- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन
Home » बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन

सोशल मीडिया के इस दौर में ये काफी ज्यादा मायने रखता है कि किसके कितने फॉलोअर्स हैं. आम लोगों के लिए तो फॉलोअर्स बढ़ाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन स्टार्स के मामले में ये कोई बड़ी बात नहीं होती. लेकिन फिर भी उनमें भी किसी के फॉलोअर्स किसी से कम तो किसी से ज्यादा तो जरूर हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के टॉप 10 सितारों के ट्वीटर पर फॉलोअर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, कि कौन है किससे कितना आगे.
शाहरुख खान – बॉलीवुड के बादशाह कहें या किंग खान. फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ट्वीटर पर फॉलोअर्स के मामले में सबसे टॉप पर हैं. यहां पर भी उनकी बादशाहत कायम है. वर्तमान में किंग खान के ट्वीटर पर 39 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
अमिताभ बच्चन – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का जलवा किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है. पिछले चार दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले बिग बी को यू हीं सदी का महानायक नहीं कहा जाता. इस लिस्ट में बॉलीवुड का ये शहंशाह दूसरे नंबर पर है. बता दें कि ट्वीटर पर अमिताभ बच्चन के 38.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सलमान खान – हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. वो एक्टर होने के साथ-साथ टीवी पर्सनालिटी और फिल्म निर्माता भी हैं. इसके अलावा वो एक साजसेवक भी हैं. फैंस के बीच सल्लू भाई और भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान के ट्वीटर पर 38.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
अक्षय कुमार – राजीव ओम भाटिया, यानी कि अक्षय कुमार एक फिल्म एक्टर होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी पारंगत हैं. फैंस उन्हें प्यार से अक्की बुलाते हैं. बता दें कि खिलाड़ियों के इस खिलाड़ी के ट्वीटर पर 32.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
रितिक रोशन – बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सुपरस्टार रितिक रोशन जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उतने ही वो अपने शानदार डांस के लिए भी फेमस हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही खास पहचान बनाई हुई है. बता दें कि सुपर हैंडसम रितिक रौशन के ट्वीटर पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: संभावना सेठ की पहली कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप (You Will Be Surprised To Know Sambhavna Seth’s First Earning)
दीपिका पादुकोण – हिंदी फिल्मों की सुपर टैलेंटेड मॉडल और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शानदार एक्टिंग की बदोलत जो खास पहचान बनाई है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. बता दें कि ट्वीटर पर दीपिका पादुकोण के 26.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
प्रियंका चोपड़ा – हुनर की खान प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी खास छाप छोड़ी है. साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. जहां तक ट्वीटर की बात है, तो यहां पर देसी गर्ल के 25.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: जब 50 रुपये के लिए राखी सावंत को करना पड़ा था ये काम (When Rakhi Sawant Had To Do This Work For 50 Rupees)
आमिर खान – बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपने जबरदस्त एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आमिर खान के 25 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
अनुष्का शर्मा – बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है. बता दें कि ट्वीटर पर अनुष्का शर्मा के 20.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
आलिया भट्ट – काफी कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेने वाली आलिया भट्ट की तो जितनी तारीफ की जाए वो कम लगती है. आलिया हर मामले में परफेक्ट हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आलिया के 19.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

श्रीदेवी बॉलीवुड की एक ऐसी दिग्गज अदाकारा रही हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. फिल्मी करियर के दौरान उनका क्रेज़ कुछ ऐसा था कि बॉलीवुड का हर एक्टर उनके साथ काम करने की ख्वाहिश रखता था. उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल ही होती थीं, भले ही आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने फैन्स के दिलों में वो आज भी ज़िंदा हैं. उनकी फिल्मों की कामयाबी को देखते हुए ही उन्हें लेडी अमिताभ कहा जाता था, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था, जब श्रीदेवी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. आखिर कौन सी वो फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करना चाहती थीं श्रीदेवी और फिर बिग बी ने उन्हें कैसे राज़ी किया, चलिए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा.
हिंदी सिनेमा में 80 से 90 के दशक में श्रीदेवी ने ‘सोलहवां सावन’, ‘नागिन’, ‘हिम्मतवाला’ और ‘चांदनी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर हिंदी सिनेमा में अपना सिक्का जमाने वाली श्रीदेवी के डांस और उनकी मनमोहक अदाओं पर लोग फिदा हो जाते थे. आलम तो यह है कि उनके फिल्म के गानों पर आज भी लड़कियां थिरकने पर मजबूर हो जाती हैं
हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से हर दिल पर राज करने वाली श्रीदेवी के करियर में ऐसा दौर भी आया था, जब सिर्फ उनके नाम पर ही फिल्में चला करती थीं. उनके हुस्न के दर्शक इतने कायल थे कि बस उनका दीदार करने के लिए सिनेमाघरों तक खींचे चले आते थे. कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बाद श्रीदेवी ने एक फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इनकार कर दिया था.
