- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन
Home » पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता...

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन वैसे तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहती हैं. इन दिनों 47 साल की यह एक्ट्रेस खुद से 10 साल बड़े बिज़नेसमैन ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करके हर किसी को चौंका दिया था. पहले तो उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस को अपना बेटर हाफ बताया और जब मामला सुर्खियों में आ गया तब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे सुष्मिता के डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करेंगे.
खबरों की मानें तो ललित मोदी करीब 4500 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं, ऐसे में अब सुष्मिता के पास कितनी प्रॉपर्टी है, यह जानने के लिए लोग बेताब नज़र आ रहे हैं, इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं पूर्व मिस यूनिवर्स की संपत्ति के बारे में और यह भी बताएंगे कि एक्ट्रेस की मंथली इनकम कितनी है? यकीनन सुष्मिता की कुल संपत्ति के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन के सपोर्ट में अब आए एक्स-बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट, बोले- वो लव डिगर है, गोल्ड डिगर नहीं (Sushmita Sen’s Ex Vikram Bhatt Now Hits Back At Trolls For Calling Her ‘Gold Digger’, Says She is Love Digger, Not Gold Digger)
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन रिपोर्ट्स पर गौर करें तो उनके पास करीब 74 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. सुष्मिता की इस प्रॉपर्टी में उनका मुंबई के वर्सोवा में स्थित लग्जरी फ्लैट भी शामिल है, जिसमें वो अपनी गोद ली हुई दोनों बेटियों के साथ रहती हैं.
खबर यह भी है कि सुष्मिता ने देश के अलग-अलग हिस्सो के लग्ज़री आवासों में इनवेस्ट किया है. एक बड़ी एक्ट्रेस होने के नाते सुष्मिता के पास लग्ज़री कारों का शानदार कलेक्शन भी है. कारों के कलेक्शन में उनके पास BMW7 है, जिसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही उनके कार कलेक्शन में एक करोड़ की कीमत वाली BMWX6, 89.90 लाख रुपए वाली ऑडी Q7 और 35 लाख रुपए की कीमत वाली लेक्सेस एलएक्स 70 जैसी कार शामिल है.
सुष्मिता की सालाना इनकम की बात की जाए तो वो साल भर में करीब 8 करोड़ रुपए कमाती हैं. इस हिसाब से उनकी महीने की इनकम तकरीबन 60 लाख रुपए है. वो एक फिल्म के लिए करीब 3-4 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो करीब 1.5 करोड़ रुपए वसूलती हैं. यह भी पढ़ें: सुष्मिता संग रिश्ते को लेकर ट्रोल हुए ललित मोदी ने लगाई हेटर्स की क्लास, लिखा- जियो और जीने दो (Lalit Modi Hits Back At Trolls Over His Relationship With Sushmita Sen, Says- ‘Live, Let Live’)
बताया जाता है कि दुबई में सुष्मिता एक ज्वैलरी रिटेल स्टोर भी चलाती हैं, जिसका नाम उन्होंने अपनी बेटी रेनी के नाम पर रखा है. एक्ट्रेस तंत्रा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस और सेंसाजियोनी नाम की एक कंपनी की मालकिन भी हैं. गौरतलब है कि फिल्मों के अलावा सुष्मिता की कमाई मॉडलिंग असाइनमेंट और सोशल मीडिया के ज़रिए होती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि आखिर पिछले 10 वर्षों से उन्होंने फिल्मों में काम क्यों नहीं किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें दुबारा से काम करने के लिए कितनी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. सुष्मिता सेन इंडिया की पहली मिस यूनिवर्स रही हैं. उन्होंने तब से लेकर बॉलीवुड में काम करने तक एक लंबा सफर तय किया है. उन्होंने अपने हर काम को काफी ज्यादा संजीदगी से लिया और सफलतापूर्वक उसे पूरा भी किया. ऑडियंस का उन्हें भरपूर प्यार मिला, जिसकी वजह से उन्हें फिल्मों में अच्छी खासी सफलता भी मिली. लेकिन पिछले करीब एक दशक से वो फिल्मों से दूर रही थीं.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
अब दुबारा उन्होंने वेब सीरीज ‘आर्या’ से कमबैक किया है. इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्हें फिल्मों के लिए उस तरह के रोल नहीं मिल रहे थे, जिस तरह का रोल वो करना चाहती हैं. यही वजह है कि उन्होंने वेब सीरीज में काम करने का मन बनाया.
