- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
रणबीर कपूर
Home » रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लगातार अपनी फिल्मों में बिज़ी हैं, कपल अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के साथ ही अपनी बेटी की परवरिश का खास तौर पर ख्याल रख रहा है. आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को बेटी राहा को जन्म दिया था, जिसके बाद से रणबीर और आलिया दोनों ही मिलकर अपनी लाड़ली को संभाल रहे हैं. अपनी चार महीने की बेटी का दोनों खास तरीके से ख्याल रखते हैं और कहा जा रहा है कि बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए दोनों काम से ब्रेक भी लेने वाले हैं.
बताया जाता है कि आलिया जब अपनी बेटी राहा को फीड कराती हैं तो पापा रणबीर अपनी बेटी को डकार दिलवाने में मदद करते हैं. रणबीर अपनी लाड़ली के साथ खूब सारा टाइम स्पेंड करते हैं और जब वो बाहर जाते हैं तो उन्हें अपनी बेटी की याद सताने लगती है. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, रिस्क लेकर अपने करियर के पीक पर मां बनी ये अभिनेत्रियां (From Alia Bhatt to Kareena Kapoor, These Actresses Became Mothers at Peak of Their Careers)
रणबीर चाहते हैं कि उनकी बेटी राहा बिल्कुल अपनी मां आलिया भट्ट जैसी बने और स्टाइलिश रहे. अपने एक हालिया इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि उन्होंने अपनी चार महीने की बेटी के लिए एक या दो नहीं, बल्कि 30 जोड़ी जूते खरीदकर रखे हैं, जबकि एक भी जूता उनकी बेटी को फिट नहीं आता है.
वहीं उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि राहा बड़ी होकर आलिया जैसी दिखें, लेकिन बेटी की पर्सनैलिटी उनके जैसी हो. रणबीर इन दिनों अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ ही हर जगह नज़र आ रहे हैं, जिसे लेकर एक्टर का कहना है कि राहा ने उन्हें ऐसे ही देखा है. रणबीर ने कहा कि अगर वो शेव करा लेते हैं और क्लीव शेव में उनकी बेटी ने उन्हें नहीं पहचाना तो उनका दिल टूट जाएगा.
आपको बता दें कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के रिलीज़ होने के बाद अब एक्टर अपनी फिल्म ‘एनिमल’ में बिज़ी हैं. ऐसे में उन्हें बेटी के साथ समय बिताने का वक्त नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते एक्टर ने फैसला किया है कि अप्रैल के बाद वो फिल्मों से करीब 5-6 महीने का ब्रेक ले लेंगे, ताकि राहा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकें. यह भी पढ़ें: रंग-बिरंगी छतरी के साथ फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट्स से आलिया भट्ट ने कहा- ‘रंगीली रानी की तरफ़ से हैप्पी होली…’ (‘Happy Holi From A Very Rangeeli Rani Reporting Straight From The Sets Of #rockyaurranikipremkahani’ Writes Alia Bhatt As She Wishes Fans On Holi, See Colourful Picture)
उधर, आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हो रही है. बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट भी अपनी बेटी के लिए काम से ब्रेक ले सकती हैं, क्योंकि उन्होंने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और दर्शकों को पसंद भी आ रही है, जिसके लिए एक्टर काफी दिनों से लगातार प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी शेयर किए, जिनमें से एक है उनकी सिगरेट की लत से जुड़ा किस्सा. एक्टर ने हाल ही में बताया कि उन्हें बहुत कम उम्र में ही सिगरेट पीने की लत लग गई थी और यह भी बताया कि जब उनकी मां ने पहली बार उन्हें सिरगेट पीते देखा तो उनका कैसा रिएक्शन था.
हाल ही में अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि वो बहुत कम उम्र में स्मोकिंग करने लगे थे. उनकी हालत उस वक्त सबसे खराब हो गई थी, जब उन्हें सिगरेट पीते हुए उनकी मां नीतू कपूर ने रंगे हाथों पकड़ लिया था. यह भी पढ़ें: कान खींचकर जब स्कूल में प्रिंसिपल ने की थी रणबीर कपूर की पिटाई, एक्टर की इस हरकत पर आया था गुस्सा (When Ranbir Kapoor was Beaten up by The Principal of School, He Got Angry on This Behaviour of Actor)
एक्टर की मानें तो उन्हें स्मोकिंग करते देख मां नीतू कपूर काफी हैरान हो गई थीं और उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उनका बेटा इतनी कम उम्र में सिगरेट पी रहा है. एक्टर ने बताया कि उनकी इस करतूत को देखने के बाद वो भावनात्मक तौर पर काफी टूट गई थीं.
बता दें कि हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि बचपन में पहली बार स्मोकिंग करते हुए पकड़े जाने पर उनकी मां का क्या रिएक्शन था. एक्टर ने कहा कि उन्होंने उससे पहले कभी अपनी मां को भावनात्मक तौर पर इतना टूटा हुआ नहीं देखा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब उनकी सिगरेट पीने की लत के बारे में मां को पता चला, वो उनकी ज़िंदगी का बहुत बुरा समय था.
