- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
टीवी एक्ट्रेस हिना खान
Home » टीवी एक्ट्रेस हिना खान

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान एक मॉडल भी हैं. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर उन्होंने घर घर में अपनी खास पहचान बना ली. फिर इसके बाद साल 2018 में आनेवाले सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में हिना खान ने कोमोलिका का किरदार निभाया. आज के समय में वो टीवी की जानी मानी हस्ती हैं. सीरियल के अलावा हिना खान ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
यही नहीं हिना खान के नाम कई रियालिटी शोज भी हैं. उन्होंने ‘बिग बॉस सीजन 11’ में पार्टिसिपेट किया था और रनर अप रही थीं. इसके बाद रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिना खान ने पार्टिसिपेट किया और इसमें भी वो रनर अप ही रही थीं. इतना ही नहीं, हिना खान तो कान फिल्म फेस्टिवल में भी शिकरकत कर चुकी हैं.
अपनी जिंदगी के काफी कम समय में ही हिना खान ने काफी कुछ हासिल कर लिया है. लेकिन एक ऐसा काम है जो वो कभी नहीं करना चाहती हैं और वो काम है माता-पिता का दिल दुखाना. एक्ट्रेस का कहना है कि जिंदगी में चाहे कुछ भी हो जाए वो अपने माता-पिता का दिल कभी नहीं दुखाएंगी.
जब हिना खान ‘बिग बॉस’ के घर में थीं तो उन्होंने कहा था कि वो कुछ ऐसा करना चाहती हैं कि उनकी शादी होने से पहले तक उनके माता पिता के पास उनका खुद का घर हो और वो खुद का खर्चा भी चला सकें. बहुत दुख की बात है कि कोरोना काल में हिना खान ने अपने पिता को खो दिया था. फिलहाल वो अपनी मां के साथ रहती हैं.

ग्लैमर की दुनिया में एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट होना बेहद आम है. कई एक्ट्रेसेस के बीच अक्सर कोल्ड वॉर की खबरें सामने आती रहती हैं. बात करें कृति खरबंदा की तो वो अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं, लेकिन वो टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान के साथ कैट फाइट को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक ऐसा दौर भी था जब कृति खरबंदा और हिना खान के बीच की कैट फाइट ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. कृति को हिना खान पर इस कदर गुस्सा आ गया था वो उन्हें थप्पड़ मारना चाहती थीं. आखिर क्या थी इसकी वजह आइए जानते हैं.
बताया जाता है कि हिना खान के एक कमेंट को सुनने के बाद कृति खरबंदा बेहद खफा हो गई थीं और उन्होंने यह तक कह दिया था कि वो हिना खान को दो थप्पड़ जड़ना चाहती हैं. दरअसल, बिग बॉस के एक एपिसोड में हिना खान ने कहा था कि उन्हें एक बार साउथ की फिल्म का ऑफर मिला था और मेकर्स ने उन्हें वज़न बढ़ाने के लिए कहा था. यह भी पढ़ें: करीना से लेकर कटरीना और दीपिका तक ने ब्रेकअप के बाद किया अपने एक्स के साथ फिल्मों में काम (From Kareena To Katrina And Deepika, After The Breakup, They Worked In Films With Their Ex)
हिना ने कमेंट करते हुए शो में कहा था कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री वालों को एक्ट्रेस का उभरा हुआ शरीर चाहिए होता है. उभरे हुए शरीर वाली एक्ट्रेसेस की वहां डिमांड है. बस फिर क्या था हिना खान के इस बयान से कृति खरबंदा को काफी गुस्सा आ गया था और उन्होंने हिना खान पर अपनी भड़ास निकालने में ज़रा भी देर नहीं की.
कृति ने हिना के बयान पर कहा था कि वो ऐसी बातें सुनकर काफी गुस्से में आ जाती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो खुद साउथ में काम कर चुकी हैं और लगातार काम कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने हिना पर निशाना साधते हुए कहा था कि आप कैसे किसी पर इस तरह के इल्ज़ाम लगा सकती हैं.