अमिताभ के साथ काम करने से इनकार करने के पीछे श्रीदेवी की उनसे कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं थी. दरअसल, श्रीदेवी को लगता था कि जिस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड एक्टर होते हैं, उस फिल्म में एक्ट्रेसेस महज नाम भर की रह जाती हैं और एक्ट्रेसेस के पास करने के लिए कुछ खास नहीं होता है. ऐसे में जब मुकुल आनंद फिल्म ‘खुदा गवाह’ बनाने जा रहे थे तो अमिताभ जी ने कहा था कि वो फिल्म में श्रीदेवी को बतौर हीरोइन चाहते हैं. हालांकि इससे पहले अमिताभ श्रीदेवी के साथ काम कर चुके थे, इसलिए वो जानते थे कि दर्शक उनकी जोड़ी को पसंद करेंगे और फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित होगी.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इस बात को अच्छी तरह से जानते थे कि श्रीदेवी उनके साथ यह फिल्म नहीं करना चाहती हैं. ऐसे में उन्होंने श्रीदेवी को मनाने का एक जबरदस्त तरीका निकाल लिया, जिसके बाद श्रीदेवी उनके साथ फिल्म करने से इनकार नहीं कर पाईं. दरअसल, उस समय श्रीदेवी फिरोज खान के साथ एक गाने की शूटिंग कर रही थीं, तभी बिग बी ने शूटिंग लोकेशन पर एक ट्रक भरकर गुलाब भिजवाया, जिसे देखकर श्रीदेवी बेहद खुश हुईं और वो फिल्म में अमिताभ के साथ काम करने के लिए राज़ी हो गईं.

लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हर मामले में परफेक्ट हैं. फिर चाहे उनका लोगों के साथ बिहेवियर हो, उनकी दमदार आवाज़ हो, शानदार एक्टिंग हो या फिर मेहनत के बल पर सक्सेस की सीढ़ी चढ़ने की उनकी काबिलियत हो. आज के समय में भी उनसे मुकाबला कर पाना हर किसी के वश की बात नहीं. इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें जिंदगी ने अपने हर पहलू से अवगत कराया है. हालात ऐसे भी आए जब वो पूरी तरह से खुद को सक्सेसफुल महसूस करने लगे थे, ठीक उसी दौरान किस्मत ने उन्हें बुरी तरह से धोका दिया. उनका करियर पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर आ गया. ऐसे में किन हालातों का सामना करते हुए उन्होंने फिर से सफलता की उड़ान उड़ी, ये तो सिर्फ वही समझ सकते हैं. वैसे तो वो खूबियों के भंडार हैं, लेकिन उनकी 10 ऐसी खास बातें हैं, जिन्हें हममें से हर किसी को जरूर सीखनी चाहिए. तो चलिये जानते हैं बिग बी की वो 10 खासियतें, जो उन्हें बनाती हैं सबसे जुदा और महान.
1. विनम्रता – भले ही आप कितनी भी ऊंचाई पर क्यों न पहुंच जाएं, अगर आपका स्वभाव विनम्र नहीं है तो लोग आपसे डरेंगे जरूर, लेकिन आपकी इज्जत नहीं करेंगे. आपके सामने तो आपकी तारीफ करेंगे, लेकिन पीठ पीछे सिर्फ बुराई ही करेंगे. इसलिए इंसान को हमेशा विनम्र बनकर रहना चाहिए. अमिताभ बच्चन को आप किसी के भी साथ देख लें वो विनम्रता से ही पेश आते हैं. आपने उन्हें हमेशा दूसरों के साथ हाथ जोड़कर ही दुआ सलाम करते हुए देखा होगा. छोटे बच्चे से भी वो काफी ज्यादा प्यार से मिलते हैं. हर किसी के साथ प्यार से पेश आना अमिताभ बच्चन को इस भीड़ में सबसे हटकर दिखाता है.
2. समय का पाबंद होना – आज के समय में लोग समय की पाबंदी को तो जैसे समझते ही नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री की ही बात कर लीजिए, ऐसा शायद ही कोई एक्टर होगा जो सही टाइम पर अपने शूटिंग लोकेशन पर पहुंच जाता होगा. लेकिन जब आप किसी से भी अमिताभ बच्चन के बारे में पूछेंगे, तो आपको यही जवाब मिलेगा कि वो तो कभी लेट होते ही नहीं. उनके जैसा अनुशासन वाला आदमी तो कोई है ही नहीं. उन्होंने समय की हमेशा कद्र की है, जो उनकी कामयाबी में साफतौर पर दिखाई देती है. हर किसी को बॉलीवुड के इस दिग्गज कलाकार से समय की वैल्यू सीखनी चाहिए.
