- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
प्रियंका चोपड़ा जोनस
Home » प्रियंका चोपड़ा जोनस

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. इसके साथ ही वो एक मां के तौर पर अपनी बेटी मालती मैरी की अच्छी तरह से परवरिश भी कर रही हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि प्रियंका के पति निक जोनस एक्ट्रेस का पहला प्यार नहीं हैं, क्योंकि उनसे पहले एक्ट्रेस का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने स्कूली प्यार के बारे में खुलकर बताया था और यह भी कहा था कि एक बार तो उनके बॉयफ्रेंड ने ऐसी हरकत कर दी थी, जिससे एक्ट्रेस को लगा कि उनकी शादी हो गई है. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…
यह किस्सा प्रियंका चोपड़ा के स्कूल के दिनों से जुड़ा है. उनका अफेयर उस दौरान हुआ था, जब वो अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं. एक्ट्रेस की मानें तो टीनएज में अक्सर यंगस्टर्स लव लाइफ को लेकर किसी न किसी के प्रति आकर्षित होते हैं और प्रियंका चोपड़ा भी इससे अछूती नहीं रही हैं. यह भी पढ़ें: फ्रेंड की शादी में पति निक जोनस के साथ मस्ती करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने शेयर कीं तस्वीरें, क्लीवेज कट रेड ड्रेस में दिखा एक्ट्रेस का बोल्ड लुक (Priyanka Chopra Shares Inside Pics Of All The Fun She Had With Nick Jonas At Friend’s Wedding)
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो अपनी मासी के घर रहकर नॉर्थ सेंट्रल हाई स्कूल में अपनी स्कूली पढ़ाई कर रही थीं. तब नौवीं क्लास में प्रियंका का दिल एक लड़के के लिए धड़कने लगा था और वो उस लड़के को डेट करने लगीं. हालांकि प्रियंका ने लड़के की पहचान छुपाने के लिए उसका नाम बॉब बताया था.
एक्ट्रेस की मानें तो जब प्रिंयका नौवीं क्लास में थीं, तब उनका बॉयफ्रेंड बॉब दसवीं क्लास में पढ़ता था और वो इतना अच्छा फुटबॉल खेलता था कि प्रियंका उससे खासा प्रभावित थीं. बॉब प्रियंका के लिए इस कदर पागल था कि वो उनके क्लासरूम के बाहर जाकर खड़ा हो जाता था और उनकी तरफ हाथ हिलाते हुए अजीबो-गरीब और फनी किस्म के चेहरे बनाता था.
प्रियंका के लिए बॉब की दीवानगी ऐसी थी कि एक बार उसने अपने गले से गोल्ड चेन निकालकर एक्ट्रेस को पहना दी. उसकी इस हरकत से एक्ट्रेस चौंक गई और उन्हें एक पल के लिए लगा कि बॉब से उनकी शादी हो गई है. एक्ट्रेस की मानें तो उनके लिए वह लम्हा किसी ओएमजी मोमेंट से कम नहीं था, क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि बॉब से उनकी शादी हो गई है. यह भी पढ़ें: बेटे तैमूर को छोड़ कर लंदन जाते हुए बहुत नर्वस थीं करीना कपूर, बताया कि तैमूर को छोड़कर जाने के ख्याल से ही पेट में अजीब सा होने लगा था (Kareena Kapoor Khan says her ‘stomach was in knots’ before going to London leaving back Taimur)
गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद प्रियंका के अफेयर की कई खबरें सामने आईं, लेकिन आखिर में उनका दिल निक जोनस के लिए धड़कने लगा और उन्होंने निक को अपना हमसफर बना लिया. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद प्रियंका और निक जोनस ने साल 2018 में शादी रचा ली.

जब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने खुद से 10 साल छोटे निक जोनस से शादी की तो उनकी जमकर आलोचना की गई, लेकिन कपल ने कभी इन आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दिया. भले ही दोनों की उम्र के बीच 10 साल का फासला हो, लेकिन उनका रिश्ता काफी मज़बूत है. आपको बता दें कि निक और प्रियंका ने अपने-अपने धर्म के रीति-रिवाज़ों के अनुसार शादी की थी. निक और प्रियंका की जोड़ी को दुनिया भर में एक आदर्श जोड़ी के तौर पर देखा जाता है और दोनों कई मायनों में लाखों कपल्स के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर गुज़रते दिन के साथ दोनों का रिश्ता काफी मज़बूत होता जा रहा है. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा के जागते ही हर रोज़ निक जोनस कुछ ऐसा करते हैं, जो उनके रिश्ते की बॉन्डिंग को और भी मज़बूत करता है. आइए जानते हैं.
