- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
गौरी खान
Home » गौरी खान

अगर बॉलीवुड के आइडल कपल्स की बात की जाए, तो उसमें शाहरुख खान और गौरी खान का नाम हमेशा ऊपर रहता है. दोनों ने अक्सर कई कपल गोल्स दिए हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा आया था जब ये जोड़ी टूटने की कगार पर आ गई थी. गौरी शाहरुख को छोड़ कर चली गई थीं.
शाहरुख की इस बात से अलग हुई थी गौरी – शाहरुख खान और गौरी खान ने हमेशा साबित किया है कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. पर कहते हैं ना वक्त जब बदलता है तो प्यार में भी दरार आ ही जाती है. गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके रिलेशन के शुरुआती दौर में ही ऐसा कुछ हुआ था जिसके चलते इन्हें अलग होना पड़ा था. गौरी ने बताया कि जब वो और शाहरुख़ रिलेशनशिप में थे लेकिन काफी यंग होने की वजह से वो शादी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे. ऐसे में उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ वाली अपनी इस रिलेशनशिप से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था.
इसका कारण बताते हुए गौरी ने कहा कि शाहरुख़ उन्हें लेकर काफी पजेसिव थे और ये बात उन्हें कई बार परेशान कर देती थी. उन्हें अपना स्पेस चाहिए था. इसलिए वो शाहरुख से दूर होती चली गईं, लेकिन कहते हैं न कि जब मिलना होता है तो कौन रोक सकता है. इसलिए वक्त बदला और दोनों फिर एक हो गए.
शादी के लिए शाहरुख को करनी पड़ी थी मशक्कत – शाहरुख खान और गौरी को एक होने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अलग-अलग धर्म होने के कारण दोनों के माता-पिता शादी के लिए तैयार नहीं थे. शाहरुख ने गौरी के परिवार वालों को मनाने के लिए खूब पापड़ बेले थे. गौरी के माता-पिता समझ चुके थे कि गौरी और शाहरुख अब किसी भी तरह उनकी बात नहीं मानेंगे, इसलिए आखिरकार उन्होंने उनकी शादी के लिए हां कह दिया था. दोनों की दो बार शादी हुई और दोनों के बीच काफी प्यार है.
शाहरुख से कम नहीं हैं गौरी – आपको बता दें गौरी की अपनी खुद की पहचान है. वो किंग खान की वाइफ होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर, कॉस्टयूम डिजाइनर और सोशल वर्कर भी हैं. गौरी फिल्म प्रोडक्शन व डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेंमेंट’ की को-फाउंडर हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ 2004 में प्रोड्यूस की थी. बतौर इंटीरियर डिजाइनर गौरी ने अपना करियर 2012 में शुरू किया था.

फिल्मों में आपने वैसे तो कई सितारों को अपने पार्टनर्स को प्रपोज़ करते हुए देखा है, लेकिन रियल लाइफ में इन सेलेब्स ने कैसे अपने पार्टनर को प्रपोज़ किया था, इसके बारे में जानने को हर कोई बेताब रहता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं, जिनकी लव स्टोरी इतनी दिलचस्प है कि फैन्स उनके बारे में जानना पसंद करते हैं. हिंदी सिनेमा जगत में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने पार्टनर्स को शादी के लिए प्रपोज़ किया, बल्कि अपनी पसंद से शादी करके खुशहाल जीवन भी जी रहे हैं. चलिए जानते हैं अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, इन सेलेब्स ने किस तरह से अपने पार्टनर्स को प्रपोज़ किया था और शादी के लिए उन्हें राज़ी किया.
