- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान
Home » बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज के समय में किसी नाम की मोहताज नहीं है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उनके पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर जॉन अब्राहम ने कटरीना कैफ को अपनी एक फिल्म से रिप्लेस कर दिया था. जिसके बाद वो सलमान खान के पास जाकर खूब रोई थीं. उस फिल्म से रिप्लेस होने की वजह से उन्हें ये लगने लगा था कि अब उनका करियर बर्बाद हो जाएगा. आखिर किस फिल्म से जॉन ने किया था कटरीना को रिप्लेस और क्यों आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.
इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि कटरीना कैफ सलमान खान की काफी करीबी दोस्त रही हैं. इंडस्ट्री में सलमान खान ने कटरीना को जितना सपोर्ट किया है, उतना कम ही कोई किसी को करता है. यहां तक कि सलमान खान के परिवार के साथ भी कटरीना का काफी गहरा संबंध रहा है. ऐसे में जब कटरीना के साथ कुछ गलत होता तो वो सबसे पहले सलमान खान के पास जाती थीं. ऐसा ही कुछ तब भी हुआ था जब जॉन अब्राहम ने अपनी एक फिल्म से कटरीना कैफ को रिप्लेस कर दिया था.
ये भी पढ़ें: अपनी टोंड फिगर को इस तरह मेंटेन रखती हैं सारा अली खान (This Is How Sara Ali Khan Maintains Her Toned Figure)
सलमान ने बताया था किस्सा – एक जाने माने वेब पोर्टल से बात करते हुए सलमान खान ने एक बार बताया था कि जॉन अब्राहम ने फिल्म ‘साया’ से रातों-रात कटरीना कैफ को रिप्लेस कर दिया था. इसके कुछ सालों के बाद कटरीना को भी ऐसा मौका मिला था, जब वो चाहती तो जॉन अब्राहम को फिल्म से रिप्लेस कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. सलमान खान ने बताया था कि, “मुझे अच्छी तरह से याद है जब कटरीना कैफ को तारा शर्मा ने एक फिल्म से रिप्लेस कर दिया था. वो मेरे पास आई थीं और रोते हुए कह रही थीं कि उनका पूरा करियर खराब हो रहा है. तीन दिन तक वह झेलना पड़ा था.”
उस समय सलमान खान को लगा था कि बेकार में ही कटरीना रो रही हैं, क्योंकि उनका भविष्य काफी अच्छा होने वाला है. उस समय सलमान ने कटरीना से कहा था कि कुछ समय बाद तुम खुद अपनी हरकतों पर हंसोगी. दरअसल जॉन अब्राहम ने कटरीना कैफ के साथ इसलिए काम करने से मना कर दिया था, क्योंकि वो अच्छे से हिंदी नहीं बोल पाती थीं. इसके कुछ सालों बाद कटरीना को मौका मिला जब वो जॉन को फिल्म से निकाल सकती थीं. लेकिन उस समय कटरीना से सलमान ने कहा था कि जॉन तो कभी भी रिप्लेस किया जा सकता है, लेकिन ये सही चीज नहीं है. सलमान की बात मानकर ही कटरीना ने जॉन के साथ फिल्म किया था.
दरअसल बाद में कटरीना ने जॉन के साथ फिल्म ‘न्यू यॉर्क’ में काम किया था. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. सलमान ने कहा था कि, “मेरे और कटरीना के बड़प्पन की वजह से जॉन अब्राहम को बड़ी हिट फिल्म मिली थी.” खैर जो भी हो आज के समय में कटरीना के साथ हर एक्टर फिल्म करने की ख्वाहिश रखता है. अब तो कटरीना हिंदी बोलने में भी पारंगत हो गई हैं. ये सब उनके मेहनत और हुनर का ही नतीजा है.

जो दिखता है वही बिकता है. ये बात कहीं न कहीं बिलकुल सही भी है, क्योंकि आज हर विज्ञापन कंपनी चाहती है कि उसके प्रोडक्ट को लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदे. ऐसे में किसी विज्ञापन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स से बेहतर कौन हो सकता है, क्योंकि बी टाउन के कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें लोग अपना आइकन मानते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं. यही वजह है कि लोग अपने फेवरेट एक्टर पर विश्वास दिखाते हैं, जिसका फायदा कंपनी को होता है. साथ ही सेलेब्स की जेब भी भारी होती है. आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के कौन कौन से सितारे एक विज्ञापन के कितनी फीस लेते हैं.
सलमान खान – बाते करें सलमान खान कि तो टीवी से लेकर फिल्मों से वो काफी कमाई कर लेते हैं. बॉलीवुड के पॉपुलर फेस होने के नाते आज हर कोई उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहता है, लेकिन किसी ब्रांड के लिए सलमान की फीस मेकर्स के पसीने छुड़ा देती है, सलमान खान एक विज्ञापन के लिए 4 से 10 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं.
अक्षय कुमार – खिलाड़ी कुमार अक्षय कमाई में बॉलीवुड में सबसे आगे हैं. साल में कई फिल्में करके वो मोटी कमाई करते हैं. लेकिन साथ ही वो विज्ञापनों के मामले में भी काफी आगे हैं. उनके पास कई ब्रांड्स मौजूद हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय एक विज्ञापन के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से फीस लेते हैं. जबकि बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार हैं जो इतनी कीमत में एक फिल्म के लिए मेहनताना वसूलते हैं.
दीपिका पादुकोण – बॉलीवुड की डीवा दीपिका पादुकोण अगर किसी विज्ञापन का चेहरा बने और उनके फैंस उस प्रोडक्ट को न ले ऐसा हो ही नहीं सकता है, शायद यही वजह है कि बड़ी बड़ी कंपनी दीपिका को मुंह मांगी कीमत देने को राजी रहती है. आपको बता दें एक्ट्रेस एक एड के लिए 7 से 10 करोड़ वसूलती हैं.
कटरीना कैफ – बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्मों के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं. कटरीना फिल्मों के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं. कटरीना एक एड के लिए लगभग 3 करोड़ लेती हैं. आज वो पेय पदार्थ से लेकर कई सौंदर्य वस्तुओं का फेस हैं.
अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी कमाई के मामले में कई न्यू कमर एक्टर्स को पीछे छोड़ते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बी एक विज्ञापन के लिए 3 करोड़ से लेकर 5 करोड़ में ब्रांड एंबेसेडर बनते हैं.

फिल्मों में एक एक्टर न सिर्फ एक्टिंग या रोमांस दिखाता है, बल्कि एक्टर्स फिल्मों में अपने जबरदस्त एक्शन से फिल्म को फुल ऑन एंटरटेनिंग भी बनाते हैं. हालांकि फिल्मों में कई एक्टर्स के डुप्लीकेट इन सीन्स को करते हैं तो कई ऐसे भी एक्टर्स हैं जो अपने फैंस को सच्चा कॉन्टेंट देने के लिए बड़े बड़े रिस्क ले लेते है. आइए जानते हैं की कौन से हैं वो बॉलीवुड के सितारे, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल कर फिल्म के मुश्किल सीक्वेंस को किया है.
सलमान खान – बॉलीवुड के दबंग खान को आपने स्क्रीन पर खूब मारधाड़ और एक्शन करते देखा होगा. अपने फैंस के लिए रियल कॉन्टेट देने के चक्कर में भाईजान भी कई बार शूटिंग में जान पर खेल गए हैं. ‘वांटेड’ और ‘भारत’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान को चोट लग गई थी. तो वहीं फिल्म ‘तेरे नाम’ में एक सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें रेलवे ट्रैक पर चलना था. वो अपने किरदार में इस कदर खोए हुए थे कि उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि पीछे से ट्रेन आ रही है. वो तो भला हो उनके एक को एक्टर का, जिसने सलमान को पटरी पर से धक्का दे दिया, नहीं तो, ना जाने उस दिन क्या हो जाता.
अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह की फिल्में की हैं. ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि एक्शन से भी प्रशंसकों का बिग बी दिल जीत चुके हैं. उनकी जिंदगी में भी एक शूटिंग के दौरान ऐसा हादसा हुआ था जिसके बाद पूरे देशभर से उनके फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ में जुट गए थे. फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक्शन डायरेक्टर के कहने पर पुनीत इस्सर काे अमिताभ के मुंह पर घूंसा मारना था और उन्हें टेबल के ऊपर गिरना था. लेकिन इसी बीच टेबल बिग बी के पेट में लग गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और अमिताभ बच्चन को काफी समय लगा था ठीक होने में.
सैफ अली खान – फिल्म ‘क्या कहना’ में प्रीति जिंटा और चंद्रचूड़ सिंह के साथ नज़र आए बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस फिल्म के लिए अपना खून बहा चुके हैं. दरअसल एक सीन में सैफ बाइक से आते वक्त पत्थर से टकरा गए थे, जिसके बाद वो बेहोश हो गए और उन्हें फिल्म टीम द्वारा अस्पताल ले जाया गया था.
अक्षय कुमार – अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो स्टार हैं जो एक्शन सीन खुद करने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने फिल्मों में जि तरह के स्टंट किए हैं, उन्हें देखकर ही उनके फैंस ने उन्हें खिलाड़ी कुमार का टैग दिया है. लेकिन ऐसा नहीं है कि इस दौरान अक्षय को चोट ना लगी हो. अक्षय कुमार के साथ तब दुर्घटना घटी जब वे फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ की शूटिंग में व्यस्त थे. दरअसल वे आग के गोले के बीच से कूद कर निकलने का सीन फिल्मा रहे थे, कि तभी अक्षय घायल हो गए थे. वे थोड़े जल भी गए थे, लेकिन उन्होंने शूटिंग को पूरा करके साबित किया कि वो बॉलीवुड के असली खिलाड़ी हैं.
