- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
जन्मदिन विशेष
Home » जन्मदिन विशेष

बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली में अपनी स्कूली पढ़ाई और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की थी. महज 18 साल की उम्र में ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था, इसलिए एक कामयाब मॉडल होते हुए भी वो बॉलीवुड के ‘एक विलेन’ बन गए. सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे पर चलिए जानते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़ी खास बातें.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर होने के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा मॉडलिंग की दुनिया का एक मशहूर चेहरा भी हैं. बताया जाता है कि शुरुआत में अपने निजी खर्चों को पूरा करने के लिए सिद्धार्थ ने मॉडलिंग शुरु की थी, लेकिन बाद में उन्होंने लंबे समय तक मॉडलिंग की दुनिया में काम किया. उन्होंने सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मॉडलिंग करके खूब शोहरत हासिल की. लंबे समय तक मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया का रुख किया.
एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने अपने करियर के शुरुआत दिनों का ज़िक्र करते हुए बताया था कि उन्होंने फ़िल्म ‘दोस्ताना’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने से पहले एडवर्टाइज़िंग में भी अपनी किस्मत आज़माई थी. साल 2008 में उन्हें प्रियंका चोपड़ा के अपोज़िट फ़िल्म ‘फैशन’ में काम करने का ऑफर मिला, लेकिन मॉडलिंग मैगज़ीन के साथ हुए करार की वजह से यह फ़िल्म उनके हाथ से निकल गई. यह भी पढ़ें: Birthday Special: नील नितिन मुकेश के तीन नामों के पीछे छुपा है यह राज़, जानें एक्टर की ज़िंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही अनसुने किस्से (What is Secret Behind The Three Names of Neil Nitin Mukesh, Know Some Unknown Facts About the Actor)
बॉलीवुड के फेमस फ़िल्म मेकर करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को फ़िल्म ‘माय नेम इज़ खान’ में सह निर्देशक के तौर पर काम करने का मौका दिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में करण जौहर की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी फ़िल्म से उनके साथ एक्टर वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.
हालांकि साल 2014 में आई फ़िल्म ‘एक विलेन’ सिद्धार्थ के फ़िल्मी करियर की सबसे कामयाब फ़िल्म साबित हुई. बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म ने धमाल मचा दिया और ‘एक विलेन’ बने सिद्धार्थ ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. यहां तक कि सलमान खान भी उनकी एक्टिंग से बेहद प्रभावित हुए और उन्हें एक डिज़ाइनर घड़ी तोहफे में दी.
बता दें कि फ़िल्मी दुनिया में अपने लिए जगह बनाना सिद्धार्थ के लिए इतना आसान भी नहीं था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने पहले ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एक ऐड में काम करने का ऑफर मिला. हालांकि इसके बाद भी उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और आज उनका नाम बॉलीवुड के बड़े सितारों में शुमार है.
बेशक सिद्धार्थ एक अच्छे एक्टर हैं, लेकिन वो एक शानदार रग्बी खिलाड़ी भी हैं. उन्हें प्रकृति से खास लगाव है, इसलिए उन्हें जब भी मौका मिलता है वो प्रकृति की गोद में अपना समय बिताना पसंद करते हैं. सिद्धार्थ अपनी फिटनेस का भी खास तौर पर ख्याल रखते हैं. उनका कहना है कि अगर वो एक्सराइज़ नहीं करते हैं तो उन्हें बेचैनी होती है. एक्सरसाइज़ करने के अलावा वो हफ्ते में दो बार रनिंग और स्विमिंग करना पसंद करते हैं.
अपनी फ़िल्मों से ज्यादा सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. उनका नाम सबसे पहले आलिया भट्ट से जुड़ा था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद सिद्धार्थ का नाम कैटरीना कैफ के साथ जुड़ा और अब कियारा आडवाणी के साथ रिलेशनशिप को लेकर सिद्धार्थ सुर्खियों में हैं. कई मौकों पर सिद्धार्थ और कियारा को साथ में स्पॉट किया गया है. यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial रितिक रोशन- कृष 3 के सेट पर कंगना के साथ कुछ ग़लतफ़हमियां हुई थीं… (Happy Birthday To Hrithik Roshan)
गौरतलब है कि साल 2012 में करण जौहर की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘एक विलेन’, ‘मरजावां’, ‘कपूर एंड सन्स’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘बार-बार देखो’, ‘जबरिया जोड़ी’, ‘ब्रदर’, ‘इत्तेफाक’ और ‘अय्यार’ जैसी कई फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. बॉलीवुड के इस यंग एक्टर को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में शुमार नील नितिन मुकेश आज 38 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 15 जनवरी 1982 को मुंबई में हुआ था. फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण शुरुआत से ही नील नितिन मुकेश की एक्टिंग में दिलचस्पी रही है. नील नितिन मुकेश मशहूर गायक नितिन मुकेश के बेटे हैं और अनुभवी गायक मुकेश के पोते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान नील ने यह कुबूल किया था कि सिंगिंग उनका शौक है, लेकिन एक्टिंग उनका जुनून है. बेशक नील ने कई फ़िल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है, लेकिन सोलो सुपरहिट फ़िल्म देने में उन्हें अब तक कोई खास कामयाबी नहीं मिली है.
