Close

दिशा परमार से लेकर नकुल मेहता तक, जानें कितनी है ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के स्टार कास्ट की फीस (From Disha Parmar to Nakuul Mehta, Know Fees of ‘Bade Achhe Lagte Hain 2’ Star Cast)

साक्षी तंवर और राम कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही मेकर्स ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की शुरुआत की और इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस सीरियल में दिशा परमार और नकुल मेहता लीड रोल में नज़र आ रहे हैं. दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बेशक इस शो की पॉपुलैरिटी को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसके कलाकार अपने-अपने किरदार के लिए मोटी फीस वसूल रहे होंगे. आइए जानते हैं दिशा परमार से लेकर नकुल मेहता तक, 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के बाकी स्टार कास्ट की फीस कितनी है?

नकुल मेहता

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नकुल मेहता राम कपूर की भूमिका निभा रहे हैं. उनके किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. खबरों की मानें तो नकुल मेहता अपने किरदार के लिए मोटी रकम वसूलते हैं, वो एक एपिसोड के लिए 90 हज़ार रुपए फीस के तौर पर चार्ज करते हैं. यह भी पढ़ें: इन टीवी स्टार्स को अपने ही किरदार की वजह से चुकानी पड़ी बड़ी कीमत (These TV Stars Had To Pay A Big Price Because Of Their Own Character)

दिशा परमार

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्रिया का किरदार निभा रही हैं, उनके इस किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा को एक एपिसोड के लिए 80 हज़ार रुपए बतौर फीस मिलते हैं.

प्रणव मिश्रा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रिया यानी दिशा परमार के ऑनस्क्रीन भाई की भूमिका में नज़र आने वाले प्रणव मिश्रा को भी अपने किरदार के लिए अच्छी खासी फीस दी जाती है. खबर है कि प्रणव एक एपिसोड के लिए 20 हज़ार रुपए तक चार्ज करते हैं.

शुभावी चौकसी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सीरियल में राम कपूर की मां की भूमिका अदा करने वाली एक्ट्रेस शुभावी चौकसी अपने किरदार के लिए मोटी फीस लेती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 50 हज़ार रुपए बतौर फीस लेती हैं.

कनुप्रिया पंडित

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्रिया की मां के किरदार में एक्ट्रेस कनुप्रिया पंडित नज़र आ रही हैं. उनकी फीस की बात करें तो एक्ट्रेस अपने किरदार के लिए 40 हज़ार रुपए चार्ज कर रही हैं.

स्नेहा नामानंदी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लीड एक्टर नकुल मेहता यानी राम कपूर की ऑनस्क्रीन बहन के किरदार में नज़र आ रही एक्ट्रेस स्नेहा नामानंदी की फीस के बात करें तो वो एक एपिसोड के लिए 20 हज़ार रुपए बतौर फीस लेती हैं.

अंजुम फकीह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सीरियल में प्रिया की छोटी बहन के किरदार में एक्ट्रेस अंजुम फकीह दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की फीस की बात करें तो वो इस शो में एक एपिसोड के लिए फीस के तौर पर 30 हज़ार रुपए लेती हैं. यह भी पढ़ें: इस लत की वजह से हुआ था नारायणी शास्त्री का ब्रेकअप, फिर विदेशी बॉयफ्रेंड संग रचाई गुपचुप तरीके से शादी (Narayani Shastri’s Breakup Happened due to This Addiction, Then Married Secretly to a Foreigner Boyfriend)

अजय नागरथ

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम कपूर के बेस्ट फ्रेंड की भूमिका निभा रहे अजय नागरथ के फीस की बात करें तो एक एपिसोड के लिए करीब 25 हज़ार रुपए लेते हैं.

Share this article

नकुल मेहता और जानकी पारेख के लाड़ले हुए 7 महीने के, कपल ने पहली बार दिखाया बेटे सूफी का चेहरा (Nakuul Mehta and Jankee Parekh First Time Revealed The Face of Their Son Sufi as He Turns 7 Months Old)

टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने इसी साल 3 फरवरी को अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया था. कपल ने अपने बेटे का नाम सूफी रखा, जिसके बारे में उन्होंने बहुत ही खास अंदाज़ में अपने फैन्स को बताया था. बेबी सूफी के जन्म के बाद से कपल वैसे तो अक्सर अपने लाड़ले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन अब उन्होंने पहली बार फैन्स को अपने बेटे का चेहरा दिखाया है. जी हां, नकुल मेहता और जानकी पारेख के लाड़ले 7 महीने के हो गए हैं और इस खास मौके पर उन्होंने पहली बार बेटे सूफी का चेहरा फैन्स को दिखाया है.

