नागिन 3

एक समय ऐसा था जब घर-घर में टीवी सीरियल ‘जोधा-अकबर’ काफी पॉपुलर हुआ करता था, जिसमें रजत टोकस अकबर के किरदार में नज़र आ रहे थे, जबकि परिधि शर्मा ने जोधा का किरदार निभाया था. साल 2013 में यह सीरियल टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था, जिससे रजत टोकस को घर-घर में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. बेशक रजत टोकस ने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों का दिल जीत लिया था, लेकिन वो पिछले कुछ सालों से टीवी की दुनिया से बिल्कुल ही गायब हो गए हैं. आइए जानते हैं रजत टोकस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

टीवी के अकबर यानी रजत टोकस के फैन्स के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि आखिर उनके फेवरेट एक्टर कहां गायब हो गए हैं और क्या कर रहे हैं? हम आपको बता दें कि भले ही एक्टर पर्दे से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए वो अपने चाहने वालों के साथ जुड़े हुए हैं. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक ने शेयर कीं बहन ज्योतिका की हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें, येलो सूट में बेहद खूबसूरत नज़र आई एक्ट्रेस (Rubina Dilaik Drops Pics From Sister, Jyotika’s ‘Haldi’ In Shimla, Looks Radiant In A Yellow Suit)

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को आखिरी बार साल 2019 में एकता कपूर के हिट शो ‘नागिन 3’ में देखा गया था. इस सीरियल के बाद से वो स्क्रीन से गायब हैं. हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की बात करें तो यहां उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनी हुई है. इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 368k लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उनका लुक काफी बदला-बदला सा नज़र आ रहा है.

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि रजत टोकस ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली से की है, लेकिन उन्होंने अपना ग्रैजुएशन डिस्टेंस मोड़ से कंप्लीट किया है. एक्टिंग में दिलचस्पी होने के कारण रजत ने इसी फील्ड में अपना करियर बनाने की ठान ली. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत डीडी नेशनल के शो ‘बोन्गो’ से की थी. उसके बाद उन्हें ‘जादुई चिराग’, ‘तरंग’ और ‘ये हवाएं’ जैसे सीरियल में देखा गया.

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि साल 2005 में रजत अपने पिता के साथ मुंबई आई थे, जिसके बाद उन्हें सीरियल ‘साईं बाबा’ में काम करने का मौका मिला. इसके ठीक एक साल बाद यानी साल 2006 में रजत टोकस यंग पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नज़र आए, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. यह उनका पहला लीड रोल था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. यह भी पढ़ें: अंगूरी भाभी की टूटी शादी, 19 साल बाद पति से अलग हुई ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे, बोलीं- ‘कुछ नुकसान मरम्मत से परे होते हैं, प्रतिकूलताएं आपको सबक सिखाती हैं…’ (Bhabiji Ghar Par Hai Fame Shubhangi Atre Separates From Husband After 19 Years, Says- Some Damages Are Beyond Repair…’)

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

बहरहाल, एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में थिएटर एक्ट्रेस सृष्टि नय्यर से शादी की थी. रजत टोकस ने अपनी लेडीलव से गुपचुप शादी करके लाखों फीमेल फैन्स का दिल तोड़ दिया था. वैसे तो रजत कई सीरियल्स में नज़र आए, लेकिन उन्हें ‘जोधा-अकबर’ में अकबर का किरदार निभाने के बाद सही मायनों में लोकप्रियता मिली. यह सीरियल करीब दो साल तक चला और फिर साल 2015 में ऑफएयर हो गया.

टीवी इंडस्ट्री में वैसे तो कई लोग अपना कैरियर बनाने के लिए आते हैं, लेकिन इस इंडस्ट्री में एंट्री पाना जितना मुश्किल है, उससे कही ज्यादा मुश्किल इस इंडस्ट्री में बने रहना है. छोटे पर्दे के कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने डेब्यू तो कर लिया, लेकिन यहां बने रहने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा, उन्हीं में से एक हैं टीवी की पॉपुलर नागिन सुरभि ज्योति. जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में सुरभि ज्योति ने बताया कि किस तरह से स्ट्रगल के दिनों में उन्हें लोगों के ताने सुनने को मिलते थे और लोग उनसे कैसे पेश आते थे?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुरभि ज्योति छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. एकता कपूर की नागिन बनकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली सुरभि ज्योति ने टीवी सीरियल ‘कुबूल है’ से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस सीरियल में उन्होंने जोया की भूमिका निभाई थी और लोगों के दिलों पर छा गई थीं, इसके बाद तो उनके एक्टिंग की गाड़ी चल पड़ी. यह भी पढ़ें: इस कदर ज्योतिष में विश्वास रखती हैं एकता कपूर कि जानकर दंग रह जाएंगे आप (Ekta Kapoor Believes In Astrology So Much That You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुरभि ज्योति ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उनका पहला शो हिट हो गया था, तो उनकी सराहना करने के बजाय लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी थी. इसके साथ ही सुरभि ने बताया था कि जब आसानी से आपको सक्सेस मिल जाती है तो लोगों को न तो यह बात हज़म होती है और न ही आपकी सक्सेस.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में आगे एक्ट्रेस ने बताया था कि जल्दी सक्सेस मिलने पर आपको अपने को स्टार्स से कॉमेंट सुनने को मिलते हैं. ऐसे में कई लोग कहते हैं कि नई लड़कियों को कम फीस पर उठाकर लाते हैं, जबकि उनमे टैलेंट होता ही नहीं है. एक्ट्रेस की मानें तो वो ऐसे कमेंट करने वालों के लिए काफी बुरा महसूस करती हैं कि ऐसे लोग कितने फ्रस्ट्रेट होते हैं. यह भी पढ़ें: रिश्तेदारों ने कर दिया था भारती सिंह को बायकॉट, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Relatives Had Boycotted Bharti Singh, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, संघर्ष के दिनों में लोगों के ताने सुनने वाली सुरभि ज्योति का कहना है कि वो नेगेटिव चीजों या बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सुरभि ज्योति को आखिरी बार एकता कपूर के हिट शो ‘नागिन 3’ में देखा गया था, जिसमें एक्ट्रेस ने बेला की भूमिका निभाई थी.

नाबालिग से रेप के मामले में POCSO अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए ‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी को हाल ही में ज़मानत मिली है. ज़मानत पर रिहा होने के बाद पहली बार पर्ल वी पुरी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके इस मामले में न सिर्फ अपनी चुप्पी तोड़ी है, बल्कि उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया है. दरअलल, ‘बेपनाह प्यार’ के एक्टर को वसई के वालिव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. नाबालिक लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोप में 4 जून को एक्टर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद एक्टर को 15 जून को ज़मानत पर रिहा किया गया था.

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ज़मानत पर रिहा होने के बाद एक्टर ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने अपना दर्द बयां करते हुए पोस्ट में लिखा है कि लोगों को परखने का जीवन का अपना एक तरीका होता है. मैंने कुछ महीने पहले अपनी नानी को खो दिया, उसके 17 दिन बाद मेरे पिता इस दुनिया से चल बसे. इतना ही नहीं मेरी मां कैंसर पीड़ित हो गईं और इसके बाद मुझ पर यह भयावह आरोप लगा. पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे. यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में ‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी को मिली ज़मानत, एक्टर के वकील ने किया कंफर्म (‘Naagin 3’ Fame Pearl V Puri Gets Bail in Alleged Minor Rape Case, Actor’s Lawyer Confirms)

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने आगे लिखा- ‘मुझे रातों-रात एक अपराधी होने का एहसास दिलाया गया और यह सब मेरी मां के कैंसर के इलाज के दौरान हुआ है. इन घटनाओं ने मेरी सुरक्षा की भावना को तहस-नहस कर दिया है, जिसके चलते मैं असहाय महसूस कर रहा हूं. मैं अब भी एकदम सन्न हूं, लेकिन मुझे लगा कि यह मेरे दोस्तों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों तक पहुंचने का समय है, जिन्होंने मुझे अपना प्यार और समर्थन दिया है. मुझ पर विश्वास रखने के लिए शुक्रिया और मैं सत्यमेव जयते पर पूरा विश्वास रखता हूं. मुझे कानून पर, मेरे देश की न्यायपालिका और भगवान पर पूरा विश्वास है. कृपया अपनी दुआओं का आना जारी रखें.

दरअसल, टेलीविज़न अभिनेता पर्ल वी पुरी को एक नाबालिक से कथित तौर पर बलात्कार और छेड़छाड़ करने के आरोप में 4 जून को वालिव पुलिस (वसई) ने पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण) के तहत गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि घटना साल 2019 में उनके टेलीविज़न शो ‘बेपनाह प्यार’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 4 जून को गिरफ्तार किए जाने के बाद एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, जिसके बाद उन्हें 15 जून को ज़मानत मिली थी.