ऋतिक रोशन – ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन भी शूटिंग में घायल हो चुके हैं. फिल्म ‘कृष’ की शूटिंग के दौरान स्टंट करते वक्त ऋतिक का पैर फिसला और वे 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे थे. इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘बैंग बैंग’ में भी सिर पर चोट आई थी. चोट इतनी गहरी थी कि सर्जरी की नौबत आ गई थी.
कंगना रनौत – अक्सर अपनी बातों से लोगों को घायल करने वाली एक्ट्रेस कंगना भी एक फिल्म के लिए अपनी नाक तुड़वा बैठी थी. फिल्म मणिकर्णिका में एक्शन सीन को शूट करते वक्त कंगना रनौत की नाक पर तलावार की धार लगने से गहरी चोट आ गई थी. इस सीन में वो एक्टर निहार पांडया के साथ तलवार से लड़ रही थीं और गलत टाइमिंग होने की वजह से निहार की तलवार कंगना की नाक से जा टकराई थी. इस हादसे में कंगना की नाक पर 15 टांके लगाए गए थे.
ऐश्वर्या राय – ऐसा नहीं है की फिल्मों में सिर्फ एक मेल एक्टर ही एक्शन सीन्स फिल्माते हैं, बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी स्क्रीन पर अपने एक्शन का जादू चला चुकी हैं, जिनमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल है. साल 2004 में आई फिल्म ‘खाकी’ के सेट पर ऐश्वर्या के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था जिसने सबको काफी डरा दिया था. असल में उन्हें एक जीप में चढ़ना था पर इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह चलती जीप से नीचे जा गिरी थीं. ऐसे में उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था.

बॉलीवुड के शहंशाह और सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भले ही फिल्मों से दूर रहती हों, लेकिन फिल्मी फैमिली होने की वजह से खुद को लाइम लाइट से दूर नहीं रख पातीं. उनके फ्रेंड सर्कल के कई फ्रेंड फिल्मों में काम करते हैं. श्वेता खुद एक डिजाइनर हैं. लेकिन वो जो भी हों, फिल्में देखना उन्हें बहुत पसंद है. वैसे क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के एक सुपरस्टार पर उनका जबरदस्त क्रश था?
दरअसल श्वेता बच्चन कभी सलमान खान की दीवानी हुआ करती थीं. उन्होंने एक बार खुद ही इस बात का खुलासा किया था. श्वेता ने बताया था कि, उन्हें सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ इतनी पसंद आई थी कि फिल्म में एक्टर ने जो ‘फ्रेंड’ लिखी हुई कैप पहनी थी, वही कैप श्वेता बच्चन के भाई अभिषेक बच्चन ने बाद में उन्हें गिफ्ट किया था.
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में श्वेता बच्चन ने बताया था कि, “मैंने वीसीआर पर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ देखी थी. मुझे वो फिल्म इतनी पसंद आई थी कि अभिषेक मेरे लिए सलमान वाली कैप लेकर आए थे. फिल्म में सलमान वही कैप भाग्यश्री को गिफ्ट करते नजर आए थे.”
श्वेता ने आगे बताया कि, “हमें स्कूल में फिल्में देखना अलाओ नहीं था. ऐसे में मैं एक दिन टेप रिकॉर्डर के साथ बैठी और ऑडियो कैसेट पर मैंने इस फिल्म को रिकॉर्ड किया, जिससे मैं इसे देख नहीं बल्कि सुन तो सकूं. मुझे वो कैप बहुत पसंद आई थी. अभिषेक मेरे लिए कई सारी कैप्स लेकर आते थे. कई कजिन्स के लिए भी लाते थे और मैं कैप को तकिए के नीचे रखकर सोती थी. मैं आमिर खान की भी बहुत बड़ी फैन थी.”
श्वेता ने बताया कि, “जब आमिर को ये बात पता चली तो फिर उन्होंने मेरे हर बर्थडे पर स्पेशल नोट लिखकर लेटर भेजना शुरू कर दिया. उन्होंने एक लेटर में लिखा था कि हम दोनों ही पाइसिस (राशि का नाम) हैं. मेरा बर्थडे 14 मार्च को आता है और तुम्हारा ठीक तीन दिन बाद 17 मार्च को.”
श्वेता बच्चन के मम्मी, पापा, भाई, भाभी सभी फिल्मों में हैं, लेकिन उन्होंने अपना करियर फिल्मों में नहीं बनाया, जबकि वो चाहतीं तो बना सकती थीं. वो पेशे से होस्ट, मॉडल और पत्रकार रह चुकी हैं. साल 2018 में ही श्वेता ने खुद का फैशन लेबल MXS नाम से लॉन्च किया था. इसके अलावा वो एक जूलरी ब्रैंड के एड में भी नज़र आ चुकी हैं. बता दें कि श्वेता ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी. उनकी एक बेटी नव्या नवेली नंदा और एक बेटा अगस्त्या नंदा है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज तक जितनी भी रियल प्रेम कहानियां सबसे ज्यादा टॉक ऑफ द टाउन बनी रही उनमें से सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी सबसे ज्यादा हिट रही और इसी लव स्टोरी की वजह से सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के गुस्से का पारा काफी ज्यादा हाई हो गया था और उन्होंने गुस्से में जमकर अपनी भड़ास निकाली थी. सोहेल के इस गुस्से की वजह को जानने से पहले जरूरी है कि आप सलमान और ऐश्वर्या के लव स्टोरी को जान लें और ये जान लें कि आखिर उनका ब्रेकअप किस वजह से हुआ था, तब आप सोहेल खान के गुस्से को पूरी तरह से समझ भी लेंगे और उनके भाई प्रेम की कद्र भी करेंगे.
खबरों की मानें तो सलमान खान और ऐश्वर्या के बीच प्यार की शुरुआत उनकी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान ही हो गई थी. कह सकते हैं कि दोनों का इश्क रील और रियल दोनों में इसी फिल्म के दौरान परवान चढ़ रहा था. ये फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थी और दोनों की लव स्टोरी रियल में भी काफी हिट रही थी. आपने अगर फिल्म देखी होगी तो आपको पता होगा, या नहीं देखी तो हम बता देते हैं, कि फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में अजय देवगन से ऐश्वर्या की शादी हो जाती है और आखिर में भी ऐश्वर्या अजय देवगन की ही होकर रह जाती हैं और सलमान को अपना प्यार हमेशा के लिए खोना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ उनकी रियल लाइफ में भी.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते थे, लेकिन करीब 3 सालों के रिलेशनशिप के बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गई. इनके ब्रेकअप के पीछे कई वजहें सामने आई. कभी खबर ये आई कि ऐश्वर्या ने ही सलमान से ब्रेकअप कर लिया, तो कभी ये कहा गया कि ऐश्वर्या के साथ सलमान खान मारपीट करते थे, जिसकी वजह से ऐश्वर्या ने सलमान से ब्रेकअप कर लिया.
ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते पर सलमान के पिता और उनके छोटे भाई सोहेल खान भी बयान दे चुके हैं. एक बार सोहेल ने दोनों के रिश्ते पर अपनी बात रखते हुए उनके ब्रेकअप का पूरा ठीकरा ऐश्वर्या राय पर डाल दिया था. दरअसल ऐश्वर्या ने ब्रेकअप के बाद सलमान खान पर मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. ऐश्वर्या की इसी बात ने सोहेल खान को काफी गुस्सा दिलाने का काम किया था. ऐसे में उन्होंने ऐश्वर्या के खिलाफ एक साक्षात्कार में जमकर अपनी भड़ास निकाली थी.
सोहेल खान ने बताया था कि, “अब वो (ऐश्वर्या राय) पब्लिक में अपना रोना रो रही हैं. जब वो भाई के साथ थीं, तो वो कई बार घर आईं एक फैमिली का हिस्सा बनकर, लेकिन क्या उन्होंने कभी इस रिश्ते को उतना सम्मान दिया? नहीं कभी नहीं. इस वजह से सलमान इनसिक्योर हो गए. वो जानना चाहते थे कि ऐश्वर्या उनसे क्या चाहती हैं. ऐश्वर्या के इसी रवैये के कारण सलमान रिलेशनशिप में श्योर नहीं हो पाए थे.”
वहीं ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, “सलमान ब्रेकअप की बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. रिश्ता टूटने के बाद वो उन्हें कॉल करते थे और फालतू की बातें करते थे. वो शक करते थे कि को-स्टार्स के साथ उनका अफेयर है. कई बार सलमान उनके साथ अब्यूजिव हुए लेकिन खुशकिस्मती से शरीर पर कोई निशान नहीं छूटा. इन इंसिडेंट के बाद वो नॉर्मल होकर काम पर जाती थीं और जाहिर नहीं करती थीं कि उनके साथ क्या हुआ है.” जबकि ऐश्वर्या राय के आरोपों पर सलमान खान के कहा था कि, “मैं खुद इतना इमोशनल इंसान हूं कि कोई मुझे पीट सकता है. जब मैं दुखी होता हूं, तो खुद को नुकसान पहुंचाता हूं दूसरों को नहीं.”
वैसे सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

बॉलीविड में अपने शानदार एक्टिंग की वजह से अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म से भी पहले सलमान खान ने दीपिका को डेब्यू फिल्म का ऑफर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने सलमान खान के उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. अब जाकर दीपिका ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने उस ऑफर को ठुकराया क्यों था.
हाल ही में एक वेब पोर्टल को दिये इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया कि सलमान खान ही वो शख्स थे, जिन्होंने सबसे पहले उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था. लेकिन उन्हें उस फिल्म को करने से इनकार करना पड़ा था.