3. अहंकारी नहीं होना – ये बात तो हम सभी जानते ही हैं कि हर इंसान को स्वभाव से डाउन टू अर्थ होना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है. थोड़ी सी भी सक्सेस मिल जाने पर लोग अकड़ दिखाने लग जाते हैं. सफलता जितनी बड़ी हो घमंड उतना ही ज्यादा. अपने से कम पैसे वालों की तो हम वैल्यू ही नहीं करते. गरीब तो बहुत दूर की बात है. लेकिन इस मामले में अमिताभ बच्चन हर किसी से जुदा हैं, अलग हैं. वो बड़ों के साथ बड़े, यंग लोगों के साथ यंग, तो बच्चों के साथ बच्चे बन जाते हैं. आज तक उनके बिहेवियर में पैसे की बू नहीं आई. वो तो गरीबों की भी उतनी ही इज्जत करते हैं, जितनी की अमीरों की. उन्हें गुस्सा तो कभी जैसे आता ही नहीं है. हमेशा वो कूल और खुश नज़र आते हैं. उनका व्यक्तित्व ऐसा है कि अगर वो दर्द में भी हो तो सामने वाले को समझ न आए. तभी तो बच्चा-बच्चा भी उनसे मोहब्बत करता है.
4. जुनून – अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “1955 मुश्किल वक्त था. एबीसीएल कर्ज में डूब गई थी. मैं दिवालिया हो गया था. एक जमाने में जो लोग मेरे साथ काम करना चाहते थे, वे आते थे और मेरे साथ गाली गलौज करते थे. एक रात, मैंने अपने आप से पूछा, “कौन हूं मैं” और फिर मैंने महसूस किया कि मैं यहां पर अभिनय करने के लिए आया था और मुझे वही करना चाहिए.” बस क्या था, वहीं से दोबारा शुरू हुई स्ट्रगल की नई कहानी और फिर सफलता खुद उनके कदम चूमने लगी. उनकी मेहन और उनके काम करने का जुनून क्या रंग लाया, वो किसी से छुपी हुई नहीं है. इसलिए अगर आप भी लाइफ में सक्सेस पाना चाहते हैं, तो बिग बी की तरह जुनूनी बन जाइए.
5. पारिवारिक जिम्मेदारी – हम आम इंसान थोड़ी सी व्यस्तता में ही अपने फैमिली को टाइम देना कम कर देते हैं या फिर छोड़ देते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन के मामले में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. वो काम को लेकर कितने बिजी रहते होंगे ये तो हर कोई समझ सकता है, लेकिन अपने बिजी वर्क शेड्यूल की वजह से वो फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना नहीं छोड़ते हैं. फैमिली वैल्यू क्या होती है, ये भी इंडस्ट्री के सबसे सीनियर, सबसे सक्सेसफुल, सबसे पावरफुल और सबसे बिजी इंसान से सीख सकते हैं. ऐसे ही नहीं हर हिंदुस्तानी के दिल में उनके लिए सम्मान है.
6. मोहब्बत – वैसे तो हर किसी के मोहब्बत करने का अपना-अपना तरीका होता है, लेकिन ये भी आप अमित जी से सीख सकते हैं, कि कैसे किसी एक के प्रति समर्पित रहना चाहिए. चाहे जो हो जाए, जिससे साथ निभाने का वादा किया है, उसे कैसे सही तरीके से निभाया जाए.
7. सलीका – आज के समय में अमित जी सबसे बड़े जीते जागते उदाहरण हैं, जिससे हर इंसान सलीके से जिंदगी को जीना सीख सकता है. जैसे किसी से मिलते समय, काम करते समय, किसी से बात करते समय, कपड़े पहनने के सलीके, यहां तक कि काम करने का सलीका. हर मामले में परफेक्ट हैं मेगास्टार अमिताभ बच्चन.
8. संस्कृति का पालन – हमेशा से ही आपने देखा होगा कि रील लाइफ हो या फिर रियल लाइफ, अमित जी ने हर जगह अपनी संस्कृति का सम्मान किया है और उसका पालन भी किया है. कई बार ऐसा मौका भी आया जब फिल्मों की कहानी के लिए उनके सामने अपनी संस्कृति से समझौता करने की बात सामने आई, तब भी उन्होंने कोई समझौता नहीं किया. इन्हीं कारणों से आज के समय में भी वो कई जगह के ब्रांड एम्बेसडर बने हुए हैं और हमें भी अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश देते हैं.