एक्टर की मानें तो सिगरेट पीते हुए रंगे हाथों पकड़े जाना और मां को उसके बारे में पता चलना, उनकी ज़िंदगी के सबसे बुरे पलों में से एक था, क्योंकि उस घटना के बाद उनकी मां काफी उदास हो गई थीं. एक्टर ने अपनी मां को उतना उदास उससे पहले कभी नहीं देखा था.
रणबीर ने इंटरव्यू में आगे कहा कि स्मोकिंग करते देख पहले तो मां को लगा कि मैं हेरोइन कर रहा हूं. मां को काफी बुरा लगा और मैंने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी. आखिरकार माता-पिता अपने बच्चों की गलतियों को माफ कर ही देते हैं और मां ने भी माफ कर दिया, लेकिन एक्टर की मानें तो उन्होंने अपनी मां से ही सबसे ज्यादा झूठ भी बोले हैं. यह भी पढ़ें: बेटी राहा की वजह से दाढ़ी नहीं कटवा रहे रणवीर कपूर, खुद बताई बेहद क्यूट सी वजह (Why Ranbir Kapoor is not shaving his beard? Actor’s reply will melt your heart- ‘I fear Raha won’t recognise me…’)
बहरहाल, बात करें फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की तो यह होली के मौके पर रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है, जिसमें रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. इसके अलावा एक्टर जल्द ही ‘एनिमल’, ‘डेविल’ और ‘ब्रह्मास्त्र 2’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. डायरेक्टर लव रंजन की इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नज़र आ रहे हैं. हाल ही में रणबीर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने स्कूल के दिनों से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने अपनी उस हरकत के बारे में बताया, जिससे गुस्सा होकर प्रिंसिपल ने कान पकड़कर उनकी पिटाई कर दी थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…
शो में रणबीर कपूर ने बताय़ा कि किस तरह से एक बार उनके प्रिंसिपल ने स्कूल में उनके बाल पकड़कर और कान खींचकर उनकी पिटाई कर दी थी. इस घटना के बारे में सुनकर फैंस भी हैरान हो गए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी लाड़ली बेटी राहा का चेहरा किससे मिलता है. यह भी पढ़ें: बेटी राहा की वजह से दाढ़ी नहीं कटवा रहे रणवीर कपूर, खुद बताई बेहद क्यूट सी वजह (Why Ranbir Kapoor is not shaving his beard? Actor’s reply will melt your heart- ‘I fear Raha won’t recognise me…’)
रणबीर कपूर ने बताया कि एक दिन जब स्कूल में उनकी क्लास चल रही थी तो क्लास में उन्हें काफी बोरियत होने लगी. एक्टर की मानें तो वो क्लास काफी बोर थी, इसलिए वो चुपके से क्लास से बाहर निकल गए. वो घुटनों के बल रेंग-रेंगकर क्लास से बाहर निकल रहे थे. जैसे ही वो क्लास से बाहर निकले और ऊपर की तरफ देखा तो वहां उनके प्रिंसिपल खड़े थे.
एक्टर ने कहा कि इस तरह से क्लास से बाहर निकलते देख प्रिसिंपल को काफी गुस्सा आ गया, जिसके बाद उन्होंने मेरे कान खींचे और बाल पकड़कर मुझे ज़ोर से थप्पड़ लगा दिया. थप्पड़ जड़ने के बाद उन्होंने पूछा कि ये तुम क्या कर रहे थे. रणबीर की बात सुनकर कपिल उनकी खिंचाई करते हुए कहते हैं कि ये सवाल तो प्रिंसिपल को उन्हें थप्पड़ मारने से पहले पूछना चाहिए थे.
प्रिंसिपल द्वारा थप्पड़ खाने वाले किस्से को सुनने के बाद अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं. उनके साथ शो में मौजूद फैन्स भी ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. हालांकि इससे पहले भी एक शो में रणबीर कपूर के स्कूली दिनों से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा सामना आया था, जिसमें बताया गया था कि स्कूल के दिनों वो स्कर्ट पहनकर आने वाली टीचर की टांगों को देखा करते थे और उनकी इस हरकत की शिकायत उनकी मां नीतू कपूर तक पहुंची थी. यह भी पढ़ें: टीचर को छोटी स्कर्ट में देखकर रणबीर कपूर करते थे ऐसी हरकत, बेटे की करतूत से मां नीतू को भी होना पड़ा शर्मिंदा (Ranbir Kapoor Used to do this After Seeing Teacher in Short Skirt, Mom Neetu Also Embarrassed by Son’s Act)
उधर, रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब से राहा पैदा हुई है, तब से उनके जितने रिश्तेदार आते हैं सब बताते हैं कि वो किसके जैसी दिखती हैं. उन्होंने कहा कि आलिया के परिवार वाले और मेरे फैमिली मेंबर्स सब कंफ्यूज़ हो जाते हैं, क्योंकि कभी राहा का चेहरा आलिया जैसा दिखता है तो कभी उसका चेहरा मुझसे मिलता है. एक्टर ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि हमारी बेटी का चेहरा हम दोनों की तरह दिखता है.

