- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
बिग बॉस ओटीटी
Home » बिग बॉस ओटीटी

‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. अपने अतरंगी स्टाइल के चलते उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. आए दिन उर्फी जावेद के अतरंगी कपड़ों में वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान नज़र आते हैं. इसके साथ ही उन्हें जमकर ट्रोल भी करते हैं. अपने कपड़ों के कारण सुर्खियों में रहने वाली उर्फी कई बार अपने विवादित बयानों और अपनी निज़ी ज़िंदगी से जुड़े खुलासे करके भी सनसनी मना चुकी हैं. आइए एक नज़र डालते हैं उर्फी जावेद से जुड़े चर्चित विवादों पर…
उर्फी जावेद ने एक बार अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ा खुलासा करके हर किसी को चौंका दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि जब वो 11वीं क्लास में पढ़ती थीं, तब उनकी तस्वीरें एडल्ट साइट पर डाल दी गई थीं. इस वाकये के बाद से उनके रिश्तेदार उन्हें पोर्न स्टार कहने लगे थे. इतना ही नहीं उनके बैंक डिटेल्ट भी चेक किए जाते थे. पोर्न साइट पर तस्वीरें अपलोड होने वाली घटना के बाद से उनके पिता भी उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते थे. यह भी पढ़ें: बला की हसीन है उर्फी जावेद की छोटी बहन अस्फी जावेद, तस्वीरें देख फैंस कहते हैं- उर्फी से बेहतर… आपको तो मिस वर्ल्ड होना चाहिए! (Urfi Javed’s Sister Asfi Javed Is As Beautiful As Her Sister Urfi, See Pictures)
उर्फी जावेद अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं और ऐसे में अपने ट्रोल को लेकर एक बार उन्होंने कहा था कि वो इस्लाम को नहीं मानती हैं, इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि वो उस तरह से व्यवहार नहीं करती हैं, जैसा कि लोग धर्म के हिसाब से उनसे उम्मीद करते हैं. वहीं एक बार जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी अपने समुदाय से बाहर जाकर शादी करना चाहेंगी, तो उर्फी ने जवाब देते हुए कहा कि वो कभी भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी. उर्फी की मानें तो वो इस्लाम धर्म पर विश्वास नहीं करती हैं और न ही वो किसी धर्म को फॉलो करती हैं.
इस्लाम धर्म को लेकर विवादित बयान देने वाली उर्फी जावेद ने यहां तक कहा था कि वो भगवद गीता पढ़ रही हैं. बस फिर क्या था इस बयान के बाद तो जैसे उर्फी एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उर्फी ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर इस मामले में सफाई देने की कोशिश की थी.
अपनी सफाई पेश करते हुए उर्फी ने कहा था कि वो हर जाति और धर्म की हैं. उर्फी ने कहा था अगर आप हिंदू होकर हिंदू से नफरत करते हैं तो मैं हिंदू हूं, अगर आप मुस्लिम से नफरत करते हैं तो मैं मुस्लिम हूं. हाल ही में जब उर्फी ने ईद मुबारक को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, तब यूजर्स ने निशाना साधते हुए कहा था कि जब वो इस्लाम धर्म को नहीं मानती हैं तो ईद कैसे मना सकती हैं. यह भी पढ़ें: सिर पर दुपट्टा, सिंपल सूट, पूरे देसी लुक में उर्फी जावेद को देख फैंस हुए हैरान… बोले क्यूट, पर ये वीडियो नकली है, हमारी उर्फी के पास इतने कपड़े हो ही नहीं सकते… (Urfi Javed Surprises Fans With Her Simple Desi Look, Fans Say- Cute, But This Is Morphed Video Of Urfi, She Doesn’t Have So Many Clothes)
अपने बेबाक अंदाज़ और अजीबो-गरीब स्टाइल को लेकर अक्सर लाइम लाइट में रहने वाली उर्फी जावेद के साथ जुड़े एक विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, जब सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने कमेंट कर उर्फी के फैशन सेंस पर कमेंट किया तो जवाब देते हुए उर्फी ने एक वीडियो शेयर कर लिखा था- जब फालतू आंटी इंस्टाग्राम पर कमेंट करती हैं कि मेरा टेस्ट खराब है, मज़ा आ गया आपको? इन दोनों के बीच कश्मीरा शाह भी कूद पड़ी और उन्होंने उर्फी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऐसे लोग सिर्फ इंस्टाग्राम पर फेमस हैं. कश्मीरा के इस कमेंट पर पलटवार करते हुए उर्फी ने कहा था मैं इंस्टाग्राम पर फेमस हूं रियल लाइफ में नहीं, लेकिन आप तो दोनों जगह पर फेमस नहीं हैं.

‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद अक्सर अपने रिवीलिंग आउटफिट्स की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं, बावजूद इसके वो ट्रोलर्स की परवाह किए बगैर वही करती हैं, जो उनका दिल कहता है और वैसे ही कपड़े पहनती हैं जैसे उन्हें पसंद हैं. अपने ग्लैमरस लुक और रिवीलिंग आउटफिट्स के कारण उर्फी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गई हैं और उनकी पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. इतना ही नहीं उनके फैन्स और फॉलोअर्स की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है. इस बीच उर्फी अपना बैक दिखाकर डांस करने को लेकर एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. उनके लेटेस्ट वीडियो को देख लोग उन्हें पूरे कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में उर्फी जावेद ने अपना एक डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो एक अंग्रेजी गाने पर अपना बैक दिखाकर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में उर्फी बैकलेस डोरी वाले टॉप और व्हाइट फिटेड जीन्स में दिखाई दे रही हैं. अपने इस आउटफिट के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया और बालों को बांधे हुए नज़र आ रही हैं. उर्फी के डांस मूव्स और उनके कपड़ों को लेकर फैन्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने उर्फी को निशाने पर लेते हुए कमेंट में लिखा है- ‘बहुत बेकार डांस करती हो’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘पूरे कपड़े पहन लो दीदी…’ यह भी पढ़ें: संजीदा शेख से लेकर उर्फी जावेद तक, जब अपने अजीबो-गरीब आउटफिट के चलते ट्रोल हुईं टीवी के ये हसीनाएं (From Sanjeeda Sheikh to Urfi Javed, These TV Celebrities Got Trolled for Their Weird Outfits)
इस वीडियो को शेयर करने से पहले उर्फी ने ब्लू बिकिनी में अपनी कुछ फोटोज़ पोस्ट की थीं. तस्वीरों में उर्फी बिकिनी पहनकर बीच पर अपनी जुल्फों के साथ खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. बिकिनी में उर्फी अपने स्टाइलिश टैटू को भी फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी की इन बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज़ को देखने के बाद फैन्स तस्वीरों से अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे थे.
इससे भी पहले उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिवीलिंग ड्रेस में अपनी हॉट फोटोज़ शेयर की थी. उर्फी की इन बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया था, लेकिन वहीं दूसरी तरफ उन्हें अपने आउटफिट को लेकर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा. दरअसल, फोटोज़ में उर्फी कॉर्सेट और दुपट्टे से बनी ड्रेस में दिखाई दे रही थीं. इन तस्वीरों के लिए ट्रोल करते हुए ट्रोलर्स ने सवाल किया कि क्या आप ब्रा नहीं पहनतीं और इसके साथ ही उन्हें ब्रा पहनने की सलाह तक दे डाली. यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने फिर की ऐसी हरकत कि देखनेवाले शर्म से हो गए पानी-पानी, ड्रेस की ज़िप ऐसी जगह से खोली कि दिख गया सब, हो गया सब अनलॉक! (Urfi Gets Trolled For Wearing Front Open Zip Dress, Trolls Say- Ye Zip Band Karne Ke Liye Hoti Hai)
गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली पॉपुलर इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अलग-अलग रिवीलिंग आउटफिट्स में अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसके लिए उन्हें बार-बार ट्रोल भी किया जाता है. यहां तक कि ट्रोलर्स कई बार उन्हें पूरे कपड़े पहनने की सलाह दे चुके हैं. इसके अलावा उन्हें बोल्ड तस्वीरों के लिए ट्रोल करते हुए कई यूजर्स उनसे पूछ चुके हैं कि क्या तुम्हे शर्म नहीं आती? हालांकि इन सबको नज़रअंदाज करके उर्फी वही करती हैं जो उन्हें अच्छा लगता है.

‘बिग बॉस ओटीटी’ का फिनाले हो गया है और दिव्या अग्रवाल इस शो की विनर बनी हैं. निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ का खिताब अपने नाम कर लिया है. दिव्या को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ खत्म होने के बाद शमिता शेट्टी वापस घर लौट आई हैं, जहां उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. शमिता ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन वो ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाईं.
शो खत्म होने के बाद घर पहुंचते ही शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता से मिलीं. मिलने के बाद उन्होंने शमिता पर खूब प्यार लुटाया और शमिता के घर वापस आने के बाद शिल्पा शेट्टी अपनी बहन से मिली हैं. शिल्पा अपनी बहन से मिलकर इतनी खुश हो गई कि उन्होंने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ भी शेयर किया है. शिल्पा ने शमिता के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT Finale: निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल बनीं ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर, इनाम में जीते 25 लाख रुपये और Bigg Boss OTT की ट्रॉफी! (Divya Agarwal Becomes Bigg Boss OTT Winner, Wins RS 25 Lakh And Trophy, Nishant Bhat And Shamita shetty Runner Up)
शिल्पा ने अपनी बहन शमिता के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी बहन को किस करती और उन पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. शिल्पा ने फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘और मेरी टुनकी वापस आ गई है… तुम मेरी टाइट पकड़ से बाहर नहीं निकल पाओगी. वेलकम होम…’ इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
दरअसल, शिल्पा ने अपनी बहन शमिता के साथ तीन फोटोज़ शेयर की हैं. एक फोटो में जहां वो शमिता को हग करती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें किस कर रही हैं. एक तस्वीर में उन्होंने शमिता को पकड़ रखा है. शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले और सेलेब दोस्त कमेंट करके अपना प्यार जता रहे हैं. इन तस्वीरों पर एक फैन ने लिखा है- बहुत प्यारी लग रही हो, जबकि दूसरे फैन ने लिखा है- बहुत प्यारी फोटो…
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी बहन शमिता को वोट देने के लिए फैन्स से अपील की थी. शिल्पा ने शमिता के सफर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो डांस करती, हंसती और रोते हुए दिखाई दे रही हैं. शिल्पा ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था- मेरी टुनकी टॉप 5 में है और मुझे मेरी बहन पर गर्व है. बिग बॉस के घर में शमिता की ईमानदारी और इंसानियत ने मेरा दिल जीत लिया है. तुम मेरी विनर हो डार्लिंग… उम्मीद करती हूं कि तुम ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर बनोगी. यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी: क्या राकेश बापट की वजह से आपस में लड़ पड़ीं शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल, देखें वीडियो (Bigg Boss OTT: Did Shamita Shetty and Divya Aggarwal Fight With Each Other Because of Raqesh Bapat, Watch Video)
गौरतलब है कि शमिता शेट्टी ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अपने गेम से हर किसी का दिल जीत लिया. वहीं राकेश बापट के साथ अपनी नज़दीकियों को लेकर शमिता ने खूब सुर्खियां बटोरी. हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ के फिनाले से पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शमिता और दिव्या अग्रवाल राकेश बापट के कारण एक-दूसरे के साथ लड़ती हुई नज़र आईं.

टेलीविज़न पर ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत से पहले ‘बिग बॉस ओटोटी’ का प्रीमियर डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर किया गया. बिग बॉस का यह डिजिटल वर्ज़न खूब धमाल मचा रहा है और अब यह अपने फिनाले के बेहद करीब है. हालांकि ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा, नोकझोंक और गाली-गलौज देखने को मिल रही है. इस बीच शो से जुड़ा एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल आपस में लड़ती दिख रही हैं. यहां सवाल यह है कि शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल के बीच की लड़ाई की वजह कहीं राकेश बापट तो नहीं हैं?
‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर से जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी टास्क के दौरान एक-दूसरे से भिड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि दोनों के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं और दोनों ने आपस में इसे सुलझाने की कोशिश भी की है, लेकिन हर बार बात बिगड़ गई. इस बार दोनों के बीच एक बार फिर से जमकर बहस हुई, लेकिन वजह राकेश बापट बताए जा रहे हैं. वीडियो को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि आखिर ये दोनों सुंदरियां किस वजह से लड़ रही हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सलमान खान ने कहा कंटेस्टेंट्स के पास नहीं होगी कोई सुविधा, करना होगा संकटों का सामना (Bigg Boss 15: Salman Khan Says- Contestants Will Not Have Any Facility, Will Have to Face The Troubles)
दरअसल, टास्क में दिव्या और शमिता को एक-दूसरे के खिलाफ बोलना था. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्या कहती हैं कि वो बस एक दोस्त बनाना चाहती थीं. इस पर शमिता शेट्टी कहती हैं कि आपको शुरु से ही गेम अकेले खेलना था. शमिता से बहस के दौरान दिव्या कहती हैं कि आप बहुत आसानी से मैनिपुलेट हो जाती हो. संडे के वार में जब राकेश की बैंड बजी थी, तब भी आप मैनिपुलेट हुई थीं. दोनों की लड़ाई के बीच राकेश बापट चुपचाप बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि वूट पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. बिग बॉस ओटीटी के निर्माताओं ने हाल ही में घोषणा की थी कि शो का फिनाले इस शनिवार यानी 18 सितंबर को शाम 7 बजे वूट पर किया जाएगा. ओटीटी वर्ज़न छह हफ्ते से चल रहा था और इसके खत्म होते ही टीवी पर जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ को टेलीकास्ट किया जाएगा. बिग बॉस ओटीटी ट्रॉफी की दौड़ में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट के नाम शामिल हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: नए कॉन्सेप्ट के साथ नए अंदाज़ में नज़र आएंगे सलमान खान, दमदार प्रोमो में सुनाई दी इस दिग्गज अदाकारा की आवाज़ (Bigg Boss 15: Salman Khan Will be Seen in a New Style With a New Concept, This Veteran Actress Has Given Voice in Promo)
गौरतलब है कि फिनाले के बाद ‘बिग बॉस 15’ को टेलीविज़न पर टेलीकास्ट किया जाएगा, जिसे दबंग सलमान खान बिल्कुल नए अंदाज़ में होस्ट करते नज़र आएंगे. सलमान के शो से जुड़े कई प्रोमोज़ भी सामने आ चुके हैं, जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस 15 का प्रीमियर टीवी पर 3 अक्टूबर को रात 9 बजे होगा. होस्ट सलमान खान के इस विवादित शो को सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे प्रसारित किया जाएगा, जबकि वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा.

‘बिग बॉस ओटीटी’ के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं और शो में बचे टॉप कंटेस्टेंट्स के बीच विनर का खिताब हासिल करने की होड़ मची है. इस बीच ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे चाहती हैं कि निशांत भट को ‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर का खिताब मिले. एक्ट्रेस ने कोरियोग्राफर के सपोर्ट में प्यारे से नोट के साथ एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने निशांत भट को सुपरस्टार और सबसे मेहनती लड़का बताया है. इसके साथ ही उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ हाउस में उनके खेल की सराहना भी की है. अंकिता लोखंडे ने निशांत भट के साथ अपने डांस का एक क्लिप शेयर किया है.
‘पवित्र रिश्ता 2.0’ में अर्चना का किरदार निभा रहीं अंकिता लोखंडे चाहती हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विनर का खिताब उनके दोस्त निशांत भट को मिले. कोरियोग्राफर निशांत के साथ अपने डांस परफॉर्मेंस और रिहर्सल का एक वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘नीशू हमें ट्रॉफी चाहिए. यह हमारी एक साथ की यात्रा है नीशू. आई लव यू… जिस तरह से आप बिग बॉस में खेल रहे हैं वो काफी सराहनीय है. आप पर हमें गर्व है. आप एक सुपरस्टार और सबसे मेहनती इंसान हैं. भले ही आप जीतें या नहीं, लेकिन मेरे लिए आप विनर हैं. मुझे और विक्की को आप पर बहुत गर्व है.’ यह भी पढ़ें: एलिमिनेट होने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा- प्री-प्लान्ड है बिग बॉस ओटीटी, करण जौहर पर लगाया पक्षपात का आरोप (After Being Eliminated Bhojpuri Actress Akshara Singh Said- Bigg Boss OTT is Pre-Planned, Karan Johar is Biased)
पेशे से डांस कोरियोग्राफर निशांत भट ‘सुपर डांसर 3’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘नच बलिए’ जैसे डांस रियलिटी शो से जुड़े रहे हैं. उन्होंने रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया था. ‘बिग बॉस ओटीटी’ पर उन्होंने मूस जट्टाना के साथ एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर किया. लेटेस्ट संडे का वार एपिसोड में मूस जट्टाना के शो से बाहर होने पर उन्हें रोते हुए देखा गया था. बिग बॉस ओटीटी का फिनाले 18 सितंबर को शाम 7 बजे होने वाला है.
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ का प्रीमियर 8 अगस्त को हुआ था. तब से रियलिटी शो ने अपने हाई वोल्टेज ड्रामा और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड के साथ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब यह शो जल्द ही खत्म होने वाला है. रियलिटी शो के निर्माताओं ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के समापन तिथि की घोषणा के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और बताया कि फिलाने का प्रसारण शनिवार 18 सितंबर शाम 7 बजे वूट पर होगा. यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स की जमकर लगाई क्लास, कहा- आज जो हूं कपड़ों की वजह से हूं (Urfi Javed Fiercely Classed Trollers, Said- Today My Identity Is Only Because Of Clothes)
दरअसल, ‘बिग बॉस 15’ का डिजिटल वर्जन छह हफ्ते से चल रहा है और जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. बिग बॉस ओटीटी के ट्रॉफी को पाने की होड़ में दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, नेहा भसीन और निशांत भट शामिल हैं. सभी कंटेस्टेंट में से सिर्फ दो ही ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो पाएंगे. टेलीविज़न के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का प्रीमियर अक्टूबर में कलर्स टीवी पर होगा, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे.

देश का सबसे विवादों में रहने वाला रियलिटी शो ‘बिगबॉस’ को इस बार टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रासारित किया गया, जो ऑडियंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से खड़ा उतरा. शो के सारे कंटेस्टेंट ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करने में लगे हैं. यहां तक कि पहली बार शो को होस्ट कर रहे करण जौहर (Karan Johar) का ये किरदार भी लोगों को खूब भा रहा है. वैसे तो शो का हर सदस्ट मशहूर हो रहा है, लेकिन उर्फी जावेद (Urfi Javed) को सबसे ज्यादा पब्लिसिटी उनके पहनावे को लेकर मिल रही है, जिससे वो काफी ज्यादा खुश हैं. हालांकि उर्फी को अपने कपड़ों की वजह से काफी ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा, लेकिन अब एक्ट्रेस ने उन सबका मुंह तोड़ जवाब दिया है.
भले ही ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) का सफर बहुत छोटा रहा हो, लेकिन इतने में हीं उन्हें उम्मीद से ज्यादा पॉप्युलैरिटी हासिल हो गई, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. गौरतलब है कि हाल ही में उर्फी अपने कपड़े के कारण काफी ज्यादा ट्रोल हुई थीं. कुछ दिनों पहले की ही बात है, जब उन्हें एयरपोर्ट पर शॉर्ट डेनिम जैकेट में स्पॉट किया गया था. उर्फी का वो जैकेट इतना ज्यादा स्टाइलिश था कि उससे उनकी लॉन्जिरी भी नज़र आ रही थी. उर्फी के उस छोटे से जैकेट ने सोशल मीडिया पर आग की तरह काम किया.
जैसे ही उर्फी की तस्वीर सोशल साइट्स पर अपलोड हुई, हर कोई उसकी बात करने में लग गया. ट्रोलर्स ने उर्फी के पहनावे को लेकर ढ़ेर सारे सवाल उठाए और एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई. ऐसे में अब उर्फी ने एक इंटरव्यू के दौरान उन ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब दिया है.
उर्फी ने कहा कि पिछले सात सालों से इंडस्ट्री में उन्हें जो भी पहचान मिली है वो बस उनके कपडों की वजह से ही मिली है. ऐसे में किसी के कुछ भी लिखने या फिर कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक्ट्रेस का कहना है कि, “मैंने टीवी सीरियलों में पिछले लगभग 7 सालों से काम किया, लेकिन वहां मुझे पहचान नहीं मिली. मुझे जो भी पॉप्युलैरिटी मिली है सिर्फ मेरे कपड़ों और इंस्टाग्राम की बदौलत.”
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली उर्फी अपने फैशन सेंस और कपड़ों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं ‘बिग बॉस’ में जाने के बाद से उन्हें काफी ज्यादा पॉप्युलैरिटी हासिल हुई है. ऐसे में उर्फी का मानना है कि ‘बिग बॉस’ की वजह से अब वो जो भी पहनती हैं वो हाइलाइट हो जाया करता है.
उर्फी ने उन्हें कपड़ों को लेकर ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि, “मुझे ये कहने में कोई हिचक नहीं हो रही कि आज मैंने जितनी भी शोहरत हासिल की है, वो मेरे कपड़ों के कारण ही है. लोग टैलेंट से ज्यादा ड्रेसिंग सेंस पर बात करते हैं.” उर्फी ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में जो दिखता है वही बिकता है वाला फॉर्मुला हिट है.” उन्हें यकीन है कि आगे उन्हें उनके काम से भी शोहरत अवश्य मिलेगी.

‘बिग बॉस ओटीटी’ की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Rakesh Bapat) के बीच बढ़ती नज़दीकियों ने लोगों को अपनी ओर काफी अट्रैक्ट किया, लेकिन अब शमिता ने नेहा भसीन के सामने अपने पास्ट से जुड़ी ऐसी बात शेयर की है, जिसे सुनकर हर कोई इमोशनल हो रहा है. अपना हाले दिल बयां करते हुए शमिता काफी ज्यादा इमोशनल हो गईं.
आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) रिजर्व रहना ही पसंद करती हैं. ऐसा शायद ही कभी हुआ हो, जब शमिता ने अपनी पर्सनल लाइफ की बातें पब्लिक में शेयर की हो. लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में शमिता ने अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में एक ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकर कोई भी इमोशनल हो जाए. अपने दिल की ये बात शमिता ने नेहा भसीन के साथ शेयर की है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने पहले ब्यॉयफ्रेंड की मौत से जुड़ा हुआ किस्सा शेयर किया है, जिसे बताते हुए वो रो पड़ीं.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने बताया कि एक कार एक्सिडेंट में उनके पहले ब्यॉयफ्रेंड की काफी दर्दनाक मौत हो गई थी. ये बात बताते ही वो रोने लगीं. नेहा ने जब उनके आंसू पोंछे, तो उन्होंने आगे बताया कि, “मैंने काफी लंबे टाइम तक अपनी ज़िंदगी में किसी को भी नहीं आने दिया. मुझे खुद को वापस संभालने में काफी लंबा समय लगा.” शमिता ने कहा कि इसी वजह से वो इतनी सेंसिटिव हैं. इतनी कम उम्र में ब्यॉयफ्रेंड को इस तरह से खोना उनके लिए काफी दर्दनाक था.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Rakesh Bpat) के बीच कुछ ज्यादा ही खटपट होने लग गई हैं. जहां पिछले दिनों दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं. हर किसी को लगने लगा था कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं. यहां तक की खुद शमिता ने नेहा के सामने ये एक्सेप्ट किया था कि उन्हें राकेश अच्छे लगते हैं. लेकिन अब दोनों के बीच बढ़ते झगड़े ने इनके रिश्ते को नया ही मोड़ दे दिया है. ऐसे में परेशान शमिता, नेहा भसीन से अपने दिल की बात शेयर करती हैं.
‘बिग बॉस ओटीटी’ में आने के बाद जब शमिता की मुलाकात राकेश बापट (Rakesh Bapat) से हुई तो वो शमिता को अच्छे लगने लगे. यहां तक की राकेश भी शमिता को पसंद करने लगे थे. लेकिन अब दोनों के बीच झगड़ों और नोक-झोंक ने जगह ले ली है. ऐसे में नेहा शमिता को समझाती हैं कि राकेश ने उनका पिछले 4 हफ्तों से साथ दिया है और उनके साथ खड़े रहे हैं.
जानकारी हो कि जहां शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अभी भी सिंगल हैं, वहीं राकेश तलाक शुदा हैं. साल 2019 में राकेश का उनकी पत्नी रिद्धि डोगरा से डिवॉर्स हो गया था. अब देखने वाली होगी कि शमिता और राकेश के बीच आगे क्या कुछ होता है.

टेलीविज़न पर ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत से पहले ‘बिग बॉस ओटोटी’ वूट पर धमाल मचा रहा है. करण जौहर द्वारा होस्ट किया जा रहा है यह रियलिटी शो हाई-वोल्टेज ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और पागलपन से भरा है. करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाले इस रियलिटी शो का डिजिटल वर्ज़न दर्शकों के बीच काफी हिट हो गया है. प्रशंसक बिग बॉस ओटीटी हाउस के भीतर सेलेब्स के जीवन को बहुत करीब से देख रहे हैं. इस बीच शो में संडे के वार में भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के एलिमिनेशन से हर कोई दंग रह गया. बिग बॉस ओटीटी हाउस से बाहर होने के बाद अक्षरा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उनके एलिमिनेशन को लेकर हज़ारों सवाल खड़े कर रहा है.
