Close

सातवीं क्लास में पहली बार हुआ रणबीर कपूर को प्यार, ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चले गए थे एक्टर (Ranbir Kapoor Fell in Love For The First Time in Seventh Class, Actor Went into Depression After Breakup)

बॉलीवुड के 'चॉकलेटी बॉय' कहे जाने वाले एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही पापा बनने वाले हैं, क्योंकि पत्नी आलिया भट्ट उनके पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज अभिनेताओं के खानदान में जन्में रणबीर कपूर का बचपन से ही एक्टिंग के प्रति रुझान था और वो बड़े होकर एक एक्टर ही बनना चाहते थे. उन्होंने अपने इस सपने को साकार भी किया और बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल करने वाले रणबीर कपूर अपने अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं, क्योंकि उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सातवीं क्लास में पहली बार उन्हें प्यार हुआ था और जब ब्रेकअप हुआ तो वो डिप्रेशन में चले गए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपने बचपन और पहले प्यार के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके माता-पिता के बीच जब भी झगड़ा होता था तो उसका उनके ऊपर बहुत असर होता था. रणबीर की मानें तो कई बार वो मां नीतू सिंह और पिता ऋषि कपूर का झगड़ा खत्म होने के इंतज़ार में पूरी रात सीढ़ियों पर बैठकर ही गुज़ार देते थे. रणबीर ने बताया था कि मां-बाप के झगड़े का उनपर ऐसा असर हुआ कि उन्होंने अपने इमोशंस को अपने भीतर ही रखना सीख लिया. यह भी पढ़ें: ‘आप मेरे शक्ति अस्त्र हो’- नीतू सिंह ने बेटे रणबीर कपूर को दी खास अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई, शेयर किया इमोशनल नोट (‘You Are My Shakti Astra’ -Mom Neetu Kapoor Wishes Son Ranbir Kapoor On His 40th Birthday, Writes An Emotional Note)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर की मानें तो शुरुआत में वो अपनी मां के बेहद करीब थे, लेकिन पिता के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे. हालांकि दसवीं पास करने के बाद जब उन्होंने अपने पिता के साथ एक फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया, तब धीरे-धीरे पिता के साथ उनके रिश्ते में सुधार आने लगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि स्कूली दिनों में ही उन्हें पहला प्यार भी हुआ था. कक्षा सातवीं में पढ़ते समय एक्टर को पहली बार प्यार हुआ था और उस दौरान वो एक सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन जब यह रिश्ता खत्म हुआ तो वो डिप्रेशन में चले गए थे. रणबीर की मानें तो उनके माता-पिता की शादी से यह सीख मिली थी कि रिलेशनशिप बहुत पेंचीदा भी हो सकता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

स्कूल में पहली बार प्यार और रिलेशनशिप में आने के बाद जब उनका ब्रेकअप हुआ तो एक्टर ने किसी तरह से खुद को डिप्रेशन से बाहर निकाला और दसवीं क्लास के बाद उन्होंने अपना सारा फोकस एक्टिंग पर लगा दिया. उन्होंने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसी फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड का चॉकलेटी बॉय कहा जाने लगा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रणबीर के अफेयर्स की बात करें तो साल 2008 में रणबीर कपूर ने फिल्म 'बचना ए हसीनो' की शूटिंग के दौरान अपनी को-स्टार दीपिका पादुकोण को डेट करना शुरु किया. हालांकि एक साल की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. रणबीर ने कई मौकों पर यह साफ भी किया कि दीपिका के साथ ब्रेकअप सिर्फ उनकी तरफ से नहीं हुआ, बल्कि दोनों की आपसी सहमति से हुआ था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दीपिका से ब्रेकअप के बाद साल 2009 में रणबीर कपूर का दिल 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की को-स्टार कैटरीना कैफ पर आ गया. साल 2013 में स्पेन के एक बीच से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जहां रणबीर और कैटरीना वेकेशन एन्जॉय करने पहुंचे थे. इन तस्वीरों के बाद पता चला कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अफसोस साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: #HBD Ranbir Kapoor: ‘ब्रह्मास्त्र’ स्टार रणबीर कपूर हुए 40 के, मॉम नीतू कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी सहित अन्य सेलेब्स हुए एक्टर की बर्थडे पार्टी में शामिल (Ranbir Kapoor Turns 40, Mom Neetu Kapoor, Karan Johar, Ayan Mukerji And Others Attend Birthday Bash)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद उनकी लाइफ में आलिया भट्ट की एंट्री हुई. दोनों ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए. दरअसल, दोनों ने चार साल तक चली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया. इसके बाद 14 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी कर ली. अब कपल के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है.