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर अब एक पति और पिता बन चुके हैं, लेकिन उनकी शरारतों और अफेयर्स के किस्से आज भी काफी मशहूर हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि आलिया के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को डेट करने के अलावा रणबीर का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था. हालांकि बचपन में भी रणबीर काफी शरारती हुआ करते थे और उनकी हरकतों की वजह से कई बार उनके माता-पिता को शर्मिंदा भी होना पड़ा. खासकर अपने स्कूली दिनों में रणबीर अपनी टीचर की छोटी स्कर्ट देखकर ऐसी हरकत करते थे कि उनकी करतूत से मां नीतू कपूर को भी शर्मिंदा होना पड़ा था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…
बताया जाता है कि रणबीर कपूर बचपन में काफी शरारती थे और उनके बचपन की शरारतों से जुड़े एक किस्से का खुलासा रजत शर्मा ने अपने शो ‘आप की अदालत’ में किया था. शो में उन्होंने रणबीर से सवाल किया था कि क्या उन्होंने अपनी टीचर की स्कर्ट उठाकर देखी थी? यह भी पढ़ें:
एक्ट्रेस बनने से पहले कॉफी शॉप में काम करती थीं श्रद्धा कपूर, एक्टिंग के लिए बीच में ही छोड़ दी पढ़ाई (Shraddha Kapoor Used to Work in Coffee Shop, She Left Her Studies for becoming an Actress)
रजत शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए रणबीर ने कहा था कि नहीं, ऐसी बात नहीं थी. एक्टर ने बताया कि वो उनकी पहली कक्षा की टीचर थी जो कि एक क्रिश्चियन महिला थीं. एक्टर ने बताया था कि स्कूल की बाकी सभी टीचर्स साड़ी पहनकर आती थीं, लेकिन वो क्रिश्चियन टीचर स्कर्ट पहनकर आया करती थीं.
उन्होंने कहा कि उस दौरान वो काफी छोटे थे और उनकी उम्र करीब 4 साल रही होगी. उस दौरान जब क्लास चल रही होती थी तो टीचर का टेबल काफी ऊपर होता था. टीचर जब अपने टेबल से लगी कुर्सी पर बैठती थीं, तो उनकी टांगे दिखाई देती थीं.
एक्टर ने आगे बताया कि उनका एक दोस्त था जो उनसे भी ज्यादा शरारती था और वो उन्हें टीचर की टांगे देखने के लिए एन्करेज करता था, तो वो अपने दोस्त के साथ बैठकर टीचर के पैरों को देखा करते थे. रणबीर की मानें तो उन्होंने छोटे स्कर्ट वाली टीचर के सिर्फ पैर देखे हैं, उनकी स्कर्ट को कभी हाथ नहीं लगाया था.
हालांकि रणबीर की इन हरकतों की वजह से उनकी मां नीतू कपूर को भी शर्मिदा होना पड़ा था. बताया जाता है कि रणबीर की इन्हीं हरकतों के चलते स्कूल से उनकी मां नीतू कपूर को फोन आया था और बेटे की करतूत जानने के बाद उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: सलमान खान को देखते ही डायरेक्टर ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर ऐसे मिली उन्हें बतौर हीरो पहली फिल्म (Director Rejected Salman Khan During Audition, Know How He Got His First Film as a Hero)
बहरहाल, रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म में उनके अपोज़िट श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी, जो 8 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. इसके अलावा रणबीर कपूर के पास ‘अंदाज़ अपना-अपना 2’, ‘डेविल’, ‘एनिमल’ और ‘ब्रह्मास्त्र 2’ जैसी फिल्में भी हैं, जिनमें वो जल्द ही नज़र आएंगे.

बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पिछले साल नवंबर महीने में बेटी को जन्म दिया है. इन दिनों आलिया अपने मदरदूड को एन्जॉय कर रही हैं और मां बनने के बाद से वो अक्सर अपने अनुभव को फैन्स के साथ शेयर भी करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया है कि बेटी ‘राहा’ के जन्म के बाद वो काफी बदल गई हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मां बनने बाद अपने अंदर आए बदलावों के बारे में भी बताया है. आइए जानते हैं आखिर एक्ट्रेस में किस तरह के बदलाव आए हैं.
