Close

राजपाल यादव ने अब तक क्यों बना कर रखी थी ओटीटी से दूरी, एक्टर ने किया चौंकाने वाली वजह का खुलासा (Why Did Rajpal Yadav keep Distance From OTT Till Now, actor Reveals the Shocking Reason)

राजपाल यादव (Rajpal Yadav) बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी शख्सियत हैं, जो लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. साल 1999 में 'मुंगेरी लाल के भाई नौरंगीलाल' नाम के नाटक में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से राजपाल ने हर किसी को दीवाना कर दिया था. दरअसल,  राजपाल जब दिल्ली में एनएसडी कर रहे थे, तभी  उन्होंने रंगमंच पर अपने जीवंत अभिनय से सबको अपना मुरीद बना लिया था. रंगमंच पर अपना जलवा बिखेरने के बाद उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री का रुख किया. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'जंगल' में खलनायक की भूमिका निभाई थी, फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट विलन का अवार्ड भी मिला था. बेशक राजपाल यादव ने कई फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय का लोहा मनवाया है, बावजूद इसके वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने से अब तक हिचक रहे थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक तरफ जहां बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के कलाकार ओटीटी की ओर तेज़ी से रुख कर रहे हैं तो वहीं राजपाल यादव ने करीब पांच सालों तक ओटीटी से दूरी बनाकर रखी थी. फिल्मों में अपनी कॉमेडी से फैन्स को एंटरटेन करने वाले राजपाल यादव ने हाल ही में फिल्म 'अर्ध' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है. आखिर इतने साल तक एक्टर ओटीटी से दूर क्यों थे, हाल ही में उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया है. यह भी पढ़ें: इस एक फिल्म ने राजपाल यादव की बदल दी थी किस्मत, झटके में किया था 16 फिल्मों को साइन (This One Film Changed The Fate Of Rajpal Yadav, Signed16 Films In A jiffy)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक वेब सीरीज़ की है और दूसरे की शूटिंग में बिज़ी हैं. इसके साथ ही उनके पास तीन और प्रोजेक्ट लाइनअप हैं. ओटीटी से दूरी बनाकर रखने की वजह का खुलासा करते हुए एक्टर ने कहा कि वो अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे किरदार का इंतज़ार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वो उस तरह की फिल्मों या शो में काम नहीं करना चाहते, जिनमें न्यूडिटी हो या गाली-गलौच का इस्तेमाल किया गया हो.  हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं उनका विरोधी नहीं हूं, क्योंकि उसके भी अपने ऑडियंस हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उनका मानना है कि वेब प्रोजेक्ट एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ मीनिंगफुल भी होना चाहिए. कॉन्सेप्ट ऐसे होने चाहिए, जिसे परिवार के सभी लोग साथ बैठकर देख सकें और वो अपने दर्शकों को एंटरटेन कर सकें. उन्होंने बताया कि इन्ही वजहों से वो पिछले 5 साल से ओटीटी से दूर रहे. अपने हास्य अभिनय से लोहा मनवा चुके अभिनेता ने कहा कि मैं जिस काम मे सहज हूं उसे बखूबी करने की कोशिश करता हूं. मैं जिस किरदार को करने में असहज महसूस करता हूं, उसे नहीं करता.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राजपाल यादव ने बताया कि उन्हें फिल्म 'अर्ध' से ओटीटी का सफर शुरु कर दिया है. फिल्म में उन्हें अपना किरदार और फिल्म का सब्जेक्ट काफी पसंद आया था, इसलिए उन्होंने इस किरदार को पूरे दिल से निभाया और उनके किरदार की दर्शकों ने काफी सराहना भी की है. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर ठुकरा चुके हैं इन फिल्मों के ऑफर्स, बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो को आज होता है मलाल (Ranbir Kapoor has Rejected Offer of These Film, Actor Feels Regret for This)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके अलावा 'भूल भुलैया 2' में भी राजपाल के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. यहां तक कि अभी तक इस फिल्म का जलवा बरकरार है. बहरहाल, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जन्में राजपाल जिस तरह से फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों और कॉमेडी से लोगों को हंसाते-गुदगुदाते आए हैं, उम्मीद है कि उनका ओटीटी का सफर भी उतना ही शानदार होगा.  

Share this article

इस एक फिल्म ने राजपाल यादव की बदल दी थी किस्मत, झटके में किया था 16 फिल्मों को साइन (This One Film Changed The Fate Of Rajpal Yadav, Signed16 Films In A jiffy)

कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) जिस किसी फिल्म का हिस्सा होते हैं फिल्म का मजा दोगुना हो जाता है. राजपाल यादव बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के बल पर लोगों को खूब हंसाया है. यही नहीं उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिसे लोग भूले नहीं भूलते हैं. वैसे तो राजपाल यादव अपनी कॉमेडी से इस मुकाम तक आए हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज वो जिस मुकाम पर हैं वो उनके कॉमेडी रोल्स की वजह से नहीं बल्कि नेगेटिव रोल की बदौलत हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

'जंगल' ने किया था मंगल - वैसे तो राजपाल यादव ने एक्टिंग में डेब्यू टीवी से 1992 में किया था, कई सीरियल और कई फिल्म में आठ साल एक्टिंग करने के बावजूद उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई जिसके वो हकदार थे. फिर साल 2000 में जब रामगोपाल वर्मा ने उन्हें फिल्म 'जंगल' में ब्रेक दिया, तो ये फिल्म उनके करियर के लिए यू टर्न साबित हुई. इस फिल्म में निभाया गया उनका नेगेटिव रोल लोगों को बेहद पसंद आया.

ये भी पढ़े: 9वीं क्लास में तापसी पन्नू को हुआ था पहला प्यार, इस वजह से ब्यॉयफ्रेंड ने कर लिया था ब्रेकअप (Taapsee Pannu Had Her First Love In 9th Class, Because Of This Boyfriend Had A Breakup)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हालांकि उन्हें इसके बाद भी कोई और फिल्म ऑफर नहीं हुई. जिससे राजपाल काफी परेशान थे. पर जब उन्हें 'जंगल' के लिए नेगेटिव रोल के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो राजपाल यादव के मुताबिक, तब उन्होंने एक महीने में 16 फिल्में साइन की थीं. जिसमें कई बड़ी हिट साबित हुईं. इस बात का खुलासा खुद राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में किया.

ये भी पढ़े: अक्षय कुमार ने अब तक संभाल रखी हैं अपनी इन पुरानी यादों को (Akshay Kumar Has Kept His Old Memories Till Now)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन के बराबरी का मिला अवार्ड - राजपाल द्वारा निभाया गया फिल्म 'जंगल' में सिप्पा का रोल काफी चर्चा में था, लेकिन राजपाल को इंडस्ट्री में कोई नहीं जानता था. राजपाल यादव ने बताया कि जब 2001 में स्क्रीन अवॉर्ड हुआ तब ऋतिक रोशन बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सराहे गए और उन्हें बेस्ट नेगेटिव रोल का पुरस्कार दिया गया. ये पहला मौका था जब बॉलीवुड के लोगों ने उनका चेहरा देखा. राजपाल रामगोपाल वर्मा को अपने कैरियर के टर्निंग प्वाइंट के लिए अब भी शुक्रगुजार मानते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पर्दे पर हंसाने वाले राजपाल का जीवन रहा मुश्किल भरा - अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को गुदगुदाने वाले राजपाल यादव का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था. राजपाल यादव के छह भाई-बहन थे, जिन्हें उनके पिता खेती कर पालते थे. राजपाल यादव ने स्कूल से निकलने के बाद दो साल तक कपड़े की फैक्ट्री में दर्जी का काम किया था. राजपाल यादव ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी करुणा की बेटी को जन्म देते हुए मृत्यु हो गई थी. इसके बाद उन्होंने 2003 में राधा से दूसरी शादी की, जिससे उन्हें एक बेटी है.

ये भी पढ़े: जब पहली बार शाहरुख खान से मिली थीं सनी लियोनी, डर के मारे हो गई थी ऐसी हालत (When Sunny Leone Met Shahrukh Khan For The First Time, She Was In Bad Condition Due To Fear)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जेल की खा चुके हैं हवा - राजपाल यादव ने भी अपनी लाइफ में कई परेशानियों का सामना किया है। साल 2013 में दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेता पर झूठा हलफनामा दायर करने का आरोप लगाया था. बताया जाता है कि अभिनेता ने 5 करोड़ का लोन लिया था जो वह वापस नहीं कर पाए थे. इस केस में कोर्ट ने 10 दिन की सजा सुनाई थी। जिसकी वजह से वो तिहाड़ जेल में रहे थे.

Share this article

गरीब किसान के बेटे राजपाल यादव को ऐसे मिला था पहला ब्रेक (Poor Farmer’s Son Rajpal Yadav Got This First Break Like This)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे अनेकों हीरे हैं, जिन्हें अपनी किस्मत चमकाने के लिए जिंदगी में खुद को बहुत घिसना पड़ा. उन्हीं में से एक हैं मशहूर एक्टर राजपाल यादव. अपने शानदार और दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजपाल यादव ने 90 के दशक में फिल्मों में एंट्री की और आते ही छा गए. लेकिन सफलता हासिल करने से पहले उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. आज हम आपको उनके संघर्ष के दिनों से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिससे कोई भी इंस्पायर हो सकता है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर से निकले राजपाल यादव के पिता एक गरीब किसान हुआ करते थे. बचपन में परिवार की माली हालत कुछ ठीक नहीं थी, उन्होंने अपनी ज़िंदगी में काफी मुश्किल भरे वक्त देखे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान राजपाल यादव ने बताया था कि, जब वो छोटे थे तो उनके गांव में एक भी पक्का घर नहीं था. उनका घर भी कच्चा ही था. गांव में वो बचपन में अपने दोस्तों के साथ गड्ढों में भरे पानी में खेलते थे. उनके पिता किसान थे. बड़ी मुश्किल से खेती के सहारे घर चलता था. लेकिन उनके पिता ने कभी भी उन्हें किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. उन्हें गांव से दूर अच्छे स्कूल में पढ़ाया.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जब राजपाल यादव के स्कूल की पढ़ाई खत्म हो गई तो परिवार की हालत देख उन्होंने कुछ कमाने के बारे में सोचा और ऑर्डनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में टेलरिंग से अप्रेंटिस का कोर्स कर लिया और फिर कुछ दिनों तक इसका काम भी किया. लेकिन शुरुआत से ही फिल्मों में एक्टिंग करने की ख्वाहिश थी, जिसकी वजह से वो एक्टिंग के गुर सीखने दिल्ली आ गए और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के थियेटर में एक्टिंग सीखने लगे.

ये भी पढ़ें: भारती सिंह को ढाई महीने तक नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट हैं, कॉमेडियन ने बताया दिलचस्प किस्सा (Bharti Singh Did Not Know That She Was Pregnant For Two And A Half Months, The Comedian Told An Interesting Anecdote)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दिल्ली के थियेटर में कुछ दिन काम करने के बाद वो मुंबई आ गए और फिर काम ढूंढने की शुरुआत हुई. एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास एक जगह से दूसरे जगह पर जाने के लिए किराए के पैसे नहीं होते थे, जिसकी वजह से जूहू, लोखंडवाला, आदर्श नगर और यहां तक कि बांद्रा तक उन्हें पैदल ही चलना पड़ता था, लेकिन वो कभी थके नहीं और ना कभी रुके. वो हमेशा अपने साथ में फोटो लेकर चलते थे और फोटे दिखाकर काम मांगते थे.

ये भी पढ़ें: जब रणवीर सिंह पर हावी हो गया था खिलजी का कैरेक्टर, जानकर यकीन नहीं होगा आपको (When Khilji’s Character Dominated Ranveer Singh, You Will Not Believe Knowing)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

राजपाल यादव ने दूरदर्शन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. कई टीवी शोज में उन्होंने छोटे-मोटे रोल किए. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम की तलाश शुरु कर दी. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि, "मैं 1997 में मुंबई आया था और उस वक्त हर डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगाता था. रामगोपाल वर्मा, महेश भट्ट, श्माम बेनेगल, गोविंद निहलानी से लेकर प्रकाश झा तक सबके पास जाता था. राम गोपाल वर्मा के ऑफिस में तो रोज ही जाता था. उनके ऑफिस के बाहर रहने वाला वॉचमैन तक मुझे पहचानने लगा था."

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

राजपाल यादव ने बताया था कि वो ये वाकया कभी नहीं भूल सकते जब रामगोपाल वर्मा ने उन्हें पहली बार किसी फिल्म में ब्रेक दिया था. उस फिल्म में मनोज वाजपेयी के साथ रामगोपाल वर्मा काम कर रहे थे. जब राजपाल यादव नवाजुद्दीन सिद्धिकी के साथ फिल्म के सेट पर पहुंचे तो रामगोपाल वर्मा ने उन्हें कुली का रोल दिया था. फिल्म में राजपाल यादव का डायलॉग सिर्फ 3 लाइन का था. जब राजपाल यादव की बारी आई तो उन्होंने उस 3 लाइन के डालॉग को इतने शानदार तरीके से बोला कि वहां मौजूद हर कोई ताली बजाने लगा। ऐसे में रामगोपाल वर्मा ने उस लाइन के डायलॉग को 13 लाइन लंबा कर दिया था.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान नहीं खाना चाहते हैं कुछ भी, वजह जानकर इमोशनल हो जाएंगे आप (Shahrukh Khan Does Not Want To Eat Anything, You Will Get Emotional Knowing The Reason)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

राजपाल यादव हमेशा कहते हैं कि उनके करियर में रामगोपाल वर्मा का काफी बड़ा रोल रहा है। उन्होंने राजपाल यादव के साथ करीब 17 फिल्में बनाई. यहां तक कि राजपाल यादव को लीड एक्टर के तौर पर लेकर रामगोपाल वर्मा ने फिल्म 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' भी बनाई। राजपाल यादव ने कभी भी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने लगातार एक से बढकर एक फिल्मों में काम किया और टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया.

Share this article