Close

बेडरूम में पत्नी आलिया भट्ट की इस हरकत से परेशान हो जाते हैं रणबीर कपूर, एक्टर ने किया खुलासा (Ranbir Kapoor Gets Upset by This Act of Wife Alia Bhatt in The Bedroom, Actor Revealed)

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट की जोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ी मानी जाती है. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल जब शादी के बंधन में बंधा तो सबसे ज्यादा खुशी उनके फैन्स को हुई, इसलिए उनकी शादी भी काफी समय तक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही. शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देकर फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया. फिलहाल बॉलीवुड की यह मोस्ट रोमांटिक जोड़ी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक साथ एन्जॉय कर रही है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पैरेंट्स टू बी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' हाल ही में रिलीज़ हुई हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों को कई इवेंट्स पर एक साथ देखा गया. हाल ही में कपल ने एक इंटरव्यू में अपने बेडरूम के सीक्रेट्स शेयर किए थे, जिसमें रणबीर ने बताया था कि बेडरूम में आलिया भट्ट की एक हरकत से वो अक्सर परेशान हो जाते हैं. आइए जानते हैं आखिर आलिया बेडरूम में ऐसा क्या करती हैं, जिससे एक्टर परेशान हो जाते हैं. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने शेयर किया अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस की तारीफ में फैंस ने कहा- ‘भारतीय सिनेमा का गर्व…’ (Alia Bhatt Shares First Look Of Hollywood Film ‘Heart Of Stone’, Fans Says ‘Pride Of Indian Cinema’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है. इसके साथ ही कपल ने फिल्म के दूसरे पार्ट का प्रमोशन भी शुरु कर दिया है. फिल्म के सेकेंड पार्ट में अभी समय है, लेकिन उसमें कपल को साथ देखने की बेकरारी फैन्स के बीच बढ़ती ही जा रही है. इसके साथ ही फैन्स यह भी जानना चाहते हैं कि दोनों आखिर रियल लाइफ में एक-दूसरे के साथ कैसे रहते हैं?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेशक पर्सनल लाइफ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने पैरेंट्स बनने के फेज़ को एक-दूसरे के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही कई मौकों पर पति रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट को देखकर फैन्स काफी खुश भी हो जाते हैं. इस बीच उनके हालिया इंटरव्यू की कुछ खास बातें सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें दोनों न सिर्फ बेडरूम सीक्रेट्स बता रहे हैं, बल्कि दोनों ने एक-दूसरे की वो आदतें भी बताई हैं, जिनसे वो परेशान हो जाते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में जब आलिया भट्ट से पति रणबीर कपूर की अच्छी और बुरी आदतों के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति एक गुड लिस्नर हैं, क्योंकि वो हर बात को बहुत ध्यान से सुनते हैं और उनकी यह आदत उन्हें काफी पसंद है. इसके बाद आलिया ने बताया कि जब वो रणबीर से किसी जवाब का इंतज़ार करती हैं तो रणबीर जल्दी जवाब नहीं देते हैं और एक्टर की यह आदत उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सितारों से जुड़ी इन अफवाहों ने जब बटोरी थीं सुर्खियां, झूठी खबरों को फैन्स ने भी मान लिया था सच (When These Rumors Related to Bollywood Stars Made Headlines, Fans also Accepted False News as True)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं रणबीर कपूर ने बेडरूम सीक्रेट बताते हुए कहा था कि पत्नी आलिया भट्ट के साथ उन्हें अपना बेड शेयर करने में काफी परेशान होती है. एक्टर की मानें तो आलिया की स्लीपिंग पोज़ीशन बेहद अजीब है. रात में सोते समय आलिया पूरे बेड पर गोल-गोल घूमती हैं, जिसके चलते वो बेड के एक कॉर्नर पर पहुंच जाते हैं. एक्टर का कहना है कि शादी के बाद से उन्हें हर रात आलिया की इस आदत के साथ स्ट्रगल करना पड़ता है और वो इससे काफी परेशान हो जाते हैं.