9. देश प्रेम – अमित जी ने कई मौकों पर अपना देश प्रेम उजागर किया है. कई बार वो अपने देश के सिपाहियों के लिए वक्त निकालते रहते हैं. यहां तक कि देश की छवि पर बुरा असर डालने वाले विज्ञापनों को भी उन्होंने छोड़ दिया है. देश के लिए ये प्यार और सम्मान हर किसी के दिल में जरूर होना चाहिए.
10. हार कर जीतना – करियर के शुरुआत में सफलता पाने के लिए उन्हें काफी ज्यादा पापड़ बेलने पड़े थे, फिर भी सफलता उनके हाथ नहीं लग पा रही थी. अनेकों फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. अब वो हिम्मत हारने लग गए थे, लेकिन फिर फिल्म ‘जंजीर’ ने उनकी किस्मत लिखी. उसके बाद फिर से वो असफल हुए. उन्हें काम नहीं मिल रहा था. वो बर्बादी के कगार पर आ गए थे, लेकिन मेहनत, जुनून और टैलेंट के दम पर फिर से उन्होंने कामयाबी की नई कहानी लिख डाली. ऐसे ही नहीं अमिताभ बच्चन दुनिया की भीड़ में सबसे हटके और सबसे जुदा लगते हैं.

टीवी का सबसे बड़ा और सुपरहिट रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी 13) का आखिरी सप्ताह शुरु हो चुका है. इस हफ्ताह हर रोज मेहमान बनकर नए-नए सिलेब्रिटीज आएंगे. शो के मेकर्स ने इस सप्ताह का एक बहुत ही शानदार वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नेहा कक्कड़, बादशाह, इरफान पठान, अभिषेक कपूर, हरभजन सिंह, दिशा परमार और आयुष्मान खुराना से लेकर मनीष पॉल (Manish Paul) भी नज़र आ रहे हैं. सबके साथ मिलकर अमिताभ बच्चन ने जमकर मस्ती की है.
सबसे ज्यादा मज़ेदार तो मनीष पॉल वाला वीडियो है, जिसमें वो अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते हुए केबीसी 13 को होस्ट करने लगे. पहले तो मनीष ने फास्टेस्ट फिंगर राउंड खेला, जिसके दौरान मनीष ने अपनी कुछ अतरंगी तस्वीरें दिखाई जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को फोटोशॉप के द्वारा बनवाया गया है. वीडियो में मनीष ये कहते नज़र आ रहे हैं कि वो और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं.
इसी बीच मनीष पॉल खेल खेल में बिग बी की नकल उतारने की शुरुआत कर देते हैं कि तभी अमिताभ बच्चन पीछे से आ जाते हैं. लेकिन मनीष उनसे अंजान अपनी एक्टिंग जारी रखते हैं, लेकिन जैसे ही उनका ध्यान बिग बी गया कि वो उनके पैर छूकर माफी मांगने लगे.
वीडियो में मनीष पॉल जब अमिताभ बच्चन की नकल उतार रहे होते हैं तो वो बोल रहे हैं कि, “आज मैं आपको एक राज की बात बताता हूं. बच्चन साहब ‘अग्निपथ’ में ऐसे करते हैं (हाथ का जेस्चर दिखाते हुए) ये जो बैठते हैं और कहते हैं विजय दीनानाथ चौहान. ये आप मुझे बताएं कि अमिताभ बच्चन ने ये हाथ रखना सीखा कहां से? टैलेंट बड़ा है पर कभी घमंड नहीं किया मैंने.” ये बोलते हुए अमिताभ बच्चन के कंधे पर मनीश हाथ रख देते हैं, लेकिन उनका ध्यान इस पर नहीं जाता है कि वो कंधा अमिताभ बच्चन का है. देखें बिग बी और मनीष पॉल का मजेदार वीडियो –
इस दौरान वहां मौजूद अदिति गुप्ता, दिशा परमार और चांदनी शर्मा मनीष को इशारा करते हैं कि वो चुप हो जाए, लेकिन वो कहां चुप होते हैं. तभी अमिताभ बच्चन खुद कहते हैं कि, “जी, जी, मैं बताता हूं आपको, ये सब आप ही ने सिखाया.” अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनते ही उनकी ओर मुड़ते हैं तो उनके होश ठिकाने लग जाते हैं. वाकई में ये प्रोमो काफी ज्यादा मजेदार है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक ऐसी शक्सियत हैं जो पहचान के तो बिल्कुल भी मोहताज नहीं हैं. लोकप्रियता और काम के मामले में वो बड़ों से बड़े स्टार्स से काफी आगे हैं. न सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि उनकी पत्नी जया बच्चन भी अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. उनकी बहु ऐश्वर्या राय हो या फिर उनका बेटा अभिषेक बच्चन, हर कोई इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इंडस्ट्री का ये दिग्गज अभिनेता कभी पाई-पाई को मोहताज हो गया था तो आपके लिए यकीन कर पाना मुश्किल होगा, लेकिन ये पूरी तरह से सच है. इस बात का खुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने किया है. चलिये जानते हैं अमिताभ बच्चन के उन बुरे दिनों के बारे में.
कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीतने वाले टैलेंटेड, हैंडसम और धुरंधर एक्टर अमिताभ बच्चन की लाइफ एक बार एक ऐसे मोड़ पर आ गई, जब उनके पास एक भी काम नहीं था. वो काम की तलाश में लगे थे, लेकिन हैरानी की बात है कि उनके पास कोई ऑफर नहीं आता था. ये समय जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था. हालात ऐसे हो गए थे कि वो पाई-पाई को मोहताज होने लग गए थे.
लेकिन कहते हैं न कि कोई भी वक्त टिका नहीं रहता है, तो अमिताभ बच्चन को भी उसी दौरान आज के समय का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करने का ऑफर मिला. उस समय तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये शो इतना बड़ा हिट साबित हो जाएगा. चुकी उन दिनों उन्हें काम की काफी ज्यादा जरूरत थी इसलिए उन्होंने इस ऑफर को बिना सोचे समझे एक्सेप्ट कर लिया. तब से उनकी लाइफ ने फिर से नया मोड़ लिया और आज उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. लेकिन उस समय के बुरे पल आज भी अभिषेक बच्चन के दिलों में घर की हुई है, जिसे भुला पाना पूरे बच्चन परिवार के लिए नामुमकिन है.
अभिषेक बच्चन ने बताया कि कैसे उन दिनों उनका पूरा परिवार जिंदगी के सबसे कठिन आर्थिक दौर से गुजर रहा था. अभिषेक ने 90 के दशक के दौरान अपने परिवार के बुरे दिनों को याद करते हुए बताया कि इंडस्ट्री में स्ट्रगल के लिए सिर्फ और सिर्फ आपका काम मायने रखता है. अभिषेक बच्चन ने ‘द रणवीर शो पॉडकास्ट’ में अपने पिता के संघर्ष को लेकर कहा कि, “आप एक ऐसे इंसान के बारे में बात कर रहे हैं जिनके बारे में मैं बहुत कुछ जानता हूं. उनकी मैं सराहना करता हूं.”
बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि, “ये वंश मुझे एक ऐसे इंसान ने दिया है जिसने अच्छी कमाई की नौकरी छोड़ दी और फिर मुंबई आए. रातों को मरीन ड्राइव की बैंच पर सोया. जिन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में गाया लेकिन उनकी आवाज़ को खारिज कर दिया गया. वो हारे भी.” ये कहते हुए अभिषेक बच्चन उन दिनों की यादों में खो से जाते हैं. उन्हें पता है कि मेहनत का फल क्या होता है. उन्हें पता है कि बिना मेहनत से कुछ हासिल नहीं होता.
आज लगभग 80 वर्ष की उम्र में भी अमिताभ बच्चन दिन के 16 से 17 घंटे लगातार काम करते हैं. उसी ऊर्जा और उसी लगन के साथ. अभिषेक बच्चन ने परिवार के गरीबी के दिनों को याद कर एक और काफी इमोशनल करने वाली बात बताई. उन्होंने बताया कि, “कई बार मुझे ऐसा लगता था कि मेरे पिता रात के खाने की व्यवस्था कैसे करेंगे. ये हमारे लिए बुरा वक्त था. उन्हें कई बार खाने के पैसे भी अपने स्टाफ से उधार मांगने पड़ते थे.” अभिषेक ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने पिता को फोन किया और कहा कि वो कॉलेज छोड़कर अपने घर वापस आना चाहते हैं.
बेटे अभिषेक बच्चन की उस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा भावुक हो गए. बता दें कि 90 के दशक के दौरान का ये वो दौर था जब अमिताभ बच्चन के पास ना तो कोई काम था और ना ही उनकी कंपनी अच्छे से चल रही थी. उनकी कंपनी ABCL को भी काफी बड़े घाटे का सामना करना पड़ा था. उन दिनों अमिताभ बच्चन हर तरह का काम करने के लिए तैयार थे. ऐसे में ‘केबीसी’ और फिल्म ‘मोहब्बतें’ के ऑफर ने उनकी लाइफ को एक नई उड़ान दी. आज वो जिस मुकाम पर हैं उसे बताने की जरूरत नहीं. इसलिए कहते हैं कभी इंसान को हार नहीं मानना चाहिए.