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी बॉलीवुड की आइडियल जोड़ियों में से एक मानी जाती है. बताया जाता है कि अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क में होटल की बालकनी में घुटनों के बल बैठकर ऐश्वर्या राय को प्रपोज़ किया था. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है प्रपोज़ करते वक्त अभिषेक ने जो अंगूठी ऐश को दी थी वो गोल्ड या डायमंड की नहीं, बल्कि नकली थी. यह भी पढ़ेंं: कंगना रनौत से लेकर अभिषेक बच्चन तक, जब खुद को किरदार में ढालने के लिए इन सेलेब्स ने बढ़ाया अपना वज़न (From Kangana Ranaut to Abhishek Bachchan, When These Celebs Gained Weight to Get Into The Character)
सैफ अली खान-करीना कपूर
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है. बताया जाता है कि फिल्म ‘टशन’ के दौरान सैफ और करीना एक-दूसरे के करीब आए थे. पहले सैफ ने करीना को सीधे शादी के लिए प्रपोज़ किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. हालांकि सैफ ने हार नहीं मानी और तीसरी बार जब उन्होंने करीना को प्रपोज़ किया तो वो इनकार नहीं कर पाई और सैफ से शादी के लिए हां कर दी.
शाहरुख खान-गौरी खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी से भला कौन नहीं वाकिफ है. दोनों की मुलाकात पहली बार स्कूल के दिनों में हुई थी. कहा जाता है कि स्कूल के दिनों से ही शाहरुख गौरी को पसंद करते थे. बताया जाता है कि पहली बार शाहरुख ने मुंबई के बीच पर गौरी को शादी के लिए प्रपोज़ किया था.
कुणाल खेमू-सोहा अली खान
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान की मुलाकात पहली बार एक फिल्म के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोनों एक-दूजे के करीब आए. बताया जाता है कि सोहा एक महीने की यूरोप ट्रिप पर गई थीं और तभी कुणाल ने उन्हें प्रपोज़ करने का प्लान बनाया. वो सोहा को अपने साथ डिनर के लिए पेरिस ले गए, जहां उन्होंने घुटनों के बल बैठकर रोमांटिक अंदाज़ में सोहा को प्रपोज़ किया. यह भी पढ़ें: पति से तलाक लेने के बाद इन एक्ट्रेसेस को मिली शोहरत, कई ने तो एक्टिंग के लिए छोड़ दिया पार्टनर का साथ (These Actresses Got Fame after Getting Divorce From Husband, Some of Them Left Their Partner for Acting)
करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु पहली बार फिल्म अलोन के सेट पर मिले थे, जिसके बाद इनके बीच प्यार का खूबसूरत सिलसिला शुरु हुआ. बताया जाता है कि 31 दिसंबर की रात जब दोनों नए साल का जश्न साथ मना रहे थे, तभी आतिशबाज़ी के बीच करण ने बिपाशा को अंगूठी दे दी. अंगूठी देखते ही वो सहम गईं, क्योंकि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि करण इतनी जल्दी उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ करेंगे.

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान आज 56 साल के हो गए हैं. करीब 30 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाले शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था. साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन किंग खान की फिल्मों की फेहरिस्त में कुछ ऐसी फिल्में भी शामिल हैं, जिन्हें वो खुद याद भी नहीं करना चाहेंगे. किंग खान के बर्थडे के खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी एक फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा, जिसके चलते उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में कोहराम मच गया था. दरअसल, जब शाहरुख के अफेयर क खबर उनकी एक को-एक्ट्रेस के साथ सुनने को मिली तो गौरी खान काफी परेशान हो गई थीं, जिसके बाद गुस्से में आकर किंग खान ने ऐसा कदम उठाया था कि उन्हें जेल भी जाना पड़ गया.
