पंकज त्रिपाठी

बॉलीवुड के सुपर टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी के पास आज के समय में काम की कोई कमी नहीं है. आज से करीब 19 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले पंकज त्रिपाठी ने काफी स्ट्रगल और कड़ी मेहनत के बाद अपने लिए इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. उनके पास न सिर्फ हिंदी फिल्मों के बल्कि साउथ फिल्मों के भी ढेर सारे ऑफर हैं, लेकिन वो साउथ की फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट कर देते हैं. यहां तक कि उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों के ऑफर को भी रिजेक्ट किया है. आखिर वो ऐसा क्यों करते हैं, इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद बताई है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आज के समय में साउथ की फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट करने वाले पंकज त्रिपाठी ने साल 2003 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म से ही की थी, यहां तक कि कई तेलुगू और तमिल की फिल्मों में भी उन्होंने काम किया था. तो फिर अब वो साउथ की फिल्मों में काम क्यों नहीं करना चाहते हैं? न सिर्फ साउथ की बल्कि किसी भी अन्य भाषा की फिल्मों में वो काम नहीं करना चाहते हैं. गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा पंकज त्रिपाठी ने.

ये भी पढ़ें: जब रणवीर सिंह से कमंटेटर ने पूछा, कौन हो आप, एक्टर का जवाब जीत लेगा दिल (When The Commentator Asked Ranveer Singh, Who Are You, The Actor’s Answer Will Win Your Heart)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि, “भाषा मेरे लिए कोई बाधा नहीं है, लेकिन मैं हिंदी सिनेमा को प्राथमिकता देता हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं हिंदी के साथ सहज हूं. मैं उस भाषा को समझता हूं. उसकी भावनाओं को, बारीकियों को बेहतर समझता हूं. हॉलीवुड को भूल जाइए, मुझे तेलुगू और मलयालम फिल्ममेकर्स से ऑफर मिले हैं, पर मुझे लगता है कि मैं उन फिल्मों के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मैं वो भाषा नहीं बोल पाऊंगा.”

ये भी पढ़ें: सलमान, शाहरुख से लेकर आमिर खान तक, इनकी अजीबोगरीब आदतें जानकर दंग रह जाएंगे आप (From Salman, Shahrukh To Aamir Khan, You Will Be Stunned To Know Their Strange Habits)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हलांकि पंकज त्रिपाठी ने ये भी कहा कि अगर कोई दूसरी भाषाओं की फिल्म में उनके लिए हिंदी बोलने वाला किरदार लिखेगा, तो वो फिर किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. फिलहाल वो कई हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं. ऐसे में उनके पास किसी दूसरी भाषाओं की फिल्म में काम करने का समय नहीं है.

ये भी पढ़ें: काफी पढ़े लिखे हैं वरुण धवन, क्वालिफिकेशन जानकर दंग रह जाएंगे आप (Varun Dhawan Is Very Educated, You Will Be Stunned To Know His Qualification)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ में नजर आने वाले हैं. इस साल वो ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’ में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: जब रणवीर सिंह के पीछे एक बड़े प्रोड्यूसर ने छोड़ दिया था कुत्ता, एक्टर ने सुनाई आपबीती (When A Big Producer Left A Dog Behind Ranveer Singh, The Actor Narrated The Incident)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं, जो अपने टैलेंट के दम पर सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. हिंदी सिनेमा के कई सितारे तो ऐसे हैं जो एक्टिंग से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक का काम इतने बेहतरीन तरीके से करते हैं कि वो सुपरस्टार्स पर भी भारी पड़ जाते हैं. यहां इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि ये सितारे हिंदी मीडियम से पढ़े-लिखे हैं, बावजूद इसके टैलेंट के मामले में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं. हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने के बावजूद ये सेलेब्स हर क्षेत्र में अव्वल हैं और उन्हें हिंदी मीडियम से पढ़े-लिखे होने का कोई मलाल तक नहीं है. हिंदी दिवस पर हम आपको रूबरू करवाते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ सेलेब्स से जो हिंदी मीडियम से पढ़े हैं.