Share this article

ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर कपूर ने नहीं ली कोई फीस, कारण जानकर आप करेंगे तारीफ (Ranbir Kapoor Did Not Charge Any Fee For Brahmastra, You Will Appreciate Knowing The Reason)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम किया है. मात्र दो हफ्तों में 227.95 करोड़ रुपए की कमाई कर इस फिल्म ने 'द कश्मीर फाइल्स' के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है, तो वहीं दूसरी और नेशनल सिनेमा डे पर 'ब्रह्मास्त्र' ने एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में 'KGF 2' को भी पीछे छोड़ने का काम किया है. अब 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्म बन चुकी है. गौरतलब है कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने लाइफटाइम 225 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. अब इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर के फीस को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है, जिसे जानकर आपको हैरानी तो होगी लेकिन आप इसके लिए एक्टर की तारीफ किए बिना भी नहीं रह पाएंगे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी पहले ही इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि इस फिल्म के लिए कई सारे लोगों ने बहुत त्याग किया है. वैसे तो फिल्म का बजट 410 करोड़ बताया जाता है, लेकिन रिपोर्ट में ये दाबा किया जाता है कि फिल्म का बजट 650 करोड़ रुपए है. जहां रणबीर कपूर के फीस को लेकर चर्चा की बात है तो कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए एक भी रुपए फीस के तौर पर नहीं लिया है. खुद रणबीर ने कुछ समय पहले बताया था कि, फिल्म का बजट इतना अधिक है, क्योंकि ये एक फिल्म नहीं बल्कि तीन फिल्मों की ट्रिलॉजी का बजट है. फिल्म के VFX पर जो खर्च का बड़ा हिस्सा आया है, वो पार्ट-2 और पार्ट-3 में भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसलिए आगे आने वाली दो फिल्मों के लिए भी अभी से ही VFX तैयार है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ज्यादा बजट की वजह से खर्चे में की गई कटौती - एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा कि, "फिल्म के लिए बहुत सारे लोगों ने पर्सनल लेवल पर बलिदान दिया है. ये सच है कि रणबीर कपूर ने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है. उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' के निर्माण के लिए कुछ भी नहीं लिया. ये बहुत, बहुत बड़ी बात है, क्योंकि इन सब बलिदान के बिना ये फिल्म बनाना संभव नहीं होता." इससे पहले ही अयान मुखर्जी ने फिल्म को लेकर कहा था कि फिल्म का VFX बजट काफी अधिक है, इसी वजह से कई तरह के खर्चों में कटौती की गई, जिससे की जल्द से जल्द फिल्म को बनाया जा सके. हालांकि इन सबके बावजूद फिल्म को बनने में 10 साल लग गए.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की वजह से रितेश देशमुख हो चुके हैं इस चीज के आदी, अब छोड़ पाना है मुश्किल (Riteish Deshmukh Has Become Addicted To This Thing Because Of Shahrukh Khan, Now It Is Difficult to Leave)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर ने इस वजह से नहीं ली कोई फीस - अयान मुखर्जी के बाद वहीं बैठे रणबीर कपूर ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए कुछ भी नहीं चार्ज किया है. रणबीर ने कहा कि, "ये फिल्म मेरी जिंदगी के लिए एक पूंजी की तरह है. मैं इस फिल्म का को-प्रोड्यूसर भी हूं. हम फिल्म के लॉन्ग टर्म के बारे में सोच रहे हैं. मैंने इसके पार्ट-1 के लिए एक पैसा भी नहीं लिया, क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि फिल्म के तीन हिस्से बनेंगे, जो कि एक एक्टर के रूप में मुझे मिलने वाली किसी भी कीमत से परे है."

ये भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं, बल्कि ये बिजनेस करना चाहते थे प्रभास (Prabhas Wanted To Do This Business, Not Acting)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

'ब्रह्मास्त्र' के लिए आलिया भट्ट की फीस - आलिया भट्ट की फीस को लेकर फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया कि, आलिया फिल्म के साथ साल 2014 से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. ऐसे में आलिया भट्ट के लिए इस फिल्म की जो फीस तय हुई, वो काफी कम थी, लेकिन जबतक हमने ये फिल्म पूरी की, वो छोटी फीस भी इसकी मेकिंग में ही खर्च हो गए.

