- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
मिनिषा लांबा
Home » मिनिषा लांबा

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्सेस की सीढ़ी चढ़ने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. यहां स्ट्रगल करने वाले हर एक्टर और एक्ट्रेस का सपना होता है कि उनकी डेब्यू फिल्म से ही उन्हें सफलता हासिल हो जाए, लेकिन हर किसी की किस्मत इतनी बुलंद नहीं होती. वैसे ऐसे अनेकों स्टार्स हैं जिन्हें उनकी पहली फिल्म ने ही सफलता का स्वाद चखा दिया. जिनमें से कई तो सफलता की ऊंची उड़ान आगे भी उड़ते रहे, लेकिन कईयों की किस्मत ने आगे उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दिया.
आज हम आपको ऐसी 6 एक्ट्रेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म तो सुपर हिट रही, लेकिन बाद में उन्हें किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला. ये भी पढ़ें : दिशा पटानी ने उठाया 80 किलो वजन, ट्रेनर भी रह गया हैरान (Disha Patani Lifted 80 Kg Weight, The Trainer Was Also Surprised)
1. शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की तरह ही उनकी बहन शमिता शेट्टी भी बोल्ड, खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. शमिता ने सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. ये मल्टी-स्टारर फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शमिता ने अपने बोल्ड अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाबी भी हासिल की, लेकिन बावजूद इसके उन्हें सिर्फ ‘मेरे यार की शादी है’ और ‘साथिया’ जैसी फिल्मों में छोटे – मोटे रोल में ही देखा गया. फिल्मों में सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने बिजनेस की ओर रुख किया. फिलहाल वो एक बिजनेस वूमन हैं.
2. रिमी सेन
रिमी सेन ने कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ के साथ अपना डेब्यू किया, जो कि साल 2003 में आई थी. इसके अलावा रिमी ने कई और भी सुपरहिट फिल्मों में काम किया जैसे ‘बागवान’, गोलमाल: फन अनलिमिटेड’, ‘धूम’ और ‘दीवाने हुए पागल’. इन सबके बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए वो स्ट्रगल ही करती रह गईं.
3. प्रीति झंगियानी
बिग बजट वाली मल्टी स्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ में प्रीति के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. प्रीति की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया था. लेकिन बावजूद इसके उन्हें कोई और बड़ी फिल्म नहीं मिल पाई. उन्होंने साल 2008 में एक्टर परवीन डबास से शादी कर ली. फिलहाल वो अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं. ये भी पढ़ें : हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं आलिया भट्ट? टैलेंट कंपनी WME के साथ मिलाया हाथ (Aalia Bhatt Going To Debut In Hollywood? Join Hands With Talent Company WME)
4. मिनिषा लांबा
एक्ट्रेस मिनिषा लांबा को फिल्म ‘यहां’ से ही ब्रेन विद ब्यूटी का टैग मिल गया था. मिनिषा ने अपने फिल्मी करियर में बहुत ही कम फिल्मों में ही काम किया. आखिरी बार वो ‘बिग बॉस 8’ में नज़र आई थी. मिनिषा ने फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लिमिटेड’ जैसी फिल्मों से वापसी करने की भरपूर कोशिश भी की, लेकिन ये फंडा उनके लिए बिल्कुल भी कारगर नहीं हुआ.
5. कोएना मित्रा
कोएना मित्रा ने हिट फिल्म ‘रोड’ से साल 2002 में अपना डेब्यू किया था. इंडस्ट्री में वो हॉट गर्ल्स की लिस्ट में शुमार हो गईं. लेकिन इसके अलावा आइटम नंबर ‘साकी-साकी’ को छोड़कर उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हो पाया. ये भी पढ़ें : जब किसी और के प्यार में पड़ गए थे अजय देवगन, काजोल ने उठाया था ये कदम (When Ajay Devgan Fell In Love With Someone Else, Kajol Took This Step)
6. अनु अग्रवाल
फिल्म ‘आशिकी’ और उसके स्टार कास्ट को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म ने अनु अग्रवाल को रातों – रात स्टार बनाने का काम किया था. लेकिन इसके बाद उनका बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया, जिसने अनु अग्रवाल की जिंदगी को तहस – नहस कर रख दिया. फिल्म ‘आशिकी’ के बाद उनके हाथ एक भी बड़ी फिल्म नहीं लगी.

