बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा

करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ इंडिया का सबसे चर्चित चैट शो में गिना जाता है. इस शो के होस्ट करण यहां बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर हस्तियों को बुलाकर उनके कई राज खुलवाते हैं, साथ ही उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी ऐसी बातें सामने लेकर आते हैं, जो आम तौर पर दर्शकों की जानकारी में नहीं होती है. ‘कॉफी विद करण’ के 7 सीजन आ चुके हैं जिसमें कई सितारे हिस्सा ले चुके हैं. लेकिन करण जौहर के एक बुलावे पर आने वाले अनेकों सेलेब्स के अलावा बॉलीवुड की दो ऐसी शख्शियत हैं, जिन्हें करण ने न्यौता तो दिया है लेकिन उन्हें शो में आने के लिए राजी नहीं कर पाए.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन फिल्म मेकर्स में से एक हैं, जिनके आस पास बॉलीवुड सेलेब्स का हुजूम लगा रहता है. उनके साथ फिल्म करने की ख्वाहिश कहीं न कहीं आज कई एक्टर्स अपनी बकेट लिस्ट में रखते हैं. साथ ही उन्हें इंप्रेस और खुश रखने के लिए करण के बुलावे पर उनकी पार्टीज हो या उनका शो ‘कॉफी विद करण’ उसमें अपनी उपस्थिति बिना किसी न नुकुर के दर्ज कराते हैं. लेकिन करण जौहर ने एक खुलासा किया है जिससे साफ है कि उनकी दाल हर जगह नहीं गल पाती. इंडस्ट्री के दो ऐसे सेलेब हैं जिनकी लाख मिन्नत करने के बावजूद वो उन्हें ‘कॉफी विद करण’ के काउच पर नहीं बुला पाए.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रेखा को अपने शो पर लाने की कोशिश की थी, लेकिन वो नाकाम रहे थे. करण ने बताया कि, ‘मैंने रेखा मैम के साथ एक बार बात की थी, अभी हाल ही में दो सीजन पहले. मेरी बहुत इच्छा थी कि वो शो पर आएं, लेकिन वो कन्विंस नहीं हुईं. मगर इसके बाद मुझे लगा कि उन्हें लेकर एक इतना अनूठा, इतना खूबसूरत रहस्य बना हुआ है, इसे हमेशा बने रहना चाहिए. तो मैंने इसके बाद फिर कोशिश भी नहीं की. इससे ये तो साफ हो चला की आने वाले समय में भी रेखा इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी वैसे अगर ऐसा होता तो?

ये भी पढ़े: तो करण जौहर की वजह से अनन्या को मिली फिल्म ‘लाइगर’, मेकर्स लेना चाहते थे जान्हवी कपूर को (So Because Of Karan Johar, Ananya Got The Film ‘Liger’, The Makers Wanted To The Janhvi Kapoor)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा को बुलाने में भी करण के पसीने छूट चुके हैं. करण ने बताया कि वो डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा को भी शो पर नहीं बुला सकते. आदित्य का पब्लिक में नजर आना या किसी भी तरह का इंटरव्यू देना अपने आप में एक बहुत रेयर घटना है. और पिछले काफी समय से तो वो लगभग नहीं के बराबर पब्लिक में दिखे हैं. करण ने कहा, ‘क्या मैं कभी आदी (आदित्य चोपड़ा) को ‘कॉफी विद करण’ पर बुलाऊंगा? मतलब, मुझे लगता है कि मुझमें उनसे पूछने तक की भी हिम्मत नहीं है, है न.’