दरअसल, हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है- ‘मातृत्व ने मुझे काफी हद तक बदल दिया है. बेटी के जन्म के बाद मेरे शरीर, मेरे बालों, मेरे ब्रेस्ट, मेरी स्किन, मेरी प्राथमिकताओं और मेरे डर में काफी बदलाव आए हैं.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लेकिन आपको मेरा दिल देखना चाहिए. मेरा दिल कितना बड़ा हो गया है. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मीडिया से किया बेटी राहा की तस्वीरें न लेने का अनुरोध, साथ ही कपल ने दी मीडियाकर्मियों को स्पेशल ट्रीट, आलिया ने जीता दिल (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt request paparazzi not to click Raha’s photos, See Viral Video)
आपको बता दें कि बेटी ‘राहा’ के जन्म के बाद से ही आलिया भट्ट लगातार अपनी लाइफ के इस फेज़ से जुड़े अनुभव शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ को सबसे छुपाकर रखी थी. आलिया की मानें तो पहले 12 हफ्ते तक आपको अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए. ऐसा कहा जाता है, इसलिए मैंने यह बात अपने आप तक ही सीमित रखी और किसी को नहीं बताया.
आलिया ने यह भी कहा था कि उनकी ज़िंदगी में काम ज़ाहिर तौर पर ज़रूरी है, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उनके लिए उनकी बेबी और हेल्थ काम से ज्यादा ज़रूर महसूस होने लगे. एक्ट्रेस इस बात का भी शुक्र अदा करती हैं कि प्रेग्नेंसी ने उन्हें शारीरिक रूप से पीछे नहीं धकेला. हालांकि कुछ शुरुआती हफ्ते उनके लिए काफी कठिन थे, क्योंकि उन्हें काफी थकान और मितली होती थी.
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी साल 2018 में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट से शुरु हुई थी. लंबी डेटिंग के बाद कपल ने 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली और शादी के महज़ दो महीने बाद जून 2022 में आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करके फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया. नवंबर में आलिया ने बेटी ‘राहा’ को जन्म दिया.
शादी के 7 महीने बाद ही मां बनने को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को काफी ट्रोल भी किया. लोगों का ऐसा मानना था कि आलिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, इसलिए उन्होंने शादी के 7 महीने बाद ही बच्चे को जन्म दे दिया. सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने के बावजूद इस मसले पर आलिया और रणबीर ने चुप रहना ही बेहतर समझा. यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया से लेकर दीपिका-रणवीर तक, जानें अपने पार्टनर को प्यार से किस नाम से बुलाते हैं ये सेलेब्रिटी कपल्स (From Ranbir-Alia to Deepika-Ranveer, Know by What Name These Celebrity Couples Call Their Partners)
बहरहाल, आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल आलिया भट्ट ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘आरआरआर’, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ और ‘डार्लिंग्स’ में नज़र आई थीं. इसके अलावा अब आलिया जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ हॉलीवुड की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नज़र आएंगी.

कटरीना कैफ हमेशा से ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपनी एक्टिंग से लेकर डांस तक के लिए काफी फेमस हैं. इसके अलावा हमेशा से ही वो अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. कभी सलमान खान के साथ क्लोज बॉन्डिंग को लेकर तो कभी रणबीर कपूर के साथ अफेयर को लेकर. हालांकि अब वो विक्की कौशल के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं. लेकिन जब रणबीर कपूर के साथ उनके अफेयर खबरें जोरों पर थीं, तो उन दिनों में कई बार रणबीर ने सरेआम कटरीना की बेइज्जती की थी.
कुछ समय तक रणबीर कपूर को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. रणबीर कपूर के साथ कटरीना कैफ ने कुछ फिल्मों में काम भी किया है, जिनमें ‘जग्गा जसूस’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘राजनीति’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इन्ही फिल्मों के प्रमोशन के दौरान कई बार रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ की बेइज्जती की थी.
एक बार किसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर कटरीना कैफ की तारीफ कर रहे थे. लेकिन इसी बीच जब कटरीना कुछ बोलना चाहीं तो रणबीर ने कहा कि, “हो गई तारीफ, अब और उंगली मत कर.”
इसके बाद फिर से एक बार जब कटरीना फिल्म में निभाए अपने किरदार के बारे में बता रही थीं, तो रणबीर ने बीच में टोकते हुए कहा कि, “मैं प्रोड्यूसर हूं और मैं इस बारे में बात कर सकता हूं”.
यही नहीं, एक बार तो रणबीर कपूर ने हद ही कर दी थी. उन्होंने कटरीना कैफ को अपने जरूरी इंसानों में न चुनकर अपने कुत्तों को उस लिस्ट में चुना था, जिसकी वजह से कटरीना काफी शर्मसार हुई थीं.
अब तो शायद ही कभी कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के बीच बातचीत होती होगी. क्योंकि अब इन्हें कभी पब्लिकली देखा भी नहीं जाता. खैर जो भी हो, अब दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में पूरी तरह से खुश हैं. रणबीर आलिया के साथ और कटरीना विक्की कौशल के साथ. विक्की कौशल के साथ कटरीना की जोड़ी हर किसी को बहुत पसंद आती है. दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग सारी लाइम लाइट चुरा लेती है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे साथ काम करते-करते हीरो-हीरोइन के बीच अच्छी दोस्ती हो ही जाती है, क्योंकि शूटिंग के दौरान फिल्म के कलाकारों को एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त गुज़ारने का मौका मिलता है. किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उसमें काम करने वाले कलाकारों के बीच दोस्ती होना लाज़मी है, लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जो किसी फिल्म में साथ काम करते-करते दोस्त तो बने ही, लेकिन फिर एक-दूसरे को अपना दिल भी दे बैठे. जी हां, बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जो फिल्म के सेट पर अपना दिल हार बैठे और प्यार में गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने शादी करके अपना घर बसा लिया. आइए जानते हैं दीपिका-रणवीर से लेकर आलिया-रणबीर तक, सेट पर एक-दूसरे से दिल लगाने वाले कुछ सितारों के बारे में…
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
वैसे तो दीपिका पादुकोण का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्हें आखिर में रणवीर सिंह के रूप में अपना सच्चा प्यार मिल ही गया. दरअसल, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक साथ कई फिल्मों में नज़र आई है, लेकिन फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ कपल के लिए सबसे खास फिल्म है, क्योंकि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी थीं और दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. यह भी पढ़ें: अपने डेब्यू फिल्म से रातों-रात स्टार बनीं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, लेकिन बाद की फिल्मों में रहीं सुपर फ्लॉप (These Bollywood Actresses Became Stars With Their Debut Film, But Super Flop in Later Films)
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में बेटी के पैरेंट्स बने हैं, लेकिन दोनों का प्यार फिल्म के सेट पर परवान चढ़ा था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. हालांकि कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचा ली और शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी.
करीना कपूर-सैफ अली खान
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर और सैफ अली खान की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. बताया जाता है कि जब दोनों फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया और कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली. करीना दो बच्चों तैमूर और जेह की मां बन चुकी हैं.
ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन
पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की मुलाकात अभिषेक बच्चन से फिल्म ‘गुरु’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच न सिर्फ दोस्ती हुई, बल्कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार भी हो गए. इस फिल्म के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज़ किया और कपल ने 30 अप्रैल 2007 को शादी कर ली.
ऋचा चड्ढा-अली फजल
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं, लेकिन दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. बताया जाता है कि साल 2012 में फिल्म ‘फुकरे’ की शूटिंग के दौरान ही ऋचा और अली एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. दोनों ने प्यार का इज़हार किया और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ही नहीं ये एक्ट्रेसेस भी शादी के कुछ ही महीनों बाद बनीं मां, फैन्स को किया सरप्राइज़ (Not only Alia Bhatt, These Actresses Became Mothers After a Few Months of Marriage, Fans Got Surprised)
काजोल-अजय देवगन
फिल्म के सेट पर दिल हारने और फिर शादी के बंधन में बंधने वाली जोड़ियों में काजोल और अजय देवगन का नाम भी शामिल है. दरअसल, साल 1995 में फिल्म ‘हलचल’ की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार होने से खुद को नहीं रोक सके. कुछ साल तक दोनों ने एक-दूजे को डेट किया और फिर 24 फरवरी 1999 को शादी के बंधन में बंध गए.

बॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाने वाले कई दिग्गज सेलिब्रिटी ऐसे हैं जिनके बच्चे भी ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम कमा रहे हैं. हालांकि स्टारकिड्स के लिए इंडस्ट्री में कदम रखना भले ही आसान हो, लेकिन कामयाबी पाने के लिए उन्हें भी खुद को साबित करना पड़ता है. ऐसे कई स्टारकिड्स हैं, जो इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद फिल्मों में लगातार सफलता के नए आयाम को छू रहे हैं. फिल्मों में नाम और शोहरत पाने के बाद कई स्टार किड्स ने अपना खुद का आशियाना भी खरीद लिया है. आइए जानते हैं जान्हवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक, फिल्मों सफलता मिलने के बाद अपना आशियाना खरीदने वाले स्टारकिड्स के बारे में…
जान्हवी कपूर
बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में बांद्रा के एक पॉश इलाके में अपने सपनों का आशियाना खरीदा है. जान्हवी के इस आशियाने की कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जा रही है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपना पहला घर बेचने के बाद यह दूसरा घर खरीदा है. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने खरीदा 65 करोड़ का ड्यूपलेक्स, आलीशान घर में है ओपन गार्डन और स्विमिंग पूल (Janhvi Kapoor Bought A Duplex Of 65 Crores, The Luxurious House Has Open Garden And Swimming Pool)
आलिया भट्ट
मॉम-टू-बी आलिया भट्ट ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और अब तक उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद सफलता पाते ही आलिया भट्ट ने भी खुद का आशियाना खरीदा था, जिसमें वो शादी से पहले तक अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ रहा करती थीं.
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर भी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अपना अलग आशियाना बना चुके थे. बताया जाता है कि रणबीर ने साल 2016 में एक बैचलर पैड खरीदा था, जिसे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिज़ाइन किया था. रणबीर के बैचलर पैड की कीमत 35 करोड़ रुपए बताई गई थी.
सोनम कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की लाड़ली सोनम कपूर ने साल 2015 में मुंबई में करीब 35 करोड़ रुपए की कीमत वाला आलीशान घर खरीदा था. आपको बता दें कि साल 2007 में अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद सोनम की यह पहली प्रॉपर्टी थी.
टाइगर श्रॉफ
जैकी श्रॉफ के लाड़ले टाइगर श्रॉफ कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं और अपनी एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम भी हासिल कर चुके हैं. फिल्मों में सफलता पाने के बाद टाइगर ने भी अपना एक अलग आशियाना बना लिया. उन्होंने मुंबई के एक पॉश इलाके में सी-फेसिंग वाले लोकेशन पर एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है.
अर्जुन कपूर
जान्हवी कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘इश्कजादे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्मों में आने के बाद अर्जुन कपूर ने भी मुंबई के एक पॉश इलाके में 4 बीएचके वाला आलीशान फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई गई थी. यह भी पढ़ें: पापा बोनी कपूर ने खोला बेटी जान्हवी कपूर का ऐसा राज़, शर्म से पानी-पानी हो गईं एक्ट्रेस (Boney Kapoor Revealed Such a Secret of Daughter Janhvi Kapoor, Actress Got Embarrassed)
वरुण धवन
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने साल 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी रचाई थी. हालांकि शादी से पहले ही वरुण ने अपने लिए एक नया घर खरीद लिया था. आपको बता दें कि वरुण धवन ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके कुछ ही समय बाद वो खुद के घर के मालिक बन गए, उनके घर की कीमत 20 करोड़ रुपए बताई गई थी.

बॉलीवुड के ‘चॉकलेटी बॉय’ कहे जाने वाले एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही पापा बनने वाले हैं, क्योंकि पत्नी आलिया भट्ट उनके पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज अभिनेताओं के खानदान में जन्में रणबीर कपूर का बचपन से ही एक्टिंग के प्रति रुझान था और वो बड़े होकर एक एक्टर ही बनना चाहते थे. उन्होंने अपने इस सपने को साकार भी किया और बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल करने वाले रणबीर कपूर अपने अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं, क्योंकि उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सातवीं क्लास में पहली बार उन्हें प्यार हुआ था और जब ब्रेकअप हुआ तो वो डिप्रेशन में चले गए थे.
एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपने बचपन और पहले प्यार के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके माता-पिता के बीच जब भी झगड़ा होता था तो उसका उनके ऊपर बहुत असर होता था. रणबीर की मानें तो कई बार वो मां नीतू सिंह और पिता ऋषि कपूर का झगड़ा खत्म होने के इंतज़ार में पूरी रात सीढ़ियों पर बैठकर ही गुज़ार देते थे. रणबीर ने बताया था कि मां-बाप के झगड़े का उनपर ऐसा असर हुआ कि उन्होंने अपने इमोशंस को अपने भीतर ही रखना सीख लिया. यह भी पढ़ें: ‘आप मेरे शक्ति अस्त्र हो’- नीतू सिंह ने बेटे रणबीर कपूर को दी खास अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई, शेयर किया इमोशनल नोट (‘You Are My Shakti Astra’ -Mom Neetu Kapoor Wishes Son Ranbir Kapoor On His 40th Birthday, Writes An Emotional Note)
एक्टर की मानें तो शुरुआत में वो अपनी मां के बेहद करीब थे, लेकिन पिता के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे. हालांकि दसवीं पास करने के बाद जब उन्होंने अपने पिता के साथ एक फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया, तब धीरे-धीरे पिता के साथ उनके रिश्ते में सुधार आने लगे.
इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि स्कूली दिनों में ही उन्हें पहला प्यार भी हुआ था. कक्षा सातवीं में पढ़ते समय एक्टर को पहली बार प्यार हुआ था और उस दौरान वो एक सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन जब यह रिश्ता खत्म हुआ तो वो डिप्रेशन में चले गए थे. रणबीर की मानें तो उनके माता-पिता की शादी से यह सीख मिली थी कि रिलेशनशिप बहुत पेंचीदा भी हो सकता है.
स्कूल में पहली बार प्यार और रिलेशनशिप में आने के बाद जब उनका ब्रेकअप हुआ तो एक्टर ने किसी तरह से खुद को डिप्रेशन से बाहर निकाला और दसवीं क्लास के बाद उन्होंने अपना सारा फोकस एक्टिंग पर लगा दिया. उन्होंने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसी फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड का चॉकलेटी बॉय कहा जाने लगा.
रणबीर के अफेयर्स की बात करें तो साल 2008 में रणबीर कपूर ने फिल्म ‘बचना ए हसीनो’ की शूटिंग के दौरान अपनी को-स्टार दीपिका पादुकोण को डेट करना शुरु किया. हालांकि एक साल की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. रणबीर ने कई मौकों पर यह साफ भी किया कि दीपिका के साथ ब्रेकअप सिर्फ उनकी तरफ से नहीं हुआ, बल्कि दोनों की आपसी सहमति से हुआ था.
दीपिका से ब्रेकअप के बाद साल 2009 में रणबीर कपूर का दिल ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ की को-स्टार कैटरीना कैफ पर आ गया. साल 2013 में स्पेन के एक बीच से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जहां रणबीर और कैटरीना वेकेशन एन्जॉय करने पहुंचे थे. इन तस्वीरों के बाद पता चला कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अफसोस साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: #HBD Ranbir Kapoor: ‘ब्रह्मास्त्र’ स्टार रणबीर कपूर हुए 40 के, मॉम नीतू कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी सहित अन्य सेलेब्स हुए एक्टर की बर्थडे पार्टी में शामिल (Ranbir Kapoor Turns 40, Mom Neetu Kapoor, Karan Johar, Ayan Mukerji And Others Attend Birthday Bash)
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद उनकी लाइफ में आलिया भट्ट की एंट्री हुई. दोनों ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए. दरअसल, दोनों ने चार साल तक चली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया. इसके बाद 14 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी कर ली. अब कपल के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है.

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट की जोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ी मानी जाती है. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल जब शादी के बंधन में बंधा तो सबसे ज्यादा खुशी उनके फैन्स को हुई, इसलिए उनकी शादी भी काफी समय तक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही. शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देकर फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया. फिलहाल बॉलीवुड की यह मोस्ट रोमांटिक जोड़ी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक साथ एन्जॉय कर रही है.
पैरेंट्स टू बी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ हाल ही में रिलीज़ हुई हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों को कई इवेंट्स पर एक साथ देखा गया. हाल ही में कपल ने एक इंटरव्यू में अपने बेडरूम के सीक्रेट्स शेयर किए थे, जिसमें रणबीर ने बताया था कि बेडरूम में आलिया भट्ट की एक हरकत से वो अक्सर परेशान हो जाते हैं. आइए जानते हैं आखिर आलिया बेडरूम में ऐसा क्या करती हैं, जिससे एक्टर परेशान हो जाते हैं. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने शेयर किया अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस की तारीफ में फैंस ने कहा- ‘भारतीय सिनेमा का गर्व…’ (Alia Bhatt Shares First Look Of Hollywood Film ‘Heart Of Stone’, Fans Says ‘Pride Of Indian Cinema’)
आपको बता दें कि रणबीर और आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है. इसके साथ ही कपल ने फिल्म के दूसरे पार्ट का प्रमोशन भी शुरु कर दिया है. फिल्म के सेकेंड पार्ट में अभी समय है, लेकिन उसमें कपल को साथ देखने की बेकरारी फैन्स के बीच बढ़ती ही जा रही है. इसके साथ ही फैन्स यह भी जानना चाहते हैं कि दोनों आखिर रियल लाइफ में एक-दूसरे के साथ कैसे रहते हैं?
बेशक पर्सनल लाइफ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने पैरेंट्स बनने के फेज़ को एक-दूसरे के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही कई मौकों पर पति रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट को देखकर फैन्स काफी खुश भी हो जाते हैं. इस बीच उनके हालिया इंटरव्यू की कुछ खास बातें सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें दोनों न सिर्फ बेडरूम सीक्रेट्स बता रहे हैं, बल्कि दोनों ने एक-दूसरे की वो आदतें भी बताई हैं, जिनसे वो परेशान हो जाते हैं.
इंटरव्यू में जब आलिया भट्ट से पति रणबीर कपूर की अच्छी और बुरी आदतों के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति एक गुड लिस्नर हैं, क्योंकि वो हर बात को बहुत ध्यान से सुनते हैं और उनकी यह आदत उन्हें काफी पसंद है. इसके बाद आलिया ने बताया कि जब वो रणबीर से किसी जवाब का इंतज़ार करती हैं तो रणबीर जल्दी जवाब नहीं देते हैं और एक्टर की यह आदत उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सितारों से जुड़ी इन अफवाहों ने जब बटोरी थीं सुर्खियां, झूठी खबरों को फैन्स ने भी मान लिया था सच (When These Rumors Related to Bollywood Stars Made Headlines, Fans also Accepted False News as True)
वहीं रणबीर कपूर ने बेडरूम सीक्रेट बताते हुए कहा था कि पत्नी आलिया भट्ट के साथ उन्हें अपना बेड शेयर करने में काफी परेशान होती है. एक्टर की मानें तो आलिया की स्लीपिंग पोज़ीशन बेहद अजीब है. रात में सोते समय आलिया पूरे बेड पर गोल-गोल घूमती हैं, जिसके चलते वो बेड के एक कॉर्नर पर पहुंच जाते हैं. एक्टर का कहना है कि शादी के बाद से उन्हें हर रात आलिया की इस आदत के साथ स्ट्रगल करना पड़ता है और वो इससे काफी परेशान हो जाते हैं.

लंबे समय से चल रहे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म ‘ब्रह्ममास्त्र’ रिलीज हो गई. फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन हर किसी को जिस बात ने सबसे ज्यादा परेशान किया है वो है फिल्म की कहानी. रविवार तक इस बात का खुलासा हो जाएगा कि फिल्म बाकी फिल्मों की तरह फ्लॉप होगी या फिर हिट. वैसे एक बात तो है कि फिल्म को बनाने में अच्छी खासी रकम खर्च की गई है. फिर चाहे बात फिल्म के कलाकारों को दिए जाने वाले फीस की ही क्यों ना हो. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर किस स्टार को फिल्म में काम करने के लिए कितनी फीस मिली है.
रणबीर कपूर – मीडिया से आ रही खबरों की मानें तो फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए एक्टर रणबीर कपूर ने सबसे ज्यादा फीस वसूली है. वो फिल्म में शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं. अस्त्रों से उनका काफी गहरा नाता है. वे अग्नि अस्त्र हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में अपने काम के लिए रणबीर ने करीब 25 करोड़ रुपए की फीस ली है.
आलिया भट्ट – फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर के अपोजिट आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया है. दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है. फिल्म में आलिया के किरदार का नाम ईशा है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में काम के लिए आलिया ने 10-12 करोड़ रुपए की फीस ली है. यानी की रणबीर को आलिया से दोगुना फीस मिली है.
अमिताभ बच्चन – फिल्म में सदी के महायाक अमिताभ बच्चन का भी काफी अहम किरदार है. वो इस फिल्म में गुरु का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को काफी सराहना मिल रही है. खबर है कि उन्हें इसके लिए 8-10 करोड़ रुपए की फीस दी गई है.
नागार्जुन – साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. उनके फैंस इस फिल्म में उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहे हैं. उन्हें इस फिल्म में काम के बदले 9-11 करोड़ रुपए की फीस दिए जाने की बात की जा रही है.
मौनी रॉय – टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी फिल्म में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. फिल्म में उनके किरदार का नाम जुनून है, जो ब्रह्मास्त्र हासिल करना चाहती है. बताया जा रहा है कि मौनी को अपने इस किरदार के लिए 3 करोड़ रुपए की फीस दी गई है.
शाहरुख खान – फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है. सोशल मीडिया रियक्शन के अनुसार शाहरुख खान का कैमियो फिल्म में बेस्ट है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के कैमियो की काफी चर्चा हो रही है और उनका वो क्लिप काफी वायरल भी हो रहा है. हालांकि उनके फीस की जानकीर नहीं मिल पाई है.

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और अस्सी के दशक की एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हर मामले में सुपर टैलेंटेड हैं. वो एक्टिंग के मामले में जितनी माहिर हैं, खूबसूरती के मामले में भी उतनी ही बेमिसाल हैं. एक बार सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान के सामने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी थी, जिसे सुनकर छोटे नवाब हैरान रह गए थे, क्योंकि उन्हें अपनी लाडली बेटी से इस बात की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी. तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा ने ऐसा क्या कह दिया था, जिसे सुनकर सैफ सोचने को मजबूर हो गए थे.
आपको शायद याद हो कि एक बार सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान से साथ करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में आई थीं. इसी शो में सारा अली खान ने अपनी शादी की बात की थी. सारा ने जिससे अपनी शादी की बात की थो वो रिश्ते में उनके मामा लगते हैं.
करण जौहर के चैट शो में उनके सवाल का जवाब देते हुए सारा ने अपनी शादी के लिए रणबीर कपूर का ऑप्शन चुना था, जिसे सुनकर सैफ अली खान चौंक गए थे. दरअसल रणबीर कपूर करीना कपूर खान के कजिन भाई हैं. ऐसे में वो सारा के मामा लगते हैं और मामा से भला शादी के बारे में कोई कैसे सोच सकता है. बस इसी वजह से सैफ हैरान हो गए थे कि उनकी बेटी ऐसा कैसे सोच सकती हैं. लेकिन ये बात हंसी हंसी में ही टल गई.
जब सारा से करण जौहर ने किसी को डेट करने को लेकर सवाल किया था, तो एक्ट्रेस ने उस वक्त कार्तिक आर्यन का नाम लिया था. इसपर भी सैफ अली खान ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि अगर कार्तिक के पास बैंक बैलेंस है तो सारा उनके साथ डेट पर जा सकती हैं. बाद में ये खबरें सामने आई भी कि सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि बाद में इनके ब्रेकअप की खबरें आने लगी.
बात करें सारा अली खान के प्रोफेशनल लाइफ की तो उन्होंने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुषांत सिंह राजपूत नजर आए थे. इसके बाद सारा ने कई शानदार फिल्मों में काम किया.
वहीं अगर बात करें सारा अली खान के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही ‘द इम्मोर्टस अश्वत्थामा’ में नजर आने वाली हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सारा के साथ पहली बार विक्की कौशल नजर आने वाले हैं.