Close

पापा बोनी कपूर ने खोला बेटी जान्हवी कपूर का ऐसा राज़, शर्म से पानी-पानी हो गईं एक्ट्रेस (Boney Kapoor Revealed Such a Secret of Daughter Janhvi Kapoor, Actress Got Embarrassed)

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाड़ली जान्हवी कपूर बॉलीवुड की एक ऐसी यंग एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय और टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली जान्हवी अब फिल्म ‘मिली’ में अपना अलग अंदाज़ दिखाती हुई नज़र आने वाली हैं और वो अपने पापा बोनी कपूर के साथ फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटी हुई हैं. इस बीच बोनी कपूर ने अपनी बेटी जान्हवी कपूर से जुड़ा एक ऐसा राज़ सबके सामने खोल दिया, जिसे सुनने के बाद जान्हवी शर्म से पानी-पानी हो गईं. आखिर क्या है जान्हवी को वो सीक्रेट आइए जानते हैं?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, जान्हवी कपूर अपने पापा बोनी कपूर के साथ कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ में नज़र आने वाले हैं, जहां बोनी कपूर अपनी बेटी से जुड़े कई राज़ खोलते नज़र आएंगे. बेशक ‘द कपिल शर्मा शो’ एक ऐसा कॉमेडी शो है, जहां हर हफ्ते सितारों की महफिल सजती है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जाता है. यह भी पढ़ें: ग्रीन साड़ी और सेक्सी ब्लाउज़ में फैंस को अपने हाथों से पॉपकॉर्न बेचने के बाद नीले सूट में एयरपोर्ट पर भी बेहद प्यारी लगीं जाह्नवी कपूर… एक्ट्रेस के सिंपल लुक पर फैंस हुए फ़िदा (After Selling Popcorn In Green Saree-Bikini Blouse, Janhvi Kapoor Spotted At The Airport In A Simple Blue Suit, Actress Stuns In Ethnic Look)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीज़न शुरु हुआ है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में जमकर मज़ाक-मस्ती तो होती ही है, साथ ही शो में शिरकत करने वाले सितारों से जुड़े मज़ेदार सीक्रेट्स भी दर्शकों के सामने खोले जाते हैं. ‘मिली’ स्टार जान्हवी कपूर का ऐसा ही सीक्रेट उनके पिता बोनी कपूर ने शो में सबके सामने रिवील कर दिया, जिसके चलते एक्ट्रेस शर्म से पानी-पानी हो गईं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बोनी कपूर अपनी लाड़ली बेटी जान्हवी कपूर के राज़ खोलते हुए दिखाई दिए. बोनी कपिल शर्मा के शो में कहते हैं कि जब भी वो जान्हवी के कमरे में जाते हैं, वो देखते हैं कि जान्हवी के कपड़े यहां-वहां बिखरे पड़े रहते हैं. टूथपेस्ट का ढक्कन खुला रहता है. इसके बाद बोनी कहते हैं कि शुक्र है ये फ्लश खुद कर लेती है. अपने इस सीक्रेट को सबके सामने रिवील होता देख जान्हवी शर्म से पानी-पानी हो जाती हैं और गुस्से में चिल्लाकर पापा कहती हैं. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने अपने स्वयंवर के लिए गिनाया इन एक्टरों का नाम, विजय देवरकोंडा के लिए कही ये बात (Janhvi Kapoor Counted The Names Of These Actors For Her Swayamvar, Said This For Vijay Deverkonda)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, जान्हवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘मिली’ 4 नवंबर 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि यह इकलौती ऐसी फिल्म है जिसमें जान्हवी अपने पिता के साथ काम कर रही हैं. जी हां, इस फिल्म को उनके पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा जान्हवी ‘तख्त’, ‘बॉम्बे गर्ल’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी.