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जब पर्ल वी पुरी को रेप केस में गिरफ्तार किया गया था तो उनकी गिरफ्तारी की खबर सुनकर हर कोई हैरान हो गया था. उनके सपोर्ट में टीवी के कई सितारे आगे आए थे. टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए पर्ल का बचाव किया था और कहा था कि उन्होंने पीड़िता की मां से बात की है, जिसके मुताबिक पर्ल ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. एकता के अलावा अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना, क्रिस्टल डिसूजा, निक्की शर्मा, निया शर्मा, आमिर अली, अर्जुन बिजलानी, शालिन भनोट जैसे सेलेब्स ने पर्ल वी पुरी को सपोर्ट किया था. यह भी पढ़ें: ‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी रेप केस को लेकर निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी में छिड़ी जंग, ट्विटर पर जमकर हुई नोकझोंक (Nia Sharma and Devoleena Bhattacharjee Got Into Twitter War Over ‘Naagin 3’ fame Pearl V Puri Rape Case)

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पर्ल के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में ‘दिल की नज़र से खूबसूरत’ नाम के सीरियल से अपने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्हें ‘फिर भी ना माने… बदतमीज़ दिल’, ‘नागार्जुन एक योद्धा’, ‘मेरी सासू मां’, ‘बेपनाह प्यार’ और ‘नागिन-3’ जैसे सीरियल्स में देखा गया. टीवी पर उन्हें आखिरी बार ‘ब्रह्मराक्षस 2’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अंगद मेहरा की भूमिका अदा की थी.

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में ‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी को बड़ी राहत मिली है. एक्टर के वकील ने कंफर्म किया है कि उन्हें ज़मानत मिल गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीविज़न अभिनेता पर्ल वी पुरी को एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले में ज़मानत मिल गई है. एक्टर को बीते 4 जून को वालिव पुलिस (वसई) ने पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण) के तहत गिरफ्तार किया था. उन्हें ज़मानत आज कोर्ट में सुनवाई के बाद मिली है. एक्टर के वकील राजीव सावंत ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म किया है.

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोप में पर्ल वी पुरी पिछले 10 दिनों से सलाखों के पीछे कैद हैं, लेकिन अब ज़मानत मंजूर होने के बाद वो सलाखों से बाहर आने वाले हैं. इससे पहले पर्ल के वकील ने 7 जून को ज़मानत के लिए अर्ज़ी दी थी, लेकिन इस मामले की सुनवाई टल गई थी और एक्टर को ज़मानत नहीं मिल पाई. यह भी पढ़ें: ‘नागिन 3’ एक्टर पर्ल वी पुरी को आज नहीं मिली ज़मानत, 15 जून को होगी अगली सुनवाई (‘Naagin 3’ Actor Pearl V Puri Not Granted Bail Today, Next Hearing on June 15)

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पर्ल वी पुरी को जिस कथित घटना के लिए गिरफ्तार किया गया था, वह साल 2019 में उनके टेलीविज़न शो ‘बेपनाह प्यार’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 4 जून को गिरफ्तार किए जाने के बाद एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. ज़मानत याचिका की खबर को कंफर्म करते हुए पर्ल के वकील ने कहा कि हमें वसई सेशन कोर्ट से ज़मानत मिल गई है.

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गिरफ्तार किए जाने के बाद एक्टर को पहली बार वसई कोर्ट में 5 तारीख को पेश किया गया था, जहां उनकी ज़मानत याचिका खारिज हो गई थी, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद एक बार फिर ज़मानत के लिए उनके वकील ने याचिका दायर की थी, जो 11 जून की सुनवाई के दौरान दोबारा खारिज हो गई थी. आज तीसरी बार पर्ल को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद आखिरकार उन्हें ज़मानत मिल गई है.

