ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा (Akshara) नाम की संस्कारी बहू (Sanskari Bahu) का किरदार निभाकर हिना खान को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो की बदौलत ही लोग उन्हें घर-घर में अक्षरा के नाम से जानने लगे. छोटे पर्दे के अलावा हिना खान को फिल्मों में भी देखा जा चुका है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिना खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग से पहले उन्होंने किसी और फिल्ड में अपनी किस्मत आज़माई थी. आइए जानते हैं एक्टिंग से पहले हिना खान ने किस फिल्ड में अपना करियर बनाने की कोशिश की थी.

Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

श्रीनगर में जन्मीं हिना खान ने अपनी एमबीए की पढ़ाई गुड़गांव से पूरी की है. हिना जहां टीवी की एक मशहूर और कामयाब एक्ट्रेस हैं तो वहीं उनके भाई एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक हैं. इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि हिना खान की आवाज़ काफी सुरीली है, इसलिए उन्होंने एक्टिंग से पहले सिंगिंग फिल्ड में अपना करियर बनाने की कोशिश की. यह भी पढ़ें: जब हिना खान को रंग की वजह से मिला था रिजेक्शन, काफी दुखी हो गई थीं एक्ट्रेस (When Hina Khan Got Rejection Because Of Color, The Actress Became Very Sad)

Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सिंगिंग फिल्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाली हिना खान ने साल 2008 में सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा लिया था और अपने टैलेंट के दम पर वो टॉप 30 में अपनी जगह बनाने में कामयाब भी रहीं. हालांकि वो इस शो में आखिर तक हीं पहुंच पाईं, क्योंकि उनकी किस्मत में शायद सिंगर नहीं एक्ट्रेस बनना लिखा था.

Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कहा जाता है कि जिस दौरान हिना खान दिल्ली में अपनी पढ़ाई कर रही थीं, उसी दौरान उनके दोस्तों ने उन्हें एक्टिंग में ट्राई करने के लिए फोर्स किया. अपने दोस्त के द्वारा फोर्स किए जाने के बाद हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ऑडिशन दिया और वो इस ऑडिशन में सिलेक्ट हो गईं. अपने सिलेक्शन के बाद हिना मुंबई आई गईं. इस तरह से उन्हें अक्षरा का किरदार मिला और संस्कारी बहू अक्षरा बनकर उन्होंने दर्शकों के दिलों को जीत लिया. हिना ने कई सालों तक इस शो में अक्षरा का दमदार किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया.

Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली हिना खान सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकी हैं. इस शो को भले ही वो नहीं जीत पाईं, लेकिन शो की फर्स्ट रनरअप बनकर उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया. इसके साथ ही इस शो में नज़र आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में भी ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ.

Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली हिना ‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल के दूसरे सीज़न में नेगेटिव किरदार में नज़र आई थीं. सीरियल में कोमोलिका बनकर उन्होंने यह साबित किया कि वो किसी भी तरह के किरदार को बखूबी निभा सकती हैं. इसके अलावा हिना को ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: हिना खान ने जब अपनी पहली कमाई से पापा के लिए खरीदा था यह खास तोहफा, जानें कितनी थी सैलरी (When Hina Khan Bought This Special Gift for Papa From Her First Earnings, Know About Her Salary)

Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सुपरवाइज़िंग प्रोड्यूसर रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. हिना उनके साथ कई सालों से रिलेशनशिप में हैं और उनके साथ वेकेशन एन्जॉय करने, क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती हैं. हिना सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जासवाल के साथ रोमांटिक फोटोज़ शेयर करती हैं. इसके साथ ही वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैन्स को सरप्राइज़ करती रहती हैं.

टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 13 सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल को दर्शक काफी पसंद करते हैं. शो में लीप के साथ इसके कलाकरों में भी बदलाव देखने को मिले, बावजूद इसके इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस सीरियल में नज़र आ चुके सभी कलाकारों को इसी शो के ज़रिए खूब नाम और शोहरत मिली है. हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी और कांची सिंह जैसी अभिनेत्रियों ने इस शो में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कांची सिंह ने शो में गायू का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है और इसी शो के सेट पर उनके जीवन में सबसे बड़ा बदलाव भी आया. चलिए जानते हैं वो किस्सा जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर कांची सिंह को अपने ऑनस्क्रीन भाई से प्यार हो गया था और रोहन मेहरा के साथ उनकी लव स्टोरी शुरु हुई थी. यह भी पढ़ें: जब टीवी के इन चमकते सितारों ने फैमिली के लिए अपने एक्टिंग करियर को कह दिया अलविदा (When These Famous Stars of TV Said Goodbye to Their Acting Career for The Family)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ये रिश्ता की गायू यानी कांची सिंह के भोले-भाले से रूप को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस शो के दौरान उन्हें अपने ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा से प्यार हो गया था. शो में रोहन ने अक्षरा के बेटे नक्श का किरदार निभाया था. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात शो के सेट पर ही हुई थी और साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. भले ही दोनों शो में भाई-बहन का किरदार निभा रहे थे, लेकिन असल ज़िंदगी में वो एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने इस बात की जानकारी सेट से बाहर कभी नहीं आने दी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि कांची सिंह और रोहन मेहरा के रिलेशनशिप के बारे में सबसे पहले अक्षरा यानी हिना खान को ही पता चला था. चोरी-छिपे यह कपल काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करता रहा. हालांकि साल 2016 में जब रोहन मेहरा ने ‘बिग बॉस’ में शामिल होने के लिए जब इस शो को अलविदा कहा था, तब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था. रोहन मेहरा ने ‘बिग बॉस 10’ में हिस्सा लिया था और इस दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कांची संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. यह भी पढ़ें: टीवी की ये हसिनाएं कर चुकी हैं बी-ग्रेड फिल्मों में काम, अर्चना पूरन सिंह भी लिस्ट में शामिल (These TV Actress Have Worked In B-Grade Films, Archana Puran Singh Also Included In The List)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से शुरु हुई यह लव स्टोरी करीब पांच साल तक चली. रोहन और कांची करीब पांच साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन किसी वजह से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और ब्रेकअप की नौबत आ गई. ब्रेकअप के बाद कांची ने एक बार कहा था कि उनके मन में किसी के लिए कोई कड़वाहट नहीं है और वो खुश हैं.

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 12 सालों से लगातार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है. अब यह शो एक जनरेशन लीप लेने के लिए तैयार है. ऐसे में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के अलावा कई कलाकार शो को अलविदा कहने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2009 में यह सीरियल शुरु हुआ था और पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज़ में से एक रहा है. शुरुआत में हिना खान और करण मेहरा ने अक्षरा और नैतिक के तौर पर मुख्य भूमिका निभाई थी, फिर जनरेशन लीप के साथ करीब साढ़े पांच साल पहले शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने शो की कमान संभाली, अब एक बार फिर से शो में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

Shivangi Joshi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shivangi Joshi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की फाइनल शूटिंग करने के बाद शिवांगी जोशी ने शो को अलविदा कह दिया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दर्शकों से मिले प्यार और सम्मान के लिए उनका दिल से आभार जताया है. मोहसिन खान ने हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से अपने आखिरी दिन की फोटोज़ शेयर की थीं और अब शिवांगी जोशी ने भी शो को अलविदा कह दिया है, यानी जनरेशन लीप के साथ ही मोहसिन और शिवांगी द्वारा निभाए गए कार्तिक और नायरा की जोड़ी अब शो में नहीं दिखेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेल लीड के लिए हर्षद चोपड़ा को लिया गया है.

