- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
नेहा भसीन
Home » नेहा भसीन

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा भसीन को भला कौन नहीं जानता है, उनकी सुरीली आवाज़ के लाखों दीवाने हैं. ‘जग घुमया’ गाना गाकर लोगों के दिलों को जीतने वाली नेहा भसीन ने हाल ही में अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. सिंगर 40 साल की होने पर काफी एक्साइटेड नज़र आईं और उनका कहना है कि वो अपने सभी सपनों को हासिल करने की प्लानिंग कर रही हैं. सिंगर अपने पति समीरुद्दीन के साथ अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन जब बात फैमिली प्लानिंग की होती है तो नेहा भसीन यही कहती हैं कि वो इस जन्म में मां नहीं बनना चाहती हैं. हालांकि सिंगर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
नेहा भसीन की मानें तो अपनी ज़िंदगी के 40 साल पूरे होने से वो बेहद खुश हैं. उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद वो इंग्लिश एल्बम हो या वर्ल्ड टूर, अपने हर सपने को साकार करने की योजना बनाने में जुटी हुई हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो अपने वर्कफ्रंट पर तो कई चीज़ें हासिल करना चाहती हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ के लिए वो क्या ऐसा कुछ पाने की ख्वाहिश रखती हैं? खासकर मां बनने की प्लानिंग को लेकर सिंगर ने कहा कि वो इस जीवन में मां नहीं बनना चाहती हैं. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की फिटनेस पर फिदा हैं लाखों फीमेल फैन्स, जानें खुद को कैसे फिट रखते हैं एक्टर (Female Fans are Obsessed with Kartik Aryan’s Fitness, Know How Actor Keeps Himself Fit)
बच्चे को जन्म देने के बजाय वो एक अनाथालय चाहती हैं, जहां वो कम से कम 10 से 12 बच्चों की परवरिश कर सकें. उन बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ उन्हें एजुकेशन, प्यार और वो ज़िंदगी दे सकें, जिनके वे हकदार हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर ने कभी भी अपने बच्चे पैदा करने का सपना नहीं देखा था, लेकिन उन्होंने अनाथ बच्चों के बारे में हमेशा बहुत कुछ महसूस किया है.
सिंगर ने बताया था कि वो बचपन से इस बात को लेकर क्लियर थीं कि वो बच्चा पैदा करने के बजाय बच्चा गोद लेना चाहेंगी, लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि सिर्फ एक बच्चे को गोद लेने के बजाय क्यों न कुछ बड़ा किया जाए? उन्होंने यह भी कहा कि वो अगले दो-तीन साल में इस दिशा में काम करना शुरु भी कर देंगी.
आपको बता दें कि नेहा भसीन साल 2021 में टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा बनी थीं. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद उन्हें ‘बिग बॉस 15’ में भी देखा गया. रियलिटी शो का हिस्सा बनने के दौरान उनके नाम के साथ कई विवाद भी जुड़े. बिग बॉस के बाद वाले समय के बारे में नेहा ने कहा कि जब वो पिछले साल शो से बाहर आईं, उन्हें लगा कि वो अपने सबसे लो दौर में हैं, लेकिन आज वो सभी नेगेटिव चीजों से बाहर आ चुकी हैं.
