- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन
Home » बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने बहुत समय में सुपरस्टार्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. 12 साल के करियर में उनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे कामयाब एक्टर्स में होने लगी है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि उनकी तुलना खिलाड़ी अक्षय कुमार से की जाती है, जो एक्टर से लिए गर्व की बात है. हालांकि कार्तिक पर यह आरोप भी लगे हैं कि वो लगातार अक्षय कुमार की फिल्मों पर अपना कब्ज़ा जमा रहे हैं और उनकी फिल्में छीन रहे हैं.
‘भुल भुलैया 2’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद जब खबर आई कि वो ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट में भी अक्षय को रिप्लेस कर रहे हैं तो यह चर्चा और ज़ोर पकड़ने लगी. आखिर क्यों अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्वल को कार्तिक आर्यन कर रहे हैं, इसका दिल जीतने वाला जवाब अब खुद एक्टर ने दिया है. यह भी पढ़ें: ‘नोरा, जैकलीन से जलती थी. नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं’ सुकेश चंद्रशेखर ने नए लेटर में नोरा पर लगाए कई आरोप, जैकलीन पर फिर से लुटाया प्यार (Nora was jealous of Jacqueline and was always brainwashing me against her’ Sukesh Sukesh Chandrasekar claims in his new letter, conman once again showers love on Jacqueline)
दरअसल, हाल ही में कार्तिक आर्यन मशहूर पत्रकार रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में पहुंचे थे, जहां उन्होंने इन आरोपों का जवाब दिया और सबका दिल जीत लिया. शो में एक्टर से पूछा गया कि वो अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्ल क्यों कर रहे हैं तो इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा कि वो खुद अक्षय सर के बहुत बड़े फैन हैं और हमेशा रहेंगे.
फिल्मों के सीक्वल में काम करने को लेकर कार्तिक ने कहा कि यह प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स का कॉल होता है. वो अक्षय के रोल नहीं करना चाहते, लेकिन उन्हें इसके ऑफर मिल ही जाते हैं. एक्टर की मानें तो प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को लगता है कि वे सीक्वल उनके कंधों पर डाल सकते हैं. एक्टर ने कहा कि उन्हें पता है कि वो कितने क्रिएटिव हैं और कितने क्रिएटिव तरीके से अक्षय सर के किरदारों को निभा सकते हैं. इसकी वजह से कई बार सीक्वल में अच्छा परफॉर्म करने का ज्यादा प्रेशर आ जाता है.
एक्टर ने कहा कि हो सकता है प्रोड्यूसर्स ने मेरा काम देखा हो और उन्हें यह लगा हो कि मैं अक्षय सर की सीक्वल में अच्छे से काम कर सकता हूं, फिर चाहे रोमांस, हॉरर हो फिर कॉमेडी का जॉनर ही क्यों न हो. इसी दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि इतना बड़ा स्टार बनने के बाद भी वो बेशर्म होकर प्रोड्यूसर्स के घर जाकर काम क्यों मांगते हैं? इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि बेशर्म तो मैं हूं और ऐसा होना भी ज़रूरी है.
एक्टर की मानें तो वोकल होना भी ज़रूरी है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि फिल्म बन रही होती है और उसके लिए कास्टिंग की तलाश होती है, जिसे वो अलग जोन में ले जाना चाहते हैं. ऐसे में मैं कई बार उनको अपने जोन में ले जाने की कोशिश करता हूं. एक्टर के इस जवाब ने शो में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया और लोग तालियां बजाने लगे. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन बने किरायेदार, शहजादा स्टार अब से रहेंगे शाहिद कपूर के सी फेसिंग जुहू अपार्टमेंट में, किराये में देंगे मोटी रकम (Kartik Aaryan Rents Shahid Kapoor’s Sea-facing Juhu Apartment For Whopping Price)
बहरहाल, कार्तिक
आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘भुल भुलैया 2’ के बाद उन्हें फिल्म ‘फ्रेडी’ में देखा गया,
जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी. एक्टर जल्द ही फिल्म ‘शहजादा’ में नज़र आएंगे
जो 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा वो फिल्म ‘सत्यप्रेम की
कथा’ में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के एक ऐसे स्टार हैं, जो अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में तो रहते ही हैं, लेकिन वो अपने अफेयर्स की अफवाहों के चलते भी लाइमलाइट में बने रहते हैं. कार्तिक आर्यन का नाम इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है और हाल ही में ऋतिक रोशन की कज़िन पश्मीना रोशन के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर कार्तिक आर्यन फिर से सुर्खियों में आ गए थे. वैसे एक्टर के लिए यह साल कई मायनों में बेहद खास रहा है, क्योंकि उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. कार्तिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पश्मीना रोशन के साथ अपने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