भले ही प्रियंका चोपड़ा शादी करके विदेशी धरती पर सेटल हो गई हैं और वहां के कल्चर को अपना लिया है, लेकिन विदेशी धरती पर भी वो सभी देसी त्योहारों को धूमधाम से मनाती हैं. निक जोनस भी अपनी पत्नी के साथ भारत के त्योहारों में रंग जाते हैं. इसके साथ ही शादी के बाद से उन्होंने एक ऐसी आदत अपना ली है, जिस पर प्रियंका को प्यार भी आता है और गुस्सा भी. इसका खुलासा खुद प्रियंका ने एक इंटरव्यू में किया था. यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के सबसे कम पढ़े-लिखे सितारे, फिर भी करते हैं इंडस्ट्री में राज (These Bollywood Stars are Least Educated, Even Then They Rule in Industry)
एक इंटरव्यू में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि सुबह उठते ही निक जोनस सबसे पहले मेरा चेहरा देखते हैं. एक्ट्रेस की मानें तो निक जोनस जब भी सुबह उठते हैं वो सबसे पहले प्रियंका को अपने सामने बिठा लेते हैं और उनको प्यार से निहारते रहते हैं. पति की इस आदत पर प्रियंका को कभी गुस्सा भी आता है तो कभी उन्हें अपने पति की इस आदत पर प्यार भी आता है.
हालांकि प्रियंका उनसे अक्सर कहती हैं कि कम से कम मुझे मस्करा और मॉइश्चराइज़र तो लगा लेने दो, लेकिन वो नहीं मानते हैं. मेरा चेहरा और आंखें नींद में होती हैं तब भी वो मुझे एकटक देखते रहते हैं. प्रियंका कहती हैं कि यह उन्हें काफी स्वीट लगता है, लेकिन ये थोड़ा अजीब भी लगता है. प्रियंका के बार-बार कहने के बावजूद निक अपनी इस आदत को बदलने के लिए तैयार नहीं है और वो अक्सर अपने दिन की शुरुआत प्रियंका का चेहरा देखकर ही करते हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रियंका एक बड़ी स्टार है और उनके पति निक जोनस भी एक बड़े सेलिब्रिटी व सिंगर हैं. ऐसे में दोनों का शेड्यूल काफी बिज़ी होता है, बावजूद इसके उन्होंने अपने रोमांस को ज़िंदा रखने और रिलेशनशिप को मज़बूत बनाए रखने के लिए कुछ नियम बनाए हैं.
प्रियंका की माने तो दोनों ने मिलकर एक नियम बनाया है और वो यह है कि दोनों एकाध हफ्ते से ज्यादा एक-दूजे को देखे बिना नहीं रहेंगे, इसलिए भले ही दोनों दुनिया के किसी भी कोने में रहें, लेकिन हफ्ते में एक बार मिलने की कोशिश ज़रूर करते हैं, ताकि साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें. यह भी पढ़ें: गोल्फ खेलते हुए पति निक जोनस के लिए चीयर लीडर बनी ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा, तो फैंस को भी ऑटोग्राफ्स देकर किया खुश, वायरल हुई एक्ट्रेस कीं तस्वीरें और वीडियोज़ (Priyanka Chopra Turns Perfect Cheerleader For Hubby Nick Jonas At His Golf Game, See Videos And Photos)
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया था. मेट गाला में जब दोनों को एक साथ देखा गया, तब से दोनों के डेटिंग की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं. डेटिंग की खबरों के बीच ही निक जोनस ने प्रियंका को उनके बर्थेड पर प्रपोज़ किया था, जिसके कुछ महीने बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. इसी साल जनवरी में दोनों सरोगेसी के ज़रिए बेटी के पैरेंट्स बने हैं और उन्होंने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी रखा है.

मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली पांचवी भारतीय प्रतियोगी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जिस मुकाम को हासिल किया है, वो किसी किसी के वश की बात होती है. तमिल फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में सक्सेस पाने के बाद हॉलीवुड में कदम रखा और वहां भी उन्होंने सफलता के परचम लहरा दिए. सुपर टैलेंटेड प्रियंका चोपड़ा का जीवन तो हर किसी के लिए प्रेरणा दायक है ही, लेकिन एक बार प्रियंका ने खुद अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे किए, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. उनके उन्हीं खुलासों में से 10 खुलासे हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद आपको भी पता ना हो.
प्रियंका चोपड़ा ने एक बार बताया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे पहला ऑडिशन अमेरिकन टीवी शो ‘क्वॉन्टिको’ के लिए दिया था.
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विथ करण’ में प्रियंका चोपड़ा से करण जौहर ने जब सवाल पूछा था कि, क्या उन्होंने कभी फोन सेक्स किया है? तब इस सवाल का जवाब देते हुए देसी गर्ल ने कहा था कि, हां किया है. इसके बाद एक्ट्रेस ने हंसते हुए ये भी कहा था कि, “अच्छा हो अगर मेरी मॉम ये शो ना देखे.”
इसी शो के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्होंने एक बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड को किस किया था.
इसी सेगमेंट में जब करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा कि, क्या रणबीर कपूर किसी को डेट कर रहे हैं? तब प्रियंका ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि हां वो सिंगल नहीं हैं और ये बात खुद करण ने उन्हें बताई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि वो रिलेशनशिप के मामले में थोड़ी अंधविश्वासी है, क्योंकि उन्हें लगता है कि ‘नजर भी लगती है कभी कभी’
इंडियन और अमेरिकन लड़कों के बीच फर्क के सवाल पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि, “इंडियन लड़के सोच समझ कर प्रपोज करते हैं, जबकि अमेरिकन एकदम स्ट्रेट फॉर्वर्ड होते हैं.” तो वहीं अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करते हुए देसी गर्ल ने कहा था कि, “जब तक आप शादीशुदा नहीं हैं तब तक आप सिंगल ही हैं.”
ये भी पढ़ें: जब गुस्से में आकर जुही चावला ने शाहरुख खान को जड़ दिया था थप्पड़ (When Juhi Chawla Slapped Shahrukh Khan In Anger)
जब स्टार्स की बात हो रही हो तो उनके फैंस के बारे में तो सवाल बनता ही है. ऐसे में जब करण ने प्रियंका से पूछा कि अमेरिकन फैंस और इंडियन फैंस में कौन बेहतर हैं तो एक्ट्रेस ने बताया कि इंडियन फैंस ज्यादा बेहतर हैं. वो अमेरिकन फैंस को धक्का तक दे देते हैं.
बता दें कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका चोपड़ा अब्बास मस्तान की रोमांटिक थ्रीलर फिल्म ‘हमराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई थी. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘थमिजहन’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. बॉलीवुड की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाई’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था.

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेरने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है. भले ही प्रियंका चोपड़ा ने विदेशी कलाकार निक जोनस संग सात फेरे लिए हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक ऐसा वक्त भी था जब बॉलीवुड की गलियारों में शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा के रिलेशनशिप की खबरें सुनने को मिलती थीं. उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि एक बार सुबह-सुबह शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा के घर से ऐसी हालत में मिले थे कि अगले दिन यह खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई.
आपको बता दें कि साल 2009 में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ रिलीज़ हुई थी, जिसमें शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नज़र आए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के प्यार के किस्से ग्लैमर इंडस्ट्री के गलियारों में मशहूर होने लगे थे. कहा तो यह भी जाता है कि दोनों के घर उस वक्त आस-पास हुआ करते थे, लिहाज़ा मिलने-जुलने का सिलसिला जारी था. इसके साथ ही दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया गया. यह भी पढ़ें: निक जोनस से पहले इस विदेशी एक्टर का प्रियंका चोपड़ा पर आया था दिल, देसी गर्ल के साथ करना चाहते थे शादी (Before Nick Jonas, This Foreign Actor Wanted to Marry Desi Girl Priyanka Chopra)
कई पार्टियों और कई खास मौकों पर जब शाहिद और प्रियंका साथ नज़र आने लगे तो उनके रोमांस की खबरों को और हवा मिल गई. उनके रोमांस को लेकर बातें करने वालों के लिए इतने सबूत ही काफी थे. हालांकि इसी दौरान एक दिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वालों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे प्रियंका चोपड़ा के घर रेड मार दी.
मीडिया में आई खबरों की मानें तो उस वक्त प्रियंका चोपड़ा अपने घर पर अकेली थीं और अचानक से अपने घर पर इनकम टैक्स वालों को देखकर वो घबरा गईं. उसी समय उन्होंने अपनी मदद के लिए शाहिद कपूर को फोन किया. प्रियंका का फोन आते ही शाहिद भी जल्दबाजी में नाइट सूट बदले बिना ही एक्ट्रेस के घर पहुंच गए.
प्रियंका चोपड़ा के घर पड़ी रेड की खबर देखते ही देखते देशभर में फैल गई, लेकिन इनकम टैक्स वालों ने इस रेड में क्या कार्रवाई की, उन्हें प्रियंका के घर से क्या-क्या सामान मिला, कितना कैश या कितनी ज्वैलरी मिली. इन बातों को उतनी अहमियत नहीं मिली, जितनी अहमियत प्रियंका के घर में शाहिद को नाइट सूट में देखे जाने वाली खबर को मिली.