ये भी पढ़ें: जब शाहरुख खान ने कहा था – “मैं दिल्ली वाला हूं, मुंबई के लोगों को जेब में लेके घूमता हूं”, वायरल हो रहा वीडियो (When Shahrukh Khan Said – “I Am A Delhi Wala, I Walk Around With The People Of Mumbai In My Pocket”, Video Going Viral)

Share this article

बॉलीवुड के ये स्टार्स एक्टिंग के साथ-साथ खेल में भी हैं महारथी (These Bollywood stars Are Great In Acting As Well As In Sports)

ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड के एक्टर्स सिर्फ अभिनय के क्षेत्र में ही झंडे गाड़ते आये हैं, बल्कि कई ऐसे कलाकार भी हैं जो एक्टिंग से अलग अपने खेल के शौक में भी नाम कमा चुके हैं. ये सभी जानते हैं कि खेल तो वैसे भी फिटनेस के नजरिए से एक एक्टर के लिए काफी अच्छा होता है और बड़े ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा होने के लिए फिटनेस काफी जरूरी भी है. जिसमें अभिनेता और अभिनेत्री दोनों ही शामिल हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर - रणबीर कपूर का फुटबॉल प्रेम उनके फैंस बखूबी जानते होंगे. इस बात को कई बार वो खुद भी कह चुके हैं. इतना ही नहीं रणबीर की अपनी फुटबॉल टीम है जिसे एएसएफसी के नाम से भी जाना जाता है, जिसके अंतर्गत एक्टर ने कई मैत्री मैच खेले हैं. रणबीर ने जर्सी नंबर 8 को कूलर और फुटबॉल को एक हॉट स्पोर्ट के रूप में बनाया है. फुटबॉल के प्रति उनका जुनून अभी नहीं बल्कि बचपन से रहा है.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर का बीफ को लेकर दिया गया बयान फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए बन सकती है और बड़ी मुसीबत (Ranbir Kapoor’s Statement About Beef Can Become A Big Problem For The Film Brahmastra)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन - बॉलीवुड हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन की दिलचस्पी फुटबॉल में काफी ज्यादा है. वो भी ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब, जिसे एएसएफसी के नाम से भी जाना जाता है, उसके सदस्य हैं. अब कार्तिक के एक्टिंग हुनर से तो आप सब वाकिफ है ही, तो अब उनके खेल प्रेम और उस हुनर के बारे जानकर यकीनन आपको उनपर और ज्यादा गर्व होने लगा होगा.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने 9 करोड़ के ऑफर को ठुकराया, फिल्म नहीं बल्कि इसके लिए मिल रही थी कीमत (Karthik Aryan Turned Down The Offer Of 9 Crores, Not The Film But Was Getting The Price For It)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण - प्रकाश पादुकोण जो भारत के बैडमिंटन के दिग्गजों में से एक हैं उनकी बेटी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी पहला प्यार बैडमिंटन रहा है. दीपिका पीवी संधू के साथ फ्रेंडली मैच खेल चुकी हैं. जिसके बाद पीवी संधू ने उनकी काफी तारीफ की थी.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

तापसी पन्नू - बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग के हुनर से सबको क्लीन बोल्ड करने वाली तापसी पन्नू कई फिल्मों में स्पोर्ट्स गर्ल का किरदार निभा चुकी हैं. ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ फिल्मों में स्पोर्ट्स खेलती नजर आई हैं बल्कि असल जिंदगी में वो स्क्वाश खेलने में माहिर हैं.

Share this article

रणबीर कपूर का बीफ को लेकर दिया गया बयान फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए बन सकती है और बड़ी मुसीबत (Ranbir Kapoor’s Statement About Beef Can Become A Big Problem For The Film Brahmastra)

बॉलीवुड पर इन दिनों बॉयकॉट का खूब वार हो रहा है. कई बड़ी फिल्मों को, फिल्म के एक्टर्स या फिल्म मेकर्स के बीते समय में दिए गए बयान या कुछ ऐसी हरकतों ने दर्शकों को नाराज़ कर रखा है, जिसकी वजह से कई फिल्में बॉयकॉट की गई हैं. अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को भी टारगेट किया जा रहा है. ऐसे में आलिया हो या रणबीर के पुराने स्टेटमेंट्स खोजे जा रहे हैं. जिसमें अब रणबीर का बीफ वाला बयान ट्रेंड कर रहा है.