दिल्ली के पंजाबी परिवार में जन्मीं नेहा भसीन को बचपन से ही गायिकी का शौक रहा है. बताया जाता है कि स्कूल के दिनों में भी उन्होंने कई सिंगिंग कॉम्पिटिशन जीते थे. नेहा ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खां से क्लासिकल गायन की शिक्षा हासिल की है. यह भी पढ़ें: जब शालीन भनोट पर एक्स-वाइफ ने लगाए थे गंभीर आरोप, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद रास्ते हुए अलग (When Ex-Wife Made Serious Allegations Against Shaleen Bhanot, They Parted ways after a long Legal Battle)
गौरतलब है कि नेहा ने फिल्म ‘फैशन’ में ‘कुछ खास है’, फिल्म ‘सुल्तान’ में ‘जग घुमया थारे जैसा ना कोई’, ‘भारत’ फिल्म में ‘मीठी-मीठी चाशनी’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में ‘धुनकी’ जैसे कई हिट गाने गाए हैं. बॉलीवुड फिल्मों के अलावा नेहा के तेलुगु और पंजाबी गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ आजकल काफा ज्यादा चर्चा में है. बिग बॉस के घर में रहने वाले कंटेस्टेंट में से सबसे क्यूट कपल में से एक हैं राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty). इनकी जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं, ये बात तो पहले ही जाहिर हो चुकी है, लेकिन अब यहां खबर ये है कि शमिता ने नेहा भसीन (Neha bhasin) के पास राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की है, जो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
हाल ही के एपीसोड में देखा गया कि नेहा भसीन (Neha Bhasin) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) एक-दूसरे से बातचीत कर रही हैं. इस दौरान शमिता राकेश को लेकर अपनी फीलिंग्स का इज़हार करती हैं. शमिता ने बताया कि वो राकेश को कितना ज्यादा पसंद करती हैं और राकेश के दिल में भी उनके लिए कैसी फीलिंग है.
दरअसल जब नेहा और शमिता दोनों बात कर रही होती हैं, तब नेहा शमिता से पूछती हैं कि क्या वो दोनों एक-दूसरे को लाइक करते हैं? नेहा के इस सवाल का जवाब देते हुए शमिता कहती हैं कि, हां वो और राकेश एक-दूसरे को पसंद करते हैं और ये दिखता भी है. शमिता कहती हैं कि राकेश एक अच्छा इंसान हैं और उन्हें काफी पसंद हैं.
बात करते हुए शमिता बताती हैं कि वो राकेश को लाइक तो करती हैं, लेकिन उनको लेकर थोड़ी कंफ्यूजन भी है. शमिता कहती हैं कि राकेश काफी कंफ्यूज किस्म के इंसान लगते हैं. उनका कंफ्यूज पर्सनालिटी उनके लिए डिस्टर्बिंग है. शमिता कहती हैं कि राकेश अपने आप में कंफ्यूज है, जबकी वो खुद बिल्कुल भी कंफ्यूज नहीं रहती हैं. आप भी देखिये शमिता का वो वीडियो जिसमें वो राकेश के बारे में अपनी फीलिंग्स जाहिर कर रही हैं.
शमिता नेहा से बात करते हुए बताती हैं कि, पहले तो राकेश उनका हाथ पकड़ते थे, मॉर्निंग हग दिया करते थे, लेकिन जब से दूसरे कंटेस्टेंस उससे बात करने लग गए हैं, उसने ये सब बहुत कम कर दिया है. शमिता कहती हैं कि वो अब अपनी उम्र के इस पड़ाव पर आकर किसी के साथ फ्लर्टिंग नहीं करना चाहती हैं. अगर उनकी लाइफ में कोई आता है तो वो हमेशा के लिए आएगा.
शमिता आगे अपने लाइफ पार्टनर को लेकर बताती हैं कि, उन्हें ऐसा लाइफ पार्टनर चाहिए जो शमिता को अपने साथ पाकर प्राउड फील करे. उन्हें काफी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी वाला लाइफ पार्टनर चाहिए. लेकिन राकेश में उन्हें एक कंफ्यूज इंसान नज़र आता है. अब ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की आगे चलकर इनकी लव स्टोरी क्या मोड़ लेती है. वैसे आपको क्या लगता हमें कमेंट कर जरुर बताएं.

लड़ाई-झगड़ों और कंट्रोवर्सी से भरपूर ‘बिग बॉस ओटीटी’ का घर ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाई वोलटेज ड्रामों से भरे इस शो के कंटेस्टेंट की फीस कितनी हाई है? हर कंटेस्टेंट की सोच, उनका नज़रिया जितना एक-दूसरे से अलग है उतना ही ज्यादा विवाद इनके बीच चलता रहता है. ऐसे में सबका एक-दूसरे को झेलते हुए घर में रहना कोई छोटी-मोटी बात नहीं. हां लेकिन जब इस बात के लिए रकम मोटी मिल रही हो तो फिर सब कुछ आसान हो जाता है. क्यों क्या कहते हैं आप? तो चलिए जानते हैं किस कंटेस्टेंट की कितनी फीस है.