Share this article

श्रीदेवी ने जब अपनी पीठ पर सिंदूर से लिखा था पति बोनी कपूर का नाम, जानें इससे जुड़ा दिलचस्प किस्सा (When Sridevi wrote husband Boney Kapoor’s name with Sindoor on her back, know an interesting story related to it)

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में आज भी वो ज़िंदा हैं. उनके निधन को करीब चार साल हो गए हैै और इन चार सालों में एक दिन भी ऐसा नहीं गुज़रा जब बोनी कपूर ने अपनी पत्नी श्रीदेवी को याद न किया हो. बोनी कपूर अक्सर अपनी दिवंगत पत्नी की तस्वीरें शेयर करते हैं और उन्हें मिस करते हैं. एक बार फिर से हाल ही में बोनी कपूर ने अपनी पत्नी को याद करते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें श्रीदेवी की पीठ पर सिंदूर से बोनी कपूर का नाम लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. चलिए जानते हैं इस तस्वीर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बोनी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से श्रीदेवी की पुरानी तस्वीर शेयर की है. श्रीदेवी की यह थ्रोबैक फोटो यह बयां करने के लिए काफी है कि जिस वक्त इस लम्हे को कैमरे में कैद किया गया होगा वो बोनी और श्रीदेवी के लिए कितना खास रहा होगा. इस तस्वीर में श्रीदेवी की मांग, उनके गाल और पीठ पर सिंदूर लगा हुआ है. इस तस्वीर की सबसे खास बात यह है कि उनकी पीठ पर सिंदूर से बोनी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें: ट्विंकल के अलावा ये 7 एक्ट्रेस भी पड़ चुकी हैं अक्षय कुमार के प्यार में (Apart From Twinkle, These 7 Actresses Have Also Fallen In Love With Akshay Kumar)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की तस्वीर शेयर करके उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'साल 2012 में लखनऊ के सहारा शहर में दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करते हुए’ बोनी कपूर के इस पोस्ट को देखकर फैन्स को एक बार फिर से श्रीदेवी की याद आ गई है. दरअसल, इस तस्वीर को दुर्गा पूजा उत्सव में सिंदूर खेला के दौरान लिया गया था. सिंदूर खेला के दौरान सभी विवाहित महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और सिंदूर से खेलती हैं. इसी दौरान श्रीदेवी ने सिंदूर से अपनी पीठ पर पति बोनी कपूर का नाम लिखा था.

बोनी कपूर के इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा है- मिसिंग यू ओ मेरी चांदनी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अभी भी यकीन नहीं होता है कि श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं. वहीं अभिनेत्री के कई चाहने वाले हार्ट और रोने वाली इमोजी के जरिए श्रीदेवी को याद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: रेखा और करिश्मा कपूर ने इस फिल्म में निभाया था सौतन का किरदार, एवरग्रीन एक्ट्रेस संग काम करने को लेकर घबरा गई थीं लोलो (Rekha and Karisma Kapoor Played the Role of Sautan in This Film, Lolo was Nervous About Working with Evergreen Actress)

फोटो सौजन्य: फाइल इमेज
फोटो सौजन्य: फाइल इमेज

गौरतलब है कि करीब चार साल पहले 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. श्रीदेवी अपने भांजे की शादी में शिरकत करने के लिए दुबई गई थीं, जहां एक होटल में उनका निधन हो गया था. उनके निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छा गया था.

Share this article

जान्हवी कपूर ने सबके सामने पिता बोनी कपूर को दी धमकी, पैपराजी को भी लगाई जमकर फटकार, देखें वीडियो (Janhvi Kapoor Threatens Father Boney Kapoor In Front Of Everyone, Paparazzi Also Reprimanded, Watch The Video)

जान्हवी कपूर (Jahnvi Kapoor) आज किसी नाम की मोहताज नहीं हैं. उन्होंन अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. जान्हवी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन उनकी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसे फैंस का भर-भर के प्यार मिलता है. जब से उनकी मां श्रीदेवी का निधन हुआ है, तब से जान्हवी को अपने पिता और बहन को लेकर काफी प्रेटेक्टिव देखा गया है. उसी की एक झलक विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

