Close

जब करीना कपूर ने संजय लीला भंसाली को कहा था ‘कंफ्यूज डायरेक्टर’, इस वजह से भड़की थीं एक्ट्रेस (When Kareena Kapoor called Sanjay Leela Bhansali a ‘Confuse Director’, Actress was Furious Because of This)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिबा करीना कपूर खान का नाम इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. भले ही करीना के फिल्मी करियर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म से हुई थी, लेकिन उसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगा दी. बेशक करीना ने इंडस्ट्री के कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन एक बार उन्होंने मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को कंफ्यूज डायरेक्टर तक कह दिया था. आइए जानते हैं वो वजह जिसके चलते करीना उन पर भड़क गई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, संजय लीला भंसाली पहले करीना कपूर को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवदास' में कास्ट करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने करीना को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाते हुए उनकी जगह ऐश्वर्या राय को ले लिया. ऐश्वर्या ने फिल्म में पारो का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे: फिल्म के सेट पर अपना दिल हार बैठे बॉलीवुड के ये सितारे, फिर सात जन्मों के लिए थामा एक-दूजे का हाथ (Valentine’s Day: These Bollywood stars Fell in Love on sets of the film, then Got Married)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म 'देवदास' से बाहर निकाले जाने की वजह से करीना संजय लीला भंसाली से बेहद खफा हो गई थीं. करीना अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाईं और उन्होंने संजय लीला भंसाली को कंफ्यूज डायरेक्टर तक कह दिया था. हालांकि एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा था कि वो नीला लुल्ला के साथ मेरे घर आईं और कहा कि वो मेरे साथ काम करना चाहती हैं...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करीना द्वारा यह इच्छा ज़ाहिर करने के बाद मैंने उनसे कहा कि मैंने अभी तक आपका काम नहीं देखा है और आपको कास्ट करने से पहले यह देखने की ज़रूरत है कि आप क्या कर सकती हो. भंसाली ने कहा कि हमने एक फोटोशूट तय किया था, जहां बबीता जी और करिश्मा कपूर भी मौजूद थीं. इस दौरान मैंने यह साफ कहा था कि इस फोटोशूट से यह कंफर्म नहीं हुआ है कि मैं करीना को कास्ट करूंगा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उन्होंने यह भी कहा कि करीना की तस्वीरों को देखने के बाद मैंने उनसे कहा कि फिल्म में पारो को किरदार के लिए ऐश्वर्या राय परफेक्ट हैं, लेकिन तब करीना ने कुछ नहीं कहा और कुछ दिन बाद वो मीडिया में मुझ पर बरस पड़ीं. उन्होंने मुझ पर साइनिंग अमाउंट और कॉन्ट्रैक्ट देने के बाद पीछे हटने का आरोप लगाया, जो कि सच नहीं है. करीना ने मुझे कंफ्यूज डायरेक्टर कहते हुए यह तक कह दिया था कि मुझे पता नहीं है कि फिल्में कैसे बनाई जाती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं एक इंटरव्यू में जब करीना से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी भंसाली के साथ काम किया है तो इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि मैं कभी उनके साथ काम नहीं करूंगी, उन्होंने मेरे साथ जो किया वो गलत था. फिल्म 'देवदास' के लिए मेरा स्क्रीन टेस्ट लिया था और बिना बताए ही मुझे फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया. करीना ने कहा था कि जिस दिन उन्होंने मेरी जगह ऐश्वर्या को साइन किया था, उसी दिन मैंने 'यादें' साइन कर ली थी. यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने शाहिद या सैफ को नहीं, बल्कि इस शख्स को माना था अपना सोलमेट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kareena Kapoor Considered This Man as Her Soulmate, Not Shahid or Saif, You Will be Shocked to Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में करीना ने यह भी कहा था कि उनका करियर चाहे कितना ही डूब क्यों न रहा हो, लेकिन वो कभी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करेंगी. इसके बाद उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए संजय लीला भंसाली को कंफ्यूज डायरेक्टर बता दिया था, लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि कुछ सालों बाद किरण खेर ने करीना और संजय का पैचअप करवा दिया था. अब दोनों के बीच रिश्ते सामान्य हैं.