दिव्या अग्रवाल (Divya Agrawal)
कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकीं दिव्या अग्रवाल आजकल ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर का हिस्सा हैं. हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बनी रहने वाली दिव्या को बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 2 लाख रुपये मिलने वाले हैं. लेकिन उनका परफॉर्मेंस अगर और भी अच्छा रहा तो उनके फीस में बढ़ोतरी भी की जाएगी.
अक्षरा सिंह (Akshara Singh)
भोजपूरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह किसी नाम की मोहताज नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. बिग बॉस के घर में अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने आई हैं. अक्षरा सिंह को बिग बॉस के घर में रहने के लिए एक हफ्ते के 1.7 लाख रुपये ्मिल रहे हैं.
करण नाथ (Karan Nath)
बिग बॉस के घर में करण ज्यादातर टाइम चुप ही बैठे नज़र आते हैं. ऐसे में ऑडियंस को उनका परफॉर्मेंस कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. हालांकि फीस के मामले वो कम नहीं है. करण को एक हफ्ते के 1.75 लाख रुपये मिल रहे हैं.
मिलिंद गाबा (Milind Gaba)
पंजाबी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर मिलिंद गाबा भी बिग बॉस ओटीटी के घर में नजर आ रहे हैं. बता दें कि मिलिंद के सोशल मीडिया पर 4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्हें एक हफ्ते के 1.75 लाख रुपये मिल रहे हैं.
मुस्कान जट्टाना (Muskan Jattana)
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मुस्कान जट्टाना का कंट्रोवर्सी से काफी गहरा रिश्ता है. उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 1.75 लाख रुपये मिलते हैं.
नेहा भसीन (Neha Bhaseen)
पंजाबी सिंगर नेहा भसीन भी ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में परफॉर्म कर रही हैं. वो अपनी ओर से घर संभव प्रयास कर रही हैं कि ऑडियंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ सके. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके बहुत ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है, लेकिन फिर भी वो एक हफ्ते के दो लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.
निशांत भट्ट (Nishant Bhatt)
कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 1.2 लाख रुपये ले रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने उनके उपर ये इल्जाम लगाया था कि निशांत ने शूटिंग के दौरान उन्हें अनकंफर्टेबल फील करवाया था.
प्रतीक सहजपाल (Prateek Sehajpal)
रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ से प्रतीक को काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई. ये ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 1 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.
राकेश बापट (Rakesh Bapat)
‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में मिलने वाले हर टास्क को राकेश बखूबी निभाते हैं. ऑडियंस को भी उनका परफॉर्मेंस अच्छा लग रहा है. उन्हें एक हफ्ते के 1.2 लाख रुपये मिल रहा है.
रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit)
टीवी का पॉपुलर शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ फेम रिद्धिमा पंडित काफा अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. प्रतीक सहजपाल के साथ इनकी तू-तू-मैं-मैं ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. अपनी आवाज़ उठाना वो काफी अच्छे से जानती हैं. इस शो में उन्हें हर हफ्ते के 5 लाख रुपये मिल रहे हैं.
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
पहले ही वीकेंड के वार पर नॉमिनेट होने के साथ एलिमिनेट भी हो जाने वाली उर्फी जावेद हर हफ्ते के 2.75 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.
जीशान खान (Zeeshan Khan)
टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ फेम जीशान खान की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में रहने के वो हर हफ्ते के 2.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)
पिछले कुछ समय से बहन शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की वजह से सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घऱ में रहने के हर हफ्ते के 3.75 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. बता दें कि शमिता ‘बिग बॉस 3’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि बहन शिल्पा शेट्टी की शादी अटेंट करने के कारण उन्हें बीच में ही शो को छोड़ के जाना पड़ा था.