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी हाउस से एलिमिनेट होने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा कि यह रियलिटी शो प्री-प्लान्ड है, इसके साथ ही एक्ट्रेस ने शो के होस्ट करण जौहर पर पक्षपात का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस को लगता है कि उनका एलिमिनेशन पूर्व नियोजित था. बता दें कि संडे का वार एपिसोड में करण जौहर ने उस वक्त सबको चौंका दिया, जब उन्होंने घोषणा की कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और गायक मिलिंद गाबा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
घर से बेघर होने के बाद अक्षरा सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद से पूछे गए सवाल को लेकर कहती हैं कि जिन लोगों ने ऑडियंस बनकर सवाल किए, वो बिग बॉस ओटीटी की टीम के ही लोग थे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर बने एक फैन पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें अक्षरा कहती हैं कि जिन लोगों को ऑडियंस बनकर सवाल पुछवाए गए, वो कुछ लोग टीम के ही हैं. उन लोगों के चेहरे जाने-पहचाने थे, ऐसे में उन्हें ऑडियंस में देखकर मैं एकदम ब्लैंक हो गई. इस वीडियो पर फैन्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे बिग बॉस की सच्चाई कह रहा है तो कोई इसे फेक बता रहा है.
वहीं ‘बिहार तक’ न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अक्षरा ने करण जौहर पर पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिग बॉस ओटीटी में उनका एलिमिनेशन पूर्व नियोजित था. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि यह प्री-प्लान्ड था कि मुझे इस हफ्ते बाहर निकाल देना चाहिए, तो निकाल दिया. अक्षरा सिंह से जब पूछा गया कि क्या वह अपने प्रशंसकों से सहमत हैं जो दावा करते हैं कि करण जौहर पक्षपाती थे. अक्षरा ने सहमति में सिर हिलाया और कहा बायस्ड है… बायस्ड है… जो डिसीजन है वो बायस्ड है.
गौरतलब है कि रियलिटी शो में पहले भी करण जौहर और अक्षरा सिंह के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. उन्होंने अक्षरा से नेहा भसीन पर उनकी अनुचित टिप्पणी के बारे में पूछा था, जिसे लेकर उनके बीच नोकझोंक हो गई थी. बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी में सिर्फ राकेश बापट और निशांत भापट को ही एलिमिनेशन राउंड से बचाया गया है.

रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ आजकल काफा ज्यादा चर्चा में है. बिग बॉस के घर में रहने वाले कंटेस्टेंट में से सबसे क्यूट कपल में से एक हैं राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty). इनकी जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं, ये बात तो पहले ही जाहिर हो चुकी है, लेकिन अब यहां खबर ये है कि शमिता ने नेहा भसीन (Neha bhasin) के पास राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की है, जो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
हाल ही के एपीसोड में देखा गया कि नेहा भसीन (Neha Bhasin) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) एक-दूसरे से बातचीत कर रही हैं. इस दौरान शमिता राकेश को लेकर अपनी फीलिंग्स का इज़हार करती हैं. शमिता ने बताया कि वो राकेश को कितना ज्यादा पसंद करती हैं और राकेश के दिल में भी उनके लिए कैसी फीलिंग है.
दरअसल जब नेहा और शमिता दोनों बात कर रही होती हैं, तब नेहा शमिता से पूछती हैं कि क्या वो दोनों एक-दूसरे को लाइक करते हैं? नेहा के इस सवाल का जवाब देते हुए शमिता कहती हैं कि, हां वो और राकेश एक-दूसरे को पसंद करते हैं और ये दिखता भी है. शमिता कहती हैं कि राकेश एक अच्छा इंसान हैं और उन्हें काफी पसंद हैं.
बात करते हुए शमिता बताती हैं कि वो राकेश को लाइक तो करती हैं, लेकिन उनको लेकर थोड़ी कंफ्यूजन भी है. शमिता कहती हैं कि राकेश काफी कंफ्यूज किस्म के इंसान लगते हैं. उनका कंफ्यूज पर्सनालिटी उनके लिए डिस्टर्बिंग है. शमिता कहती हैं कि राकेश अपने आप में कंफ्यूज है, जबकी वो खुद बिल्कुल भी कंफ्यूज नहीं रहती हैं. आप भी देखिये शमिता का वो वीडियो जिसमें वो राकेश के बारे में अपनी फीलिंग्स जाहिर कर रही हैं.
शमिता नेहा से बात करते हुए बताती हैं कि, पहले तो राकेश उनका हाथ पकड़ते थे, मॉर्निंग हग दिया करते थे, लेकिन जब से दूसरे कंटेस्टेंस उससे बात करने लग गए हैं, उसने ये सब बहुत कम कर दिया है. शमिता कहती हैं कि वो अब अपनी उम्र के इस पड़ाव पर आकर किसी के साथ फ्लर्टिंग नहीं करना चाहती हैं. अगर उनकी लाइफ में कोई आता है तो वो हमेशा के लिए आएगा.
शमिता आगे अपने लाइफ पार्टनर को लेकर बताती हैं कि, उन्हें ऐसा लाइफ पार्टनर चाहिए जो शमिता को अपने साथ पाकर प्राउड फील करे. उन्हें काफी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी वाला लाइफ पार्टनर चाहिए. लेकिन राकेश में उन्हें एक कंफ्यूज इंसान नज़र आता है. अब ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की आगे चलकर इनकी लव स्टोरी क्या मोड़ लेती है. वैसे आपको क्या लगता हमें कमेंट कर जरुर बताएं.

‘बिग बॉस ओटीटी’ एंटरटेनमेंट की दुनिया में तहलका मचा रहा है. करण जौहर द्वारा होस्ट किए जा रहे इस विवादित शो को टीवी से पहले वूट सेलेक्ट पर स्ट्रीम किया जा रहा है. बेशक यह शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और कई कंटेस्टेंट्स सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन रोमांस को लेकर राकेश बापट और शमिता शेट्टी का नाम खूब चर्चा में है. दरअसल, दोनों के बीच की नज़दीकियां उस वक्त सुर्खियों में आती है, जब राकेश बापट शमिता शेट्टी को किस के साथ जगाते हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी’ हाउस में इस नए ट्विस्ट को देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड थे. अब एक इंटरव्यू में राकेश बापट ने प्यार को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और बताया है कि वो फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि राकेश और उनकी पत्नी रिधि डोगरा का तलाक साल 2019 में हो गया था, जिसके बाद दोनों की राहें अलग हो गईं. ‘बिग बॉस ओटीटी’ पर राकेश बापट और शमिता शेट्टी के प्यारे पल शहर में चर्चा का विषय रहे हैं. एक एंटरटेनमेंट टीवी को इंटरव्यू देते हुए राकेश ने अपनी लव लाइफ, एक्स वाइफ रिधि डोगरा के साथ समीकरण और तलाक के बाद अपनी लाइफ को लेकर बात किया. इसके साथ ही बताया कि तलाक के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: नए कॉन्सेप्ट के साथ नए अंदाज़ में नज़र आएंगे सलमान खान, दमदार प्रोमो में सुनाई दी इस दिग्गज अदाकारा की आवाज़ (Bigg Boss 15: Salman Khan Will be Seen in a New Style With a New Concept, This Veteran Actress Has Given Voice in Promo)
प्यार को लेकर भी राकेश ने खुलासा किया कि वो प्यार पाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लोग मुझसे यही उम्मीद भी कर रहे हैं. एक्टर ने कहा- हां, क्यों नहीं! कभी मत कहो कि लोग क्या कहते हैं, लेकिन यह निर्भर होना चाहिए कि प्यार मजबूर नहीं होना चाहिए और इसे व्यवस्थित रूप से किया जाना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे एक्स वाइफ रिधि डोगरा के साथ तलाक के बाद उनका जीवन बदल गया. उन्होंने कहा कि उनके जीवन में खुद पर ज्यादा ध्यान देने के अलावा कुछ भी ज्यादा नहीं बदला है. मैंने खुद पर अधिक ध्यान केंद्रित कर दिया है. जब आप सिंगल होते हैं तो आप उन चीजों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं जो होने वाली हैं और यह एक शानदर यात्रा रही है. हम दोनों एक तरह से एक महान स्थान पर हैं, इसलिए हम अपने सपनों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी : शमिता शेट्टी और राकेश बापट में बढ़ रही है नजदीकियां, एक्टर ने अपने तलाक को लेकर किया खुलासा (Bigg Boss OTT : Shamita Shetty And Rakesh Bapat Are Growing Closer, The Actor Reveals About His Divorce)
राकेश बापट ने यह भी खुलासा किया कि वह और रिधि दोनों खुश हैं. उन्होंने अपने तलाक को मैच्योर तरीके से निपटाया है. उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी खुली किताब की रही है. अतीत, शादी और तलाक जो कुछ भी हुआ, वह सार्वजनिक रूप से हुआ है. हम दोनों खुश इंसान हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर बेहतर फैसला लिया है.

‘बिग बॉस ओटीटी’ इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले इस रियालिटी शो के सारे कंटेस्टेंट जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि लड़ाई-झगड़ों की वजह के कईयों को घर से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया, लेकिन घर के अंदर कुछ ऐसे कंटेस्टेंट भी हैं, जिनके बीच की बढ़ती नज़दीकियां कुछ और ही बयां करती हैं. उन्ही में से एक हैं शमीता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Rakesh Bapat) की नज़दीकियां. शुरुआत में तो इन दोनों का आपस में कुछ खास बनता नहीं था, लेकिन उसी नोक-झोंक ने धीरे-धीरे इनके बीच प्यार भरी दोस्ती का रूप ले लिया.
शमिता और राकेश के फैंस को इनके बीच का कनेक्शन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. यही कारण है कि उनके चाहनेवालों ने उन्हें एलिमिनेट होने से भी बचा लिया. जहां पहले शमिता और राकेश के बीच सिर्फ मतभेद नज़र आता था, वहीं अब इनके रिश्ते में बढ़ती नज़दीकियों ने जगह ले ली है. दोनों एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते नज़र आते हैं. वो अपने दिल की हर बात एक-दूसरे से शेयर करते रहते हैं. आलम ये है कि हाल ही में टेलिकास्ट हुए एपिसोड में राकेश बापट को गुड मॉर्निंग किस देती नज़र आई थीं शमिता शेट्टी.
ना सिर्फ शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) बल्कि राकेश बापट (Rakesh Bapat) भी अपनी हर बात फिर चाहे वो पर्सनल ही क्यों ना हो, शमिता से शेयर जरुर करते हैं. यहां तक की अपनी पत्नी रिद्धि डोगरा के साथ तलाक को लेकर भी राकेश ने शमिता से बात की. राकेश ने शमिता को बताया कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. यहां तक की राकेश ने ये भी बताया कि रिद्धि से तलाक लेने के बाद एनजाइटी की समस्या भी हुई थी. परेशानी इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने लगातार दो हफ्ते तक बिना सोए गुजारा था. वो पूरी तरह से टूट चुके थे. ज़िंदगी के इस मोड़ पर उनकी मां और बहन ने उनका पूरा साथ दिया.