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

‘कॉफी विद करण’ की शुरुआत 2005 में स्टार वर्ल्ड पर हुई थी. शो का सातवां सीजन टीवी की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म स्ट्रीम किया गया है. आपको बता दें इस शो को करण पिछले 17 साल से होस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: इस वजह से कियारा आडवाणी का भड़का था शाहिद कपूर पर गुस्सा, मारना चाहती थीं जोरदार तमाचा (Because Of This, Kiara Advani Was Furious At Shahid Kapoor, Wanted To Hit Hard Slap)

इन दिनों बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को लेकर गॉसिप का बाजार काफी गर्म हो रखा है. खासकर जब से महेश बाबू ने ये कहा है कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता. हालांकि आए दिन किसी न किसी वजह से साउथ और बॉलीवुड की तुलना होती रहती है. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड और साउथ का रिश्ता काफी गहरा और पुराना है? बॉलीवुड के कई ऐसे सक्सेसफुल एक्टर्स हैं, जिन्होंने एक्टिंग करियर में अपना डेब्यू साइथ की फिल्मों से किया. उनमें से कुछ काफी सक्सेसफुल एक्टर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनिल कपूर – इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है कि एक्टर अनिल कपूर ने बतौर लीड एक्टर साउथ की फिल्म से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘Vamsa Vrusham’ से डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 1980 में आई थी. इसके बाद उन्होंने ‘Pallavi Anupallavi’ नाम के एक कन्नड़ फिल्म में भी काम किया था.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए नहीं चली रणवीर सिंह की फिल्म 83, एक्टर ने बताई वजह (So Why Did Ranveer Singh’s Film 83 Not Work, The Actor Told The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कृति सेनन – अपनी खूबसूरती और एक्टिंग टैलेंट से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि साल 2014 में कृति सेनन ने तेलुगु फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.

ये भी पढ़ें: जब कटरीना की बिकिनी तस्वीर पर पत्रकार ने सलमान से पूछा था सवाल, मिला ऐसा जवाब कि दंग रह जाएंगे आप (When The Journalist Asked Salman A Question On Katrina’s Bikini Picture, Got Such An Answer That You Will Be Stunned)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

तापसी पन्नू – एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर छा जाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने जा रही हैं. लेकिन आपको शायद ही इस बात की जानकारी होगी कि साल 2010 में तापसी ने तेलुगू फिल्म ‘Jhummandi Naadam’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने कई साउथ फिल्मों में काम किया. इसके बाद ही उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करने की शुरुआत की थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दिशा पाटनी – अपनी शानदार एक्टिंग, खूबसूरती और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली फेमस एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज किसी नाम की मोहताज नहीं हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दिशा ने तेलुगू फिल्म लोफर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया और फिर फिल्म ‘एमएस धोनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

ये भी पढ़ें: क्यों महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता बॉलीवुड, आखिर कितनी है सुपरस्टार की फीस और नेट वर्थ (Why Bollywood Can’t Afford Mahesh Babu, After All How Much Superstar’s Fee And Net Worth)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण – बॉलीवुड इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण ने कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा – आज के समय में इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी साउथ फिल्म से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने तमिल फिल्म ‘Thamizhan’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय – बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखने से पहेल ऐश्वर्या राय ने मणि रत्नम की फिल्म ‘Iruvar’ से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था. ये एक तमिल फिल्म थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और तमिल फिल्म ‘जींस’ में काम किया. इसके बाद ही ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रेखा – एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा जब मात्र एक साल की थीं, तभी उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘Inti Guttu’ में छोटा सा किरदार निभाया था. बड़ी होने के बाद उन्होंने कई साउथ फिल्मों में अभिनय किया. उसके बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के लिए शुरुआत से ही फैंस की दावानगी सर चढ़कर बोलती है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 400 से भी ज्यादा फिल्मों में अपने शानदार और दमदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है और आज भी उनके लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. लेकिन हाल ही में रेखा ने अपने साथ हुए एक ऐसे डरावने वाकया को शेयर किया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे ये सोचकर कि ऐसा भी होता है. अभिनेत्री ने जिस वाकये का जिक्र किया है ये 1969 की बात है, जब उनकी फिल्म ‘अंजाना सफर’ की शूटिंग चल रही थी.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा के साथ ये वाकया तब हुआ था, जब वो बंगाली एक्टर विश्वजी चटर्जी के साथ फिल्म ‘अंजाना सफर’ की शूटिंग कर रही थीं. उन दिनों रेखा मात्र 15 साल की थीं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके एक्टर ने उनके साथ छेड़खानी की थी. दरअसल जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो फिल्म के डायरेक्टर राजा नवाथे ने एक्टर विश्वजीत से रेखा को लिप किस करने को कहा, जिसकी जानकारी रेखा को बिल्कुल भी नहीं थी.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने फीमेल फैंस के लिए लिखा प्यारा सा नोट, बोलीं हर हाल में रहना चाहिए कॉन्फिडेंट (Kareena Kapoor Wrote A Lovely Note For Female Fans, Said That You Should Always Be Confident)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

