- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
जैद दरबार
Home » जैद दरबार

एक ओर जहां पूरी दुनिया क्रिसमस का जश्न मना रही थी, वहीं दूसरी तरफ बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार संग निकाह करके गौहर खान हमेशा-हमेशा के लिए उनकी हो गईं. गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी की रस्में 22 दिसंबर से शुरु हो गई थीं, जबकि कपल 25 दिसंबर 2020 को शादी के पवित्र बंधन में बंधा. एक्ट्रेस के निकाह और रिसेप्शन सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ज़ैद दरबार की हो चुकीं गौहर खान निकाह के बाद अपने काम पर निकल पड़ी हैं और अचानक राहों में उनकी मुलाकात अपने एक्स बॉयफ्रेंड से हो गई, जिसकी कल्पना न तो गौहर ने की होगी और न ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने…
आमतौर पर ब्रेकअप के बाद कपल्स एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं और मिलने से बचते हैं. अगर कहीं किसी मोड़ पर वो टकरा भी जाएं तो एक-दूसरे को नज़रअंदाज़ करना ही बेहतर समझते हैं, लेकिन गौहर और कुशाल की हुई यह अचानक मुलाकात दोनों के लिए हैरान करने वाली थी. फ्लाइट में सफर करते समय अचानक गौहर खान की मुलाकात कुशाल टंडन से हो गई. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों की सीट भी अगल-बगल ही थी. बस फिर क्या था इस मुलाकात के लम्हे को कुशाल ने कैमरे में कैद कर लिया.
फ्लाइट में बैठे कुशाल ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें गौहर खान भी नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में वो गौहर को शादी की बधाई भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो बनाते समय कुशाल कहते हैं कि वो एक जगह अपने काम से जा रहे थे और फ्लाइट में उनकी मुलाकात पुरानी दोस्त से हुई है, जिसकी हाल ही में शादी हुई है. वो कहते हैं कि शायद मुझे इन्हें असलियत में शादी की मुबारकबाद देनी थी, हाय मेरी किस्मत… इसके साथ ही उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- एक हसीन इत्तेफाक. यहां देखें वीडियो- https://www.instagram.com/p/CJTZ0oEB1lL/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 7’ में कंटेस्टेंट रहे कुशाल टंडन और गौहर खान के रिलेशनशिप की खबरों ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी. शो के दौरान बिग बॉस के घर में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था, दोनों के बीच रिश्ता घर से बाहर आने के बाद भी कुछ समय तक अच्छा रहा, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और कपल का ब्रेकअप हो गया. दोनों के बीच ब्रेकअप क्यों हुआ फिलहाल इसके बारे में तो पता नहीं है, लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों ने सारे गिले शिकवे भुलाते हुए दोस्ती कर ली थी. यह भी पढ़ें: देखें गौहर खान और ज़ैद दरबार के रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें! (Stunning Photos Of Actress Gauahar Khan And Zaid Darbar’s Reception Ceremony, Couple Looks ‘Made For Each Other’)
ब्रेकअप के बाद गौहर खान की खूबसूरती की तारीफ करते हुए उनकी एक तस्वीर पर कुशाल टंडन ने कमेंट किया था, जिसका रिप्लाई करते हुए गौहर ने ‘थैंक यू सो मच’ लिखा था. इस लेटेस्ट वीडियो से इस बात का अंदाज़ा तो लगाया ही जा सकता कि ब्रेकअप के बाद भी इन दोनों के बीच दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता बरकरार है. यह भी पढ़ें: अपने दूल्हे राजा जैद को खुद तैयार किया दुल्हनियां गौहर खान ने (Gauhar Khan Grommed The Bridegroom Zaid On Their Marriage)
बात करें गौहर और ज़ैद के निकाह की तो दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अपने निकाह के दौरान गौहर और ज़ैद क्रीम व गोल्डन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. गौहर ने क्रीम कलर का हैवी शरार सेट पहना था, जिस पर गोल्डन कलर का बॉर्डर बहुत प्यारा लग रहा था. अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए गौहर ने गले में हैवी ज्वेलरी, हाथों में अंगूठी और माथे पर मांगटीका सजाया था. वहीं ज़ैद भी क्रीम और व्हाइट कलर के कुर्ता पायज़ामा में काफी जंच रहे थे. शादी के दौरान यह कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आ रहा था.
गौरतलब है कि गौहर खान और ज़ैद दरबार के बीच लव स्टोरी की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान हुई थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार का इज़हार हुआ और कपल ने जल्द ही निकाह करने का फैसला किया. ज़ैद अपनी वाइफ गौहर से उम्र में 12 साल छोटे हैं, लेकिन दोनों के लिए उम्र कोई खास मायने नहीं रखता और कपल एक-दूसरे से बेशुमार प्यार करता है.

