- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर
Home » बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. अब हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक मजेदार वाक्या शेयर किया है. एक तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया है कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी वालों ने उन्हें किस तरह से रोक लिया था और जब उन्होंने शक के विनाह पर उनकी तलाशी ली तो बैग से क्या निकला जिसे देखकर सिक्योरिटी वालों की भी हंसी छूट गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल क्रिसमस के खास अवसर पर मीरा राजपूत अपनी मां से मिलने जा रही थीं. जब वो एयरपोर्ट पर पहुंती तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक लिया और फिर उनके बैग की तलाशी लेने लगे. जब तलाशी ली तो उन्हें किसी संदिग्ध चीज की जगह गोभी शलगम का अचार मिला, जिसे देखकर उन अधिकारियों को भी हंसी आ गई. इसके बाद मीरा राजपूत को उन्होंने जाने दिया.
मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर – मीरा राजपूत ने अचार से भरे बंद जार बोतल की तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “जब आपको एयरपोर्ट पर घर का बना खाना ले जाने के लिए रोक दिया जाए. ये गोभी शलगम का अचार है. इसे देख लोगों को पता चल जाता है कि आप पंजाबी हैं. इसके बाद अधिकारी लोग हंसने लगे और कहा अचार है जाने दो.”
खुशियों से भरा रहा मीरा कपूर का क्रिसमस – हर बार की तरह इस बार भी मीरा कपूर का क्रिसमस खुशियों से भरा रहा. इस खास मौके पर उन्होंने अपने पति शाहिद कपूर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरे और मेरे सांता की तरफ से क्रिसमस की बधाई. हमारे दोनों बच्चे अपने गिफ्ट और पजामों में व्यस्त हैं.” मीरा की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि मीरा राजपूत भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी उनके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूब पर उनके चैनल का नाम Mira Kapoor है. अपने इस चैनल के जरिये वो फैंस को फिटनेस टिप्स से लेकर स्किन केयर टिप्स तक देती हैं. इस सबसे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.

हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनका नाम आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार है. बॉलीवुड में कदम रखने के बाद शाहिद को सही मायनों में पहचान फ़िल्म ‘विवाह’ मिली थी. इसके बाद इम्तियाज अली की फ़िल्म ‘जब वी मेट’ ने उन्हें सुपरस्टार्स की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया. कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके शाहिद कपूर अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं, एक्टर आलीशान घर, कारों और बाइक्स के मालिक हैं.
अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले शाहिद कपूर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के अमीर सितारों में होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए के करीब है. फिल्मों से तगड़ी कमाई करनेवाले शाहिद कपूर ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए भी अच्छी कमाई करते हैं.
शाहिद कपूर की लक्ज़री लाइफस्टाइल की बात करें तो उनके पास मुम्बई में खुद का डुप्लेक्स हाउस है, जिसमें वो पत्नी मीरा राजपूत और बच्चों के साथ रहते हैं. वर्ली स्थित उनके इस आलीशान घर की कीमत 56.6 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास मुम्बई के जुहू में भी एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपए बताई जाती है.
आलीशान घर में रहनेवाले शाहिद कपूर लग्जरी कारों और बाइक्स के भी खासा शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उसमें पोर्शे कैनी जीटीएस, जगुआर, मर्सिडीज बेंज ए400 और मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास जैसी कई लक्ज़री कारें मौजूद हैं. वहीं शाहिद के बाइक कलेक्शन में 20 से 23 लाख रुपए की हार्ले डेविडसन फैट बॉय और करीब 11 लाख रुपए की यामाहा एमटी01 शामिल हैं.
बहरहाल, शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. अपने फैंस के बीच पॉपुलर शाहिद कपूर की सोशल मीडिया पर भी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर एक्टर के 35.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वो अक्सर अपनी फैमिली के साथ खूबसूरत फोटोज फैंस के साथ शेयर करते हैं.

कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को उनके फैंस और फिल्म क्रिटिक्स ने हाथों हाथ लिया था. दोनों ने वाकई इस फिल्म में शानदार काम किया था, जिसके बाद दोनों ऑफ स्क्रीन भी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. इसी के चलते दोनों कॉफी विद करण सीजन 7 में साथ पहुंचे थे, जहां कियारा ने शहीद को लेकर ऐसा बयान दिया कि आपको हैरानी होगी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें शाहिद की एक हरकत इतनी बुरी लगी थी कि उन्होंने शाहिद को थप्पड़ मारने की सोच ली थी और जब ये बात करण को पता चली तो उन्होंने कियारा का साथ देते हुए खुद भी ऐसा करने की बात कही. आइए जानते हैं की आखिर ऐसा क्या हुआ था दोनों के बीच.
इस वजह से ठनका था कियारा का माथा – करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के हर सीजन में बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा कई ऐसे खुलासे और बयान सामने आते हैं, जिससे कई सेलेब्स के बीच का प्यार दोस्ती और दुश्मनी का साफ साफ इशारा दर्शकों को मिल जाता है. कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की दोस्ती कबीर सिंग के दौरान काफी अच्छी हो गई थी और उनकी केमिस्ट्री को भुनाने के लिए जब इन दोनों एक्टर्स को कॉफी विद करण सीजन 7 में साथ बुलाया गया, जहां कियारा ने बताया कि ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग का ये मेरा तीसरा या चौथा दिन था और मुझे आठ घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा गया, क्योंकि इस बात पर चर्चा हो रही थी कि शाहिद अगले सीन में कौन से जूते पहनेंगे, जिस वजह से मुझे शाहिद पर गुस्सा आ गया था.”
करण ने की कियारा की तरफदारी – इस बात पर करण जौहर ने भी कियारा का सपोर्ट करते हुए कहा की “अगर मुझे जूते पर चर्चा के लिए 8 घंटे इंतजार करने के लिए कहा जाता, तो मैं भी थप्पड़ मार देता।” इस बात पर शाहिद सिर्फ हंसने के अलावा कुछ नहीं कर सके. वैसे आपको बता दें कि ये सब कियारा ने बेहद मजाकिया अंदाज में कही थी. असल जिंदगी में दोनों एक-दूसरे की फिल्मों पर उन्हें खूब सपोर्ट करते आए हैं.
शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ पर कियारा ने किया था दिल छूने वाला पोस्ट – कियारा आडवाणी ने शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था – “मेरे प्यारे एसके, तुम बहुत स्पेशल हो, तुम्हें अर्जुन बना देखना किसी जादू से कम नहीं है. तुमने कमाल कर दिया है, मेरी शुभकामनाएं पूरी टीम के साथ हैं.” वहीं शाहिद ने भी किया था खास अंदाज में रिएक्ट.
तू मेरी बंदी है – कियारा के पोस्ट का शाहिद ने कबीर सिंह के अंदाज में जवाब दिया था. शाहिद ने कियारा का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – मेरी प्यारी प्रीति तुम्हारे शब्द हमेशा कबीर के दिल में रहेंगे. तू मेरी बंदी है. साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की थी. उनके इस पोस्ट पर दोनों के फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत और लगन से अपना मुकाम हासिल करने वाले एक्टर्स का जब भी ज़िक्र किया जाता है, उसमें शाहिद कपूर का नाम ज़रूर आता है. जी हां, शाहिद कपूर इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में शुमार है जिन्होंने स्टार किड होने के बावजूद काफी संघर्ष किए हैं, तब जाकर आज वो अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो पाए हैं. शाहिद को अपनी पहली फिल्म पाने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े थे, यहां तक कि 100 बार ऑडिशन देने के बाद भी उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. एक इंटरव्यू में खुद शाहिद कपूर ने इसका खुलासा किया था. आइए विस्तार से जानते हैं.
एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया था कि भले ही वो स्टार पंकज कपूर के बेटे हैं, बावजूद इसके उन्हें फिल्मों में आने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. शाहिद की मानें तो उन्हें पहला एक्टिंग ब्रेक साल 2003 में मिला था, लेकिन इससे पहले वह एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम कर रहे थे. बैकग्राउंड डांसर होने के साथ-साथ फिल्मों में ब्रेक पाने के लिए वो जी-जान से मेहनत भी कर रहे थे. यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर, कुणाल खेमू और ईशान खट्टर की मस्ती और रोमांच से भरपूर रोड ट्रिप, देखें तस्वीरें और वीडियोज़… (Shahid Kapoor, Kunal Kemmu and Ishaan Khatter’s Road Trip Full Of Fun And Adventure, See Pictures And Videos…)
किसी तरह से उन्हें बॉलीवुड की पहली फिल्म मिल जाए, इसके लिए उन्होंने खूब ऑडिशन भी दिए. इंटरव्यू में शाहिद ने बताया था कि साल 2003 में एक्टिंग में पहला ब्रेक मिलने से पहले उन्होंने कई ऑडिशन दिए थे, लेकिन सब में रिजेक्ट हो गए थे. शाहिद ने बताया था कि उन्होंने 100 से भी ज्यादा ऑडिशन दिए और हैरानी की बात तो यह है कि वो सभी में रिजेक्ट हो गए थे.
एक्टर की मानें तो सबको लगता था कि वो स्टार पंकज कपूर के बेटे हैं तो उन्हें ब्रेक आसानी से मिल जाएगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. काफी स्ट्रगल, कई बार रिजेक्शन को झेलने के बाद उन्हें पहला ब्रेक मिला था. शाहिद ने बैक टू बैक इतने ऑडिशन दिए थे कि कई बार उनके पास ऑडिशन के लिए जाने या फिर खाना खाने तक के लिए पैसे नहीं होते थे.
शाहिद ने बताया कि काफी स्ट्रगल के बाद जब उन्हें हीरो के तौर पर पहली फिल्म मिली तो उन्हें लगा कि उनकी लॉटरी लग गई. जब शाहिद की पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ रिलीज़ हुई तो यह दर्शकों को खूब पसंद आई और इस फिल्म के बाद से शाहिद को कभी फिर पीछे पलट कर नहीं देखना पड़ा, क्योंकि इस फिल्म के बाद से उनके एक्टिंग करियर की गाड़ी दौड़ने लगी. यह भी पढ़ें: जब प्रियंका चोपड़ा के घर इस हालत में मिले थे शाहिद कपूर, मीडिया में आग की तरह फैल गई थी यह खबर (When Shahid Kapoor was Found in This Condition at Priyanka Chopra’s House)
वैसे तो शाहिद कपूर ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं तो कई फिल्मों ने दर्शकों को निराश भी किया है. शाहिद के हिट फिल्मों की लिस्ट में ‘कबीर सिंह’, ‘पद्मावत’, ‘हैदर’, ‘जब वी मेट’, ‘विवाह’ और ‘36 चाइना टाउन’ जैसी फिल्में शामिल हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर जल्द ही ‘कबीर सिंह 2’ के लिए काम शुरू कर सकते हैं.

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेरने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है. भले ही प्रियंका चोपड़ा ने विदेशी कलाकार निक जोनस संग सात फेरे लिए हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक ऐसा वक्त भी था जब बॉलीवुड की गलियारों में शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा के रिलेशनशिप की खबरें सुनने को मिलती थीं. उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि एक बार सुबह-सुबह शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा के घर से ऐसी हालत में मिले थे कि अगले दिन यह खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई.
आपको बता दें कि साल 2009 में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ रिलीज़ हुई थी, जिसमें शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नज़र आए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के प्यार के किस्से ग्लैमर इंडस्ट्री के गलियारों में मशहूर होने लगे थे. कहा तो यह भी जाता है कि दोनों के घर उस वक्त आस-पास हुआ करते थे, लिहाज़ा मिलने-जुलने का सिलसिला जारी था. इसके साथ ही दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया गया. यह भी पढ़ें: निक जोनस से पहले इस विदेशी एक्टर का प्रियंका चोपड़ा पर आया था दिल, देसी गर्ल के साथ करना चाहते थे शादी (Before Nick Jonas, This Foreign Actor Wanted to Marry Desi Girl Priyanka Chopra)
कई पार्टियों और कई खास मौकों पर जब शाहिद और प्रियंका साथ नज़र आने लगे तो उनके रोमांस की खबरों को और हवा मिल गई. उनके रोमांस को लेकर बातें करने वालों के लिए इतने सबूत ही काफी थे. हालांकि इसी दौरान एक दिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वालों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे प्रियंका चोपड़ा के घर रेड मार दी.
मीडिया में आई खबरों की मानें तो उस वक्त प्रियंका चोपड़ा अपने घर पर अकेली थीं और अचानक से अपने घर पर इनकम टैक्स वालों को देखकर वो घबरा गईं. उसी समय उन्होंने अपनी मदद के लिए शाहिद कपूर को फोन किया. प्रियंका का फोन आते ही शाहिद भी जल्दबाजी में नाइट सूट बदले बिना ही एक्ट्रेस के घर पहुंच गए.
प्रियंका चोपड़ा के घर पड़ी रेड की खबर देखते ही देखते देशभर में फैल गई, लेकिन इनकम टैक्स वालों ने इस रेड में क्या कार्रवाई की, उन्हें प्रियंका के घर से क्या-क्या सामान मिला, कितना कैश या कितनी ज्वैलरी मिली. इन बातों को उतनी अहमियत नहीं मिली, जितनी अहमियत प्रियंका के घर में शाहिद को नाइट सूट में देखे जाने वाली खबर को मिली.
जी हां, मीडिया में यह सनसनी फैल गई थी कि आखिर प्रियंका चोपड़ा के घर में सुबह-सुबह नाइट सूट में शाहिद कपूर क्या कर रहे थे. यह खबर आग की तरह मीडिया में फैल गई, लेकिन इस बारे में न तो प्रियंका ने कुछ कहा और न ही शाहिद ने कोई सफाई दी. हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब शाहिद और प्रियंका के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. यह भी पढ़ें: मीरा की इजाज़त के बगैर एक पैसे भी खर्च नहीं कर पाते हैं शाहिद कपूर, लेकिन इस काम के लिए नहीं लेते परमिशन (Shahid Kapoor is not Able to Spend a Single Penny Without Meera’s Permission, But He Does not Take Permission for This Thing)
बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर दोनों ही अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. एक तरफ जहां शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की है तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है. दोनों सितारों की शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी. शाहिद जहां दो बच्चों के प्राउड फादर बन चुके हैं तो वहीं प्रियंका भी एक प्यारी सी बेटी की मां बन चुकी हैं.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. यह फिल्म दर्शकों को पसंद भी आ रही है, लेकिन एक्टर यश के ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की आंधी में शाहिद की ‘जर्सी’ टिक नहीं पा रही है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर ‘द कपिल शर्मा शो’ के अलावा और कई शोज़ में पहुंचे. इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद हाल ही में शाहिद कपूर एक चैट शो में नज़र आए, जहां उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए हैं. इसी खुलासे के तहत उन्होंने बताया कि उन्हें पैसे खर्च करने के लिए अपनी पत्नी मीरा से परमिशन लेनी पड़ती है.
एक चैट शो में शाहिद कपूर ने जहां फिल्म ‘जर्सी’ के बारे में बात की तो वहीं उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी किए हैं. दरअसल, इस शो में शाहिद से पूछा गया था कि क्या वे पैसे पूरे खर्च कर देते हैं या कुछ बचाते भी हैं और क्या वे पैसा खर्च करने से पहले मीरा की परमिशन लेते हैं? इस सवाल के जवाब में शाहिद ने कहा कि पहले ऑलआउट हो जाता था, लेकिन अब वो एक फैमिली मैन हैं. शाहिद ने कहा कि उनकी बीवी है, बच्चे हैं, ऐसे में परमिशन लेनी पड़ती है और फैमिली के लिए सोचना पड़ता है. यह भी पढ़ें: जब तमन्ना भाटिया को लिप पर किस करके लाइमलाइट में आई थीं श्रुति हासन, लोगों ने समझ लिया था लेस्बियन (When Shruti Haasan came to Limelight by kissing Tamanna Bhatia on a Lip, People Called Her Lesbian)
शाहिद ने यह भी कहा कि भले ही वो पैसे खर्च करने के लिए पत्नी मीरा राजपूत की इजाज़त लेते हैं, लेकिन ब्वॉयज ट्रिप के लिए वो मीरा की परमिशन नहीं लेते हैं. उनका कहना है कि यह उनका अधिकार है और हर लड़का ब्वॉयज ट्रिप को डिजर्व करता है. शाहिद के इस खुलासे से तो यही लगता है कि वो एक ज़िम्मेदार हसबैंड और पिता हैं जो फैमिली को ध्यान में रखते हुए कोई भी काम करता है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बात करें तो दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. मीरा शाहिद से उम्र में करीब 13 साल छोटी हैं, बावजूद इसके दोनों के रिश्ते में उम्र का यह फासला बंधन नहीं बना. दोनों की यह अरेंज्ड मैरिज थी, लेकिन दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. कपल के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम मीशा है और बेटे का नाम ज़ेन है. यह भी पढ़ें: इस वजह से कई बार रिजेक्शन झेल चुकी हैं निम्रत कौर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स देते थे यह दलील (Because of This Nimrat Kaur was Rejected by Directors and Producers Many Time)
शाहिद कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो अब तक उन्हें कई फिल्मों में देखा जा चुका है. ‘विवाह’ और ‘जब वी मेट’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ जब रिलीज़ हुई थी तो फिल्म ने बड़े पर्दे पर कमाल कर दिया था. साल 2019 की इसी फिल्म से शाहिद के करियर को एक नई दिशा भी मिली थी. ‘कबीर सिंह’ भी साउथ फिल्म की रीमेक है, जबकि उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जर्सी’ भी साउथ की फिल्म ‘जर्सी’ का ही हिंदी रिमेक है.

आज का ज़माना सोशल मीडिया का है, जहां हर कोई एक्टिव रहता है. फिर चाहे मीडिया वाले हों, आम पब्लिक हो या फिर कोई सेलेब्स ही क्यों न हो. हर कोई सोशल मीडिया के लिए क्रेज़ी है. ऐसे में खासकर किसी पब्लिक फिगर का लोगों की नज़रों से बच पाना नामुमकिन सा हो जाता है. वहीं जब बात हो किसी स्टार की, तब तो मीडिया के कैमरे उनकी हर हरकत पर अपनी पैनी नज़र रखते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर सेलेब्स की तारीफ होती है, तो कई बार उन्हें बुरी तरह से ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ जाता है. फिलहाल ऐसा ही कुछ हो रहा है बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ. अपने कपड़े की वजह से वो बुरी तरह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
दरअसल कुछ दिनों पहले की ही बात है जब मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने पति शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और दोनों बच्चों के साथ मालदीव वेकेशन इंजॉय करने गई थीं. यहां तक तो सब ठीक था. मालदीव से दोनों की तस्वीरें आए दिन वायरल होती रही. लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया, लेकिन जब वो मालदीव से वापस मुंबई लौटीं, तो एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए मीडिया के कैमरे में कैद हुईं और इंस्टाग्राम पर उनके वो वीडियो पोस्ट हुए. लेकिन जैसे ही यूजर्स ने मीरा राजपूत (Mira Rajput) को देखा उन्हें ट्रोल करने लगे.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि मीरा राजपूर ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहन रखा है. मीरा ने उपर फुल बाजू का कपड़ा पहना है, जबकि नीचे उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स पहन रखे हैं. वैसे तो मीरा राजपूत के कपड़े में कहीं कोई खराबी नहीं है, लेकिन सबकी अपनी-अपनी पसंद है. सो ट्रोलर्स को मीरा राजपूत का पहनावा बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. उन्हें इस कपड़े की वजह से बड़े पैमाने पर ट्रोल किया जा रहा है. आप भी देखें मीरा राजपूत का वो वायरल वीडियो –
मीरा राजपूत (Mira Rajput) के कपड़े पर कमेंट कर एक यूज़र ने लिखा है, “इतने छोटे शॉर्ट्स हैं, ऐसा लग रहा है कुछ पहना ही नहीं है” तो वहीं किसी ने लिखा है, “कपड़े तो पूरे पहन लेतीं मीरा जी.” इनके अलावा किसी ने लिखा है, “बच्चों ने तो पूरे कपड़े पहने हैं लेकिन मां ने नहीं.”
वैसे शाहिद कपूर और उनका परिवार किसी न किसी बात को लेकर हमेशा खबरों में बने रहते हैं. बता दें कि इन दिनों शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी ये फिल्म साउथ के एक फिल्म की रीमेक होने वाली है. पिछले काफी टाइम से फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.

पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार भरी नोकझोंक होना बेहद आम बात है, क्योंकि अगर रिलेशनशिप में प्यार के साथ थोड़ी तकरार न हो तो ज़िंदगी जीने का मज़ा ही नहीं आता है. आम कपल्स हो या फिर बॉलीवुड के फेमस कपल्स, हर शादीशुदा कपल्स के बीच शरारत भरी नोकझोंक तो होती ही है. ऐसा की कुछ हुआ है मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के बीच. जी हां, शाहिद और मीरा बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक माने जाते हैं, लेकिन खबर है कि मीरा अपने पति शाहिद कपूर से किसी बात को लेकर बेहद खफ़ा हो गई हैं, जिसका खुलासा खुद एक्टर शाहिद कपूर ने किया है. इतना ही नहीं शाहिद को इसके लिए पत्नी से माफी भी मांगनी पड़ी है.
फैन्स को कपल गोल्स देने वाले शाहिद और मीरा को जब भी मौका मिलता है वो एक-दूसरे से प्यार तो जताते ही हैं, लेकिन एक-दूजे की टांग खींचने से भी बाज़ नहीं आते हैं. अब आखिर किस बात को लेकर मीरा अपने पति से नाराज़ हो गई हैं. इसका खुलासा शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए किया है. शाहिद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अपनी पत्नी की नाराज़गी का हवाला देते हुए फ़िल्ममेकर्स से रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं.
इस तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा है- ‘मेरी वाइफ ने मुझे नौकरी से इस वजह से निकाल दिया है, क्योंकि मैं कोई ऐसी फ़िल्म नहीं कर रहा जो फनी हो और जिसमें मैं डांस कर सकूं. मेरी तरफ से यह ओपन इन्विटेशन है कि मुझे कुछ ऐसा दीजिए, जिससे मैं अपनी वाइफ को खुश कर सकूं.’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- @mira.kapoor देखो मैं कोशिश कर रहा हूं. पत्नी की नाराज़गी की वजह बताने साथ-साथ इस पोस्ट में शाहिद ने अपने एनिमेटेड वर्जन की तस्वीर भी पोस्ट की है.
उधर, पति शाहिद कपूर की इस इंस्टा स्टोरी को पत्नी मीरा राजपूत ने भी रीपोस्ट किया है. शाहिद की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए मीरा ने लिखा है- अनबिलीवेबल यानी अविश्वसनीय. यह भी पढ़ें: क्या शाहिद कपूर और मीरा राजपूत तीसरी बार बनने वाले हैं पैरेंट्स? जानें सच (Does Shahid Kapoor And Mira Rajput Expecting Third Child? Here is The Truth)
बता दें कि साल 2015 में शाहिद और मीरा शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. दोनों की उम्र के बीच करीब 13 साल का अंतर है, लेकिन दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि उम्र का यह फासला सिर्फ कहने भर का है. शादी के अगले साल ही मीरा ने बेटी मीशा को जन्म दिया. मीशा के जन्म के दो साल बाद मीरा ने बेटे ज़ैन को जन्म दिया. बेटी और बेटे के जन्म के बाद शाहिद-मीरा की फैमिली कंप्लीट हो गई है और कपल दो बच्चों के पैरेंट्स बनकर बेहद खुश है.
दरअसल, कुछ समय पहले मीरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था, जिसमें उनकी एक फैन ने सवाल किया कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं और तीसरे बच्चे को जन्म देने की प्लानिंग कर रही हैं? इस पर मीरा ने हंसते हुए जवाब देते हुए कहा था ‘नहीं’. मीरा ने अपने जवाब से यह साफ कर दिया था कि वो अपने दो बच्चों के साथ बेहद खुश हैं और तीसरे बच्चे की फिलहाल कोई प्लानिंग नहीं कर रही हैं.
बहराहल, शाहिद की फैमिली लाइफ तो मज़े से बीत रही है, लेकिन अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद जल्द ही अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘जर्सी’ में नज़र आएंगे. फ़िल्म की कहानी स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है और यह सेम टाइटस से साल 2019 में आई तेलुगू फ़िल्म ‘जर्सी’ की रीमेक है.