विश्वजीत चटर्जी ने एकाएक से रेखा को किस करने की शुरुआत कर दी और वो लगातार 5 मिनट तक एक्ट्रेस को किस करते रहे. ऐसे में रेखा बहुत ज्यादा परेशान हो गई थीं. उनकी आंखों में आंसू भर आए थे. जबकि फिल्म के क्रू मेंबर कैमरे के पीछे से खुशी के मारे जोर जोर से सीटी बजा रहे थे.

ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने निभाए सबके रिजेक्ट किये हुए रोल, बाकी एक्ट्रेसेस को लेकर कही ये बड़ी बात (Swara Bhaskar Played The Rejected Role Of Everyone, Said This Big Thing About The Rest Of The Actresses)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रेखा ने अपनी बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में इस वाकये का जिक्र किया है. किताब में लिखा गया है कि, “अंजाना सफर की शूटिंग बॉम्बे के महबूब स्टूडियो में चल रही थी. राजा नवाथे फिल्म के डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर थे. फिल्म के पहले शेड्यूल में कुलजीत पाल, राजा और विश्वजीत ने एक प्लानिंग की. उस दिन रेखा और विश्वजीत के बीच रोमांटिक सीन शूट होना था. शूटिंग से पहले पूरी डिटेल तय कर ली गई थी.”

ये भी पढ़ें: जब एंकरिंग के वक्त मंदिरा बेदी को घूरते थे क्रिकेटर्स, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द (When Cricketers Used To Stare At Mandira Bedi While Anchoring, The Actress Expresses Her Pain)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

किताब में इस घटना का जिक्र करते हुए आगे लिखा गया है, “जैसे ही राजा नवाथे ने एक्शन बोला, विश्वजीत ने रेखा को अपनी बांहों में भर लिया और लिप्स पर किस करने लगे. रेखा स्तब्ध रह गईं, क्योंकि इस किस के बारे में उन्हें पहले नहीं बताया गया था. कैमरा रोल करता रहा और न डायरेक्टर ने कट बोला और न ही विश्वजीत उन्हें छोड़ रहे थे. पूरे 5 मिनट तक विश्वजीत, रेखा को किस करते रहे. यूनिट के सदस्य सीटी बजा रहे थे और जयजयकार कर रहे थे. उनकी (रेखा) आंखें कसकर बंद थी, लेकिन वो आंसुओं से भरी थीं.”

ये भी पढ़ें: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद, इन तीन एक्ट्रस ने कर दिया था रिजेक्ट (Alia Was Not The First Choice Of The Makers For ‘Gangubai Kathiawadi’, These Three Actresses Rejected)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस बारे में एक्टर विश्वजीत ने बताया था कि, ये उनकी नहीं, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर की गलती थी, क्योंकि ये उनका आइडिया था. उन्हें लगता था कि ये अनचाहा किस स्टोरी में जरूरी था.

