Close

ग्रॉसरी स्टोर में पहली बार मिले थे गौहर खान और ज़ैद दरबार, शादी की पहली सालगिरह पर जानें कपल की दिलचस्प लव स्टोरी (Gauahar Khan and Zaid Darbar Met First Time in The Grocery Store, Know Interesting Love Story of Couple on Their First Wedding Anniversary)

गौहर खान (Gauahar Khan) और ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी को आज यानी 25 दिसंबर 2021 को एक साल पूरे हो गए हैं. पिछले साल इसी तारीख को कपल ने मुंबई के एक आलीशान होटल में ग्रैंड तरीके से शादी रचाई थी. पिछले लॉकडाउन के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया और सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए. गौहर और ज़ैद आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात एक ग्रॉसरी स्टोर में हुई थी, जहां दोनों की नज़रें एक-दूसरे से टकराईं और दोनों के बीच प्यार का खूबसूरत सिलसिला शुरू हुआ. चलिए जानते हैं दोनों की दिलचस्प लव स्टोरी.

Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौहर खान और ज़ैद दरबार  ने पहली बार एक-दूसरे को ग्रॉसरी स्टोर पर देखा था. गौहर को देखते ही ज़ैद को पहली नज़र का प्यार हो गया और उन्होंने उनकी सुंदरता की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज छोड़ा था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. दूसरे कपल्स की तरह रेस्तरां या एक रोमांटिक डेट पर जाने के बजाय यह कपल लॉकडाउन प्रोटोकॉल से बंधा था. हालांकि प्यार का इज़हार होने के बाद वे पार्किंग गैरेज में मिलने लगे और क्वारंटीन के दौरान लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ उठाया. इस तरह से गौहर और ज़ैद ने अपने डेटिंग के दिनों को एक-दूसरे के साथ एन्जॉय किया. यह भी पढ़ें: #Maldives Vacation: येलो ट्रांसपैरेंट शर्ट में दिखा गौहर खान हॉट लुक, मालदीव्स में बोट पर किया बीच डांस, वायरल हुआ वीडियो (Gauhar Khan In Yellow Transparent Shirt Her Beach Dance Video Goes Viral)

Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ज़ैद दरबार ने पहल करते हुए गौहर को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. गौहर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से नहीं जानते हैं. मुझे लगता है कि जब भावना सही है और आप जानते हैं कि आप एक साथ रहने के लिए बने हैं तो कुछ मायने नहीं रखता है. मैं जब ज़ैद मिली, उन्हें जाना और उन्होंने जिस तरह से व्यवहार किया, उन सब को देखकर ऐसा लगा कि मैं उनके साथ ज़िंदगी बिता सकती हूं. वहीं गौहर के लिए ज़ैद की भी ऐसी ही भावनाएं थी. गौहर ने बताया था कि ज़ैद बिल्कुल मेरी तरह हैं, यह भावना मेरे दिल से निकली. सब कुछ ऑर्गेनिक और दिल से था.

Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक-दूसरे को डेट करने के बाद गौहर और ज़ैद ने शादी करने का फैसला किया. गौहर से 6 साल छोटा होने के बावजूद ज़ैद हर हाल में उन्हें अपनी लाइफ पार्टनर बनाना चाहते थे. कपल ने अपनी शादी से पहले कई रोमांटिक फोटोशूट भी कराए और गौहर ने वो सभी चीज़ें कीं जो उन्हें पसंद थी. दोनों ने एक-दूसरे के बर्थडे पर सरप्राइज़ भी दिया और एक-दूजे के बर्थडे को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश की. शादी के बाद कपल अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी फोटोज़ शेयर करता है और दोनों एक-दूजे की कंपनी को काफी एन्जॉय करते हैं.

Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि गौहर और ज़ैद को दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर ट्रोल भी किया गया था, लेकिन कपल की पूरी फैमिली डटकर उनके साथ खड़ी रही. गौहर ने भी ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था कि उम्र की कोई बाधा नहीं है और ज़ैद उनसे कही ज्यादा मेच्यौर हैं. ज़ैद के लिए अपनी फैमिली की प्रतिक्रिया के बारे में एक्ट्रेस ने कहा था कि फैमिली बहुत खुश है और ज़ैद के पिता पहले ही कमेंट कर चुके हैं. मुझे लगता है कि हर कोई हमारे साथ आने से बहुत उत्साहित है. हम दोनों की फैमिली के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. गौहर की मानें तो ज़ैद के परिवार वाले उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए काफी उत्साहित थे.

Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौहर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शादी से पहले किसी भी तरह की कोई घबराहट नहीं थी और वो ज़ैद के साथ काफी सहज महसूस करती हैं. बता दें कि पिछले साल यानी 25 दिसंबर 2020 को कपल ने मुंबई के एक भव्य होटल में शादी की थी. ज़ैद के पिता व संगीतकार इस्माल दरबार दोनों के मिलन से बेहद खुश थे. शादी में  डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के अलावा ग्लैमर इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की थी. यह भी पढ़ें: See Photos: मालदीव्स से शौहर जैद दरबार संग गौहर खान ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, रेड कलर की ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं गौहर (Gauahar Khan Shares Stunning PICS From Maldives With Zaid Darbar)

Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Gauahar Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ज़ैद दरबार से निकाह करने के बाद गौहर अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुट गईं और कुछ समय तक हनीमून को टाल दिया. अपना काम पूरा करने के बाद गौहर और ज़ैद ने रूस को अपने हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर चुना. हनीमून ट्रिप से कपल ने अपनी कई रोमांटिक फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर की. तस्वीरों में दोनों का एक-दूसरे के प्रति प्यार देखते ही बनता है. हनीमून से लौटने के बाद कपल ने अबू धाबी के कई स्थानों की यात्रा की है.

Share this article

शौहर ज़ैद दरबार संग अब तक हनीमून पर क्यों नहीं गईं गौहर खान? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (Why Gauahar Khan and Zaid Darbar Postponed Their Honeymoon, Actress Reveals The Reason)

टीवी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस गौहर खान ने मुंबई में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में जै़द दरबार के साथ धूमधाम से निकाह किया था. उनके निकाह की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियों में रहे. ज़ैद दरबार और गौहर खान के निकाह को करीब चार महीने होने वाले हैं, लेकिन कपल अभी तक हनीमून पर नहीं जा सके हैं. आखिर शौहर ज़ैद दरबार संग गौहर खान अब तक हनीमून पर क्यों नहीं जा पाईं हैं, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने शौहर ज़ैद दरबार संग अपनी कुछ फोटोज़ शेयर करके हनीमून पर न जा पाने की वजह बताई है.

Gauahar Khan and  Zaid Darbar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौहर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पति ज़ैद दरबार के साथ अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ज़ैद दरबार सफेद टी-शर्ट और यलो शर्ट में नज़र आ रहे हैं, जबकि गौहर खान सफेद टी-शर्ट और डेनिम जींस के ऊपर ब्लू जैकेट में खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा है और उनके चेहरे पर साथ होने की खुशी साफ तौर पर झलक रही है.

Gauahar Khan and  Zaid Darbar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Gauahar Khan and  Zaid Darbar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इन तस्वीरों के साथ गौहर ने कैप्शन में लिखा है- 'सो अभी तक हमने हनीमून का नाम नहीं लिया है. जब से हमारी शादी हुई है, तब से ज़िंदगी बिल्कुल क्रेज़ी हो गई है. शूट, ज़ैद स्टूडियो लॉन्च. हमारे डैड की हेल्थ अच्छी नहीं रही और वो हमें छोड़कर चले गए, उससे भी ज्यादा ड्रामा… लेकिन मेरे पास था जीवन का वह सबसे अच्छा उपहार जिसे अल्लाह ने मुझे दिया है और वो है मेरा ज़ैद! हमेशा मेरी ताकत के रूप में. हम एक छोटी वर्कट्रिप को भी अच्छे समय में बदलकर उसे हॉलिडे जैसा बना देते हैं. हर दिन शहद की तरह मीठा होता है और हर पल ऐसा लगता है जैसे मैं चंद्रमा पर हूं.

