ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की बहन और बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीते कई दिनों से आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. हाल ही में परिणीति और राघव चड्ढा ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई करके अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. सगाई के बाद दोनों की शादी की तैयारियां ज़ोरों-शोरों से शुरु हो गई है. वहीं बात करें परिणीति के प्रोफेशनल लाइफ की तो भले ही वो प्रियंका चोपड़ा की बहन हों, लेकिन रानी मुखर्जी की एक सलाह ने परिणीति की पूरी ज़िंदगी बदलकर रख दी और वो बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं.

इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि परिणीति चोपड़ा को रानी मुखर्जी ने ही एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आज़माने की सलाह दी थी. परिणीति ने रानी मुखर्जी की सलाह मानी और एक्टिंग में स्ट्रगल किया, जिसके बाद उनकी किस्मत ऐसी बदली कि फिर कभी उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा संग सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा ने किया फैंस और मीडिया का धन्यवाद, शेयर किए नोट में कपल ने दिखाया अपना प्यार (Parineeti Chopra Thanked Fans And Media In A Note After Engagement With Raghav Chadha)

दरअसल, साल 2014 में परिणीति चोपड़ा ने फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में शिरकत की थी. उस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि किस तरह से रानी मुखर्जी की एक सलाह ने उनकी किस्मत बदल दी थी. आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले परिणीति चोपड़ा यशराज फिल्म्स के अकाउंट डिपार्टमेंट में काम करती थीं और एक्टिंग की दुनिया में आने का उनका कोई इरादा नहीं था.

करण के शो में परिणीति ने बताया था कि एक दिन में अचानक सब कुछ बदल गया था. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे याद है कि मैं रानी मुखर्जी के लिए बतौर मैनेजर काम कर रही थी, क्योंकि उनकी मैनेजर किसी एक्टर के काम में बिज़ी थी. ऐसे में मैं एक बार उनके साथ बिग बॉस के सेट पर गई थी, जहां उन्होंने मुझसे बात करते हुए कहा कि तुम प्रियंका चोपड़ा की कज़िन हो, तुम एक्ट्रेस क्यों नहीं हो? उनकी बात सुनकर मैंने कहा कि मैम मैं एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती, लेकिन फिर उन्होंने मुझसे कहा कि तुम एक अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हो.

एक्ट्रेस ने बताया की रानी मुखर्जी द्वारा एक्ट्रेस बनने की सलाह मिलने के बाद फिल्ममेकर मनीष शर्मा ने उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के घर भेजा, जहां उनका एक ऑडिशन क्लिप शूट किया गया. उस ऑडिशन क्लिप में परिणीति ने करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ के एक सीन पर एक्टिंग की थी. यह भी पढ़ें: राघव चड्डा संग सगाई में परिणीति चोपड़ा ने पहनी इतनी सस्ती जूतियां, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप! (Parineeti Chopra Wore Cheap Shoe In Her Engagement With Raghav Chaddha)

परिणीति ने आगे बताया कि ऑडिशन देने बाद करीब डेढ़ महीने तक शानू शर्मा के यहां से उन्हें कोई रिप्लाई नहीं आया, फिर उन्होंने यशराज फिल्म्स की जॉब छोड़ दी और एक्टिंग स्कूल की तलाश शुरु कर दी. इसके बाद एक दिन मनीष शर्मा ने उन्हें यशराज के ऑफिस में बुलाया और बताया कि उन्हें यशराज फिल्म्स की तीन फिल्मों के लिए साइन किया जा रहा है.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)