- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी
Home » टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने किरदार के दम पर शिवांगी जोशी ने न सिर्फ दर्शकों को एंटरटेन किया, बल्कि उनके दिलों में अपने लिए खास जगह भी बनाई है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बाद शिवांगी जोशी ‘बालिका वधू’ के दूसरे सीज़न में नज़र आ रही हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि शिवांगी जोशी टीवी का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. वैसे तो हर किसी का कोई न कोई रोल मॉडल होता है, जिससे जीवन में आगे बढ़ने या अपने लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा मिलती है. हर किसी की तरह शिवांगी जोशी की भी एक रोल मॉडल हैं, जिनसे एक्ट्रेस को प्रेरणा मिली है.
टीवी सीरियल ‘बेगूसराय’ में एक छोटा सा किरदार निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली शिवांगी जोशी का नाम टेलीविज़न इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार हो चुका है. शिवांगी की खूबसूरती और उनकी अदायगी पर तो लाखों लोग मरते हैं, लेकिन शिवांगी की बात करें तो वो टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की सबसे बड़ी फैन हैं. जी हां, शिवांगी सिर्फ श्वेता तिवारी की फैन ही नहीं है, बल्कि उन्हें वो अपना रोल मॉडल भी मानती हैं. यह भी पढ़ें: पति राहुल नागल की गैर-मौजूदगी में घर पर यह काम करती हैं श्रद्धा आर्या, टीवी की प्रीता ने दिखाई झलक (Shraddha Arya Does This Work at Home in The Absence of Husband Rahul Nagal, Preeta Shows a Glimpse)
बेहद मिडिल क्लास से ताल्लुक रखने वाली शिंवागी जोशी ने इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ दी और एक्टिंग के सपने को साकार करने के लिए मायानगरी मुंबई आ गईं. एक्टिंग में अपना मुकाम बनाने और इस करियर की शुरुआत के लिए शिवांगी ने काफी मेहनत भी की. हालांकि शिवांगी जोशी एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को अपनी प्रेरणा मानती हैं. एक बड़ी फैन होने के साथ-साथ शिवांगी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को अपना रोल मॉडल भी मानती हैं.
अपने कई इंटरव्यू में भी शिवांगी ने बकायदा यह बताया है कि श्वेता तिवारी से इंस्पायर होकर ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. श्वेता तिवारी उनके लिए किसी प्रेरणा स्रोत से कम नहीं है और उन्हें अपना रोल मॉडल मानकर ही शिवांगी एक्ट्रेस बनी हैं. श्वेता की तरह ही शिवांगी ने भी कम समय में अपने टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों को जीता है और उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है.
बात करें श्वेता तिवारी की तो वो प्रयागराज के एक सिंपल फैमिली से आती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया है. टीवी सीरियल्स के अलावा श्वेता कई फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. बेशक श्वेता की प्रोफेशनल लाइफ तो कामयाब रही है, लेकिन पर्सनल लाइफ के मामले में श्वेता खुशकिस्मत नहीं निकलीं. श्वेता ने दो बार शादियां की, लेकिन उनकी दोनों शादियां नहीं टिक सकीं और तलाक हो गया. यह भी पढ़ें: तो इस वजह से ‘भाबी जी घर पर हैं’ को सौम्या टंडन ने कहा था अलविदा, सीरियल की ‘अनीता भाभी’ ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Because of This Saumya Tandon said goodbye to ‘Bhabi Ji Ghar Par Hain’, ‘Anita Bhabhi’ Reveals The Real Reason)
यहां दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों शादियों के नाकाम होने और पार्टनर से तलाक लेने के बाद भी श्वेता तिवारी नहीं टूटीं. वो एक सिंगल मदर के तौर पर अपने दोनों बच्चों की परवरिश बेहतरीन तरीके से कर रही हैं. वो अपने बच्चों को माता और पिता दोनों का प्यार दे रही हैं. इतना ही नहीं वो अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ हैप्पी फैमिली वाली फोटोज़ शेयर करती हैं, जिन्हें फैन्स देखना काफी पसंद करते हैं.

टीवी कई सीरियल सालों तक चलते रहते हैं, ना तो बनाने वाले बोर होते हैं और ना ही देखने वाली ऑडियंस बोर होती है. हां लेकिन कई बार ऐसा जरूर देखा गया कि उन सीरियलों में काम करने वाले कुछ कलाकारों ने बीच में ही शो को अलविदा कह दिया. आज हम आपको कुछ ऐसे टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पुराने शोज को बीच में ही छोड़ दिया, लेकिन किस्मत ने उनका इतना साथ दिया कि उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट मिल गए, जिसने उनके स्टारडम को जमीन से सीधे आसमान तक पहुंचा दिया.
हिना खान (Hina Khan) – टीवी इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हिना खान ने पॉप्युलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बीच में ही छोड़ दिया था. जिससे उनके चाहने वाले काफी हैरान भी रह गए थे. इस शो को छोड़ने के बाद हिना ‘बिग बॉस के 11’ में कंटेस्टेंट बनकर चली गईं और वहां से निकलने के बाद उन्होंने कई शोज में काम किया. खासकर ‘बिग बॉस’ में जाना उनका काफी सही डिसीजन था, क्योंकि ‘बिग बॉस’ ने हिना को काफी ज्यादा शोहरत देने का काम किया था. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी एंट्री कर ली और टीवी में उन्हें नागिन और कोमोलिका बनने तक का शानदार मौका मिल गया.
