Close

‘अंतिम’ में सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहते थे आयुष शर्मा, अर्पिता से कहा था ‘भाई से कहो फिल्म छोड़ दें’ (Aayush Sharma Did Not Want To Work With Salman Khan In ‘Antim’, Told Arpita ‘Say Bhai To Leave The Film’)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. दोनों की फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रूथ' थियेटरों में 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसका ऑडियंस को काफी बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. सलमान तो है हीं सबके चहीते. लेकिन ट्रेलर में आयुष शर्मा ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. बता दें कि इस फिल्म में जहां सलमान खान ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है वहीं आयुष शर्मा गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयुष शर्मा बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि फिल्म में उनके साथ सलमान खान काम करे?

Aayush Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जी हां दोस्तों, आयुष शर्मा (Aayush Sharma) सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म नहीं करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने सलमान की बहन और अपनी पत्नी अर्पिता से कहा भी था कि वो भाई से बात करे कि वो फिल्म छोड़ दे. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है. आयुष ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, "फिल्म की शुरुआत में मुझे ये सोचकर काफी ज्यादा टेंशन हो रही थी कि फिल्म में सलमान भाई भी हैं. मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें चल रही थीं जैसे बातें होंगी कि हम एक परिवार हैं. वो मेरे करियर में मेरी मदद करने के लिए और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के लिए ये फिल्म बना रहे हैं."

ये भी पढें: सलमान खान के साथ बार-बार सेल्फी खींचने की कोशिश कर रहा था फैन, सुपरस्टार ने चिढ़कर कह डाली ऐसी बात (Fan Was Trying To Take Selfie With Salman Khan Again And Again, The Superstar Got Irritated And Said Such A Thing)

Aayush Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आयुष ने बताया कि, "शुरुआत में मैं सलमान भाई को इस फिल्म में लेने के बिल्कुल खिलाफ था. मैं नहीं चाहता था कि वो इस फिल्म में काम करें और ये बात मैंने उनसे कही भी थी. मैंने इस बारे में पूरे परिवार से भी बात की थी कि वो लोग उन्हें मनाएं कि भाई ये फिल्म न करें. मैंने अर्पिता से भी कहा था कि वो भाई को मनाएं कि मेरे लिए ये बहुत बड़ा चैलेंज होगा. वो उन्हें मनाएं कि वो ये फिल्म छोड़ दें. अर्पिता ने भाई से बात की भी, लेकिन वो फिर भी ये फिल्म करना चाहते थे."

ये भी पढें: शाहरुख खान के बारे में महेश मांजरेकर ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोले- कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं (Mahesh Manjrekar Said Such A Big Thing About Shahrukh Khan, Said- Not Doing Anything New)

https://www.instagram.com/p/CVU25aKIlAD/

आयुष शर्मा (Aayush Sharma) सलमान खान (Salman Khan) के साथ एक और वजह से काम नहीं करना चाहते थे. दरअसल उन्हें इस बात का भी डर था कि वो सलमान जैसे दिग्गज एक्टर के साथ काम करके इस फिल्म को न्याय दे पाएंगे या नहीं. उन्होंने बताया कि, "फिल्म 'लवयात्री' में मैंने एकदम अलग काम किया था और मुझे लग रहा था कि अगर वो इस फिल्म में होंगे तो क्या मैं उनको मैच कर के इस फिल्म के साथ न्याय कर पाऊंगा या नहींं, क्योंकि मैं एक न्यू कमर हूं. लेकिन भाई ने मन बना लिया था कि वो ये फिल्म करेंगे. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं बस अपने काम पर ध्यान दूं. ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज था."

ये भी पढें: फिल्मों में आने से पहले मुंबई में जूलरी बेचते थे अक्षय कुमार, सुनाई स्ट्रगल के दिनों की दिलचस्प कहानी (Akshay Kumar Used To Sell Jewelry In Mumbai Before Coming To Films, Told An Interesting Story From The Days Of Struggle)

Aayush Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान शाहरुख और आयुष शर्मा के बारे में बात की थी. जहां उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान अब तक अपने साथ न्याय नहीं कर पाए हैं, तो वहींं आयुष शर्मा की उन्होंने तारीफ की थी. अब हर किसी को आयुष और सलमान की फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रूथ' का इंतज़ार है, जो 26 नवंबर को रिलीज होनेवाली है.