Shivangi Joshi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shivangi Joshi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए शिवांगी जोशी ने कहा कि इस शो में नायरा और सीरत की भूमिका निभाने के लिए मुझे दर्शकों का जो असीम प्यार और सम्मान मिला है, मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी. राजन शाही सर, स्टार प्लस, शो और मेरे सह-कलाकारों, इसके साथ इसे बनाने वाले अविश्वसनीय लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे बेहतरीन यादें और यादगार पल दिए हैं. आज मैं जो भी हूं, आप सभी के बिना मुमकिन नहीं था.

Shivangi Joshi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shivangi Joshi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि सुंदर, ऐतिहासिक और अविश्वसनीय चीज़ का हिस्सा बनने का मौका मिलना दुर्लभ है और आखिर में नायरा और सीरत के किरदार को प्यार देने और अब तक की हमारी जर्नी में साथ देने के लिए हमारे शुभचिंतकों का धन्यवाद. मैं इसे बहुत ज्यादा मिस करूंगी. बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभाने के बाद शिवांगी जोशी की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. फैंस ने मोहसिन खान के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया.

Shivangi Joshi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shivangi Joshi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि शिवांगी जोशी से पहले टीवी के चॉकलेटी बॉय मोहसिन खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कह दिया. शूटिंग पूरी होने के बाद सेट पर मोहसिन खान का जबरदस्त फेयरवेल किया गया और केक काटा गया. उन्होंने सेट से अपने आखिरी दिन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की और राजन शाही को स्पेशल थैक्स देते हुए कहा कि उनके बिना ये सब मुमकिन नहीं था. मोहसिन के शो छोड़ने के बाद शो में 8 साल का लीप नज़र आएगा, जिसमें कार्तिक की बेटियां अक्षरा और आरोही बड़ी हो जाएंगी.

डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. आज यानी 18 सितंबर 2021 को शाम सात बजे इसका फिनाले किया जाएगा और पांच कंटेस्टेंट्स में से कोई एक शो का विजेता बनेगा. ओटीटी वर्ज़न छह हफ्ते से चल रहा था और इसके खत्म होते ही टीवी पर जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ को टेलीकास्ट किया जाएगा. बिग बॉस ओटीटी ट्रॉफी की दौड़ में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट के नाम शामिल हैं. इस बीच खबर आ रही है कि ‘बिग बॉस 15’ में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की हिट जोड़ी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी एक साथ नज़र आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को शो में आने के लिए मोटी रकम ऑफर की गई है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि स्टार प्लस के हिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को मोहसिन खान और शिवांगी जोशी अलविदा कहने वाले हैं यानी शो से दोनों की कहानी का द एंड होने वाला है. शो को अलविदा कहने की खबर सुनकर मोहसिन और शिवांगी के फैन्स को काफी निराशा हुई, लेकिन अब दोनों को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें बिग बॉस 15 में फैन्स एक साथ देख सकेंगे. जी हां, रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा बन सकते हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सलमान खान ने कहा कंटेस्टेंट्स के पास नहीं होगी कोई सुविधा, करना होगा संकटों का सामना (Bigg Boss 15: Salman Khan Says- Contestants Will Not Have Any Facility, Will Have to Face The Troubles)

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, ये रिश्ता क्या कहलाता है के मोहसिन खान और शिवांगी जोशो को बिग बॉस 15 ऑफर हुआ है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस का नया सीज़न टेलीविज़न पर अगले महीने से शुरु होने वाला है. बता दें कि सीरियल में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में दोनों ही सितारों की लोकप्रियता को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें शो ऑफर किया है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि बिग बॉस 15 के लिए मोहसिन और शिवांगी को 4 करोड़ रुपए की मोटी रकम का ऑफर भी दिया गया है. हालांकि मोहसिन और शिवांगी इस शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसे लेकर दोनों की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि दोनों शो में अपने आखिरी एपिसोड्स की शूटिंग में बिज़ी हैं, लेकिन फैन्स इस जोड़ी को बिग बॉस 15 के घर में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन सितारों ने जब शो को कहा अलविदा, जानें क्या रही वजह (When These Stars of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ said Goodbye to The show, Know What Was The Reason)