बॉलीवुड फिल्मों में वो आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में नज़र आई थीं. ये एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और फरदीन खान ने लीड रोल प्ले किया था. अब उन्होंने साल 2020 में वेब सीरीज आर्या से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. इससे पहले सुष्मिता ने बेटियों की परवरिश पर पूरा ध्यान दिया, क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि उनके काम की वजह से उनकी बेटियों की परवरिश पर कोई असर हो.
वहीं सुष्मिता सेन ने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने पिछले 10 सालों से फिल्मों से दूरी बनाकर क्यों रखी. उन्होंने बताया कि, “10 वर्ष मैं अपनी चीजों को संभाल रही थी. मुझे बताया जा रहा था, क्या करना है क्या नहीं. जो फिल्में मैं करना चाहती थी, उस प्रकार की फिल्में मुझे मिल नहीं रही थी. एक ही प्रकार के रोल ऑफर किये जा रहे थे. यही वजह है कि पिछले 10 साल मैं काम नहीं कर पाई.”
ये भी पढ़ें: 8 मौके, जब पायल रोहतगी की हुई जमकर थू थू (8 Occasions, When Payal Rohatagi Was Thrashed Fiercely)
सुष्मिता सेन ने बताया कि शायद मैं लोगों के साथ नेटवर्क बनाने में असफल रही और अवसरों से चूक गई. एक्ट्रेस ने कहा कि, “मुझे नहीं पता कि मानसिकता क्या थी या शायद मैं खुद को वहां से बाहर नहीं रख रही थी. मैं उस पर कभी अच्छी नहीं रही. मैं नेटवर्किंग में अच्छी नहीं हूं. ये मेरे काम नहीं आया.” फिलहाल सुष्मिता वेब सीरीज ‘आर्या’ में काम कर रही हैं. ‘आर्या’ का दो सीजन आ चुका है और तीसरे की शूटिंग चल रही है.

इन दिनों हर हिंदुस्तानी के जुबां पे हरनाज कौर संधु (Harnaaz Sandhu) का नाम मौजूद है. हो भी क्यों न हरनाज के पूरे 21 साल के लंबे इंतज़ार के बाद मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत कर देश का नाम गौरवान्वित किया है. हरनाज से पहले लारा दत्ता ने 1994 में और फिर सुष्मिता सेन ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स के खिताब को अपने नाम किया था. हरनाज संधु पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होनें पहले ही पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया है. जल्द ही उनकी दो पंजाबी फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. अब हरनाज बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करना चाहती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान हरनाज ने अपनी लाइफ से जुड़े कई प्लानिंग के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो किस तरह के लड़के को डेट करेंगी और बॉलीवुड की किन एक्ट्रेसेस के साथ वो काम करना चाहती हैं.
एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में हरनाज ने बताया कि वो फिलहाल बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहती हैं. मिस यूनिवर्स ने कहा कि, “मैं जब भी इस ओर पारी शुरु करुंगी, सभी को जरूर जानकारी दूंगी. मुझे लगता है कि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इसलिए चिंता न करें, हरनाज आपको अपडेट जरूर देगी.”
इन अभिनेत्रियों के साथ करना चाहती हैं फिल्म
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान हरनाज के बताया था कि वो सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करना चाहती हैं. वहीं अब हरनाज से जब पूछा गया कि वो किस एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं तो उन्होंने बताया कि, “मुझे लगता है कि मैं प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और सुष्मिता सेन के साथ काम करना चाहूंगी. आप कल्पना कीजिए कि एक फिल्म में हम सभी हों तो वो नारी सशक्तिकरण को लेकर कितना बड़ा मैसेज होगा. हम सभी साथ में फिर से इतिहास बना सकते हैं.”
वहीं हरनाज से जब पूछा गया कि आप एक अमीर बूढ़े इंसान या फिर एक स्ट्रगलिंग शख्स में से किसे डेट करना चाहेंगी? हरनाज ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “मैं एक यंग स्ट्रगलिंग लड़के को डेट करना पसंद करुंगी. इसका कारण ये है कि मैंने खुद भी स्ट्रगल किया है और आगे भी करूंगी. एक इंसान होने के नाते मेरा मानना है कि स्ट्रगल बहुत जरूरी है, क्योंकि ये एकमात्र ऐसी चीज है जिसके बाद हम अपनी उपलब्धियों का मूल्य समझते हैं.”