बॉलीवुड के शहंशाह कहें या सदी के महानायक, वो किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक फैमिली फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. उस फोटो के वायरल होने के पीछे की वजह बिग बी या उनकी फैमिली नहीं हैं, बल्कि तस्वीर में पीछे की ओर नज़र आने वाला एक पेंटिग है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट किया है. अगर आपने भी अमिताभ बच्चन की वो फैमिली फोटो देखी होगी तो यकीनन उस पेंटिंग पर आपका ध्यान भी जरूर गया होगा, क्योंकि ये है ही इतना खूबसूरत और हटकर. लेकिन क्या आप उस पेंटिंग की कीमत का अंदाज़ा लगा सकते हैं? जब आप उसकी कीमत जानेंगे तो दांतो तले अपनी उंगली दबा लेंगे.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इस फैमिली फोटो को फैंस को दीवाली विश करने के लिए शेयर किया था. इस तस्वीर में बिग बी के साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा नज़र आ रहे हैं. फोटो में पूरी फैमिली सोफे पर बैठी है और उनके पीछे एक बड़ी सी पेंटिंग लगी हुई है. इस पेंटिंग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसकी वजह से ये चर्चा का विषय बन गया है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर में लगी हुई उस पेंटिंग में बैल बना हुआ है. जब से बिग बी ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है, तब से ही पेंटिंग को लेकर लोगों में हलचल सी मच गई है. यूजर्स जमकर पेंटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. वैसे तो ज्यादातर लोग इसे पसंद ही कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूज़र ने इसे फिल्म ‘वेलकम’ के मजनू भाई की पेंटिंग बताया है.
दीवाली पर शेयर किए गए इस तस्वीर ने बैल की इस पेंटिंग को काफी ज्यादा पॉप्युलर कर दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ड्रॉइंग रूम में लगी इस पेंटिंग की कीमत 4 करोड़ रुपये है. इस पेंटिंग को मंजीत बावा नाम के एक आर्टिस्ट ने बनाया था. उनका जन्म पंजाब के धुरी में हुआ था. वो सूफी फिलॉसोफी और भारतीय माइथोलॉजी से प्रेरित होकर पेंटिंग बनाया करते थे.
मंजीत बावा के आर्ट को पूरी दुनिया में Sotheby जैसे बड़े ऑक्शन हाउस द्वारा बेचा जाता है. उनके पेंटिंग्स के सब्जेक्ट भगवान शिव और मां काली रहे हैं. इनके अलावा प्रकृति, जानवरों, फ्लूट मोटिफ और इंसान और जानवरों के साथ रहने के आइडिया पर पेंटिंग बना चुके हैं. उनके हर आर्ट की कीमत 3 से 4 करोड़ रुपये होती है.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जो बिना रुके, बिना थके लगातार फिल्मों पर फिल्में, शोज पर शोज, विज्ञापन पर विज्ञापन किए जा रहे हैं. उम्र भले ही बढ़ती जा रही है, लेकिन जोश में ज़रा भी फर्क नहीं. हुनर के इस खान की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है. तभी तो आज भी इंडस्ट्री में उनकी जितनी डिमांड है उतनी शायद ही किसी और की हो. टीवी जगत का सबसे सुपहिट और पॉप्युर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बिना शायद ही इतना हिट होता. उनका अंदाज़े बयां, कंटेस्टेंट से दोस्ताना रवैया, दमदार आवाज़ और शानदार पर्सनालिटी का हर कोई कायल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो को होस्ट करने के लिए एक एपिसोड के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कितनी फीस लेते हैं? नहीं, तो चलिए जानते हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वैसे तो 79 साल के हो चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव पर आकर हर कोई रिटायरमेंट की ज़िंदगी जी रहा होता है, लेकिन बिग बी के मामले में रिटायरमेंट नाम की तो जैसे कोई चीज़ ही नहीं है. भले ही उनकी उम्र बढ़ रही है, लेकिन उनका जोश और जज्बा तो जैसे जवान ही होता जा रहा है. अब इस बात का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि कोरोना महामारी के काल में भी उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन की शूटिंग के साथ साथ अपने दूसरे प्रोजेक्ट का काम भी तेजी से पूरा करने की कवायद की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हर एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 3 से 5 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. इसके अलावा उनकी कमाई का ज़रिया कई और भी है, जिसमें विज्ञापनों की बात करें तो वो एक टीवी एड के लिए 2 से 3 करोड़ की फीस लेते हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्हें हर फिल्म के पीछे कम से कम 7 से 8 करोड़ रुपए की फीस मिलती है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हर साल की कमाई लगभग 60 करोड़ रुपए की है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास लगभग 2946 करोड़ की प्रॉपर्टी है. वक्त के साथ साथ उन्होंने अपने फीस में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि एर बार उनकी लाइफ में ऐसा समय भी आया था जब उनके पास काम नहीं था. काम की तलाश में उन्हें काफी भटकना पड़ता था. पैसों की काफी दिक्कत हुई थी, लेकिन जब दुबारा से काम मिलने की शुरुआत हुई को फिर थमने का नाम नहीं लिया. बिग बी अपनी कमाई को सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी खरीदने में इनवेस्ट करते हैं. खबरों की मानें तो उनके पास विदेशों में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है. बताया जाता है कि सिर्फ मुंबई में उनके पास 5 से ज्यादा घर हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) महंगी गाड़ियों के काफी ज्यादा शौकीन हैं. उनके पास 11 से भी ज्यादा लग्ज़री गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ और भी कई प्रोजेक्ट लाइन में हैं.