साल 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘माया मेमसाब’, शाहरुख खान की एक ऐसी फिल्म है, जिसके कारण न सिर्फ किंग खान को, बल्कि फिल्म की को-एक्ट्रेस दीपा साही को भी काफी ज़िल्लत झेलनी पड़ी थी. शाहरुख की डेब्यू फिल्म ‘दीवाना’ तो सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन उनकी फिल्म ‘माया मेमसाब’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई, पर यह फिल्म दीपा साही और शाहरुख खान के बीच फिल्माए गए बोल्ड इंटीमेट सीन को लेकर काफी चर्चा में रही. ऐसे में एक रिपोर्टर ने मैगज़ीन में शाहरुख और उनकी को-एक्ट्रेस दीपा साही की अफेयर की खबर छाप दी, जिसके बाद तो जैसे शाहरुख की शादीशुदा ज़िंदगी में तूफान ही आ गया. यह भी पढ़ें: शाहरुख के बंगले का पहले नहीं था मन्नत नाम, जानिए क्या था इसका ओरिजिनल नाम(Shah Rukh Khan’s bungalow was not called Mannat before, Find out it’s original name)
मैगज़ीन में शाहरुख और उनकी को-एक्ट्रेस दीपा साही के बीच अफेयर की खबर को पढ़कर गौरी खान काफी परेशान हो गईं, उन्हें लगने लगा था कि कहीं उन्होंने शाहरुख से शादी करके गलती तो नहीं कर दी. कथित तौर पर अफेयर की झूठी खबर से पत्नी को परेशान देख बादशाह खान गुस्से में आग-बबूला हो गए और वो इस खबर को लिखने वाले रिपोर्टर को मारने के लिए पहुंच गए वो भी अपने ससुर द्वारा दी गई तलवार को लेकर…
बताया जाता है कि शाहरुख खान इतनी बुरी तरह से पत्रकार पर भड़क गए थे कि उसे पीटने के लिए उसके पास पहुंच गए. एक इंटरव्यू में शाहरुख ने खुद बताया था कि उन्होंने पत्रकार के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था. हालांकि इस घटना के अगले दिन ही सेट पर पुलिस पहुंच गई और उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा. बता दें कि इस फिल्म में दिखाए गए बोल्ड सीन्स की वजह से शाहरुख और दीपा साही को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आईं थी, जिनमें से एक थी उनके बीच अफेयर की खबर, जिसने गौरी और शाहरुख खान को काफी परेशान कर दिया था. 90 के दशक की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक ‘माया मेमसाब’ को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया था.
इस फिल्म में शाहरुख खान ने अपनी लाइफ का पहला इंटीमेट सीन दिया था, जो फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा. इस फिल्म के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि शाहरुख शायद इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे, लेकिन उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया. उन्होंने ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी, फिर इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर उन्होंने साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड के असली किंग खान हैं. यह भी पढ़ें: शाहरुख और गौरी ने बेटे के लिए बनाए हैं ये खास रूल्स, बेल मिलने के बाद घर लौटे आर्यन खान को करना होगा इसका पालन (Shahrukh and Gauri Have Made These Rules for Their Son, Aryan Khan Will Have To Follow After Returning Home)
शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ‘पठान’ और फिल्म ‘लायन’ की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन क्रूज़ शिप ड्रग्स केस में बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद मेकर्स ने शूटिंग को कुछ समय के लिए होल्ड कर दिया है. हालांकि उनके बेटे आर्यन खान ज़मानत के बाद घर लौट आए हैं, लेकिन लगता है कि फिलहाल शाहरुख अपनी फैमिली के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं. उन्हें आखिरी बार 3 साल पहले फिल्म ‘ज़ीरो’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नज़र आई थीं.

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान के घर में सेलिब्रेशन का माहौल है, क्योंकि क्रूज़ ड्रग्स मामले में फंसे बेटे आर्यन खान आखिरकार ज़मानत के बाद घर लौट आए हैं. आर्यन खान को 2 अक्टूबर 2021 को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के एक क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कई बार उनकी ज़मानत याचिका को कोर्ट ने खारिज़ कर दिया था, लेकिन 28 अक्टूबर 2021 को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी ज़मानत याचिका को स्वीकार कर लिया और आज आर्यन अपने घर लौट आए हैं. अब जब आर्यन खान घर लौट आए हैं तो शाहरुख और गौरी ने अपने बेटे के लिए कुछ खास रूल्स बनाए हैं, जिसका पालन उन्हें करना होगा.