गौहर खान के इस पोस्ट को फैन्स खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. गौहर और ज़ैद की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं. बता दें कि हाल ही में गौहर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूटा था, जब उनके पिता का निधन हो गया था. गौहर के पिता कुछ समय से बीमार चल रहे थे और 5 मार्च को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. अपने पिता के जाने के गम से उबरने से पहले ही गौहर की प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी, जिसके बाद गौहर ने फेक खबर फैलाने वालों की जमकर क्लास लगाई.

Gauahar Khan and  Zaid Darbar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Gauahar Khan and  Zaid Darbar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौहर और ज़ैद दरबार की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात एक ग्रॉसरी शॉप में हुई थी. गौहर को देखकर पहली मुलाकात में ही ज़ैद अपना दिल हार गए थे. हालांकि इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. ज़ैद गौहर से उम्र में 12 साल छोटे हैं, यह जानते हुए भी उन्होंने गौहर को शादी के लिए प्रपोज़ किया.

Gauahar Khan and  Zaid Darbar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Gauahar Khan and  Zaid Darbar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौहर भी ज़ैद के प्यार भरे प्रपोज़ल को ठुकरा नहीं सकीं और उन्होंने शादी के लिए हां कर दी, जिसके बाद कपल ने 25 दिसंबर 2020 को क्रिसमस के दिन मुंबई में निकाह किया था. बहरहाल, भले ही गौहर अब तक हनीमून के लिए नहीं गईं हों, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वो दिन जल्द ही आएगा जब गौहर अपने शौहर ज़ैद के साथ हनीमून के लिए रवाना होंगी.

Share this article

शौहर ज़ैद दरबार को गोद में उठाकर गौहर खान ने किया पोज़, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल (Gauahar Khan Lifts Hubby Zaid Darbar in Her Arms, Pics Goes Viral on Social Media)

एक्ट्रेस गौहर खान और ज़ैद दरबार का निकाह सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा. गौहर और ज़ैद की चिक्सा, मेहंदी, संगीत, निकाह और रिसेप्शन सेरेमनी की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. गौहर और ज़ैद का निकाह 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन हुआ था, जिसके बाद यह कपल हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे का हो गया. भले ही गौहर और ज़ैद की शादी की सारी रस्में पूरी हो गई हैं, लेकिन अब भी उनके कई खूबसूरत वीडियोज़ और फोटोज़ सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग एल्बम से कुछ लेटेस्ट फोटोज़ शेयर किए हैं. यह तस्वीरें उनकी वलीमा सेरेमनी की है, जिसमें गौहर अपने शौहर ज़ैद को गोद में उठाए हुए नज़र आ रही हैं.

वलीमा सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा है- 'अच्छे में, बुरे में, कमज़ोरी में, ताकत में, सभी में साथ हैं, ज़ैद दरबार.' इन तस्वीरों में इस नव विवाहित दंपत्ति का लुक देखते ही बन रहा है और दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. गौहर खान ट्रेडिनशन लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और ज़ैद दरबार ब्लैक शूट में काफी जंच रहे हैं. गौहर-ज़ैद इस सेरेमनी के दौरान एक-दूसरे के साथ बहुत खुश लग रहे हैं और उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.