जी हां, मीडिया में यह सनसनी फैल गई थी कि आखिर प्रियंका चोपड़ा के घर में सुबह-सुबह नाइट सूट में शाहिद कपूर क्या कर रहे थे. यह खबर आग की तरह मीडिया में फैल गई, लेकिन इस बारे में न तो प्रियंका ने कुछ कहा और न ही शाहिद ने कोई सफाई दी. हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब शाहिद और प्रियंका के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. यह भी पढ़ें: मीरा की इजाज़त के बगैर एक पैसे भी खर्च नहीं कर पाते हैं शाहिद कपूर, लेकिन इस काम के लिए नहीं लेते परमिशन (Shahid Kapoor is not Able to Spend a Single Penny Without Meera’s Permission, But He Does not Take Permission for This Thing)
बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर दोनों ही अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. एक तरफ जहां शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की है तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है. दोनों सितारों की शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी. शाहिद जहां दो बच्चों के प्राउड फादर बन चुके हैं तो वहीं प्रियंका भी एक प्यारी सी बेटी की मां बन चुकी हैं.

कुछ समय पहले की ही बात है जब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम से ‘जोनस’ सरनेम को हटा लिया था. ऐसे में काफी हंगामा मचा. लोगों ने यहां तक कयास लगा लिए कि प्रियंका और निक के रिलेशन में दरार आ गई है. यहां तक कि दोनों के बीच तलाक हो जाने की खबर भी आने लगी थीं. लेकिन उस समय निक्यांका ने इस खबर पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया था. अब जाकर प्रियंका चोपड़ा ने सरनेम हटाने के पीछे की वजह को बताया है.
प्रियंका चोपड़ा ने जानकारी दी कि आखिर उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम से ‘जोनस’ सरनेम को क्यों हटा लिया. एक जाने माने न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है. प्रियंका ने बताया कि, “मुझे नहीं पता. मैं चाहती थी कि मेरा यूजरनेम मेरे ट्विटर वाले अकाउंट से मैच करे. मुझे ये देख काफी आश्चर्य हुआ. लोगों ने इस बात का इतना बड़ा मुद्दा बना दिया. ये सोशल मीडिया है दोस्तों. जस्ट चिल आउट.”
गौरतलब है कि निक जोनस से शादी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम में जोनस सरनेम को जोड़ा था. वो अपना नाम प्रियंका चोपड़ा जोनस लिखती थीं. लेकिन अब जाकर कुछ समय पहले उन्होंने अपने नाम के आगे से जोनस सरनेम को हटा दिया.
हालांकि प्रियंका के सरनेम हटाने के कुछ दिनों बाद ही जोनस ब्रदर्स का रोस्ट शो आया, जिसने हर तरह के अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाने का काम किया. उस रोस्ट शो के दौरान निक जोनस को प्रियंका ने ना सिर्फ ग्रिल किया, बल्कि उनकी जमकर तारीफ भी की थी. उसके बाद उनकी साथ में कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इन सबके बाद फिर से सबकुछ नॉर्मल हो गया.

बॉलीवुड सितारों के फैंस उनसे जुड़ी हर बात को जानने में दिलचस्पी रखते हैं और मीडिया उन तक सितारों से जुड़ी खबरें पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. फिर चाहे सेलेब्स के प्रोफेशनल लाइफ की बात हो या फिर पर्सनल लाइफ की बात ही क्यों न हो. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की 5 सक्सेसफुल एक्ट्रेस के इंगेजमेंट रिंग के बारे में बताने जा रहे हैं कि किसे कितना कीमती रिंग मिला.
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के रूप में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है. वैसे तो इंडस्ट्री में उनके साथ कई सेलेब्स के रिलेशन की खबरों ने सुर्खियां बटोरी, लेकिन ऐश्वर्या ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन को अपना जीवन साथी बनाया. ऐसे में जब उनकी सगाई हुई तो अभिषेक ने अपनी होनेवाली खूबसूरत बीवी को पूरे 53 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी, जिसकी कीमत पूरे 50 लाख रुपये थी.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने जाने माने बिजनेस मैन आनंद आहूजा से शादी की है. सोनम कपूर के मंगरसूत्र से लेकर इंगेजमेंट रिंग तक सब काफी ज्यादा खास था. रिपोर्ट्स के अनुसार आनंद आहूजा ने सोनम को जो इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी उसकी कीमत 90 लाख रुपये है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सात समंदर पार जाकर शादी रचाई जो हर किसी के लिए हैरानी की बात थी. दोनों ने चुपके-चुपके शादी कर सबको सरप्राइज़ कर दिया था. बताया जाता है कि विराट कोहली ने अपनी लेडी लव अनुष्का शर्मा को जो इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी उसकी कीमत पूरे 1 करोड़ रुपये है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सक्सेक की सीढ़ी चढ़ने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस की शादी हर किसी के लिए यादगार रही है. दोनों ने क्रिश्चियन और हिंदू दोनों रिती-रिवाज से शादी की थी. निक ने इंगेजमेंट के लिए देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को 1.40 करोड़ रुपये की खूबसूरत सी रिंग पहनाई थी, जो काफी ज्यादा चर्चा का विषय रही थी.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और हिट जोड़ी की लिस्ट में शुमार एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हर किसी के फेवरेट हैं. दीपिका के प्यार में दीवाने रणवीर सिंह ने अपनी लेडी लव को 2.7 करोड़ रुपये की कीमती रिंग पहनाई थी, जो दीपिका की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है.