ड्रग्स मामले में फंसने के बाद जेल में 25 दिन से ज्यादा समय बिताने के बाद आर्यन को बेल मिली, लेकिन इस दौरान अपने बेटे को ज़मानत दिलाने के लिए शाहरुख खान और गौरी खान काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने बेटे को जेल से बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश की और करीब 25 दिन बाद आर्यन को कोर्ट से ज़मानत मिल गई. अब जब आर्यन जेल से बाहर आ गए हैं तो उनकी सेफ्टी के लिए शाहरुख और गौरी ने कुछ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: सुहाना ने खास अंदाज़ में ज़ाहिर की आर्यन खान को ज़मानत मिलने की खुशी, बचपन की तस्वीरें शेयर कर भाई पर ऐसे लुटाया प्यार (Suhana Expressed Joy for Aryan Khan After His Bail, Showered Love on Her Brother by Sharing a Childhood Photos)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख और गौरी ने अपने अपने बेटे के लिए 3 सख्त नियम बनाए हैं, जिनका पालन आर्यन को करना होगा. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, परिवार के एक करीबी सूत्र ने शाहरुख और गौरी द्वारा बनाए गए तीन बड़े नियमों की जानकारी दी है और उन्होंने बताया है कि आखिर उन्होंने अपने बेटे के लिए क्या नियम बनाए हैं?
सबसे पहला नियम जो शाहरुख और गौरी ने बनाया, वो यह है कि ये स्टार पैरेंट्स सबसे पहले यह सुनिश्चित करेंगे कि आर्यन को उनसे जुड़ी किसी भी मीडिया कवरेज से बचाने की पूरी कोशिश की जाएगी. इसका मतलब यह है कि ड्रग्स केस में फंसने के बाद अब जब आर्यन को बेल मिल गई है तो उन्हें मीडिया से दूर रखा जाएगा. उनके पैरेंट्स आर्यन को पिछले कुछ हफ्तों में उनसे जुड़ी मीडिया कवरेज या उनके बारे में लिखी गई किसी भी बात के बारे में बताकर उन्हें और परेशान नहीं करना चाहते हैं.
दूसरे नियम की बात करें तो शाहरुख और गौरी बेटे आर्यन की कंपनी पर नज़र रखेंगे. इसका मतलब यह है कि दोनों अपने बेटे से सोशल मीडिया या फोन के ज़रिए जुड़ने वाले दोस्तों पर कड़ी नज़र रखेंगे. दरअसल, इस केस के बाद से उनके पैरेंट्स यह कतई नहीं चाहते हैं कि आर्यन ऐसे लोगों के साथ रहें, जो उनके लिए कोई छोटी सी मुसीबत भी खड़ी कर सकते हों.
आखिरी नियम की बात करें तो शाहरुख और गौरी ने यह फैसला किया है कि फिलहाल आर्यन को सार्वजनिक उपस्थिति से दूर रखा जाएगा. ऐसा करके आर्यन को किसी भी तरह की अजीब स्थितियों, सवालों या फैसलों से बचा सकेंगे. एक माता-पिता के तौर पर उन्होंने सुनिश्चित किया है कि जब तक चीजें सामान्य नहीं हो जाती हैं, तब तक आर्यन की सेफ्टी को लेकर पूरी सावधानी बरती जाएगी. यह भी पढ़ें: आर्यन खान को जमानत मिलने पर बॉलीवुड ने ऐसे ज़ाहिर की खुशी, सोशल मीडिया पर दिए ये रिएक्शन (Aryan Khan granted bail: Bollywood celebs express happiness, See How Bollywood celebs react)
गौरतलब है कि आर्यन के जेल जाने से सिर्फ शाहरुख और गौरी ही परेशान नहीं थे, बल्कि उनकी बहन सुहाना खान भी काफी चिंतित हो गई थीं. जब तक आर्यन जेल में थे, तब कर सुहाना लगातार अपने माता-पिता से अपने भाई से जुड़ी अपडेट्स लेती रहती थीं. अब जब आर्यन घर आ गए हैं तो मन्नत में जश्न का माहौल है और सुहाना भी मुंबई आने की तैयारी में हैं, ताकि वो अपने भाई से मिल सकें.