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, बताया जा रहा है कि बिग बॉस के लिए जो भी फाइनल कंटेस्टेंट होंगे, उन्हें घर में जाने से पहले कुछ समय के लिए क्वारंटीन होना होगा और इस महीने के आखिर में कंटेस्टेंट्स को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस 15 का प्रीमियर टीवी पर 3 अक्टूबर को रात 9 बजे होगा. होस्ट सलमान खान के इस विवादित शो को सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे प्रसारित किया जाएगा, जबकि वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इसे टेलीविज़न पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक माना जाता है. यह सीरियल दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ है कि कई सालों से चार्ट पर यह शो टॉप पर रहा है. इस सीरियल के कलाकारों को भी दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया है, बावजूद इसके कई कलाकारों ने शो को अचानक छोड़ने का फैसला कर लिया और शो को अलविदा कह दिया. चलिए जानते हैं शो को कुछ ऐसे सितारों के बारे में जिन्होंने विभिन्न कारणों से शो को अलविदा कहना ही बेहतर समझा.

मोहसिन खान

Mohsin Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मोहसिन खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक का किरदार निभा रहे हैं और वो पांच साल से भी ज्यादा समय से इस शो का हिस्सा हैं, लेकिन शो में जनरेशन लीप के चलते उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन जनरेशन लीप के चलते उम्रदराज शख्स का किरदार निभाने से बचना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है. एक्टर ने टेलीविज़न के साथ-साथ ओटीटी और फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: निशा रावल को चाहिए अपने बेटे कविश की कस्टडी, पति करण मेहरा से एलिमनी के तौर पर पैसे लेने से किया इनकार (Nisha Rawal Wants Custody of Her Son Kavish, Refuses to Take Money From Husband Karan Mehra as Alimony)

मोहिना कुमारी

Mohena Kumari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने शो को छोड़ने का फैसला करके हर किसी को चौंका दिया था. सीरियल में उन्होंने कार्तिक की बहन कीर्ति की भूमिका निभाई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के चलते शो को छोड़ने का फैसला किया और सुयश रावत के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होंने अपना बेस शिफ्ट कर लिया. साल 2019 में शो छोड़ने और अपने पति के साथ एक नई जगह पर जाने को लेकर उन्होंने कहा था कि वो एक्टिंग और मुंबई को अलविदा कह देंगी.

देबलीना चटर्जी

Deblina Chatterjee
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में गायत्री के कैरेक्टर को कई एक्ट्रेसेस ने प्ले किया, लेकिन सिमरन खन्ना के शो में शामिल होने से पहले देबलीना चटर्जी गायत्री की भूमिका निभा रही थीं. हालांकि शो में 5 साल के लीप के चलते एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया, क्योंकि वो एक मां की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं.

हिना खान

Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का लीड रोल प्ले किया था, लेकिन अचानक से उन्होंने साल 2016 में शो को अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि शो में 8 साल के लीप के कारण एक्ट्रेस ने इस डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. इसके साथ ही उनका रिश्ता शो में नैतिक की भूमिका निभाने वाले लीड एक्टर करण मेहरा के साथ कुछ ठीक नहीं था. शो के निर्माता राजन शाही ने भी कहा था कि अक्षरा के बिना भी शो अच्छा परफॉर्म कर सकता है.

करण मेहरा

Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान के शो छोड़ने के ठीक बाद करण मेहरा ने भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कह दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शो को छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें खुद की देखभाल करने की ज़रूरत थी.