कृति की मानें तो कई बार साउथ इंडस्ट्री में काम करने वाले मेल एक्टर्स को भी वज़न बढ़ाने के लिए कहा जाता है, फिर इसका क्या मतलब हुआ? उन्होंने कहा कि वज़न बढ़ाने के लिए कहना या न कहना सब फिल्म के किरदार पर निर्भर करता है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो माफी मांगना चाहती हैं, लेकिन उन्हें हिना का यह बयान बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो हिना खान को दो थप्पड़ जड़ना चाहती हैं. यह भी पढ़ें: अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर जान्हवी कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया कैसे मिला पहला ब्रेक (Janhvi Kapoor Made a Shocking Disclosure About Her Acting Debut, Told How She Got Her First Break)
गौरतलब है कि दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्मीं कृति खरबंदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में तेलुगु फिल्म ‘बोनी’ से की थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस सुमन्त के अपोज़िट नज़र आई थीं. इसके बाद साल 2010 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘चिरू’ में काम किया था, जबकि साल 2016 में उन्होंने फिल्म ‘राज-रिबूट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें ‘शादी में ज़रूर आना’, ‘गेस्ट इन लंदन’ और ‘वीरे की वेडिंग’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हर घर में अपनी खास पहचान बना चुकी हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हिना खान जितनी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, उतनी ही ज्यादा खूबसूरत भी हैं. लेकिन उनपर चोरी का एक ऐसा आरोप लग चुका है, जिसे जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. क्योंकि हिना खान जैसी अभिनेत्री को लेकर इस तरह की बातों पर यकीन करना नामुमकिन सा लगता है.
हिना खान टीवी की सबसे फेसम एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया है और कई रियालियी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना ने अक्षरा का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इस सीरियल ने हिना खान की पॉपुलैरिटी को काफी ज्यादा बढ़ाने का काम किया था.
टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शोज में से एक ‘बिग बॉस’ में जब हिना ने एंट्री की तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था, हालांकि ‘बिग बॉस’ के घर में हिना का अलग की अवतार लोगों को देखने को मिला था, जिसे किसी ने पसंद किया तो किसी ने ना पसंद. उनके बेबाक अंदाज की वजह से बहुत सारे फैंस उन्हें शेर खान भी कहकर बुलाते हैं. बिग बॉस के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी वो नजर आ चुकी हैं.
यही नहीं हिना खान ने रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में भी हिस्सा लिया था. एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए हिना खान ने करीब 12 लाख रुपए की जूलरी ली था, लेकिन बाद में उन्होंने वो जूलरी लौटाई ही नहीं. है न कमाल की बात? क्या हिना खान जैसी मशहूर एक्ट्रेस से आप इस बात की उम्मीद कर सकते हैं? खबरों की मानें को ज्वेलरी डिजाइनर ने हिना खान को नोटिस भी भेजा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया गया था. हालांकि हिना ने इसे महज एक अफवाह बताया था.
हिना खान ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए ट्वीट किया था कि, “मुझे इस बात की हैरानी है कि जो कानूनी नोटिस मुझे भेजा गया वो मेरे घर तक क्यों नहीं आया? लेकिन सभी मीडिया हाउस पहुंच गया. सॉरी हेटर्स ये तरीका काम नहीं करेगा, कुछ नया ट्राई करो.”
गौरतलब है कि श्रीनगर में जन्मी हिना खान ने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई की है. पिछले करीब 8 साल से हिना खान रॉकी जयसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं. ये वही रॉकी जयसवाल हैं, जो सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना खान (Hina Khan) न सिर्फ घर-घर में पॉपुलर हुईं, बल्कि उनका नाम टीवी की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस में भी शुमार हो गया. हिना अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज़, प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि हिना कई बार विवादों में फंसी हैं और एक बार तो उन पर धोखाधड़ी और चोरी का आरोप (Fraud Case) तक लग चुका है. जी हां, टीवी की अक्षरा का नाम एक बार धोखाधड़ी के मामले में सामने आ चुका है. आखिर क्या था पूरा माजरा? चलिए विस्तार से जानते हैं.
एक जूलरी कंपनी ने हिना खान पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. जूलरी कंपनी ने दावा किया था कि हिना खान ने उनसे 11 लाख से ज्यादा के गहने लिए थे, लेकिन उन गहनों को वापस नहीं किया. कंपनी का कहना था कि हिना ने एक अवॉर्ड सेरेमनी में पहनने के लिए गहने लिए थे, लेकिन वापस नहीं लौटाए. यह भी पढ़ें: हिना खान को एक मच्छर ने बना दिया लाखों दिलों की धड़कन, एक्टिंग नहीं थी एक्ट्रेस की मंजिल (A Mosquto Made Hina Khan The Beating Of Millions Of Hearts, Acting Was Not The Destination)
इस मामले में हिना खान को लीगल नोटिस भेजने की बात भी सामने आई थी. हालांकि इस मामले में जब हिना खान से बात की गई तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था. हिना ने दलील दी थी कि यह हेटर्स की उनके खिलाफ साज़िश है और कुछ नहीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया था कि गहने लेने की बात उनके खिलाफ साज़िश है और उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिना खान टीवी की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उन्होंने साल 2008 में टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस शो से हिना को घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन एक्ट्रेस की मानें तो इस शो में काम करने कारण उनके हाथ से कई फिल्में निकल गईं.
हिना की मानें तो उन्हें हमेशा से ही टीवी एक्ट्रेस होने के कारण जज किया गया और उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि टेलीविज़न की एक हिट एक्ट्रेस होने के बाद भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. हिना की मानें तो उन्होंने इसी वजह से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को छोड़ दिया था, ताकि वो अपने करियर में आगे बढ़ सकें. यह भी पढ़ें: हिना खान ने पहले इस फिल्ड में आज़माई थी किस्मत, फिर ऐसे बनीं टीवी की संस्कारी बहू ‘अक्षरा’ (Hina Khan had First Tried Her Luck in This Field, Know How She became Akshara Bahu of TV)
हिना खान को ‘बिग बॉस’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो कई म्यूज़िक वीड़ियो में भी नज़र आ चुकी हैं. हाल ही में हिना खान ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था. फिलहाल हिना खान वेब सीरीज़ और फिल्मों पर फोकस कर रही हैं. हिना को कुछ वेब सीरीज़ में भी देखा जा चुका है.

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा (Akshara) नाम की संस्कारी बहू (Sanskari Bahu) का किरदार निभाकर हिना खान को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो की बदौलत ही लोग उन्हें घर-घर में अक्षरा के नाम से जानने लगे. छोटे पर्दे के अलावा हिना खान को फिल्मों में भी देखा जा चुका है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिना खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग से पहले उन्होंने किसी और फिल्ड में अपनी किस्मत आज़माई थी. आइए जानते हैं एक्टिंग से पहले हिना खान ने किस फिल्ड में अपना करियर बनाने की कोशिश की थी.
श्रीनगर में जन्मीं हिना खान ने अपनी एमबीए की पढ़ाई गुड़गांव से पूरी की है. हिना जहां टीवी की एक मशहूर और कामयाब एक्ट्रेस हैं तो वहीं उनके भाई एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक हैं. इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि हिना खान की आवाज़ काफी सुरीली है, इसलिए उन्होंने एक्टिंग से पहले सिंगिंग फिल्ड में अपना करियर बनाने की कोशिश की. यह भी पढ़ें: जब हिना खान को रंग की वजह से मिला था रिजेक्शन, काफी दुखी हो गई थीं एक्ट्रेस (When Hina Khan Got Rejection Because Of Color, The Actress Became Very Sad)
सिंगिंग फिल्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाली हिना खान ने साल 2008 में सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा लिया था और अपने टैलेंट के दम पर वो टॉप 30 में अपनी जगह बनाने में कामयाब भी रहीं. हालांकि वो इस शो में आखिर तक हीं पहुंच पाईं, क्योंकि उनकी किस्मत में शायद सिंगर नहीं एक्ट्रेस बनना लिखा था.
कहा जाता है कि जिस दौरान हिना खान दिल्ली में अपनी पढ़ाई कर रही थीं, उसी दौरान उनके दोस्तों ने उन्हें एक्टिंग में ट्राई करने के लिए फोर्स किया. अपने दोस्त के द्वारा फोर्स किए जाने के बाद हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ऑडिशन दिया और वो इस ऑडिशन में सिलेक्ट हो गईं. अपने सिलेक्शन के बाद हिना मुंबई आई गईं. इस तरह से उन्हें अक्षरा का किरदार मिला और संस्कारी बहू अक्षरा बनकर उन्होंने दर्शकों के दिलों को जीत लिया. हिना ने कई सालों तक इस शो में अक्षरा का दमदार किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली हिना खान सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकी हैं. इस शो को भले ही वो नहीं जीत पाईं, लेकिन शो की फर्स्ट रनरअप बनकर उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया. इसके साथ ही इस शो में नज़र आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में भी ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ.
संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली हिना ‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल के दूसरे सीज़न में नेगेटिव किरदार में नज़र आई थीं. सीरियल में कोमोलिका बनकर उन्होंने यह साबित किया कि वो किसी भी तरह के किरदार को बखूबी निभा सकती हैं. इसके अलावा हिना को ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: हिना खान ने जब अपनी पहली कमाई से पापा के लिए खरीदा था यह खास तोहफा, जानें कितनी थी सैलरी (When Hina Khan Bought This Special Gift for Papa From Her First Earnings, Know About Her Salary)
हिना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सुपरवाइज़िंग प्रोड्यूसर रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. हिना उनके साथ कई सालों से रिलेशनशिप में हैं और उनके साथ वेकेशन एन्जॉय करने, क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती हैं. हिना सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जासवाल के साथ रोमांटिक फोटोज़ शेयर करती हैं. इसके साथ ही वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैन्स को सरप्राइज़ करती रहती हैं.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में संस्कारी बहू अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस हिना खान का नाम टीवी की सबसे स्टाइलिश सेलिब्रिटीज़ में लिया जाता है. इसी शो के ज़रिए पॉपुलर होने वाली हिना खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हर लुक्स की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं. स्टाइलिश होने के साथ-साथ एक्ट्रेस टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं हिना खान की पहली सैलरी कितनी थी और उन्होंने अपनी पहली कमाई से पिता के लिए कौन सा खास तोहफा लिया था?
आज हिना खान करोड़ों में कमा रही हैं, लेकिन क्या आपने जानते हैं कि उनकी पहली कमाई कितनी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान की पहली कमाई ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हुई थी. उसके लिए उन्हें पहली कमाई के तौर पर 45 हज़ार रुपए मिले थे. अपनी पहली सैलरी से हिना खान ने अपने पापा के लिए खास तोहफे के तौर पर एक मोबाइल फोन खरीदा था. यह भी पढ़ें: OMG: इस बीमारी से ग्रस्त हैं हिना खान, नहीं जानते होंगे आप (OMG: Hina Khan Is Suffering From This Disease, You May Not Know)
इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिना खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वो एक कमाल की सिंगर भी हैं. जी हां, अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि हिना एक अच्छी सिंगर भी हैं और इसकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है. हिना अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने सिंगिंग वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हिना ने साल 2008 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के लिए भी ऑडिशन दिया था और वो टॉप-30 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं.
हिना के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इस सीरियल में वो अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में काफी फेमस हो गईं और उनके इस किरदार के लिए उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला. आज उनकी गिनती टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में होती है और खबर हे कि वो एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपए बतौर फिस लेती हैं. टीवी के अलावा हिना खान को वेब सीरीज़ में भी देखा जा चुका है. हिना खान को साल 2020 में फिल्म ‘हैक्ड’ में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: कोई एयर होस्टेस थी तो कोई पत्रकार, सीरियल में आने से पहले ये काम करती थीं ये 8 टीवी एक्ट्रेस (Some Were Air Hostess And Some Were Journalists, These Tv Actresses Used To Do This Work Before Appearing In The Serial)
हिना खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो रॉकी जयसवाल को काफी समय से डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वो रॉकी जयसवाल से प्यार करती हैं. बता दें कि हिना खान और रॉकी जयसवाल पहली बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर मिले थे. हिना और रॉकी को अक्सर एक-दूसरे के साथ वेकेशन एन्जॉय करते देखा जाता है, ऐसे में फैन्स काफी समय से दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

टीवी इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में से एक हिना खान खूबसूरती, स्टाइल और एक्टिंग जैसे हर मामले में पफेक्ट हैं, उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता, कि वो किसी भी तरह की बीमारी से जूझ रही हैं. लेकिन ये सच है कि हिना खान को एक ऐसी बीमारी है, जिससे उन्हें आए दिन काफी तकलीफ होती रहती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे हिना खान की लाइफ से जुड़ी उसी परेशानी के बारे में और साथ ही जानेंगे उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ और भी अनसुने किस्से.
2 अक्टूबर 1886 को श्रीनगर में जन्मी हिना खान ने दिल्ली के सी सी ए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया और फिर उसके बाद वो एयर होस्टेस का कोर्स करना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने अप्लाई भी किया था, लेकिन उसी दौरान उन्हें मलेरिया हो गया, जिसकी वजह से वो अपना कोर्स कमप्लीट नहीं कर पाईं और उसी दौरान की बात है जब उन्हें टीवी सीरियल के लिए ऑफर मिला था.