Share this article

जब अमिताभ बच्चन के चलते करीना कपूर को किया गया इस सुपरहिट फिल्म से बाहर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान (When Kareena Kapoor was Thrown Out of This Superhit Film due to Amitabh Bachchan, You will be Surprised to Know Reason)

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि कभी अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की सगाई तक हो चुकी थी, लेकिन फिर शादी के बंधन में बंधने से पहले ही उनकी सगाई टूट गई और दोनों परिवारों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ गई. हालांकि इसका खामियाज़ा करीना कपूर को भी भुगतना पड़ा है. कहा जाता है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार करीना कपूर को एक फिल्म से बाहर निकलवा दिया था, जिसके पीछे की वजह जानकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे. आइए जानते हैं यह किस्सा...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'ब्लैक' को 18 साल हो चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में भले ही रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई हो, पर इसके लिए पहली पसंद करीना कपूर थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन को जब यह पता चला तो उन्होंने करीना कपूर को फिल्म से बाहर निकलवा दिया. यह भी पढ़ें: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पैरों में गिरकर जब रोने लगी थीं करीना कपूर, बेहद दिलचस्प है यह किस्सा (When Kareena Kapoor Started Crying after Falling at The Feet of Amitabh Bachchan, This Story is Very Interesting)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'ब्लैक' को 22 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म ने 66.6 करोड़ का बिज़नेस किया था और इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे. कहा जाता है कि रानी से पहले इस फिल्म को करीना कपूर साइन कर चुकी थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो उस दौरान कपूर खानदान से बच्चन परिवार के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन काम कर रहे थे, लिहाज़ा जब उन्हें पता चला कि करीना भी इस फिल्म में हैं तो उन्होंने करीना के साथ काम करने से इनकार कर दिया. ऐसे में मजबूरी में मेकर्स को करीना कपूर को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा और उनकी जगह रानी मुखर्जी को साइन किया गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस फिल्म को करने से पहले ही अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई टूट गई थी. इस बात से बच्चन परिवार को काफी धक्का लगा था, इसलिए बिग बी उस दौरान नहीं चाहते थे कि वो करीना के साथ फिल्म में काम करें. उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि रानी को जब फिल्म का ऑफर दिया गया तो उन्होंने पहले इसे करने से मना कर दिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, रानी को लगता था कि वो फिल्म में इस तरह का चैलेंजिंग रोल नहीं निभा पाएंगी, लेकिन जब मेकर्स ने उन्हें मनाया तो एक्ट्रेस इस किरदार को करने के लिए राज़ी हो गईं. फिल्म में रानी ने एक दृष्टिहीन और मूक-बधिर लड़की का किरदार निभाया था, जबकि बिग बी उनके टीचर बने थे. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन को दो दिन तक रखा था अपने कमरे से बाहर, इस वजह से हुई थीं नाराज़ (When Aishwarya Rai kept Abhishek Bachchan out of Her Room for Two Days, She was Angry Because of This)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि फिल्म 'ब्लैक' में अमिताभ बच्चन के किरदार की दर्शकों ने खूब सराहना की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में काम करने के लिए बिग बी ने कोई भी फीस नहीं ली थी. इसके पीछे की वजह बताई जाती है कि अमिताभ बच्चन संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहते थे. इसी फिल्म में सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.

Share this article

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पैरों में गिरकर जब रोने लगी थीं करीना कपूर, बेहद दिलचस्प है यह किस्सा (When Kareena Kapoor Started Crying after Falling at The Feet of Amitabh Bachchan, This Story is Very Interesting)

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिब करीना कपूर खान को भला कौन नहीं जानता है. फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली करीना कपूर खान की डेब्यू फिल्म भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी, जिसके चलते उनका नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गया. करीना कपूर जितनी फेमस अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए हैं, उनसे जुड़े कई किस्से भी उतने ही मशहूर हैं. आज हम आपको करीना कपूर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जब वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पैरों में गिरकर रोने लगी थीं, लेकिन क्यों? आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, करीना कपूर से जुड़ा यह किस्सा 80 के दशक का है. उस दौरान सितारे जब शूटिंग पर जाते थे, तब अपने बच्चों को भी साथ ले जाया करते थे. एक बार रणधीर कपूर भी अपनी बेटी करीना कपूर को सेट पर ले गए, जहां फिल्म 'पुकार' की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म में रणधीर कपूर के साथ अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे. यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन को दो दिन तक रखा था अपने कमरे से बाहर, इस वजह से हुई थीं नाराज़ (When Aishwarya Rai kept Abhishek Bachchan out of Her Room for Two Days, She was Angry Because of This)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि जिस दिन पापा रणधीर कपूर बेटी करीना कपूर को इस फिल्म के सेट पर ले गए, उसी दिन अमिताभ और रणधीर के बीच फाइट सीन फिल्माना था. शूटिंग शुरु होते ही अमिताभ बच्चन और रणधीर कपूर एक-दूसरे से फाइट करने लगे. हालांकि करीना उस वक्त काफी छोटी थीं, इसलिए वो समझ नहीं पाईं कि यह फाइट रियल नहीं, बल्कि शूटिंग का हिस्सा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन और अपने पिता रणधीर कपूर को लड़ते देख करीना घबरा गईं. वो उठकर सीधे अमिताभ बच्चन के पास पहुंचीं और उनके पैरों को पकड़कर रोने लगीं. करीब 3 या 4 साल की करीना ने रोते-रोते अमिताभ बच्चन से कहा था, ‘प्लीज मेरे पापा को मत मारो.’ करीना ज़ोर-ज़ोर से रोते हुए अपने पापा को छोड़ने की बात कह रही थीं. यह भी पढ़ें: जब टीवी शो के लिए ऐश्वर्या राय ने दिया था ऑडिशन, करना पड़ा था रिजेक्शन का सामना (When Aishwarya Rai Gave Audition for TV Show, Has Faced Rejection)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि जिस वक्त करीना अमिताभ बच्चन के पैरों पर गिरकर रो रही थीं, उस वक्त उनकी मासूमियत देखते ही बन रही थी. उनकी मासूमित को देख सेट पर मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे, तभी अमिताभ बच्चन ने करीना को उठाया और उन्हें अपनी गोद में लेकर चुप कराया. काफी देर तक रोने के बाद आखिरकार करीना बिग बी की गोद में आने के बाद चुप हो गईं.

Share this article

आलिया से लेकर ऐश्वर्या तक, मां बनने के बाद इस तर खुद को फिट किया इन अभिनेत्रियों ने (From Alia To Aishwarya, This Is How These Actresses Kept Themselves Fit After Becoming A Mother)

