेट किया था. इसके अलावा उन्होंने छोटे मियां और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शोज को होस्ट भी किया. और फिर उन्होंने खुद अपना ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ के नाम का शो लांच कर दिया. इस शो ने कपिल को सीधे जमीन से आसमान पर पहुंचाने का काम किया. वो घर घर में फेमस हो गए.
कपिल का करियर काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन किन्हीं कारणों से एक्टर सुनील ग्रोवर से उनका विवाद हो गया और उन्हें अपना शो बंद करना पड़ गया. बता दें कि सुनील कपिल के शो के काफी अहम किरदार थे. कपिल काफी ज्यादा परेशान रहने लगे थे. उनकी टेंशन इतनी बढ़ गई थी कि वो डिप्रेशन के शिकार हो गए. लेकिन दुबारा से उन्होंने अपने आप को संभाला और फिर से उन्होंने अपना कॉमेडी शो स्टार्ट किया. अब कपिल जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. वो काफी रॉयल लाइफ जीते हैं. उनके लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है.