रोहन मेहरा

Rohan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान और करण मेहरा के शो छोड़ने के कुछ समय बाद ही रोहन मेहरा ने भी डेली सोप को अलविदा कह दिया था. सीरियल में उन्हें करीब एक साल तक नक्श के किरदार में देखा गया था. उन्होंने इस शो को छोड़कर अपने लिए और अधिक अवसर तलाशने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: टीवी के इन फेमस सितारों ने बताई अपनी वो एक आदत, जिससे उन्होंने कोरोना काल में खुद को किया आज़ाद (These Famous TV Stars Talk About Their One Habit, From Which They Freed Themselves During The Corona Pandemic)

कांची सिंह

Kanchi Singh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कांची सिंह को असली गायत्री ऊर्फ गायू के रूप में देखा गया था. एक्ट्रेस ने भी अपने बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा के शो छोड़ने के बाद डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं पूरी तरह से समझती हूं कि एक पॉपुलर जोड़ी कार्तिक और नायरा से किसी और कैरेक्टर पर ध्यान केंद्रित करना शो के लिए हानिकारक हो सकता है, लेकिन मेरे कैरेक्टर को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया था.

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी एक्टर करण मेहरा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशा रावल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने करण मेहरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, निशा ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करण मेहरा की पत्नी निशा रावल ने हाल ही में अभिनेता के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. एक्टर के खिलाफ मामला 25 जून को दर्ज किया गया है. निशा ने अपनी शिकायत में करण के फैमिली मेंबर्स अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा पर हिंसा व शोषण का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि करण ने उनके बैंक अकाउंट से 1 करोड़ रुपए से अधिक राशि निकाली थी. यह भी पढ़ें: निशा रावल ने बेटे कविश के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज़, अपने लाड़ले पर कुछ ऐसे लुटाया प्यार (Nisha Rawal Shares Beautiful Photos With Kavish, Actress Showers Love on Her Son)

Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले 31 मई को निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, अभिनेत्री उस समय पुलिस थाने पहुंची, जब उनके माथे से खून बह रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति करण मेहरा ने उनके साथ हिंसा की. उनके आरोप के बाद पुलिस ने करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. इसके बाद से पति-पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया और उनके बीच की आपसी लड़ाई कानूनी लड़ाई बन गई.

Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने इंडिया टूडे से खास बातचीत के दौरान बताया था कि उन्हें निशा और उनके भाई रोहित सेठिया ने फंसाया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में आई दरार के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह दुखद है कि शादी के इतने सालों बाद ऐसा हुआ. हम इस पर चर्चा भी कर रहे थे, क्योंकि हमारे बीच काफी समय से चीज़ें अजीब हो गई हैं. ऐसे में हम यह सोच रहे थे कि क्या हम अलग हो जाएं या फिर हमें क्या करना चाहिए. साथ ही हम अपने बीच की चीज़ों को ठीक करने की कोशिश भी कर रहे थे. यह भी पढ़ें: निशा रावल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बेटे कविश का बर्थडे, पार्टी में नज़र नहीं आए करण मेहरा (Nisha Rawal Celebrates Son Kavish Birthday, Karan Mehra Not Seen in Grand Party)

Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि बाद में निशा रावल ने मीडिया को संबोधित करते हुए खुलासा किया कि उनके पति करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. निशा ने कहा कि लड़की दिल्ली की है और अफेयर की शुरुआत तब हुई, जब करण अपने परिवार से दूर चंडीगढ़ में अपने टीवी शो की शूटिंग कर रहे थे. गौरतलब है कि दोनों के बीच की लड़ाई जगजाहिर होने से पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि करण और निशा की शादी में कुछ महीनों से परेशानी चल रही है. हालांकि कपल इसे सुलझाने की कोशिश में लगे हुए थे, लेकिन ऐसा हो न सका और कपल के बीच की अनबन कानूनी लड़ाई में तब्दील हो गई.