वहीं इन सबके अलावा हरनाज संधु ने कास्टिंग काउच वाले मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उनसे सवाल किया गया कि आपको क्या लगता है कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच जैसा कुछ हो सकता है? इस सवाल के जवाब में हरनाज ने कहा कि, “ईमानदारी से जवाब दूं, तो मुझे नहीं पता कि जब आप बॉलीवुड में एंट्री करते हैं तो आपके सामने किस तरह की परिस्थितियां रहती हैं. हालांकि, ये उस इंसान पर निर्भर करता है कि वो खुद के लिए क्या निर्णय करता है. सच तो ये है कि इन सबके बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी. इसलिए अभी जीत के जश्न पर फोकस करते हैं. कल को क्या होता है, जो भी प्रोजेक्ट्स मैं साइन करूंगी, यकीनन मेरा परिवार भी शामिल होगा.”
बता दें कि अभी मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधु मात्र 21 वर्ष की हैं, लेकिन उन्होंने लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ी है. अब हर किसी को इस बात का इंतजार है कि वो जल्द से जल्द बॉलीबुड में डेब्यू करें. हालांकि ये कब हो पाएगा इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में लिंकअप्स और ब्रेकअप्स की खबरें तो मीडिया के गलियारों में छाई ही रहती हैं. कई स्टार्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें एक बार नहीं, बल्कि बार-बार प्यार हुआ. इन सितारों में इंडस्ट्री की हसीनाएं भी पीछे नहीं रही हैं. वैसे तो कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई लड़कों के दिल तोड़े. लेकिन यहां हम आपको पूरी तरह से सक्सेसफुल 6 अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर फाइनली अब शादी करके अपना घर बसा चुकी हैं. चलिये डालते हैं एक नज़र उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट पर जिन्होंने प्यार में किसी को धोका दिया, तो किसी को धोका मिला.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
हाल ही में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया. सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी भी दी. बता दें कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल पिछले करीब 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सुष्मिता सेन ने किसी के साथ ब्रेकअप किया है. रोहमन से पहले भी एक्ट्रेस ने करीब 10 लड़कों से दिल लगाया और फिर उनसे ब्रेकअप कर लिया. इस लिस्ट में रणदीप हुड्डा, विक्रम भट्ट और बंटी सचदेवा से लेकर इम्तियाज खत्री तक का नाम शामिल है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
पूरी दुनिया में अपने टैलेंट का लोहा मनवाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी एक नहीं बल्कि कई लड़कों के दिल तोड़े हैं. एक्टर शाहिद कपूर से लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान तक के साथ उनके लिंकअप की खबरें सुर्खियां बटोरती रही. इनके अलावा हरमन बावेजा के साथ भी प्रियंका चोपड़ा के अफेयर के चर्चे जोरों पर रहे थे. लेकिन हर हिंदुस्तानी का दिल तोड़कर इस हसीना ने हॉलीवुड स्टार निक जोनस से पहले प्यार किया और फिर शादी रचा कर आज खुशहाल ज़िंदगी जी रही हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हर मामले में परफेक्ट हैं, लेकिन दिल तोड़ने के मामले में वो भी पीछे नहीं रही हैं. रणवीर सिंह के साथ अफेयर और शादी से पहले इस मस्तानी का नाम रणबीर कपूर के साथ जुड़ा था. हर किसी को लगता था कि ये दोनों शदी कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और दोनों का ब्रेकअप हो गया. इनके अलावा भी कई हैंडसम के साथ दीपिका का नाम जुड़ा, जिनमें सिद्धार्थ माल्या, युवराज सिंह, उपेन पटेल और निहार पांड्या तक का नाम शामिल है. हालांकि अब वो रणवीर सिंह के साथ शादी करके काफी ज्यादा खुश हैं.
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शुमार ऐश्वर्या राय से तो किसी को भी प्यार हो जाए. हालांकि एक्ट्रेस का नाम सबसे ज्यादा बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान के साथ जुड़ा था. सलमान से ब्रेकअप के बाद विवेक ओबरॉय के साथ भी एक्ट्रेस का नाम काफी ज्यादा जुड़ा था, लेकिन विवेक के साथ भी ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया. अब वो अभिषेक बच्चन के साथ शादी करके हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.
बिपाशा बसु (Bipasha Basu)
एक्टर जॉन अब्राहम के साथ बिपाशा बसु के लिंकअप्स की खबरें काफी लंबे समय तक रही थी. यहां तक की दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे थे, लेकिन किसी मतभेद की वजह से दोनों का ब्रेकप हो गया. वहीं जॉन अब्राहम से पहले डिनो मोरिया के साथ भी बिपाशा के लिंकअप की खबरें थीं. हालांकि अब वो शादी करके घर बसा चुकी हैं और खुशहाल ज़ंदगी जी रही हैं.