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत के दम पर बॉलीवुड में कामयाबी के एक नए आयाम को छुआ है. हालांकि कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तो शानदार तरीके से की, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और धमाकेदार आगाज़ के बावजूद कोई खास कमाल नहीं कर पाईं. ऐसी ही एक्ट्रेसेस की लिस्ट में मिनिषा लांबा का नाम भी शामिल है. मॉडलिंग और विज्ञापन की दुनिया में अपनी पहचान बनाकर बॉलीवुड में कदम रखने वाली मिनिषा लांबा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, उनका जन्म 18 जनवरी 1985 को नई दिल्ली में हुआ था.
मिनिषा लांबा भले ही अपनी फ़िल्मों के ज़रिए दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब नहीं हो पाईं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों को पोस्ट कर इंटरनेट पर खलबली मचाती रहती हैं. चलिए मिनिषा लांबा के बर्थडे के इस खास अवसर पर नज़र डालते हैं उनकी हॉट और खूबसूरत तस्वीरों पर…
मिनिषा लांबा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी. हालांकि फ़िल्मों में आने से पहले मिनिषा मॉडलिंग और एडवर्टाइज़िंग की दुनिया में काम कर चुकी थीं. कमर्शियल विज्ञापनों में नज़र आने के बाद मिनिषा ने फ़िल्म ‘यहां’ में काम किया था. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 5 मशहूर एक्टर्स ने रखा परिवार का मान, अरेंज मैरिज कर बसाया घर (5 Famous Bollywood Actors Who Had An Arranged Marriage)
मिनिषा ने कुछ सालों तक चेन्नई में पढ़ाई की थी और इसके बाद उन्होंने श्रीनगर के आर्मी स्कूल से आगे की पढ़ाई की, फिर मिनिषा ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई की.
बताया जाता है कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही मिनिषा को पहली फ़िल्म का ऑफर मिला था और उन्होंने साल 2005 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की.
मिनिषा कई टीवी सीरियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं. उन्हें ‘छूना है आसमान’, ‘तेनाली रामा’ और ‘इंटरनेट वाला लव’ में देखा जा चुका है.
मिनिषा ने ‘कॉर्पोरेट’, ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘दस कहानियां’, ‘बचना ए हसीनो’, ‘वेल डन अब्बा’, ‘भेजा फ्राई 2’, ‘भेजा फ्राई 3’, ‘भूमि’ जैसी फ़िल्मो में अभिनय किया है.
इसके अलावा मिनिषा को साल 2014 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीज़न 8 में एक कंटेस्टेंट के रूप में भी देखा जा चुका है.
मिनिषा की लव लाइफ की बात करें तो सबसे पहले उनका नाम राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर के साथ जुड़ा. आर्य बब्बर के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर मिनिषा ने काफी सुर्खियां बटोरीं. हालांकि कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
आर्य बब्बर से ब्रेकअप के बाद मिनिषा ने जुहू नाइट क्लब के मालिक रयाम थम से शादी की थी. दोनों ने 6 जुलाई 2015 को गुपचुप तरीके से शादी की थी. शादी में उनके क्लोज़ फ्रेंडस और रिश्तेदार ही शामिल थे. यह भी पढ़ें: फिटनेस के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स, फिटनेस मेंटेंन करने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत (7 Bollywood Actors Who Are Fitness Freak)
गौरतलब है कि शादी के करीब 5 साल बाद मिनिषा और पति रयाम थम के बीच कड़वाहट आ गई. रिश्ते में आई कड़वाहट के चलते कपल ने अलग होने का फैसला किया. मिनिषा ने बताया था कि दोनों आपसी सहमति से अलग हुए हैं.
बहरहाल, मिनिषा लांबा उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इस खूबसूरत अदाकारा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.