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच की अनबन अब जगजाहिर हो चुकी है. पति-पत्नी की लड़ाई अब घर तक सीमित न रहकर, कानूनी लड़ाई बन गई है. इस बीच टीवी के नैतिक ने खुलासा किया है कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो क्या करते थे? जी हां, टीवी के नैतिक ने खुलासा किया है कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो एक फास्ट फूड आउटलेट पर काम कर चुके हैं. एक्टर ने बकायदा एक वीडियो भी शेयर किया है.

Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी एक फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए करण ने बताया है कि वो एक्टर बनने से पहले एक फास्ट फूड आउटलेट पर काम कर चुके हैं. एक्टर ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें वो पिज्जा बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. एक्टर ने इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद और कॉलेज जाने से पहले मैंने एक फास्टफू़ड आउटलेट पर समर ट्रेनी के तौर पर काम करना शुरु कर दिया था. मेरी पहली नौकरी से मुझे पिज्जा बनाने की कला सीखने को मिली… आज मैं पीछे मुड़कर देखता हूं और महसूस करता हूं कि मैंने जो कुछ भी सीखा है, उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. अब भी सीख रहा हूं… घर में फ्रेंच फ्राइज़ और पिज्जा.’ यह भी पढ़ें:निशा रावल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बेटे कविश का बर्थडे, पार्टी में नज़र नहीं आए करण मेहरा (Nisha Rawal Celebrates Son Kavish Birthday, Karan Mehra Not Seen in Grand Party)

टीवी के नैतिक यानी करण मेहरा के पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं बिग बॉस में नज़र आ चुकीं बानी जे ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘ओह माय गॉड करण बिग बॉस के घर में आपकी यह विशेषता कहां थी, जब हमें वास्तव में इसकी ज़रूरत थी… आपको और आपके परिवार को प्यार.’ इसके अलावा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में करण के को-स्टार रह चुके रोहन मेहरा ने भी कमेंट करते हुए लिखा है- ‘यह बिल्कुल वैसा ही लग रहा है, जैसा हमें डोमिनोज़ में मिलता है.’

Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि 14 जून को निशा रावल ने अपने बेटे कविश के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी आयोजित की थी और अपने बेटे के जन्मदिन को बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया. हालांकि इस दौरान पार्टी से करण मेहरा नदारद नज़र आए. भले ही करण बेटे की बर्थडे पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने बेटे कविश को बर्थडे विश किया.

nisha rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
nisha rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करण ने अपने बेटे इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश करते हुए लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे से बेटे… भगवान हमेशा तुम्हारी रक्षा करें, मुझे याद है कि तुम मुझसे हमेशा कहते हो कि मैं आपको गजेलियन टाइम प्यार करता हूं, पापा भी आपको गजेलियन टाइम प्यार करते हैं. पापा आपके दिल में हमेशा रहेंगे.’ यह भी पढ़ें: ‘निशा के पास अब सेफ नहीं है मेरा बेटा’ बोले करण मेहरा, कहा- बेटे कविश की सुरक्षा को लेकर लग रहा है डर! (‘My Son Is Not Safe With Nisha Anymore’, Says Karan Mehra)

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से करण मेहरा अपनी पत्नी निशा रावल के साथ अपने पारिवारिक विवाद को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. निशा रावल ने बीते 31 मई को गोरेगांव पुलिस थाने में पति करण मेहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अगले दिन ही उन्हें जमानत मिल गई. अब टीवी के इस मोस्ट रोमांटिक कपल के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं और दोनों के बीच की यह पारिवारिक कलह अब कानूनी लड़ाई में तब्दील हो चुकी है.

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गुलाबो का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन हो गया है. दिव्या भटनागर के अचानक इस दुनिया को अलविदा कहने से उनके परिवार वालों, दोस्तों और टीवी सेलेब्स को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिव्या भटनागर कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं, उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनकी हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. हालांकि बताया जा रहा है कि बीच में उनकी हालत में कुछ सुधार ज़रूर आया था, लेकिन अचानक ही उनके निधन से टीवी जगह में शोक की लहर है.

दिव्या भटनागर के अचानक निधन से उनकी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी सदमे में हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. देवोलीना ने दिव्या के साथ अपनी तस्वीरों को पोस्ट कर लिखा है- ‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था, तो बस तू ही होती थी. दिव्यु तू ही तो मेरी अपनी थी, जिसे मैं डांट सकती थी, जिससे मैं नाराज़ हो सकती थी और अपने दिल की हर बात कह सकती थी. मैं जानती हूं कि ज़िंदगी तुम्हारे लिए काफी मुश्किल हो गई थी और दर्द असहनीय हो गया था.’

 Divya Bhatnagar

देवोलीना ने आगे लिखा है- ‘लेकिन मुझे पता है कि अब तुम अच्छी जगह पर होगी और सभी दुख, दर्द, उदासी, धोखे और झूठ से आज़ाद हो जाओगी. मैं तुम्हे बहुत मिस करूंगी. तुम भी जानती थी कि मैं तुम्हें कितना प्यार करती हूं और तुम्हारी कितनी परवाह करती हूं. तुम बड़ी भी थी और बच्ची भी… ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे. तुम जहां भी हो खुश रहो. तुम बहुत याद आओगी. दिव्या भटनागर तुम बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गई. ओम शांति.’ यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम का शिकार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रतिभावान लेखक अभिषेक ने की आत्महत्या… (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s Writer Commits Suicide, Family Pins Blame On Cyber Loan Sharks)

 Divya Bhatnagar

टीवी सीरियल ‘सिलसिला प्यार का’ में दिव्या भटनागर के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी उन्हें याद किया है. दिव्या के अचानक निधन से शिल्पा बेहद गमज़दा हैं और उन्होंने भी दिव्या के साथ अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा है- मैं बहुत बुरी तरह टूट गई हूं. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे मेरी प्यारी दिव्या.

 Divya Bhatnagar

वहीं दिव्या के निधन से टीवी जगत सदमे में है और छोटे पर्दे के कई सेलेब्स ने शोक जताया है. अंकिता लोखंडे, काजल पिसल और तान्या शर्मा के अलावा कई टीवी सितारों ने शोक ज़ाहिर करते हुए दिव्या को श्रद्धांजलि अर्पित की है. अंकिता और काजल ने देवोलीना के पोस्ट पर ‘ओम शांति’ लिखा है, जबकि तान्या शर्मा ने लिखा है- ‘ओह माय गॉड, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

 Divya Bhatnagar

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या भटनागर की मां ने बताया था कि दिव्या को उसके पति गगन ने छोड़ दिया था, जिसके बाद उनकी बेटी ओशीवारा में एक छोटी सी जगह पर रह रही थी. दिव्या और गगन की शादी दिसबंर 2019 में हुई थी, लेकिन उनका रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं चल सका और यह कपल अलग हो गया.

 Divya Bhatnagar

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पर कोरोना संक्रमित होने के बाद एक्ट्रेस को गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि उन्हें निमोनिया भी हो गया था, जिसके चलते उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी. इसी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद शशि-सुमित प्रोडक्शन्स दिव्या भटनागर की आर्थिक मदद कर रहा था. यह भी पढ़ें: Zee Rishtey Awards 2020: अंकिता लोखंडे का सुशांत सिंह राजपूत को स्पेशल ट्रिब्यूट, एक्टर के फैन्स के लिए दिया स्पेशल मैसेज (Ankita Lokhande Pays Tribute to Sushant Singh Rajput and Gives Special Message to Late Actor’s Fans)

गौरतलब है कि दिव्या भटनागर फिलहाल ‘तेरा यार हूं मैं’ शो कर रही थीं. इस शो के अलावा उन्हें ‘जीत गई तो पिया मोरे’ और ‘उड़ान’ में देखा जा चुका है. इन शोज़ के अलावा दिव्या ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘सिलसिला प्यार का’, ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ और ‘विश’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

×