अनुपम खेर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनुपम खेर बॉलीवुड के एक ऐसे दिग्गज और वर्सेटाइल एक्टर हैं जो अब तक करीब 519 फिल्मों में काम कर चुके हैं. अनुपम खेर ने जिस दौरान शिमला के डीएवी स्कूल से पढ़ाई की थी, उस दौरान यह स्कूल हिंदी मीडियम का हुआ करता था, लेकिन अब यह सीबीएसई इंग्लिश मीडियम का स्कूल हो गया है. हिंदी में पढ़ाई करने के बावजूद इंडस्ट्री में आज उनका एक अलग मुकाम है. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर गौहर खान तक, सरेआम थप्पड़ खा चुके हैं ये मशहूर सितारे (From Salman Khan to Gauahar Khan, These Famous Stars have been Publicly Slapped)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वाले एक्टर्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी का लोहा मनवा चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने पैतृत गांव बुढ़ाना के एक हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़े हैं. हालांकि उन्हें इस बात को स्वीकार करने में कभी किसी तरह की कोई झिझक महसूस नहीं होती है. इसके अलावा वो इस बात को सहजता से स्वीकार करते हैं कि वो अच्छी तरह से अंग्रेजी नहीं बोल सकते हैं.

मनोज बाजपेयी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वर्सेटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु और तमिल भाषा की फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि बिहार के चंपारण जिले के नरकटिया टाउन में जन्में मनोज बाजपेयी ने अपनी पढ़ाई एक साधारण से हिंदी मीडियम के स्कूल से की है. सिर्फ स्कूली पढ़ाई ही नहीं, बल्कि उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई भी हिंदी मीडियम से की है. उन्होंने बिहार के महारानी जानकी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

सुष्मिता सेन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को भला कौन नहीं जानता है, लेकिन उनसे जुड़ी यह बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सुष्मिता ने लंबे समय तक हिंदी मीडियम से ही पढ़ाई की है. बताया जाता है कि एक्ट्रेस जब 9वीं क्लास में थीं, तब इंग्लिश नहीं बोल पाती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मीडियम हिंदी से इंग्लिश कर लिया था. यहां दिलचस्प बात तो यह भी है कि 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद भी उनकी अग्रेंजी बहुत अच्छी नहीं थी. एक इंटरव्यू में खुद सुष्मिता ने इसका खुलासा किया था. यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को ‘गे’ समझ बैठी थीं उनकी सास डिंपल कपाड़िया, जब पता चला तो एक्टर का ऐसा था रिएक्शन (When Dimple Kapadia Mistaken Akshay Kumar as Gay, Know What Was Actor’s Reaction)

पंकज त्रिपाठी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं और उन्होंने कई फिल्मों, वेब सीरीज़ में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई है. पकंज त्रिपाठी भी उन एक्टर्स में शुमार हैं, जिनकी पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई है. पंकज त्रिपाठी बिहार के डी.पी.एच. स्कूल, गोपालगंज के छात्र रहे हैं. उनकी हिंदी भाषा पर काफी अच्छी पकड़ है और इसकी झलक उनकी एक्टिंग में भी दिखाई देती है.

फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. फिल्मों और टेलीविज़न से इतर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अब खलनायकों का किरदार निभाने वाले एक्टर्स दर्शकों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ रहे हैं. ओटीटी पर कई एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी है. चलिए एक नज़र डालते हैं पंकज त्रिपाठी से लेकर विवेक ओबेरॉय तक, आखिर किन एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से पूरी महफिल लूट ली.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

पंकज त्रिपाठी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज़ में भी काम किया और अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया. ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब सीरीज़ में पंकज कपूर ने नेगेटिव किरदार निभाया, जिसे खूब पसंद किया गया.

विवेक ओबेरॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय वैसे तो कई फिल्मों में बतौर हीरो नज़र आ चुके हैं, लेकिन अगर बात की जाए ओटीटी के वेब सीरीज़ की तो विवेक ओबेरॉय ने क्रिकेट की सट्टेबाजी पर बेस्ट वेब सीरीज़ ‘इनसाइड एज’ में नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसमें उनके नेगेटिव कैरेक्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

बॉबी देओल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर बॉबी देओल ने जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा तो उन्होंने अपने दमदार किरदार से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. उन्होंने ‘आश्रम’ नाम की वेब सीरीज़ में नेगेटिव किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की और उनके विलेन वाले किरदार को काफी सराहना मिली.

अभिषेक बनर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अभिषेक बनर्जी एक बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. अभिषेक बनर्जी ‘पाताल लोक’ नाम की वेब सीरीज़ में हथौड़ा त्यागी के किरदार में नज़र आए थे और उन्हें इस किरदार के लिए काफी सराहना भी मिली थी.