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. भले ही प्रियंका बॉलीवुड की देसी गर्ल के नाम से मशहूर हैं, लेकिन सात समंदर पार जाकर वो वहां के रंग में पूरी तरह से रगं गई हैं, इसलिए उनका बोल्ड और ग्लैमरस अवतार लोगों को पहले से कही ज्यादा अब देखने को मिलता है. हाल ही में प्रियंका का बोल्ड अवतार एक बार फिर से देखने को मिला है और उनकी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा जोनस फिलहाल स्पेन में हैं, जहां वो पोर्ट शहर वालेंसिया में अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अपने स्पेन वेकेशन के दौरान बिकिनी पहनकर प्रियंका चोपड़ा समंदर में आग लगाती नज़र आईं, उनकी सुपरबोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं. यह भी पढ़ें: #Viral Photos: ग्लोबल सिटीजन लाइव इवेंट में दिखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज़, एक्ट्रेस की खूबसूरती को देखकर निक जोनस हुए दीवाने, कहा- ‘वाह!’ (Nick Jonas Comments ‘wow’ On Priyanka Chopra’s Global Citizen Look)
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने स्पेन के पोर्ट शहर वालेंसिया में अपनी मां और दोस्तों के साथ वेकेशन की खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं. प्रियंका की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वो रेड कलर की बिकिनी और पीले रंग के स्विमसूट में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनकर न सिर्फ समंदर में डुबकी लगाई, बल्कि वाटर बेबी बनी प्रियंका ने जेट स्की राइडिंग का भी लुत्फ उठाया.
अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ा सा ब्रेक लेकर प्रियंका अपनी मां और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए स्पेन के वालेंसिया पहुंचीं. तस्वीरों में प्रियंका वन पीस येलो स्विमसूट और रेड बिकिनी के साथ व्हाइट श्रग में नज़र आईं. तस्वीरों में उनकी मां मधु चोपड़ा और उनका पेट डॉग डायना भी नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा- एक परफेक्ट डे ऑफ… उनकी यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है और उनके पति निक जोनस ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा है- damn girl.
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो जेट स्की पर समंदर की मदमस्त लहरों के बीच एन्जॉय करती दिख रही हैं. समंदर में जेट स्की का लुत्फ उठाते हुए समय प्रियंका के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है. उनका यह वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है और फैन्स लाइक्स व कमेंट्स के ज़रिए प्रियंका के इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि इससे कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा की पेरिस में आयोजित ग्लोबल सिटीज़न फेस्टिवल 2021 इवेंट से खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थीं. इस फेस्टिवल में प्रियंका का ग्लैमरस लुक देखने को मिला और उनके लुक की चर्चा हर तरफ होने लगी. ग्लोबल सिटीजन लाइव इवेंट की तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो खूब वायरल हुईं. तस्वीरों में प्रियंका स्काई और ब्लैक कलर के फ्लफी गाउन में नजर आईं. यह भी पढ़ें: दमदार एक्टिंग से दिलों को जीतने वाली ये अभिनेत्रियां मार्शल आर्ट में भी हैं माहिर, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (These Bollywood Actresses are Also Expert in Martial Arts, You Will Be Stunned to Know Name)
बहरहाल, प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही रिचर्ड मैडेन के साथ ‘सिटाडेल’ नाम की सीरीज़ में दिखाई देंगी. इस जासूसी थ्रिलर सीरीज़ में प्रियंका और रिचर्ड मैडेन के अलावा स्टेनली टुकी, रोलैंड मोलर और सारा मार्टिन्स नज़र आएंगे. यह शो रूसो ब्रदर्स और पैट्रिक मोरन द्वारा बनाया जा रहा है, जिसका प्रीमियर अमेज़न प्राइम पर किया जाएगा, लेकिन इसकी रिलीज़ डेट का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है.