आज दुनिया भर के लवर्स ‘वैलेंटाइन डे’ का जश्न मना रहे हैं. दरअसल, प्यार का त्योहार हर उस शख्स के लिए बेहद खास है जो किसी से प्यार करता है या फिर किसी के साथ रिलेशनशिप में है. ‘वैलेंटाइन वीक’ के आखिरी दिन यानी ‘वैलेंटाइन डे’ के दिन लोग उससे अपने दिल की बात कहते हैं, जिनसे वो प्यार करते हैं. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को ‘आई लव यू’ कहकर वैलेंटाइन डे विश करते हैं. खासकर अधिकांश लवर्स बॉलीवुड के उन रोमांटिक कपल्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं, जिनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता है. चलिए एक नज़र डालते हैं बी-टाउन के उन मोस्ट लविंग कपल्स पर, जिन्हें अधिकांश प्रेमी जोड़े अपना आदर्श मानते हैं.
रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के दौरान हुई थी. अपनी पहली ही फिल्म के दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. उन्होंने अपने प्यार को शादी की मंज़िल तक पहुंचाने का फैसला किया और 3 फरवरी 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. रितेश और जेनेलिया के 2 बेटे हैं जिनके नाम रियान और राहिल है.
शाहिद कपूर- मीरा राजपूत
करीना कपूर खान से लेकर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके एक्टर शाहिद कपूर ने शादी के लिए अपने परिवार की पसंद की लड़की चुनी. दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शाहिद ने सात जन्मों का बंधन बांध लिया. भले ही मीरा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी नहीं हैं, बावजूद इसके फैन्स को यह जोड़ी बहुत पसंद है. शाहिद और मीरा की रोमांटिक जोड़ी लवर्स की पंसदीदा जोड़ियों में से एक है.
सैफ अली खान- करीना कपूर
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान को बी-टाउन के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक माना जाता है. पत्नी अमृता सिंह से अलग होने के बाद साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान करीना और सैफ के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी, दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और शादी के बंधन में बंध गए. बता दें कि सैफ करीना से 10 साल बड़े हैं, लेकिन उनके बीच प्यार बेशुमार है.
शाहरुख खान- गौरी खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है, इसलिए यह जोड़ी फैन्स की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. शादी के कई साल बाद भी किंग खान और उनकी पत्नी गौरी के बीच प्यार का अटूट बंधन बरकरार है. हालांकि फिल्मी पर्दे पर शाहरुख ने कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ पर कभी इसका कोई असर नहीं हुआ.
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय
पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सलमान खान से लेकर विवेक ओबेरॉय जैसे एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन अभिषेक बच्चन के रूप में उन्हें अपना सच्चा हमसफर मिला. अभिषेक और ऐश्वर्या जब एक साथ फिल्म में काम कर रहे थे, तभी दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शादी करने का फैसला किया. उन्होंने 20 अप्रैल 2007 में शादी की थी और उनकी जोड़ी फैन्स के लिए आदर्श जोड़ियों में से एक है.
अजय देवगन-काजोल
अजय देवगन और काजोल की मुलाकात साल 1995 में फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म के बाद दोनों की मुलाकात कई मौकों पर हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार का खूबसूरत एहसास पनपने लगा. एक-दूसरे से प्यार का इज़हार करने के बाद काजोल और अजय ने शादी करने का फैसला किया. दोनों ने 24 फरवरी 1999 को शादी की और शादी के कई साल बाद भी उनके रिश्ते में प्यार की मज़बूती साफ दिखाई देती है.
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान विराट कोहली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक कमर्शियल ऐड शूट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच बातों-मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा. हालांकि कपल ने दुनिया से अपने रिलेशनशिप को छुपाने की काफी कोशिश की, लेकिन उनके प्यार की भनक दुनिया को लग ही गई. आखिरकार अनुष्का और विराट ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. अनुष्का और विराट की जोड़ी भी लवर्स के लिए आदर्श जोड़ियों में से एक है.