Share this article

बेडरूम में पत्नी आलिया भट्ट की इस हरकत से परेशान हो जाते हैं रणबीर कपूर, एक्टर ने किया खुलासा (Ranbir Kapoor Gets Upset by This Act of Wife Alia Bhatt in The Bedroom, Actor Revealed)

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट की जोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ी मानी जाती है. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल जब शादी के बंधन में बंधा तो सबसे ज्यादा खुशी उनके फैन्स को हुई, इसलिए उनकी शादी भी काफी समय तक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही. शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देकर फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया. फिलहाल बॉलीवुड की यह मोस्ट रोमांटिक जोड़ी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक साथ एन्जॉय कर रही है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पैरेंट्स टू बी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' हाल ही में रिलीज़ हुई हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों को कई इवेंट्स पर एक साथ देखा गया. हाल ही में कपल ने एक इंटरव्यू में अपने बेडरूम के सीक्रेट्स शेयर किए थे, जिसमें रणबीर ने बताया था कि बेडरूम में आलिया भट्ट की एक हरकत से वो अक्सर परेशान हो जाते हैं. आइए जानते हैं आखिर आलिया बेडरूम में ऐसा क्या करती हैं, जिससे एक्टर परेशान हो जाते हैं. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने शेयर किया अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस की तारीफ में फैंस ने कहा- ‘भारतीय सिनेमा का गर्व…’ (Alia Bhatt Shares First Look Of Hollywood Film ‘Heart Of Stone’, Fans Says ‘Pride Of Indian Cinema’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है. इसके साथ ही कपल ने फिल्म के दूसरे पार्ट का प्रमोशन भी शुरु कर दिया है. फिल्म के सेकेंड पार्ट में अभी समय है, लेकिन उसमें कपल को साथ देखने की बेकरारी फैन्स के बीच बढ़ती ही जा रही है. इसके साथ ही फैन्स यह भी जानना चाहते हैं कि दोनों आखिर रियल लाइफ में एक-दूसरे के साथ कैसे रहते हैं?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेशक पर्सनल लाइफ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने पैरेंट्स बनने के फेज़ को एक-दूसरे के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही कई मौकों पर पति रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट को देखकर फैन्स काफी खुश भी हो जाते हैं. इस बीच उनके हालिया इंटरव्यू की कुछ खास बातें सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें दोनों न सिर्फ बेडरूम सीक्रेट्स बता रहे हैं, बल्कि दोनों ने एक-दूसरे की वो आदतें भी बताई हैं, जिनसे वो परेशान हो जाते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में जब आलिया भट्ट से पति रणबीर कपूर की अच्छी और बुरी आदतों के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति एक गुड लिस्नर हैं, क्योंकि वो हर बात को बहुत ध्यान से सुनते हैं और उनकी यह आदत उन्हें काफी पसंद है. इसके बाद आलिया ने बताया कि जब वो रणबीर से किसी जवाब का इंतज़ार करती हैं तो रणबीर जल्दी जवाब नहीं देते हैं और एक्टर की यह आदत उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सितारों से जुड़ी इन अफवाहों ने जब बटोरी थीं सुर्खियां, झूठी खबरों को फैन्स ने भी मान लिया था सच (When These Rumors Related to Bollywood Stars Made Headlines, Fans also Accepted False News as True)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं रणबीर कपूर ने बेडरूम सीक्रेट बताते हुए कहा था कि पत्नी आलिया भट्ट के साथ उन्हें अपना बेड शेयर करने में काफी परेशान होती है. एक्टर की मानें तो आलिया की स्लीपिंग पोज़ीशन बेहद अजीब है. रात में सोते समय आलिया पूरे बेड पर गोल-गोल घूमती हैं, जिसके चलते वो बेड के एक कॉर्नर पर पहुंच जाते हैं. एक्टर का कहना है कि शादी के बाद से उन्हें हर रात आलिया की इस आदत के साथ स्ट्रगल करना पड़ता है और वो इससे काफी परेशान हो जाते हैं.

Share this article

ब्रह्मास्त्र के लिए आलिया भट्ट को मिली इतनी फीस, जानें रणबीर और अमिताभ बच्चन को मिले कितने (Alia Bhatt Got So Much Fee For Brahmastra, Know How Much Ranbir And Amitabh Bachchan Got)

लंबे समय से चल रहे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म 'ब्रह्ममास्त्र' रिलीज हो गई. फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन हर किसी को जिस बात ने सबसे ज्यादा परेशान किया है वो है फिल्म की कहानी. रविवार तक इस बात का खुलासा हो जाएगा कि फिल्म बाकी फिल्मों की तरह फ्लॉप होगी या फिर हिट. वैसे एक बात तो है कि फिल्म को बनाने में अच्छी खासी रकम खर्च की गई है. फिर चाहे बात फिल्म के कलाकारों को दिए जाने वाले फीस की ही क्यों ना हो. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर किस स्टार को फिल्म में काम करने के लिए कितनी फीस मिली है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर - मीडिया से आ रही खबरों की मानें तो फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए एक्टर रणबीर कपूर ने सबसे ज्यादा फीस वसूली है. वो फिल्म में शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं. अस्त्रों से उनका काफी गहरा नाता है. वे अग्नि अस्त्र हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में अपने काम के लिए रणबीर ने करीब 25 करोड़ रुपए की फीस ली है.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट के दादा ने कभी नहीं की थी उनकी दादी से शादी, वजह है चौंकाने वाली (Alia Bhatt’s Grandfather Never Married Her Grandmother, The Reason Is Shoking)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट - फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के अपोजिट आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया है. दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है. फिल्म में आलिया के किरदार का नाम ईशा है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में काम के लिए आलिया ने 10-12 करोड़ रुपए की फीस ली है. यानी की रणबीर को आलिया से दोगुना फीस मिली है.

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ के पहले क्रश के बारे में जानकर दंग रह जाएंगे आप, एक्टर ने खुद किया खुलासा (You Will Be Stunned To Know About Tiger Shroff’s First Crush, The Actor Himself Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन - फिल्म में सदी के महायाक अमिताभ बच्चन का भी काफी अहम किरदार है. वो इस फिल्म में गुरु का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को काफी सराहना मिल रही है. खबर है कि उन्हें इसके लिए 8-10 करोड़ रुपए की फीस दी गई है.

ये भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय ने कहा- ऑफर आलिया की गोद में पहुंच जाते हैं, करण जौहर को लेकर मारा ताना (When Aishwarya Rai Said- Offers Reach Alia’s Lap, Taunted Karan Johar)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नागार्जुन - साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. उनके फैंस इस फिल्म में उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहे हैं. उन्हें इस फिल्म में काम के बदले 9-11 करोड़ रुपए की फीस दिए जाने की बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें: खान्स के साथ कभी काम नहीं करना चाहती थी एकता कपूर, खुद किया खुलासा (Ekta Kapoor Never Wanted To Work With Khans, Revealed Herself)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मौनी रॉय - टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी फिल्म में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. फिल्म में उनके किरदार का नाम जुनून है, जो ब्रह्मास्त्र हासिल करना चाहती है. बताया जा रहा है कि मौनी को अपने इस किरदार के लिए 3 करोड़ रुपए की फीस दी गई है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान - फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है. सोशल मीडिया रियक्शन के अनुसार शाहरुख खान का कैमियो फिल्म में बेस्ट है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के कैमियो की काफी चर्चा हो रही है और उनका वो क्लिप काफी वायरल भी हो रहा है. हालांकि उनके फीस की जानकीर नहीं मिल पाई है.