कटरीना कैफ (Katrina Kaif)
हाल ही में कटरीना कैफ ने एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की है. विक्की से पहले कटरीना का नाम रणबीर कपूर और फिर सलमान खान के साथ जुड़ा था. वहीं इनके अलावा सिद्धार्थ माल्या के साथ भी कटरीना के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

बेमिसाल खूबसूरती और दमदार अदायगी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली पूर्व मिस यूनिवर्स व एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज 46 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में एक बंगाली परिवार में हुआ था. वैसे तो फिल्मी करियर के दौरान सुष्मिता का नाम कई सेलेब्स से जुड़ा, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है और वो गोद ली हुई दो बेटियों को प्राउड मदर हैं. फिलहाल, सुष्मिता पिछले तीन साल से भी ज्यादा समय से रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. आज उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को जानने के साथ-साथ एक नज़र डालते हैं सुष्मिता सेन की ‘मिस यूनिवर्स’ और ‘मॉडलिंग’ के दिनों की थ्रोबैक फोटोज़ पर, जिन्हें आप भी बार-बार देखना चाहेंगे.
दरअसल,1994 में ‘मिस इंडिया’ ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली सुष्मिता को जब पता चला कि ऐश्वर्या राय भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं तो उनकी खूबसूरती को देखकर सुष्मिता का कॉन्फिडेंस डगमगा गया था और उन्होंने इस प्रतियोगिता से हटने का मन बना लिया, लेकिन मां के समझाने पर सुष्मिता ने हिम्मत जुटाई और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. यहां किस्मत का कमाल तो देखिए जिसके डर से सुष्मिता पीछे हटने का मन बना चुकी थीं. उसी प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में सुष्मिता ने ऐश्वर्या को हराते हुए मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया. यह भी पढ़ें: गुड न्यूज़! प्रीति ज़िंटा के घर गूंजी किलकारी, 46 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनीं जुड़वा बच्चों की मां (Good News! Preity Zinta Became Mother of Twins Baby At The Age of 46)
सुष्मिता और ऐश्वर्या से कॉमन सवाल पूछा गया कि अगर आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या राय ने कहा था वो अपने जन्म का समय बदलना चाहेंगी, जबकि सुष्मिता ने जवाब दिया था- इंदिरा गांधी की मृत्यु. यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि साल 1994 में सुष्मिता ने ‘मिस इंडिया’ और ‘मिस यूनिवर्स’ दोनों का खिताब अपने नाम किया था.
शादी को लेकर एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा था कि हर अच्छे काम एक सही समय होता है और उसके लिए सब्र करना पड़ता है. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो समय अभी नहीं आया है, लेकिन वो दिन ज़रूर आएगा, जब वो शादी करेंगी. हालांकि बिना शादी के ही सुष्मिता दो बेटियों की मां हैं. उन्होंने जिन दो बेटियों को गोद लिया है उनके नाम अलीशा और रिनी है.
अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सुष्मिता अपने से 16 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. उनके साथ रिलेशनशिप को लेकर सुष्मिता अक्सर चर्चा में रहती हैं. पिछले साल एक इंस्टा लाइव सेशन में सुष्मिता से जब शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को रोहमन की तरफ डाइवर्ट कर दिया. रोहमन ने भी इस बात तो गोल-गोल घुमाते हुए कहा कि जब वो इस मामले में कोई फैसला लेंगे तो सभी को बताएंगे.
सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने करीब 10 साल बाद फिर से एक्टिंग में कमबैक किया है. सुष्मिता की वेब सीरीज़ ‘आर्या’ पिछले साल जून में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी. इसमें सुष्मिता के एक्टिंग की खूब सराहना भी की गई. आर्या एक हाउस वाइफ से डॉन बनने की कहानी पर आधारित है, जिसमें सुष्मिता ने बहुत ही स्ट्रॉन्ग किरदार निभाया है. इसका दूसरा सीज़न भी आ गया है. यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए राजकुमार राव और पत्रलेखा, एक-दूसरे का हाथ थामे प्यार में डूबे आए नज़र(Rajkumar Rao and Patralekha spotted at the airport for the first time after the wedding, Couple were seen holding hands)
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन ने फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया. 25 सालों से एक्टिंग फील्ड में एक्टिव सुष्मिता ने अपने करियर में ‘सिर्फ तुम’, ‘मैं हूं ना’, ‘आंखें’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. हिंदी फिल्मों के अलावा उन्हें तमिल और बंगाली फिल्मों में भी देखा जा चुका है.