नीना गुप्ता

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक न सिर्फ एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि वो एक लाजवाब निर्माता-निर्देशक भी हैं. इसके साथ-साथ वो एक बेहद ही नेकदिल इंसान भी हैं और वो अपनी नेकदिली का परिचय कई बार दे चुके हैं. दमदार अभिनय और बेहतरीन तरीके से फिल्मों का निर्देशन करने वाले सतीश कौशिक 13 अप्रैल को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुआ था. पर्दे पर अपने हर किरदार में जान फूंकने वाले सतीश कौशिक अपनी प्रोफेशनल लाइफ  और पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहे हैं. आज हम आपको उनसे जुड़े एक दिलचस्प वाकये के बारे में बताने जा रहे हैं, जब सतीश कौशिक ने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था और ऐसा उन्होंने केवल एक्ट्रेस के मुश्किल हालात में साथ देने के लिए किया था. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सतीश कौशिक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म ‘मौसम’ से की थी और इसी फिल्म के बाद से उनकी एक्टिंग की गाड़ी दौड़ पड़ी. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदारों को पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती से निभाया. आप बता दें कि पिछले साल नीना गुप्ता की बुक ‘सच कहूं तो’ लॉन्च हुई थी, जिसमें नीना की ज़िंदगी से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया गया है और इस बुक में सतीश कौशिक से जुड़े दिलचस्प वाकये का भी ज़िक्र किया गया है. यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक, बॉलीवुड की ये टॉप 10 एक्ट्रेसेस 35 साल की उम्र के बाद बनीं मां (From Kareena Kapoor Khan to Aishwarya Rai Bachchan, These Top 10 Bollywood Actresses Became Mother after The Age of 35)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नीना गुप्ता की इस बुक में बताया गया था कि जब वो बेटी मसाबा को लेकर प्रेग्नेंट थीं, तब सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था. सतीश कौशिक ने इस मुश्किल हालात में नीना का हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि तुम चिंता मत करो, बच्चा अगर डार्क स्किन का पैदा होगा तो कह देना कि वो मेरा है और हम दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ऐसे में किसी को किसी भी बात को लेकर शक नहीं होगा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस पूरे मामले पर एक इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने बताया था कि नीना और वो साल 1975 से अच्छे दोस्त हैं और तब से अब तक यह दोस्ती बरकरार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जिस तरह से नीना ने अपनी ज़िंदगी में मुश्किलों का सामना किया है, उसके लिए मैं हमेशा उनकी सराहना करता हूं. खासकर जब वो प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने न सिर्फ बहादुरी से अपनी ज़िंदगी की चुनौतियों का सामना किया, बल्कि बिना शादी के बच्चे को जन्म देने का फैसला भी किया. उस दौरान मैं एक सच्चे दोस्त की तरह उनके साथ खड़ा रहा और उन्हें भरोसा दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सतीश कौशिक की मानें तो शादी के लिए प्रपोज़ करके वो नीना को यकीन दिलाना चाहते थे कि वो इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं. उस दौरान नीना खुद को अकेला महसूस कर रही थीं, ऐसे में एक दोस्त ही अपने दोस्त के लिए काम आता है. सतीश कौशिक ने बताया था कि जब उन्होंने नीना को शादी के लिए प्रपोज़ किया था, उस दौरान उनके भीतर काफी मिक्स्ड इमोशन्स थे. वो नीना को इज्ज़त के साथ बतौर बेस्ट फ्रेंड सपोर्ट करना चाहते थे. जब नीना को वास्तव में किसी व्यक्ति की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी तो सतीश ने ही उनसे कहा था कि चिंता क्यों करती हो? मैं हूं ना… उनकी बात सुनकर नीना काफी इमोशनल हो गई थीं. आपको बता दें कि मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. यह भी पढ़ें: ‘सिंगल मदर बनना ब्रेवरी नहीं, जवानी का जोश था…’ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोलीं नीना गुप्ता, कास्टिंग काउच समेत कई मुद्दों पर एक्ट्रेस ने रखी अपनी बेबाक़ राय! (‘Becoming A Single Mother Was Not Bravery, It Was The Passion Of Youth…’ Says Neena Gupta At Jaipur Lit Fest, Actress Expressed Her Opinion On Many Issues Including Casting Couch)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, इस दिलचस्प वाकये से यह तो साफ हो गया है कि सतीश कौशिक जितने शानदार कलाकार हैं, उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं, क्योंकि वो अक्सर अपने दोस्तों के लिए खड़े होते हैं. वो अपनी दोस्ती को निभाना अच्छी तरह से जानते हैं और मुश्किल हालात में भी दोस्तों का साथ देने से कभी पीछे नहीं हटते हैं.  वहीं बतौर निर्देशक सतीश कौशिक के करियर की बात करें तो उन्होंने रूप की रानी चोरों का राजा से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘तेरे नाम’, ‘शादी से पहले’ और ‘कागज’ सहित कई बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की है.