टीवी और फिल्मों में सक्सेस पाने के लिए फिट रहना काफी ज्यादा आवश्यक होता है, इसी वजह से सभी एक्टर और एक्ट्रेस खुद को फिट बनाए रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. खान पान से लेकर फिजिकल एक्टिवटी तक को लेकर वो काफी ज्यादा सजग रहते हैं. कई बार आपने इस खबर को पढ़ा होगा कि एक्ट्रेस के बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ऐसे में एक्ट्रेस के लिए खुद को फिट बनाए रखना काफी जरूरी होता है. खासकर अगर कोई एक्ट्रेस मां बनी हो, तो यकीनन प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन बढ़ जाता है. ऐसे में मां बनने के बाद दुबारा से उनके लिए खुद को फिट बनाना काफी चैलेंजिंग हो जाता है. लेकिन उन्हीं अभिनेत्रियों ने मां बनने के बाद खुद को पहले की तरह फिट बनाकर हर किसी को हैरान तो किया ही, साथ ही दूसरों को मोटिवेट करने का भी काम किया है. आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट - बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है. प्रेग्नेंसी के दौरान बाकी महिलाओं की तरह ही आलिया का वजन भी काफी ज्यादा बढ़ गया था, लेकिन हर किसी को हैरान करते हुए आलिया ने जल्द ही दुबारा से खुद को फिट कर लिया है. अब कोई भी आलिया को देखकर ये नहीं कह सकता है कि वो हाल ही में मां बनी हैं. कुछ दिनों पहले ही आलिया ने अपनी फिटनेस जर्नी से जुड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि डिलीवरी के बाद धीरे-धीरे अपने साथ हार्मोनी स्थापित करने का प्रयास, अपनी ट्रेनर अनुष्का के मार्गदर्शन में एरियल योग करने में सफल हुई. नई मम्मियों के लिए आलिया ने सुझाव देते हुए कहा कि डिलीवरी के बाद अपनी बॉडी को सुनें और ऐसा कोई काम न करें जो आपका पेट करने के लिए मना करता है.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहती हैं हॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, गंगूबाई काठियावाड़ी देखकर हुई इम्प्रेस (This Hollywood Actress Wants To Work With Alia Bhatt, Impressed After Watching Gangubai Kathiawadi)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान - अपने जीरो साइज फिगर से इंडस्ट्री में अलग फिटनेस स्टेटस बनाने वाली एक्ट्रेस रही हैं करीना कपूर खान. आज के समय में करीना दो बच्चों की मां हैं. दोनों बार प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस का वजन बढ़ गया था. लेकिन बच्चे के जन्म के मजह कुछ ही महीनों के अंदर करीना ने फिर से खुद को पहले की तरह फिट बना लिया. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है कि करीना ने महज 3 महीनों के अंदर 16 किलो वजन कम कर लिया था. खुद को फिट बनाने के लिए एक्ट्रेस डाइट के साथ साथ काफी स्ट्रिक्ट रुटीन फॉलो करती हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, ओवरसाइज पैंट सूट में इन हसीनाओं ने ढाया कहर (From Deepika Padukone To Alia Bhatt, These Beauties Wreaked Havoc In Oversized Pant Suits)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय - साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी करने के 4 साल बाद ऐश्वर्या राय मां बनी थीं. इस दौरान एक्ट्रेस का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था, लेकिन उन्होंने भी जल्द ही खुद के वजन को मेंटेन कर लिया था. एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने बताया था कि डिलीवरी के बाद वजन कम करने के लिए वो काफी सिंपल रुटीन फॉलो करती थीं. मेटाबॉल्जिम को बढ़ाने के लिए वो सुबह को खाली पेट एक ग्लास गुनगुना नींबू पानी पीती थीं. वहीं डाइट में वो फ्रूट जूस, दाल, उबली सब्जियां और चपाती आदि को शामिल करती थीं. जिम की बजाय वो योग पर ज्यादा भरोसा करती थीं.

ये भी पढ़ें: इस दिन सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ और कियारा, सामने आई शादी की डेट और वेन्यू (Siddharth And Kiara Will Get Married On This Day, Wedding Date And Venue Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी - 47 साल की शिल्पा शेट्टी कितनी फिटनेस फ्रीक हैं, इस बात से हर कोई वाकिफ है. वो दूसरों को भी फिट रहने के लिए टिप्स और ट्रिक्स देती रहती हैं. साल 2012 में शिल्पा ने अपने बेटे वियान को जन्म दिया था. शिल्पा का वजन भी प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ गया था, लेकिन योग का सहारा लेकर एक्ट्रेस ने खुद को फिर से फिट बना लिया. आए दिन सोशल मीडिया पर शिल्पा अपने योगा के वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

Share this article

करीना कपूर ने बताया कि कपूर खानदान को कौन सी डिश है सबसे ज्यादा पसंद (Kareena Kapoor Told Which Dish The Kapoor Family Likes The Most)

कपूर खानदान की लाडली बेटी करीना कपूर ने इस बार लंदन में सैफ और बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. अब वो नए साल को वेलकम करने के लिए ग्स्टाज पहुंच चुकी हैं. मुंबई में हर साल क्रिसमस के मौके पर कुणाल कपूर के घर लंच का प्रोग्राम होता है, जहां पर पूरे कपूर खानदान के लोग एक साथ जमा होते हैं. इस बार के सेलिब्रेशन में बबीता कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर और आलिया सहित बाकि के सभी कपूर फैमिली साथ में लंच करने पहुंचे थे. लेकिन इस बार इस पार्टी में करीना कपूर शामिल नहीं हो पाईं, क्योंकि वो आउट ऑफ इंडिया थीं. वैसे इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि पूरा कपूर खानदान खानेपीने के शौकीन हैं. करीना कपूर के बारे में भी कहा जाता है कि वो काफी ज्यादा फूडी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया कि पूरे कपूर खानदान को एक डिश बहुत ज्यादा पसंद है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक्टिंग या खाना है जरूरी - सोशल मीडिया पर कपूर खानदान के लोगों के लंच और डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं. एक बार जब नीतू कपूर और फिर करिश्मा कपूर भी कपिल शर्मा के शो पर आई थीं तो दोनों ने ही बताया था कि सारा कपूर खानदान खा-पीकर मस्त रहने वालों में से है.

ये भी पढ़ें: कटरीना की वजह से विकी को शादी में नहीं देने पड़े थे जूता छुपाई के पैसे, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (Because Of Katrina, Vicky Did Not Have To Pay Money To Hide Shoes In Marriage, The Actor Told An Interesting Story)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

यहां तक कि करीना कपूर भी अपने पूरे परिवार के इटिंग हैबिट्स से जुड़े राज खोल चुकी हैं. एक्ट्रेस से सवाल किया गया था कि कपूर परिवार के लिए क्या ज्यादा इंम्पॉर्टेंट हैं, खाना या एक्टिंग? इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि, "ये वाकई कठिन सवाल है. क्योंकि दोनों ही चीजों के लिए प्यार व दीवानगी कपूर परिवार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है." खाना भी बड़ा डिसकशन का मुद्दा रहता है.

ये भी पढ़ें: छोटी सी उम्र में कंगना रनौत के पापा ने कह दिया था कि दफा हो जाओ, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (At A Young Age, Kangana Ranaut’s Father Told Her To Get Lost, You Will Be Shocked To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करीना कपूर ने ये भी बताया कि जब पूरा कपूर खानदान एक साथ होता है तो वो कौन सी डिश है जो सभी खाना पसंद करते हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि, पाया, ये एक ग्रेवी, करी जैसी होती है. हम सभी को ये बहुत ज्यादा पसंद है.

ये भी पढ़ें: जब संजय ने अपनी मां से कहा था कि करिश्मा को थप्पड़ मारो, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Sanjay Told His Mother To Slap Karishma, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खाने के अलावा परिवार की गैदरिंग को लेकर जब करीना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "जब भी हम साथ होते हैं, मुझे लगता है कि हमलोग खूब हल्ला मचाते हैं. मुझे लगता है कि कभी-कभी तो हम बात भी नहीं कर रहे होते. अगर कोई हमें सुने तो लगेगा कि क्या ये लोग झगड़ रहे हैं? क्योंकि ये उन बड़े इटैलियन परिवारों की तरह होता है कि सब चिल्ला रहे हैं. आपको समझ ही नहीं आएगा. आप क्या, क्या, क्या करते रहेंगे. हम लोगों को खूब मजा आ रहा होता है."

Share this article

करीना कपूर पर एहसान कर चुके हैं विवेक ओबेरॉय, कॉलेज में ऐसे की थी एक्ट्रेस की मदद (Vivek Oberoi Has Done A Favor To Kareena Kapoor, This Is How He Helped The Actress In College)

कपूर खानदान की बेटी और पटौदी खानदान की बहुरानी करीना कपूर खानदान के बारे में अगर कोई ये कहे कि उन्हें कभी किसी की मदद की जरूरत पड़ी होगी तो यकीन करना मुश्किल होगा लेकिन ये सच है. करीना कपूर जब कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं तो उन्हें किसी के मदद की जरूरत पड़ी थी और उस वक्त बेबो की मदद किसी और ने नहीं, बल्कि एक्टर विवेक ओबेरॉय ने की थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

विवेक ओबेरॉय और करीना कपूर खान मुंबई के फेमस कॉलेज मीठीबाई में पढ़ते थे. करीना से विवेक ओबेरॉय करीब 3 साल सीनियर थे. कॉलेज के दिनों में हुआ ये था कि करीना कपूर का अटेंडेंस कम पड़ रहा था. ऐसे में उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई थी और उन्हें अपना अटेंडेंस सुधारने में किसी के मदद की जरूरत पड़ी, तो उस वक्त विवेब ओबेरॉय ने इसमें बेबो की मदद की थी, जिससे एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

एक मीडिया संस्थान के साथ इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने उस किस्से को याद करते हुए बताया कि, "मुझे याद है कि बेवो नई नई कॉलेज में आई थीं. मैं उनका सीनियर था. बेबो को अटेंडेंस की परेशानी हो रही थी. ऐसे में मैंने कहा कि परेशान मत हुओ, मैं कुछ करता हूं. उसके बाद उनका पूरा डिटेल लेके गया और अटेंडेंस क्लियर करवा दिया."

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह को थप्पड़ मार चुकी हैं जैकलीन फर्नांडीस, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Jacqueline Fernandez Has Slapped Ranveer Singh, You Will, Be Shocked To Know The Reason)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बात करते हुए विवेक ने आगे कहा कि, "जब बेबो ने देखा कि उनका अटेंडेंस क्लियर हो गया है तो वो काफी खुश हो गई. उसने मुझसे कहा कि तुमने कैसे किया? तो मैंने कहा कि खुश रहो और मजे में रहो."

ये भी पढ़ें: आर्यन खान से लेकर कृष्णा श्रॉफ तक, खुद का बिजनेस चला रहे हैं बॉलीवुड के ये स्टारकिड (From Aryan Khan To Krishna Shroff, These Bollywood Starkids Are Running Their Own Business)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि विवेक ओबेरॉय भी फिल्मी घराने से ताल्लुख रखते हैं. वो दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय के बेटे हैं. इसी वजह से करीना और वो दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. इसके अलावा विवेक और करीना ने साथ में 'ओमकारा', 'युवा' और 'कुर्बान' जैसी फिल्में काम किया है.

ये भी पढ़ें: दीपिका से लेकर आलिया तक, ये हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस (From Deepika To Alia, These Are The Highest Paid Actresses Of Bollywood)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जहां तक विवेक ओबेरॉय के वर्क फ्रंट की बात है तो वो इन दिनों वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में नजर आ रहे हैं. हाल ही में ओटीटी पर ये सीरीज रिलीज हुई है. इस सीरीज में विवेक ओवेरॉय के अलावा 'सुनील शेट्टी' भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा विवेक 'इंडियन पुलिस फोर्स' नाम के वेब सीरीज में भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: पठान में शाहरुख के एब्स ने जीता फैंस का दिल, लेकिन उसे दिखाने में काफी शर्मा गए थे किंग खान (Shahrukh’s Abs Won The Hearts Of Fans In Pathan, But King Khan Was Too Shy To Show Them)

Share this article

दीपिका से लेकर आलिया तक, ये हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस (From Deepika To Alia, These Are The Highest Paid Actresses Of Bollywood)

एक वो जमाना था जब फिल्म में हीरो का होना जरूरी माना जाता था, लेकिन अब वो जमाना बीत चुका है. आज के समय में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस अपने दम पर बिना एक्टर के भी फिल्म को हिट कराने का जज्बा रखती हैं. ऐसे में अब किसी भी एक्ट्रेस को फीस के तौर पर एक्टरों की तुलना में ज्यादा कम फीस नहीं मिलती, बल्कि कई एक्ट्रेस तो ऐसी हैं जो कई एक्टरों से ज्यादा फीस लेती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो फीस के तौर पर सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करती हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण - बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका पादुकोण एक फिल्म में काम करने के बदले 15 स