Gauahar Khan Lifts Hubby Zaid Darbar

इससे पहले भी गौहर ने ज़ैद के साथ कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिसमें कपल एक जैसी टी-शर्ट पहने हुए नज़र आ रहा था. ज़ैद की टी-शर्ट पर 'हबी' लिखा था, जबकि गौहर की टी-शर्ट पर 'वाइफी' लिखा हुआ था. एक जैसी टी-शर्ट में कपल की तस्वीरों ने भी फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. सबसे खास बात तो यह है कि कपल ने अपनी शादी की सभी रस्मों के दौरान एक जैसे आउटफिट कैरी किए. दोनों का निकाह परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुआ है. यह भी पढ़ें: शादी के बाद जब कुशाल टंडन से हुआ गौहर खान का सामना, एक्स बॉयफ्रेंड ने दिया ये रिएक्शन (When Gauhar Khan Met Ex-Boyfriend Kushal Tandon in Flight after Marriage, know-How Actor Reacted)

Gauahar Khan Lifts Zaid Darbar

आपको बता दें कि ज़ैद दरबार की हो चुकीं गौहर खान निकाह के बाद अपने काम के लिए निकलीं और फ्लाइट में ट्रैवल करते समय अचानक उनकी मुलाकात एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से हो गई. हालांकि इस इत्तेफाक की कल्पना न तो गौहर ने की थी और न ही कुशाल टंडन ने… फ्लाइट में अचानक हुई इस मुलाकात को एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और गौहर के साथ वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Gauahar Khan and Zaid Darbar

वीडियो में कुशाल गौहर को शादी की बधाई देते हुए दिखाई दिए और उन्होंने वीडियो बनाते समय कहा कि वो एक जगह अपने काम से जा रहे थे और फ्लाइट में उनकी मुलाकात पुरानी दोस्त से हो गई, जिसकी हाल ही में शादी हुई है. वो कहते हैं कि शायद मुझे इन्हें असलियत में शादी की मुबारकबाद देनी थी, हाय मेरी किस्मत… इसके साथ ही उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- एक हसीन इत्तेफाक. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ. यह भी पढ़ें: देखें गौहर खान और ज़ैद दरबार के रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें! (Stunning Photos Of Actress Gauahar Khan And Zaid Darbar’s Reception Ceremony, Couple Looks ‘Made For Each Other’)

Gauahar Khan and Zaid Darbar

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 7’ के दौरान कुशाल टंडन और गौहर खान के बीच अफेयर की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनी थीं. शो के दौरान बिग बॉस के घर में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था, दोनों के बीच रिश्ता घर से बाहर आने के बाद भी कुछ समय तक अच्छा रहा, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और कपल का ब्रेकअप हो गया. भले ही ब्रेकअप के बाद गौहर और कुशाल की राहें अलग हो गईं, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता अब भी बरकरार है.

Share this article

इन सेलेब्स को साल 2020 में मिला अपना सच्चा प्यार, रचाई शादी (These Celebs Found Their True Love in The Year 2020 and Got Married)

भले ही साल 2020 अधिकांश लोगों के लिए अच्छा न रहा हो, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनकी ज़िंदगी में यह साल खुशियां लेकर आया. कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते जहां अधिकांश लोग परेशान नज़र आए तो वहीं कई ऐसी जानी-मानी हस्तियां हैं, जिनके जीवन में खुशियों ने दस्तक दी. जी हां, बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स के लिए साल 2020 सौगात लेकर आया और उनके लिए इस साल को सदा-सदा के लिए यादगार बना दिया. चलिए जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में, जिन्हें इस साल न सिर्फ अपना सच्चा प्यार मिला, बल्कि उन्होंने शादी भी रचा ली.

1- गौहर खान
एक्ट्रेस गौहर खान क्रिसमस के दिन ज़ैद दरबार संग शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं. हालांकि उनकी शादी से जुड़ी रस्में 22 दिसंबर से ही शुरु हो गई थीं. उनकी मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरेमनी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और अब साल के अंत में निकाह करके यह कपल अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा है.