बेशक बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है. हालांकि दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ ही उनके दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए एक्ट्रेसेस को काफी मेहनत करनी पड़ती है. खूबसूरती, एक्टिंग, फिटनेस और डांस से लेकर उन्हें कई चीज़ों पर जमकर मेहनत करनी पड़ती है. पहले जहां हिंदी फिल्मों में केवल एक्टर ही एक्शन सीन किया करते थे, तो वहीं अब बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां भी इस मामले में उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं. जी हां, अपनी दमदार एक्टिंग से दिलों को जीतने वाली कई अभिनेत्रियां मार्शल आर्ट में भी माहिर हैं और फिल्मों में वो खुद एक्शन सीन भी करती हुई नज़र आती हैं. इन अभिनेत्रियों के नाम जानकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.
दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा जोनस तक कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने मार्शल आर्ट में भी महारथ हासिल किया है. चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने मार्शल आर्ट की बकायदा ट्रेनिंग ली है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने अपने पिता के नाम पर रखा अपने बच्चों का नाम (Bollywood celebs who named their son after father’s name)
ऐश्वर्या राय बच्चन
बच्चन परिवार की बहू और बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का तो हर कोई कायल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश मार्शल आर्ट में भी माहिर हैं. दरअसल, साल 2010 में आई फिल्म ‘रोबोट’ के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली थी. फिल्म में उनके साथ रजनीकांत लीड रोल में नज़र आए थे. फिल्म में ऐश्वर्या को एक्शन सीन के लिए दर्शकों की भरपूर सराहना मिली थी.
प्रियंका चोपड़ा जोनस
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस अक्सर फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्टिंग के अलावा प्रियंका को कराटे में भी महारथ हासिल है. बता दें कि साल 2008 में आई फिल्म ‘द्रोण’ में एक्ट्रेस ने अपने एक्शन सीन के लिए खूब तारीफें बटोरी थी. उन्होंने पंजाब से स्टिक फाइट ‘गटका’ की ट्रेनिग ली थी.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण का नाम आज बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार है. हालांकि बचपन से ही उनका एथलेटिक्स से खास लगाव रहा है, तभी तो एक्टिंग के साथ-साथ वो खेल में खासा दिलचस्पी रखती हैं. दरअसल, साल 2009 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘चांदनी चौक टू चाइना’ में दीपिका ने डबल रोल प्ले करके खूब शोहरत हासिल की थी. इसमें दीपिका मार्शल आर्ट करती हुई दिखाई दी थीं. फिल्म के लिए जापानी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दीपिका ने अपने को स्टार अक्षय कुमार से ली थी.
माधुरी दीक्षित नेने
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की खूबसूरती और उनके डांस के लोग कायल हैं. आज भी जब माधुरी डांस करती हैं तो लोग भी उनके साथ थिरकने को मजबूर हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी ताइक्वांडो में भी माहिर हैं. जी हां, माधुरी दीक्षित ने मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ली है. साल 2014 में आई फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में उन्होंने अपनी इस कला का जौहर भी दिखाया था. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड व टीवी एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने अंडरआर्म्स हेयर को कॉन्फ़िडेन्स से फ्लॉन्ट कर साबित कर दिया कि खूबसूरती का पैमाना बदल गया है… देखें उनकी अनएडिटेड तस्वीरें! (Bollywood & TV Actress Who Proudly Flaunted Their Armpit Hair, See Unedited Pictures)
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन, खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. शिल्पा अक्सर अपने वर्कआउट के फोटोज़ और वीडियो फैन्स के साथ शेयर कररे उन्हें फिटनेस के लिए जागरूक करने की कोशिश करती रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी रह चुकी हैं. जी हां, बहुत कम उम्र से ही शिल्पा ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की तीन सक्सेसफुल एक्ट्रेस जब एक साथ आएंगी नज़र, तो लोगों के दिल को जीतना कितना आसान हो जाएगा, ये तो आप सोच ही सकते हैं. जी हां दोस्तों, कुछ ऐसा ही होने जा रहा है फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की अपकमिंग फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में. इस फिल्म में ऑडियंस को आलिया भट्ट (Alia Bhatt), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) की जबरदस्त तिकड़ी देखने को मिलने वाली है.
फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट मोशन पोस्टर के साथ की गई है. इस पोस्टर में एक गाड़ी दिखाई दे रही है जिस पर ढेर सारे लोकेशन्स नज़र आ रहे हैं. गाड़ी के ऊपर प्रियंका चोपड़ा जोनस, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट का नाम लिखा हुआ आता है. तीनों एक्ट्रेस ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, क्या किसी ने कहा रोड ट्रिप? ये भी पढ़ें : निया शर्मा को छोटे कपड़े की वजह से होना पड़ा ट्रोल, वीडियो देख लोग बोले- ये भारतीय संस्कृति की बेइज्जती (Nia Sharma Had To Be Trolled Because Of Short Clothes, People Watching The Video Said- This Is An Insult To Indian Culture)
बता दें कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की ये फिल्म साल 2011 में आई ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का ही फीमेल वर्जन है. फिल्म ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को जोया अख्तर (Joya Akhtar) ने डायरेक्ट किया था और उस फिल्म के लीड एक्टर्स थे अभय देओल (Abhay Deol), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितिक रोशन (Hrithik Roshan). फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. आज भी यंगस्टर्स की फेवरेट फिल्मों में से एक है ये फिल्म. अब उसी फिल्म का फीमेल वर्जन आने वाला है, जिसे डायरेक्ट करेंगे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और फिल्म का नाम होगा ‘जी ले ज़रा.’
पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक साथ किसी फिल्म में काम करने वाली हैं. फिल्म के पोस्टर से ये तो क्लियर हो जाता है कि एक बार फिर से कार में मजेदार रोड ट्रिप देखने को मिलने वाला है. हालांकि फिल्म के बाकी कलाकार और रिलीज डेट को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. ये भी पढ़ें : चौंकाने वाला है शालिनी पांडे का ट्रांसफॉर्मेशन, जानें कैसे हुईं ‘जयेशभाई जोरदार’ की एक्ट्रेस फैट से फिट (Shalini Pandey’s Transformation Is Shocking, Know How ‘Jayeshbhai Jordaar’ Actress Became Fit From Fat)
बात करें इन अभिनेत्रियों के वर्क फ्रंट की, तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आखिरी बार ‘द स्काई इस पिंक’ में दिखाई दी थीं और अब वो फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में नज़र आने वाली हैं. वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के पास ‘टाइगर 3’, ‘फोन भूत’ और ‘जी ले ज़रा है.’ जबकि बात करें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की, तो उनके पास ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘आरआरआर’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘रॉकी और रानी’ जैसी कई फिल्में हैं.

आज के समय में ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. दुनिया के सबसे रोमांटिक कपल की फेहरिस्त में इनका नाम शामिल है, जिसे लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता है. ये कपल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहता है. आए दिन कभी निक तो कभी प्रियंका अपने रोमांटिक फोटोज़ शेयर करते रहते हैं. इस बार निक जोनस (Nick Jonas) ने प्रियंका के साथ की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है.
दरअसल आजकल प्रियंका लंदन में अपने काम को लेकर थोड़ी बिजी चल रही हैं, तो ऐसे में निक को ये दूरी काफी ज्यादा खल रही है. निक ने प्रियंका की याद में ही ये स्पेशल तस्वीर सोशल साइट पर शेयर किया है. फोटो में दोनों काफी रोमांटिक मूड में नज़र आ रहे हैं. पीसी ने रेड कलर की ब्यीटिफुल ड्रेस पहन रखी है, तो वहीं निक ने ब्राउन कलर का सूट पहना है. बता दें कि निक्यांका की ये तस्वीर साल 2019 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के समय की है, जिसे निक ने प्रियंका को याद करते हुए अब शेयर किया है. ये भी पढ़ें : प्रियंका – निक के रिलेशन को लेकर KRK ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी, कि हर मीडिया यूजर्स लगा रहा है उनकी जमकर क्लास (KRK Made Such A Prediction Regarding Priyanka – Nick’s Relationship, That Every Media User Is Putting Their Class Fiercely)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में शादी की थी. वहीं प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार ‘द स्काइ इज पिंक’ और ‘द व्हाइट टाइगर’ फिल्मों मे नज़र आई थीं. ये भी पढ़ें : OMG : तो इसलिए नोरा फतेही ने किया था टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ को रिजेक्ट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप (OMG : That’s Why Nora Fatehi Rejected Tiger Shroff’s ‘Ganpat’, You Will Be Surprised To Know The Reason)
एक्टिंक के अलावा प्रियंका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. प्रियंका के प्रोडक्शन कंपनी का नाम ‘पर्पल पेबल्स पिक्चर्स’ है. उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस के तहत ‘द स्काई इज पिंक’, ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘फायरबैंड’, ‘सर्वन’, ‘वेंटिलेटर और ‘पाहुना’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस हुई हैं.