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से काजोल ने फिल्मों में जल्दी एंट्री कर ली, जानकर हंसी आ जाएगी आपको (So Because Of This, Kajol Entered Films Early, Knowing You Will Laugh)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन रेखा अपनी फिटनेस और खूबसूरती से आज भी फैंस को क्रेजी बनाती रहती हैं. उनकी अट्रैक्टिव पर्सनालिटी का ही कमाल रहता है कि भरी भीड़ में भी लोगों की निगाहें उनपर थम जाती है. 66 साल की उम्र में भी उन्होंने जिस तरह से खुद को मेंटेन करके रखा है, वो शायद ही कोई कर पाता है. कहते हैं कि रेखा अपनी फिटनेस के मामले में किसी तरह का कोई समझौता करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं. उनका वर्क शेड्यूल चाहे कितना भी टाइट क्यों न हो, वो अपनी फिटने के मामले में कभी कमप्रोमाइज नहीं करती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एवरग्रीन रेखा के ब्यूटी और फिटनेस सिक्रेट को, जिसे आप भी अपने डेली रुटीन में आसानी से फॉलो कर सकती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

66 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती हर किसी के लिए मिसाल है. कुछ समय पहले रेखा ने अपने फैंस के साथ ‘माइंड एंड टेंपल’ नाम का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. उनके फिटनेस मंत्र की बात करें तो वो काफी सिंपल है और उनका ब्यूटी सिक्रेट भी इतना सिंपल है कि हर कोई आसानी से उसे इस्तेमाल कर सकता है. दरअसल रेखा अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए किसी महंगे प्रोडक्ट का यूज करने की बजाय नेचुरल चीजों का यूज करती हैं, जो उन्हें हर तरह से ब्यूटिफुल बनाए रखता है, बिना किसी साइड इफेक्ट के.

ये भी पढ़ें: नेहा धूपिया ने किस करने से पहले को-एक्टर के धुलवाए थे 5 बार हाथ, कपिल शर्मा ने किया खुलासा (Neha Dhupia Had Her Co-Actor Washed 5 Times Before Kissing, Kapil Sharma Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रेखा अपने खान पान का भी काफी खास ध्यान रखती हैं. वो नॉनवेज बिल्कुल भी हीं खाती हैं. यानी वो शुद्ध शाकाहारी हैं. वो मेंटली और फीजिकली फिट रहने के लिए योगा और मेडिटेश का सहारा लेती हैं. इसके अलावा वॉक करना भी उन्हें काफी पसंद है. वो अपनी स्किन और बॉडी को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए नारियल पानी और ताजा फलों के जूस को अपने डाइट में जरूर शामिल करती हैं. वो चावल खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं, लेकिन रोटी जरूर खाती हैं. वो अपना डिनर रात को 8 बजे से पहले कर लेती हैं, जो स्वस्थ और फिट बनाए रखने में उनकी काफी मदद करता है.

ये भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले ये काम करते थे आपके फेवरेट स्टार्स (Your Favorite Stars Used To Do These Things Before Coming To The Movies)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रेखा अपने स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए टोनिंग, क्लींजर और मॉइस्चिाइज़िंग का इस्तेमाल जरूर करती हैं. इस बात का भी काफी खास ध्यान वो रखती हैं, कि बिना मेकअप हटाए सोना नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो स्पा और अरोमाथैरेपी के जरिये अपने स्किन को अक्सर पैंपर करने का काम जरूर करती हैं. इसके अलावा वो अपने खूबसूरत बालों के लिए अंडा, दही और शहद का पैक बनाकर जरूर लगाती हैं.

ये भी पढ़ें: शिबानी दांडेकर ने शादी में पहनी इतने हजार रुपये की रेड हील्स (Shibani Dandekar Wore Red Heels Worth So Many Thousand Rupees In The Wedding)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि तीन फिल्मफेयर पुरस्कार ने सम्मानित हो चुकीं रेखा ने 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने का काम किया है. वो आज भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से फैंस को दीवाना बनाती हैं. अगर आप भी एवरग्रीन रेखा की तरह खुद को फिट और खूबसूरत बनाए रखना चाहती हैं, तो उनके फिटनेस और ब्यूटी मंत्रा को जरूर फॉलो करें.

ये भी पढ़ें: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा खूबसूरत दिखने के लिए पीती हैं ये खास ड्रिंक, न्यूट्रिशनिस्ट ने किया खुलासा (South Actress Nayantara Drinks This Special Drink To Look Beautiful, Nutritionist Revealed)

×