Share this article

सलमान खान के साथ बार-बार सेल्फी खींचने की कोशिश कर रहा था फैन, सुपरस्टार ने चिढ़कर कह डाली ऐसी बात (Fan Was Trying To Take Selfie With Salman Khan Again And Again, The Superstar Got Irritated And Said Such A Thing)

फिल्मी सितारों से उनके फैंस बेपनाह मोहब्बत करते हैं. उनकी एक झलक पाने को वो बेताब रहते हैं. ऐसे में अगर किसी फैन के सामने उनका चहेता स्टार आ जाए तो वो कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं कि न चाहते हुए भी अपने उस स्टार को नाराज़ कर बैठते हैं. खासकर जब वो सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हो तब तो फैंस की नासमझी उनपर बुरी तरह से भरी पड़ जाती है. ऐसा कई बार देखा जा चुका है जब सलमान के फैंन उनके साथ सेल्फी खींचने के चक्कर में उनके गुस्से का शिकार हो बैठते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से हुआ है. जब सेल्फी के चक्कर में अपने ही फैन पर बुरी तरह से भड़क गए सलमान खान.

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अब सिंपल सी बात है सलमान खान (Salman Khan) जब बाहर निकलेंगे तो उनके चाहनेवाले बेकाबू तो होंगे ही. अब हुआ यूं कि भाईजान फोटोग्राफर्स को पोज दे रहे थे, कि तभी बीच में एक फैन आकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है. एक बार हटाया तो वो फिर से दुबारा आ गया. फिर हटाया तो फिर आ गया. सलमान ने उसे बार-बार सीधे शब्दों में कहा कि पैपराजी फोटो क्लिक कर रहे हैं, लेकिन वो फैन था कि कुछ सुनने को तैयार ही नहीं. उसे तो अपने इस चहीते सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेनी थी, सो वो बार-बार हटाने पर फिर वापस आ जाता था. फिर क्या था सलमान के गुस्से का पारा हाई हुआ और उन्होंने चिढ़ते हुए अपने उस फैन से कह डाला, "नाचना बंद कर." आप भी देखें वो वीडियो -

https://www.instagram.com/p/CV-j8e8K8CL/

इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. जिसपर लोगों के काफी ज्यादा रियक्शन आ रहे हैं. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब फैन पर सलमान का गुस्सा निकला हो. इससे पहले भी कई बार वो फैन की इस हरकत के लिए उनकी क्लास लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के बारे में महेश मांजरेकर ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोले- कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं (Mahesh Manjrekar Said Such A Big Thing About Shahrukh Khan, Said- Not Doing Anything New)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं सलमान खान (Salman Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रूथ' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. 26 नवंबर को उनकी ये फिल्म थियेटरों में रिलीज होने वाली है, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. इसके अलावा उनके पास 'किक 2', 'टाइगर 3' और 'कभी ईद कभी दीवाली' भी है. साथ ही वो इन दिनों टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' को होस्ट तो कर ही रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले मुंबई में जूलरी बेचते थे अक्षय कुमार, सुनाई स्ट्रगल के दिनों की दिलचस्प कहानी (Akshay Kumar Used To Sell Jewelry In Mumbai Before Coming To Films, Told An Interesting Story From The Days Of Struggle)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

फिलहाल फैंस को उनकी फिल्म अंतिम का इंतज़ार है. इस फिल्म में उनके साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है. साथ ही सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग भी चल रही है, जिसे लेकर भी फैंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज है. 'टाइगर 3' अगले साल 2022 में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने OTT से किया तौबा, अब नहीं करेंगे कोई शोज (Nawazuddin Siddiqi Quits OTT, Will Not Do Any Shows Now)

Share this article

सलमान खान की डॉक्यूमेंट्री में खुलेंगे कई दिलचस्प राज़, भंसाली ने कर दी शूटिंग स्टार्ट (Many Interesting Secrets Will Be Revealed In Salman Khan’s Documentry, Bhansali Started Shooting)

शायद आपको भी इस बात की जानकारी हो कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही अपनी ज़िंदगी पर आधारित एक डॉक्यू सीरीज़ बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम भी फाइनल हो चुका है और वो नाम है 'Beyond The Star' भाईजान के इस डॉक्यूमेंट्री का फॉर्मेट बाकी डॉक्यूमेंट्रीज से हटकर होने वाला है। इस सीरीज़ के ज़रिये सलमान खान (Salman Khan) की ज़िंदगी के कई राज़ से पर्दा उठने वाला है, जो यकीनन काफी ज्यादा दिलचस्प होगा. हो भी क्यों ना सलमान की शख्सियत है ही ऐसी, जिसे जानने की दिलचस्पी तो हर इंसान की है.

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सलमान खान (Salman Khan) के इस सीरीज का फॉर्मेट इंटरव्यू के तौर पर दिखाया जाएगा, जहां उन्हें करीब से जानने वाले 30 लोग उनके बारे में बताएंगे. इसमें सलमान खान के को एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर और उनके करीबी दोस्त नज़र आएंगे. ये सभी लोग सलमान खान के 30 सालों की ज़िंदगी पर बात करते हुए दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 15’ के लिए सलमान खान को मिल रही है इतने करोड़ की फीस, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Salman Khan Is Getting A Face Of So Many Crores For ‘Bigg Boss 15’, You Will Be Stunned To Know)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान (Salman Khan) के साथ संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है, क्योंकि उनके बीच दोस्ती और फिर तकरार की खबरों ने मीडिया में काफी सुर्खिया बटोरी है. अब जबकि सलमान खान की डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है तो संजय लीला भंसाली का तो उसमें काफी पावरफुल रोल होने वाला है. उनके ज़रिये सलमान की ज़िंदगी के कई राज़ पर से पर्दा उठेगा. ऐसे में अब भंसाली ने सलमान से अपने सारे गिले शिकवे भुलाकर इस सीरीज़ के लिए अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर दी है, जिसमें उन्होंने सलमान से अपनी दोस्ती और तकरार के किस्से भी शेयर कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: दुनिया के टॉप 10 बंगले में शामिल है शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं किंग खान (Shahrukh Khan’s Bungalow ‘Mannat’ Is Included In The World’s Top 10 Bunglow, Know How Much Property Is Owned By King Khan)

Bhansali
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में अजय देवगन (Ajay Devgon), सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Roy) ने काम किया था, जो काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके लगभग 21 सालों बाद फिर से सलमान खान भंसाली के साथ फिल्म 'इंशाल्लाह' नाम की फिल्म करने वाले थे. फिल्म का अनाउंसमेंट भी हो चुका था, लेकिन पिछले हर बार की तरह इस बार भी दोनों के बीच मतभेद हुए और वो फिल्म डिब्बाबंद हो गई. हालांकि बावजूद इसके भंसाली ने सलमान की डॉक्यूमेंट्री के लिए बिना किसी परेशानी के इंटरव्यू दिया. हो भी क्यों न, आखिर दोनों के रिश्ते बड़ी ही दिलचस्प तरीके से खट्टे मीठे जो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जब बुरे दौर से गुजर रहे थे कपिल शर्मा, शाहरुख खान ने बढ़ाया था मदद का हाथ (When Kapil Sharma Was Going Through A Bad Phase, Shahrukh Khan Extended A Helping Hand)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि संजस लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से सलमान खान की दोस्ती फिल्म 'खामौशी' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म से सलमान ने लोगों को दिलों को जीत लिया था. इसके बाद फिर से सलमान ने भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और सलमान करीब आए थे. लेकिन भंसाली और सलमान के रिश्ते में दरार सी पड़ गई थी, क्योंकि सलमान खान की कुछ डिमांड्स को भंसाली किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं हुए. उन्हें अपनी फिल्म के लिए जो ठीक लगा वही किया.

ये भी पढ़ें: इस चॉल में बीता गोविंदा का बचपन, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगें भावुक (Govinda’s Childhood Was Spent In This Chawl, You Will Also Become Emotional After Watching The Viral Video)

Bhansali
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान (Salman Khan) चाहते थे कि फिल्म के क्लाइमेक्स में नंदनी, जो कि ऐश्वर्या के किरदार का नाम था, वो समीर (सलमान खान) के साथ जाना चाहिए न कि वनराज (अजय देवगन) के साथ. अपनी इस बात को मनाने के लिए सलमान ने भंसाली से कई बार कहा, लेकिन उन्होंने सलमान के इस डिमांड को पूरी तरह से ठुकरा दिया. ऐसे में भंसाली को लेकर सलमान के मन में नाराज़गी पैदा हो गई, जिसका असर दोनों के रिश्ते में साफतौर पर देखा गया.

ये भी पढ़ें: ‘KBC’ के एक एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन लेते हैं इतने करोड़ की फीस, सबसे अमीर शहंशाह हैं बिग बी (Amitabh Bachchan Charges So Many Crores For An Episode Of ‘KBC’, Big B Is The Richest Emperor)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सलमान खान बनना चाहते थे देवदास

जब संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) फिल्म 'देवदास' बनाने वाले थे, तो सलमान खान (Salman Khan) को इस बात की जानकारी हुई और वो इस बार चाहते थे कि 'देवदास' का रोल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बयाज उन्हें मिले. सलमान ने इस बात के लिए भंसाली से काफी ज़िद्द भी की थी, लेकिन भंसाली को इस बात का पूरा यकीन था कि देवदास के किरदार को शाहरुख खान से ज्यादा बेहतर कोई और कर ही नहीं सकता है और उन्होंने सलमान खान के इस जिदद् को भी नकार दिया. बता दें कि उन दिनों सलमान और ऐश्वर्या एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को देखते ही लट्टू हो गए थे रणबीर कपूर, उसी दिन ढूंढ निकाला था फोन नंबर (Ranbir Kapoor Was Blown Away After Seeing Deepika Padukone, Found The Phone Number On The Same Day)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बाजीराव मस्तानी करना चाहते थे सलमान

दरअसल जब संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' बना रहे थे, तो उन्हीं दिनों उन्होंने सलमान और ऐश्वर्या को लेकर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' बनाने की सोची थी, लेकिन जब इस फिल्म को बनाने की बारी आई तब तक ऐश्वर्या और सलमान का ब्रेकअप हो चुका था और ऐश्वर्या ने सलमान खान के साथ कभी भी काम नहीं करने की ठान ली थी. हालांकि सलमान फिर भी इस फिल्म को करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने कैटरीना कैफ का नाम मस्तानी के लिए संजय लीला भंसाली को सजेस्ट किया था, जबकि काशीबाई के रोल के लिए भूमिका चावला का नाम सुझाया था. लेकिन इस बार भी भंसाली ने सलमान खान की एक न मानी और उन्होंने एक्टर के सारे डिमांड को टाल दिया.

ये भी पढ़ें: क्यों शाहरुख खान ने अपने पिता को कहा था सबसे ‘सफल फेल्यिर’, अपनी गरीबी और खालीपन पर कही झकझोर देने वाली बातें (Why Shahrukh Khan Called His Father The Most ‘Successful Failure’, Said Shocking Things About His Poverty And Emptiness)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

हालांकि इन सारे मनमुटाव को भूलकर सलमान और भंसाली फिल्म 'इंशाल्लाह' बनाने वाले थे, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में नज़र आने वाली थी. फिल्म में आलिया और सलमान का रोमांस दिखाया जाना था, लेकिन अबकी बार ट्रोलर्स ने आलिया और सलमान को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल कर दिया. और इसी बीच फिर से भाईजान ने भंसाली को अपने कुछ क्रिएटिव सुझाव दे डाले, जिसे भंसाली ने फिर से मानने से इनकार कर दिया और फिल्म वहीं पर डिब्बाबंद होकर रह गई.

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सलमान खान (Salman Khan) की डॉक्यूमेंट्री में ऐसे अनेकों राज़ से पर्दा उठने वाला है, जो वाकई में काफी ज्यादा दिलचस्प होगा. अब ऐसे में भाईजान के फैंस हो या फिर कोई और हर किसी को इस डॉक्यू सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है.

Share this article

क्या सलमान खान की लाइफ में हो गई है प्यार की एंट्री? खूबसूरत लड़की के साथ वायरल हुई तस्वीर (Has Love Entered Salman Khan’s Life? Picture With The Beautiful Girl Went Viral)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे एलिजिबल बैचलर सलमान खान (Salman Khan) की लाइफ में किसी लड़की को परमानेंट तौर पर देखने के लिए फैंस की निगाहें थक गई हैं, लेकिन भाईजान हैं कि किसी को अपनी लाइफ पार्टनर बनाने को तैयार ही नहीं. हालांकि आए दिन किसी न किसी लड़की के साथ उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों का बाज़ार गर्म करती रहती हैं, लेकिन कुछ समय के बाद सब ठंढ़े बस्ते में चले जाते हैं और सल्लू मियां अकेले के अकेले ही नज़र आते हैं. अब एक बार फिर से एक बहुत ही खूबसूरत लड़की के साथ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसपर फैंस भर-भरके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वैसे तो कुछ ही दिनों पहले जब 'बिग बॉस' का नया सीजन स्टार्ट होने वाला था, तब सलमान ने कहा था कि उनका रिलेशनशिप सबसे ज्यादा लंबा 'बिग बॉस' के साथ ही रहा है और वो इस रिलेशनशिप में काफी ज्यादा खुश हैं. यहां तक कि सलमान ने ये भी कहा था कि 'बिग बॉस' और वो दोनों ही खुद के बॉस हैं, क्योंकि दोनों की ही शादी नहीं हुई है. अब ऐसे में उनकी बातों से तो यही लगता है कि वो शादी करना ही नहीं चाहते हैं, लेकिन उनके फैंस का क्या, उन्हें तो अपने इस सुपरस्टार को दूल्हा बनते देखना है. ऐसे में अब जबकी भाईजान की किसी खूबसूरत लड़की के साथ तस्वीर वायरल हो रही है और इस तस्वीर में सलमान काफी ज्यादा खुश भी नज़र आ रहे हैं, तो उनके चाहने वाले भी उतने ही ज्यादा खुश हैं.

ये भी पढ़ें: इस चॉल में बीता गोविंदा का बचपन, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगें भावुक (Govinda’s Childhood Was Spent In This Chawl, You Will Also Become Emotional After Watching The Viral Video)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल सलमान खान (Salman Khan) की एक लड़की के साथ की एक तस्वीर विरल भयानी ने ऑफिशियल इंस्टा पेज बॉलीवुड पैप पे पोस्ट किया है. फोटो में सलमान एयरफोर्स के यूनिफॉर्म में नज़र आ रहे हैं. उनके साथ एक खूबसूरत सी लड़की है, जो सलमान को पकड़ी हुई हैं. दोनों इस तस्वीर में काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं. इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. आप भी देखें सलमान खान (Salman Khan) की वो वायरल तस्वीर -

ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 15’ के लिए सलमान खान को मिल रही है इतने करोड़ की फीस, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Salman Khan Is Getting A Face Of So Many Crores For ‘Bigg Boss 15’, You Will Be Stunned To Know)

https://www.instagram.com/p/CVHm1q9I9h8/

सलमान खान (Salman Khan) की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस को सलमान की खुशी देख काफी ज्यादा खुशी हो रही है. तस्वीर पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है, "ये पुरानी तस्वीर है 2013 की" तो वहीं एक यूजर ने लिखा है, "इतने खुश तो हमारी कैटरीना के साथ भी नहीं दिखे." वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें सलमान की ये तस्वीर फेक लग रही है. इनके अलावा कई यूजर तो इस लड़की में दिलचस्पी दिखाते हुए उनके इंस्टा आइडी की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सलमान खान नहीं करेंगे कभी शादी? बोले- एक ही रिश्ता सबसे लंबा टिका (Salman Khan Will Never Marry? Said- Only One Relationship Lasts The Longest)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं सलमान खान (Salman Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों 'बिग बॉस 15' को होस्ट करने में लगे हैं. आखिरी बार वो 'राधे' में नज़र आए थे. तो वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' है.

ये भी पढ़ें: आर्यन खान की दो साल पुरानी फोटो हो रही है वायरल, कैप्शन ने बनाया ट्रोलिंग का शिकार (Two Year Old Photo Of Aryan Khan Is Going Viral, Caption Made Victim Of Trolling)

Share this article

‘बिग बॉस 15’ के लिए सलमान खान को मिल रही है इतने करोड़ की फीस, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Salman Khan Is Getting A Face Of So Many Crores For ‘Bigg Boss 15’, You Will Be Stunned To Know)

'बिग बॉस ओटीटी' खत्म होते ही लोगों का ध्यान अब 'बिग बॉस 15' पर है, जिसे उनके फेवरेट स्टार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करने वाले हैं. वैसे तो ऑडियंस 'बिग बॉस ओटीटी' में भी सलमान खान को ही बतौर होस्ट देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था. हालांकि करण जौहर (Karan Johar) ने भी लोगों के दिलों को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन सलमान खान की तो बात ही जुदा है. तभी तो उन्हें इस रियलिटी शो को होस्ट करने के लिए फीस के तौर पर काफी मोटी रकम दी जाती है. आपको शायद इस बात का अंदाजा भी ना हो कि 'बिग बॉस' के सीजन 15 के लिए भाईजान को कितनी बड़ी रकम दी जा रही है.

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

'बिग बॉस' के होस्ट के तौर पर सलमान खान (Salman Khan) हर किसी के फेवरेट हैं, इस बात को वो खुद भी बखूबी जानते हैं. जब 'बिग बॉस ओटीटी' पर बतौर होस्ट करण जोहर के नाम की घोषणा हुई थी, तो काफी लोग नाराज़ हो गए थे. सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी निराशा भी जाहिर की थी. अब ऐसे में शो को जज करने के लिए सलमान की डिमांड कितनी ज्यादा हाई होगी, आप इसका अंदाजा तो लगा ही सकते हैं. लेकिन उन्हें मिलने वाले फीस का अंदाजा भी शायद आपको ना हो. तो चलिए आज हम आपको इस बात की जानकारी भी देते हैं.

ये भी पढ़ें : ‘बिग बॉस’ की इस विनर को पहचान पाना हुआ मुश्किल, अस्पताल में लगा रहीं पोछा (It Is Difficult To Recognize This Winner Of ‘Bigg Boss’, Mopping In The Hospital)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इन दिनों ट्वीटर पर LetsOTT GLOBAL का एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 'बिग बॉस 15' में सलमान खान (Salman Khan) के फीस के बारे में बताया गया है. इसके अनुसार भाईजान को 'बिग बॉस 15' के 14 एपिसोड के लिए पूरे के पूरे 350 करोड़ रुपए मिल रहे हैं. जी हां दोस्तों, रह गए ना आप भी हक्के-बक्के. वैसे इसे लेकर खुद सलमान खान (Salman Khan) या फिर शो के मेकर्स की ओर से किसी तरह का कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है.

https://twitter.com/LetsOTT/status/1439149506763784202?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1439149506763784202%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Ftv%2Fbigg-boss%2Fsalman-khan-will-reportedly-be-paid-rs-350-crores-for-hosting-14-weeks-of-bigg-boss-15%2Farticleshow%2F86334502.cms

जानकारी हो कि सलमान खान (Salman Khan) 'बिग बॉस 4' से ही शो के हर सीजन को होस्ट कर रहे हैं. इसकी वजह से भी ये कनेक्शन कुछ ज्यादा ही खास हो जाता है. शो में कंटेस्टेंट के साथ टांग खिंचाई, मज़ाक-मस्ती, गलतियों पर उन्हें फटकार लगाना तो वहीं अच्छे परफॉर्मेंस पर जमकर तारीफ भी करना जैसे हर मामलों में सलमान खान पूरी तरह से फिट बैठते हैं. तभी तो हर कोई होस्ट के तौर पर सिर्फ और सिर्फ सलमान खान (Salman Khan) को ही देखना चाहता है.

ये भी पढ़ें : सलमान खान नहीं करेंगे कभी शादी? बोले- एक ही रिश्ता सबसे लंबा टिका (Salman Khan Will Never Marry? Said- Only One Relationship Lasts The Longest)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

हालांकि सलमान खान (Salman Khan) के फीस के बारे में जानकर हर कोई हैरान है. लोगों के मन में सवालों ने घेरे कर लिए हैं. लोग ये भी सोच रहे हैं कि अगर एक होस्ट को इतनी ज्यादा फीस दी जा रही है, तो फिर शो का बजट कितना होगा? तो वहीं एक यूजर ने लिखा है, "इसे कहते हैं इनकम की यूनीक डिस्ट्रीब्यूशन, स्क्रीन पर चिल्लाने के लिए आपको फीस दी जाती है, इससे बेहतर क्या हो सकता है."

ये भी पढ़ें : OMG: फिल्म ‘RRR’ के एक गाने को बनाने में लगेंगे इतने करोड़, जानकर दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे आप (OMG: It Will Take So Many Crores To Make A Song Of The Film ‘RRR’, Knowing You Will Press Your Fingers Under Your Teeth)

Salman Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वैसे सलमान खान (Salman Khan) को 'बिग बॉस 15' को होस्ट करने के लिए मिलने वाले फीस पर आपका क्या विचार है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Share this article

OTT पर शाहरुख खान का सलमान खान ने किया इस अंदाज में स्वागत, कि SRK का दिल हो गया बाग-बाग (Salman Khan Welcomes Shahrukh Khan On OTT In Such A Way That SRK’S Heart Is Gone)

इन दिनों खबरों का बाज़ार इस बात को लेकर काफी ज्यादा गर्म है, कि बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. हाल ही में शाहरुख ने एक वीडियो शेयर कर ये संकेत दिया था कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉट स्टार पर आने वाले हैं. अब फैंस की खुशी को कई गुना और ज्यादा बढ़ाते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू को लेकर रियक्ट किया है.

Salman Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल भाईजान ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वीडियो को शेयर करते हुए अपने खास अंदाज में उनका स्वागत किया है, जिससे दोनों सुपरस्टार के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. बता दें कि सलमान ने शाहरुख का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "स्वागत नहीं करोगे शाहरुख खान का. सिवाय शाहरुख खान." सलमान के ये पोस्ट करते हीं दोनों स्टार ट्वीटर पर ट्रेंड करने लग गए.

ये भी पढ़ें : अरुणा ईरानी ने फिल्मों से क्यों बनाई दूरी? क्या परिवार वाले नहीं करने दे रहे काम (Why Did Aruna Irani Distance Herself From Films? Are The Family Members Not Allowing The Work To Be Done)

https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1438410806593470467
Salman Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दिलचस्प बात ये रही कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सलमान के इस पोस्ट पर रियक्ट करते हुए लिखा है, "थैंक्यू भाईजान, ये बंधन अभी भी प्यार का बंधन है." सलमान और शाहरुख के इस सोशल मीडिया पर हुए चर्चा से दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ऐसे में उनके चाहनेवाले भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं.

https://twitter.com/iamsrk/status/1438429429944893440
Salman Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच ना जाने किस बात को लेकर झगड़ा रहा है. दोनों एक-दूसरे का नाम तक सुनना पसंद नहीं करते रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच मनमुटाव की वजह का पता अब तक किसी को नहीं लग पाया है, लेकिन जब कभी भी दोनों के बीच दोस्ती की खुश्बू आती है, तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रह जाता.

ये भी पढ़ें : सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा है जमकर वायरल, कही थी ये बात (After The Death Of Siddharth Shukla, His Last Instagram Post Is Becoming Fiercely Viral, Said This)

Salman Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

एक अवॉर्ड नाइट शो के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने कहा था कि हम दोनों के बीच लड़ाई की असली वजह मेरी शादी है. शाहरुख बार-बार मुझसे शादी के लिए कहते हैं. हालांकि भाईजान ने ये बात मजाक में कही थी. वैसे जल्द हीं सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. दरअसल शाहरुख की फिल्म 'पठान' में भाईजान का कैमियो है. खबर तो ये भी आ रही है कि 'टाइगर 3' और 'पठान' में कोई संबंध भी है.

Salman Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'पठान' में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में नज़र आने वाली हैं. वहीं इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान के पास साउथ के निर्देशक एटली की फिल्म भी है. फिलहाल इस फिल्म का नाम 'लॉयन' बताया जा रहा है. वहीं सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं. इसके अलावा उनके पास 'कभी ईद कभी दीवाली' और अन्य प्रोजेक्ट भी है.

Share this article

Birthday Special: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान मना रहे हैं अपना 56वां जन्मदिन, जानें उनकी ज़िंदगी से जुड़े दिलचस्प क़िस्से (#HBD: Know Lesser Known Facts About Bollywood Superstar Salman Khan on 56th Birthday)

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज 56 साल के हो गए हैं. फ़िल्म इंडस्ट्री के दबंग खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था. हालांकि इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते सलमान धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं. सलमान एक ऐसा नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है. बॉलीवुड में उनके दमखम का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं कि वो एक बार जिस पर हाथ रख देते हैं उसकी किस्मत चमक जाती है. बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे भी हैं, जिनके करियर को बनाने में सलमान का बड़ा हाथ रहा है.

हर दिल अज़ीज सलमान खान के चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है, जो अपने सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब नज़र आते हैं. सलमान के बर्थडे पर चलिए जानते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते हैं.