दीपिका पादुकोण ने इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से अपनी दोस्ती पर बात करते हुए कहा कि, “हमारे बीच हमेशा से ही एक खूबसूरत सी रिलेशनशिप है. मैं हमेशा एक वक्त के लिए उनकी आभारी रहूंगी कि फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान ऐसे पहले शख्स थे, जिन्होंने मुझे सबसे पहले फिल्म ऑफर की थी. ओम शांति ओम से पहले ही सलमान ने मुझे एक फिल्म ऑफर की थी. लेकिन उस वक्त मैं फिल्मों के लिए तैयार नहीं थी.”
दीपिका ने बताया कि, “मैं उस वक्त एक्टर नहीं बनना चाहती थी. मैंने अपना मॉडलिंग करियर शुरु ही किया था और मैं फिल्में करने के लिए तैयार नहीं थी. इसके ठीक दो साल बाद मैंने शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम की थी. इसके लिए मैं हमेशा से ही सलमान की बहुत आभारी रहुंगी. ये बात मैं और वो बहुत अच्छे से जानते हैं.”
सलमान खान के साथ फिल्म करने के सवाल पर दीपिका ने कहा, “15 साल बाद मैं रितिक के साथ फिल्म फाइटर कर रही हूं. तो सलमान खान के साथ भी कभी न कभी फिल्म मिल ही जाएगी. लेकिन ये अपने आप हो तो अच्छा है.”
गौरतलब है कि डेब्यू फिल्म के बाद भी दीपिका को सलमान के साथ कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन किसी न किसी वजह से वो सलमान के साथ एक भी फिल्म नहीं कर पाई. उन फिल्मों में सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो, किक और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. ऐसे में अब दोनों के फैंस को दोनों के साथ में आने का बेसब्री से इंतज़ार है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान की क्या हैसियत है, इस बात से हर कोई वाकिफ है. उन्हें प्यार से लोग भाईजान बुलाते हैं. सलमान दुश्मनों को अच्छे से सबक सिखाने के लिए जितने मशहूर हैं, उतने ही दोस्ती निभाने के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान खान की दोस्ती एक्ट्रेस लारा दत्ता से भी काफी अच्छी और खास रही है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है, जिसे जानकर आप काफी हैरान हो जाएंगे ये सोचकर कि भला सलमान खान किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं.
जानकारी हो कि सलमान खान और लारा दत्ता ने एक साथ फिल्म ‘पार्टनर’ में काम किया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ऑडियंस के दिलों पर दोनों ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी थी. आज के समय में भी अगर कभी लारा और सलमान की दोस्ती का जिक्र होता है, तो उनकी फिल्म की याद जरूर आती है. रियल लाइफ में इनके बीच खास दोस्ती का असर ही था, जो रील में भी इतना शानदार लगा था.
अब हाल ही में लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान को लेकर काफी कुछ कहा है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनकी और सलमान की दोस्ती कितनी खास है. लारा दत्ता ने बताया कि, “वो आज भी मुझे आधी रात को कॉल करते हैं. सलमान उसी टाइम पर उठते हैं और वही वो वक्त है जब मैं उनके कॉल्स रिसीव करती हूं.” अब लारा की इस बात से आप समझ ही सकते हैं कि उनकी दोस्ती कितनी गहरी है. नहीं तो आज की बिजी लाइफ में दिन में तो लोग बिना वजह के किसी का फोन रिसीव करते ही नहीं है. ये तो फिर भी रात की बात है. इतनी रात को अगर कोई फोन करे और सामने वाला रिसीव करके ढंग से बात भी करे, ये किसी आम सी दोस्ती के बीच तो कम ही देखने को मिलता है. खैर सलमान है हीं ऐसे कि, वो अपने दोस्तों की खास ख्याल रखना नहीं भूलते.
बता दें कि लारा दत्ता ने सलमान खान के साथ ‘पार्टनर’ और ‘नो एंट्री’ के अलावा भी कुछ और हिट फिल्मों में काम किया है. ऑनस्क्रीन तो दोनों की बॉन्डिंग सुपरहिट है ही, लेकिन ऑफस्क्रीन इनकी दोस्ती और भी ज्यादा अच्छी है.
वहीं अगर लारा दत्ता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में एक्ट्रेस ने हिकप्स और हूकप्स सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है. उस सीरीज में लारा के अलावा शिवेन और प्रतीक बब्बर भी नज़र आए थे. प्रतीक के साथ भी लारा के केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं बड़े स्क्रीन की बात करें तो आखिरी बार लारा दत्ता ने फिल्म ‘बेल बॉटम’ में इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया था, जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा सराहना मिली थी. लारा के इंदिरा गांधी वाले लुक को हर किसी ने पसंद किया था.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान के साथ शायद ही ऐसी कोई एक्ट्रेस हो जो फिल्म नहीं करना चाहे. लेकिन हैरानी की बात है कि दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अब तक उनके साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है, जो हमेशा ही चर्चा का विषय भी रहा है. हालांकि अब खुद दीपिका पादुकोण ने इस बात का खुलासा कर दिया है. एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि आखिर उन्होंने अब तक सुपरस्टार सलमान खान के साथ किसी फिल्म में काम क्यों नहीं किया है.
दीपिका और सलमान दोनों की ही फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. ऐसे में दोनों के फैंस को उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब तक सलमान के साथ उन्होंने एक भी फिल्म नहीं किया है. हालांकि अब एक्ट्रेस ने अपने एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा कर दिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि, वो सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं. लेकिन अब तक उन्हें सलमान के साथ कोई फिल्म ऑफर ही नहीं हुई है. दीपिका ने आगे कहा कि वो सलमान के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन जरूरी ये भी है कि वो फिल्म दोनों के लिए अच्छी हो.
वहीं जब सलमान खान से भी दीपिका को लेकर यही सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि, “दरअसल मुझे भी ताज्जुब है कि कब मैं और दीपिका साथ में काम करेंगे? अभी तक कोई भी हमें साथ में कास्ट करने के लिए आगे नहीं आया है.” ये कहने के बाद सलमान खान को हंसी आती है और वो कहते हैं कि, “दीपिका बड़ी स्टार हैं. जब भी वो मेरे साथ फिल्म करेंगी तो उनके लिए जरूरी होगा कि वो प्रोजेक्ट उनके लायक हो. फिलहाल हमारी पेयरिंग को लेकर कुछ भी नहीं है.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पादुकोण तो पहले फिल्मों में आना ही नहीं चाहती थीं. उन्हें बैडमिंटन खेलने में काफी ज्यादा इंटरेस्ट था. वो बैडमिंटन से नेशनल लेवल की प्लेयर भी रह चुकी हैं. हालांकि उन्हें बचपन से ही स्टारडम का काफी शौक था. वो हर हाल में फेमस होना चाहती थीं. जब वो महज 8 साल की थीं, तब उन्होंने एक साबुन का एड किया था. उसी एड को करने के बाद उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में हो गई.
उस एड को करने के बाद इंडस्ट्री की फेमस डायरेक्टर फराह खान ने दीपिका पादुकोण को कॉल किया था. फराह ने ही दीपिका को शाहरुख खान के साथ फिल्म का ऑफर भी दिया था. फराह खान ने दीपिका से कहा था कि अगर तुम ऑडिशन में सेलेक्ट हुई, तो तुम्हें शाहरुख के अपोजिट एक्ट्रेस कास्ट करुंगी. उस समय दीपिका को लगा कि उनके साथ प्रैंक किया जा रहा है. फराह ने दुबारा से उन्हें कॉल किया और शाहरुख खान के घर मन्नत जाने को कहा. वहां जाकर दीपिका ने ऑडिशन दिया और वो सेलेक्ट हो गईं. वो फिल्म ‘ओम शांति ओम’ ही थी. यहीं से दीपिका के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और वो लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान की क्या हैसीयत है, इससे हर कोई वाकिफ है. आज भी उनके नाम का इंडस्ट्री में डंका बजता है. लोगों को सलमान की फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि फिल्म की स्टोरी में दम हो या न हो, भाईजान के नाम पर हीं फिल्म अच्छी खासी कमाई कर डालती है. अब ऐसे सुपरस्टार के साथ भला कौन ऐसी एक्ट्रेस होगी जो काम नहीं करना चाहेगी. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इंडस्ट्री की ऐसी एक या दो नहीं, बल्कि कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सल्लू मियां के साथ काम करने से इनकार कर दिया है तो आप दंग रह जाएंगे. लेकिन बता दें कि ये पूरी तरह से सच है. तो चलिये जानते हैं उन दबंग अभिनेत्रियों के बारे में.
जूही चावला – जब सलमान खान फिल्मों में स्ट्रगलर थे, तब जूही चावला का करियर उड़ान भर रहा था. उस दौरान सलमान ने जूही की एक फिल्म में कैमियो भी किया था. उन दिनों कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर चाहते थे कि सलमान और जूही को साथ लेकर फिल्म बनाया जाए. लेकिन एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने से ये कह कर मना कर दिया था, कि वो एक स्ट्रगलर के साथ फिल्म नहीं करना चाहती हैं. कहते हैं कि जूही की इस बात से सलमान काफी खफा भी हो गए थे.
सोनाली बेंद्रे – सुपर हिट ‘फिल्म हम साथ-साथ हैं’ में सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की बात है, जब सलमान खान काला हिरण मामले में फंस गए थे. इसके बाद सोनाली और सलमान की जोड़ी कभी किसी फिल्म में नज़र नहीं आई. कहते हैं कि इसके बाद एक्ट्रेस ने सलमान के साथ काम करने से साफ तौर पर मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें: हर लड़की को इंस्पायर कर सकती हैं दिशा पाटनी की ये 10 बातें (These 10 Things Of Disha Patani Can Inspire Every Girl)
अमीषा पटेल – अमीषा पटेल और सलमान खान ने फिल्म ये है जलवा में एक साथ काम किया था, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद जब अमीषा को दुबारा सलमान के साथ फिल्म करने का ऑफर मिला तो उन्होंने मना कर दिया.
कंगना रनौत – बॉलीविड की बेबाक गर्ल कंगना रनौत के बारे में जग जाहिर है कि वो किसी भी फिल्म को काफी ज्यादा सोच-समझकर करती हैं. एक्ट्रेस ने अब तक किसी भी सुपरस्टार के साथ फिल्म नहीं किया है. ऐसे में जब उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म करने का ऑफर मिला तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया. बता दें कि कंगना को सलमान के साथ जिस फिल्म का ऑफर मिला था, वो कोई और नहीं बल्कि ‘सुल्तान’ था, जिसे बाद में अनुष्का शर्मा ने किया था.
दीपिका पादुकोण – बॉलीवुड की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका ने सलमान खान के साथ एक-दो नहीं बल्कि पूरे 6 फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं. इसके पीछे वजह क्या है, इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन सलमान खान खुद दीपिका से इस बात के लिए अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा – बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी सलमान खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर चुकी हैं. बता दें कि सलमान की फिल्म ‘भारत’ को देसी गर्ल ने साइन भी कर लिया था, लेकिन बाद में न जाने किस वजह से प्रियंका ने फिल्म को करने से मना कर दिया. एक्ट्रेस के इस डिसीजन से मेकर्स और सलमान को काफी झटका भी लगा था. बाद में प्रियंका की जगह कैटरीना कैफ को कास्ट किया गया था. हालांकि इससे पहले सलमान खान के साथ प्रियंका ने कुछ फिल्मों में काम किया है.

बॉलीवुड के वेरी पॉप्युलर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज भले ही 56 साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी उनके लिए लड़कियों की दीवानगी सर चढ़ कर बोलती है. उनकी लाइफ में कई सक्सेसफुल और ब्यूटिफुल एक्ट्रेसेस आईं और चली गईं. लेकिन भाईजान अब तक बैचलर हैं. ऐसा लगता है मानों उन्होंने ठान ही लिया है कि वो किसी भी सूरत में शादी नहीं करेंगे. भले ही उनके फैंस अपने इस चहीते स्टार की शादी का इंतज़ार करते-करते थक जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) जब मात्र 7 या 8 साल के थे, तो उन्हें एक्ट्रेस रेखा (Rekha) से प्यार हो गया था?
रेखा (Rekha) के प्यार में छोटे से सलमान दीवाने हो गए थे. उनकी एक झलक पाने को वो बेकरार रहते थे. दीवानगी का आलम ये था कि जब रेखा वॉक पर जाती थीं, तो सलमान साइकिल से उनके पीछे-पीछे चलते रहते थे. यहां तक कि उन्होंने अपनी फैमिली के सामने भी रेखा के लिए अपने प्यार का खुलासा कर दिया था. उन्होंने अपने घरवालों से साफतौर पर कह दिया था, कि वो बड़े होकर रेखा से ही शादी करेंगे. यकीन नहीं होता तो देखिये रेखा और सलमान का वो पुराना वीडियो, जिसमें रेखा बता रही हैं कि कैसे सलमान को उनसे प्यार हो गया था.
वीडियो में रेखा कहती हैं कि, “मैं वॉक पर जाती थी सुबह-सुबह और ये तब 6-7 या 8 साल के थे. ये साइकिल चलाते थे. मैं आगे-आगे चलती थी और ये मेरे पीछे-पीछे. इनको मालूम ही नहीं था कि इन्हें उसी वक्त मुझसे इश्क हो गया था.”
रेखा ने इसका खुलासा ‘बिग बॉस 8’ में किया था, जब वो गेस्ट बनकर शो में पहुंची थीं. उन्होंने सबके सामने नेशनल टीवी पर सलमान की शरारतों का खुलासा कर दिया. सोशल मीडिया पर रेखा और सलमान का ये पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं.
आगे चलकर जब सलमान खान (Salman Khan) बड़े हुए और फिल्मों में काम करने की शुरुआत की तो, उन्हें रेखा के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला. साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से ही उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सलमान खान ने रेखा के देवर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. यहां तक कि हर भाभी की ख्वाहिश होने लगी थी कि देवर हो तो फिल्म के सलमान खान जैसा.

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में हर हफ्ते होने वाले वीकेंड का वार काफी ज्यादा स्पेशल होता है. इस दौरान शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंस से रूबरू हुआ करते हैं. जहां गलती करने वाले कंटेस्टेंट की सलमान जमकर क्लास लगाने का काम तो करते ही हैं, साथ ही अच्छा करने वाले कंटेस्टेंट की तारीफ भी करते हैं. अब ऐसे में इस बार के वीकेंड का वार में एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने सलमान की तारीफ बटोरी. साथ ही सलमान ने रश्मि के कुछ पुरानी यादों को ताजा भी कर दिया.
दरअसल वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के रणनीति की जमकर तारीफ तो की ही, साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर अरहान खान को लेकर भी उनसे सवाल किया. सलमान के अरहान को लेकर पूछे गए सवाल पर रश्मि देसाई ने कहा कि, “भगवान उनका भला करे, मैं उनके संपर्क में नहीं हूं.” दरअसल मजाक और मस्ती भरे अंदाज में सलमान ने रश्मि को चिढ़ाने की कोशिश की थी. उन्होंने बातचीत के दौरान रश्मि से पूछा कि उनके घर की चाबी कहां है. इसपर रश्मि ने सलमान से कहा कि, “मैं आप तक पहुंचा देती हूं.”
इन सबके बाद ‘बिग बॉस 13’ के दौरान अरहान खान के साथ बिताए दिनों को रश्मि याद करती हैं. साथ ही अरहान को लेकर उनकी आंख खोलने के लिए वो सलमान खान का धन्यवाद भी करती हैं. रश्मि ने कहा कि, “सच सामने लाने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं.” इस बात पर सलमान कहते हैं कि अरहान अच्छा इंसान है. ऐसे में रश्मि कहती हैं कि, “मुझे सुनना ही नहीं है, वो अच्छा भी है तो दूर रहे और भगवान उसका भला करे. मैं उससे दूर रहना चाहती हूं.”
दरअसल ‘बिग बॉस 13’ में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) बतौर कंटेस्टेंट घर में थीं और उसी दौरान वो एक्टर अरहान खान को डेट कर रही थीं. भले ही वो अरहान से प्यार करती थीं, लेकिन अरहान की ज़िंदगी के कई पहलुओं से वो पूरी तरह से अंजान थीं. सलमान खान ही वो शख्स थे जिन्होंने अरहान के झूठ को रश्मि के सामने लाया था. वीकेंड का वार के दौरान ही अरहान के राज को सलमान ने खोला था. उन्होंने ही रश्मि को बताया था अरहान की पिछली शादी, पत्नी और उनके बच्चों के बारे, जिससे रश्मि बिल्कुल भी वाकिफ नहीं थीं.
इतना ही नहीं रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की गैरमौजूदगी में अरहान खान उनके घर का इस्तेमाल भी किया करते थे. हालांकि रश्मि ने अपने रिश्ते को एक और नया मौका देने के बारे में सोचा. लेकिन जब वो घर से बाहर आईं तो उनके कुछ चाहने वालों ने अरहान के खिलाफ और भी कई बातें बताईं, जिसे जानकर वो काफी ज्यादा परेशान हो गईं. पूरी तरह से टूट चुकी रश्मि ने अरहान से ब्रेकअप करने में ही अपनी भलाई समझी. आज वो सिंगल लाइफ जी रही हैं और काफी ज्यादा खुश भी हैं.

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को लोग प्यार से भाईजान कहते हैं. सलमान ऐसे स्टार हैं जिनके दिल में फैंस के लिए काफी ज्यादा प्यार है. उनके लिए न सिर्फ यंग जेनरेशन बल्कि हर जेनरेशन के लोगों के दिलों में भर-भर के प्यार है. सलमान के लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. हाल ही में सलमान खान से उनकी एक बुजुर्ग फैन का सामना हुआ, जो उन्हें देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गई थीं. ऐसे में सलमान के रियक्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया.
दरअस हुआ ये कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ की स्क्रीनिंग रखी गई थी.स्क्रीनिंग के बाद जब वो जाने लगे तब एक बुजुर्ग महिला उनके पास आने लगीं. जैसे ही सलमान ने उस बुजुर्ग महिला को आते देखा उन्होंने उस महिला को अपने पास बुलाया और उन्हें बैक से हग करते हुए फोटोज भी क्लिक करवाया.
सलमान खान के इस प्यारे से बिहेवियर ने उस महिला को बहुत बड़ी खुशी दे दी. सलमान से इस तरह मिलकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. वहीं जैसे ही सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड किया गया लोगों ने जमकर भाईजान की तारीफों के पुल बांधे. हर कोई सलमान के इस बिहेवियर से काफी इम्प्रेस हो रहा है. आप भी देखें सलमान खान का वो वीडियो –
सलमान के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. बता दें कि सलमान खान ने अपनी फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ में एक पुलिस वाले का रोल प्ले किया है, जबकि उनके जीजा आयुष शर्मा फिल्म में एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं. ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब आयुष और सलमान एक फिल्म में साथ नज़र आएंगे. इसी फिल्म के जरिये एक्ट्रेस महिमा मकवाना भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में महिमा और आयुष रोमांस करते नज़र आएंगे.