Close

रानी मुखर्जी ने दी थी परिणीति चोपड़ा को एक खास सलाह, जिसने बदल दी एक्ट्रेस की पूरी लाइफ (Rani Mukherjee Gave a Special Advice to Parineeti Chopra, Which Changed Her Entire Life)

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की बहन और बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीते कई दिनों से आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. हाल ही में परिणीति और राघव चड्ढा ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई करके अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. सगाई के बाद दोनों की शादी की तैयारियां ज़ोरों-शोरों से शुरु हो गई है. वहीं बात करें परिणीति के प्रोफेशनल लाइफ की तो भले ही वो प्रियंका चोपड़ा की बहन हों, लेकिन रानी मुखर्जी की एक सलाह ने परिणीति की पूरी ज़िंदगी बदलकर रख दी और वो बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं.

इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि परिणीति चोपड़ा को रानी मुखर्जी ने ही एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आज़माने की सलाह दी थी. परिणीति ने रानी मुखर्जी की सलाह मानी और एक्टिंग में स्ट्रगल किया, जिसके बाद उनकी किस्मत ऐसी बदली कि फिर कभी उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा संग सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा ने किया फैंस और मीडिया का धन्यवाद, शेयर किए नोट में कपल ने दिखाया अपना प्यार (Parineeti Chopra Thanked Fans And Media In A Note After Engagement With Raghav Chadha)

दरअसल, साल 2014 में परिणीति चोपड़ा ने फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में शिरकत की थी. उस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि किस तरह से रानी मुखर्जी की एक सलाह ने उनकी किस्मत बदल दी थी. आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले परिणीति चोपड़ा यशराज फिल्म्स के अकाउंट डिपार्टमेंट में काम करती थीं और एक्टिंग की दुनिया में आने का उनका कोई इरादा नहीं था.

करण के शो में परिणीति ने बताया था कि एक दिन में अचानक सब कुछ बदल गया था. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे याद है कि मैं रानी मुखर्जी के लिए बतौर मैनेजर काम कर रही थी, क्योंकि उनकी मैनेजर किसी एक्टर के काम में बिज़ी थी. ऐसे में मैं एक बार उनके साथ बिग बॉस के सेट पर गई थी, जहां उन्होंने मुझसे बात करते हुए कहा कि तुम प्रियंका चोपड़ा की कज़िन हो, तुम एक्ट्रेस क्यों नहीं हो? उनकी बात सुनकर मैंने कहा कि मैम मैं एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती, लेकिन फिर उन्होंने मुझसे कहा कि तुम एक अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हो.

एक्ट्रेस ने बताया की रानी मुखर्जी द्वारा एक्ट्रेस बनने की सलाह मिलने के बाद फिल्ममेकर मनीष शर्मा ने उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के घर भेजा, जहां उनका एक ऑडिशन क्लिप शूट किया गया. उस ऑडिशन क्लिप में परिणीति ने करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ के एक सीन पर एक्टिंग की थी. यह भी पढ़ें: राघव चड्डा संग सगाई में परिणीति चोपड़ा ने पहनी इतनी सस्ती जूतियां, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप! (Parineeti Chopra Wore Cheap Shoe In Her Engagement With Raghav Chaddha)

परिणीति ने आगे बताया कि ऑडिशन देने बाद करीब डेढ़ महीने तक शानू शर्मा के यहां से उन्हें कोई रिप्लाई नहीं आया, फिर उन्होंने यशराज फिल्म्स की जॉब छोड़ दी और एक्टिंग स्कूल की तलाश शुरु कर दी. इसके बाद एक दिन मनीष शर्मा ने उन्हें यशराज के ऑफिस में बुलाया और बताया कि उन्हें यशराज फिल्म्स की तीन फिल्मों के लिए साइन किया जा रहा है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article