जब हिना खान ने एक्टिंग करियर में अपने करियर की शुरुआत की, तो उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा. लगातार वो सफलता की सीढी चढ़ती चली गईं. हिना ने कई टीवी सीरियल्स में तो काम किया ही है, साथ ही उन्होंने फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है, तो वहीं म्यूजिक वीडियो में भी वो नज़र आ चुकी हैं. इतना ही नहीं, हिना ने वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ से अपना ओटीटी डेब्यू भी कर लिया है. इसके अलावा हिना ने कई टीवी रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट किया है. हालांकि हिना खान को उनकी असली पहचान सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार ने ही दिलाई थी.
हिना खान के रील और रियल लाइफ के बारे में हो सकता है कि आप भी काफी कुछ जानते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि हिना खान अस्थमा की बीमारी से जूझ रही हैं? जी हां ये बिल्कुल सच है कि एक्ट्रेस हिना खान पिछले काफी टाइम से अस्थमा यानी की दमा से ग्रस्त हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने खुद खतरों के खिलाड़ी के 8वें सीजन में अपने अस्थमा के बारे में बताया था.
ये भी पढ़ें: साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं टीवी की ये 8 फेसम एक्ट्रेस (These 8 Famous TV Actresses Have Worked In South Films)
अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें, तो इन दिनों वो रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. बता दें कि रॉकी जायसवाल सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सुपरवाइजिंग प्रड्यूसर रहे थे.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में शोहरत हासिल करने वाली टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव रवाना हुई हैं. शहर की भीड़भाड़ से दूर अपने बॉयफ्रेंड के साथ समंदर किनारे क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए हिना खान मालदीव पहुंची हैं, जहां से वो अपनी खूबसूरत तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम फैमिली के साथ लगातार शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस की मालदीव वेकेशन से खूबसूरत फोटोज़ सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हिना खान टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इस बीच हिना एक बार फिर से अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची हैं. जहां से वो लगातार फोटोज़ और वीडियो शेयर कर रही हैं. मालदीव में चिल करती हिना की तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के ज़रिए उनकी तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन सितारों ने जब शो को कहा अलविदा, जानें क्या रही वजह (When These Stars of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ said Goodbye to The show, Know What Was The Reason)
बता दें कि हाल ही में हिना खान के इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. अपने फॉलोअर्स से जुड़े रहने के लिए एक्ट्रेस लगातार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. अपने मालदीव वेकेशन से फोटोज़ और वीडियोज शेयर करके एक्ट्रेस ने मज़ेदार कैप्शन भी दिया है. समंदर किनारे ड्रिंक एन्जॉय करते हुए हिना ने अपनी फोटोज़ शेयर करके कैप्शन लिखा है- सूर्य, रेत, समुद्र तट और मैं…
इसके अलावा हिना ने लाल रंग और हरे रंग के आउटफिट में अपनी मनमोहक तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में हिना खान का स्टनिंग अंदाज़ देखते ही बन रहा है. मालदीव में छुट्टियों को एन्जॉय करती हिना की ये तस्वीरें उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं और वो खुद को एक्ट्रेस की तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं.