Gauhar Khan

2- आदित्य नारायण
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी दिसंबर महीने में ही शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने दस साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की है. आदित्य और श्वेता की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी. यह भी पढ़ें: गौहर खान-ज़ैद दरबार की संगीत सेरेमनी की एक्सक्लूसिव फोटोज़ आईं सामने, फोटोज में कपल लग रहे हैं ‘मेड फ़ॉर ईच अदर’ (See Exclusive Photos Of Gauhar Khan-Zaid Darbar’s Sangeet Ceremony, Couple Look Made For Each Other in The New Pictures)

Aditya Narayan

3- नेहा कक्कड़
अपनी दिलकश आवाज़ के जादू से सबको मदहोश करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ को भी साल 2020 में अपना सच्चा प्यार मिला है. नेहा ने 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ सात फेरे लिए. बताया जाता है कि नेहा और रोहनप्रीत सिंह के बीच लॉकडाउन के दौरान प्यार हुआ.

Neha Kakkar

4- काजल अग्रवाल
बॉलीवुड फ़िल्म 'सिंघम' के ज़रिए दर्शकों के दिलों को जीतने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू से शादी करके अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत की है. दोनों ने पारंपरिक तरीके से शादी की और शादी के बाद कपल हनीमून के लिए मालदीव पहुंचा, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की.

Kajal Aggrawal

5- राणा दग्गुबाती
'बाहुबली' के भल्लादेव यानी राणा दग्गुबाती ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से बीते 8 अगस्त 2020 को शादी कर ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया था. कपल की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. हालांकि लॉकडाउन और कोरोना संकट को देखते हुए खास लोगों को ही इस शादी में इनवाइट किया गया था.

Rana Daggubati

6- सना खान
'बिग बॉस' फेम सना खान ने हाल ही में अचानक शादी करके अपने फैंस को चौंका दिया. उन्होंने मुफ्ती अनस के साथ निकाह किया है. दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही. इसके बाद सना कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपने शौहर के साथ हनीमून मनाने के लिए पहुंचीं. कपल के हनीमून की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं.

Sana khan

7- नीति टेलर
छोटे पर्दे के फेमस शो 'इश्कबाज़' में नज़र आने वाली एक्ट्रेस नीति टेलर ने भी साल 2020 में अपना घर बसाने का फैसला किया और 13 अगस्त को आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा के साथ सात फेरे लिए. नीति ने गुड़गांव के गुरुद्वारे में पारंपरिक तरीके से शादी की, जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए.

Niti Taylor

8- युजवेंद्र चहल
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र ने कुछ समय पहले ही धनाश्री से सगाई करके सबको चौंका दिया था और अब उन्होंने डांसर धनाश्री वर्मा संग सात फेरे ले लिए हैं. कपल की शादी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैन्स उन्हें शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: देखें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा की सगाई और शादी की खूबसूरत तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल! (Engagement And Wedding Photos Of Cricketer Yuzvendra Chahal-Choreographer Dhanashree Verma Goes Viral)

Yuzvendra Chahal

गौरतलब है कि एक ओर जहां लॉकडाउन के कारण फ़िल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर काफी समय के लिए ब्रेक लग गया, तो वहीं दूसरी तरफ इन सितारों के मन में लॉकडाउन के दौरान अपना घर बसाने का ख्याल आया. इन सितारों ने साल 2020 में अपने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाने का फैसला किया और शादी के बंधन में बंध गए.

Share this article

गौहर खान के हाथों में लगी जै़द दरबार के नाम की मेहंदी, सेरेमनी को फोटोज़ हुईं वायरल (Gauhar Khan’s Mehndi Ceremony Photos Goes Viral on Social Media)

एक्ट्रेस गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं. कपल की शादी की रस्मों से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां भी बटोर रही हैं. इन तस्वीरों के बीच अब सोशल मीडिया पर गौहर खान की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज़ वायरल हो रही है. गौहर ने अपने हाथों में होने वाले साजन यानी ज़ैद दरबार के नाम की मेहंदी लगा ली है. गौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मेहंदी सेरेमनी की फोटोज़ शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पीले रंग के सूट में नज़र आ रही हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ़ झलक रही है. गौहर के निकाह की रस्मों से जुड़ी तस्वीरों पर कमेंट कर फैन्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. गौहर और ज़ैद ने अपनी शादी को GaZa (गाज़ा) नाम दिया है.