Nakuul Mehta and Jankee Parekh Son Sufi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nakuul Mehta and Jankee Parekh Son Sufi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nakuul Mehta and Jankee Parekh Son Sufi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कपल ने अपने बेटे का मुखड़ा दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके लाड़ले सूफी यहां-वहां खेलते हुए नज़र आ रहे हैं और उनके माता-पिता उनकी क्यूट सी हरकतों को कैमरे में कैद कर रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने अपने बेटे की झलक दिखाई है और इस पोस्ट के साथ कपल ने एक प्यारा नोट भी लिखा है. यह भी पढ़ें: नकुल मेहता ने अपने पापा और बेबी सूफी के साथ पूल में की खूब मस्ती, गोवा से फैमिली वैकेशन की फोटोज़ हुईं वायरल (Nakuul Mehta Had a Lot of Fun in The Pool With His Father and Baby Sufi, Photos of a Family Vacation From Goa Goes Viral)

Nakuul Mehta and Jankee Parekh Son Sufi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nakuul Mehta and Jankee Parekh Son Sufi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जानकी और नकुल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सूफी नीले रंग की शर्ट और शॉर्ट्स पहने नज़र आ रहे हैं. उनकी आंखे भी नीली है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. बेबी सूफी खेलते समय कैमरे के लिए तरह-तरह के पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में रूएल का सॉन्ग 'आई गेट टू लव यू' बज रहा है.

Nakuul Mehta and Jankee Parekh Son Sufi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nakuul Mehta and Jankee Parekh Son Sufi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कपल ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- 'नमस्ते, मैं सूफी हूं और आज मैं 7 महीने का हो गया हूं. आपसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. कृपया मेरे लोगों को मेरी ओर से इसे साझा करने दें, क्योंकि मेरे पास करने के लिए अच्छी चीज़ें हैं. @babysufim'

Nakuul Mehta and Jankee Parekh Son Sufi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nakuul Mehta and Jankee Parekh Son Sufi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि जब कपल ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया था, तब भी एक मज़ेदार वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने बेटे के नाम और उस नाम के सुंदर अर्थ का खुलासा किया था. कपल ने लिखा था- 'सूफी एक नाम जिसे हमने तब तय किया था, जब मैं तीन महीने के प्रेग्नेंट थी. चाहे वो किसी भी जेंडर का हो. सूफी आध्यात्मिकता, कला, दर्शन, साहित्य, आत्मा, गीत और हर उस चीज़ का प्रतीक है, जिसके लिए हम खड़े हैं. जब से आप पैदा हुए हैं. आपने हमारे जीवन और दिलों को बेशुमार प्यार से भर दिया है. मम्मा और डैडा आपको प्यार करते हैं.' यह भी पढ़ें: कोविड-19 संकट के बारे में जब जानकी पारेख ने अपने 3 महीने के बेटे को बताया तो बेबी सूफी ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें वीडियो (Jankee Parekh Explains Her 3-Month-Old Son Sufi About COVID-19 Crisis, Watch Video)

नकुल मेहता और जानकी पारेख की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. कपल ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और 28 जनवरी 2012 को शादी के बंधन में बंधे. नकुल मेहता टीवी के एक जाने माने एक्टर हैं, जबकि उनकी पत्नी जानकी एक सिंगर, वॉयसओवर आर्टिस्ट और एक स्टेज परफॉर्मर हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो नकुल वर्तमान में राहुल वैद्य की पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ 'बड़े अच्छे लगते हैं 2.0' में नज़र आ रहे हैं. सीरियल में नकुल मेहता, राम की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं दिशा परमार, प्रिया का मुख्य किरदार अदा कर रही हैं.

Share this article

एकता कपूर ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ का प्रोमो किया लॉन्च, राम और प्रिया के रूप में दिखे नकुल मेहता और दिशा परमार (Ekta Kapoor launches the promo of ‘Bade Achhe Lagte Hain 2’, Introduced Nakuul Mehta and Disha Parmar as Ram and Priya)

'बड़े अच्छे लगते हैं' के दूसरे सीज़न का इंतज़ार अब खत्म हो गया है और इसके साथ ही नए सीज़न के कलाकारों का खुलासा भी हो गया है. जी हां, टीवी की क्वीन एकता कपूर ने आखिरकार 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के कलाकारों का खुलासा कर दिया है. एकता कपूर ने शो का पहला प्रोमो लॉन्च करते हुए नकुल मेहता और दिशा परमार को नए राम और प्रिया के रूप में पेश किया है. एकता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नकुल और दिशा एक-दूसरे के साथ बात करते हुए नज़र आ रहे हैं.