भारतीय संस्कृति में वैसे तो परिवार शुरु करने के लिए शादी को काफी महत्वपूर्ण माना गया है और अगर शादी के बाद किसी को संतान न हो तो आम लोगों के लिए किसी बच्चे को गोद लेना भी बहुत बड़ी बात है. हमारे देश में रहने वाले अधिकांश लोग भारतीय संस्कृति और परंपराओं का पालन करने में विश्वास रखते हैं, लेकिन बदलते दौर में कई लोग रुढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं. खासकर, बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने शादी से जुड़ी रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर लोगों के लिए नई मिसाल पेश की है. उसी तरह से अपनी फैमिली शुरू करने के लिए भी कई सेलेब्स ने शादी तक का इंतज़ार नहीं किया. एक नज़र डालते हैं ऐसे ही फेमस सेलेब्स पर, जिन्होंने न सिर्फ बिना शादी के अपनी फैमिली शुरू की, बल्कि पुरानी परंपराओं को दरकिनार कर नई मिसाल भी पेश की है.

सुष्मिता सेन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अब तक सिंगल हैं, लेकिन उन्होंने अपनी फैमिली शुरू करने के लिए शादी का इंतज़ार नहीं किया. सुष्मिता ने साल 2000 में एक बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम उन्होंने रिनी रखा और फिर साल 2010 में उन्होंने दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया. फिलहाल सुष्मिता बिना शादी के ही अपनी दोनों बच्चियों के साथ फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: अपने दम पर इन एक्ट्रेसेस ने हासिल की शोहरत, इनकी कुल संपत्ति जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन (These Actresses Got Fame on Their Own Hard Work, You Will Be Surprised to Know Their Total Assets)

रवीना टंडन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने महज 21 साल की उम्र में साल 1995 में पूजा और छाया नाम की दो अनाथ बच्चियों को गोद लिया था. गोद ली हुई दो बच्चियों की मां बनने के बाद रवीना ने साल 2004 में बिज़नेसमैन अनिल थडानी से शादी की थी. शादी के बाद रवीना ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया. बता दें कि रवीना की गोद ली हुई दोनों बेटियों को शादी हो चुकी है और एक्ट्रेस नानी बन चुकी हैं.

प्रीति ज़िंटा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा हाल ही में सरोगेसी के ज़रिए दो जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से काफी पहले साल 2009 में प्रीति ने 34 लड़कियों को गोद लिया था, जो उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक अनाथालय में रहती हैं. प्रीति गोद ली हुई लड़कियों की पढ़ाई से लेकर उनकी सभी ज़रूरतों को पूरा करने की ज़िम्मेदारी एक मां की तरह ही उठाती हैं. इतना ही नहीं वो उनसे मिलने के लिए साल में दो बार ऋषिकेश जाती हैं.

एकता कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की क्वीन एकता कपूर ने अब तक शादी करके अपना घर नहीं बसाया है, लेकिन उन्होंने फैमिली शुरू करने के लिए शादी की परंपरा को दरकिनार करते हुए एक नई मिसाल पेश की है. उन्होंने साल 2019 में सरोगेसी के ज़रिए बेटे का वेलमक किया, जिसका नाम रवि रखा गया है. एकता अपने बेटे की सिंगल मदर हैं और बिना शादी के ही बच्चे के साथ फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

करण जौहर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर भी अब तक सिंगल हैं, लेकिन उनका नाम भी बिना शादी के फैमिली शुरु करने वाले सेलेब्स में शुमार है. करण जौहर सरोगेसी के ज़रिए जुड़वा बच्चों के सिंगल डैड बने हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रूही रखा है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस 90 के दशक में करती थीं हर दिल पर राज, जानें क्या कर रही हैं आजकल (These Bollywood Actresses Used to Rule Every Heart in The 90s, Know What They are Doing Nowadays)