Share this article

रणबीर कपूर से शादी करना चाहती थी सारा अली खान, अपने पापा से कही थी ये बात (Sara Ali Khan Wanted To Marry Ranbir Kapoor, Told This To Her Father)

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और अस्सी के दशक की एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हर मामले में सुपर टैलेंटेड हैं. वो एक्टिंग के मामले में जितनी माहिर हैं, खूबसूरती के मामले में भी उतनी ही बेमिसाल हैं. एक बार सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान के सामने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी थी, जिसे सुनकर छोटे नवाब हैरान रह गए थे, क्योंकि उन्हें अपनी लाडली बेटी से इस बात की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी. तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा ने ऐसा क्या कह दिया था, जिसे सुनकर सैफ सोचने को मजबूर हो गए थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आपको शायद याद हो कि एक बार सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान से साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में आई थीं. इसी शो में सारा अली खान ने अपनी शादी की बात की थी. सारा ने जिससे अपनी शादी की बात की थो वो रिश्ते में उनके मामा लगते हैं.

ये भी पढ़ें: बोल्ड सीन की वजह से कृति सेनन ने रिजेक्ट की थी करण जौहर की ये फिल्म, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kriti Sanon Rejected This Film Of Karan Johar Because Of The Bold Scene, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करण जौहर के चैट शो में उनके सवाल का जवाब देते हुए सारा ने अपनी शादी के लिए रणबीर कपूर का ऑप्शन चुना था, जिसे सुनकर सैफ अली खान चौंक गए थे. दरअसल रणबीर कपूर करीना कपूर खान के कजिन भाई हैं. ऐसे में वो सारा के मामा लगते हैं और मामा से भला शादी के बारे में कोई कैसे सोच सकता है. बस इसी वजह से सैफ हैरान हो गए थे कि उनकी बेटी ऐसा कैसे सोच सकती हैं. लेकिन ये बात हंसी हंसी में ही टल गई.

ये भी पढ़ें: क्या क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस का वीडियो हो रहा है वायरल (Sara Ali Khan Is Dating Cricketer Shubman Gill, Actress’s Video Is Going Viral)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब सारा से करण जौहर ने किसी को डेट करने को लेकर सवाल किया था, तो एक्ट्रेस ने उस वक्त कार्तिक आर्यन का नाम लिया था. इसपर भी सैफ अली खान ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि अगर कार्तिक के पास बैंक बैलेंस है तो सारा उनके साथ डेट पर जा सकती हैं. बाद में ये खबरें सामने आई भी कि सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि बाद में इनके ब्रेकअप की खबरें आने लगी.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये स्टार्स एक्टिंग के साथ-साथ खेल में भी हैं महारथी (These Bollywood stars Are Great In Acting As Well As In Sports)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बात करें सारा अली खान के प्रोफेशनल लाइफ की तो उन्होंने फिल्म 'केदारनाथ' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुषांत सिंह राजपूत नजर आए थे. इसके बाद सारा ने कई शानदार फिल्मों में काम किया.

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ को कभी डेट नहीं करेंगी कृति सेनन, वजह जानकर खुद एक्टर भी हो गए हैरान (Kriti Sanon Will Never Date Tiger Shroff, The Actor Himself Was Surprised To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर बात करें सारा अली खान के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही 'द इम्मोर्टस अश्वत्थामा' में नजर आने वाली हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सारा के साथ पहली बार विक्की कौशल नजर आने वाले हैं.

Share this article

बॉलीवुड के ये स्टार्स एक्टिंग के साथ-साथ खेल में भी हैं महारथी (These Bollywood stars Are Great In Acting As Well As In Sports)

ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड के एक्टर्स सिर्फ अभिनय के क्षेत्र में ही झंडे गाड़ते आये हैं, बल्कि कई ऐसे कलाकार भी हैं जो एक्टिंग से अलग अपने खेल के शौक में भी नाम कमा चुके हैं. ये सभी जानते हैं कि खेल तो वैसे भी फिटनेस के नजरिए से एक एक्टर के लिए काफी अच्छा होता है और बड़े ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा होने के लिए फिटनेस काफी जरूरी भी है. जिसमें अभिनेता और अभिनेत्री दोनों ही शामिल हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर - रणबीर कपूर का फुटबॉल प्रेम उनके फैंस बखूबी जानते होंगे. इस बात को कई बार वो खुद भी कह चुके हैं. इतना ही नहीं रणबीर की अपनी फुटबॉल टीम है जिसे एएसएफसी के नाम से भी जाना जाता है, जिसके अंतर्गत एक्टर ने कई मैत्री मैच खेले हैं. रणबीर ने जर्सी नंबर 8 को कूलर और फुटबॉल को एक हॉट स्पोर्ट के रूप में बनाया है. फुटबॉल के प्रति उनका जुनून अभी नहीं बल्कि बचपन से रहा है.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर का बीफ को लेकर दिया गया बयान फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए बन सकती है और बड़ी मुसीबत (Ranbir Kapoor’s Statement About Beef Can Become A Big Problem For The Film Brahmastra)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन - बॉलीवुड हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन की दिलचस्पी फुटबॉल में काफी ज्यादा है. वो भी ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब, जिसे एएसएफसी के नाम से भी जाना जाता है, उसके सदस्य हैं. अब कार्तिक के एक्टिंग हुनर से तो आप सब वाकिफ है ही, तो अब उनके खेल प्रेम और उस हुनर के बारे जानकर यकीनन आपको उनपर और ज्यादा गर्व होने लगा होगा.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने 9 करोड़ के ऑफर को ठुकराया, फिल्म नहीं बल्कि इसके लिए मिल रही थी कीमत (Karthik Aryan Turned Down The Offer Of 9 Crores, Not The Film But Was Getting The Price For It)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण - प्रकाश पादुकोण जो भारत के बैडमिंटन के दिग्गजों में से एक हैं उनकी बेटी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी पहला प्यार बैडमिंटन रहा है. दीपिका पीवी संधू के साथ फ्रेंडली मैच खेल चुकी हैं. जिसके बाद पीवी संधू ने उनकी काफी तारीफ की थी.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

तापसी पन्नू - बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग के हुनर से सबको क्लीन बोल्ड करने वाली तापसी पन्नू कई फिल्मों में स्पोर्ट्स गर्ल का किरदार निभा चुकी हैं. ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ फिल्मों में स्पोर्ट्स खेलती नजर आई हैं बल्कि असल जिंदगी में वो स्क्वाश खेलने में माहिर हैं.

Share this article

रणबीर कपूर का बीफ को लेकर दिया गया बयान फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए बन सकती है और बड़ी मुसीबत (Ranbir Kapoor’s Statement About Beef Can Become A Big Problem For The Film Brahmastra)

बॉलीवुड पर इन दिनों बॉयकॉट का खूब वार हो रहा है. कई बड़ी फिल्मों को, फिल्म के एक्टर्स या फिल्म मेकर्स के बीते समय में दिए गए बयान या कुछ ऐसी हरकतों ने दर्शकों को नाराज़ कर रखा है, जिसकी वजह से कई फिल्में बॉयकॉट की गई हैं. अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को भी टारगेट किया जा रहा है. ऐसे में आलिया हो या रणबीर के पुराने स्टेटमेंट्स खोजे जा रहे हैं. जिसमें अब रणबीर का बीफ वाला बयान ट्रेंड कर रहा है.

https://twitter.com/KreatelyMedia/status/1563737274034290688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563737274034290688%7Ctwgr%5E717e6af2d75e8225c0f7b3d8815d77ae98b12a5d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Franbir-kapoor-beef-video-viral-ahead-boycott-brahmastra-trend-on-twitter-actor-says-i-am-a-big-beef-guy-watch-video%2Farticleshow%2F93845877.cms