Bade Achhe Lagte Hain 2
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में एकता कपूर ने साक्षी तंवर और राम कपूर के हिट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के दूसरे सीज़न का वर्चुअल एनाउंसमेंट कर दिया है. आज उन्होंने शो के प्रोमों को लॉन्च किया और नकुल मेहता व दिशा परमार को नए राम और प्रिया के तौर पर पेश किया है. इसके साथ कैप्शन दिया है- 'यहां है बड़े अच्छे लगते हैं 2 का प्रोमो और कास्ट, सिर्फ सोनी टीवी ऑफिशियल पर…' इसके साथ उन्होंने इस प्रोमो को @balajitelefilmslimited @001danishkhan @muktadhond @tanusridgupta @nikitadhond @ ritz2101 @sahir_raza @nakuulmehta @dishaparmar को टैग भी किया है. यह भी पढ़ें: न दिव्यांका त्रिपाठी, न देवोलीना, बड़े अच्छे लगते हैं 2 के लिए फ़ाइनल हुईं दिशा, 8 साल बाद फिर साथ दिखेंगे नकुल मेहता व दिशा परमार! (Bade Achche Lagte Hain 2: Nakuul Mehta & Disha Parmar To Reunite After 8 Years)

प्रोमो में नकुल और दिशा राम और प्रिया के रूप में एक साथ दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि राम प्रिया से पूछते हैं कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की, क्योंकि उनकी उम्र 32 साल हो गई है. इस सवाल पर प्रिया भी राम से पूछती हैं कि 38 साल का होने के बावजूद उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की. इस पर राम कहते हैं कि वह टूटे हुए दिल की ओर जा रहे हैं और अब उनके पास शादी करने के लिए बहुत सारे विकल्प नहीं हैं. दोनों कलाकार हिट शो 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' का हिस्सा रह चुके हैं. प्रोमो में दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है.

Nakuul Mehta and Disha Parmar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एकता कपूर से बात करते हुए नकुल मेहता ने कहा कि मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं. बड़े अच्छे लगते हैं एक ऐसा प्रतिष्ठित शो है, जिसे सचमुच मैं देखकर बड़ा हुआ हूं. यह मेरी मां का पसंदीदा शो है, जब मैंने अपनी मां को इसके बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि ये तो करना ही है और बहुत अच्छे से करना है.

Nakuul Mehta and Disha Parmar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वीडियो में एकता नकुल से रीबूट वर्ज़न में राम को चित्रित करने के बारे में ज़ोर नहीं देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि ज्यादा स्ट्रेस मत लेना. बहुत सारे लोग कहेंगे कि हम बड़े अच्छे लगते हैं वापस क्यों बना रहे हैं. मेरा मानना है कि कोई भी कहानी खूबसूरत है तो आप इसे फिर से कर सकते हैं. अगर आप देखें तो 5-10 सालों में एक अच्छी कहानी को फिर से शुरू करते हैं. यह भी पढ़ें: नकुल मेहता ने शेयर की अपनी लेटेस्ट फोटोज़, स्क्रिप्ट के साथ पोज़ देते हुए फैन्स से पूछा यह सवाल (Nakuul Mehta Shares His Latest Photos, Actor Poses With The Script Asked This Question to Fans)

Nakuul Mehta and Disha Parmar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nakuul Mehta and Disha Parmar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वीडियो में देखा जा सकता है कि नकुल मेहता के बाद दिशा परमार एकता जुड़ती हैं. दिशा कहती हैं कि 'बड़े अच्छे लगते हैं सीज़न 2' का हिस्सा बनकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं और प्राउड फील कर रही हूं. मुझे लगता है कि अब तक मैंने जो किया है, उसमें यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. मैं इसका हिस्सा हूं और वास्तव में उत्साहित और नर्वस भी हूं.