हिना के अलावा उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी मालदीव पहुंचे हैं. हालांकि दोनों ने एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें नहीं शेयर की हैं. जहां हिना ने अपनी सोलो फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर की है तो वहीं रॉकी जायसवाल ने भी मालदीव वेकेशन से अपनी कई फोटोज़ शेयर की हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं रॉकी जायसवाल के मालदीव वेकेशन की तस्वीरों पर… यह भी पढ़ें: टेलीविज़न के फेमस ऑनस्क्रीन कपल, जिन्होंने सेट पर अपने झगड़ों और मतभेदों के चलते बटोरी सुर्खियां (Famous Onscreen Couple of Television, Who Made Headlines for Their Fights And Differences on The Set)
बहरहाल, हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस को शहीर शेख के साथ म्यूज़िक वीडियो ‘बारिश बन जाना’ में देखा गया था. अब जल्द ही दोनों एक और म्यूज़िक वीडियो ‘मोहब्बत है’ में नज़र आएंगे. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और वीरल ओरिजिनल द्वारा निर्मित गाने को स्टेबिन बेन और पूजा सिंह गुजराल अपनी आवाज़ देंगे. इससे पहले हिना को म्यूज़िक वीडियो ‘पत्थर वरगी’ और ‘बेदर्द’ में देखा जा चुका है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिना खान टीवी की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. इसके साथ ही उनका फैशन सेंस भी कमाल का है, तभी तो फैन्स उनकी हर अदा पर फिदा हो जाते हैं. चाहे ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न, हिना खान जो भी स्टाइल कैरी करती हैं, उसकी खूब चर्चा होती है. यहां तक कि लड़कियां और महिलाएं भी हिना के स्टाइल को आज़माना पसंद करती हैं. एक बार फिर टीवी की इस खूबसूरत अदाकारा ने अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो पर्पल कलर के लहंगे में नज़र आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों ने फैन्स को फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की माधुरी दीक्षित की याद दिला दी है.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें एक्ट्रेस ने पर्पल कलर का लहंगा और उसके मैचिग का ब्लाउज़ कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने सेम कलर का दुपट्टा और खूबसूरत ज्वेलरी सेट पहना है. अपने इस लुक के साथ हिना से बालों को खुला रखा है. इन तस्वीरों के साथ हिना ने कैप्शन में लिखा है- ‘आज मूड इंडियन है.’ यह भी पढ़ें: हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग कर ली है सगाई? हीरे की अंगूठी के साथ एक्ट्रेस की फोटोज़ हुईं वायरल (Is Hina Khan Engaged with Boyfriend Rocky Jaiswal? Pics of Actress With Diamond Ring Goes Viral)
इंडियन लुक में हिना बला की खूबसूरत लग रही हैं और फैन्स उनकी तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं. पर्पल कलर के लहंगा पहनकर ट्रेडिशनल अवतार में हिना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने अलग-अलग पोज़ दिए हैं. तस्वीरों में उनके खूबसूरत अंदाज़ को देखकर फैन्स उनकी तुलना ‘हम आपके हैं कौन’ की माधुरी दीक्षित से कर रहे हैं. इन तस्वीरों पर फैन्स लाइक्स और कमेंट्स के ज़रिए अपना प्यार लुटा रहे हैं.
तस्वीरों के अलावा हिना के अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो बॉलीवुड के एक पॉपुलर सॉन्ग पर लिपसिंग और एक्ट करती हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में हिना स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने ‘बांहों में चले आओ’ पर लिंपसिंग कर रही हैं. इसके साथ ही वो गाने पर अपनी खूबसूरत अदाओं से एक्ट करती नज़र आ रही हैं. आप भी देखें हिना का यह प्यारा वीडियो.
आपको बता दें कि बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को करीब 27 साल हो गए हैं. इस फिल्म में माधुरी और सलमान के अलावा रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, आलोक नाथ, रीमा लागू और बिंदू सहित कई फेमस सितारों ने काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
फिल्म में माधुरी दीक्षित ने निशा का कैरेक्टर प्ले किया था, जबकि सलमान खान ने प्रेम की भूमिका निभाई थी. रेणुका शहाणे फिल्म में माधुरी की बड़ी बहन की भूमिका में थीं. यह राजश्री प्रोडक्शन की साल 1982 में आई फिल्म ‘नदिया के पार’ का आधुनिक वर्ज़न है. यह पहली ऐसी भारतीय फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और फिल्म को कई पुरस्कार भी मिले थे.
ट्रेडिशन आउटफिट में तस्वीरों को पोस्ट करने से पहले हाल ही में हिना ने डायमंड रिंग के साथ अपनी कुछ फोटोज़ पोस्ट की थीं, जिसमें एक्ट्रेस की उंगली में हीरे की अंगूठी नज़र आ रही थी. हिना की इन तस्वीरों को देखकर तमाम फैन्स यह कयास लगाने लगे कि कहीं हिना ने चोरी-छुपे अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से सगाई तो नहीं कर ली? तस्वीरों में हिना व्हाइट और पिंक कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में पोज़ देती नज़र आईं. इस दौरान उनके हाथों में गुलाब के फूल भी थे और उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी. यह भी पढ़ें: हिना खान ने खास अंदाज़ में किया प्यार के महीने का स्वागत, रेड कलर के आउटफिट में बिखेरा हुस्न का जलवा (Hina Khan Welcomes Month of Love in a Special Way, See Her Beautiful Photos in Red Outfit)
हिना के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में अक्षरा की भूमिका निभाकर हिना को घर-घर में शोहरत मिली. टीवी पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद हिना ने बॉलीवुड की ‘हैक्ड’ फिल्म में भी काम किया. इसके अलावा हिना को ‘बिग बॉस 14’ में तूफानी सीनियर के रूप में भी देखा जा चुका है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘विशलिस्ट’ रिलीज़ हुई है.