राकेश बापट (Rakesh Bapat) ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से अपने कनेक्शन को लेकर भी बोला. उन्होंने कहा कि अब हमारा रिश्ता काफी ज्यादा मजबूत हो रहा है. “मैं हमारे कनेक्शन की वजह से यहां तक पहुंचा हूं. अब हम एक-दूसरे को अच्छे से समझने लगे हैं. एक सेंस ऑफ रिलेशन जिसे कहते हैं वो शायद मेरा तुम्हारे साथ हो रहा है.”
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वो 42 साल की हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. उनका कहना है कि उन्हें शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है. उन्हें एक अच्छे लड़के का इंतजार है, जो उन्हें अच्छे से समझ सके और हमेशा उनकी इज्जत भी कर सके, क्योंकि शमिता का मानना है कि शादी के बाद पार्टनर्स एक-दूसरे की वेल्यू नहीं करते हैं.

‘बिग बॉस ओटीटी’ के मेकर्स द्वारा इनवाइट न किए जाने के बाद राखी सावंत नाराज़ हो गई थीं और बकायदा वीडियो शेयर करके उन्होंने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी. इसके बाद स्पाइडर वुमन बनकर ‘बिग बॉस ओटीटी’ हाउस के बाहर पहुंच कर ड्रामा भी किया था. अब राखी सावंत की नाराज़गी दूर हो गई है, क्योंकि उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी’ के मेकर्स की तरफ से शो में आने के लिए इनविटेशन मिल गया है. जिसके बाद अब राखी सावंत शो में बतौर गेस्ट दर्शकों को एंटरटेन करती हुई दिखाई देंगीं. मेकर्स ने द्वारा इनवाइट मिलने पर राखी ने कहा कि मेरी तपस्या सफल रही.
जी हां, शो में एंट्री लेने के लिए बेताब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं राखी सावंत को आखिरकार शो के मेकर्स की तरफ से न्योता मिल गया है. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैन्स को अपने कैमियो की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए बताया कि आखिरकार उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल गया है. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस ओटीटी’ के मेकर्स ने नहीं किया इनवाइट तो नाराज़ हुईं राखी सावंत, बोलीं- सिडनाज़ को किया कॉल और मुझे नहीं (Rakhi Sawant got Upset When The Makers of ‘Bigg Boss OTT’ Did Not Invite, Said- They Called SidNaaz and Not Me)
राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर कहा है कि उनकी कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उन्हें आमंत्रित किया गया है और वह शो में सभी के लिए जलेबी, फाफड़ा और गाठिया लेकर जाएंगी. उत्साहित राखी ने यह भी कहा कि वह होस्ट करण जौहर से मिलने और उन्हें राखी बांधने जा रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा- ‘देखा आखिरकार बिग बॉस ने मुझे बुला ही लिया… मेरी तपस्या सफल रही. मैं आ रही हूं इस संडे… इन सब कंटेस्टेंट्स को बताने की रियल ओटीटी तो मैं ही हूं…’
बता दें कि राखी सावंत शो को फॉलो करती रही हैं और शो के बारे में खुलकर अपनी राय सबके सामने रखती हैं. उन्होंने पहले एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट उर्फी जावेद को भी सपोर्ट करने की पैरवी की थी. राखी परेशान थीं क्योंकि उन्हें हमेशा ओवर द टॉप कहा जाता रहा है और उन्हें ही शो के मेकर्स ने इनवाइट नहीं किया था. हालांकि बिग बॉस ओटोटी के मेकर्स द्वारा न बुलाए जाने के बावजूद वो एक स्पाइडरमैन की पोशक पहनकर बिग बॉस ओटीटी के घर के बाहर पहुंच गई थीं.
टेलीविज़न से छह सप्ताह पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज़ होने वाला शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ ‘ओवर द टॉप’ होने का दावा कर रहा है, लेकिन जब राखी सावंत को मेकर्स ने इनवाइट नहीं किया और उनसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला व शहनाज़ गिल को गेस्ट के तौर पर बुला लिया तो राखी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. यह भी पढ़ें: स्पाइडर वुमन बनकर ‘बिग बॉस OTT’ हाउस के बाहर पहुंची राखी सावंत, बीच सड़क पर किया ज़बरदस्त हंगामा (Rakhi Sawant arrives at Bigg Boss OTT house in Spider-Man costume, demands to enter BB OTT house)
फिर क्या था राखी ने बकायदा सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर करके कहा कि यह उचित नहीं है कि वो इस बार घर में नहीं हैं. राखी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- नाराज़ हूं बिग बॉस ओटीटी. अरे अरे मैं बहुत नाराज़ हूं. ये क्या है, शो का नाम बिग बॉस ओटीटी और ओटीटी की रानी को नहीं बुलाया. बिग बॉस मैं आपकी पहली पत्नी हूं… मैं आ रही हूं. राखी ने कहा कि शो के मेकर्स ने सिडनाज़ को कॉल किया, लेकिन मुझे नहीं.