जहां तक बात निक जोनस की है, तो उनके सिंगिंग की दुनिया दीवानी है. अब जबकी प्रियंका से उन्होंने शादी की है, तो भारत देश के लिए भी उनके दिल में काफी खास जगह बन गई है. कुछ समय पहले की ही बात है जब निक ने कोरोना काल में भारत की मदद के लिए लोगों से अपील की थी. उन्होंने अपने चाहनेवालों से कोरोना से ताबाही के दिनों में भारत की मदद करने को कहा था. दरअसल निक और प्रियंका अपने प्रियंका चोपड़ा फाउंडेशन के जरिए सपोर्ट जुटा रहे थे. ये भी पढ़ें : बिहारी भाषा में ‘कोई मिल गया’ का ये गाना गाकर छा गए ऋतिक रोशन, खुद शेयर किया ये मजे़दार वीडियो (Hritik Roshan Stunned By Singing This Song Of ‘Koi Mil Gaya’ In Bihari Language, Himself Shared This Funny Video)
निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, “भारत को हमारे मदद की जरुरत है. प्लीज आप जो दे सकते हैं दीजिए. आई लव यू इंडिया.” फैंस ने भी कमेंट कर निक को थैंक्स कहा था. वहीं एक यूजर ने थैंक्यू जीजू भी कहा था.

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में भी सफलता के नए आयाम को छुआ है और अपनी कामयाबी से हर किसी को प्रेरित किया है. अपनी फिल्मों और वेब सीरीज़ में दमदार एक्टिंग के कारण सुर्खियों में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के हर लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं. प्रियंका और निक जोनस 1-2 दिसंबर 2018 को हिंदू और ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी को दो साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन हर गुज़रते दिन के साथ कपल के बीच प्यार और गहरा होता जा रहा है.
प्रियंका और निक की मैरिड लाइफ अगर खुशहाल है तो एक शर्त की वजह है, जिस पर शादी से पहले कपल ने समझौता किया था और शादी के बाद उसे बखूबी निभा भी रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने उस एक शर्त का खुलासा किया है, जिसके कारण उन्होंने निक जोनस से शादी करने का फैसला किया. जी हां, प्रियंका ने बताया कि उन्होंने और उनके पति निक जोनस ने एक समझौते पर सहमति व्यक्त की, जिसके बाद दोनों ने शादी की.
एलेन डीजेनर्स के यूट्यूब चैनल पर ‘द एलेन शो’ में प्रियंका ने अपने पति निक जोनस के साथ शादी को लेकर इस दिलचस्प किस्से को बताते हुए कहा कि दोनों ने एक शर्त पर सहमत होने के बाद शादी की. जब उनसे उस शर्त के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह और निक दोनों एक-दूसरे के बिजी शेड्यूल और विभिन्न देशों में काम करने को लेकर पूरी तरह से वाकिफ थे.
ऐसे में उन्होंने यह तय किया कि चाहे हालात कैसे भी हों और शेड्यूल कितना ही बिज़ी क्यों न हो, दोनों हर महीने कुछ दिनों के लिए एक-दूसरे से ज़रूर मिलेंगे. इस शर्त पर सहमत होने के बाद हमने शादी की और शादी के बाद हम अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद हर तीन हफ्ते में एक-दूसरे से मिलते हैं. भले ही हम दुनिया में कहीं भी हों, हम महीने में कम से कम दो दिन के लिए उड़ान भरते हैं.
अपनी बाचतीत में प्रियंका ने एलेन डीजेनर्स को बताया कि यह शर्त दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण थी और इसके बिना निश्चित रूप से हमारी शादी नहीं होती. प्रियंका ने यह भी बताया कि डेटिंग पीरियड के पहले दो महीने में ही हमने सगाई कर ली थी और यह बेहद चौंकाने वाला था. चंद मुलाकातों में ही मैंने प्रपोज़ल की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन जब निक ने मुझे प्रपोज़ किया तो मैंने अपना कंट्रोल खो दिया और बस उसके साथ चल पड़ी. डेटिंग से पहले हम दो साल से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन उस दौरान हम कभी-कभार ही मिले थे.
प्रियंका चोपड़ा ने यह भी खुलासा किया कि वो अपने पति की सबसे बड़ी प्रशंसक हैं, क्योंकि उनका आत्मविश्वास गज़ब का है. वो हमेशा उस चीज़ को आसानी से पा लेते हैं जिनकी कामना वो दिल की गहराइयों से करते हैं. उनके भीतर इतना आत्मविश्वास है कि उन्होंने दिल से जिस चीज़ की कामना की है वो उन्हें ज़रूर मिलती है.
बहरहाल, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस की जोड़ी दुनिया की सबसे प्रेरणादायक जोड़ियों में से एक है. इस कपल की यह खासियत है कि दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कितने ही बिज़ी क्यों न हों? एक-दूसरे का दीदार करने और एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए थोड़ा सा वक्त निकाल ही लेते हैं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे को कितना चाहते हैं, इसकी झलक भी समय-समय पर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है.