टेलीविज़न की खूबसूरत अदाकारा हिना खान अक्सर अपनी गॉर्जियस फोटो शेयर करके इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं और फैन्स को भी उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इसी कड़ी में हिना ने एक बार फिर अपनी सुंदर तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. हमेशा अपने हॉट अंदाज़ से अपने चाहने वालों का दिल धड़काने वाली हिना इस बार अपने ट्रेडिशनल अवतार से फैन्स का दिल चुरा रही हैं. जी हां, हिना खान ने सलवार सूट में अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है और यह तस्वीरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हिना खान ने नीले रंग का सलवार सूट पहना है और उस पर पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया है. दुपट्टा कैरी करने का हिना का अंदाज़ फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. देसी लुक में हिना अपनी दिलकश अदाओं से इंटरनेट पर आग लगा रही हैं और उनका स्टाइलिश अंदाज़ देखते ही बन रहा है. ब्लू और पिंक रंग के आउटफिट के साथ हिना ने गॉगल्स लगाया है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. यह भी पढ़ें: पिंक बिकिनी के बाद पिंक-वाइट लहंगा पहन ट्रेडिशनल लुक में भी हिना खान ने दिखाया ग़ज़ब का स्वैग, इस लुक के साथ कर रही हैं 2021 का स्वागत! (Hina Khan Looks Drop Dead Gorgeous In Pink And White Lehenga)
हिना की तस्वीरों पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफों के पूल बांधते नज़र आ रहे हैं. एक ने कमेंट किया है कि आप तो हमेशा से मेरी फेवरेट रही हैं, तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है कि आप फिल्मों में कब नज़र आ रही हैं.
वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा है- माशाअल्लाह सुभानअल्लाह क्या नूर है चेहरे पर… उधर एक फैन ने लिखा है- आप हमारे दिल में रहती हैं और आपकी ये खूबसूरती हमेशा यूं ही बरकरार रहे.
इससे पहले भी हिना खान जब अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और फैमिली के साथ मालदीव में छुट्टियां बिताकर लौटीं तो उन्होंने अपना फोटोशूट कराया था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. इस फोटोशूट में हिना खान का ट्रेडिशन अंदाज़ देखते ही बन रहा था. दरअसल, हिना खान साल 2021 का वेलकम करने के लिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा की तरह तैयार हुई थीं.
हालांकि मालदीव वेकेशन के दौरान भी हिना लगातार अपने गॉर्जियस लुक की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर रही थीं. खासकर पिंक बिकिनी में मालदीव से शेयर की गई हिना की तस्वीरों ने इंटरनेट पर जैसे आग ही लगा दी. उनकी बिकिनी वाली फोटो को देखकर उनके चाहने वालों की रातों की नींद ही उड़ गई.
आपको बता दें कि हिना खान ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं और वो ‘बिग बॉस सीज़न 14’ में सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ तूफानी सीनियर के तौर पर भी नज़र आ चुकी हैं. दरअसल, हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में शोहरत हासिल की. शो में हिना खान और नैतिक यानी करण मेहरा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
हाल ही में हिना ने टीवी इंडस्ट्री में 12 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वो केक के साथ नज़र आईं. इंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में 12 साल पूरे होन पर हिना ने जो खास तस्वीर शेयर की थी, उसके साथ कैप्शन लिखा था- हिना के बेमिसाल 12 साल. यह भी पढ़ें: बिकिनी में मालदीव्स की गर्मी बढ़ाने के बाद हिना खान ने चादर में लिपट कर कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें एक्ट्रेस का अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार (Hina Khan Increasing Heat of the Maldives in Her Latest Bold Photoshoot, See Her Most Glamorous Avatar)
गौरतलब है कि हिना को अब भी टीवी की संस्कारी बहू के तौर पर जाना जाता है, लेकिन उनकी गिनती स्टाइलिश और हॉट एक्ट्रेसेस में होती है. फैन्स उनके लुक के साथ-साथ उनकी फिटनेस के भी कायल हैं. हालांकि हिना खुद को मेंटेन रखने के लिए खूब मेहनत करती हैं. इसके लिए वो घंटों जिम में पसीना बहाती हैं और अपने डायट का भी खास तौर पर ख्याल रखती हैं.