रानी मुखर्जी की दूसरी बार मां बनने की चाहत अब तक है अधूरी, एक्ट्रेस को सता रहा इस बात का डर (Rani Mukherjee’s Desire to Be a Mother of Second Baby is Still Unfulfilled, Actress is Worried About This Thing)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' हाल ही में रिलीज़ हुई है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जो अपने बच्चों के लिए नॉर्वे की सरकार से पंगा ले लेती है. फिल्म में रानी दो बच्चों की मां बनी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में भी वो दो बच्चों की मां बनना चाहती हैं. वैसे तो उनकी एक बेटी है आदिरा, उनके अलावा भी वो दूसरे बच्चे को जन्म देना चाहती थीं, लेकिन उनकी यह चाहत अब तक अधूरी है, क्योंकि एक्ट्रेस को एक बात का डर सता रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, रानी मुखर्जी ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में शेयर किया था कि वो असल ज़िंदगी में दो बच्चों की मां बनना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वो रियल लाइफ में दो बच्चे चाहती हैं, लेकिन अभी तक उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई है. जब रानी 39 साल की थीं, तब उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि उनका एक बड़ा परिवार नहीं हो सकता है, क्योंकि उन्हें लगता है कि दूसरे बच्चे के लिए वो काफी लेट हो गई हैं. यह भी पढ़ें: जब हताश होकर हर रात अकेले में रोती थीं विद्या बालन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vidya Balan Used to Cry Alone Every Night, You Will be Shocked to Know the Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रानी ने अपनी चिंता को ज़ाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है अब बस मिस हो चुकी हैं, दूसरे बेबी के लिए पहले ही प्लानिंग शुरु कर देनी चाहिए थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देर होने के बावजूद वो दूसरे बच्चे के लिए कोशिश करती रहेंगी. आपको बता दें कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा अब 7 साल की हो चुकी हैं. बेटी के जन्म के बाद कुछ समय तक का ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस फिर के पर्दे पर कमबैक कर चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रानी मुखर्जी ने साल 2014 में लंबी डेटिंग के बाद आदित्य चोपड़ा से इटली में शादी की थी. दरअसल, दोनों में सबसे पहले दोस्ती हुई थी, फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे के साथ पूरी ज़िंदगी बिताने का फैसला कर लिया. शादी के एक साल बाद ही यानी 2015 में रानी ने बेटी आदिरा को जन्म दिया था और एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. यह भी पढ़ें: ‘घर मैनेज करने से लेकर खाने में क्या बनेगा, साहेब क्या खा रहे हैं?- करीना कपूर को अच्छा लगता है ये सब करना, एक्ट्रेस ने खुद किया इन सब बातों का खुलासा (Kareena Kapoor Loves Being A Housewife, Says ‘Managing Home Is My Department, From Ghar Pe Khana Kya Bana Hai To Sahab Kya Kha Rahe’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जाने माने फिल्म डायरेक्टर राम मुखर्जी और ब्लेबैक सिंगर कृष्णा मुखर्जी की बेटी रानी मुखर्जी ने महज 16 साल की उम्र में एक्टिंग शुरु कर दी थी. फिल्मी बैकग्राउंड से होने के नाते बचपन से ही उनका रूझान एक्टिंग के प्रति था. रानी ने 'राजा की आएगी बारात', 'गुलाम', 'कुछ कुछ होता है', 'साथिया', 'वीर जारा' और 'ब्लैक' जैसी फिल्मों के ज़रिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. बहरहाल, इसमें कोई दो राय नहीं है कि रानी एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरीन पत्नी और मां भी हैं.

Share this article

छोटे बजट की फिल्मों से शुरुआत करने वाली ये अभिनेत्रियां बन चुकी हैं बड़ा नाम (These Actresses Who Started With Small Budget Films Have Become Big Names)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम और शोहरत कमाने के लिए काफी मेहनत और हुनर की जरूरत पड़ती है. कई अभिनेत्रियां ऐसी होती हैं जिन्हें डेब्यू फिल्म ही बड़े बजट की मिल जाती है, लेकिन इसके बावजूद आगे चलकर वो कुछ खास नहीं कर पाती हैं. लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने शुरुआत तो छोटे बजट की फिल्मों से किया लेकिन आगे चलकर उन्होंने अपने हुनर के दम पर एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और खूब शोहरत कमाई.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

विद्या बालन - बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने साल 2003 में बंगाली फिल्म 'भालो थेको' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जो काफी लो बजट की फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियर 'हम पांच' और म्यूजिक एल्बम में भी काम किया. इसके बाद साल 2007 में उन्होंने सैफ अली खान के साथ फिल्म 'परिणीता' में काम किया. इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बड़े से बड़े बजट की शानदार फिल्मों में काम किया.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रानी मुखर्जी - बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया था. बता दें कि वो फिल्म केवल 2 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई थी. इसके बाद तो रानी ने कितनी फिल्मों में काम किया उसे आप जानते ही हैं. इंडस्ट्री की टॉप की अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं.

ये भी पढ़ें: कैटरीना से लेकर अनुष्का तक, इन खूबसूरत जगहों पर हनीमून मनाने गए थे ये सितारे (From Katrina To Anushka Sharma, These Stars Went For Honeymoon In These Beautiful Places)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ - बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार कटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. बताया जाता है कि इस फिल्म का बजट मात्र 8 करोड़ रुपए था. हालांकि इस फिल्म ने कटरीना को वो सफलता नहीं दिलाई. लेकिन आगे चलकर उन्होंने एक से बढ़कर एक बड़े बजट की फिल्मों में काम किया और जबरदस्त सफलता भी हासिल की.

ये भी पढ़ें: क्या इस मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं दिशा पाटनी? जानें कौन हैं अलेक्जेंडर एलेक्स (Is Disha Patani Dating This Mystery Man? Know Who Is Alexander Alex)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

तापसी पन्नू - सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सिद्धार्थ, दिव्येंदु शर्मा और अली जफर के साफ फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से फिल्मों में डेब्यू किया था. ये फिल्म काफी छोटे बजट की कॉमेडी फिल्म थी. लेकिन आज के समय में वो बॉलीवुड की सबसे संजीदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं और काफी सक्सेसफुल हैं.

ये भी पढ़ें: ‘धर्मा प्रोडक्शन ने लॉन्च किया, इसलिए मिलती है नफरत’, जानें ऐसा क्यों सोचती हैं जान्हवी कपूर (Dharma Production Has Launched Me, That’s Why I Get Hate, Know Why Janhvi Kapoor Think So)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा - आज के समय में बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं अनुष्का शर्मा. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 15 करोड़ की बजट वाली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से किया था. लेकिन अनुष्का की दमदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया था. इसके बाद अनुष्का को एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने का मौका मिला और उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी काफी खास जगह बना ली.

Share this article

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद, इन तीन एक्ट्रस ने कर दिया था रिजेक्ट (Alia Was Not The First Choice Of The Makers For ‘Gangubai Kathiawadi’, These Three Actresses Rejected)

संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट ने फिर से अपने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल को जीत लिया. फिल्म में आलिया के अलावा एक्टर शांतनु महेश्वरी और जिम सर्भ ने भी अहम किरदार निभाया है. लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया भट्ट फिल्म मेकर्स पहली पसंद नहीं थीं. उन्होंने तो इस फिल्म का ऑफर उनसे पहले तीन और टॉप की अभिनेत्रियों को दिया था, लेकिन जब उनके पास बात नहीं बनी तो आखिर में आलिया की झोली में ये फिल्म आई और आज उस फिल्म ने जो कमाल किया है वो हर कोई जानता है.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रानी मुखर्जी - फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए एक्ट्रेस रानी मुखर्जी संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थीं, लेकिन किसी कारण से रानी इस फिल्म को नहीं कर पाईं. बता दें कि रानी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में काम किया था, इसलिए उन्हें लगा था कि रानी गंगूबाई रोल को काफी अच्छे से निभाएंगी, लेकिन ऐसा हो न सका।

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से काजोल ने फिल्मों में जल्दी एंट्री कर ली, जानकर हंसी आ जाएगी आपको (So Because Of This, Kajol Entered Films Early, Knowing You Will Laugh)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण - कहा जाता है कि संजय लीला भंसाली ने दीपिका पादुकोण को भी इस फिल्म का ऑफर दिया था. पहले भी दीपिका ने उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' और 'रामलीला' शामिल है. ऐसे में इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए भी उन्होंने दीपिका को अप्रोच किया था. दरअसल साल 2019 में दीपिका SLB के ऑफिस के बाहर देखी गई थीं, जिससे ये कयास लगाए गए थे कि वो उनकी इस फिल्म में भी आ सकती हैं. हालांकि सच क्या है वो सबके सामने है.

ये भी पढ़ें: तो तापसी पन्नू ने ग्लैमर इंडस्ट्री में इस तरह से की थी एंट्री (So Taapsee Pannu Entered The Glamor Industry In This Way)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा - फिल्मी गलियारों में ये खबर भी खूब चर्चा में रही कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ऑफर आलिया भट्ट से पहले प्रियंका चोपड़ा को भी दिया था. ये खबर इतनी ज्यादा सुर्खियों में आ गई कि खुद प्रियंका को ये क्लियर करना पड़ा कि वो फिलहाल कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि, "मुझे कोई आइडिया नहीं है. मैंने कोई हिंदी फिल्म साइन नहीं की है, क्योंकि मैं US में दो फिल्में कर रही हूं और एक में मैं अगले साल नज़र आऊंगी. इन्होंने ही मेरा पूरा समय ले लिया है."

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से सुष्मिता सेन को फिल्मों में नहीं मिल रहा था काम, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द (So Because Of This Sushmita Sen Was Not Getting Work In Films, The Actress Expressed Her Pain)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खैर जो भी हो फाइनली आलिया भट्ट ने इस फिल्म में काम किया और उन्होंने ऐसा काम किया कि लोग तारीफ करते थकते नहीं. आलिया ने ये साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं. वैसे आपका इसपर क्या कहना है हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

ये भी पढ़ें: अपने पिता की वजह से अब तक सिंगल हैं एकता कपूर, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Ekta Kapoor Is Still Single Because Of Her Father, You Will Be Stunned To Know)

Share this article

प्रियंका चोपड़ा ने अभिषेक बच्चन के मोबाइल से इस एक्ट्रेस को चुपके से कर दिया था प्यार भरा मैसेज (Priyanka Chopra Secretly Sent A Love Message To This Actress From Abhishek Bachchan’s Mobile)

इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा आज के समय में हर किसी के लिए इंसपिरेशन बनी हुई हैं. वो जितनी खूबसूरत और टैलेंटेड हैं उतनी ही मस्तीखोर भी. एक बार एक्ट्रेस ने अभिषेक बच्चन के साथ ऐसी मस्ती की थी, जिसे ना तो कभी प्रियंका चोपड़ा भूल सकती हैं और ना ही अभिषेक बच्चन. इन दिनों पीसी के एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अभिषेक के साथ किए गए उस मजाक का जिक्र करती हैं.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि अभिषेक बच्चन के साथ प्रियंका चोपड़ा ने 'ब्लफमास्टर', 'द्रोण' और 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों में काम किया है. दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. प्रियंका का जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है वो सिमी ग्रेवाल के चैट शो का है, जिसमें सिमी प्रियंका से अभिषेक के साथ किये उस मजाक के बारे में पूछती हैं कि, "क्या आपने एक बार अभिषेक बच्चन का मोबाइल चोरी कर लिया था?"

ये भी पढ़ें: इस क्रिकेटर के प्यार में क्रेजी थीं उर्वशी रौतेला, क्या आपको पता है (Urvashi Rautela Was Crazy In Love With This Cricketer, Do You Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सिमी ग्रेवाल के सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका कहती हैं, "उसने पहले मेरा फोन चुराया. वो उस पर बैठ गया और मैं अपना फोन खोज रही थी. लेकिन वो वैन में ज्यादा देर तक मोबाइल पर बैठ न सके और वो उठ गए."

ये भी पढ़ें: 15 साल की उम्र में ओवर वेट थीं कृष्णा श्रॉफ, जानें कैसे किया वेट लॉस (Krishna Shroff Was Overweight At The Age Of 15, Know How To Lose Weight)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा ने आगे बताया कि, "उसी जगह पर अभिषेक बच्चन का फोन गिरा हुआ था. मैंने मौके का फायदा उठाया और फोन छुपा दिया. थोड़ी देर बाद मैंने उनके फोन से किसी को एक मैसेज भेजा था. ये मैसेज मैंने रानी मुखर्जी को भेजा था." एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मैसेज में लिखा था, "मुझे तुम्हारी याद आ रही है, तुम कहां हो, क्या तुम भी..." देखें प्रियंका चोपड़ा का वो वायरल वीडियो -

https://www.instagram.com/p/CaeFWKQg4UE/

इस मैसेज का क्या रिप्लाई आया इसके बारे में अभिषेक बच्चन से प्रियंका ने बाद में पूछा था. रानी ने रिप्लाई में लिखा था कि, "हे एबी तुम्हें क्या हो गया है?" वीडियो के लास्ट तक प्रियंका सिमी ग्रेवाल से ये पूछती रह जाती है कि उन्हें इस बारे में किसने बताया था. ऐसे में सिमी ग्रेवाल प्रियंका को कहती हैं कि वो बहुत लोगों को जानती हैं. अंत में प्रियंका बोलती हैं कि, "मुझे यकीन है कि ये एबी है."

ये भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय पर बुरी तरह भड़क गए थे सोहेल खान, निकाल डाली थी दिल की सारी भड़ास (When Sohail Khan Was Furious At Aishwarya Rai, Had Taken Out All The Anger Of The Heart)

Share this article

कम हाइट की लड़कियों के लिए कॉन्फिडेंस बूस्टर का काम करती हैं ये 6 अभिनेत्रियां (These 6 Actresses Act As Confidence Boosters For Low Height Girl)

किसी लड़के या फिर लड़की की हाइट कम होना, उसके कॉन्फिडेंस को कई मायनों में तोड़ने का काम करती है. ऐसे कई प्रोफेशन हैं जहां पर ज्यादा हाइट की डिमांड की जाती है. लेकिन अगर आपमें टैलेंट हो, तो कहीं भी मेहनत कर आप नाम और शोहरत कमा सकते हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिनकी हाइट तो कम है, लेकिन अपने टैलेंट के दम पर बड़े से बड़ों को मात देती हैं और दुनिया भर की कम हाइट वाली लड़कियों के लिए कॉन्पिडेंस बूस्टर का काम करती हैं. चलिये जानते हैं कम हाइट वाली सक्सेसफुल अभिनेत्रियों के बारे में, जिनके लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट - आज के समय में कम हाइट की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम टॉप पर आता है. किसी भी कम हाइट वाली लड़की के लिए आलिया से बेस्ट एक्जाम्पल क्या हो सकता है. एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग करने वाली आलिया के सामने बड़ी से बड़ी हाइट की अभिनेत्रियां पानी कम चाय नजर आती हैं. आलिया हर किसी के लिए मिसाल हैं कि अगर आपमें हुनर है, तो कोई आपकी राह का रोड़ा नहीं बन सकता है. बता दें कि इस दिग्गज एक्ट्रेस की हाइट मात्र 5 फुट 3 इंच है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

श्रद्धा कपूर - काफी कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी किसी मामले में कम नहीं हैं. श्रद्धा की हाइट तो काफी कम है, लेकिन फिर भी अपने एक्टिंग टैलेंट की बदोलत वो इंडस्ट्री में टॉप की एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. बता दें कि श्रद्धा की हाइट भी आलिया के जितनी ही 5 फुट 3 इंच है. श्रद्धा बेहतरीन एक्ट्रेस तो है हीं, साथ ही गाना भी वो काफी अच्छा गाती हैं.

ये भी पढ़ें: सलमान खान के साथ काम करने से मना कर चुकी हैं ये 6 एक्ट्रेस, एक ने तो फिल्म साइन करने के बाद छोड़ दी थी (These 6 Actresses Have Refused To Work With Salman Khan, One Left After Signing The Film)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

काजोल - बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक काजोल का कलर भी डाउन है और उनका हाइट भी कम है. लेकिन एक्टिंग ऐसा कि बड़े बड़ों को धूल चटा दे. लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाली काजोल ने दुनिया भर की लड़कियों के सामने मिसाल पेश की है, कि अगर आपमें हुनर और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो सफलता आपके कदम चूमती ही है. बता दें कि काजोल की हाइट 5 फुट 4 इंच है.

ये भी पढ़ें: द डर्टी पिक्चर: तो इसलिए सिल्क स्मिता के रोल को कंगना ने ठुकरा दिया था, बोलीं- विद्या ने जो किया वो मैं नहीं कर पाती (The Dirty Picture: So That’s Why The Silk Smitha’s Role Was Turned Down By Kangana, Said- I Can’t Do What Vidya Did)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

विद्या बालन - बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार एक्ट्रेस विद्या बालन की हाइट मात्र 5 फुट 3 इंच है, लेकिन कमाल के एक्टिंग हुनर के दम पर वो अच्छे अच्छों को मात देती हैं. विद्या की हाइट तो कम है ही, साथ ही उनका वजन भी ज्यादा है. वो बाकि अभिनेत्रियों की तरह स्लिम और ट्रिम नहीं हैं. लेकिन फिर भी वो कितनी सक्सेसफुल हैं, वो हर कोई जानता है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रानी मुखर्जी - रानी मुखर्जी का नाम भी टॉप की एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. महज 5 फुट 2 इंच की ये एक्ट्रेस लंबी से लंबी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ देती हैं. रानी इतनी टैलेंटेड हैं कि सफलता खुद उनके कदम चूमती है. रानी की आवाज सबसे जुदा है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन स्टार्स के पास है बुलेट प्रूफ गाड़ियां, करोड़ों में है कीमत (These Bollywood Stars Have Bullet Proof Vehicles, The Price Is In Crores)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जया बच्चन - इस लिस्ट में सबसे ओल्ड एक्ट्रेस जया बच्चन के बारे में भला कौन नहीं जानता है कि उनकी हाइट काफी कम है. लेकिन इस बात से भी हर कोई वाकिफ है कि उन्होंने अपने अभिनय के दम पर जो नाम और शोहरत हासिल की है, वो हर किसी के वश की बात नहीं है. बता दें कि जया बच्चन की हाइट मात्र 5 फुच 2 इंच है.

Share this article