‘बिग बॉस 15’ का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है और दर्शक जल्द ही इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी’ इस बार पहले से ही अपने अनोखे प्रारूप को लेकर चर्चा में है. सबसे पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वासे इस रियलिटी शो को यानी ‘बिग बॉस ओटीटी’ को बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे. इस शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर 8 अगस्त को प्रीमियर किया जाएगा. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं नेहा मर्दा से लेकर अर्जुन बिजलानी तक, ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शामिल होने वाले संभावित प्रतियोगियों की लिस्ट…
नेहा मर्दा
‘बालिका वधू’ फेम नेहा मर्दा ने कुछ सालों में जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. बताया जा रहा है कि नेहा इस रियलिटी शो में शामिल हो सकती हैं. दर्शकों के लिए छोटे पर्दे पर उनके असली व्यक्तित्व को देखना दिलचस्प होगा. यह भी पढ़ें: बकरीद पर रिलीज़ हुआ ‘बिग बॉस ओटीटी प्रोमो’, सलमान खान ने कहा- नया सीज़न होगा इतना क्रेजी कि… (‘Bigg Boss OTT Promo’ Released on Bakrid, Salman Khan said – The New season Will be So Crazy That…)
रिधिमा पंडित
टीवी सीरियल ‘बहू हमारी रजनीकांत’ से फेमस हुईं रिधिमा पंडित रियलिटी शो से जुड़ने जा रही हैं. एक्ट्रेस टेलीविज़न का एक जाना माना चेहरा हैं और दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘खतरा खतरा खतरा’ में देखा गया था.
अर्जुन बिजलानी
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के बाद नागिन फेम अर्जुन बिजलानी का नाम ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शामिल होने को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर के इस रियलिटी शो में शामिल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. अगर वो इस शो में शामिल होते हैं तो निश्चित तौर पर वो एक मज़बूत दावेदार बन जाएंगे.
दिव्या अग्रवाल
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘ऐस ऑफ स्पेस सीज़न 1’ में काम कर चुकीं दिव्या अग्रवाल रियलिटी शो के लिए अजनबी नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ सकती हैं.
नेहा भसीन
‘धुनकी लगे’ और ‘जग घूमिया’ सिंगर नेहा भसीन के इस रियलिटी शो में शामिल होने की उम्मीद है. शो से जुड़े सूत्रों के अनुसार, उनका नाम शो के लिए फाइनल कर लिया गया है और प्रोमो की शूटिंग भी कर ली गई है.
अक्षरा सिंह
भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इस रियलिटी शो में शामिल होने की संभावना है. वो पवन सिंह के साथ अपने अलगाव के लिए सुर्खियों में रही हैं. अब वो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शामिल होकर दर्शकों को एंटरटेन कर सकती हैं.
सना मकबुल
अर्जुन बिजलानी की तरह ही सना मकबुल फिलहाल ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नज़र आ रही हैं. ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘आदत से मजबूर’ और ‘विष’ जैसे शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इस रियलिटी शो में हिस्सा ले सकती हैं.
अमित टंडन
अपने अलगाव और बाद में पत्नी रूबी के साथ सुलह को लेकर चर्चा में रहे अमित टंडन के भी शो में शामिल होने की उम्मीद है. बिग बॉस ओटीटी में अमित टंडन एक प्रतियोगी के तौर पर शामिल हो सकते हैं.
आस्था गिल
कथित तौर पर आस्था गिल को ‘बिग बॉस ओटीटी’ के लिए संपर्क किया गया था, जब वो केप टाउन में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग कर रही थीं. रिपोर्ट के अनुसार, गायिका ने पहले तो इससे इनकार कर दिया था, लेकिन फिर इस ऑफर को स्वीकार कर लिया. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सलमान खान के रियलिटी शो का इस महीने किया जाएगा डिजिटल प्रीमियर, टीवी से पहले OTT प्लेटफॉर्म पर होगा रिलीज़ (Bigg Boss 15: Salman Khan’s Reality Show Will be Released on OTT Platform 6 Weeks Before TV)
करण नाथ
ऊपर दिए गए सभी पॉपुलर नामों के विपरित करण नाथ अगर शो में शामिल होते हैं तो वो बिग बॉस ओटीटी पर एक नया चेहरा बनने जा रहे हैं. वो प्रोड्यूसर राकेश नाथ के बेटे हैं और वो फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ में नज़र आ चुके हैं.