Janhvi Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

विरल भयानी ने जान्हवी कपूर (Jahnvi Kapoor) का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें जान्हवी अपने पापा बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नज़र आ रही हैं. हमेशा की तरह जान्हवी काफी ग्लैमरस लग रही हैं. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पैपराजी उन्हें तस्वीरों के लिए रोकते हैं. लेकिन वहां पैपराजी बोनी कपूर से कुछ ऐसा कहते हैं, जिसपर जान्हवी को गुस्सा आ जाता है. पहले तो वो बोनी कपूर को डांटती हैं और फिर पैपराजी को भी फटकार लगाती हैं.

ये भी पढ़ें: ‘माणिके मगे हिते’ फेम योहानी को बॉलीवुड में मिला बड़ा ब्रेक, अजय देवगन की फिल्म से करेंगी डेब्यू (‘Manike Mage Hite’ Fame Yohani Gets A Big Break In Bollywood, Will Debut With Ajay Devgan’s Film)

Janhvi Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल होता ये है कि बोनी कपूर (Boney Kapoor) और जान्हवी ने मास्क पहन रखा है. ऐसे में जब वहां मौजूद पैपराजी तस्वीर खींचने के लिए बोनी कपूर से मास्क उतारने की रिक्वेस्ट करते हैं, तो पैपराजी की बात मानते हुए बोनी कपूर अपना मास्क उतारने लगते हैं, लेकिन जैसे ही उन्होंने एक साइड से मास्क निकाला, जान्हवी ने उन्हें वहीं रोक दिया. और फिर उसके बाद पैपराजी को भी डांट लगाते हुए बोलीं- 'ऐसी गलत एडवाइस मत दीजिए.' हालांकि दोनों ने मीडिया को तस्वीर के लिए पोज दिया और फिर वहां से निकल गए.

ये भी पढ़ें: महिमा चौधरी ने बताया पहले सिर्फ वर्जिन एक्ट्रेस चाहते थे मेकर्स, आमिर खान और गोविंदा को लेकर भी किया बड़ा खुलासा (Mahima Chaudhary: Earlier, People Only Wanted Actresses Who Were Virgins, Also Made A Big Disclosure About Aamir Khan And Govinda)

https://www.instagram.com/p/CVN1CvyoBRR/

वीडियो में फोटोग्राफर्स जान्हवी से अपना टैटू दिखाने का भी रिक्वेस्ट करते हैं, लेकिन जान्हवी ने ये कह कर टाल दिया कि, "बहुत दिखया मैंने इंस्टाग्राम पर डाल दिया है." गौरतलब है कि हाल ही में जान्हवी ने अपनी मां श्रीदेवी की याद में एक टैटू बनवाया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी. अपने इस टैटू में जान्हवी ने 'आई लव यू माय लब्बू' लिखवाया है. दरअसल इस टैटू के पीछे की कहानी ये है कि जान्हवी को श्रीदेवी घर पर प्यार से इसी नाम से पुकारती थीं. ऐसे में अपनी दिवंगत मां की याद को हमेशा के लिए एक्ट्रेस ने इस कदर संजो लिया.

ये भी पढ़ें: वायरल हुआ शिल्पा शेट्टी का यूनिक हेयरकट, नहीं देखा होगा पहले ऐसा (Shilpa Shetty’s Unique Haircut Went Viral, Would Not Have Seen This Before)

Janhvi Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं जान्हवी कपूर (jahnvi Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नज़र आई थीं. जिसमें जान्हवी कपूर ने अपने शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. अब वो जल्द ही फिल्म 'दोस्ताना 2' और 'गुड लक जैरी' में नज़र आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को देखते ही लट्टू हो गए थे रणबीर कपूर, उसी दिन ढूंढ निकाला था फोन नंबर (Ranbir Kapoor Was Blown Away After Seeing Deepika Padukone, Found The Phone Number On The Same Day)

Share this article