क्या आपने कभी यह सोचा है कि नील नितिन मुकेश नाम के पीछे आखिर कौन सा राज़ छुपा है? चलिए नील नितिन मुकेश के बर्थडे के इस खास मौके पर जानते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से…
नील नितिन मुकेश का नाम बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग के नाम पर रखा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो अक्सर अपने तीन नामों को लेकर किसी न किसी मज़ाक का हिस्सा बन जाते हैं. हालांकि उनका असली नाम नील नितिन मुकेश चंद माथुर है. एक्टर ने अपने तीन नामों के रहस्य के बारे एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial रितिक रोशन- कृष 3 के सेट पर कंगना के साथ कुछ ग़लतफ़हमियां हुई थीं… (Happy Birthday To Hrithik Roshan)
उन्होंने खुलासा किया था कि मेरा असली नाम नील माथुर है. यह कॉलेज में एडमिशन पाने के दौरान का वाकया है, जब मैं एडमिशन पाने से लगभग चूक गया था, तभी अचानक चपरासी ‘कल्चरल कोटा’ कहकर चिल्लाता है. ऐसे में मेरे पास फॉर्म पाने का कोई और रास्ता नज़र नहीं आया. इस आखिरी मौके को मैं अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता था, इसलिए मैंने अपना नाम नील नितिन मुकेश बताया, ताकि मेरे फैमिली बैकग्राउंड के आधार पर मुझे एडमिशन मिल सके.
एक्टर की मानें तो इन तीन नामों के महत्व का एहसास उन्हें तब हुआ, जब प्रिसिंपल ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और बताया कि नील आप इन तीन अद्वितीय नामों के ज़रिए तीन पीढ़ियों को आगे ले जा रहे हैं. इन नामों के ज़रिए आप अपने माता-पिता को गौरवान्वित करें. प्रिसिंपल की बात सुनने के बाद उन्होंने इस नाम के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया और आज उन्हें अपने नाम पर बहुत गर्व है.
नील ने श्रीराम राघवन की थ्रिलर फ़िल्म ‘जॉनी गद्दार’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफेयर बेस्ट डेब्यू के लिए नॉमिनेट भी किया गया. इसके बाद उन्होंने ‘आ देखें ज़रा’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘जेल’, ‘लफंगे-परिंदे’, ‘प्लेयर्स’ और ‘साहो’ जैसी कई फ़िल्मों में काम किया. हालांकि नील ने बाल कलाकार के तौर पर ‘विजय’ और ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ फ़िल्म में भी काम किया था.
अपने कॉलेज के दिनों में नील नितिन मुकेश आदित्य चोपड़ा की फ़िल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. एक्टर का कहना है उन्हें पहले लीड रोड प्ले करने का ऑफर मिला था, लेकिन वो एक लव स्टोरी से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इंतज़ार करने का विकल्प चुना.
एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ नील एक कमाल के मिमिक्री कलाकर भी हैं. वो मिथुन चक्रवर्ती, देव आनंद, सलमान खान और राज कपूर जैसे कई मशहूर सितारों की नकल कर सकते हैं.
नील अपने बचपन को याद कर बताते हैं कि एक बच्चे के तौर पर वो अपने पिता और दादा के सिंगिंग प्रोफेशन को समझ नहीं पाते थे. उन्हें लगता था कि राज कपूर ही खुद गाने गाते हैं. उन्हें इस बात का एहसास तब तक नहीं हुआ, जब तक उन्होंने फ़िल्म ‘विजय’ के एक गाने के लिए खुद लिप सिंक नहीं किया.
नील की लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम फैशन डिज़ाइनर प्रियंका भाटिया के साथ जुड़ा था. बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से ही नील और प्रियंका के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी थीं, लेकिन दोनों का रिश्ता चंद दिनों का मेहमान निकला.
इसके बाद साल 2010 में फ़िल्म ‘लफंगे-परिंदे’ में निल और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नज़र आई थी. इस फ़िल्म के बाद दीपिका और नील के रिलेशनशिप की खबरें सामने आईं. यह भी पढ़ें: BirthdaySpecial दीपिका पादुकोण को लेकर इस स्टार को रहा है क्रश और उनकी फेवरेट भी हैं.. (Happy Birthday To Deepika Padukone)
गौरतलब है कि नील नितिन मुकेश ने साल 2017 में रुक्मिनी सहाय से अरेंज मैरिज करके सबको चौंका दिया था. नील और रुक्मिनी की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम नुर्वी है. नील अक्सर अपनी बेटी की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और फैन्स भी बेटी और पापा की क्यूट जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं. नील नितिन मुकेश को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र आज अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के फगवाड़ा में हुआ था. फगवाड़ा उनकी बुआ का शहर है, जबकि धर्मेंद्र का पैतृक गांव लुधियाना जिले में स्थित साहेनवाल है. उनका पूरा नाम धरम सिंह देओल है और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई फगवाड़ा के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल से की थी, लेकिन वे मैट्रिक तक ही पढ़ाई कर पाए. महज़ 19 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी. कहा जाता है कि जब उन्हें बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से प्यार हुआ तो उनसे शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया. वे हिंदी सिनेमा के एक ऐसे कलाकर हैं, जिन्होंने अपने किरदारों की विविधता से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. उनकी निज़ी ज़िंदगी ही नहीं, बल्कि एक आम इंसान से बॉलीवुड का सुपरस्टार बनने तक का उनका सफ़र भी काफी रोचक रहा है. चलिए धर्मेंद्र जी के बर्थडे पर जानते हैं उनकी ज़िंदगी के सफर से जुड़े रोचक किस्से.
हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले अभिनेता धर्मेंद्र रेलवे में क्लर्क हुआ करते थे और उन्हें सवा सौ रुपए बतौर सैलरी मिलती थी, लेकिन उनकी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था.
कहा जाता है कि फ़िल्मफेयर की तरफ से आयोजित ‘टैलेंट हंट प्रतियोगिता’ में धर्मेंद्र ने कई प्रतियोगियों को पीछे छोड़कर जीत हासिल की थी. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने अभिनय कहीं से सीखा ही नहीं था, बावजूद इसके वे विजयी हुए. यह भी पढ़ें: राज बब्बर से प्यार करने लगी थीं रेखा, जब प्यार में दिल टूटा तो नंगे पैर ही मुंबई की सड़कों पर दौड़ी थीं एक्ट्रेस (Rekha’s Love Affair With Raj Babbar, When Actress Ran Barefoot On Mumbai Streets After An Argument With Raj Babbar)
टैलेंट हंट प्रतियोगिता जीतने के बाद धर्मेंद्र मुंबई आ गए, लेकिन उनके लिए हिंदी सिनेमा में पहचान बनाने की राह बेहद मुश्किल और चुनौतियों से भरी हुई थी. सपनों की नगरी मुंबई में आने के बाद उन्हें फ़िल्मों में आने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा.
पैसे न होने के कारण धर्मेंद्र जी फ़िल्म निर्माताओं के दफ्तर के चक्कर लगाने के लिए मीलों पैदल चलते थे. वे पैदल इसलिए चलते थे, ताकि कुछ पैसे बचाकर खाना खा सकें. संघर्ष के दिनों में कई बार वे चने खाकर सो जाते थे, लेकिन कभी-कभी तो उन्हें चने भी नसीब नहीं होते थे.
काफी संघर्षों के बाद आखिरकार अर्जुन हिंगोरानी ने उन्हें 51 रुपए देकर फ़िल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के लिए साइन किया. साल 1960 में उन्होंने एक्ट्रेस कुमकुम के साथ इसी फ़िल्म के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की. यह भी पढ़ें: Birthday Special: एक्टर बोमन ईरानी के दमदार फिल्मी डायलॉग, जिनके जरिए उन्होंने जीता दर्शकों का दिल (Birthday Special: Popular Dialogues of Actor Boman Irani, Through Which He wins the Hearts of Audience)
हालांकि धर्मेंद्र को बॉलीवुड में पहचान मीना कुमारी से साथ आई फ़िल्म ‘फूल और पत्थर’ से मिली. यह उनके फ़िल्मी करियर की पहली हिट फ़िल्म थी. इस फ़िल्म से हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने वाले धर्मेंद्र को फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा.
एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि धर्मेंद्र राज कुमार से काफी गुस्सा हो गए. दरअसल, राज कुमार जितेंद्र और धर्मेंद्र के बीच फर्क नहीं समझ पाते थे. यही वजह है कि धर्मेंद्र को जितेंद्र के नाम से पुकारा करते थे. एक बार जब धर्मेंद्र ने उनकी इस आदत पर नाराज़गी जताई तो राज कुमार ने कहा कि मेरे लिए राजेंद्र हो, जितेंद्र हो, धर्मेंद्र हो या फिर कोई बंदर, क्या फर्क पड़ता है? राज कुमार की इसी बात को लेकर धर्मेंद्र काफी गुस्सा हो गए थे.
उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की थी. उस दौरान धर्मेंद्र ने फ़िल्मों में काम करना शुरू नहीं किया था. प्रकाश कौर से उन्हें चार बच्चे हैं दो बेटे और दो बेटियां, जिनके नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता है.
जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उनकी मुलाकात हेमा मालिनी से हुई. शादीशुदा होने के बावजूद खुद से 13 साल छोटी हेमा मालिनी पर उनका दिल आ गया. धर्मेंद्र के शादीशुदा होने वजह से हेमा का परिवार भी इस रिश्ते के खिलाफ था. धर्मेंद्र और हेमा की सुपहिट जोड़ी ने एक साथ करीब 25 फिल्मों में काम किया.
उस जमाने में ड्रीम गर्ल के नाम से फेमस हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र शादी करना चाहते थे. अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की और इसके लिए उन्होंने इस्लाम धर्म को कुबूल किया था. धर्मेंद्र ने दूसरी शादी करने के लिए अपना नाम दिलावर खान रखा. बता दें कि हेमा मालिनी से उन्हें दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
फ़िल्मों में हीमैन के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले धर्मेंद्र अपने आप में अभिनय का एक लंबा अनुभव समेटे हुए हैं. अपने ज़माने में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार धर्मेंद्र राजनीति से भी जुड़े. वे साल 2004 से साल 2009 तक बीकानेर से बीजेपी के सांसद रहे, लेकिन उन्हें राजनीति ज़्यादा रास नहीं आई.
धर्मेंद्र एक ऐसे दिग्गज कलाकार हैं, जिन्होंने पिछले 50 साल में हिंदी सिनेमा में आए बदलावों को न सिर्फ करीब से देखा है, बल्कि इन बदलावों को स्वीकार भी किया है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में लगभग 250 फ़िल्में की हैं, जो अपने तरह का एक रिकॉर्ड ही है. यह भी पढ़ें: देव आनंद कभी शर्ट का ऊपरी बटन क्यों नहीं खोलते थे? गर्दन झुकाने के उनके वो गजब अंदाज के पीछे क्या था सच? जानिए लेजेंड एक्टर से जुड़ी ऐसी ही कई अनकही बातें (Remembering Dev Anand on his Death Anniversary, Know Untold Stories From The Legend’s Life)
उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के साथ काम किया है. दमदार एक्शन के लिए हीमैन के तौर पर मशहूर धर्मेंद्र ने ‘सीता और गीता’, ‘चरस’, ‘हकीकत’, ‘कयामत’, ‘यकीन’, ‘लोफर’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘चुपके-चुपके’, ‘आए दिन बहार के’, ‘आया सावन झूम के’, ‘सत्यकाम’ और ‘शोले’ जैसी कई बेहतरीन फ़िल्मों में बेमिसाल अभिनय किया है.
चाहे हेमा मालिनी हो या शर्मिला टैगोर, उस दौर की सभी हीरोइनों के साथ धर्मेंद्र की जोड़ी दर्शकों को बेहद पंसद आती थी. साल 2000 के बाद धर्मेंद्र ने ‘किस किस की किस्मत’, ‘अपने’, ‘जॉनी गद्दार’ जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.
साल 2011 में रिलीज़ हुई दो फ़िल्मों ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘टेल मी ओ खुदा’ में भी धर्मेंद्र नज़र आए थे. उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर ‘घायल’, ‘बरसात’, ‘इंडियन’, ‘सोचा न था’ और ‘अपने’ जैसी फ़िल्मों को प्रोड्यूस किया है. बेशक एक आम इंसान से बॉलीवुड के सुपरस्टार बनने तक का उनका सफर बेहद ही दिलचस्प रहा है. बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.