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि पर्ल वी पुरी की गिरफ्तारी के बाद टीवी के कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आगे आए थे, जिनमें एकता कपूर से लेकर अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना, क्रिस्टल डिसूजा, निक्की शर्मा, निया शर्मा, आमिर अली, अर्जुन बिजलानी, शालिन भनोट जैसे सितारे शामिल हैं. इसके अलावा पर्ल वी पुरी को लेकर निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग भी देखने को मिली. यह भी पढ़ें: ‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी रेप केस को लेकर निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी में छिड़ी जंग, ट्विटर पर जमकर हुई नोकझोंक (Nia Sharma and Devoleena Bhattacharjee Got Into Twitter War Over ‘Naagin 3’ fame Pearl V Puri Rape Case)

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2013 में ‘दिल की नज़र से खूबसूरत’ के साथ उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, हालांकि उन्हें शोहरत ‘फिर भी ना माने… बदतमीज़ दिल’ से मिली थी. पर्ल वी पुरी को इसके अलावा ‘नागार्जुन एक योद्धा’, ‘मेरी सासू मां’ और ‘बेपनाह प्यार’ जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है. टीवी पर उन्हें आखिरी बार ‘ब्रह्मराक्षस 2’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अंगद मेहरा की भूमिका अदा की थी. जबकि ‘नागिन 3’ में पर्ल वी पुरी और सुरभि ज्योति की रोमांटिक केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

टीवी के जाने माने एक्टर और ‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी को बीते 4 जून को वसई की वालिव पुलिस ने 2019 के एक मामले में पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. नाबालिग से रेप के आरोप में फिलहाल पर्ल वी पुरी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. एक्टर के वकील ने 7 जून को ज़मानत के लिए आवेदन किया था, जिसकी सुनवाई आज यानी शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई थी. हालांकि आज एक्टर पर्ल वी पुरी को ज़मानत नहीं मिली है और मामले की अगली सुनवाई 15 जून तक के लिए टाल दी गई है.

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

डीसीपी संजय पाटिल (ज़ोन 2, मीरा-भायंदर वसई-विरार) ने कहा कि एक्टर पर्ल वी पुरी को आज ज़मानत नहीं मिली है. ज़मानत याचिका पर अदालत की सुनवाई मंगलवार 15 जून तक के लिए टाल दी गई है. एक्टर ठाणे जेल में 15 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं. पर्ल वी पुरी को 4 जून की देर रात नाबालिग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ करने के आरोप में POCSO के तहत गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार एक नाबालिग लड़की ने पर्ल वी पुरी पर टीवी सीरियल में काम दिलाने का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया है. यह भी पढ़ें: ‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी रेप केस को लेकर निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी में छिड़ी जंग, ट्विटर पर जमकर हुई नोकझोंक (Nia Sharma and Devoleena Bhattacharjee Got Into Twitter War Over ‘Naagin 3’ fame Pearl V Puri Rape Case)

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पर्ल वी पुरी की गिरफ्तारी के बाद टीवी के कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आगे आए. टीवी की क्वीन एकता कपूर, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना, क्रिस्टल डिसूजा, निक्की शर्मा, निया शर्मा, आमिर अली, अर्जुन बिजलानी, शालिन भनोट जैसी टीवी की कई जानीमानी हस्तियों ने पर्ल वी पुरी को सपोर्ट किया है.

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पर्ल वी पुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में ‘दिल की नज़र से खूबसूरत’ के साथ अपने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें ‘फिर भी ना माने… बदतमीज़ दिल’ से लोकप्रियता मिली. इसके बाद उन्हें ‘नागार्जुन एक योद्धा’, ‘मेरी सासू मां’ और ‘बेपनाह प्यार’ जैसे सीरियल्स में देखा गया. टीवी पर उन्हें आखिरी बार ‘ब्रह्मराक्षस 2’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अंगद मेहरा की भूमिका अदा की थी. वहीं ‘नागिन 3’ में पर्ल और सुरभि ज्योति की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह भी पढ़ें: अनीता हसनंदानी से क्रिस्टल डिसूजा तक, ‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में उतरीं टीवी की ये हसीनाएं (From Anita Hassanandani to Krystle D’Souza, These Actresses of TV Came Out in Support of ‘Naagin 3’ Fame Pearl V Puri)

Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Pearl V Puri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इन सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले पर्ल वी पुरी ने ‘किचन चैंपियन 5’, ‘खतरा खतरा खतरा’ और ‘बॉक्स क्रिकेट लीग 4’ जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था. हालांकि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले पर्ल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी, जबकि उनके पिता की ख्वाहिश थी कि वो फैमिली बिज़नेस से जुड़ें, लेकिन पर्ल एक्टर बनने के अपने सपने को साकार करना चाहते थे. अक्टूबर 2020 में एक्टर के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार करने के लिए पर्ल अपने होमटाउन आगरा गए थे.

×