बीफ खाना बन सकता है रणबीर के गले की फांस - किसी भी एक्टर को एक स्टार बनाना सिर्फ जनता के हाथ में होता है, लेकिन अगर जनता एक्टर की किसी बात से नाराज़ हो जाए तो फिर एक्टर्स को अर्श से फर्श पर लाने में भी दर्शक पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ आज कल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ हो रहा है. दरअसल रणबीर कपूर से जुड़ा एक वीडियो यूजर्स के हाथ लगा है, जिसमें रणबीर की बात सुनकर लोग बौखला गए हैं. इस वीडियो में रणबीर कह रहे हैं कि उन्हें बीफ (गोमांस) खाना बहुत पसंद है. बस उनकी इस बात से नेटिजन्स का माथा ठनक गया है. ट्विटर पर 'ब्रह्मास्त्र' को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने फिल्मों से लिया कुछ समय के लिए ब्रेक, इस वजह से हैं काफी परेशान (Akshay Kumar Took A Break From Films For Some Time, Because Of This He Is Very Upset)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर आलिया के फैंस और ट्रोलर्स में छिड़ी जंग - ऐसा नहीं है कि सिर्फ रणबीर और आलिया के हेटर्स ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं बल्कि उनके फैंस की तादाद भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो अपने एक्टर के सपोर्ट में हेटर्स की क्लास लेते दिख रहे हैं. वो इस फिल्म को हिट कराने का दावा कर रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स फ्लॉप की कसम खा चुके हैं. सोशल मीडिया पर बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड देखते हुए फैंस आलिया और रणबीर के सपोर्ट में 'वी लव आलिया भट्ट और रणबीर ट्रेंड चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इन 5 वजहों से हो रहा है फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Because Of These 5 Reasons, The Boycott Of The Film ‘Brahmastra’ Is Happening, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फैंस के प्यार के आगे नहीं चलेगी ट्रोलर्स की - आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितबंर को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. 'ब्रह्मास्त्र' के जरिये पहली बार पर्दे पर आलिया और रणबीर की जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा. 'ब्रह्मास्त्र' का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ है. देखना होगा कि बायकॉट ब्रह्मास्त्र और वी लव आलिया रणबीर भट्ट के ट्रेंड के बीच जीत किसकी होती है.

Share this article

इन 5 वजहों से हो रहा है फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Because Of These 5 Reasons, The Boycott Of The Film ‘Brahmastra’ Is Happening, You Will Be Stunned To Know)

इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों पर बॉयकॉट का वार जमकर चल रहा है. बैक टू बैक कई फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर धराशाई हो रही हैं. जबकि फिल्म के रिलीज से पहले उनके सुपरहिट होने के दावे फिल्मी ज्योतिषों द्वारा किए गए, लेकिन कहते हैं न कि जनता जनार्दन के आगे किसी की नहीं चलती. आज कई बड़े एक्टर्स के पुराने बयान और किसी न किसी हरकत को ट्रोलर्स उनकी फिल्म का बॉयकॉट करके बदला ले रहे रहे हैं और अब बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' लोगों के निशाने पर है और 5 ऐसी वजह सामने आई हैं जो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ढेर कर सकती हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

1 - पहला और सबसे अहम कारण इस फिल्म को बॉयकॉट करने का जो सामने आया है, वो है लोगों द्वारा बॉलीवुड को ही बॉयकॉट करना. कई यूजर्स सोशल मीडिया पर ये बात कह रहे हैं. साथ ही गुजारिश भी कर रहे हैं कि वो बॉलीवुड का बहिष्कार करते हैं. इसीलिए वो इस फिल्म को भी नहीं देखेंगे.

ये भी पढ़ें: कभी लिफ्ट मांग कर कार्तिक आर्यन जाते थे बॉलीवुड की पार्टियों में, पहली गाड़ी खरीदी थी इतने हजार रुपए की (Karthik Aryan Used To Go Bollywood Parties After Asking For A Lift, Bought The First Car For This Amount)

https://twitter.com/34Jadeja/status/1563565653210320897?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563565653210320897%7Ctwgr%5E4e42d96516ee0729af749323e9e9c6a3caa51f6c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Fbrahmastra-boycott-5-reasons-alia-bhatt-statement-religion-rahul-bhatt-photo-and-26%2F11-attack%2Farticleshow%2F93830223.cms

2 - दूसरी वजह बनी है फिल्म की लीडिंग लेडी आलिया भट्ट, जिन्होंने कुछ समय पहले बॉलीवुड फिल्मों के बढ़ रहे बॉयकॉट ट्रेंड पर गुस्से में कहा था कि 'अगर आपको मेरी फिल्म ठीक नहीं लग रही तो मत देखिए.' इस बयान को लेकर यूजर्स का गुस्सा फूट गया है. वो इस फिल्म को न देखकर आलिया का घमंड चूर चूर करने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: करण जौहर ने टेके इन दो बॉलीवुड हस्तियों के आगे घुटने, नहीं है अपने शो में बुलाने की हिम्मत (Karan Johar Kneels Before These Two Bollywood Celebrities, Does Not Have The Courage To Invite Him To His Show)

https://twitter.com/ankipens/status/1563392675230859265?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563392675230859265%7Ctwgr%5E4e42d96516ee0729af749323e9e9c6a3caa51f6c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Fbrahmastra-boycott-5-reasons-alia-bhatt-statement-religion-rahul-bhatt-photo-and-26%2F11-attack%2Farticleshow%2F93830223.cms

3 - तीसरी वजह इस फिल्म में हिंदू धर्म का अनादर करना बताया जा रहा है. कई यूजर्स मानते हैं कि फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और रणबीर ने हिंदू धर्म का अपमान किया है. ऐसे में वो इसका बदला इस फिल्म के बॉयकॉट से लेंगे.

ये भी पढ़ें: तो करण जौहर की वजह से अनन्या को मिली फिल्म ‘लाइगर’, मेकर्स लेना चाहते थे जान्हवी कपूर को (So Because Of Karan Johar, Ananya Got The Film ‘Liger’, The Makers Wanted To The Janhvi Kapoor)

https://twitter.com/KreatelyMedia/status/1563127722653560834?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563127722653560834%7Ctwgr%5E4e42d96516ee0729af749323e9e9c6a3caa51f6c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Fbrahmastra-boycott-5-reasons-alia-bhatt-statement-religion-rahul-bhatt-photo-and-26%2F11-attack%2Farticleshow%2F93830223.cms

4 - चौथा कारण बॉलीवुड सितारों का भगवान के लिए झूठी भावनाएं बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि बॉलीवुड के स्टार्स भी एकदम राजनेताओं की तरह होते हैं. जैसे चुनाव से पहले राजनेता मंदिर से मस्जिद तक जाते हैं और प्रचार करते हैं, ठीक वैसे ही हर फिल्म से पहले स्टार्स भी मंदिर व ऐसे स्थानों पर जाते हैं और एजेंडा सेट करते हैं. जबकि आम दिनों में वो ऐसा कम करते हैं.

https://twitter.com/IAMCPALAI/status/1563755388637368320?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563755388637368320%7Ctwgr%5E4e42d96516ee0729af749323e9e9c6a3caa51f6c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Fbrahmastra-boycott-5-reasons-alia-bhatt-statement-religion-rahul-bhatt-photo-and-26%2F11-attack%2Farticleshow%2F93830223.cms

5 - पांचवा कारण आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट बने हैं. दरअसल कुछ समय पहले 26/11 हमले के आरोपी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के साथ राहुल भट्ट ने फोटो शेयर की थी. इस पर भड़के ट्रोलर्स ने कहा कि ये परिवार ऐसे आरोपियों का खास रहा है तो इसीलिए उन्हें 'ब्रह्मास्त्र' का बायकॉट करना चाहिए.

https://twitter.com/Gitika0926/status/1563545954854191104?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563545954854191104%7Ctwgr%5E4e42d96516ee0729af749323e9e9c6a3caa51f6c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Fbrahmastra-boycott-5-reasons-alia-bhatt-statement-religion-rahul-bhatt-photo-and-26%2F11-attack%2Farticleshow%2F93830223.cms
https://twitter.com/Pwokeliberal/status/1563547247320518656?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563547247320518656%7Ctwgr%5E4e42d96516ee0729af749323e9e9c6a3caa51f6c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Fbrahmastra-boycott-5-reasons-alia-bhatt-statement-religion-rahul-bhatt-photo-and-26%2F11-attack%2Farticleshow%2F93830223.cms

गौरतलब है कि 'ब्रह्मास्त्र' आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकारों से सजी फिल्म है, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. तो करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन बैनर तले बनाया गया है. ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.