बिग बॉस फेम गौहर खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. जी हां, गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ निकाह पढ़ने जा रही हैं. इसके लिए कपल ने बेहद ही खास तारीख भी चुनी है. दरअसल, गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ क्रिसमस के दिन शादी करने जा रही हैं और यह खुशखबरी खुद गौहर खान से सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. यह गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर करने के लिए गौहर खान ने अपने मंगेतर जैद के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरों के साथ वेडिंग कार्ड की फोटो पोस्ट की है. बेहद ही खूबसूरत तस्वीरों में दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बनती है.
हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते गौहर-जैद की शादी में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. कपल ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल को चुना है, लेकिन शादी से पहले कपल प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए पुणे पहुंचा. उन्होंने प्री-वेडिंग शूट के लिए पुणे के जाधवगढ़ होटल को फाइनल किया था. दरअसल, गौहर की ख्वाहिश थी कि उनका प्री-वेडिंग फोटोशूट किसी रॉयल जगह पर हो, इसलिए उन्होंने इस लोकेशन को चुना.
गौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह रेड और गोल्डन कलर के डिजाइनर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि जैद ने कुर्ता-पायजामा पहना है और इसके साथ उन्होंने हाफ जैकेट कैरी की है. यह कपल प्री-वेडिंग फोटोशूट में बेहद खूबसूरत लग रहा है. गौहर ने इन तस्वीरों के साथ अपने वेडिंग कार्ड की तस्वीर भी शेयर की है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हमें यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि हम शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए एक बहुत खूबसूरत सफर पर जा रहे हैं. मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए हम इस खास दिन को सिर्फ अपने परिवार के साथ एक छोटे से जश्न के तौर पर सेलिब्रेट करेंगे. यह भी पढ़ें: हिना खान बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और फैमिली के साथ मालदीव में मना रही हैं वेकेशन, फोटोज़ हुई वायरल (TV Actress Hina Khan Maldives Holiday, Shares Pictures With Parents And Boyfriend Rocky Jaiswal)
आगे गौहर ने लिखा है कि हमें आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है. आपसे मिल रहे लगातार सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं. गौहर ने अपने पोस्ट की आखिरी लाइन में लिखा है- हम चाहते हैं कि हर किसी को अपना सोलमेट मिले, इसके साथ ही उन्हें वह वजह भी मिले कि कैसे उसे प्राप्त किया जा सके. बता दें कि कुछ दिन पहले ही गौहर खान ने फोटो शेयर करके बताया था कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से सगाई कर ली है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन्स बधाई देते दिखे थे.
जानकारी के अनुसार, गौहर खान और जैद दरबार की शादी की रस्में 22 दिसंबर से शुरू होंगी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवार के परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे. शादी की तमाम रस्मों को अदा करने के बाद गौहर और जैद का निकाह 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन होगा. बता दें कि गौहर अपने बॉयफ्रेंड जैद के साथ कुछ दिन पहले दुबई में वेकेशन एन्जॉय करने भी गई थीं, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
बहरहाल, अब तक ऐसा कहा जा रहा था कि गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से 12 साल बड़ी हैं, लेकिन गौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इसे गलत करार देते हुए कहा कि वह जैद से सिर्फ कुछ साल ही बड़ी हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उम्र के इस अतंर से दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता. गौहर कहती हैं कि यह कहना बहुत आसान है कि रिलेशनशिप में उम्र का फासला दिक्कतों का कारण बन सकता है, लेकिन मुझे और जैद को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसलिए हमारे रिलेशनशिप में उम्र को लेकर कोई दिक्कत नहीं है.
गौहर की मानें तो वह जैद जैसे एक नेक शख्स से कभी नहीं मिली. जैद से मिलने के बाद उन्हें वे बहुत अच्छे लगे, इसलिए दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे. जैद का भी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं था और न ही उन्होंने यह सोचा था कि वह कभी किसी को प्रपोज़ भी करेंगे. गौहर के मुताबिक, दोनों की मुलाकात के एक महीने बाद ही जैद ने उन्हें प्रपोज़ कर दिया. यह भी पढ़ें: बिग बॉस में रूबीना दिलैक का बड़ा ख़ुलासा, अभिनव शुक्ला से होनेवाला था तलाक़, शो में आकर अपने रिश्ते को दिया एक लास्ट चांस! (Bigg Boss 14: Rubina Dilaik Reveals She And Abhinav Shukla Were About To Get Divorced)
बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान के साथ गौहर खान का नाम जुड़ चुका है. खबरों के अनुसार, साल 2003 में दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका और दोनों के रास्ते एक-दूसरे से अलग हो गए. साजिद खान के बाद गौहर का नाम बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे कुशाल टंडन के साथ भी जुड़ा, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया.
गौरतलब है कि गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकी हैं और बिग बॉस सीजन 14 के शुरुआत में भी घर के भीतर उन्होंने सीनियर बनकर एंट्री मारी थी. बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली गौहर खान ने मॉडलिंग के बाद साल 2009 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. गौहर ‘इशकजादे’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं.