दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाड़ली जान्हवी कपूर बॉलीवुड की एक ऐसी यंग एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय और टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली जान्हवी अब फिल्म ‘मिली’ में अपना अलग अंदाज़ दिखाती हुई नज़र आने वाली हैं और वो अपने पापा बोनी कपूर के साथ फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटी हुई हैं. इस बीच बोनी कपूर ने अपनी बेटी जान्हवी कपूर से जुड़ा एक ऐसा राज़ सबके सामने खोल दिया, जिसे सुनने के बाद जान्हवी शर्म से पानी-पानी हो गईं. आखिर क्या है जान्हवी को वो सीक्रेट आइए जानते हैं?


दरअसल, जान्हवी कपूर अपने पापा बोनी कपूर के साथ कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ में नज़र आने वाले हैं, जहां बोनी कपूर अपनी बेटी से जुड़े कई राज़ खोलते नज़र आएंगे. बेशक ‘द कपिल शर्मा शो’ एक ऐसा कॉमेडी शो है, जहां हर हफ्ते सितारों की महफिल सजती है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जाता है. यह भी पढ़ें: ग्रीन साड़ी और सेक्सी ब्लाउज़ में फैंस को अपने हाथों से पॉपकॉर्न बेचने के बाद नीले सूट में एयरपोर्ट पर भी बेहद प्यारी लगीं जाह्नवी कपूर… एक्ट्रेस के सिंपल लुक पर फैंस हुए फ़िदा (After Selling Popcorn In Green Saree-Bikini Blouse, Janhvi Kapoor Spotted At The Airport In A Simple Blue Suit, Actress Stuns In Ethnic Look)


आपको बता दें कि हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीज़न शुरु हुआ है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में जमकर मज़ाक-मस्ती तो होती ही है, साथ ही शो में शिरकत करने वाले सितारों से जुड़े मज़ेदार सीक्रेट्स भी दर्शकों के सामने खोले जाते हैं. ‘मिली’ स्टार जान्हवी कपूर का ऐसा ही सीक्रेट उनके पिता बोनी कपूर ने शो में सबके सामने रिवील कर दिया, जिसके चलते एक्ट्रेस शर्म से पानी-पानी हो गईं.


हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बोनी कपूर अपनी लाड़ली बेटी जान्हवी कपूर के राज़ खोलते हुए दिखाई दिए. बोनी कपिल शर्मा के शो में कहते हैं कि जब भी वो जान्हवी के कमरे में जाते हैं, वो देखते हैं कि जान्हवी के कपड़े यहां-वहां बिखरे पड़े रहते हैं. टूथपेस्ट का ढक्कन खुला रहता है. इसके बाद बोनी कहते हैं कि शुक्र है ये फ्लश खुद कर लेती है. अपने इस सीक्रेट को सबके सामने रिवील होता देख जान्हवी शर्म से पानी-पानी हो जाती हैं और गुस्से में चिल्लाकर पापा कहती हैं. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने अपने स्वयंवर के लिए गिनाया इन एक्टरों का नाम, विजय देवरकोंडा के लिए कही ये बात (Janhvi Kapoor Counted The Names Of These Actors For Her Swayamvar, Said This For Vijay Deverkonda)


बहरहाल, जान्हवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘मिली’ 4 नवंबर 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि यह इकलौती ऐसी फिल्म है जिसमें जान्हवी अपने पिता के साथ काम कर रही हैं. जी हां, इस फिल्म को उनके पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा जान्हवी ‘तख्त’, ‘बॉम्बे गर्ल’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी.