- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
निकासी की सीमा
Home » निकासी की सीमा

आम जनता की परेशानी को ख़त्म करने के लिए रिज़र्व बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा को ख़त्म कर दिया है. 1 फरवरी से इसे लागू कर दिया जाएगा. अब आप अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार पैसे निकाल सकेंगे. बजट पेश होने के पहले इस तरह की ख़बरें आम लोगों के लिए बहुत मायने रखती हैं.
आरबीआई ने एटीएम और चालू खातों से रकम निकासी पर लागू सभी प्रकार के प्रतिबंध हटा लिए. हालांकि बचत खातों पर लागू 24,000 रुपये की साप्ताहिक निकासी सीमा अभी भी बरकरार है. आरबीआई की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि चालू खातों, कैश क्रेडिट खातों और ओवरड्राफ्ट खातों से निकासी पर लागू प्रतिबंध हटा लिया गया है. साथ ही एटीएम से निकासी सीमा भी बुधवार से समाप्त कर दी गई है, लेकिन बचत खातों पर लगाई गई निकासी सीमा हटाने के बारे में आगे विचार किया जाएगा. आरबीआई ने कहा, बचत खातों से निकासी की सीमा फिलहाल बनी रहेगी और जल्द ही इस पर पुर्नविचार किया जाएगा.
इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने एटीएम से नकदी निकालने की दैनिक सीमा 4,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी. साथ ही चालू खातों से निकासी की साप्ताहिक सीमा को दोगुना करते हुए 1 लाख रुपये कर दी थी. वहीं, बचत खातों से नकदी निकासी की सीमा को नवंबर में 20,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये कर दी गई थी.