राम कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई सीरियल्स और फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर राम कपूर को कुछ समय पहले ही ज़ी 5 की वेब सीरीज़ ‘अभय 2’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाकर न सिर्फ दर्शकों के दिलों को जीता, बल्कि अपने किरदार से काफी सुर्खियां भी बटोरी.

दिव्येंदु शर्मा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेगेटिव किरदारों की चर्चा हो और उसमें दिव्येंदु शर्मा का ज़िक्र न हो, भला ऐसे कैसे हो सकता है? अमेज़न प्राइम के चर्चित वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा ने अपने दमदार किरदार से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. इस किरदार से दिव्येंदु को दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता मिली.

टीवी रियालिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन चल रहा है और हर सीजन की तरह इस सीजन में भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जलवा बदस्तूर जारी है. उनके सामने हॉट सीट पर कोई आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी हर किसी के साथ बिग बी का दोस्ताना रवैया काबिले तारीफ होता है. सबके साथ वो प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में चर्चा करते हैं, जिससे गेम खेलने का मजा दुगुना हो जाता है. ऐसे में शो का नया प्रोमो आ गया है, जिसमें जाने माने बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) नज़र आ रहे हैं. वैसे तो उनका हर प्रोमो मज़ेदार है. लेकिन इस प्रोमो की बातें थोड़ी ज्यादा ही दिलचस्प है.

Pankaj Tripathi
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक प्रोमो में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी पत्नी से जुड़े इमोशनल और दिलच्सप किस्से शेयर करते हैं तो वहीं प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) ने भी अपनी पत्नी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया. दरअसल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) से पूछते हैं कि, “अपने निजी जीवन में आपने कभी प्रेम पत्र लिखा हो…पंकज जी” बिग बी के इस सवाल पर पहले तो पंकड त्रिपाठी सोचने लग जाते हैं और फिर कहते हैं “एक सांकेतिक प्रेम पत्र लिखा था. आप पूछेंगे अब सांकेतिक क्या है?” इसपर बिग बी ने कहा, “जी जी”

ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें देख दीवाने हो जाएंगे आप, बिग बी ने खुद शेयर की थ्रोबैक फोटो (You Will Go Crazy Seeing The Pictures Of Amitabh Bachchan’s Modeling Days, Big B Himself Shared The Throwback Photo)

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने इसपर कहा कि, “जिसको समझना है समझ ले बाकी ना समझें” पंकज त्रिपाठी के इस जवाब पर वहां मौजूद हर कोई ठहाके मार-मार के हंसने लगता है. दरअसल उन्होंने ओपन लेटर लिखकर भेजा था, जिसमें उन्होंने अलग ही अंदाज में अपना प्यार जताया था, वो भी खुलेआम, लेकिन उसे कोई समझ भी नहीं पाया. आप खुद ही सुनिये एक्टर का वो दिलचस्प किस्सा-

ये भी पढ़ें : KBC: जैकी श्रॉफ ने बताया कहां से सीखी भीडू भाषा, जवाब सुन चौंक गए बिग बी (KBC: Jackie Shroff Told From Where He Learned The ‘Bhidu’ Language, Big B Was Shoked To Hear The Answer)

इसके अलावा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) का एक और प्रोमो काफी वा/रल हुआ, जिसमें वो दोनों शो में जाने से डरते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन खुद बैकस्टेज आकर उन्हें बुलाते हैं और तब जाकर वो स्टेज पर जाते हैं.

ये भी पढ़ें : जब अमिताभ बच्चन संग KBC 13 में कंटेस्टेंट ने किया फ्लर्ट, बिग बी बोले- शो बंद कीजिए (When The Contestant Flirted With Amitabh Bachchan In KBC 13, Big B Said- Stop The Show)

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ-साथ प्रतीक गांधी ने भी अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती की. बिग बी ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दीवार’ के डायलॉग भी उनसे बुलवाए. आने वाले इस एपिसोड के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन पूरी एक्साइटमेंट और एनर्जी के साथ शो को होस्ट कर रहे हैं, जिसकी हर कोई तारीफ तरके नहीं थक रहा है.