Share this article

नकुल मेहता ने शेयर की अपनी लेटेस्ट फोटोज़, स्क्रिप्ट के साथ पोज़ देते हुए फैन्स से पूछा यह सवाल (Nakuul Mehta Shares His Latest Photos, Actor Poses With The Script Asked This Question to Fans)

टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' अपने दूसरे सीज़न के साथ जल्द ही पर्दे पर वापसी करने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवी की क्वीन एकता कपूर के इस शो में नकुल मेहता के साथ दिशा परमार की जोड़ी नज़र आने वाली है. करीब 8 साल बाद नकुल और दिशा की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को देखने को मिलेगी. पहले सीज़न में राम कपूर और साक्षी तंवर को मुख्य भूमिकाओं में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, लेकिन अब दिशा और नकुल की जोड़ी दूसरे सीज़न में एक नई कहानी के साथ नज़र आएगी. इस बीच नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्टर ने स्क्रिप्ट के साथ पोज़ देते हुए फैन्स से एक सवाल किया है.

Nakuul Mehta
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले सीज़न में नकुल मेहता और दिशा परमार लीड रोल में नज़र आएंगे, जिसे लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड़ हैं. इस बीच नकुल मेहता का स्क्रिप्ट के साथ कैमरे के लिए पोज़ करना उनके फैन्स की बेचैनी को और बढ़ा रहा है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से नकुल ने अपनी स्क्रिप्ट पढ़ते हुए तस्वीरों की एक सीरीज़ शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्टर स्क्रिप्ट पढ़ते हुए कैमरे के लिए पोज़ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: न दिव्यांका त्रिपाठी, न देवोलीना, बड़े अच्छे लगते हैं 2 के लिए फ़ाइनल हुईं दिशा, 8 साल बाद फिर साथ दिखेंगे नकुल मेहता व दिशा परमार! (Bade Achche Lagte Hain 2: Nakuul Mehta & Disha Parmar To Reunite After 8 Years)

Nakuul Mehta
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'बिल्कुल नए स्क्रीन प्ले की महक… मैं किसकी तैयारी कर रहा हूं? केवल गलत उत्तर!!!' उन्होंने इस सवाल से अपने फैन्स को छेड़ने की कोशिश की, ताकि वो अनुमान लगा सकें कि उनके पसंदीदा एक्टर आगे किस पर काम कर रहे हैं.

देखते ही देखते नकुल मेहता की तस्वीरें वायरल हो गईं और उनके फैन्स व इंडस्ट्री के दोस्त फौरन ही कमेंट्स के ज़रिए अनुमान लगाने लगे. कुछ ने लिखा- 'एक्साइटेड', जबकि कई फैन्स ने कमेंट में लिखा- 'बड़े अच्छे लगते हैं 2.' वहीं कुछ लोगों ने दिशा के नाम का ज़िक्र करते हुए कमेंट कर लिखा- 'दिशा के साथ रोमांटिक सीन.' कमेंट्स के अलावा फैन्स नकुल और उनके अच्छे लुक्स की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. वहीं उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Nakuul Mehta
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले 9 अगस्त को प्रोड्यूसर एकता कपूर ने साक्षी और राम के साथ बड़े अच्छे लगते हैं के अपकमिंग सीज़न के बारे में अपनी चर्चा की एक झलक शेयर की. उन्होंने एक्टर्स के साथ एक नए सीज़न और इसके आस-पास के आइडिया को लेकर बात की. यह भी पढ़ें: बड़े अच्छे लगते हैं 2.0: दिव्यांका त्रिपाठी के इनकार के बाद अब टीवी की यह फेमस बहू शो में आ सकती हैं नज़र (Bade Achhe Lagte Hain 2.0: After Divyanka Tripathi’s Denial, This Famous TV Actress Can Play The Protagonist in This Show)

Nakuul Mehta
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nakuul Mehta
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लिए पहले दिव्यांका त्रिपाठी का नाम सुर्खियों में था, लेकिन लुक टेस्ट के बाद दिव्यांका ने इसके लिए मना कर दिया, जिसके बाद टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम लीड एक्ट्रेस के तौर पर सामने आया, लेकिन यहां भी बात नहीं बन पाई और आखिर में दिशा परमार के नाम को नकुल मेहता के अपोज़िट फाइनल किया गया. अब दर्शक जल्द ही दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी को पर्दे पर एक बार फिर से देख पाएंगे.

Share this article

बड़े अच्छे लगते हैं 2.0: दिव्यांका त्रिपाठी के इनकार के बाद अब टीवी की यह फेमस बहू शो में आ सकती हैं नज़र (Bade Achhe Lagte Hain 2.0: After Divyanka Tripathi’s Denial, This Famous TV Actress Can Play The Protagonist in This Show)

साक्षी तंवर और राम कपूर के फेमस सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' के दूसरे सीज़न को लेकर लगातार कई खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां पहले 'बड़े अच्छे लगते हैं 2.0' में दिव्यांका त्रिपाठी के लीड रोल में नज़र आने की अटकलें लगाई जा रही थीं, तो वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक लाइव चैट के दौरान साफ किया कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं. दरअसल, दिव्यांका ने कहा कि उन्होंने शो के दूसरे सीज़न के लिए लुक टेस्ट दिया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि वो कैरेक्टर से खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रही थीं. दिव्यांका के इनकार के बाद अब टीवी की फेमस बहू देवोलीना भट्टाचार्जी इस शो में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं.