Gauhar Khan's Mehndi Ceremony

गौहर खान ने अपनी मेहंदी की फोटोज़ को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- मेहंदी की रात आई… थैंक्यू मेरी जान, मेरे भाई… इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए जो मैंने पहना है. यह गिफ्ट 4 साल पहले मेरे भाई ने दिया था. आप शादी में तो नहीं आ पाए, लेकिन आपका प्यार निश्चित रूप से पहुंच गया. मेरे खास दिन पर आपने जो आशीर्वाद के तौर पर यह तोहफा भेजा है, उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं… यह तस्वीरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैन्स अपना प्यार बरसा रहे हैं. यह भी पढ़ें: क्रिसमस के दिन होगा गौहर खान और जैद दरबार का निकाह, वेडिंग कार्ड की फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने दी खुशखबरी (Gauhar Khan To Tie a Knot With Beau Zaid Darbar This Christmas, Actress Shares Her Wedding Card Pic)

Gauhar Khan's Mehndi Ceremony

हाल ही में गौहर खान ने अपनी शादी की रस्मों के पहले दिन यानी चिक्सा सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें ज़ैद और गौहर पीले रंग के आउटफिट में काफी खूबसूरत नज़र आ रहे थे. उससे भी पहले कपल की प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं. 25 दिसंबर को शादी के अटूट बंधन में बंधने वाले कपल ने अपनी लव स्टोरी का एक क्यूट वीडियो भी हाल ही में शेयर किया था.

Gauhar Khan's Mehndi Ceremony

बताया जा रहा है कि अपने से करीब 12 साल छोटे ज़ैद दरबार से निकाह करने जा रहीं गौहर खान का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था. पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी गौहर खान ने साल 2002 में 'मिस इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट' में हिस्सा लिया था, फिर साल 2002 से साल 2006 तक उन्होंने रैंप वॉक किया. दरअसल, एक बार रैंप वॉक के दौरान गौहर की ड्रेस फट गई थी, बावजूद इसके उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ न सिर्फ रैंप वॉक को पूरा किया, बल्कि काफी सुर्खियां भी बटोरी.

Gauhar Khan's Mehndi Ceremony

बात करें गौहर खान के बॉलीवुड डेब्यू की तो उन्होंने साल 2009 में फ़िल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने फ़िल्म 'इश्कज़ादे' में चांद बीबी की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Gauhar Khan's Mehndi Ceremony

बात करें छोटे पर्दे की तो साल 2006 में सेलिब्रिटी डांस शो 'झलक दिखला जा' में गौहर पहली रनर अप बनी थीं. उन्हें 'बिग बॉस 7' में देखा जा चुका है. 'बिग बॉस 7' के दौरान उनका नाम कुशाल टंडन के साथ जुड़ा और उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां भी बटोरी. हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी कपल के बीच कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और कपल का ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: गौहर और ज़ैद के शादी की रस्में शुरू;शेयर की ख़ूबसूरत तस्वीरें (Gauhar and Zaid’s Pre -Marriage Function starts;Shared Beautiful Pics)

Gauhar Khan's Mehndi Ceremony

बहरहाल, कहते हैं कि वक्त के साथ-साथ सब कुछ बदल जाता है. कुशाल टंडन से ब्रेकअप के बाद गौहर अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ीं और फिर उनकी ज़िंदगी में ज़ैद दरबार आए, जो अब उनके लाइफ पार्टनर बनने जा रहे हैं. आपको बता दें कि गौहर और ज़ैद क्रिसमस के दिन मुंबई के आईटीसी मराठा लग्ज़री होटल में निकाह करने वाले हैं. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते शादी में गौहर-ज़ैद के परिवार वाले, करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल होंगे.

Share this article