दरअसल, हाल ही में कार्तिक आर्यन का नाम ऋतिक रोशन की कज़िन पश्मीना रोशन के साथ जुड़ा था. हालांकि उससे पहले खबरें ऐसी थी कि कार्तिक आर्यन सारा अली खान को डेट कर रहे थे, लेकिन कोल्ड वाइब्स आने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया, लेकिन अब उन्होंने अपने अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और पश्मीना के संग अपने रिलेशनशिप की सच्चाई बताई है. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की फिटनेस पर फिदा हैं लाखों फीमेल फैन्स, जानें खुद को कैसे फिट रखते हैं एक्टर (Female Fans are Obsessed with Kartik Aryan’s Fitness, Know How Actor Keeps Himself Fit)
एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा कि मैं यह बात समझ चुका हूं कि मैं एक सेलेब हूं और मेरी लाइफ से जुड़ी कई चीजें पब्लिक में आती रहेंगी. अगर मेरी किसी से दोस्ती होगी, तब भी उसे रिलेशनशिप का ही नाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें और बातें कई बार दो लोगों को परेशान कर देती है. पश्मीना के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि अब मैंने अपनी स्किन को मोटा करना शुरु कर दिया है, ताकि इस तरह ही अफवाहों का मुझपर कोई असर न हो और मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस कर सकूं.
वहीं सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि जब सोशल मीडिया पर उनके बारे में खराब बातें होती हैं तो उन पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. एक्टर ने कहा कि उससे भी ज्यादा असर तब पड़ता है, जब उन्होंने कुछ वैसा किया भी नहीं होता है, जिस तरह की बातें की जाती हैं. बिल्कुल बेसलेस और निराधार बातें बहुत परेशान करती हैं, लेकिन अब मैं चीजों के प्रति ओके होना सीख रहा हूं. एक्टर ने कहा कि मैं यह समझता हूं कि फिल्म स्टार की लाइफ में प्राइवेसी काफी मुश्किल है. यह भी पढ़ें: HBD Kartik Aryan: ‘हर जन्म में आपका कोकी बनकर जन्म लेना चाहूंगा..’ कार्तिक आर्यन ने देर रात मम्मी-पापा संग मनाया बर्थडे, शेयर किया खास नोट (HBD Kartik Aryan: Kartik Aaryan celebrates birthday with his parents, Shares Pics with special note- In every birth I would like to be born as your Koki)
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वो बिज़ी हैं. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ वो फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो अगले साल जून महीने में रिलीज़ होगी. इसके अलावा एक्टर ‘फ्रेडी’ में नज़र आएंगे, जो इसी साल 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसके साथ ही ‘शहजादा’ और ‘आशिकी 3’ जैसी फिल्मों में भी एक्टर जल्द ही नज़र आएंगे.

हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. आज उनकी लाखों करोड़ों में फैन फॉलोइंग है. अपने काम से कार्तिक ने बिना किसी गॉड फादर के पहचान बनाई है, लेकिन कार्तिक के जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब वो फिल्मों में सक्रिय तो थे पर लोग उन्हें पहचानते तक नहीं थे. इस बात का खुलासा खुद कार्तिक ने किया.
फिल्म हिट होने के बाद भी नहीं जानते थे लोग – अपने नाम पर 2022 में बॉक्स ऑफिस को मालामाल करने वाले कार्तिक कई बड़े मेकर्स के पसंदीदा बने हुए हैं. पर इस सफलता के पीछे कार्तिक का सफर काफी कठिन रहा है. दरअसल कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यु में अपने स्ट्रगल के दिनों याद करते हुए अपना दर्द जाहिर किया. उन्होंने बताया कि वो वक्त भी था जब इंडस्ट्री के लोग उन्हें पहचानते नहीं थे. उनका नाम भी नहीं जानते थे.
कार्तिक ने मुंबई में अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका ये सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा है. उन्होंने असफलता का स्वाद चखा है. हालांकि उनके लिए बस सकारात्मक ये था कि उनका करियर 20 साल की उम्र में शुरू हो गया था. उन्हें खुद को स्थापित करने के लिए काफी समय मिला. हालांकि उनके फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. लोग उन्हें अनदेखा करते थे जबकि वो ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी हिट फिल्म कर चुके थे. लेकिन फिर किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की आज कार्तिक आर्यन बॉलीवुड सुपरस्टार माने जाते हैं.
ऑडिशन में मिलता था रिजेक्शन – कार्तिक ने इस बात को भी बयां किया किया कि जब वो किसी प्रोजेक्ट का ऑडिशन देने जाते थे तो लोग उनकी शक्ल देखकर बाहर कर देते थे. कुछ बोलने नहीं देते थे. उन्होंने कहा- ‘सीधे अनफीट बोलते थे.’ जब भी खारिज होता था तो मन में यही सवाल उठता था कि एक बार बोलने तक का मौका तो दे दो.’
आपको बता दें कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के बाद फैन फॉलोइंग और बढ़ गई.
प्यार को लेकर भी चर्चा बटोर चुके हैं कार्तिक – ऐसा नहीं है कि कार्तिक आर्यन सिर्फ अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, बल्कि एक्टर बॉलीवुड की कसी हसीनाओं को दिल देने के लिए भी चर्चा में रहे हैं. कार्तिक का नाम उनकी पहली फिल्म की कोस्टार नुसरत भरूचा के साथ जुड़ चुका है.
दोनों फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘आकाशवाणी’ में साथ काम कर चुके हैं. लेकिन दोनों ने खुद को हमेशा दोस्त ही बताया है.
इसके अलावा वो सारा अली खान के साथ लिंकअप की खबरों में आए थे. सारा अली खान ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बताया था कि- कार्तिक आर्यन उनके क्रश रहे हैं. ‘लव आज कल 2’ में काम करने के दौरान दोनों ने थोड़े दिनों तक एक-दूसरे को डेट किया था, जिसके थोड़े समय के बाद दोनों की राहें अलग हो गई थी.वहीं अनन्या पांडे के प्यार में भी कार्तिक आर्यन कुछ समय के लिए गिरफत हुए थे पर ये रिश्ता भी ज्यादा समय टिका नहीं था.

ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड के एक्टर्स सिर्फ अभिनय के क्षेत्र में ही झंडे गाड़ते आये हैं, बल्कि कई ऐसे कलाकार भी हैं जो एक्टिंग से अलग अपने खेल के शौक में भी नाम कमा चुके हैं. ये सभी जानते हैं कि खेल तो वैसे भी फिटनेस के नजरिए से एक एक्टर के लिए काफी अच्छा होता है और बड़े ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा होने के लिए फिटनेस काफी जरूरी भी है. जिसमें अभिनेता और अभिनेत्री दोनों ही शामिल हैं.
रणबीर कपूर – रणबीर कपूर का फुटबॉल प्रेम उनके फैंस बखूबी जानते होंगे. इस बात को कई बार वो खुद भी कह चुके हैं. इतना ही नहीं रणबीर की अपनी फुटबॉल टीम है जिसे एएसएफसी के नाम से भी जाना जाता है, जिसके अंतर्गत एक्टर ने कई मैत्री मैच खेले हैं. रणबीर ने जर्सी नंबर 8 को कूलर और फुटबॉल को एक हॉट स्पोर्ट के रूप में बनाया है. फुटबॉल के प्रति उनका जुनून अभी नहीं बल्कि बचपन से रहा है.
कार्तिक आर्यन – बॉलीवुड हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन की दिलचस्पी फुटबॉल में काफी ज्यादा है. वो भी ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब, जिसे एएसएफसी के नाम से भी जाना जाता है, उसके सदस्य हैं. अब कार्तिक के एक्टिंग हुनर से तो आप सब वाकिफ है ही, तो अब उनके खेल प्रेम और उस हुनर के बारे जानकर यकीनन आपको उनपर और ज्यादा गर्व होने लगा होगा.
दीपिका पादुकोण – प्रकाश पादुकोण जो भारत के बैडमिंटन के दिग्गजों में से एक हैं उनकी बेटी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी पहला प्यार बैडमिंटन रहा है. दीपिका पीवी संधू के साथ फ्रेंडली मैच खेल चुकी हैं. जिसके बाद पीवी संधू ने उनकी काफी तारीफ की थी.
तापसी पन्नू – बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग के हुनर से सबको क्लीन बोल्ड करने वाली तापसी पन्नू कई फिल्मों में स्पोर्ट्स गर्ल का किरदार निभा चुकी हैं. ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ फिल्मों में स्पोर्ट्स खेलती नजर आई हैं बल्कि असल जिंदगी में वो स्क्वाश खेलने में माहिर हैं.

इन दिनों जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स के लिए बायकॉट का चलन जोरों पर है. तो वहीं कार्तिक आर्यन के लिए लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है. आजकल हर किसी की जुबान पर कार्तिक का ही नाम है. खासकर जब से उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ आई है तब से उनके लिए फैंस की दीवानगी और ज्यादा सर चढ़कर बोलने लग गई है. फिल्म को हर किसी ने बहुत पसंद किया है, खासकर कार्तिक आर्यन के एक्टिंग ने तो हर किसी के दिल को जीत लिया. उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शामिल हो गई ‘भूल भुलैया 2’ और इस फिल्म ने उन्हें सुपस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया.
वैसे तो अक्सर ही कार्तिक के लिए फैंस की दीवानगी देखने को मिलती है, लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे खुद कार्तिक ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक फैन के साथ कार्तिक के बिहेवियर ने उन्हें काफी ज्यादा लाइमलाइट में ला दिया है. हर ओर कार्तिक के इस वीडियो की चर्चा हो रही है.
फैन के साथ कार्तिक का वीडियो हुआ वायरल – कार्तिक आर्यन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो अपने एक छोटे से फैन के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि अपनी गाड़ी की कांच को खोलकर वो अपने फैन से बात कर रहे हैं. वीडियो में फैन कार्तिक से कहता है कि उसने उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ देखी, जो उसे बहुत पसंद आई. कार्तिक भी काफी अच्छे से उससे बात कर रहे हैं. फिर वो बच्चा कहता है कि वो उनके साथ फोटो खिचवाना चाहता है, तो कार्तिक खुशी-खुशी मान जाते हैं. आप भी देखें वो वीडियो –
No Reward is bigger than this 🙏🏻#BhoolBhulaiyaa2 🤙🏻❤️ pic.twitter.com/1oAerZKURA
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 18, 2022
कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है कि, “कोई भी रिवॉर्ड इससे बड़ा नहीं हो सकता.” सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. हर कोई जमकर कार्तिक की तारीफ करने में लगा है.
कार्तिक की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा है, “आप ये सब प्यार के हकदार हैं, ऐसे ही काम करते जाइए. आपके अंदर की इस आग को कभी खत्म नहीं होने देना, आपका काम हमारे लिए सबकुछ है, भगवान आपको हर खुशी दे.” तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “आप ये प्यार डिजर्व करते हैं.” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “बहुत ही खूब, आप पर भगवान ऐसे ही हमेशा महर बनाए रखे.”
वहीं अगर कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अब वो जल्द ही फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो ‘कबीर खान’ और साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं.

कुछ समय पहले की ही बात है जब कार्तिक आर्यन को लेकर खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म था कि उन्होंने अपनी फीस काफी ज्यादा बढ़ा दी है. ये खबर तब सुर्खियों में आई थी जब उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी. कहा जा रहा था कि एक्टर ने अपनी फीस बढ़ाकर अब 35 से 40 करोड़ तक कर दी है. उस समय तो इस खबर पर कार्तिक ने खुलकर कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब उन्होंने फीस बढ़ाने को लेकर जो बयान दिया है उसे जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
20 मई 2022 को फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हर किसी ने फिल्म की और कार्तिक आर्यन के एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से भी अधिक कमा डाले थे. ये फिल्म कार्तिक के अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. इसलिए खबरें आई कि एक्टर ने अपने बढ़ते सक्सेस को देखते हुए अपने फीस में जबरदस्त इजाफा कर दिया है. यहां तक कहा गया कि कार्तिक अब एक फिल्म के लिए 35-40 करोड़ तक की डिमांड कर रहे हैं. अब कार्तिक ने इसपर बात करते हुए कहा है कि, कामयाबी के बाद फीस बढ़ाना एकदम सामान्य बात है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है कार्तिक आर्यन ने.
जाने माने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने कहा कि, “डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स एक एक्टर के नाम पे, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और इनकी पूरी टीम के नाम पर फिल्म बिकती है. अगर वो प्राइस ज्यादा मिल रहा है उस टाइम तो सबका उतना प्राइस हाइक होना नॉर्मल है. अगर नहीं हो रहा है तो उसको उतना ही कम रखो, लेकिन उस फिल्म पे प्रेशर नहीं आना चाहिए, जब आप उस फिल्म को बना रहे हो. मैं उस बात में विश्वास करता हूं.”
बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि, “अगर आपकी पिछली हिट फिल्म और डायरेक्टर या प्रोड्यूसर या जो भी फिल्म से जुड़े हैं, उनकी सफलता की वजह से अगर उस फिल्म की पहले से ही टेबल पर एक कमाई हो रही है तो जाहिर है इससे सबको फायदा होगा. अगर उससे सबकी भलाई हो रही है तो उसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन गलत तब हो जाता है जब फिल्म पे प्रेशर आता है. जब नंबर्स मैच नहीं करते और आप फीस बढ़ाते हो तो आप वहां गलत हो जाते हो. मुझे ऐसा लगता है कि आपको एक बैलेंस बनाने की जरूरत है. फीस में इतना भी हाइक न हो जाए कि वो एकदम अनरियल लगे. किसी को भी विश्वास न हो.”
यही नहीं, कार्तिक आर्यन ने ये भी कहा कि वो फीस का प्रचार करने में यकीन नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि, “हर किसी की सफलता का एक ग्राफ होता है. ये सिर्फ इसी प्रोफेशन में ही नहीं बाकियों में भी है. हर इंसान अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ना चाहता है. है ना?”

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे हैं. आज उनका सिक्का बॉक्स ऑफिस पर जम कर चल रहा है. डैपर बॉय कार्तिक की खास बात ये है कि आज जो उन्होंने मुकाम हासिल किया है वो अपने बलबूते पर किया है. काफी कम लोग इस बात को जानते होंगे कि कार्तिक को बॉलीवुड में एंट्री आखिर कैसे मिली. कैसे ग्वालियर के कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड के टॉप स्टार बन गए.
फेसबुक ने बदली जिंदगी – कार्तिक आर्यन एक्टर बनने से पहले इंजीनियरिंग कर रहे थे, लेकिन वो एक्टर बनने का सपना आंखो में रखते थे. इसलिए वो फेसबुक पर उन दिनों ऐसे पेज फॉलो करते थे जहां न्यू कमर को फिल्म में कास्ट करने के लिए जगह निकाली जाती थी. ऐसे में जब उन्हें एक पेज पर पता चला कि एक न्यू फेस के लिए ऑडिशन हो रहे हैं, तो ऐसे में वो उसके लिए ऑडिशन देने गए और सौभाग्य से वो उसमें सेलेक्ट भी हो गए. हालांकि उन्हें इस बात की जानकारी बिल्कुल भी नहीं थी कि वो रोल, फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के लिए था. जिसके लिए उन्हें मौका मिला है.
इस बात का खुलासा कार्तिक ने एक इंटरव्यू में किया था. साथ ही बताया की ये रोल उनके ढाई साल के संघर्ष के बाद मिला था.
कभी हिट तो कभी फ्लॉप का स्वाद चख चुके हैं कार्तिक – कार्तिक की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ साल 2011 में रिलीज हुई और फिल्म ने सफलता हासिल की थी. ‘प्यार का पंचनामा’ के बाद उनकी दो और फिल्में ‘आकाश वाणी’ और ‘कांची’ रिलीज हुई. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिर पर कोई कमाल नहीं कर पाई. लेकिन साल 2014 में कार्तिक फिर से ‘प्यार का पंचनामा 2’ में नजर आए. पहले पार्ट की तरह यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू की टिटू की स्वीटी’ भी हिट रही. फिर बैक टू बैक उनकी कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हुईं.
इतनी थी कार्तिक की पहली कमाई – कार्तिक आर्यन का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ है. उनके माता-पिता दोनों मेडिकल फील्ड से हैं. उन्होंने नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत एक एड फिल्म से की थी, जिससके लिए उन्हें 15 हजार रुपए मिले थे. वो उनकी पहली कमाई थी. जबकि आज कार्तिक एक फिल्म के लिए पांच से लेकर सात करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी है. 200 करोड़ी क्लब में शामिल होनेवाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया है. इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन को टॉप पर पहुंचा दिया है. लगभग डेढ़ महीने से सिनेमाघर में इस फिल्म ने लोगों का खूब प्यार बटोरा है और अब भी फिल्म बड़े पर्दे पर बरकरार है. इसके अलावा इस फिल्म ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी है लेकिन यहां फिल्म को लेकर फैंस के बेहद चौंकाने वाले रिएक्शन आ रहे हैं, जो शायद कार्तिक आर्यन के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
ओटीटी पर भूल भुलैया 2 ने फैंस को किया निराश – जहां कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफ़िस पर पैसों की बौछार कर रही है. वहीं हाल ही में जब फिल्म ने ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आगाज़ किया तो काफी लोगों को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई है. फिल्म को लेकर लोग हैरत में हैं कि इस फिल्म में ना कॉमेडी है और न ही डरने जैसी कोई बात, तो फिल्म इतनी बड़ी हिट कैसे बन गई? तो वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जो अबतक इस फिल्म के ओटीटी पर आने के इंतजार में थे और परिवार के साथ वो इसे देखकर खुश भी हैं.
‘भूल भुलैया 2’ ने कंगना की फिल्म धाकड़ को पीछे छोड़ा – कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर काफी चर्चा थी. वहीं कंगना भी अपनी फिल्म को लेकर बेहद आश्वस्त थीं की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए आयाम छुएगी, लेकिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने इसे बुरी तरह धो डाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंगना की सुपर फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है.
अक्षय की फिल्म को दी मात – आपको बता दें ‘भूल भुलैया 2’ साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है. पहले पार्ट में लीड रोल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा से लेकर राजपाल यादव जैसे एक्टर थे तो इस बार अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 2’ में कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन राजपाल यादव ने फिल्म में चार चांद लगाए हैं. जहां अक्षय की फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वहीं कार्तिक की फिल्म ने फिल्म के पहले पार्ट को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है.
कार्तिक आर्यन ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से साबित कर दिया है कि वो किसी भी ए-लिस्टर स्टार से पीछे नहीं हैं. अपने चार्म और एक्टिंग स्किल्स से वो भी दर्शकों को अपना बना सकते हैं. कृतिक को उनके फैंस आज के समय में बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार मान रहे हैं.

बॉलीवुड के यंग स्टार्स में शुमार कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री में 10 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है और अपने दस साल के इस फिल्मी करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उनकी ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला है. वैसे डॉक्टर फैमिली में जन्म लेने वाले कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उनकी किस्मत में तो बॉलीवुड का एक्टर बनना लिखा था, लिहाजा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद भी वो एक्टर बन गए. शुरूआत में उन्होंने अपने माता-पिता से एक बात सीक्रेट रखी थी, जिसका खुलासा उन्होंने कई साल बाद किया था. आखिर क्या था कार्तिक आर्यन का वो राज़? आइए जानते हैं.
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से की थी. कार्तिक की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और पहली ही फिल्म से कार्तिक को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिल गई. इस फिल्म के बाद कार्तिक के एक्टिंग की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगी और उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन जब पैसों के लिए करने लगे थे यह काम, जानकर हैरान हो जाएंगे आप (When Kartik Aaryan started Doing This Work for Money, You will be Surprised to Know)
हाल ही में कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज़ हुई थी, जिसका जादू दर्शकों पर चल गया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई. वहीं कार्तिक ने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छिपी’, ‘पति-पत्नी और वो’, ‘लव आज कल 2’ जैसी कई फिल्में की हैं.
फिल्मी दुनिया में अपना सिक्का जमाने वाले कार्तिक आर्यन फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते हैं. उनका जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक डॉक्टर फैमिली में हुआ था. कार्तिक के पिता मनीष तिवारी एक पीडियाट्रिशियन हैं, जबकि मां माला तिवारी एक गाइनेकोलॉजिस्ट हैं. कार्तिक ने अपने माता-पिता की तरह डॉक्टर की पढ़ाई करने के बजाय इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. एक्टर ने नवी मुंबई के डी.वाई. पाटील कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.
हालांकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कार्तिक पर एक्टिंग में करियर बनाने का भूत सवार था, लिहाजा वो ऑडिशन देने के लिए अपनी क्लासेस तक मिस कर दिया करते थे और ऑडिशन के चक्कर में घंटों तक ट्रैवल करते रहते थे. उनका दिल एक्टिंग में लगा था, इसलिए वो पढ़ाई से ज्यादा अपनी एक्टिंग स्किल पर फोकस करने लगे. इस बात की भनक उनके माता-पिता को भी नहीं लगी.
अपने माता-पिता को बताए बगैर कार्तिक पढ़ाई के दौरान मॉडलिंग करने लगे और करीब 3 सालों तक वो ऑडिशन देते रहे. यहां तक कि उन्होंने क्रिएटिंग कैरेक्टर्स इंस्टिट्यूट से फिल्म का कोर्स भी कर लिया. इतना सब कुछ कार्तिक ने अपने माता-पिता को बताए बगैर ही किया. उन्होंने इसे तब तक सीक्रेट रखा जब तक कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म साइन नहीं कर ली. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन से लेकर श्रद्धा कपूर तक, जब फिल्म के बीच से इन सितारों को किया गया बाहर (From Kartik Aaryan to Shraddha Kapoor, When These Stars were Thrown Out of The Middle of Film)
बहरहाल, काफी स्ट्रगल के बाद जब कार्तिक को अपनी पहली फिल्म मिली, तब जाकर उन्होंने माता-पिता के सामने यह राज़ खोला कि वो फिल्मों में करियर बनाना चाहते थे और इसके लिए कई साल से जी-तोड़ मेहनत कर रहे थे. आज कार्तिक के माता-पिता अपने बेटे पर गर्व महसूस करते हैं.

कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है. कार्तिक का जादू उनके फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ‘भूल भुलैया 2’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. ऐसे में खबरें आने लगी कि बढ़ती सक्सेस से कार्तिक ने अब आगे की फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है, लेकिन एक्टर ने अब इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए ट्वीटर पर ऐसा कुछ लिखा है जो खूब चर्चा बटोर रहा है.
फीस को लेकर छलका कार्तिक का दर्द – इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज की तारीख में कार्तिक ने बॉक्स ऑफिस किंग बनकर बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को पानी पिला दिया है. ऐसा अक्सर होता आया है कि जब बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस की हालत खस्ता चल रही हो और ऐसे में किसी एक्टर की फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस करके सफलता हासिल करे, तो उसके भाव यानी फीस बढ़ना लाजमी हो जाता है और ऐसा ही कुछ कार्तिक को लेकर भी सुनने में आया था. पर कार्तिक ने अब इन खबरों पर ट्वीटर के जरिए लिखा है कि ‘प्रमोशन हुआ है जिंदगी में, इंक्रीमेंट नहीं … बेसलेस’. कार्तिक के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. कोई उन्हें फीस बढ़ाने की सलाह दे रहा है तो कोई उनके जवाब की तारीफ कर रहा है.
Promotion hua hai life mein
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) May 30, 2022
Increment nahi 😂
Baseless 🙏🏻 https://t.co/qQ3xFYREgr
शहजादा की लिए फीस बढ़ाने की थी अफवाह – जहां अब तक कार्तिक हर फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ चार्ज कर रहे थे. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से कहा गया था कि ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक ने रोहित धवन और एकता कपूर की फिल्म ‘शहजादा’ के लिए 40 करोड़ की डिमांड की है, लेकिन अब जिस तरह से कार्तिक ने सोशल मीडिया पर ऐसी रिपोर्ट्स का करारा जवाब दिया है, उससे साफ हो चला है कि कार्तिक ने फीस में बढ़ोतरी नहीं की है.
इस वजह से भी भूल भुलैया 2 बनी खास – ‘भूल भुलैया 2’ कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और खास बात ये है कि आंकड़ों के अनुसार ये फिल्म हिंदी सिनेमा की 100वीं 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी है. फिल्म को इतना प्यार मिलने पर कार्तिक अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए खूब प्यार दे रहे है.
10 फिल्मों के सफर में बने सबके चहीते – कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग की बात करें तो ये एक्टर लाखों करोड़ों लोगों के दिल पर राज करते हैं. खास तौर पर कार्तिक की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी बड़ी तादाद में है.

हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ रिलीज़ हुई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है और उनके 10 साल बेमिसाल रहे हैं. इस दौरान ‘प्यार का पंचनामा’ से लेकर ‘लव आज कल 2’ तक, हर फिल्म ने पॉपुलैरिटी बढ़ाने में काफी मदद की है. हालांकि कार्तिक के लिए सफलता के इस आयाम को छूने तक का सफर इतना आसान भी नहीं था, क्योंकि ग्वालियर के कार्तिक तिवारी को कार्तिक आर्यन बनने के लिए काफी संघर्ष करने पड़े हैं. यहां तक कि पैसों के लिए उन्हें वो काम भी करना पड़ा है, जिसे शायद वो नहीं करना चाहते थे. आखिर पैसों के लिए कार्तिक आर्यन कौन सा काम करने लगे थे, आइए जानते हैं.
बताया जाता है कि कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए ग्वालियर से मुंबई आए थे, लेकिन उनकी मंज़िल तो कुछ और ही थी, इसलिए वो इंजीनियर के बजाय एक्टर बन गए. कार्तिक जब कॉलेज में थर्ड ईयर में थे, तभी साल 2011 में उनकी डेब्यू फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ रिलीज़ हुई थी. हालांकि इस फिल्म के लिए कार्तिक की कास्टिंग किसी कास्टिंग एजेंसी में जाकर नहीं, बल्कि फेसबुक के ज़रिए हुई थी. यह भी पढ़ें: जब वेजिटेरियन कार्तिक आर्यन को रोज खाने पड़े 25 अंडे, कारण जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vegetarian Karthik Aryan Had To Eat 25 Eggs Daily, You Will Be Stunned To Know The Reason)
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए मुंबई पहुंचे कार्तिक आर्यन की एक्टर बनने के स्ट्रगल की कहानी एक अपार्टमेंट से शुरु हुई थी. उस अपार्टमेंट में कार्तिक के अलावा और 12 लोग रहते थे. स्ट्रगल के दिनों में कार्तिक पैसों की तंगी से जूझ रहे थे, ऐसे में पैसों की तंगी को दूर करने के लिए उन्होंने अपने साथ रहने वाले सभी फ्लैटमेट्स के लिए खाना पकाने का काम किया. खाना पकाने के काम से जो पैसे कार्तिक को मिलते थे, उससे वो अपने सपनों को पूरा करने लिए किए जाने वाले स्ट्रगल में खर्च करते थे.
कार्तिक की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, जबकि फिल्म में कार्तिक का 4 मिनट का मोनोलॉग सुपरहिट हो गया था. पहली फिल्म के बाद कार्तिक की अगली दो फिल्में ‘आकाश वाणी’ और ‘कांची’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी न उतर सकीं और फ्लॉप साबित हुईं. इसके बाद साल 2015 में ‘प्यार का पंचनामा 2’ आई और फिर साल 2018 में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म रिलीज़ हुई. इन दोनों फिल्मों ने कार्तिक के करियर को न सिर्फ एक नया मोड़ दिया, बल्कि वो बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में भी शुमार हो गए.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि कार्तिक ने फिल्मों में अपने किरदार को पर्दे पर जीवंत करने के लिए खूब मेहनत की, इसलिए उनकी फ्लॉप कम और हिट फिल्में ज्यादा हैं. इसी कड़ी में साल 2019 में कार्तिक की दो फिल्में ‘लुका छुपी’, ‘पति-पत्नी और वो’ रिलीज़ हुईं. ये दोनों ही फिल्में हिट रहीं और कार्तिक के करियर को एक नया आयाम मिल गया, क्योंकि कार्तिक ने यह साबित कर दिया कि उनमें सोलो हिट देने का माद्दा भी है. यह भी पढ़ें: एक्टरों पर इस तरह से पैनी नजर रखते हैं कार्तिक आर्यन, खुद किया इस बात का खुलासा (This Is How Karthik Aryan Keeps A Close Eye On Actors, Himself Revealed This)
बहरहाल, कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘भूल भूलैया 2′ रिलीज़ हुई है, जिसमें उनके अपोज़िट कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई है. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही ;फ्रेडी’, ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘शहजादा’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बहुत कम समय में ही लाखों जवां दिलों की धड़कन बन चुके हैं. कई लड़कियां कार्तिक आर्यन पर मरती हैं और उनकी एक झलक पाने को बेताब रहती हैं. सिर्फ यंग ऑडियन्स ही कार्तिक को नहीं चाहती, बल्कि उनके चाहने वालों में कम उम्र के छोटे फैन्स भी शामिल हैं. दुनिया भर में इन दिनों प्यार का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी रोज़ डे पर कार्तिक आर्यन को खूबसूरत सरप्राइज़ मिला है और वो भी एक नन्ही फैन से. जी हां, रोज़ डे पर कार्तिक आर्यन एक स्टोर पर थे, जहां उन्हें एक नन्ही बच्ची ने गुलाब का फूल देकर उन्हें रोज़ डे विश किया.
दरअसल, कार्तिक आर्यन स्टोर में अपने काम में मशगूल थे और वहां उन्हें देख एक बच्ची उनके पास आने से खुद को नहीं रोक पाई. यह नन्ही फैन अपने हाथों में एक प्यारा सा गुलाब का फूल लेकर कार्तिक के पास पहुंचती है और उन्हें अपने हाथों से गुलाब का फूल देती है. छोटी से लड़की से रोज़ लेने के बाद कार्तिक के चेहरे पर अनमोल मुस्कान आ गई और उन्होंने इस स्पेशल मुमेंट का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है.
कार्तिक आर्यन ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें एक बच्ची स्टोर में उन्हें गुलाब का फुल देती नज़र आ रही है. कार्तिक ने इस वीडियो को प्यार भरे कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- ‘ऐसा रोज़ डे रोज़-रोज़ आए’. कार्तिक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन को मुंबई के वर्सोवा में एक शूटिंग पॉइंट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान कार्तिक ने नेटफ्लिक्स के शो ‘मनी हीस्ट’ थीम वाला टी-शर्ट पहना था. उनके इस लुक को देखकर ऐसा लगा जैसे वो इस शो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक के अपोज़िट कियारा आडवाणी नज़र आएंगी. इस फिल्म के अलावा कार्तिक ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर लीड़ रोल में होंगी. शूटिंग के दौरान गोवा से दोनों की कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं.
इन दोनों फिल्मों के अलावा कार्तिक फिल्म ‘धमाका’ में भी नज़र आने वाले हैं, इस फिल्म में उनके लुक को काफी पसंद किया गया है और सबसे खास बात तो यह है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग महज 10 दिन में ही पूरी की है.
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 2011 में आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. अपनी पहली ही फिल्म से नाम कमाने वाले कार्तिक आर्यन ने इसके बाद ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’, ‘पति-पत्नी और वो’, ‘लव आज कल’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभियन के ज़रिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है.