नीना गुप्ता

Neena Gupta
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिना शादी के फैमिली शुरु करने वालों में एक्ट्रेस नीना गुप्ता का नाम भी शामिल है. दरअसल, नीना गुप्ता विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिनसें उन्हें एक बेटी है और उनका नाम मसाबा गुप्ता है. नीना ने सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी की परवरिश की है, फिर साल 2008 में उन्होंने विवेक मेहरा से शादी कर ली.

बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री में कई कपल्स अपने मजबूत रिश्ते के कारण कपल गोल्स सेट करते हैं, जबकि कई कपल्स ऐसे भी रहे हैं, जिनके रिश्ते में किसी न किसी वजह से खटास आ गई और उनकी राहें एक-दूसरे से अलग हो गईं. ग्लैमर इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं, जिनकी शादी किसी न किसी वजह से टूट गई. इनमें से कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो प्राउड सिंगल मदर हैं और उनके बच्चों को भी अपनी मां पर नाज़ है. आज हम आपको बॉलीवुड और टेलीविज़न की ऐसी ही सिंगल मदर के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने तलाक के बाद अपने बच्चों को पिता के बजाय अपना सरनेम दिया.

नीना गुप्ता

Neena Gupta
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Neena Gupta
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की सिंगल मदर का जिक्र जब भी होता है, तब इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नीना गुप्ता का आता है. दरअसल, नीना गुप्ता वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ लिव-इन रिलेशन में थीं और दोनों की एक बेटी हैं मसाबा. विवियन से अलग होने के बाद नीना ने सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी मसाबा की न सिर्फ अच्छी परवरिश की, बल्कि उन्होंने अपनी बेटी को अपना सरनेम भी दिया है. यह भी पढ़ें: साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य और उनकी पत्नी सामंथा की राहें हुईं जुदा, सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए किया तलाक का ऐलान (South’s Superstar Naga Chaitanya and His Wife Samantha Announce Separation in Social Media Post)

महिमा चौधरी

Mahima Chaudhary
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Mahima Chaudhary
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार महिमा चौधरी भी एक प्राउड सिंगल मदर हैं. महिमा चौधरी ने बॉबी चौधरी से साथ शादी की थी और कपल की एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने आर्यना रखा. पति बॉबी से अलग होने के बाद महिमा ने अपनी बेटी को अपना सरनेम दिया है.

नुजहत खान

Nuzhat Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nuzhat Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के एक्टर इमरान खान भी अपने नाम के साथ अपनी मां का सरनेम लगाते हैं. दरअसल, इमरान खान की मां और डायरेक्टर नुजहत खान ने अनिल पाल से शादी की थी. दोनों के अलग होने के बाद नुजहत खान ने बेटे इमरान को अपना सरनेम दिया.

उर्वशी ढोलकिया

Urvashi Dholakia
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Urvashi Dholakia
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कोमोलिका के नाम से घर-घर में मशहूर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया महज 17 साल की उम्र में जुड़वा बेटों की मां बन गई थीं. उनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और बच्चों के जन्म के डेढ़ साल बाद पति से उनका तलाक हो गया. उर्वशी ने दोबारा शादी नहीं की और सिंगल मदर बनकर उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की. उर्वशी ने अपने बेटों सागर और क्षितिज को अपना सरनेम ढोलकिया दिया. यह भी पढ़ें: गार्ड ने किया सैल्यूट, करीना कपूर ने कर दिया इग्नोर, हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- एटीट्यूड वाली आंटी, इतना हवा में क्यों उड़ती हो? (‘Attitude Wali Aunt’ Kareena Kapoor Trolled For Ignoring Gaurd Salute, Watch Video)

श्वेता तिवारी

Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां की, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी दोनों शादियां नाकाम रही. पहली शादी उन्होंने राजा चौधरी से की थी, जिनसे बेटी पलक का जन्म हुआ और दूसरे पति अभिनव कोहली से बेटे रेयांश का जन्म हुआ. हालांकि तलाक के बाद श्वेता ने अपने दोनों बच्चों को अपना सरनेम तिवारी दिया.

×