Devoleena Bhattacharjee
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Devoleena Bhattacharjee
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिव्यांका के इनकार के बाद शो के मेकर्स ने टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी से इस शो में लीड रोल के लिए कॉन्टैक्ट किया है. प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, शो के लिए देवोलीना से बात की जा रही है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि डील जल्द ही हो जाएगी. देवोलीना ने इसके लिए अपना लुक टेस्ट भी दिया, जो काफी अच्छा लग रहा है. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक कॉल और टेक्स्ट मैसेजेस के जवाब नहीं दिए हैं. यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी ने रिजेक्ट किया ‘बड़े अच्छे लगते हैं-2’, बताई ये वजह? (Divyanka Tripathi Rejects Bade Acche Lagte Hain-2, Read To Know More)

Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि 'साथ निभाना साथिया' में नई गोपी बहू का किरदार निभाकर देवोलीना ने खूब लोकप्रियता हासिल की है. यहां तक कि एक्ट्रेस ने साथ निभाना साथिया के दूसरे सीज़न में भी अपने कैरेक्टर को दोहराया है. इसके अलावा देवोलीना सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकी हैं और इसके एक साल बाद उन्होंने एजाज खान की प्रॉक्सी के रूप में 'बिग बॉस 14' में प्रवेश किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'इश्कबाज़' एक्टर नकुल मेहता को 'बड़े अच्छे लगते हैं 2.0' में मेल लीड कैरेक्टर के लिए चुना गया है. चर्चा है कि दिव्यांका नकुल के साथ जोड़ी बनाने में बहुत सहज नहीं थीं, क्योंकि वो नकुल से बड़ी दिख रही थीं. ईटाइम्स से बातचीत के दौरान दिव्यांका ने कहा कि जहां तक मेरे ऑनस्क्रीन उनसे बड़े दिखने की बात की जा रही है, वास्तव में मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. मुझे जब इस शो का ऑफर दिया गया था और बताया गया था कि उन्हें नकुल के अपोज़िट साइन किया जाएगा, तब भी मैं इस ऑनस्क्रीन जोड़ी के बारे में सुनकर हैरान रह गई थी और मेरे परिवार ने भी उसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मुझे ऐसा लग रहा था कि नकुल मेहता और मैं एक साथ स्क्रीन पर मेल नहीं खा पाएंगे या फिर एक साथ अच्छे नहीं दिखेंगे, फिर जब लुक टेस्ट किया गया तो मैंने इस शो को न करने का विचार किया. मुझे लगता है कि मेरी जगह कोई और जो मुख्य भूमिका के लिए चुना जाएगा वो शो के साथ न्याय करेगा. लुक टेस्ट के बाद दिव्यांका ने इस शो को करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अब देवोलीना उनकी जगह लीड रोल में दिखाई दे सकती हैं. इस बीच आपको बता दें कि फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि नकुल मेहता इस शो में मुख्य भूमिका निभाएंगे या नहीं.

Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, फिलहाल दिव्यांका त्रिपाठी फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में खतरनाक स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं. टीवी पर संस्कारी बहू के किरदार में नज़र आने वाली दिव्यांका ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में अपने डेयरिंग अवतार से सबको हैरान कर दिया है. यह भी पढ़ें: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2.0’ में राम कपूर और साक्षी तंवर नहीं, बल्कि टीवी के ये दो सितारे आएंगे नज़र (These Two Celebs of TV to Replace Ram Kapoor and Sakshi Tanwar in ‘Bade Acche Lagte Hain 2.0’)

Bade Achhe Lagte Hain 2.0
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Bade Achhe Lagte Hain 2.0
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इस शो के पहले सीज़न में राम कपूर और साक्षी तंवर ने मेन लीड किया था. इस सीरियल में दोनों की ऑनस्क्रीन लव स्टोरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और यह सीरियल घर-घर में काफी फेमस हुआ था. पहले सीज़न की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए शो के मेकर्स अब जल्द ही इस शो के दूसरे सीज़न को लाने की तैयारी में हैं.