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां कोई भी खबर देखते ही देखते वायरल हो जाया करती है और बड़ी आसानी से पूरी दुनिया तक पहुंच जाती है. सोशल मीडिया के इस कमाल के दौर में पब्लिक को बेवकूफ बनाना अब किसी के लिए भी आसान नहीं रह गया है. फिर चाहे वो कोई आम आदमी हो या फिर कोई बड़ा सेलिब्रिटी, हर किसी की बात आराम से रिवील हो जाया करती है. अब ऐसा भी नहीं है कि कोई बहुत बड़ा सेलेब हो और उससे कोई चूक हो जाए तो लोग इग्नोर कर देंगे. लोगों की पारखी नज़र किसी को भी सफाई देने का मौका नहीं देती. ऐसा ही कुछ हो रहा है इन दिनों बॉलीवुड के महान और दिग्गज अभनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ.
कुछ लोगों की नज़रें तो बाज़ की तरह होती हैं, जो गलतियों को देखते ही आसानी से भांप लेते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी उसी पारखी नज़र के शिकार हो गए हैं. दरअसल एक यूज़र ने बिग बी के एक विज्ञापन की काफी बड़ी गलती ढूंढ निलाली है, जिसपर इससे पहले किसी का भी ध्यान नहीं गया था, लेकिन जब से उस यूज़र ने उस गलती का ज़िक्र किया है तब से हर किसी को वो गलती नज़र आने लगा है.
दरअसल उस यूज़र ने देखा कि एक विज्ञापन वाले फोटो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का हाथ जरूरत से ज्यादा ही बड़ा लग रहा है. उसे देखते ही देखते ये समझ आ गया कि फोटो में जो दूसरा हाथ बिग बी का दिख रहा है, रियल में वो फोटोशॉप का कमाल है. वो तो अमिताभ बच्चन का हाथ है ही नहीं. बसा क्या था उसने अपने विचार सोशल मीडिया पर रखे और लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देने की शुरुआत कर दी. अब तो हर किसी को ये फोटोशॉप ही लग रहा है. आप भी देखें वो वायरल ट्वीट और बिग बी का वो फोटो-
Anyone notice Daddy long hands going too faaar….is it because the model is not a film star and Big B didn't want to pose with her 😏 would give 1/10 for the photoshop 😄 1 for the female model posing convincingly 😜@KalyanJewellers pic.twitter.com/GavOyO8jfj
— yash (@yadsul) October 13, 2021
वैसे देखा जाए तो वाकई में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का हाथ हद से ज्यादा ही लंबा लग रहा है. अमिताभ बच्चन के इस तस्वीर को @yadsul नाम के ट्वीटर यूजर ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है. उसने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, “क्या किसी ने गौर किया कि पिताजी के लंबे हाथ कितनी दूर तक जा सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मॉडल कोई फिल्म स्टार नहीं है और बिग बी उसके साथ पोज नहीं देना चाहते थे. फोटोशॉप के लिए 10 में से 1 नंबर महिला को दृढ़ता से पोज देने के लिए देंगे.’ अब ऐसे में उसके पारखी नज़र की हर कोई तारीफ करने में लगा है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बिग बी एक लड़की के साथ खड़े हैं. फोटो देखने से ही लग रहा है कि अमिताभ बच्चन इसमें उस लड़की के पिता की हैसियत से उसके साथ खड़े हैं. लेकिन उन्होंने अपना बायां हाथ जो इस बेटी के कंधे पे रखा है वो ध्यान से देखने पर कुछ ज्यादा ही अजीब लग रहा है. अब इसे वाकई में फोटोशॉप किया गया है या फिर वजह कुछ और है ये तो हम नहीं कह सकते. वैसे इसपर आपका क्या कहना है कमेंट कर जरूर बताएं.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के ज़रिए न सिर्फ हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब करते हैं, बल्कि उनके साथ कई रोचक किस्से भी शेयर करते हैं. ‘केबीसी 13’ के सेट पर बिग बी दिलचस्प किस्से बयान करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए नज़र आते हैं. केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में सुरक्षा एजेंसियों से आए दर्शकों का बिग बी स्वागत करते हैं और खेल की शुरुआत डॉ. अश्विनी कुमार सिन्हा से होती है. इस दौरान अमित जी बिना टिकट ट्रेन में सफर करने का अपना एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं और कहते हैं कि बिना टिकट यात्रा करते समय उन्हें टीटी ने पकड़ लिया था.
इससे पहले कि हम बिग बी द्वारा बताए गए उस किस्से के बारे में बताएं उससे पहले जान लीजिए कि डॉ. अश्विनी छत्तीसगढ़ के बस्तर से सेना के जवान हैं, जो कुत्तों के दस्ते को प्रशिक्षित और उनकी देखभाल करते हैं. डॉ. अश्विनी बताते हैं कि उन्हें कारगिल के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा से मिलने का मौका मिला था, जब वो जबलपुर में ट्रेनिंग के लिए आए थे, लेकिन उस समय डॉ. अश्विनी को पता नहीं था कि कैप्टन विक्रम बत्रा यह नाम कमाएंगे. शो के दौरान उनकी पत्नी बताती हैं कि वो अच्छे सिंगर भी हैं, जिसके बाद बिग बी उन्हें गाने के लिए कहते हैं. यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को इस चीज़ से लगता है सबसे ज्यादा डर, खुद बिग बी ने खोली उनकी पोल (Amitabh Bachchan Reveals His Daughter Shweta Feels Most Scared of This Thing)
बाद में प्रतियोगी बिग बी से फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ से एक डायलॉग शेयर करने की गुज़ारिश करते हैं, जिसमें बिग बी ईस्टर अंडे से बाहर निकलते हुए दिखाई हैं. वो बिग बी के एक्टिंग की सराहना करते हुए पूछते हैं कि क्या उस सीन के डायरेक्शन में और सुधार किया गया था. इस पर बिग बी खुलासा करते हैं कि मेरे पास डायरेक्शन करने की कोई शक्ति नहीं है और मैं जब स्टूडियो गया तो मुझसे अंग्रेजी में बड़बड़ाने के लिए कहा गया. मैंने जो कुछ भी महसूस किया, मैंने वो बड़बड़ाना शुरु कर दिया, फिर बिग बी वो डायलॉग बोलते हैं और हर कोई उससे प्रभावित हो जाता है.
डॉ. अश्विनी के बाद मध्य प्रदेश के एक गांव के सहायक पोस्ट मास्टर हंसु रविदास हॉट सीट पर आते हैं, जहां वो बिग बी को बताते हैं कि शो में आने की वजह से उन्हें पहली बार विमान में बैठने का मौका मिला. इस दौरान अमिताभ बच्चन एक दिलचस्प कहानी सुनाते हैं और कहते हैं कि एक बार जब वो अपने दोस्तों के साथ बिना टिकट यात्रा कर रहे थे तो टीटी ने उन्हें पकड़ लिया था. उन्होंने बताया कि वो उस समय काफी यंग थे और बिना टिकट यात्रा करने से डरते थे, लेकिन उनके दोस्त नहीं माने. बिना टिकट यात्रा करते समय जब टीटी ने पकड़ लिया तो उसने ट्रेन की चेन खीचीं और हमें बाहर निकाल दिया. मैं ट्रेन के दरवाज़े की सीढ़ियों पर बैठ गया और पूरी रात यात्रा करता रहा. यह भी पढ़ें: Daughter’s Day 2021: अमिताभ बच्चन ने ‘डॉटर्स डे’ पर बेटी श्वेता के साथ शेयर की फोटो, ऐसे ज़ाहिर किया अपना प्यार (Amitabh Bachchan Shares Photo With Daughter Shweta on ‘Daughter’s Day’, Expresses His Love in This Way)
गौरतलब है कि इससे पहले ‘केबीसी 13’ के मंगलवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा बताते हुए कहा कि श्वेता को अगर किसी चीज़ से सबसे ज्यादा डर लगता है तो वो है इंजेक्शन. बिग बी ने कहा कि श्वेता अगर दूर से भी इंजेक्शन का नाम सुन ले तो इतनी ज्यादा डर जाती है कि वो एक कमरे से दूसरे कमरे में भागना शुरु कर देती है. इतना ही नहीं बिग बी ने यह भी बताया कि श्वेता को अगर इंजेक्शन लगवाना हो तो सभी लोगों को उनके साथ आना पड़ता है.