https://twitter.com/KreatelyMedia/status/1563737274034290688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563737274034290688%7Ctwgr%5E717e6af2d75e8225c0f7b3d8815d77ae98b12a5d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Franbir-kapoor-beef-video-viral-ahead-boycott-brahmastra-trend-on-twitter-actor-says-i-am-a-big-beef-guy-watch-video%2Farticleshow%2F93845877.cms

बीफ खाना बन सकता है रणबीर के गले की फांस - किसी भी एक्टर को एक स्टार बनाना सिर्फ जनता के हाथ में होता है, लेकिन अगर जनता एक्टर की किसी बात से नाराज़ हो जाए तो फिर एक्टर्स को अर्श से फर्श पर लाने में भी दर्शक पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ आज कल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ हो रहा है. दरअसल रणबीर कपूर से जुड़ा एक वीडियो यूजर्स के हाथ लगा है, जिसमें रणबीर की बात सुनकर लोग बौखला गए हैं. इस वीडियो में रणबीर कह रहे हैं कि उन्हें बीफ (गोमांस) खाना बहुत पसंद है. बस उनकी इस बात से नेटिजन्स का माथा ठनक गया है. ट्विटर पर 'ब्रह्मास्त्र' को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने फिल्मों से लिया कुछ समय के लिए ब्रेक, इस वजह से हैं काफी परेशान (Akshay Kumar Took A Break From Films For Some Time, Because Of This He Is Very Upset)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर आलिया के फैंस और ट्रोलर्स में छिड़ी जंग - ऐसा नहीं है कि सिर्फ रणबीर और आलिया के हेटर्स ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं बल्कि उनके फैंस की तादाद भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो अपने एक्टर के सपोर्ट में हेटर्स की क्लास लेते दिख रहे हैं. वो इस फिल्म को हिट कराने का दावा कर रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स फ्लॉप की कसम खा चुके हैं. सोशल मीडिया पर बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड देखते हुए फैंस आलिया और रणबीर के सपोर्ट में 'वी लव आलिया भट्ट और रणबीर ट्रेंड चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इन 5 वजहों से हो रहा है फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Because Of These 5 Reasons, The Boycott Of The Film ‘Brahmastra’ Is Happening, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फैंस के प्यार के आगे नहीं चलेगी ट्रोलर्स की - आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितबंर को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. 'ब्रह्मास्त्र' के जरिये पहली बार पर्दे पर आलिया और रणबीर की जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा. 'ब्रह्मास्त्र' का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ है. देखना होगा कि बायकॉट ब्रह्मास्त्र और वी लव आलिया रणबीर भट्ट के ट्रेंड के बीच जीत किसकी होती है.

Share this article

रणबीर कपूर की फेवरेट हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, आलिया भट्ट को लग सकती है मिर्ची (This Bollywood Actress Is Ranbir Kapoor’s Favorite, Alia Bhatt May Feel Jealous)

रणबीर कपूर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस शुमार हैं, जिन्हें वो असल जिंदगी में डेट भी कर चुके हैं. लेकिन बात हो उनकी फेवरेट बनने की तो न उनकी एक्स गर्लफ्रेंडस और न उनकी वाइफ आलिया भट्ट इस लिस्ट में नहीं आतीं हैं. बल्कि वो तो फिदा रहे हैं बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस के अभिनय पर जिन्होंने बॉलीवुड को कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय हैं रणबीर की फेवरेट - रणबीर कपूर ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं, जिसमें से उनकी एक फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे. इस फिल्म में रणबीर ने अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ काम किया था और ऐश्वर्या के साथ उनके इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहे थे. लेकिन उनकी केमेस्ट्री कमाल लगी थी. रणबीर उस दौरान इस बात को कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनकी फेवरेट ऐश्वर्या राय हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं एक बार फिर फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन के दौरान जब उनसे ऐश्वर्या के साथ में उनकी एक पिक्चर दिखाकर उनका रिएक्शन जानना चाहा, तो उन्होंने कहा कि, "इस तस्वीर से किसे जलन नहीं होगी?'' वो 'आ अब लौट चले' फिल्म में अपने पिता को अस्सिट कर रहे थे और ये तस्वीर न्यूयॉर्क में ली गई थी.

ये भी पढ़ें: करण जौहर आर्यन खान को बता चुके हैं गॉड सन, उनके करियर को लेकर किया था ये ऐलान (Karan Johar Told Aryan Khan God Son, Had Said This About His Career)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या के साथ हुई खास दोस्ती - उन्होंने बताया कि भले ही वो ऐश्वर्या से छोटे थे लेकिन दोस्ती थी और वे फिल्मों के बारे में बात करते थे. रणबीर ने कहा कि उन्होंने 'हम दिल दे चुके सनम में' अपने किरदार के बारे में भी बात की थी. ऐश ने अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद रणबीर से मुलाकात की और साथ में खाना खाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि वो काफी खुश किस्मत हैं जो उन्हें ऐश्वर्या के साथ काम भी करने का मौका मिला. उन्होंने एक धीमी हंसी के साथ कहा कि, 'बहुत से लोगों को परदे पर ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करने का मौका नहीं मिलता है.'

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया ट्रोलर्स को ऐसे सबक सिखाते हैं अर्जुन कपूर, ट्रोलर्स के हाल होंगे खस्ता (Arjun Kapoor Teaches A Lesson To Trollers Like This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या के साथ रोमांस से कांपने लगे थे रणबीर - आपको बता दें कि रणबीर और ऐश्वर्या की उम्र में करीब 9 साल का अंतर है. ऐसे में जब फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में दोनों को रोमांटिक सीन करना था तो वो ऐश्वर्या के साथ इंटीमेट सीन शूट करते वक्त इतना घबरा गए थे कि उनके हाथ कांपने लगे थे. ऐश के गालों को छूने से भी घबराहट हो रही थी. रणबीर की हालत देख ऐश्वर्या ने उन्हें कंफर्टेबल किया था’. इस बात का भी खुलासा खुद रणबीर कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: इस एक चीज के लिए क्रेजी हैं रणबीर कपूर, अपने होने वाले बच्चे को भी करवाएंगे ये शौक (Ranbir Kapoor Is Crazy About This One Thing, Will Make His Future Child Also Get This Hobby)

Share this article

इस एक चीज के लिए क्रेजी हैं रणबीर कपूर, अपने होने वाले बच्चे को भी करवाएंगे ये शौक (Ranbir Kapoor Is Crazy About This One Thing, Will Make His Future Child Also Get This Hobby)

बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'शमशेरा' को लेकर तो चर्चा में हैं ही, क्योंकि करीब चार साल के बाद उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है. फिल्म को ऑडियंस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं फिल्म के अलावा वो अपनी और आलिया के होने वाले बच्चे को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में हैं. बच्चे को लेकर रणबीर कपूर काफी ज्यादा एक्साइेटेड हैं और उसके लिए काफी ज्यादा तैयारियां करने में लगे हैं. ऐसे में उन्होंने हाल ही में बच्चे को लेकर बात की थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस चीज के शौकीन हैं रणबीर कपूर - एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि उन्हें स्नीकर्स का बहुत ज्यादा शौक है. इसलिए स्नीकर्स पर वो काफी पैसे खर्च करते हैं. उनकी ख्वाहिश है कि उनके बच्चे भी भविष्य में उनके जैसे ही बने. इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि, "जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है मैं मेटेरियल चीजों को लेकर कम एक्साइटेड होता हूं. मैं घर बनवा रहा हूं. मैंने अब कार खरीदना बंद कर दिया है. मैं जो कार चला रहा हूं वो 8 साल पुरानी है."

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बच्चे के लिए रणबीर ने कही ये बात - रणबीर ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि, "मुझे ज्यादा शॉपिंग करने का शौक नहीं है लेकिन स्नीकर्स खरीदता रहूंगा. ये ऐसे फुटवियर हैं जिन्हें पहनने पर मैं कंफर्टेबल महसूस करता हूं. उम्मीद करता हूं कि ये मेरे बच्चे को पास करूंगा. कोशिश करूंगा कि वो मेरी तरह स्नीकर्स का शौकीन बने."

ये भी पढ़ें: एक डायरेक्टर के थप्पड़ ने उतार दी थी सैफ अली खान की नवाब गिरी, गुस्से में फिल्म की रोक दी गई थी शूटिंग (When Saif Ali Khan Was Slapped By A Director, The Shooting Of The Film Was Stopped)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्में - 22 जुलाई को रणबीर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर नजर आ रही हैं. करण मल्होत्रा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और यशराज फिल्म्स ने इसके प्रोड्यूस किया है. वहीं रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में और फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म में वो श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल का रह चुका है इन हसीनाओं के साथ अफेयर, कपूर खानदान की बहू के साथ भी खाई थीं प्यार की कसमें (Vicky Kaushal Has Had An Affair With These Beauties, Had Also Taken Vows Of Love With The Daughter-In-Low Of The Kapoor Family)

Share this article

स्कूल के दिनों में इस एक्टर की दीवानी थी दिशा पाटनी, नहीं जानते होंगे आप (Disha Patni Was Crazy About This Actor During School Days, You Would Not Know)

बॉलीवुड की ब्यूटिफुल एक्ट्रेस दिशा पाटनी को लेकर कहा जाता है कि वो टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनो में से किसी ने भी इस बारे में कभी कुछ नहीं बोला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने स्कूल के दिनों में दिशा पाटनी बॉलीवुड के किसी और एक्टर की दीवानी थी. उस एक्टर के लिए दिशा इस कदर दीवानी थी कि रोड साइड पोस्टर पर लगे उसकी तस्वीर को देखने के चक्कर में उनका एक्सीडेंट तक हो जाता था. आइए जानते हैं कौन है वो हैंडसम, जिसके लिए धड़कता था दिशा का दिल.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में दिशा पाटनी ने किया खुलासा - जाने-माने वेब पोर्टस पिंक विला को दिए एक इंटरव्यू में दिशा पाटनी ने बताया था कि वो किस एक्टर से प्यार करती थीं. एक्ट्रेस ने कहा था कि, "जब मैं स्कूल में थी तब रणबीर कपूर की बड़ी फैन थी. मैं कई एक्सीडेंट में फंसी हूं क्योंकि मैं उनका पोस्टर देखती थी. मेरे शहर में उनका एक बहुत बड़ा पोस्टर था. मुझे लगता था कि वो किसी ब्रांड के प्रचार के लिए लगा था और मैं बस उसे देखती थी और मैं अपनी स्कूटी को ड्राइव करते हुए बहुत सी चीजों से टकरा जाती थी."

ये भी पढ़ें: अनन्या पांडेय को कम उम्र में इस वजह से किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने बताई आपबीती (Ananya Pandey Was Trolled Because Of This At A Young Age, The Actress Told Her Ordeal)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके बाद जब दिशा से सवाल किया गया कि, क्या उन्होंने इस बारे में कभी रणबीर कपूर को बताया था? तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, "सच में नहीं लेकिन मैं ऐसा करूंगी."

ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर के लिए ऐसा लड़का ढूंढ़ रहे हैं बोनी कपूर, इस खासियत के बिना नहीं हो पाएगी शादी (Boney Kapoor Is Looking For Such A Boy For Janhvi Kapoor, Marriage Will Not Be Possible Without This Specialty)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक दिशा पाटनी के प्रोफेशनल लाइफ की बात है, तो उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है. आज के समय में दिशा के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. उनका फिटनेस और उनकी खूबसूरती बेमिसाल है. इन दिनों वो अपनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया हैं. 29 जुलाई को फिल्म रिलीज हो चुकी है, जिसे लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं रणबीर कपूर की बात करें तो 22 जुलाई को उनकी फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसे लेकर वो चर्चा में हैं. हर बार की तरह इस फिल्म में भी रणबीर की एक्टिंग ने लोगों को इम्प्रेस करने का काम किया है. इसके अलावा फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'एनिमल' को लेकर भी रणबीर काफी चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थी मॉनी रॉय (Mouni Roy Wanted To Make Her Career In This Field Not Acting)

Share this article

हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को सरेआम लगाई थी फटकार, जानकर दंग रह जाएंगे आप (This Hollywood Actress Had Publicly Reprimanded Ranbir Kapoor, You Will Be Stunned To Know)