ये भी पढ़ें : ‘बिग बॉस 15’ के लिए सलमान खान को मिल रही है इतने करोड़ की फीस, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Salman Khan Is Getting A Face Of So Many Crores For ‘Bigg Boss 15’, You Will Be Stunned To Know)

Pankaj Tripathi
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आपको जानकर हैरानी होगी कि, इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पैर की उंगली फ्रैक्चर हो रखी है, बावजूद इसके वो शो को पूरी सिद्दत से शूट कर रहे हैं और कमाल की बात तो ये है, कि उनके गर्मजोशी में तनिक भी फर्क नहीं है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टरों की लिस्ट में शुमार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. अपने कमाल की एक्टिंग टैलेंट से लोगों के दिलों पर राज करने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के बारे में हर कोई जानना चाहता है. शायद ही आप जानते हों कि फिल्मों में आने से पहले वो क्या काम किया करते थे. आज हम आपको इस आर्टिकल में इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि फिल्मों से पहले उनका प्रोफेशन क्या था और उन्हें फिल्मों में आने की प्रेरणा कैसे और कब मिली.

Pankaj Tripathi
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्मों में अपनी एक्टिंग को लेकर जितने ज्यादा पॉपुलर हैं, सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग किसी लीड एक्टर से कम नहीं है. गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को हाल ही में ‘इंडियन फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ अवार्ड 2001 से सम्मानित किया गया है. उन्हें ये अवॉर्ड डायवर्सिटी इन सिनेमा की कैटगरी के लिए  प्रदान किया गया है. तभी तो आज के समय में पंकज त्रिपाठी के पास फिल्मों की लंबी लाइन है. अपनी दमदार एक्टिंग और कमाल के कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने लोगों को दीवाना बनाया हुआ है.

ये भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया फिल्म ‘गणपथ’ का ट्रेलर, यूजर्स ने बोला, कड़क (Tiger Shroff Shared The Trailer Of The Film ‘Ganpath’, Users Said, Kadak)

बिहार राज्य के रहने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों में आने से पहले वो पंडिताई का काम किया करते थे और इससे मिलने वाली दक्षिणा से ही उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया था. यहां गौर करने वाली बात ये कि वो पहलवानों के घर में पंडिताई का काम करते थे. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने खुद इस बात का खुलासा किया था. हालांकि उन्होंने कहा कि वो बहुत की कम कर्मकांड में शामिल हुए थे. 

ये भी पढ़ें : जब सलमान खान ने जड़ दिया था सुभाष घई को जोरदार थप्पड़, जानें, फिल्म मेकर की किस हरकत पर आया था एक्टर को इतना गुस्सा (When Salman Khan Had Slapped Subhash Ghai, Know, The Actor Got So Angry At The Action Of The Filmmaker)

Pankaj Tripathi
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने बताया कि एक बार वो किसी बूढ़ी औरत के घर गए हुए थे. उस बुजुर्ग महिला के 6 दामाद थे. वो सभी के सभी सिनेमाघरों में काम किया करते थे. पंकज त्रिपाठी ने उनके घर पूजा करवाया था. उन दिनों पंकज त्रिपाठी की उम्र लगभग 15 साल थी. जब दक्षिणा देने की बारी आई तो वो सब जाने लगे, तब पंकज त्रिपाठी ने उनसे दक्षिणा देने की बात कही. इसपर उन्होंने कहा, “आपको क्या चाहिए दक्षिणा में. आप तो नौजवान हैं.” उन्होंने अपने बारे में बताया कि, “हमलोग गोपालगंज के अलग-अलग सिनेमाघरों में काम करते हैं. वहां पर हम दरबान हैं. गोपालगंज के श्याम चित्र मंदिर, कृष्णा टॉकीज और जनता टॉकीज में हम दरबान हैं. आप कभी वहां फिल्म देखने आएंगे तो हम आपका टिकट फ्री करवा देंगे.”

Pankaj Tripathi
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) उसके बाद एक बार गोपालगंज फिल्म देखने गए तो वहां उन्हें फ्री में टिकट मिला. इसके बाद तो वो बराबर फिल्में देखने लगे. फिल्मों से उनका लगाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्होंने इस फील्ड में ही अपना करियर बनाने की ठान ली. आज वही पंकज त्रिपाठी हैं, जिनके पास फिल्मों की लंबी कतार लगी है. उन्होंने हर तरह की फिल्मों में काम किया और अपने कमाल के अभिनय से लोगों को दीवाना भी बनाया. आज हालात ऐसे हैं कि हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पंकज त्रिपाठी को अपनी फिल्मों में लेना चाहता है. 

×