विवियन डीसेना (Vivian Dsena) – टीवी के टैलेंटेड और सक्सेसफुल एक्टर विवियन डीसेना ने सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ को बीच में छोड़कर हर किसी को चौंका दिया था. हालांकि मेकर्स ने वापस उन्हें शो में बुलाने की काफी कोशिश भी की थी, लेकिन वो उस शो में वापस नहीं गए. इसके कुछ समय बाद ही उन्हें धमाकेदार शो ‘सिर्फ तुम’ का ऑफर मिल गया, जिसने उनकी किस्मत को चमका देने का काम किया. लोगों को इस शो में विवियन का रोल काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
मौनी राय (Mouni Roy) – साल 2014 में मौनी राय ने सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ को बीच में ही छोड़ दिया था. इसी सीरियल के बाद मौनी को ‘नागिन’ का ऑफर मिल गया था, जिसने उनके सितारे को ऊंची उड़ान दे दी. सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन’ ने मौनी की किस्मत को पूरी तरह से बदलकर रख दिया. इसी सीरियल के बाद मौनी को बॉलीवुड में भी एंट्री मिल गई.
सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) – जब मौनी रॉय ने सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ को छोड़ा था, तो उनकी जगह पर सोनारिका भदौरिया को ही कास्ट किया गया था. लेकिन सोनारिका ने भी इस शो को बीच में ही छोड़ दिया था. अब वो साउथ इंडस्ट्री की बड़ी स्टार बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं टीवी की ये 8 फेसम एक्ट्रेस (These 8 Famous TV Actresses Have Worked In South Films)
मोहसिन खान (Mohsin Khan) – सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान ने लगातार 4 साल तक काम किया था. लेकिन सीरियल में लीप आने के बाद मोहसिन ने शो को छोड़ने का डिसीजन ले लिया. इस शो को छोड़ते ही उनके पास कई शोज के ऑफर आने लग गए. इस शो को छोड़ने के बाद मोहसिन लगातार एक से बढ़कर एक म्यूजिक वीडियोज में नज़र आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही मोहसिन राजन शाही के नए शो में नज़र आ सकते हैं.
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) – सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का रोल प्ले करने वाली शिवांगी जोशी ने भी शो को बीच मे हीं छोड़ दिया. दरअसल वो ज्यादा उम्र की महिला का रोल नहीं प्ले करना चाहती थीं. इस शो को छोड़ते ही शिवांगी को सीरियल ‘बालिका वधू 2’ में आनंदी के रोल का ऑफर मिल गया.
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) – सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ रुबीना दिलैक ने बीच में ही छोड़ दिया था. इस शो को छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 14’ में पार्टिसिपेट किया, जिसने उनके स्टारडम को काफी ज्यादा हवा देने का काम किया. वो लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस हो गईं. हालांकि ‘बिग बॉस’ के घर से निकलने के बाद वापस से रुबीना ने सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ को ज्वाइन कर लिया.
शब्बीर आहलूवालिया (Shabbir Ahluwalia) – सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में लगातार 8 सालों तक काम करने के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी. ऐसे में अब खबर है कि वो जल्द ही यश पटनायक के नए शो में लीड रोल प्ले करते नज़र आएंगे, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 12 सालों से लगातार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है. अब यह शो एक जनरेशन लीप लेने के लिए तैयार है. ऐसे में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के अलावा कई कलाकार शो को अलविदा कहने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2009 में यह सीरियल शुरु हुआ था और पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज़ में से एक रहा है. शुरुआत में हिना खान और करण मेहरा ने अक्षरा और नैतिक के तौर पर मुख्य भूमिका निभाई थी, फिर जनरेशन लीप के साथ करीब साढ़े पांच साल पहले शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने शो की कमान संभाली, अब एक बार फिर से शो में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की फाइनल शूटिंग करने के बाद शिवांगी जोशी ने शो को अलविदा कह दिया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दर्शकों से मिले प्यार और सम्मान के लिए उनका दिल से आभार जताया है. मोहसिन खान ने हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से अपने आखिरी दिन की फोटोज़ शेयर की थीं और अब शिवांगी जोशी ने भी शो को अलविदा कह दिया है, यानी जनरेशन लीप के साथ ही मोहसिन और शिवांगी द्वारा निभाए गए कार्तिक और नायरा की जोड़ी अब शो में नहीं दिखेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेल लीड के लिए हर्षद चोपड़ा को लिया गया है.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए शिवांगी जोशी ने कहा कि इस शो में नायरा और सीरत की भूमिका निभाने के लिए मुझे दर्शकों का जो असीम प्यार और सम्मान मिला है, मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी. राजन शाही सर, स्टार प्लस, शो और मेरे सह-कलाकारों, इसके साथ इसे बनाने वाले अविश्वसनीय लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे बेहतरीन यादें और यादगार पल दिए हैं. आज मैं जो भी हूं, आप सभी के बिना मुमकिन नहीं था.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि सुंदर, ऐतिहासिक और अविश्वसनीय चीज़ का हिस्सा बनने का मौका मिलना दुर्लभ है और आखिर में नायरा और सीरत के किरदार को प्यार देने और अब तक की हमारी जर्नी में साथ देने के लिए हमारे शुभचिंतकों का धन्यवाद. मैं इसे बहुत ज्यादा मिस करूंगी. बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभाने के बाद शिवांगी जोशी की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. फैंस ने मोहसिन खान के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया.
गौरतलब है कि शिवांगी जोशी से पहले टीवी के चॉकलेटी बॉय मोहसिन खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कह दिया. शूटिंग पूरी होने के बाद सेट पर मोहसिन खान का जबरदस्त फेयरवेल किया गया और केक काटा गया. उन्होंने सेट से अपने आखिरी दिन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की और राजन शाही को स्पेशल थैक्स देते हुए कहा कि उनके बिना ये सब मुमकिन नहीं था. मोहसिन के शो छोड़ने के बाद शो में 8 साल का लीप नज़र आएगा, जिसमें कार्तिक की बेटियां अक्षरा और आरोही बड़ी हो जाएंगी.