- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
फिल्म ओह माय गॉड 2
Home » फिल्म ओह माय गॉड 2

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ की पहली झलक आखिरकार फैन्स के सामने आ ही गई है. जी हां, अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का पोस्टर जारी कर दिया है. सबसे पहले खिलाड़ी कुमार ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन किए और विधि-विधान से बाबा महाकाल की पूजा की, फिर उन्होंने फिल्म का पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्होंने शिव के लुक में अपनी पहली झलक दिखाई है. उन्होंने फिल्म के दो पोस्टर जारी किए हैं और कुछ ही समय में यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा.
अक्षय कुमार ने ‘OMG 2’ के पोस्टर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय’ OMG-2 के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की ज़रूरत है. सामाजिक मुद्दे पर चिंतन का यह हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है. आदि योगी हमें आशीर्वाद दें. पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शिव के लुक में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने अपने एक भक्त का हाथ थाम रखा है. यह भी पढ़ें: अरुण गोविल एक बार फिर निभाएंगे भगवान राम का किरदार, अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में आएंगे नज़र (Arun Govil Will Once Again Play The Character of Lord Ram, Actor Will be Seen in Akshay Kumar’s Film ‘Oh My God 2’)
‘कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय ..’ 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 23, 2021
Need your blessings and wishes for #OMG2, our honest and humble attempt to reflect on an important social issue. May the eternal energy of Adiyogi bless us through this journey. हर हर महादेव@TripathiiPankaj @yamigautam @AmitBrai pic.twitter.com/VgRZMVzoDy
बता दें कि अक्षय कुमार शनिवार सुबह करीब 9.15 बजे चार्टर प्लेन से इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुए, फिर सुरक्षा जांच के बाद वो सीधे उज्जैन के लिए रवाना हुए. सुबह 10.20 बजे अक्षय कुमार उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एक्टर पंकज त्रिपाठी और कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद रहे. महाकाल मंदिर में पंडित आशीष पुजारी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई और पूजा के दौरान अक्षय कुमार ने भगवान महाकाल को दंडवत प्रणाम भी किया.
बताया जा रहा है कि महाकाल की नगरी उज्जैन में इस फिल्म का 17 दिन का शेड्यूल रखा गया है. शूटिंग के दौरान महाकाल मंदिर में अक्षय कुमार के कुछ शॉर्ट फिल्माए जाएंगे. इसके अलावा रामघाट, कालभैरव मंदिर के अलावा कई अन्य स्थानों पर कहानी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग होनी है. उज्जैन के अलावा इस फिल्म की शूटिंग इंदौर में भी की जाएगी.
इससे पहले हाल ही में खबर आई थी कि टीवी के पौराणिक सीरियल ‘रामायण’ में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल एक बार फिर से भगवान राम की भूमिका में नज़र आ सकते हैं. अरुण गोविल बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ के सीक्वल में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम का रोल निभाकर दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे. इस फिल्म का प्रोडक्शन अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार मिलकर कर रहे हैं, जबकि अमित राय फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार से ‘गोरखा’ के पोस्टर में हुई बड़ी गलती, एक्स ऑफिसर के टोकने पर खिलाड़ी ने कहा, थैंक यू (Akshay Kumar Made mistake In Gorkha Poster, A Retired Army Officer Points Out Mistake, Actor Says Thank You)
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म ‘ओह माय गॉड’ की सीक्वल है. पहली फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता हासिल हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था. इस फिल्म में परेश रावल और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. फिल्म का पहला पार्ट जहां धार्मिक कट्टरता और अंधविश्वास पर आधारित था तो वहीं फिल्म का दूसरा भाग भारतीय शिक्षा प्रणाली पर ज़ोर देता दिखाई देगा. इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

करीब 34 साल पहले रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल ‘रामायण’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, लेकिन यहा दिलचस्प बात तो यह है कि इस सीरियल के प्रति लोगों का प्यार आज भी पहले की तरह ही बरकरार है, तभी तो पिछले साल जब लॉकडाउन में ‘रामायण’ का टीवी पर फिर से प्रसारण किया गया तो इस सीरियल ने टीआरपी के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया. वैसे तो इस सीरियल के सभी किरदारों को दर्शकों ने अपने सिर आंखों पर बिठाया है, लेकिन शो में राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले तीनों कलाकार आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस बीच खबर है कि ‘रामायण’ में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल एक बार फिर से भगवान राम की भूमिका में नज़र आ सकते हैं. हालांकि इस बार वो छोटे पर्दे पर नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में श्रीराम की भूमिका में नज़र आएंगे.
जी हां, ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर अरुण गोविल एक बार फिर से पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं और वो भी राम के किरदार में… अरुण गोविल बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ के सीक्वल में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम का रोल निभाकर दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे. इस फिल्म का प्रोडक्शन अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार मिलकर कर रहे हैं, जबकि अमित राय फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: अलविदा अरविंद त्रिवेदी, ‘रामायण’ के रावण को पीएम मोदी से लेकर शो के इन कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि (From PM Modi to These Actors of The Show Pay Tribute to Arvind Trivedi, Ravana of ‘Ramayan’)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार की यह पहले से ही ख्वाहिश थी कि उनकी फिल्म में अरुण गोविल ही भगवान राम की भूमिका निभाएं. उनका मानना है कि भगवान राम के किरदार के लिए अरुण गोविल से ज्यादा बेहतर चेहरा दूसरा कोई नहीं हो सकता है. इतना ही नहीं देश की जनता भी उन्हें राम के किरदार में पूरे दिल से स्वीकार कर चुकी है. इस फिल्म में अरुण गोविल, अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी नज़र आएंगे. बताया जा रहा है कि पहले इस फिल्म की शूटिंग 13 अक्टूबर से उज्जैन में होनी थी, लेकिन क्रू मेंबर्स में शामिल तीन लोग कोरोना पॉज़िटिव हो गए, जिसके चलते शूटिंग की तारीख को आगे बढ़ाकर 23 अक्टूबर कर दिया गया है.
साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ओह माय गॉड’ में अक्षय कुमार और परेश रावल के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म को कई विवादों का सामना भी करना पड़ा था. फिल्म का पहला पार्ट जहां धार्मिक कट्टरता और अंधविश्वास पर आधारित था तो वहीं फिल्म का दूसरा भाग भारतीय शिक्षा प्रणाली पर ज़ोर देता दिखाई देगा. बहरहाल, अरुण गोविल के राम के भूमिका में पर्दे पर वापसी की खबर ने फैन्स की उत्सुकता को बढ़ा दिया है और लोग उन्हें बड़े पर्दे पर एक बार फिर से भगवान राम के किरदार में देखने के लिए बेताब हो गए हैं. यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का हार्ट अटैक से निधन: अरुण गोहिल, सुनील लहरी ने दी श्रद्धांजलि (Ramayan’s Raavan aka Arvind Trivedi dies of heart attack, Arun Gohil, Sunil Lahri & others condole)
गौरतलब है कि ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाले अरुण गोविल ने ‘विक्रम बेताल’, ‘लव कुश’, ‘कैसे कहूं’, ‘बुद्धा’, ‘अपराजिता’, ‘वो हुए न हमारे’ और ‘प्यार की कश्ती’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है. उन्होंने साल 1977 में ताराचंद बडजात्या की फिल्म ‘पहेली’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘सावन आने दो’, ‘सांच को आंच नहीं’, ‘इतनी सी बात’, ‘हिम्मतवाला’, ‘दिलवाला’, ‘हथकड़ी’ और ‘लव कुश’ जैसी फिल्मों में काम किया है.